Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kaithal136027

कैथल के दो युवक ईरान से सुरक्षित लौटे, विदेश सपना बना जाल

VSVIPIN SHARMA
Sept 25, 2025 14:01:55
Kaithal, Haryana
Kaithal News Reporter Vipin Sharma 2509ZDN_KTH_BSNDAK_R ..विदेश में उज्ज्वल भविष्य का झांसा, ..कैथल के दो युवक ईरान से सकुशल लौटे ..ऑस्ट्रेलिया का सपना, ईरान की कैद — ..एजेंटों की करतूत उजागरट्रैवल एजेंटों का जाल, ..भारतीय युवक बने ईरान में बंधकठगी और टॉर्चर का शिकार, ..कैथल पुलिस ने शुरू की सख्त कार्रवाई विदेश भेजने के नाम पर ठगी, एसपी उपासना ने दिए कड़े संदेश एंकर : विदेश में बेहतर भविष्य का सपना दिखाकर ठगी, ईरान में बंधक बने कैथल के दो युवक सकुशल लौटे विदेश में उज्ज्वल भविष्य का सपना दिखाकर युवाओं को फंसाने वाले दलालों की करतूत एक बार फिर सामने आई है। हाल ही में कैथल के दो युवकों को ईरान में बंधक बनाकर रखा गया था, जिन्हें भारतीय एंबेसी और पुलिस की मदद से सुरक्षित छुड़वाया गया।मुक्त कराए गए युवकों ने बताया कि एजेंटों ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया भेजने का झांसा दिया, लेकिन उन्हें सीधे ईरान ले जाया गया। वहां उन्हें बेहद खराब स्तर का खाना दिया जाता था, लगातार शारीरिक और मानसिक उत्पीड़न किया जाता था और परिवारों से बार-बार रुपये की मांग की जाती थी।पीड़ितों का कहना है कि उनके साथ कई और भारतीय युवक भी बंधक स्थिति में हैं। एजेंट झूठे वादों के जरिए युवाओं को विदेश भेजते हैं और बाद में उनके परिजनों से लाखों रुपये वसूलते हैं। कई परिवार मजबूरी में अपने बेटों को छुड़ाने के लिए रकम अदा कर चुके हैं। पुलिस का सख्त रुख.... कैथल एसपी उपासना ने कहा कि इस पूरे मामले में पुलिस बेहद गंभीर है। जिन परिवारों ने बंधक बनाए गए युवाओं की रिहाई के लिए रकम अदा की है, उनसे भी पूछताछ होगी। भारत में जिन एजेंटों या लोगों का लिंक इस मामले से मिलेगा, उनकी जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। किसी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा।एसपी उपासना ने स्पष्ट किया कि कैथल पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए सतर्क और प्रतिबद्ध है। ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। प्राथमिकता पीड़ित युवकों को सुरक्षित बाहर निकालने और आरोपियों को कानून के शिकंजे में लाने की है। युवाओं से अपील.... एसपी ने जागरूकता की अपील करते हुए कहा कि विदेश जाने की इच्छा रखने वाले युवा बिना जांच-पड़ताल किसी भी एजेंट पर भरोसा न करें। विदेश यात्रा केवल अधिकृत ट्रैवल एजेंसी और वैध प्रक्रिया से ही करें। यदि कहीं संदिग्ध गतिविधि या धोखाधड़ी की जानकारी मिले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें, ताकि समय रहते कार्रवाई संभव हो सके। प्रेस वार्ता : उपासना, एसपी कैथल बाइट रेस्क्यू किए गए युवाओं की बाइट चेहरा ब्लर कर दें
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ATArun Tripathi
Sept 25, 2025 15:32:55
Umaria, Madhya Pradesh:वीओ - 01 और हम आपको अब एक ऐसी खबर दिखाने जा रहे हैं जो जागरूकता और आपके जेब की सेहत से जुड़ी है,मध्यप्रदेश के उमरिया में उपभोक्ता न्यायालय ने देश की नामचीन पैकेजिंग फूड कंपनी हल्दीराम के ऊपर एक लाख की क्षतिपूर्ति देने का आदेश दिया है,दरअसल पूरा मामला नगर के एक उपभोक्ता कैंप निवासी राकेश दर्दवंशी से जुड़ा है जिसने उमरिया के एक दुकानदार से हल्दीराम नमकीन की 400 ग्राम का पैकेट खरीदा जिसमे मात्रा में कमी का अंदेशा हुआ और उसने उसका वजन कराया तो पैकेट में दर्ज 400 ग्राम की अपेक्षा नमकीन की मात्रा महज 333 ग्राम मिली,जिसके बाद ग्राहक ने दुकानदार हल्दीराम कंपनी के डीलर और डायरेक्ट कंपनी को मेल कर जानकारी दी और कार्यवाही की मांग की,लेकिन सबने चुप्पी साध ली,लेकिन ग्राहक ने हार नहीं मानी और खरीदी के बिल सहित शिकायतों के सभी दस्तावेज लेकर अपने अधिवक्ता के माध्यम से उपभोक्ता कोर्ट पहुंच गया जहां महीनों सुनवाई के बाद न्यायालय ने कंपनी के ऊपर जो फैसला दिया वह हर नजीर बन गया है और हर ग्राहक को जागरूक करने वाला है,उपभोक्ता न्यायालय के अध्यक्ष ने फैसले में हल्दीराम कंपनी नागपुर को अनुचित व्यापार प्रथा का दोषी माना और पैकेट में दर्ज बैच नंबर के आधार पर देश भर के 24230 उपभोक्ताओं के साथ धोखाधड़ी का करना माना,और एक लाख रुपए की क्षतिपूर्ति देने का फैसला दिया है। बाइट -01 राकेश दर्दवंशी (ग्राहक निवासी उमरिया) बाइट -02 राजाराम हरवानी (अधिवक्ता उपभोक्ता फोरम उमरिया) विओ -02 इस पूरे मामले में सबसे दिलचस्प पहलू यह है कि ग्राहक ने क्षतिपूर्ति की रकम जो उसे हासिल होनी थी उसे लेने से इनकार करते हुए किसी सामाजिक संस्था को दान देने का लिखित आवेदन किया जिसके बाद न्यायालय ने अपने आदेश में क्षतिपूर्ति की राशि वृद्धाश्रम को को दान करने का आदेश पारित किया गया। बाइट -03 राकेश दर्दवंशी (ग्राहक निवासी उमरिया) विओ -03 उमरिया में उपभोक्ता की जागरूकता ने एक बड़ी कंपनी की चोरी को पकड़ा और उसे उचित सजा दिलवाने तक लड़ाई लड़ी इस देश के हरेक आम नागरिक के लिए एक संदेश है कि कंपनियों द्वारा बाजार में बेचे जाने जाने वाले किसी भी उत्पाद की गुणवत्ता को जांच परख कर ले ताकि किसी प्रकार की चोरी का शिकार होने से बचे रहें।
0
comment0
Report
NMNilesh Mahajan
Sept 25, 2025 15:32:41
Burhanpur, Madhya Pradesh:*Special story for Zee media* Please check send on 2c बुरहानपुर 25/09/2025 Slug_renuka एंकर बुरहानपुर जिले में रेणुका माता का अतिप्राचीन मंदिर स्थित है। 300 वर्षों से अधिक समय से रेणुका माता शक्तिपीठ के रूप में इस मंदिर में विराजित है । इस मंदिर की खासियत ये है कि इसे मन्नतों का दरबार भी कहा जाता है ,यहां पर आने वाले श्रृद्धालुओं की मनोकामना को माता रेणुका पूरा करती है। प्रतिवर्ष शारदीय नवरात्रि में यहां पर देश के कोने कोने से श्रद्धालु दर्शन के लिए अपनी मनोकामना लेकर पहुंचते है, और मन्नत पूरी होने पर नारियल का हार, मिठाइयों का भोग और चांदी के आभूषण माता को भेट करते है । *सिक्का चिपकाकर मांगते है मन्नत* रेणुका माता के दर्शन के बाद श्रद्धालु माता की परिक्रमा लगाते है। परिक्रमा के दौरान माता के पीछे दीवार पर सिक्के चिपकाते है और मन्नत मांगते है। ऐसा माना जाता है कि जिन श्रद्धालुओं के सिक्के चिपक जाते है उनकी मनोकामना मां जल्द ही पूरा करती है। इसे श्रद्धालुओं की भक्ति , मां के चमत्कार और आशीर्वाद माना जाता है। *न कोई चुंबक न कोई चिपकने वाला पदार्थ फिर भी दीवार पर चिपकता है सिक्का* जी मीडिया की टीम ने सिक्के चिपकने की घटना की तफ़्दीस की तो दीवार में न तो कोई मैग्नेट चुंबक जैसी वस्तु थी न कोई अन्य चिपकने वाले पदार्थ कोई लोहे, स्टील या टाचपिन जैसी वस्तु यहां नहीं चिपकती , चिपकता है तो केवल सिक्का , कुछ लोग इसे मा का चमत्कार और आशीर्वाद मानते है । यही नहीं जो श्रद्धालु सिक्के लगा रहे थे उन दृश्यों को अपने कैमरे में कैद किया कुछ सिक्के दीवार पर चिपकते थे और कुछ सिक्के नहीं जिन श्रद्धालुओं के सिक्के चिपक रहे थे उनसे बात की तो उन्होंने कहा कि माता के दरबार में पूरे मन से सिक्का चिपकाते हुए जो मन्नत मांगे वो पूरी होती है। *WT 01 युवती* *WT 02 नव विवाहित दंपति* *WT 03 अन्य जिलों के श्रद्धालु* वहीं मंदिर के पुजारी आशीष शुक्ला से बात की तो उन्होंने बताया कि मंदिर 300वर्षों से भी अधिक पुराना है हजारों श्रद्धालुओं की मन्नत पूरी हुई है किसी को संतान प्राप्त हुई है तो किसी को रोजगार मिला है तो किसी को परीक्षा में अच्छे अंकों से सफलता मिली है। जिसके बाद श्रद्धालु शारदीय नवरात्रि में रेणुका माता के दरबार में मन्नत उतारने आते है। *WT 04 पुजारी*
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Sept 25, 2025 15:31:57
Gonda, Uttar Pradesh:एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले के कटरा बाजार से भाजपा विधायक बावन सिंह ने विवाद के बाद ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि कटरा बाजार भवानी भीख शुक्ला द्वारा दिए गए बयान पर पलटवार करते हुए कई महत्वपूर्ण बयान दिया है और भवानी भी शुक्ला पर कई गंभीर आरोप भी लगाए हैं। भाजपा विधायक बावन सिंह ने कहा कि इस झगड़े को मैं बहुत ज्यादा महत्व नहीं देना चाहता हूं। मैंनें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष क्षेत्रीय अध्यक्ष और प्रदेश के संगठन महामंत्री से हमने मुलाकात की है। अपने चार-पांच साथियों के साथ जाकर के हम लोगों ने मुलाकात किया है पूरी बात हमने उनका विस्तार से बताई है। पार्टी से मुझे निर्देश मिला है उन्होंने कहा है कि आपको ज्यादा बोलना नहीं है हम लोग देख रहे हैं धीरे-धीरे आगे जो होगा मामले में उसको हम लोग देखेंगे। उसका मैं पूरा पालन करूंगा पार्टी हमारी मां है पार्टी के विपरीत मुझे कुछ नहीं करना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी हमने समय मांगा है कल अगर समय मिला और वहां से फोन आया तो हम मिलने के लिए जाएंगे अपनी बात हम रखेंगे। मुख्य उद्देश्य है मुझे इस झगड़े में उलझा करके क्षेत्र का विकास और जनता की सेवा से इधर-उधर भटकाने का प्रयास किया जा रहा है।सोशल मीडिया पर जो हमारे विरोधी हैं समाजवादी पार्टी के लोग हैं वही सब उल्टी सीधी चीज चला रहे हैं उसका जवाब हमारे कार्यकर्ता दे रहे हैं और जवाब देंगे। वीओ- भाजपा ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि के बयान विधायक ने फायरिंग किया है पर सफाई देते हुए कहा कि हमने कोई फायरिंग नहीं की है। उन्होंने जो आरोप लगाया है गलत बयान दिया है पहले दिन उन्होंने कोई आरोप नहीं लगाया था। कुछ लोग उनके पीछे से लगे हुए हैं हमने अपनी तहरीर दे दी है पुलिस का जो काम है पुलिस कर रही है। जानबूझकर उन्होंने अराजकता पैदा करने का काम किया है उनके लड़के बड़े घमंड में है उन्होंने गरीबी देखी नहीं है। भवानी भीख शुक्ला पहले क्या थे आज क्या है मैंने ही उनको बनाया और उठाया है यह सारी बातें हैं लेकिन अब उनके लड़के घमंड में है उन्होंने गरीबी देखी नहीं है। भ्रष्टाचार करके मनरेगा से लूट करके मालामाल हो गए हैं घमंड हो गया है हर चीज उनको भुनगा दिखाई दे रही है 2021 में सपा के विधायक गए थे। पर्चा दाखिल करने के लिए ब्लॉक प्रमुख का उनकी गाड़ियां इन लोगों ने बदतमीजी करके तोड़ दिया था उनका मनोबल बढ़ा हुआ था उसी उद्देश्य से उन लोगों ने इस तरीके का विवाद किया है। क्या उनके दादा का ब्लॉक सभागार था जिसमें ताला बंद करके अराजक तत्व गुंडे 100 इकट्ठा करके उनका सिर्फ एक ही उद्देश्य था कि विधायक को और उनके बेटे आए तो उनको अपमानित करें। हम लोगों को बेइज्जत करके बैजनाथ दुबे की तरह हुआ वाही लूटने चाह रहे थे मैं सभागार में बैठा था मेरे हाथ में कुछ नहीं था मैं बाहर भी नहीं आया हुआ था कि मैं असलहा लिया हुआ हूं। वीओ- 2022 के विधानसभा चुनाव में भवानी भीख शुक्ला ने हमारा जमकर विरोध किया था मुझे चुनाव हारने के लिए बैजनाथ दुबे विधायक हैं वह तीन बार चुनाव हार चुके है। सपा नेता शिवपाल यादव से भवानी भीख शुक्ला दो से तीन बार मिल चुके हैं इनका उद्देश्य है कि हम हाईलाइट हो जाएं बैजनाथ दुबे तीन बार चुनाव हार गए हैं मुझे हो सकता है की टिकट मिल जाए सपा से और इनका कोई उद्देश्य नहीं है। उन्होंने मेरा विरोध किया है मैं जानता हूं कि वह समाजवादी पार्टी में है एक दो लोग अगर उनसे कुछ खा पी करके उनको जोड़ हो तो उसकी अलग बात है। जिनको मैं बढ़ाया है आज उनकी महत्वाकांक्षा जगी है उन्होंने खुद बोला है कि राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई है तो गुंडागर्दी के बल पर राजनीतिक वर्चस्व को लेकर गुंडागर्दी करेंगे तो भवानी भीख शुक्ला से भाजपा का कार्यकर्ता दबने वाला नहीं है। हमारे सभी कार्यकर्ता संयम बनाए रहे पार्टी के सभी कार्यक्रमों में सहयोग करें राजनीतिक वर्चस्व कोई नहीं है मैं नहीं मानता हूं मैं पांच बार का विधायक हूं। मुझे आशीर्वाद मिला हुआ है वह छटपटा रहे हैं छटपटाएं उनको गुंडागर्दी दिखाई दे रही है उनके लड़के गुंडागर्दी करें भाजपा का कार्यकर्ता सक्षम है हमारे रहते हुए गुंडागर्दी, हमारे कार्यकर्ताओं को पीटना उनके साथ मारपीट करना गली गलौज देना यह बर्दाश्त नहीं होगा। वहीं भाजपा सांसद करण भूषण सिंह के बयान की दोनों लोग मिलकर के मामले को बैठा ले पर पलटवार करते हुए कहा कि जिन्होंने कहा है उनसे आप पूछिए मुझे कुछ नहीं कहना है। बाइट- बावन सिंह- भाजपा विधायक कटरा बाजार। Visual
0
comment0
Report
SASALMAN AMIR
Sept 25, 2025 15:31:15
Naugarh, Uttar Pradesh:ATTEN - INPUT DESK NAME - Salman Aamir LOCATION- Siddharthnagar Date-25-09-2025 एंकर ,,, सिद्धार्थनगर जिले में सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाला एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है। कुछ दिन पुराने बताये जा रहे इस वायरल वीडियो में दुर्गा प्रतिमा लेकर जा रहे लोगों द्वारा एक विशेष समुदाय के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग कर जमकर नारे बाजी की गई। कुछ दिन पूर्व मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के गौर डीह में दुर्गा प्रतिमा लेकर जारहे लोगो और एक विशेष समुदाय के लोगो के बीच विवाद हुआ था और कुछ युवकों के बीच मारपीट भी हुई थी। पुलिस ने पहुँच कर मामले को शांत करवा दिया था। लेकिन कुछ देर बाद एक समुदाय के लोग इकठ्ठा होकर विशेष समुदाय के लोगो के खिलाफ जुलूस निकालकर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए नारा लगाने लगे। जिसका वीडियो अब शोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो को संज्ञान में लेते हुए पुलिस अधीक्षक अभिषेक महाजन ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में आया है। माहौल खराब करने वालो पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बाईट,,, अभिषेक महाजन ,, पुलिस अधीक्षक
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Sept 25, 2025 15:31:03
Sambhal, Uttar Pradesh:लोकेशन संभल रिपोर्टर सुनील सिंह डेट 25/9/2025 टॉपलाइन ..संभल जनपद में जिला प्रशासन के द्वारा बेटियों और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति जागरूकता अभियान के दौरान जिला प्रशासन की अनोखी पहल की तस्वीरें सामने आई है ... मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत बेटियों के सशक्तिकरण के लिए आज 1 दिन के लिए डीएम और एस पी बनाई गई इंटरमीडिएट की छात्रा रहनुमा और मनरा नाज को डी एम राजेंद्र पेंसिया और एस पी कृष्ण विश्नोई खुद विशेष तौर पर फूलों से सजाई गई कार में बैठाकर ठोल नगाड़ों के साथ घर तक विदा करने पहुंचे ..इस दौरान 1 दिन की डीएम और एसपी बनी छात्राओं पर पुष्प वर्षा भी की गई ... Vo दरअसल जिला प्रशासन ने जनपद में बेटियों और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत आज इंटरमीडिएट की छात्रा रहनुमा और मनरा नाज को 1 दिन का जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक बनाया था .. 1 दिन की डीएम और एसपी बनाए जाने के बाद छात्रा रहनुमा और मनरा नाज ने जिला धिकारी और एस पी कार्यालय में बैठकर फरियादियों की शिकायतें सुनी ..शिकायतें सुनने के बाद महत्वपूर्ण आदेश भी जारी किए .. 1 दिन की डीएम रहनुमा और एस पी मनरा नाज ने डीएम और एसपी कार्यालय में बैठकर शाम 5 बजे तक जिला धिकारी राजेंद्र पेंसिया और एस पी कृष्ण विश्नोई के साथ बैठकर सरकारी कामकाज निपटाए .. 1 दिन की डीएम छात्रा रहनुमा और एस पी बनाई गई मनरा नाज को घर तक छोड़ने के लिए जिला प्रशासन के द्वारा खास इंतजाम किए गए , विशेष तौर से खुली कार को सजाया गया , जिसमे डीएम राजेंद्र पेंसिया और एस पी कृष्ण विश्नोई खुद छात्राओं के साथ कार में सवार होकर छात्राओं को ढोल नगाड़ों के साथ घर तक छोड़ने पहुंचे ..जिला प्रशासन की अनोखी पहल की जमकर तारीफ हो रही है । बाइट ..रहनुमा ..1 दिन की डीएम बाइट ..मनरा नाज १ दिन की डीएम बाइट ..राजेंद्र पेंसिया डीएम बाइट ..कृष्ण विश्नोई एस पी
0
comment0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Sept 25, 2025 15:30:55
Gaya, Bihar:गया में रील बनाने के चक्कर में नदी में डूबा 9 युवक,5 की हुई मौत,खिजरसराय थाना क्षेत्र के केनी पुल के समीप हुई घटना,4 युवक है इलाजरत गया जिले के खिजरसराय थाना क्षेत्र के केनी पुल के समीप गुरुवार की रील बनाने के चक्कर में 9 युवक नदी में डूब गया।युवकों को चिल्लाते देख स्थानीय ग्रामीण दौड़ पड़े।काफी मशक्कत के बाद सभी 9 युवकों को किसी तरह बाहर निकाला गया।आनन फानन में सभी युवकों को बेलागंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया।जहां इलाज के बाद 2 युवकों को बेहतर इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है जहां इलाजरत है।वहीं 7 युवक बेलागंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती किया गया। जिसमें 5 युवकों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि सभी युवक स्कूल से वापस लौट रहे थे।तभी युवक रील बनाने के चक्कर में नदी के किनारे से गहराई जा घुसा।जिसके बाद यह हादसा हुआ है। निमचक बथानी अनुमंडल के एसडीएम केशव आनंद ने बताया कि अंचलाधिकारी और थानाध्यक्ष के द्वारा 6 युवकों का नाम पता चल सका है।जिसमे तौसीफ, जासिफ,साहिल, जैम,सूफियान और साजिद है।घटना केनी घाट के समीप हुई है।सभी घायल युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल भेजा गया है।
0
comment0
Report
MKMukesh Kumar
Sept 25, 2025 15:30:48
Jehanabad, Bihar:MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 25-09-2025 SLUG - NH_JAM A.INTRO - जहानाबाद में करंट की चपेट में आने से एक मासूम की मौत हो गई। घटना से नाराज ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव के साथ पाली मोड़ के समीप एनएच-33 को जाम कर दिया। घटना काको थाना क्षेत्र के इस्लामचक गांव की है। मृतक की पहचान मुकेश यादव के 10 वर्षीय इकलौते पुत्र शुभम कुमार के रूप में हुई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार की शाम करीब चार बजे शुभम शौच के लिए गांव से पश्चिम नहर की ओर गया था। इसी दौरान पहले से जमीन को छू रहे 11 हजार केवीए के तार के संपर्क में आ गया जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया। स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र काको पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि, अस्पताल पहुँचने से पहले ही रास्ते में ही शुभम ने दम तोड़ दिया। घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया।आक्रोशित परिजनों ने शव को पाली मोड़ पर रखकर सड़क को करीब आधे घंटे तक जाम कर दिया एंव बिजली विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए मौत के लिए उसे दोषी ठहराया। इधर जाम की सूचना पाकर काको थानाध्यक्ष राहुल कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर जाम हटवाया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि करंट लगने से एक किशोर की मौत हो गयी। घटना से आक्रोशित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर शव के साथ सड़क जाम कर दिया था। जिसे समझा बुझाकर जाम को समाप्त करा दिया गया है और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है। Byte - सुमन कुमार,पुलिस अधिकारी, काको थाना
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Sept 25, 2025 15:30:36
0
comment0
Report
Sept 25, 2025 15:28:22
4
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Sept 25, 2025 15:17:35
Noida, Uttar Pradesh:लड़कियों से बदसलूकी और डंडे से मारने की कोशिश करने वाला कैब ड्राइवर गिरफ्तार, वीडियो हुआ था वायरल नोएडा में कैब ड्राइवर द्वारा लड़कियों से गाली-गलौज और डंडा लेकर हमला करने की कोशिश के मामले में पुलिस ने आरोपी ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई और सेक्टर-39 थाना पुलिस ने कैब चालक की पहचान कर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार आरोपी की पहचान बृजेश कुमार निवासी फर्रूखाबाद के रूप में हुई है। आरोपी फिलहाल साई नोएडा के थाना फेस-3 के इलाके में रह रहा था। आरोपी के साथ पुलिस ने घटना में कैब गाड़ी अर्टिगा को भी सीज कर लिया है। नोएडा पुलिस कमिश्नरेट के मीडिया सेल के अनुसार, पीड़ित के शिकायत के बाद 115(2), 352, 351(3) बीएनएस के तहत मुकदमा कर लिया गया था। आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है बता दे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक युवती ने पोस्ट शेयर कर आरोप लगाया था कि ऑफिस जाने के लिए बोटेनिकल गार्डन से सेक्टर 128 के लिए कैब बुक किया था। ड्राइवर से रास्ते को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद उसने गाली-गलौज शुरू कर दी। उसके बाद लड़कियों को कार से उतारकर डंडे से हमला करने की भी कोशिश की। घटना का वीडियो तेजी से वायरल होने के बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। पीटीसी क्लोजिंग पीटीसी ओपनिंग
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top