Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302018
नवरात्र में GST स्लैब घटे: कैसे बदले कीमतें, जानें पहली पूरी जानकारी
DRDamodar Raigar
Sept 22, 2025 07:03:07
Jaipur, Rajasthan
नोट— खबर की फीड 22 सितंबर के ओएफसी पर GST 121 स्लग से भेजे गए दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर— आज से देश—प्रदेश में नवरात्र के पहले दिन बाजार और ग्राहक दोनों को फेस्टिवल सीजन की सौगात मिली,,,, आज से देश—प्रदेश में जीएसटी की नई दरें लागू हो गई,,,,,, यानी जिन उत्पादों पर जीएसटी स्‍लैब कम किया गया है, उसका असर देखने को मिल रहा है,,,,,नवरात्र के पहले दिन सुबह से लोग बाइक और कारों की खरीद कर भगवान गणेश के दरबार पहुंचे जहां खरीददारों ने जीएसटी का पूरा लाभ मिलने की बात कहीं तो वहीं पूर्व सरकार में राज्यमंत्री रहे राजीव अरोडा ने बताया कि केंद्र सरकार ने जीएसटी की दरे लागू करने में बहुत देर कर दी,लेकिन देर आए दुरस्त आए,,,,जीएसटी की नई दरों से आमजन से लेकर देश की अर्थव्यवस्था भी बढेगी,,,,इस दौरान जी मीडिया संवाददाता दामोदर प्रसाद ने राजीव अरोडा व लोगों से खास बात की,,,,, 121
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MDMahendra Dubey
Sept 22, 2025 08:30:10
Damoh, Madhya Pradesh:दमोह में सनसनीखेज हत्याकांड, भाई ने मारी भाई को गोली, लाइव वीडियो आया सामने.. एंकर/ एमपी के दमोह से इस वक्त की बड़ी खबर है यहां के मगरोन थाने की फतेहपुर चौकी के खमरिया गांव में भाई ने भाई को गोली मार दी और अस्पताल ले जाते वक्त उसने दम तोड़ दिया है। खमरिया के बिहारी पटेल का अपने छोटे भाई वीरेंद्र से पारिवारिक विवाद चल रहा था और दोनों में अनबन थी, इसी बात को लेकर जब बड़ा भाई बिहारी अपने खेत में जा रहा था तभी रास्ते में बैठे वीरेंद्र ने बंदूक से उसके ऊपर फायर कर दिया और भाग खड़ा हुआ। बिहारी के परिजन उसे लेकर हटा सिविल अस्पताल पहुंचे लेकिन बिहारी ने दम तोड़ दिया। इस घटना क्रम का एक लाइव वीडियो भी सामने आया है जिसमें आरोपी बंदूक से फायर करते दिखाई दे रहा है। मृतक के बेटे को भी इस गोलीकांड में चोट आई है। उसके मुताबिक कल रात में भी वीरेंद्र पूरी रात गाली गलौच करता रहा और वो लोग शांत रहे और आज उसने इस वारदात को अंजाम दे दिया। खमरिया में हुए इस सनसनीखेज हत्याकांड के बाद पुलिस ने मोर्चा संभाला है और गांव में बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने आरोपी वीरेंद्र को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है। बाइट/ प्रकाश पटेल ( मृतक का घायल बेटा खमरिया दमोह) बाइट/ सुजीत भदौरिया ( एडिशनल एसपी दमोह)
0
comment0
Report
VKVINOD KANDPAL
Sept 22, 2025 08:19:38
Haldwani, Uttarakhand:ANCHOR : हल्द्वानी के दमवाढूँगा में प्रारंभिक सर्वे का काम आज़ से शुरू हो गया है, इस क्षेत्र में प्रारंभिक सर्वे के लिये वार्ड वार टीम बनायी जा रही है ताकि वह सरकारी टीम के साथ मिलकर सर्वे के काम में अपना सहयोग प्रदान कर सकें। सर्वे टीम के लिए दमवादूँगा में शीघ्र ही कैम्प कार्यालय खोला जाए, सर्वे के दौरान क्षेत्र में पिलर लगाने का भी काम शुरू किया जायेगा, यहाँ का सर्वे अगले 50 वर्षों को देखकर लगभग बढ़ती आबादी के भविष्य की मूलभूत आवश्यकताओं को देखते हुए कार्य योजना तैयार करते हुए क्षेत्र में पानी, बिजली,स्वास्थ्य शिक्षा, सीवर के लिहाज से भूमि चिन्हित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं और इस कार्य हेतु स्थानीय लोगों की भी सहमति ली जायेगी, गौरतलब है की फॉरेस्ट लैंड पर बसे दमवाढुंगा के रेवेन्यू एरिया घोषित होने का रास्ता साफ हो गया है,दमवाढूंगा की आबादी लगभग 40000, इसमें नगर निगम के 3 वार्ड 35.36.37 वार्ड शामिल हैं, यहाँ के लोग लंबे समय से मालिकाना हक की मांग कर रहे थे, CM पुष्कर सिंह धामी ने दमुआढुंगा के डिफरेंशियल ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम यानी DGPS तकनीक के माध्यम से सर्वे के निर्देश दें दिये हैं, मुख्यमंत्री धामी के फैसले से दमुआढुंगा के लोगों में खुशी की लहर है, GPS सर्वे के बाद लोगों को घरों और जमीनों का मालिकाना हक मिलेगा, और विकास कार्यों के लिए भूमि की उपलब्धता भी सुनिश्चित हो सकेगी, सरकार के फैसले के बाद यहां के लोगों में खुशी का माहौल है, बाइट: राहुल शाह, SDM हल्द्वानी
3
comment0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
Sept 22, 2025 08:19:23
Barabanki, Uttar Pradesh:Barabanki Story – भाजपा नेता की कार में निकला 7 फीट का अजगर, गांव में दहशत, वन विभाग ने किया सुरक्षित रेस्क्यू बाराबंकी जिले के सिरौलीगौसपुर क्षेत्र में सोमवार सुबह एक हैरान करने वाली घटना सामने आई। यहां कोटवाधाम के सत्यनाम पुरवा गांव में भाजपा नेता नागेंद्र प्रताप सिंह की कार के इंजन में करीब 7 फीट लंबा अजगर छिपा मिला। सुबह जब नागेंद्र प्रताप सिंह अपनी कार स्टार्ट करने पहुंचे तो उन्हें कुछ असामान्य लगा। जैसे ही बोनट खोला गया तो अंदर विशालकाय अजगर कुंडली मारकर बैठा दिखाई दिया। अचानक यह नजारा देख गांव में हड़कंप मच गया और लोग मौके पर जुट गए। सूचना पाकर डिप्टी रेंजर मनोज कुमार के नेतृत्व में वन विभाग की टीम मौके पर पहुँची। काफी मशक्कत के बाद टीम ने अजगर को सुरक्षित रेस्क्यू कर कार से बाहर निकाला। इस दौरान की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत और कौतूहल का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने इतना बड़ा अजगर पहली बार देखा है।
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 22, 2025 08:18:50
Bhilwara, Rajasthan:LOCATION - BHILWARA REPORT - DILSHAD KHAN 9784859773 नवरात्रि गरबा पंडाल मे बिना आधार कार्ड नहीं होगा प्रवेश, विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा बैठक आयोजित भीलवाड़ा। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल द्वारा भीलवाड़ा में गरबा आयोजन कराने वाली समितियों की बैठक माहेश्वरी भवन आजाद नगर में सम्पन हुई। बजरंग दल महानगर सयोजक मुकेश प्रजापत व महानगर प्रचार प्रसार प्रमुख विराट सोनी ने बताया की भीलवाड़ा शहर में लव जिहाद की बढ़ती घटनाओं को देखते हुवे नवरात्रि में आयोजित होने वाले सभी गरबा पंडाल में गेर हिंदूओ का प्रवेश पूर्णतः निषेध होना चाहिए इसके लिए गरबा आयोजकों की बैठक की गयी। नवरात्रि में आप सभी के द्वारा नगर में विभिन्न प्रकार के धार्मिक, सांस्कृतिक और गरबा का आयोजन करते है। उस आयोजन मे लव जिहाद की नियत से गैर हिंदू व्यक्ति प्रवेश करता है तो उसको प्रवेश बिल्कुल नही दिया जाए। इस निमित आयोजित होने वाले गरबा पंडाल में की आप सभी आयोजन समितियों के कार्यकर्ता पंडाल में प्रवेश द्वारा पर ही आधार कार्ड देख कर, तिलक लगा कर और पुख्ता जानकारी लेकर ही आयोजन में भाग लेने वाले को पंडाल में प्रवेश दिया जाए। गरबा में किसी भी प्रकार अश्लिल और फूहड़ गानों को नहीं चलाये। साथ ही कार्यक्रम में आने वाली माताओं और बहनों से भी आग्रह करे की ऐसे विधर्मियों से दूर रहे जो अपना नाम बदल कर आप को लव जिहाद का शिकार बनाने की कोशिश कर रहे है और सभी माता और बहनों से आग्रह करे की गरबा में हिंदू संस्कृति के अनुरूप ही वेशभूषा में ही भाग लेवे। इस प्रस्ताव पर उपस्थित सभी आयोजन समिति के कार्यकर्ताओं ने सहमति जताई और उन्होंने संगठन को विश्वास दिलाया कि वह सभी अपने कार्यक्रमों में आधार कार्ड चेक करके और तिलक लगा कर ही प्रवेश देंगे और किस भी गेर हिंदू का पंडाल में प्रवेश नहीं होने देंगे ।
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Sept 22, 2025 08:18:44
Jaipur, Rajasthan:काशीराम चौधरी लोकेशन- जयपुर फीड- 2सी हैडर- - अब प्री एम्बेडेड क्लीयरेंस के साथ ऑक्शन! - राजस्थान में माइंस के ऑक्शन में बदलाव - मेजर मिनरल ब्लॉकों की नीलामी में कवायद - मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में कवायद - केन्द्र सरकार का प्री एम्बेडेड नीलामी पर है जोर - आवश्यक अनुमतियां लेने में जुटा RSMET एंकर राजस्थान में खदानों की नीलामी के बाद अब जरूरी औपचारिकताओं में समय नहीं लगेगा। औपचारिकताएं पूरी करने की प्रक्रिया खान विभाग अपने स्तर पर पूरा करेगा। मेजर मिनरल ब्लॉकों की नीलामी अब प्री एम्बेडेड क्लीयरेंस के साथ की जाएगी। इससे नीलामी के तुरंत बाद ही खदानों का परिचालन शुरू हो सकेगा। क्या है नई प्रक्रिया, यह रिपोर्ट देखिए- वीओ- 1 राजस्थान में माइनिंग सेक्टर में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ते हुए अब मेजर मिनरल ब्लॉकों की नीलामी के साथ ही खानों को परिचालन में लाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में खान एवं भूविज्ञान विभाग द्वारा मेजर मिनरल के ब्लॉकों की नीलामी प्री-एम्बेडेड क्लीयरेंस के साथ की जाएगी। प्री-एम्बेडेड क्लीयरेंस युक्त ब्लॉकों की नीलामी प्रक्रिया आरंभ होने के साथ ही राजस्थान इस श्रेणी में देश का पहला प्रमुख राज्य बन जाएगा। हालांकि अन्य प्रदेशों में भी इसे लेकर तैयारियां जारी है। खान एवं पेट्रोलियम विभाग के प्रमुख सचिव टी. रविकान्त ने बताया कि आने वाले एक महीने में आवश्यक अनुमतियां प्राप्त करने के तेजी से प्रयास किये जा रहे हैं। इसके बाद ई-नीलामी की निविदा सूचना जारी की जा सकेगी। विभाग द्वारा मेजर मिनरल के चयनित ब्लॉकों ब्लॉकों के लिए आवश्यक अनुमतियां प्राप्त करने की कार्रवाई आरएसएमईटी द्वारा की जा रही है। नीलाम खानों को परिचालन में लाने के लिए राजस्थान सहित देश के अधिकांश राज्यों में वर्तमान में ढ़ाई से तीन साल लग जाते हैं। अनुमतियां नहीं मिलने से खनन कार्य आरंभ नहीं हो पाता है, इससे निवेश, रोजगार और राजस्व प्रभावित होते हैं। केन्द्र और राज्य सरकार इसके लिए गंभीर हैं। Gfx In क्या है प्री-एम्बेडेड क्लीयरेंस युक्त ब्लॉक ऑक्शन ? - मिनरल ब्लॉकों की नीलामी से पहले ही आवश्यक अनुमतियां प्राप्त की जाती - इसके बाद ब्लॉक की नीलामी करने की प्रक्रिया को प्री-एम्बेडेड कहा जाता - इससे खनन ब्लॉक की नीलामी के बाद परिचालन शुरू करने में समय बचेगा - नीलामी में अधिक राजस्व मिलने की संभावना रहेगी - शीघ्र खनन कार्य शुरू होने से निवेश, रोजगार और राजस्व में बढ़ोतरी होगी - यह प्रयास माइनिंग सेक्टर में ईज ऑफ डूइंग की दिशा में बड़ा कदम होगा - केन्द्र सरकार ने राज्यों को कम से कम 5 प्री-एम्बेडेड ब्लॉक तैयार कर नीलामी के लिए कहा Gfx Out वीओ- 2 केन्द्रीय खान मंत्रालय ने एमएमडीआर एक्ट में संशोधन कर सभी राज्यों से प्राथमिकता के आधार पर पांच-पांच ब्लॉक तैयार कर इनकी आवश्यक सभी अनुमतियां पहले से ही प्राप्त कर नीलाम करने को कहा है। ताकि नीलाम खानें जल्द परिचालन में आ सकें। केन्द्र सरकार के निर्देशों के अनुसार इसके लिए प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग यूनिट घोषित कर आवश्यक अनुमतियां प्राप्त करने का काम उससे पूरा कराकर इसके बाद मिनरल ब्लॉकों का ऑक्शन किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा राजस्थान स्टेट मिनरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट यानी आरएसएमईटी को पीएमयू बनाया गया है। आरएसएमईटी को आवश्यक अनुमतियां प्राप्त करने की जिम्मेदारी दी गई है। Gfx In अभी नीलामी के बाद लेनी होती हैं ये अनुमतियां - मिनरल ब्लॉकों की नीलामी के बाद प्रिफर बिडर को एलओआई जारी की जाती - विभिन्न विभागों से खनन कार्य आरंभ करने से पहले अनुमतियां लेनी पड़ती - जैसे आईबीएम से माइनिंग प्लान का अनुमोदन कराना होता - वन विभाग से फाॅरेस्ट क्लीयरेंस, पर्यावरण विभाग से टर्म ऑफ रेफरेंस (TOR) - एंवायरमेंटल इंपेक्ट एसेसमेंट रिपोर्ट भी पर्यावरण विभाग से ली जाती - जिला कलक्टर के यहां जनसुनवाई, इसके बाद सेक एवं सिया से पर्यावरण अनुमति - प्रदूषण बोर्ड से खनन के लिए कंसेट टू ऑपरेट और कंसेट टू एस्टेब्लिश अनुमति - चरागाह भूमि होने की स्थिति में राजस्व विभाग से अनुमति लेनी पड़ती Gfx Out वीओ- 3 प्रमुख सचिव टी. रविकान्त ने बताया कि प्री-एम्बेडेड ब्लॉकों की जियोलॉजिकल रिपोर्ट, ब्लॉकों का सीमांकन, डीजीपीएस सर्वे सहित आवश्यक औपचारिकताएं आरएसएमईटी द्वारा पूरी कर ली गई हैं। जल्द ही अन्य अनुमतियां प्राप्त कर प्री-एम्बेडेड ब्लॉकों की नीलामी करने वाला संभवतः राजस्थान सबसे पहला राज्य बन जाएगा। इससे प्री-एम्बेडेड नीलाम खानों में एलओआई जारी होने के बाद शीघ्र खनन कार्य आरंभ हो सकेगा। इससे खनिजों की आपूर्ति व्यवस्था में तेजी आएगी और निवेश और रोजगार वृद्धि से आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। - काशीराम चौधरी जी मीडिया, जयपुर
0
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Sept 22, 2025 08:18:18
Bettiah, Bihar:Reporter _dhananjay dwivedi Anchor _____ चाय के चुस्की के साथ चुनावी परिचर्चा पर हम नौतन विधानसभा के मलाही नहर चौक पर पहुंचे है इस विधानसभा में कुल मतदाताओं की संख्या 291254 है जिसमे पुरुष मतदाता 156588 है तो वहीं महिला मतदाताओं की संख्या 134647 है 2005 के पहले यह इलाका मिनी चंबल के नाम से जाना जाता था यहां दस्युओं की समानांतर सत्ता चलती थी फिरौती के लिए जब किसी का अपहरण होता था तो पुलिस अधिकारी ही दस्युओं के दरबार में मंडावली करने जाते थे क्षेत्र में कोई नई साइकिल भी खरीदता था तो उसे दस्युओं को लेवी देना होता था कोई नया ट्रैक्टर खरीदता था तो उसका पेंट कलर पहले छुड़ा देता था तब गांव लेकर आता था 2005 के बाद स्थिति में सुधार हुआ है मिनी चंबल से क्षेत्र मुक्त हो गया है सड़क बन रही है बिजली गांव गांव पहुंच गई है नौतन विधानसभा में 2005 के काफी सुधार है लेकिन आमलोगों का कहना है की डाकुओं से तो छुटकारा मिल गया लेकिन उससे बड़े डाकू अंचल ब्लॉक और थाना में अधिकारी है बिना पैसे दिए जन्म प्रमाण पत्र आवास प्रमाण पत्र नही बनता है बिना घुस दिए दाखिल खारिज नही होता है बिना थाना पैसे दिए एफआईआर नही होता है भ्रष्टाचार से जनता त्रस्त है बाढ़ कटाव से हजारों लोग प्रभावित है आमलोग पक्का बांध निर्माण की मांग कर रहे है पलायन पर ग्रामीण गंभीर है उनका कहना है की बिहार में भी फैक्ट्री लगे ताकि लोगों को बाहर न जाना पड़े ग्रामीण जनता इस बार विकास के मुद्दा पर मतदान करेगी ग्रामीणों का कहना है एनडीए की सरकार ने इलाके में खुशहाली लाई है सड़क बन रहा है वृद्धजनों को पेंशन मिल रहा है सरकार की योजना धरातल पर है क्षेत्र में विकास ने रफ्तार पकड़ी है लेकिन ग्रामीण भ्रष्टाचार को भी एक बड़ा मुद्दा बना रहे है ग्रामीणों का कहना है क्षेत्र के विधायक 2015 से लगातार विधायक है सड़को का जाल बिछ रहा है लेकिन भ्रष्टाचार चरम पर है 2020 में बीजेपी के नारायण प्रसाद ने कांग्रेस के शेख कामरान को लगभग 25896 वोट के बड़े अंतर से करारी शिकस्त दिया था अबकी बार क्षेत्र का मुद्दा बाढ़ कटाव और भ्रष्टाचार है Wt __1,2,3,4,5 विजुअल __दुकान का चाय का लोगो का
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 22, 2025 08:17:32
Sikar, Rajasthan:सीकर सीकर में घट स्थापना के साथ शुरू हुआ शारदीय नवरात्रा पर्व, घर-घर गली गली गूंजे मां दुर्गा के जयकारे करीब दो दर्जन से ज्यादा सार्वजनिक दुर्गा पूजा महोत्सव का शुरू हुआ आयोजन, 10 दिन तक हो गए अनेक धार्मिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम एंकर....... सीकर जिले में आज से शारदीय नवरात्रा शुरू होने के साथ ही घर-घर घट स्थापना के साथ मां अंबे की विधिवत पूजा अर्चना का दौर शुरू हुआ जो इस बार 10 दिन तक लगातार जारी रहेगा। वहीं इस बार 10 दिवसीय नवरात्रा होने के कारण 10 दिन तक सीकर शहर सहित अनेक जगह गली मोहल्ले में दुर्गा पूजा महोत्सव की धूम रहेगी। सीकर शहर में अलग-अलग इलाकों में करीब दो दर्जन से ज्यादा दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। दुर्गा पूजा महोत्सव के लिए सजे पांडालों में आज नवरात्रा के पहले दिन सुबह मां अंबे का मनमोहक दरबार सजाकर घट स्थापना के साथ विधिवत पूजा अर्चना और सामूहिक आरती का आयोजन शुरू किया। आगामी 10 दिनों तक मां दुर्गा की आराधना और पूजा अर्चना के साथ ही अनेक संस्कृति के और धार्मिक आयोजन किए जाएंगे वहीं 2 अक्टूबर को दशहरे के दिन श्रद्धालुओं द्वारा मां जगदंबे की महा आरती कर शोभायात्रा निकालकर मां अंबे का नजदीकी तालाब या जलाशयों में विसर्जन किया जाएगा। सीकर शहर में 10 दिन तक गली मोहल्ले में मां अंबे, जगदंबे के जयकारे गूंजे और नवरात्रों के दौरान पूरा शहर भक्ति में नजर आएगा। अगर बात करें सीकर शहर की तो सीकर शहर के दो नंबर डिस्पेंसरी के पास आञ्जनेय सेवा समिति की ओर से हर वर्ष की बात ही इस बार भी दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही शहर के सुभाष चौक, शीतला चौक, रामलीला मैदान, माधवगंज, चांदपोल, धोद रोड, शेखपुरा मोहल्ला, जयपुर रोड, पिपराली रोड नवलगढ़ रोड सहित करीब दो दर्जन जगह सार्वजनिक दुर्गा पूजा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। वही प्रसिद्ध जीणमाता धाम में भी आज से मां जीण भवानी का लख्खी मेला शुरू हो चुका है। जिसमें भी आज पहले दिन से ही श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिल रही है। जीण माता जी के लख्खी मेले में लाखों सरदार आलू देश के कोने-कोने से मां जीण भवानी के दरबार में शीश नवा ने पहुंचेंगे और मां जीण का आशीर्वाद लेंगे। बाइट - भानु प्रकाश पारीक यजमान एवं श्रद्धालु।
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Sept 22, 2025 08:17:19
Karauli, Rajasthan:जिले में हर्षोल्लास के साथ हुआ नवरात्रि का शुभारंभ, नोट - मंदिर में भीड़भाड़ बिल्कुल भी नहीं है इसलिए भीड़भाड़ के कुछ पुराने फाइल शॉट लगाए हैं। जिला करौली आशीष चतुर्वेदी एंकर इंट्रो -  शारदीय नवरात्रि महापर्व का शुभारंभ जिले में धूमधाम से हुआ। इस दौरान जिले में जगह-जगह घटस्थापना और देवी पूजा कर शारदीय नवरात्रि का शुभारंभ हुआ। शारदीय नवरात्रि के दौरान नौ दिनों तक देवी पूजा और अनुष्ठान का आयोजन होगा। उत्तर भारत के प्रसिद्ध शक्तिपीठ माँ कैलादेवी आस्था धाम में घट स्थापना के साथ शारदीय नवरात्रि  का शुभारंभ हो गया। करौली के पूर्व महाराज और कैला देवी ट्र्स्ट के कृष्ण चंद्र पाल व उनके पुत्र विश्वस्त पाल ने विधि-विधान से पूजा-अर्चना हवन कर घट स्थापना की और शारदीय नवरात्रि मेले का शुभारंभ किया। इस दौरान राज ऋषि प्रकाश जती ने विधि विधान से पूजा कर घट स्थापना कराई। राज ऋषि प्रकाश जती ने बताया कि नवरात्रि में प्रतिदिन 11 पंडित, 11 सप्तशती, दुर्गा पाठ, भैरव स्तोत्र, दुर्गा भागवत मूल पाठ, कन्या लांगरा पूजन और महा आरती का आयोजन होगा। कैलादेवी में 10 दिन तक धूमधाम से नवरात्रि का आयोजन होगा।  प्रतिदिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु माता के दर्शन करने पहुंचेंगे। घट स्थापना के दिन भी सुबह से श्रद्धालुओं का मंदिर पहुंचना शुरू हो गया। वही कैला देवी मंदिर प्रांगण में कन्या लांगरा पूजन, हवन, प्रसादी वितरण का कार्यक्रम चलेगा। मेले के लिए प्रशासन और केला देवी ट्रस्ट द्वारा भी विशेष इंतजाम किए गए हैं। कैला देवी मेले में शांति और सुरक्षा व्यवस्था के लिए 200 से अधिक संख्या में पुलिस के जवान तैनात किए हैं। कालीसिल नदी पर गोताखोरों की व्यवस्था की गई है।   बाइट - भूपेंद्र पाल , कार्यकारी प्रवन्धक , कैलादेवी मंदिर ट्रस्ट आशीष चतुर्वेदी 8769912378  
0
comment0
Report
DKDAVESH KUMAR
Sept 22, 2025 08:17:02
Delhi, Delhi:VHP ने गरबा महोत्सव की पवित्रता, सुरक्षा एवं अशोभनीय गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए की अपील विश्व हिंदू परिषद के दिल्ली प्रांत मंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने कहा है कि नवरात्रि के पावन अवसर पर राजधानी दिल्ली में आयोजित हो रहे गरबा महोत्सवों की धार्मिक गरिमा और सांस्कृतिक पवित्रता बनाए रखने हेतु विश्व हिन्दू परिषद, दिल्ली प्रांत ने आयोजकों एवं प्रशासन को महत्वपूर्ण सुझाव एवं निवेदन भेजे हैं। परिषद ने गरबा आयोजकों को लिखे खुले पत्र में स्पष्ट किया है कि गरबा एवं डांडिया उत्सव केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि माता दुर्गा की आराधना और स्त्री-शक्ति की प्रतिष्ठा का सांस्कृतिक पर्व है। यह परंपरा गुजरात, राजस्थान, मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र की लोक-संस्कृति से विकसित होकर आज पूरे भारत में श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाई जाती है। विहिप द्वारा आयोजकों से किए गए प्रमुख आग्रह: - सभी प्रतिभागियों की पहचान पत्र (ID) की सख्त जाँच की जाए। - संदिग्ध व्यक्तियों पर सतर्क दृष्टि रखते हुए असामाजिक तत्वों को प्रवेश से रोका जाए। - मंच से समय-समय पर यह जानकारी दी जाए कि यदि किसी बहन-बेटी को कोई अवांछित गतिविधि अनुभव हो तो वह कहाँ और किससे शिकायत करे। - अशोभनीय गीत-संगीत या नृत्य से बचते हुए कार्यक्रम को सांस्कृतिक और धार्मिक गरिमा के अनुरूप रखा जाए। दिल्ली पुलिस आयुक्त को भेजे पत्र में विहिप प्रान्त मंत्री सुरेंद्र गुप्ता ने निम्न बिंदुओं पर चिंता व्यक्त की है: - कुछ इवेंट मैनेजमेंट कंपनियाँ धार्मिक आस्था के नाम पर ऐसे आयोजन कर रही हैं, जिनका उद्देश्य लव जिहाद और धर्मांतरण जैसी गतिविधियों को बढ़ावा देना है। - पाश्चात्य संस्कृति के नाम पर अश्लीलता फैलाने वाले आयोजनों से नवरात्रि की मर्यादा आहत होती है। प्रान्त मंत्री के द्वारा पुलिस प्रशासन से निवेदन: - अनुमति देने से पूर्व आयोजकों की पृष्ठभूमि और उद्देश्य की गहन जाँच की जाए। - अशोभनीय कार्यक्रमों को अनुमति न दी जाए। - स्थानीय पुलिस द्वारा ऐसे आयोजनों की निगरानी सुनिश्चित की जाए और शिकायतों पर तुरंत कार्यवाही हो। उन्होंने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद का स्पष्ट मत है कि नवरात्रि का गरबा महोत्सव केवल धार्मिक और सांस्कृतिक उत्सव है। इसे किसी भी प्रकार के षड्यंत्र, अश्लीलता या सामाजिक विकृति का मंच बनने से रोकना समाज और प्रशासन दोनों की जिम्मेदारी है। अंत में श्री गुप्ता ने परिषद की तरफ से सभी आयोजकों, प्रतिभागियों और भक्तों को शुभकामनाएँ देते हुए माता रानी से प्रार्थना की है कि उनकी कृपा से यह नवरात्रि उत्सव सामाजिक सौहार्द और सांस्कृतिक गरिमा को और अधिक ऊँचाई प्रदान करे।
0
comment0
Report
TKTushar Kanchhal
Sept 22, 2025 08:16:38
Indore, Madhya Pradesh:इंदौर शहर के उद्योग नगर क्षेत्र के अग्रवाल परिसर में देर रात तीन गोदाम में भीषण आग लग गई आज इतनी भीषण थी कि दूर से ही लगता नजर आ रही थी परिसर में खिलौना फैक्ट्री सहित दो फैक्ट्री और को डाउन में आग लगी थी सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने के प्रयास शुरू किया बताया जा रहा है कि रविवार देर रात उद्योग नगर स्थित अग्रवाल परिसर में खिलौना फैक्ट्री और दो अन्य फैक्ट्रियों के गोदाम में आग लग गई आग लगातार बढ़ती जा रही थी फायर ब्रिगेड की टीम ने कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जानकारी के अनुसार फैक्ट्री में प्लास्टिक का सामान होने के चलते आग ने भीषण रूप धारण कर लिया था हालांकि आग किस कारण से लगी है अब तक इसका पता नहीं चल पाया है आग में लाखों रुपए का माल जलकर खाक हो गया वीडियो
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top