Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302018

राजस्थान में पहली बार प्री-एम्बेडेड क्लियरेंस के साथ खदानों की नीलामी!

KCKashiram Choudhary
Sept 22, 2025 08:18:44
Jaipur, Rajasthan
काशीराम चौधरी लोकेशन- जयपुर फीड- 2सी हैडर- - अब प्री एम्बेडेड क्लीयरेंस के साथ ऑक्शन! - राजस्थान में माइंस के ऑक्शन में बदलाव - मेजर मिनरल ब्लॉकों की नीलामी में कवायद - मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में कवायद - केन्द्र सरकार का प्री एम्बेडेड नीलामी पर है जोर - आवश्यक अनुमतियां लेने में जुटा RSMET एंकर राजस्थान में खदानों की नीलामी के बाद अब जरूरी औपचारिकताओं में समय नहीं लगेगा। औपचारिकताएं पूरी करने की प्रक्रिया खान विभाग अपने स्तर पर पूरा करेगा। मेजर मिनरल ब्लॉकों की नीलामी अब प्री एम्बेडेड क्लीयरेंस के साथ की जाएगी। इससे नीलामी के तुरंत बाद ही खदानों का परिचालन शुरू हो सकेगा। क्या है नई प्रक्रिया, यह रिपोर्ट देखिए- वीओ- 1 राजस्थान में माइनिंग सेक्टर में आत्मनिर्भर बनने की दिशा में आगे बढ़ते हुए अब मेजर मिनरल ब्लॉकों की नीलामी के साथ ही खानों को परिचालन में लाने की तैयारी शुरू कर दी गई है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में खान एवं भूविज्ञान विभाग द्वारा मेजर मिनरल के ब्लॉकों की नीलामी प्री-एम्बेडेड क्लीयरेंस के साथ की जाएगी। प्री-एम्बेडेड क्लीयरेंस युक्त ब्लॉकों की नीलामी प्रक्रिया आरंभ होने के साथ ही राजस्थान इस श्रेणी में देश का पहला प्रमुख राज्य बन जाएगा। हालांकि अन्य प्रदेशों में भी इसे लेकर तैयारियां जारी है। खान एवं पेट्रोलियम विभाग के प्रमुख सचिव टी. रविकान्त ने बताया कि आने वाले एक महीने में आवश्यक अनुमतियां प्राप्त करने के तेजी से प्रयास किये जा रहे हैं। इसके बाद ई-नीलामी की निविदा सूचना जारी की जा सकेगी। विभाग द्वारा मेजर मिनरल के चयनित ब्लॉकों ब्लॉकों के लिए आवश्यक अनुमतियां प्राप्त करने की कार्रवाई आरएसएमईटी द्वारा की जा रही है। नीलाम खानों को परिचालन में लाने के लिए राजस्थान सहित देश के अधिकांश राज्यों में वर्तमान में ढ़ाई से तीन साल लग जाते हैं। अनुमतियां नहीं मिलने से खनन कार्य आरंभ नहीं हो पाता है, इससे निवेश, रोजगार और राजस्व प्रभावित होते हैं। केन्द्र और राज्य सरकार इसके लिए गंभीर हैं। Gfx In क्या है प्री-एम्बेडेड क्लीयरेंस युक्त ब्लॉक ऑक्शन ? - मिनरल ब्लॉकों की नीलामी से पहले ही आवश्यक अनुमतियां प्राप्त की जाती - इसके बाद ब्लॉक की नीलामी करने की प्रक्रिया को प्री-एम्बेडेड कहा जाता - इससे खनन ब्लॉक की नीलामी के बाद परिचालन शुरू करने में समय बचेगा - नीलामी में अधिक राजस्व मिलने की संभावना रहेगी - शीघ्र खनन कार्य शुरू होने से निवेश, रोजगार और राजस्व में बढ़ोतरी होगी - यह प्रयास माइनिंग सेक्टर में ईज ऑफ डूइंग की दिशा में बड़ा कदम होगा - केन्द्र सरकार ने राज्यों को कम से कम 5 प्री-एम्बेडेड ब्लॉक तैयार कर नीलामी के लिए कहा Gfx Out वीओ- 2 केन्द्रीय खान मंत्रालय ने एमएमडीआर एक्ट में संशोधन कर सभी राज्यों से प्राथमिकता के आधार पर पांच-पांच ब्लॉक तैयार कर इनकी आवश्यक सभी अनुमतियां पहले से ही प्राप्त कर नीलाम करने को कहा है। ताकि नीलाम खानें जल्द परिचालन में आ सकें। केन्द्र सरकार के निर्देशों के अनुसार इसके लिए प्रोजेक्ट मॉनिटरिंग यूनिट घोषित कर आवश्यक अनुमतियां प्राप्त करने का काम उससे पूरा कराकर इसके बाद मिनरल ब्लॉकों का ऑक्शन किया जाएगा। राज्य सरकार द्वारा राजस्थान स्टेट मिनरल एक्सप्लोरेशन ट्रस्ट यानी आरएसएमईटी को पीएमयू बनाया गया है। आरएसएमईटी को आवश्यक अनुमतियां प्राप्त करने की जिम्मेदारी दी गई है। Gfx In अभी नीलामी के बाद लेनी होती हैं ये अनुमतियां - मिनरल ब्लॉकों की नीलामी के बाद प्रिफर बिडर को एलओआई जारी की जाती - विभिन्न विभागों से खनन कार्य आरंभ करने से पहले अनुमतियां लेनी पड़ती - जैसे आईबीएम से माइनिंग प्लान का अनुमोदन कराना होता - वन विभाग से फाॅरेस्ट क्लीयरेंस, पर्यावरण विभाग से टर्म ऑफ रेफरेंस (TOR) - एंवायरमेंटल इंपेक्ट एसेसमेंट रिपोर्ट भी पर्यावरण विभाग से ली जाती - जिला कलक्टर के यहां जनसुनवाई, इसके बाद सेक एवं सिया से पर्यावरण अनुमति - प्रदूषण बोर्ड से खनन के लिए कंसेट टू ऑपरेट और कंसेट टू एस्टेब्लिश अनुमति - चरागाह भूमि होने की स्थिति में राजस्व विभाग से अनुमति लेनी पड़ती Gfx Out वीओ- 3 प्रमुख सचिव टी. रविकान्त ने बताया कि प्री-एम्बेडेड ब्लॉकों की जियोलॉजिकल रिपोर्ट, ब्लॉकों का सीमांकन, डीजीपीएस सर्वे सहित आवश्यक औपचारिकताएं आरएसएमईटी द्वारा पूरी कर ली गई हैं। जल्द ही अन्य अनुमतियां प्राप्त कर प्री-एम्बेडेड ब्लॉकों की नीलामी करने वाला संभवतः राजस्थान सबसे पहला राज्य बन जाएगा। इससे प्री-एम्बेडेड नीलाम खानों में एलओआई जारी होने के बाद शीघ्र खनन कार्य आरंभ हो सकेगा। इससे खनिजों की आपूर्ति व्यवस्था में तेजी आएगी और निवेश और रोजगार वृद्धि से आर्थिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। - काशीराम चौधरी जी मीडिया, जयपुर
6
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DCDilip Chouhan
Sept 22, 2025 10:20:18
Ajmer, Rajasthan:BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। शहर के टाटगढ़ रोड स्थित श्री आशापुरा माता मंदिर में सोमवार को घट स्थापना के साथ नवरात्र पर्व शुरू हुआ। इस मौके पर रामचरित्रमानस के नवाह्न परायण का नियमित पाठ भी शुरू किया गया। घट स्थापना के मौके पर पताका पूजन कर ध्वजारोहण किया गया। इस दौरान नगर के सुप्रसिद्ध एवं वरिष्ठ चार्टर्ड एकाउंटेंट एवं मंदिर समिति के कोषाध्यक्ष बृजमोहन व्यास सहित अन्य उपस्थित रहे। आगामी एक अक्टूबर तक आशापुरा माता मंदिर में नवरात्र पर्व की धूम रहेगी। इस दौरान प्रतिदिन मां आशापुरा का मनमोहक व आकर्षक श्रृंगार किया जाएगा। महोत्सव के निमित्त मंदिर परिसर को नयनाभिराम विद्युत सज्जा व फूलों से सजाया गया है। सम्ंपूर्ण नवरात्रा के दौरान प्रात: सवा छह बजे व सायं 7 बजे माता जी की विशेष आरती होगी। श्री आशापुरा माता मंदिर न्यास के सह सचिव सुरेश वैष्णव ने बताया कि चैत्र नवरात्रा महोत्सव के तहत मंगलवार को मयंक अरोड़ा व मयंक वैष्णव, 24 सितंबर को प्रवीण शर्मा, 25 सितंबर को नरेश दगदी, 26 सितंबर को नन्द किशोर सैन, 27 सितंबर को कृष्णदीवानी स्वररागिनी मण्डल, 28 सितंबर को श्रीमद् भागवत परिवार, 29 सितंबर को के. सुदामा भजन मण्डल एवं  01 अक्टूबर को के. राधिका मण्डल से तनिशा व मधु सोलीवाल द्वारा भजन सरिता बहाई जाएगी। 30 सितंबर को मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले अष्टमी मेले में सुप्रसिद्ध भजन गायक भागचंद सोलीवाल द्वारा भक्तिमय भजन संध्या आयोजित होगी, जिसमें भजन सरिता के साथ विशाल मेला भरा जाएगा।
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Sept 22, 2025 10:20:08
Jaisalmer, Rajasthan:जिला-जैसलमेर विधानसभा-जैसलमेर खबर की लोकेशन-जैसलमेर रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 जैसलमेर में ओरण टीम का जिला कलेक्टर के आगे धरना 7वें दिन भी जारी, जिले मे 26 को ओरण बचाओ रैली निकालेंगे, जिले मे ओरण कल रेवेन्यू रिकॉर्ड में दर्ज करने की कर रहे मांग जैसलमेर जैसलमेर की ओरण टीम द्वारा जैसलमेर कलेक्ट्रेट के सामने दिया जा रहा अनिश्चित कालीन धरना लगातार सातवें दिन भी जारी रहा। पर्यावरण प्रेमी सुमेरसिंह सांवता ने बताया कि धरने के दौरान ओरण बचाओ जन आक्रोश रैली को लेकर रणनीति बनाई गई। सुमेर सिंह सांवता ने बताया की आने वाली 26 सितंबर को ओरण बचाओं जन आक्रोश रैली निकाली जाएगी। जिसमें बड़ी संख्या में जिले भर से पर्यावरण प्रेमी व ग्रामीण शामिल होंगे। गौरतलब है कि ओरण गोचर की जमीनों को रेवेन्यू रिकॉर्ड में दर्ज करने की मांग को लेकर परतावरण प्रेमी कलेक्ट्रेट के सामने धरना दे रहे हैं। उनका कहना है कि जब तक मांगें नहीं मानी जाएगी तब तक धरना नहीं हटेगा। ओरण बचाओ आंदोलन को लोगों का समर्थन मिल रहा है। सुमेर सिंह सांवता ने बताया- बैशाखी मठ के महंत कमल भारती महाराज के शिष्य नारायण भारती महाराज भी धरना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने ओरण टीम का समर्थन करते हुए जिले वासियों से अधिक से अधिक संख्या में ओरण बचाओ जन आक्रोश रैली में भाग लेने का आह्वान किया। इसके साथ ही गजरुप सागर मठ के महंत बाल भारती महाराज भी धरना स्थल पर पहुंचे। सुमेरसिंह भाटी ने बताया कि ओरण टीम के धरने को जिले भर से विभिन्न संगठनों द्वारा भरपूर समर्थन मिल रहा है।
0
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Sept 22, 2025 10:19:45
Barmer, Rajasthan:बाड़मेर शहर के पास स्थित शंकर नगर इलाके में एक बार फिर भूखंड विवाद ने तूल पकड़ लिया। दो पक्ष आमने-सामने हो गए और दोनों ही जमीन पर अपना अधिकार जताने लगे। यह विवाद कोई नया नहीं है, बल्कि पूर्व में भी कई बार यहां तनाव की स्थिति पैदा हो चुकी है। सोमवार को विवाद तब और बढ़ गया जब जेसीबी लेकर एक पक्ष का व्यक्ति मौके पर पहुंचा। इस दौरान दूसरी ओर से एक महिला ने उसका गिरेबान पकड़ लिया और जेसीबी के सामने खड़ी होकर विरोध जताया। मौके पर तनाव बढ़ता देख पुलिस दल मौके पर पहुंचा और हालात को काबू में लिया। पुलिस ने अशांति फैलाने का प्रयास कर रहे एक युवक को हिरासत में लिया है। गौरतलब है कि शहर और उसके आसपास के क्षेत्रों में इस तरह के विवाद लगातार देखने को मिल रहे हैं। जमीनों पर विवाद के पीछे सबसे बड़ा कारण नगर परिषद, जिला प्रशासन और शहरी सुधार न्यास (यूआईटी) की लापरवाही बताई जा रही है। इन विभागों की अनदेखी का फायदा उठाकर भूमाफिया सक्रिय हो चुके हैं और करोड़ों रुपये की सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जे कर रखे हैं। यही वजह है कि आम नागरिकों से लेकर महिलाओं तक को जमीन बचाने के लिए विरोध की राह पकड़नी पड़ रही है। लोग मानते हैं कि अगर समय रहते प्रशासन सख्त कदम नहीं उठाता तो आने वाले दिनों में ऐसे विवाद और बढ़ सकते हैं। बाड़मेर शहर की बढ़ती आबादी और भूमि की मांग को देखते हुए सरकार और प्रशासन को ठोस कार्ययोजना बनानी होगी, ताकि भूमाफियाओं पर अंकुश लगाया जा सके और आमजन को राहत मिल सके। बाइट : महिला , निवासी शंकर नगर बाइट : अकरम खान , भूखंड दावेदार कुल दो बाइट
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Sept 22, 2025 10:18:06
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर।21 सितंबर 2025 को सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ, जिसमें रतनपुर क्षेत्र में रात के समय कोरबा-बिलासपुर नेशनल हाईवे के किनारे बने सर्विस रोड पर 15 युवक जन्मदिन पार्टी मना रहे थे और खुलेआम तलवार से केक काटते नज़र आ रहे थे। यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर फैला, ज़ी मीडिया ने इसे प्रमुखता से दिखाया, जिससे मामला तूल पकड़ गया और प्रशासन हरकत में आया। वीडियो के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सभी 15 आरोपियों की पहचान की और थाना रतनपुर में उनके विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा के साथ साथ आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार किए गए युवकों में रूपेश केवर्त, कमलेश सरवनस, रितेश नायक, कर्ण सिंह, रणजीत केवट, अभ्युदय भारद्वाज समेत 9 नाबालिग शामिल हैं, सभी ग्राम खैरखूंडी, थाना रतनपुर के निवासी हैं। आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तलवार व एक वाहन भी जब्त किया गया है। इस मामले में ग्रैंड न्यूज़ की तत्परता और सक्रिय रिपोर्टिंग ने न केवल प्रशासन को सक्रिय किया बल्कि समाज में एक स्पष्ट संदेश भी दिया कि सार्वजनिक रूप से इस तरह की कानूनविरोधी गतिविधियों को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
0
comment0
Report
PSPritesh Sharda
Sept 22, 2025 10:17:57
Neemuch, Madhya Pradesh:ANCHOR : ​नीमच जिले के रतनगढ़ के वार्ड क्रमांक 15 स्थित गुंजालिया मोहल्ले में आज उस वक्त चीख-पुकार और भगदड़ मच गई, जब एक परिवार ने अपने घर के मवेशी बाड़े में एक विशालकाय मगरमच्छ को देखा। लगभग 7 फीट लंबे इस बिन बुलाए मेहमान को देखकर पूरे परिवार की सांसें अटक गईं और इलाके में दहशत का माहौल बन गया। ​घटना आज सुबह की है। नंदलाल मीणा का परिवार जब रोज की तरह अपने मवेशियों का दूध निकालने बाड़े में पहुँचा, तो सामने का मंजर देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। बाड़े के एक कोने में एक विशाल मगरमच्छ बैठा हुआ था। परिवार के लोगों ने तुरंत शोर मचाया, जिसकी आवाज सुनकर आस-पड़ोस के लोग भी अपने घरों से बाहर निकल आए। ​देखते ही देखते घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई। किसी अनहोनी की आशंका से लोग कांप उठे। हालांकि, कुछ हिम्मती ग्रामीणों ने सूझबूझ दिखाते हुए मगरमच्छ को एक रस्सी के सहारे पेड़ से बांध दिया ताकि वह बाड़े में बंधे दूसरे जानवरों या किसी इंसान पर हमला न कर सके। ​घटना की सूचना तत्काल वन विभाग को दी गई। खबर मिलते ही वन विभाग के अधिकारी और रेस्क्यू टीम हरकत में आई और तुरंत मौके पर पहुँची। टीम ने ग्रामीणों की मदद से बेहद सावधानी के साथ एक मुश्किल रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आखिरकार मगरमच्छ को काबू में कर लिया गया। ​वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को सुरक्षित पकड़कर गांधी सागर जलाशय में छोड़ दिया है। इस पूरी घटना में गनीमत यह रही कि किसी भी तरह के जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ। मगरमच्छ के पकड़े जाने के बाद ही पूरे मोहल्ले ने राहत की सांस ली। BITE 01 गजराज सिंह, वन्यजीव बचावकर्ता
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top