Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
केजरीवल के लिए सरकारी मकान: दिल्ली HC ने नीति स्पष्ट करने को कहा
HBHemang Barua
Sept 18, 2025 15:30:10
Noida, Uttar Pradesh
Kejriwal housing matter: Delhi HC seeks policy details, directs officials to remain present New Delhi [India], September 18 (ANI): The Delhi High Court on Thursday reiterated that allotment of government accommodation cannot rest on the "whims" of the authorities and must be guided by [India] transparent policy. The observations came during the hearing of a plea filed by the Aam Aadmi Party (AAP) seeking a bungalow in the capital for its national convenor and former chief minister Arvind Kejriwal. Justice Sachin Datta directed the Joint Secretary of the union Ministry of Housing and Urban Affairs and the Director of the Directorate of Estates to be present virtually before the court on September 25. Justice Datta said he wanted to know how the allotment system works and how priority is decided when there are limited houses. The judge asked, "Is there a proper procedure? How has it been followed in the past? There has to be a fair system." The judge said he wished to examine the procedure followed in allotment and whether priority and sequence were applied fairly. The court stated that the matter raised a "larger issue" of discretion in housing allotments, observing, "As long as there is a clear discernible policy. I want to know the manner of assessing priority. I am concerned with how the discretion is applied in the Delhi HC, which questions the government on the bungalow allotment policy." During the proceedings, the Centre's counsel informed the court that the Type VII bungalow at 35 Lodhi Estate--proposed by AAP to be allotted to Kejriwal--was formally allotted to union Minister of State for Finance Pankaj Chaudhary on July 24 this year. The disclosure came in compliance with the court's earlier direction to specify the exact date of allotment. Taking note of the submission, the High Court directed the Centre to place the current policy on record through an affidavit. The affidavit must also disclose previous allotments and explain how the policy was applied in each case. The matter will now be taken up on September 25, when the senior officials are expected to remain present to answer the queries of the court on the housing policy framework. (ANI) TAKE
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DGDeepak Goyal
Sept 18, 2025 17:03:58
Jaipur, Rajasthan:DEEPAK GOYAL:99829-33000 LOCATION-JPR FEED-OFC ______ गुलाबी नगरी में सितंबर के आख़िरी दिनों से लेकर विजयादशमी तक रामभक्ति और संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। न्यू गेट स्थित रामलीला मैदान इस बार सिर्फ रामलीला मंचन का साक्षी नहीं बनेगा, बल्कि नई पीढ़ी को सनातन संस्कृति से जोड़ने का केन्द्र भी होगा। 22 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस महोत्सव में मंच पर मथुरा के कलाकार रामायण के प्रसंग जीवंत करेंगे....तो मंच से बाहर बच्चों और युवाओं के लिए चित्रकला प्रदर्शनी, रामायण पात्र वेशभूषा प्रतियोगिता, मेहंदी कार्यक्रम और नवदुर्गा झांकियां होंगी। यानी रामलीला मैदान धार्मिक आयोजन से आगे बढ़कर एक सांस्कृतिक उत्सव का रूप लेगा। 25 सितम्बर को नगरवासी ऐतिहासिक राम बारात के साक्षी बनेंगे। यह शोभायात्रा चांदपोल से शुरू होकर चौपड़-बाजारों से गुजरते हुए रामलीला मैदान पहुंचेगी। महोत्सव का एक और अनूठा हिस्सा होगा स्वचालित झांकियां, जो भगवान श्रीराम के जीवन प्रसंगों को आधुनिक तकनीक से दर्शाएंगी। 2 अक्टूबर को विजयादशमी पर 51 फीट ऊँचे रावण का पुतला दहन और राम राज्याभिषेक के मंचन के साथ आयोजन का समापन होगा। समिति संरक्षक खोजी द्वाराचार्य रामरिछपाल दास महाराज और अलबेली माधुरीशरण महाराज के सान्निध्य में तैयार हो रहा यह आयोजन संत-महात्माओं के आगमन से भी जगमगाएगा। यानी भक्तों को न केवल रामलीला मंचन का आनंद मिलेगा, बल्कि संत-समागम से आध्यात्मिक ऊर्जा भी मिलेगी। चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में श्रीसनातन धर्म महोत्सव समिति के मार्गदर्शक प्रवीण बड़े भैया, सांसद मंजू शर्मा, नगर निगम ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर, पूर्व महापौर एवं समिति की उपाध्यक्ष ज्योति खंडेलवाल ने राम लीला महोत्सव के पोस्टर का विमोचन किया। पोस्टर विमोचन के दौरान समिति के मार्गदर्शक प्रवीण बड़े भैया ने कहा जयपुर की पहचान सिर्फ इमारतों की गुलाबी रंगत से नहीं, बल्कि संस्कृति और विरासत से है। आज की पीढ़ी को इस परंपरा से जोड़ना सबसे बड़ी साधना है। रामलीला महोत्सव यही संदेश दे रहा है । परंपरा बनी रहे, आधुनिकता जुड़ती रहे और अगली पीढ़ी तक सनातन की घुट्टी पहुँचती रहे। Byte-मंजू शर्मा, सांसद Byte-डॉ. सौम्या गुर्जर, मेयर, निगम ग्रेटर Byte-प्रवीण बड़े भैया, सरस निकुंज।
1
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Sept 18, 2025 17:03:46
Katni, Madhya Pradesh:एंकर - मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि प्रदेश में सालों से शासन कर रही भाजपा सरकार के नाकामी आम जनता को भोगनी पड़ रही हैं। आपको बता दें प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कटनी जिले के अल्पकालीन दौरे पर आए थे। इस दौरान वोट चोरी आंदोलन को लेकर भी बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोले और दूसरी ओर बीजेपी के विधायक संजय पाठक के द्वारा किए गए जमीनी घोटाले मामले पर प्रदेश सरकार पर तीखे प्रहार किए । Vo 01- मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी कटनी पहुंचे हुए थे साथ ही उनके द्वारा कटनी के बरगवां स्थित बने कांग्रेस कार्यालय में पहुंचकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं से चर्चा की और जमीनी स्तर पर बीजेपी सरकार के मोर्चा खोलने की रणनीति पर चर्चा की गई । वही कांग्रेस कमेटी के द्वारा वोट चोरी के मामले को लेकर भी बीजेपी की केंद्र सरकार को आड़े हाथो लिया । जीतू पटवारी ने यह भी बोले कि सरकार के द्वारा यदि मुख्य चुनाव आयोग के अध्यक्ष की नियुक्ति मामले पर सवाल खड़ा किया है । इसी दौरान बीजेपी विधायक संजय पाठक के द्वारा आदिवासियों के नाम जमीन खोटाले पर अधिकारी व कर्मचारियों की भूमिका को कटघरे में ला खड़ा किया । Vo 02 - उन्होंने मध्यप्रदेश में नशा माफिया सक्रिय होने, बेटियों-महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं बढऩे और बेरोजगारी जैसी मुद्दों के अलावा भाजपा संजय पाठक ने जमीन घोटाले एवं लेकर भाजपा पर निशाना साधते हुए यह बात कही है। बाइट - जीतू पटवारी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष
3
comment0
Report
APAvaj PANCHAL
Sept 18, 2025 17:02:39
Jaipur, Rajasthan:note - विजुअल बाइट अटैच है एवज पांचाल जयपुर पहली बार केदारनाथ थीम पर सजेगा बाबा श्याम का दरबार। शास्त्रीनगर में तीन दिवसीय श्याम महाकुंभ का आगाज कल से। 2500 महिलाएं मंगल गीतों संग कलश यात्रा में होंगी शामिल। बाबा श्याम का रथ पुरी की तर्ज पर, भक्त खींचेंगे हाथों से। कोलकाता से आए कारीगरों ने सजाया भव्य दरबार, एक टन फूलों से होगा श्रृंगार। इलेक्ट्रॉनिक झांकियों पर रोक, पर्यावरण संरक्षण का दिया जाएगा संदेश। सभी धर्मों के संत और समाजजन करेंगे बाबा श्याम की आरती। कांवटिया सर्किल पर तीन मंजिला मंच से होगा कलश यात्रा का स्वागत। भजन संध्या में संजू शर्मा, सीमा मिश्रा, सौरभ शर्मा सहित 12 कलाकार करेंगे प्रस्तुति। 150x150 फीट डोम में भक्त बैठकर सुनेंगे 36 घंटे तक भजन। एंकर जयपुर की पावन धरती पर पहली बार बाबा श्याम का दरबार केदारनाथ की थीम पर सजेगा। छोटी काशी में शुक्रवार से भक्ति का महापर्व “श्याम महाकुंभ” शुरू होने जा रहा है। 33वें वार्षिक श्याम महोत्सव का आयोजन श्याम भजन संध्या परिवार सेवा समिति द्वारा शास्त्रीनगर के खंडेलवाल कॉलेज में किया जाएगा। इस भव्य आयोजन की शुरुआत 20 सितंबर को शाम 6 बजे राधा दामोदर मंदिर, बनीपार्क से निकाली जाने वाली कलश यात्रा से होगी। 2500 महिलाएं सतरंगी साड़ियों में कलश सिर पर रख, मंगल गीतों के साथ शोभायात्रा में शामिल होंगी। यात्रा मार्ग को गोबर से लीपा जाएगा और गुलाब की पंखुड़ियां बिछाई जाएंगी। विवो इस बार बाबा श्याम गरुड़ पर सवार होकर भक्तों को दर्शन देंगे। पुरी की तर्ज पर रथ को श्रद्धालु हाथों से खींचते हुए चलेंगे। पर्यावरण संरक्षण के संदेश को ध्यान में रखते हुए कोई इलेक्ट्रॉनिक झांकी नहीं दिखाई जाएगी। कांवटिया सर्किल पर तीन मंजिला भव्य मंच से कलश यात्रा का स्वागत किया जाएगा। कार्यक्रम स्थल पर 150x150 फीट का डोम भक्तों के बैठने के लिए तैयार किया गया है। देश-विदेश से मंगाए गए एक टन फूलों से बाबा का दरबार सजाया जाएगा। 20 और 21 सितंबर को विराट भजन संध्या में संजू शर्मा, सीमा मिश्रा, सौरभ शर्मा जैसे भजन गायक अपनी प्रस्तुतियां देंगे। भजन का यह सिलसिला लगातार 36 घंटे तक चलेगा। इस आयोजन में सर्वधर्म संत और समाजजन मिलकर बाबा की आरती करेंगे। यह आयोजन श्याम श्रद्धा, सामाजिक समरसता और पर्यावरण प्रेम का एक अनोखा संगम बनकर उभरेगा। बाइट - सुरेश पाटोदिया, अध्यक्ष
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Sept 18, 2025 17:02:20
Jaipur, Rajasthan:DEEPAK GOYAL:99829-33000 LOCATION-JPR FEED-OFC ______ गुलाबी नगरी में सितंबर के आख़िरी दिनों से लेकर विजयादशमी तक रामभक्ति और संस्कृति का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। न्यू गेट स्थित रामलीला मैदान इस बार सिर्फ रामलीला मंचन का साक्षी नहीं बनेगा, बल्कि नई पीढ़ी को सनातन संस्कृति से जोड़ने का केन्द्र भी होगा। 22 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलने वाले इस महोत्सव में मंच पर मथुरा के कलाकार रामायण के प्रसंग जीवंत करेंगे....तो मंच से बाहर बच्चों और युवाओं के लिए चित्रकला प्रदर्शनी, रामायण पात्र वेशभूषा प्रतियोगिता, मेहंदी कार्यक्रम और नवदुर्गा झांकियां होंगी। यानी रामलीला मैदान धार्मिक आयोजन से आगे बढ़कर एक सांस्कृतिक उत्सव का रूप लेगा। 25 सितम्बर को नगरवासी ऐतिहासिक राम बारात के साक्षी बनेंगे। यह शोभायात्रा चांदपोल से शुरू होकर चौपड़-बाजारों से गुजरते हुए रामलीला मैदान पहुंचेगी। महोत्सव का एक और अनूठा हिस्सा होगा स्वचालित झांकियां, जो भगवान श्रीराम के जीवन प्रसंगों को आधुनिक तकनीक से दर्शाएंगी। 2 अक्टूबर को विजयादशमी पर 51 फीट ऊँचे रावण का पुतला दहन और राम राज्याभिषेक के मंचन के साथ आयोजन का समापन होगा। समिति संरक्षक खोजी द्वाराचार्य रामरिछपाल दास महाराज और अलबेली माधुरीशरण महाराज के सान्निध्य में तैयार हो रहा यह आयोजन संत-महात्माओं के आगमन से भी जगमगाएगा। यानी भक्तों को न केवल रामलीला मंचन का आनंद मिलेगा, बल्कि संत-समागम से आध्यात्मिक ऊर्जा भी मिलेगी। चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री में श्रीसनातन धर्म महोत्सव समिति के मार्गदर्शक प्रवीण बड़े भैया, सांसद मंजू शर्मा, नगर निगम ग्रेटर महापौर सौम्या गुर्जर, पूर्व महापौर एवं समिति की उपाध्यक्ष ज्योति खंडेलवाल ने राम लीला महोत्सव के पोस्टर का विमोचन किया। पोस्टर विमोचन के दौरान समिति के मार्गदर्शक प्रवीण बड़े भैया ने कहा जयपुर की पहचान सिर्फ इमारतों की गुलाबी रंगत से नहीं, बल्कि संस्कृति और विरासत से है। आज की पीढ़ी को इस परंपरा से जोड़ना सबसे बड़ी साधना है। रामलीला महोत्सव यही संदेश दे रहा है । परंपरा बनी रहे, आधुनिकता जुड़ती रहे और अगली पीढ़ी तक सनातन की घुट्टी पहुँचती रहे। Byte-मंजू शर्मा, सांसद Byte-डॉ. सौम्या गुर्जर, मेयर, निगम ग्रेटर Byte-प्रवीण बड़े भैया, सरस निकुंज।
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Sept 18, 2025 17:02:07
Kurukshetra, Haryana:कुरुक्षेत्र के गांव प्रतापगढ़ के समीप बदमाशों व एसटीएफ में हुई मुठभेड़,दोनो तरफ से 15 से 20 राउंड हुई फायरिंग,12 सितंबर को आईलेट्स सेंटर पर आरोपियों ने की थी फायरिंग,दोनों घायलों को एलएनजेपी अस्पताल में करवाया भर्ती कुरुक्षेत्र:- गांव प्रतापगढ़ के सम ऐप दो बदमाशों का एसटीएफ की टीम के साथ मुठभेड़ हुई है दोनों तरफ से 15 से 20 राउंड फायरिंग हुई है। और दोनों घायल बदमाशों को एलएनजेपी हॉस्पिटल कुरुक्षेत्र भर्ती करवाया गया है।जिनका इलाज चल रहा है।12 सितंबर को कुरुक्षेत्र में स्थित चैतन्य आईलेट सेंटर पर दोनों बदमाशों ने फायरिंग की वारदात को अंजाम दिया था। एसटीएफ अंबाला के डीएसपी अमन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि उनको गुप्त सूचना मिली थी कि गांव प्रतापगढ़ के समीप दो बदमाश छुपे हुए हैं। जिसके बाद वह मौके पर पहुंचे और उनकी टीम मौके पहुची और बदमाशों के साथ मुठभेड़ हुई है। जिसमें दोनों तरफ से 15 से 20 राउंड फायर हुए हैं। उन्होंने कहा कि दोनों घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। उन्होंने कहा कि 12 सितंबर को कुरुक्षेत्र में स्थित आईलेट सेंटर पर बदमाशों ने गोलियां चलाई थी।उन्ही दोनों बदमाशों के साथ आज मुठभेड़ हुई है। बाईट:- एसटीएफ अंबाला के डीएसपी अमन कुमार
0
comment0
Report
DSDeepesh shah
Sept 18, 2025 17:01:56
Vidisha, Madhya Pradesh:50 लाख का गबन उजागर, भोपाल से फरार आरोपी गिरफ्तार। जैविक खाद डीलरशिप के नाम पर चला ठगी का बड़ा खेल। एंकर - विदिशा सिविल लाइन पुलिस ने दस माह से फरार चल रहे दो आरोपियों को भोपाल से गिरफ्तार कर बड़ा खुलासा किया है। आरोपियों ने जैविक खाद डीलरशिप का झांसा देकर निवेशकों से लगभग 50 लाख रुपये की ठगी की थी। पुलिस ने तकनीकी जांच, मोबाइल लोकेशन, बैंक लेनदेन और 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल के बाद दोनों आरोपियों को दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों में अनिल गौर (38), निवासी अवधपुरी, भोपाल और प्रमोद मालवीय (40), निवासी अयोध्या बायपास, भोपाल शामिल हैं। आरोपियों ने पहले निवेशकों को छोटे मुनाफे का लालच देकर विश्वास दिलाया और फिर बड़ी रकम लेकर फरार हो गए। पुलिस ने लगभग 200 लोगों से पूछताछ की और लंबे प्रयासों के बाद आरोपियों तक पहुंच सकी। नगर पुलिस अधीक्षक अतुल सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है, जबकि एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि बिना जांच-पड़ताल के किसी भी निवेश या डीलरशिप योजना में पैसा न लगाएं। बाइट - अतुल सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक, विदिशा।
0
comment0
Report
ASAkash Sharma
Sept 18, 2025 17:00:54
Moradabad, Uttar Pradesh:Breaking...... मुरादाबाद की टीएमयू यूनिवर्सिटी मे तीसरी मंजिल से कूदी बीएससी नर्सिंग 3rd ईयर की छात्रा, छात्रा की हालत नाजुक आईसीयु मे भर्ती ईलाज जारी, जानकारी के मुताबिक यूनिवर्सिटी मे बने पॉलिटेक्निक डिपार्टमेंट की छत से कूदी छात्रा, संभल जिले की रहने वाली है छात्रा, घायल छात्रा कों तत्काल यूनिवर्सिटी स्टॉफ ने कराया टीएमयू हॉस्पिटल मे भर्ती, यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा छात्रा के परिजनों कों दी गई सूचना, सूचना मिलते ही टीएमयू हॉस्पिटल पहुंचे छात्रा के परिजन, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर जाँच मे जुटी, एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह के मुताबिक अभी परिजनों ने किसी प्रकार की कोई आशंका या शक होने से किया इंकार, तो वहीँ यूनिवर्सिटी के वॉलफेयर स्टूडेंट डायरेक्टर एमपी सिटी बोले टीएमयू परिवार छात्रा के बेहतर ईलाज हेतु प्रयासरत है। दोपहर करीब 3 बजे की बताई जा रही है घटना। मुरादाबाद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र के टीएमयू यूनिवर्सिटी के कैंपस का मामला। बाइट :- कुमार रणविजय सिंह, एसपी सिटी मुरादाबाद। बाइट :- एम. पी. सिंह, डिन, स्टूडेंट वॉलफेयर, टीएमयू।
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Sept 18, 2025 17:00:10
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल सीएम डॉ मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन पर आधारित फिल्म चलो जीते हैं देखी फिल्म देखने के बाद मुख्यमंत्री का बयान आधा घंटे में फिल्म कथा सार को समेटना अदभुत संयोग है फिल्म मोदीजी के अतीत को लाकर वर्तमान तक छोड़ती है पीएम नरेंद्र मोदी की बाल्यकाल परिस्थितियों पर एक आदर्श फिल्म है फिल्म बताती है जनता की सेवा के लिए कितनी भी कठिनाई हो फिर भी हमें अपने मार्ग नहीं बदलना चाहिए ऐसा लग रहा है फिल्म अभी भी चल रही हो 2029 में भी और अच्छे से निकलकर आएगी फिल्म चलो जीते हैं पिक्चर बनाने वालों को बहुत-बहुत धन्यवाद पीएम के जन्मदिन पर पूरे प्रदेश में 24 सितंबर तक फिल्म का प्रदर्शन
0
comment0
Report
Sept 18, 2025 16:51:26
3
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Sept 18, 2025 16:46:14
Raebareli, Uttar Pradesh:reporter.. syed husain akhtar location.. raebareli एंकर.. रायबरेली में मानवता को शर्मसार करने वाली घटना सामने आई है। यहां मानसिक रूप से विछिप्त युवक को चोर बताकर उसे पानी में डुबो डुबोकर पीटा गया है। पुलिस ने मानसिक विछिप्त युवक के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामला डीह थाना इलाके का है। यहाँ एक युवक के साथ अमानवीय करते हुए वीडियो वायरल हुआ तो यहाँ जगदीशपुर के रहने वाले राजेंद्र ने पुलिस को जानकारी देते हुए बताया कि वीडियो में पिट रहा युवक उनका भाई है। राजेंद्र ने अपने भाई की मेडिकल रिपोर्ट आदि देते हुए पुलिस को बताया कि नसीराबाद थाना इलाके में पूरे निरही के रहने वाले रंजीत आदि ने उसके भाई को चोर बताकर उसकी पिटाई करते हुए उसके साथ अमानवीय व्यवहार किया है। डीह थाने कि पुलिस ने वायरल वीडियो और तहरीर के आधार पर रंजीत आदि के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
2
comment0
Report
Advertisement
Back to top