Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191201
PM-KISAN की 21वीं किस्त जारी: JK के किसानों के लिए ₹171 करोड़ सीधे बैंकों में ट्रांसफर
WMWaqar Manzoor
Oct 07, 2025 09:04:14
Ganderbal,
Lieutenant Governor Manoj Sinha on Tuesday expressed gratitude to Prime Minister Narendra Modi and Union Minister of Agriculture and Farmers Welfare, Shivraj Chouhan for releasing the 21st installment of Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (PM-KISAN) scheme for farmers. In a post on X, the Office of JK LG, wrote, “I am extremely grateful to Hon’ble PM Shri @Narendramodi Ji and Hon’ble Union Minister of Agriculture and Farmers Welfare Shri @ChouhanShivraj Ji for advance release of 21st instalment of the Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi (PM-KISAN) Scheme for the farmers of JK UT.” Approx. Rs.171 Cr will be directly transferred into the bank accounts of around 8.55 Lakh eligible farmers of JK today. This much-needed financial assistance will help our farmers to sustain their livelihoods, speed up recovery to resume agricultural activities. Our farmers are the backbone of the economy and providing strong foundation for growth in other sectors,” the post reads “The GOI is committed to provide all possible assistance to mitigate the effects of worst floods in several decades and ensuring stability in the lives of the affected population.”
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SMSandeep Mishra
Oct 07, 2025 11:02:53
0
comment0
Report
DSDeepesh shah
Oct 07, 2025 11:02:33
Vidisha, Madhya Pradesh:भावांतर योजना लागू होने और उसके प्रचार के लिए भाजपा नेताओं और किसानों ने निकाली ट्रैक्टर रैली विधायक मुकेश टंडन जनपद पंचायत अध्यक्ष वीर सिंह रघुवंशी रहे शामिल यह रैली कृषि कल्याण विभाग द्वारा आयोजित पुरानी गल्ला मंडी बरईपुरा से प्रारंभ होकर पीतल मिल, अहमदपुर रोड, नीमताल से होकर विवेकानंद चौराहे तक निकाली गई. इस रैली में विदिशा विधायक मुकेश टंडन, जनपद पंचायत अध्यक्ष वीर सिंह रघुवंशी, भाजपा के नेता और कई किसान और कृषि विभाग के अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे। विधायक ने कहा कि इस रैली का उद्देश्य सभी किसानों को भावांतर योजना के प्रति जागरूक करना है। उन्होंने मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री का आभार प्रकट किया। यह भावांतर योजना सोयाबीन की फसल पर किसानों के लिए लाभ देगी
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Oct 07, 2025 11:02:01
Noida, Uttar Pradesh:जिला कलेक्टर व एसपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर निर्वाचन विभाग की गाईड लाईन की जानकारी दी। एंकर-बारां जिला प्रशासन ने अंता उप चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है, जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर व एसपी अभिषेक अंडासु ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर निर्वाचन विभाग की गाईड लाईन के बारे में पत्रकारों व राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को बताया साथ ही उन्होंने आदर्श आचार संहिता की पालन करने के भी निर्देश दिए। जिला कलेक्टर रोहिताश्व सिंह तोमर ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा बारां जिले के अंता विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की घोषणा कर दी गई है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार मतदान 11 नवंबर को मतदान तथा मतगणना 14 नवंबर को होगी। उप चुनाव की अधिसूचना 13 अक्टूबर को जारी होगी। जिसके साथ ही नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएगी। नामांकन की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर समीक्षा 23 अक्टूबर तथा नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 27 अक्टूबर निर्धारित की गई है। निर्वाचन प्रक्रिया 16 नवंबर तक पूर्ण कर ली जाएगी। उन्होंने बताया कि जनता विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 1 अक्टूबर को कर दिया गया है। प्रशासन का लक्ष्य अधिक से अधिक मतदान कराना है। उन्होंने कहा कि निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के साथ ही आदर्श आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से पूरे जिले में लागू हो गई है। यह मतगणना पूर्ण होने तक प्रभावी रहेगी। उन्होंने कहा कि सरकारी मशीनरी ,भवन, वाहन कर्मचारी आदि का चुनाव प्रचार में प्रयोग वर्जित है। नई योजनाओं परियोजनाओं या आर्थिक रियायतों की घोषणा पर रोक है। किसी भी धर्म जाति या भाषा समुदाय के आधार पर वोट मांगना या भड़काऊ भाषण देना वर्जित है। बिना अनुमति सार्वजनिक स्थानों पर प्रचार सामग्री लगाना निषेध है। धन, शराब व वस्तुएं अन्य प्रकार का लाभ देकर मतदाताओं को प्रलोभन देना भी अपराध की श्रेणी में आता है। अधिकारी और कर्मचारी राजनीतिक प्रभाव से मुक्त होकर निष्पक्ष रूप से काम करेंगे। एसपी अभिषेक अंडासु ने बताया कि निर्वाचन विभाग की गाइडलाइन के अनुसार जिले में तीन एफएसटी का गठन कर दिया गया है और जल्द ही एसएसटी का भी गठन कर दिया जाएगा किसी भी प्रकार से चुनावी आचार संहिता का उल्लंघन करने वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी。
0
comment0
Report
Oct 07, 2025 11:01:28
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Oct 07, 2025 11:00:07
Jaipur, Rajasthan:श्री क Karn नरेन्द्र कृषि विश्वविद्यालय, जोबनेर के कुलगुरु डॉ. बलराज सिंह निलम्बित। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने तत्काल प्रभाव से पद से निलंबित करने के किए आदेश। डॉ. बलराज सिंह द्वारा कार्यकाल के अंतिम तीन माह में किसी प्रकार का नीतिगत निर्णय नहीं लेने के कुलगुरु द्वारा उल्लंघन किए जाने और उनके विरुद्ध मिली विभिन्न गंभीर शिकायतों के कारण किया निलंबित। कुलगुरु के विरुद्ध प्राप्त शिकायतों के अंतर्गत उनके द्वारा विश्वविद्यालय अधिनियम में उल्लेखित अपने अधिकारों एवं क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर कार्मिकों की सेवा बर्खास्तगी करने, स्थांतरण करने और नियमों की अनदेखी किए जाने, प्रदत्त शक्तियों का दुरुपयोग करने आदि प्रमुख। राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने इसके लिए एक जांच कमेटी भी गठित की।
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Oct 07, 2025 10:59:59
Jaipur, Rajasthan:काशीराम चौधरी लोकेशन- जयपुर फीड- ओएफसी हैडर- - राइजिंग राजस्थान के MOUs को लेकर बैठक - MOUs की धरातल पर क्रियान्विति को लेकर चर्चा - कृषि सेक्टर में हुए दूसरे सर्वाधिक MOU - इनमें से 26 प्रतिशत एमओयू का हुआ क्रियान्वयन - कृषि सचिव राजन विशाल ने सुनी समस्याएं - जिला कलक्टर जितेन्द्र सोनी भी रहे उपस्थित एंकर राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट 2024 के दौरान किए गए MOUs की क्रियान्विति के संबंध में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इन एमओयूज के क्रियान्वयन को गति देने और निवेशकों को ग्राउंड ब्रेकिंग हेतु प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से खासाकोठी स्थित होटल गणगौर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कृषि विपणन बोर्ड की ओर से आयोजित कार्यक्रम में कृषि विभाग के सचिव राजन विशाल ने उद्यमियों की समस्याओं को सुना। इस बैठक के दौरान ऐसे प्रकरणों को चिन्हित किया गया था, जिनमें निवेशकों के पास भूमि उपलब्ध है, लेकिन विभागीय औपचारिकताओं को पूरा करने में निवेशकों को परेशानी हो रही है। कृषि सचिव राजन विशाल ने एक-एक कर ऐसे प्रकरणों को सुना और अधिकारियों को समाधान के निर्देश दिए। बैठक में जयपुर कलक्टर जितेन्द्र सोनी भी शामिल हुए। सोनी ने जयपुर जिला प्रशासन से जुड़ी औपचारिकताओं को पूरा करने को लेकर प्रतिबद्धता जताई। इस दौरान कृषि विपणन विभाग के निदेशक राजेश चौहान सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे। कृषि सचिव ने बताया कि कृषि सेक्टर में हुए 2439 एमओयूज में से अब तक 620 एमओयूज को धरातल पर उतारा जा चुका है। जमीन आवंटन के लंबित मामलों में उन्होंने राज्य सरकार की नीति के अनुरूप कार्य करने की बात कही।
0
comment0
Report
RKRampravesh Kumar
Oct 07, 2025 10:59:41
Noida, Uttar Pradesh:आदरणीय पति देव श्री पवन सिंह जी.क्या सच है और क्या झूठ - यह हमारी देवतुल्य जनता को भी जानने का अधिकार है। हम सही हों या आप सही हों, कल हम मिलकर मोडिया के सामने बैठते हैं। आप भी बैठिए और में भी बैठूंगी, क्योंकि यह अब चारदीवारी के अंदर की बात नहीं रह गई है। मैं जानती हूँ कि में अपनी बात सिद्ध कर सकती है। यदि आप भी ऐसा कर सकते हैं, तो हमारी देवतुल्य जनता के सामने आइए और खुलकर बात कीजिए। जहाँ तक चुनाव का प्रश्न है. यदि आप मुझे जीवनभर के लिए पल्ली के रूप में स्वीकार करते हैं, तो में चुनाव नहीं लड़ेंगों, क्योंकि हम सत्ता के लिए अपनों का इस्तमाल करने में विश्वास नहीं रखते हैं। और जहाँ तक आपने 'डेढ़ घंटे बैठने की बात कहीं है, तो आपके फ़्लैट में मेरे आने और वहाँ से जाने की सारी फुटेज सीसीटीवी में उपलब्ध है। मैं आशा करती हूँ कि यदि आप सच हैं, तो हमारी देवतुल्य जनता के सामने मेरे साथ बैठेंगे। आपकी पत्नी, ज्योति
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Oct 07, 2025 10:59:35
Patna, Bihar:लोकेशन पटना लालू यादव के ट्वीट पर बीएसपी सांसद रामजी गौतम ने कहा कि देखिए इस बार एनडीए आरजेडी सब 9 2 11 हो जाएगी सत्ता की चाबी बीएसपी के हाथ में होगी.. बहुजन समाज पार्टी सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जल्दी हम अपनी सूची जारी करने वाले हैं एक सूची जारी हो गई है बहुत जगह पर हमारे प्रत्याशी डिक्लेयर हो चुके हैं दो चरणों में चुनाव के ऐलान पर रामजी गौतम ने कहा कि हम लोग चाहते थे की छठ पूजा के बाद तुरंत चुनाव हो जाए क्योंकि बहुत लोग बाहर से छत में अपने घरों में आते हैं छठ के काफी दिनों के बाद चुनाव हो रहा है चुनाव में बुर्के के इस्तेमाल पर उठ रहे सवाल को लेकर के रामजी गौतम ने कहा कि इसपर चुनाव आयोग को फैसला लेना है की किसको क्या करना है 2025 से 30 फिर से मोदी नीतीश इस पर रामजी गौतम ने कहा कि इस बार बिहार में पूरी तरीके से नीतीश कुमार के बदलाव की बात है बाइट: रामजी गौतम, सांसद, बीएसपी
0
comment0
Report
AKAshok Kumar
Oct 07, 2025 10:59:20
Junagadh, Gujarat:जूनागढ़ में गोरखनाथ मंदिर में मूर्ति तोड़े जाने की घटना जूनागढ़, 7 अक्टूबर 2025 गुजरात के पवित्र तीर्थस्थल गिर्नार पहाड़ी पर स्थित गोरखनाथ मंदिर में मूर्ति तोड़े जाने की घटना ने भक्तों में आक्रोश फैला दिया है। यह शर्मनाक घटना 5 अक्टूबर 2025 की रात करीब 4 से 5 बजे के बीच हुई, जब चार अज्ञात असामाजिक तत्वों ने गुरु गोरखनाथ की संगमरमर की मूर्ति को तोड़ दिया और इसके टुकड़ों को पास की घाटी में फेंक दिया। मंदिर के कांच के पैनल भी क्षतिग्रस्त किए गए, जिससे लगभग 70,000 रुपये का नुकसान हुआ। घटना का विवरण गिर्नार पहाड़ी का गोरखनाथ पीक, जो करीब 5,000-6,000 सीढ़ियों की ऊंचाई पर है, नाथ संप्रदाय के लिए अत्यंत पवित्र है। पुलिस के अनुसार, हमलावरों ने पुजारी के कमरे को बाहर से बंद कर दिया और मूर्ति को निशाना बनाया। यह घटना हाल ही में 1-2 अक्टूबर को गुरु दत्तात्रेय शिखर मंदिर पर हुए हमले के बाद हुई है, जिसने क्षेत्र में धार्मिक तनाव को और बढ़ा दिया है। भक्तों में रोष, मंदिर प्रबंधन की प्रतिक्रिया महंत सोमनाथ बापू ने इस घटना को आस्था पर हमला करार देते हुए कहा, "गुरु गोरखनाथ की मूर्ति करोड़ों भक्तों की श्रद्धा का प्रतीक है। यह निंदनीय कृत्य संतों की सहनशक्ति की परीक्षा ले रहा है।" मंदिर प्रबंधन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए 24 घंटे के भीतर नई मूर्ति स्थापित की, जिससे पूजा-पाठ का क्रम बहाल हो सका। पुलिस जांच और कार्रवाई जूनागढ़ के पुलिस अधीक्षक सुबोध ओदेद्रा ने भवनाथ पुलिस, लोकल क्राइम ब्रांच और स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप के साथ घटनास्थल का दौरा किया। अज्ञात हमलावरों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 295 (धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाना) और अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई है। सीसीटीवी फुटेज की जांच और संदिग्धों की तलाश के लिए कई टीमें गठित की गई हैं। क्षेत्र में बढ़ता तनाव गिर्नार पर जैन और हिंदू मंदिरों के बीच पुराने विवादों के बावजूद, पुलिस ने इसे विशुद्ध रूप से वandalism का मामला माना है। भक्तों ने मांग की है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा दी जाए और तीर्थस्थल की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया जाए।
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Oct 07, 2025 10:59:06
Banswara Rural, Rajasthan:जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा आमजन मे विश्वास अपराधियों मे डर राजस्थान पुलिस का यह स्लोगन बांसवाड़ा जिले मे चरितार्थ होता जा रहा है। जी हा आईपीएस सुधीर जोशी ने जब से बांसवाड़ा जिले के एसपी की कमान संभाली तभी से बांसवाड़ा जिले मे अपराधियों मे भय का माहौल देखने क़ो मिल रहा हैँ। एसपी ने बांसवाड़ा जिले मे महज अपने 72 दिनों के कार्यकाल मे 3 हजार से अधिक अपराधियों क़ो जेल की सलाखों मे भेज दिया हैँ। इन अपराधियों मे हत्या, लूट, चोरी, डकैती, आम्स एक्ट, मादक पदार्थ तस्कर जैसे अपराधी शामिल है। एसपी के निर्देशन मे बांसवाड़ा पुलिस लगातार अभियान चलाकर जिले के सभी अपराधियों की धरपकड़ कर रही है। पुलिस के अपराधियों पर इस एक्शन से जनता मे भी पुलिस के प्रति एक पॉजिटिव सोच दिखाई दे रही है और जनता भी पुलिस के एस एक्शन की तारीफ करते नजर आ रहे है। इन ब्लाइंड मर्डर का हुआ खुलासा.. बांसवाड़ा पुलिस ने हाल मे ही मे हुए 6 ब्लाइंड मर्डर का खुलासा किया है,गढ़ी सर्कल मे विकास भाटिया हत्याकांड,आनंदपुरी सर्कल मे कलावती हत्याकांड, कुशलगढ़ सर्कल मे शिल्पा और युवक हत्याकांड और खमेरा सर्कल मे महिला की हत्या का मामला, इन सभी हत्याओं का खुलासा पुलिस ने तत्काल किया और इन सभी हत्याओं मे लिप्त 9 आरोपियों क़ो सलाखों के पीछे डाला। 33 से अधिक चोरीयों का खुलासा.. बांसवाड़ा जिले मे लगातार मंदिरो, स्कूल और सुने मकान मे चोरी की वारदात हो रही थी, जिस पर एसपी ने अलग अलग थाना क्षेत्र की टीम बनाई और चोर गिरोह का खुलासा किया, पुलिस ने 66 चोरों क़ो गिरफ्तार किया और करीब 33 से अधिक चोरी की वारदातो का खुलासा किया। मादक पदार्थ और शराब तस्करों पर एक्शन... पुलिस ने जिले मे अवैध शराब की तस्करी और मादक पदार्थ की तस्करी क़ो रोकने के लिए अभियान चलाया और करीब 70 से अधिक आरोपियों क़ो गिरफ्तार किया। हाल मे मे पुलिस ने 3.50 लाख की MD के साथ एक तस्कर और शराब से भरी कार क़ो जब्त कर दो तस्करों क़ो गिरफ्तार किया। बाइक चोर गिरोह भी चढ़ा पुलिस के हत्थे.. जिले मे लगातार हो रही बाइक चोरी क़ो रोकने क़ो लेकर एसपी ने सभी पुलिस कर्मियों क़ो निर्देश दिए जिस पर पुलिस ने चोरी की 22 वाहन बरामद किए, पुलिस ने एक बाइक चोर गिरोह पकड़ा जिससे 15 चोरी की बाइक बरामद हुई। पुलिस ने तीन वाहन चोरों क़ो भी गिरफ्तार किया। ऐरिया डोमिनेशन अभियान मे एक्शन.. बांसवाड़ा एसपी ने राजस्थान पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर चलाये जा रहे ऐरिया डोमिनेशन अभियान मे ताबड़तोड़ एक्शन लिया है। एसपी ने 72 दिनों मे 12 बार इस अभियान क़ो जिले मे चलाया और 3 हजार 500 से अधिक बदमाशों क़ो गिरफ्तार किया। इन बदमाशों मे कई शातिर वांछित अपराधी भी शामिल है। यातायात नियमो की अनदेखी पर ही नजर.. एसपी ने यातायात नियमो की अनदेखी पर भी नजर बना रखी है, एसपी के निर्देशन मे पुलिस ने दो माह मे 7 हजार 6 सो 85 चालान बनाए है, जिसमे 185 एमवी एक्ट मे 221,बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले 435 के खिलाफ चालान, बिना सिटबेल्ट के 440 और अन्य एक्ट मे 6589 चालान बनाए है।
0
comment0
Report
DBDEVENDRA BISHT
Oct 07, 2025 10:58:42
Almora, Uttarakhand:अल्मोड़ा। मंगलवार सुबह पूर्वी पोखरखाली मोहल्ले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक तेंदुआ आबादी क्षेत्र में बने एक मकान के बाथरूम में घुस गया। घटना से पूरे इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया। मोहल्ले में रहने वाले पंकज तिवारी के मकान में किरायेदार सुरेश कुमार ने रात करीब डेढ़ बजे कुत्तों के अजीब भौंकने की आवाज सुनी। बाहर आकर उन्होंने देखा तो बाथरूम का दरवाजा खुला था। हालांकि, उन्हें कुछ समझ नहीं आया और वे अंदर लौट गए। सुबह करीब पांच बजे दोबारा कुत्तों के जोर-जोर से भौंकने की आवाज आई। जब उन्होंने बाहर आकर देखा तो बाथरूम के पास खून फैला हुआ था और एक कुत्ता घायल पड़ा था। अंदर झांककर देखा तो बाथरूम में तेंदुआ बैठा हुआ था। डर के माहौल में सुरेश कुमार ने तुरंत समझदारी दिखाते हुए बाथरूम का दरवाजा बाहर से बंद कर दिया और वन विभाग तथा पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम और एनटीडी चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। टीम ने सावधानीपूर्वक कार्रवाई करते हुए तेंदुए को ट्रेंकुलाइज कर सुरक्षित रेस्क्यू किया। इसके बाद तेंदुए को इलाज के लिए रेस्क्यू सेंटर भेज दिया गया। रेंजर मोहन राम आर्य ने बताया कि बीते डेढ़ महीनों में अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में यह चौथा तेंदुआ है जिसे सुरक्षित रूप से रेस्क्यू किया गया है। उन्होंने बताया कि अभी भी नगर क्षेत्र के आठ से दस स्थानों पर तेंदुए की गतिविधियों की सूचना मिल रही है, जिसके मद्देनज़र वन विभाग की टीमें लगातार गश्त कर रही हैं। बाइट - सुरेश कुमार, किरायेदार
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top