Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

बाड़ी कोतवाली ने अधिवक्ता पर हमला करने वालों को गिरफ्तार किया

AMAsheesh Maheshwari
Oct 07, 2025 10:59:52
Noida, Uttar Pradesh
बाड़ी में अधिवक्ता के साथ मारपीट करने वाले बदमाशों को धर दबोचा बाड़ी कोतवाली थाना पुलिस ने, सभी बदमाशों ने लाठी डंडों से मारपीट करने के बाद अधिवक्ता पर फेंका था गर्म तेल. बाड़ी थाना प्रभारी अमित शर्मा के नेतृत्व में पकड़े बदमाश, पहचान छुपाने को लेकर बाल कटवाकर हुलिया बदलकर छिपे थे बदमाश.
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASArvind Singh
Oct 07, 2025 13:06:01
Sawai Madhopur, Rajasthan:नाथ समाज के लोगों ने ज्ञापन में बताया कि भारत की विमुक्त, घमुन्तू व अर्द्ध घुमन्तू जनजातियों में लगभग 840 जांतियां शामिल है, जिसमें नाथ (योगी-जोगी) भी शामिल है। लेकिन आजादी के 75 साल बाद भी नाथ समुदाय विकास की मुख्य धारा से जुड़ नहीं पाया है। नाथ, योगी, जोगी जाति एक अत्यन्त पिछड़ी जाति है। इस जाति का राजनैतिक, सामाजिक, शैक्षिक एवं आर्थिक स्तर अत्यन्त निम्न है। नाथ, योगी, जोगी एक ऐसी जाति है जो अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजातियों से भी भिक्षा मांगकर अपना जीविकोपार्जन करती है। इससे अनुमान लगाया जा सकता है कि इस जाति का स्तर क्या है। जोगी कनफट्टा (जोगी, नाथ, रावल, योगी) जाति को तीन भागों में बांटते हुए एससी अथवा ओबीसी श्रेणी में रखा गया है, जो न्गाय संगत नही है। राज्य सरकार व केन्द्र सरकार एक गजट नोटेफिकेशन जारी करे, जिसमें अंकित किया जाए कि जोगी, नाथ, रावल, योगी सभी जोगी कनफट्टा में आते है।
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Oct 07, 2025 13:05:35
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद फर्रुखाबाद : रंजिश में गांव में ताबड़तोड़ फायरिंग ताबड़तोड़ फायरिंग से हिला पूरा गांव फायरिंग में दो युवक बाल-बाल बचे प्रधान पर मारपीट, फायरिंग का आरोप प्रधान पर रंजिश के चलते मारपीट का आरोप थाना कमालगंज क्षेत्र के गौसपुर का मामला जमकर पथराव और लाठी डंडे चले सलमान नाम के युवक की लगी गोली घायल अवस्था में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती फर्रुखाबाद से इस वक्त एक चिंताजनक खबर सामने आई है... जहां आपसी रंजिश ने एक पूरे गांव की शांति को हिला कर रख दिया। थाना कमालगंज क्षेत्र के गौसपुर गांव में गोलियों की तड़तड़ाहट से गांव दहशत में आ गया। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षों में पुरानी रंजिश को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि देखते ही देखते लाठी-डंडे और फायरिंग शुरू हो गई। गौसपुर गांव में अचानक दो पक्षों में कहासुनी हुई और फिर गुस्से में हथियार निकल आए। कुछ ही मिनटों में ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई। गोलियों की आवाज से पूरा गांव डर के साये में आ गया। इस दौरान दो युवक बाल-बाल बच गए, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।स्थानीय लोगों के मुताबिक, यह झगड़ा पहले से चली आ रही रंजिश का नतीजा था। आरोप है कि विरोधी पक्ष ने ग्राम प्रधान पर मारपीट और फायरिंग की। घटना के बाद गांव में पथराव हुआ और लाठी-डंडों से घायल हुए कई लोग。 घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को काबू में लिया। गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है ताकि कोई नई घटना ना हो。 ये मामला सिर्फ दो पक्षों की रंजिश का नहीं है, बल्कि सवाल उठाता है कि आखिर गांवों में बढ़ती हिंसा और आपसी दुश्मनी को खत्म करने की कोशिशें क्यों कारगर नहीं हो रहीं? गांवों में छोटे-छोटे विवाद जब कानून हाथ में लेने तक पहुँच जाते हैं, तो इसका असर पूरे समाज की शांति पर पड़ता है। प्रशासन और ग्रामीण समाज दोनों को मिलकर बातचीत और आपसी सुलह की दिशा में काम करना होगा, ताकि ऐसे हादसे दोबारा न हों。 फर्रुखाबाद के गौसपुर से यह तस्वीरें एक बार फिर याद दिलाती हैं कि जब रंजिश हावी हो जाती है, तो इंसानियत पीछे छूट जाती है। सवाल यही है — आखिर आपसी समझ किस ओर खो रही है
0
comment0
Report
ANAJAY NATH
Oct 07, 2025 13:05:00
Sambalpur, Odisha:କୁମାର ପୁର୍ଣିମା ଅବସରରେ ମା ସମଲେଶ୍ୱରୀ ଙ୍କର ନୂତନ ଧ୍ବଜାରୋହଣ| ମଧ୍ୟାହ୍ନ ରୁ ମା ସମଲେଶ୍ୱରୀ ରାଜରାଜେଶ୍ଵରୀ ବେଶ ରେ ଭକ୍ତ ଙ୍କୁ ଦର୍ଶନ ଦେଇଥିବା ବେଳେ ସନ୍ଧ୍ୟା ଆଳତୀ ସହ ହୋଇଥାଏ ନୂତନ ଧ୍ବଜାରୋહଣ କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମ|ମହାଆଳତି ପୂଜାଧ୍ବଜା ସହ ମନ୍ଦିର ବେଢା ର ସାତ ଥର ଧ୍ବଜା ପରିକ୍ରମା ପରେ ମା ଙ୍କ ମନ୍ଦିର ଚୂଡ଼ା ରେ ନୂତନ ଧ୍ବଜାରୋପଣ କରାଯାଇଥାଏ| ବର୍ଷକ ଏହି କୁମାର ପୁର୍ଣ୍ଣିମା ଅବସରରେ ଏହି ନୂତନ ଧ୍ୱଜରୋହଣ କାର୍ଯ୍ୟକ୍ରମ ଅନୁଷ୍ଠିତ ହୋଇଥାଏ| ମାନ୍ୟତା ରହିଛି ମା ଙ୍କର ରାଜରାଜେଶ୍ବରୀ ବେଶ ଦର୍ଶନ କଲେ କୋଟି ଜନ୍ମ ର ପୁଣ୍ୟ ମିଳେ|ଭକ୍ତ ଓ ଶ୍ରଦ୍ଧାଳୁ ମାନେ କାହିଁ କେତେ ଦୂରରୁ ଆସି ମା ଙ୍କର ଏହି ରୂପ ର ଦର୍ଶନ କରିବା ସହ ନୂତନ ଧ୍ବଜାରୋହଣ ପର୍ବ ମଧ୍ୟ ଦେଖିଥାନ୍ତି| କୁହାଯାଏ ଧ୍ବଜା ଅବତରଣ କଲା ପରେ ସେହି ପୂଜ୍ୟ କପଡା କୁ ଘରେ ରଖିଲେ ପରିବାର ର ସୁଖ ସମୃଦ୍ଧି ହୁଏ|
0
comment0
Report
VPVinay Pant
Oct 07, 2025 13:04:44
Jaipur, Rajasthan:जयपुर एंकर– राजधानी के जवाहर लाल नेहरू मार्ग पर रविवार रात एक महिला जज की कार में सवार युवकों ने जमकर हंगामा मचाया। कार में सवार युवक शराब के नशे में धुत्त बताएं जा रहे हैं जिन्होंने एक फौजी की कार को टक्कर मारी और सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों से भी गाली गलौज कर मारपीट कर डाली। पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया है जिसमें युवक मारपीट करते और पुलिसकर्मियों को धमकाते हुए नजर आ रहे हैं। वीओ 1– रविवार रात 2:30 बजे के बाद JLN मार्ग पर जज की प्लेट लगी कार में सवार युवकों ने एक फौजी की कार को टक्कर मारी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो फिर युवकों ने पुलिस और फौजी से हाथापाई कर डाली। फौजी विजयवीर के दादा जयपुर के महावीर कैंसर अस्पताल में भर्ती हैं। रविवार रात वह रेलवे स्टेशन से खाना खाकर लौट रहे थे। ओटीएस चौराहे पर तेज रफ्तार कार ने उनकी गाड़ी को पीछे से जोरदार टक्कर मारी। हादसे में उनकी कार डिवाइडर से जा टकराई। टक्कर मारने के बाद शराब के नशे में धुत्त युवक कार से नीचे उतरे और फौजी के साथ मारपीट करने लगे। पुलिस मौके पर पहुंची तो उन्होंने पुलिसकर्मियों से भी बदतमीजी की और वर्दी उतारने की धमकी देने लगे। पुलिस ने जांच की तो पता चला कि टक्कर मारने वाली कार पर न्यायाधीश की पट्टी लगी थी। वहीं कार रिमझิม नाम की जज के नाम पर रजिस्टर्ड है, जो अलवर जिले के किशनगढ़वास में न्यायिक पद पर तैनात हैं। हालांकि घटना के समय रिमझिम कार में मौजूद नहीं थीं। पुलिस को कार में एक लाइसेंसी रिवाल्वर भी बरामद हुई जोकी जज रिमझिम के नाम से ही रजिस्टर्ड है। फाइनल वीओ– समझाइश के बावजूद भी हंगामा करने पर पुलिस ने सभी युवकों को हिरासत में ले लिए और मालवीय नगर थाने ले गई। लेकिन बाद में खानापूर्ति कर बिना किसी कानूनी कार्रवाई के उन्हें छोड़ दिया गया। शराब के नशे में धुत्त होकर जज की कर में सवार होकर हंगामा करने और जज की लाइसेंस रिवाल्वर साथ में लेकर घूमने वाले युवक आखिर कौन थे और उनके खिलाफ कोई भी एक्शन क्यों नहीं लिया गया, इस सवाल का जवाब हर कोई ढूंढ रहा है। जयपुर से संवाददाता विनय पंत की रिपोर्ट।
0
comment0
Report
SKSwadesh Kapil
Oct 07, 2025 13:04:33
Alwar, Rajasthan:अलवर जिले की बड़ौदा मेव थाना पुलिस ने हिंदू धर्म की वंचित गरीब महिला व पुरुषों को प्रलोभन और भय दिखाकर ईसाई धर्म अपनाने के मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। स्थानीय पुलिस के अनुसार सूचना मिली थी कि नैनापुर गांव में हर रविवार को कुछ लोग आते हैं और यहां जाटव परिवार में कैंप करते हैं और वह ईसा मसीह का गुणगान करते हुए हिंदू धर्म के आराध्य देवों के खिलाफ उनको भड़काते हैं और कहते हैं कि ईसा मसीह ही तुम्हारा भला करने वाले हैं और यह हिंदू देवी-देवता कुछ नहीं कर सकते। यह बाकायदा जाटव परिवारों के घरों में आकर टेंट लगाकर कैंप करते हैं, संगीतमय कार्यक्रम करते हैं, ढोलक वगैरह बजाकर ईसा मसीह की स्तुति करते हैं और ईसा मसीह के भजनों के माध्यम से गरीब परिवारों को अपने जाल में फंसाते हैं। पुलिस ने यह कार्रवाई रविवार को की, जब कार्रवाई की तो वहां के लोगों ने इसका विरोध भी किया। उस दौरान उस कैंप में 40 से 50 महिलाएं और पुरुष शामिल थे और जिनमें महिलाएं जयपुर से आए एक जने को महिलाएं वहां फादर-फादर कह रही थीं। नैनापुर गांव में काफी समय से यह क्रम चला आ रहा था। अलवर पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवादी द्वारा पुलिस थाना उपस्थित होकर एक रिपोर्ट प्रस्तुत की कि ग्राम नैनापुर में हिन्दू धर्म की गरीब महिलाओं एवं पुरुषों को ईसाई धर्म अपनाने के लिए प्रलोभन एवं भय दिखाकर धर्म परिवर्तन के लिए अवैध धर्मांतरण कराया जा रहा है, जिस पर विजयपाल सिंह उनि. थानाधिकारी मय जाप्ता के उक्त जगह पर पहुँचे। वहां पर मौजूद लोगों से इस बारे में जानकारी की गई व रिकॉर्ड को देखा गया, जिस पर यह तथ्य सामने आए कि हिन्दू धर्म के विरुद्ध गलत बातें सिखाई जाती हैं, जिस पर थाना बड़ौदा मेव पर धारा 196(2), 299बीएनएस में प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में गवाह बयान व जब्त पैन ड्राइव व धर्म प्रचार प्रसार सामग्री तथा उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर जुर्म प्रमाणित पाया जाने पर पांच व्यक्तियों—प्रशांत पुत्र कैलाश चंद जाटव निवासी बहाला थाना एमआईए जिला अलवर; रोहित पुत्र उदयवीर उर्फ गुड्डू जाटव निवासी पेगम्बरपुर थाना कांठ जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश; रामनारायण पुत्र भौरेलाल बैरवा निवासी भड़कोल थाना मालाखेडा जिला अलवर; महेश पुत्र छोटेलाल मेघवाल निवासी मोहब्बतपुर थाना मालाखेडा जिला अलवर और केशव बेदादा पुत्र मोहनलाल बैरवा निवासी डी-40 सुमन एन्कलेव जगतपुरा जयपुर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक पैन ड्राइव एवं धर्म के प्रचार प्रसार की सामग्री बरामद की है। बड़ौदा मेव थाना प्रभारी विजय पाल सिंह ने बताया कि आरोपियों को सोमवार को अदालत में पेश किया गया, जहां से न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया गया है। मामले की और जांच की जा रही है। ___यहां उल्लेखनीय है कि एक माह पहले उद्योग नगर थाना क्षेत्र में गोलेटा में एक हॉस्टल में पढ़ रहे 50 से अधिक बच्चों को इसी तरह धर्म परिवर्तन करने का मामला सामने आया था。
0
comment0
Report
JPJAY PRAKASH KUMAR
Oct 07, 2025 13:04:16
Gaya, Bihar:गया जिले के शेरघाटी विधानसभा के शेरघाटी बाजार में स्थित रंगलाल उच्च विद्यालय के मैदान में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। सभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि वर्तमान में राजद से शेरघाटी विधायक मंजू अग्रवाल पर कहा कि हमने उस वक्त भी कहा था। राजद ने अपनी पार्टी में ऐसे लोगों को लाया है जिसका ताल्लुक विश्व हिंदू परिषद से था। लेकिन उस वक्त अपने कुछ और फैसला लिया। उस वक्त राजद और अन्य पार्टियां कह रही थी कि ओवैसी को वोट डालेंगे या मजलिस को डालेंगे तो भाजपा जीत जाएगी। बताइए कि भाजपा जीता या आपका उम्मीदवार जीता। राजद और उसके साथी पार्टियों में इतनी ताकत नहीं है कि वह भाजपा को रोक सकें। अगर तेजस्वी यादव और उस गठबंधन के जिम्मेदार लोग सच में नरेंद्र मोदी की पार्टी के लोगो को बिहार में सीएम बनाने से रोकना चाहते है तो आओ AIMIM से हाथ मिला लो। हम बिहार में मोदी को रोक देंगे। अगर कमजोरी की निशानी समझते है तो यह नादानी और बचपना है। इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा और कहीं ऐसा न हो कि बिहार की जनता को फिर 5 साल जुल्म को सहना पड़े। महजिल में आरोप-प्रत्यारोप के बीच शेरघाटी में भ्रष्ट्राचार एक दिन में 15 से 20 लाख रुपए का होता है। उसके हिसाब से 365 दिन का लगा लो। 5 साल के इस सत्ता और 20 साल से नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार कहती है हमने 5 साल दबाकर लुटा अब 10 हजार रूपया देते है। सुप्रीम कोर्ट में रौशन राकेश किशोर ने चीफ जस्टिस पर जूता उतार कर फेंक दिया। इसका नाम था राकेश किशोर था। वह दूसरे दलित जज थे। दलितों को संबोधित करते हुए कहा कि आंबेडकर आइडियोलॉजी मानने वालो को पैगाम दे रहा हूं। चीफ जस्टिस के कोर्ट में जूता फेंका जाता है। उसने नारा लगाया सनातन धर्म का अपमान नहीं देगा हिंदुस्तान। मोदी और मोहन भागवत, नीतीश कुमार से पूछना चाहते है इतनी हिम्मत कैसे आई। दिल्ली पुलिस को भी क्या हुआ। संसद भवन में दो लोग कूदे थे। इस पर एंटीप्रेवंटिव एक्ट लगाया गया। राकेश पर मोदी यूएपिए लगाते। उसका नाम राकेश नहीं होकर अरशद होता तो पुलिस और भाजपा वाले करते। पड़ोसी मुल्क से आया आईएसआई क्या क्या बोलती? सुप्रीम कोर्ट का फैसला कई चीजों पर आया। वक्फ बोर्ड पर जिससे हमको और मस्जिदों को नुकसान होगा। मगर संविधान को जो मानते है तो हमने क्या धर्म का नाम लेकर किसी पर जूता उठाया। ये वो लोग है जिसे मोदी ने ताकत दी है। इंसाफ की जगह इस तरह की हरकत हो रही है। दिल्ली पुलिस गिरफ्तार तक नहीं करती है इस बहादुरी के लिए मुबारक हो। जब चीफ जस्टिस शिकायत नहीं कर सके थे तो दिल्ली पुलिस को एक्शन ले सकती थी। यूपी में बच्चों को पकड़ा और पिटा जाता है। राकेश कुमार क्या बाप लगता है या ससुर। यह मुल्क का माहौल है। दलित का दोस्त मोदी नहीं बन सकता है इसे पहचानो।
0
comment0
Report
SKSHIV KUMAR
Oct 07, 2025 13:03:37
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:शाहजहांपुर में हत्या का एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां निर्माणाधीन कॉलोनी में एक अज्ञात युवक को चोर बताकर बिजली के खंबे से बांधकर उसकी पीट पीट हत्या कर दी गई। आशंका जताई जा रही है कि उसे बिजली के करंट भी लगाया गया है। मरने वाले के हाथ पर उदय बॉबी लिखा हुआ है। घटना थाना तिलहर क्षेत्र के खानपुर इलाके में नेशनल हाईवे के किनारे बन रही श्याम वाटिका कॉलोनी की है। बताया जा रहा है कि देर रात में कॉलोनी की सुरक्षा गार्ड्स ने एक युवक को चोर बताकर उसे खंबे से रस्सी से बांध दिया और उसकी बेरहमी से पिटाई की गई। आशंका जताई जा रही है कि उसे बिजली का करंट भी लगाया गया है। मौके पर रस्सी भी मिली है। घटना स्थल के पास बिजली के तार के टुकड़े मिले हैं। घटनास्थल के पास ही जला हुआ एक स्थान मिला है। मरने वाले युवक का नाम अभी नहीं पता चल पाया है; उसके हाथ पर उदय बॉबी लिखा हुआ है। घटना के बाद से निर्माणाधीन कॉलोनी में सुरक्षा गार्ड फरार बताए जा रहे हैं। फिलहाल पुलिस का कहना है कि तथ्यों के आधार पर मामले में कार्रवाई की जा रही है। साथ ही मृतक कहां का रहने वाला है इस बात का भी पता लगाया जा रहा है। फिलहाल हत्या के पीछे क्या वजह है इस बात का खुलासा मृतक की पहचान के बाद ही हो पाएगा।
0
comment0
Report
AMAnkit Mittal
Oct 07, 2025 13:03:26
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में मंगलवार को आचार्य प्रमोद कृष्णम यूपी सरकार में मंत्री कपिल देव अग्रवाल के घर पहुंचे थे जहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए बड़ा बयान देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी अराजकतावादी पार्टी है समाजवादी पार्टी के रिश्ते आतंकवादियों से हैं समाजवादी पार्टी की जब सरकार होती है तो अराजकतावादी तत्व और असमाजिक तत्व हावी होते हैं समाजवादी पार्टी तो खुद चाहती है कि उत्तर प्रदेश में हिंदू और मुसलमानो में नफरत पैदा हो जाए और उत्तर प्रदेश दंगो कि आग में झोंक दिया जाए। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का सही विश्लेषण और समाजवादी पार्टी की सही व्याख्या बहन कुमारी मायावती जी ने की थी उन्होंने कहा था कि चढ़ गुंडो की छाती पर मोहर लगेगी हाथी पर यही समाजवादी पार्टी की सही व्याख्या है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी इस देश को नेपाल बांग्लादेश बनाकर देश में अराजकता लाने की बात करते हैं। इन्हे योगी आदित्यनाथ और नरेंद्र मोदी के नाम से नफरत है इसलिए यह किसी भी कीमत पर सत्ता पाने के लिए यह हिंदू़ों और मुसलमान को अलग करके अपनी राजनीति दुकान और अपनी राजनीतिक रोटियां सेखना चाहते हैं। आई लव मोहम्मद पर बोलते हुए आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा कि जहां लव है वहां प्रोटेस्ट नहीं है और जहां प्रोटेस्ट है वहां लव नहीं हो सकता और जहां तक सवाल है पैगंबर मोहम्मद साहब का प्रोफेट मोहम्मद का तो मोहम्मद साहब से मोहब्बत करने को किसने मना किया है करो लेकिन यह कैसी मोहब्बत जो सड़कों पर उतर कर के दिखाई जा रही है यह मोहब्बत नहीं मोहब्बत के नाम पर धमकी है जो भारत के लोकतंत्र को दी जाने की कोशिश की जा रही है। यति नरसिंहानंद द्वारा दिए गए बयान हिंदुओं को अधिक बच्चे पैदा करने पर प्रमोद कृष्णम बोले कि भारत हिंदु स्थान है और इस हिंदू स्थान में पैदा होने वाला प्रत्येक व्यक्ति हिंदू है इसलिए यहां बच्चे पैदा कम करो या ज्यादा करो कोई फर्क नहीं पड़ता यहां पैदा होने वाला प्रत्येक व्यक्ति हिंदू है। वोट चोरी के मुद्दे पर प्रमोद कृष्णम ने कांग्रेस पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि वोट चोरी का आरोप वह लगा रहे हैं जिनका इतिहास ही चोरी का है जिन्होंने इस देश की संपदा को चुराया है जिन्होंने इस देश की प्रभुता से समझौते किए हैं जिन्होंने परिवार की राजनीति करी है इन्होंने आरोप लगाया था चौकीदार चोर है जनता ने जवाब दिया इन्होंने आरोप लगाया राफेल चोरी का है जनता ने जवाब दिया इन्होंने अब फिर आरोप लगाया है वोट चोरी का जिसका बिहार की जनता चुनाव में जवाब देगी। बिहार की जनता चुनाव में वही फैसला देगी जो हरियाणा और महाराष्ट्र की जनता ने दिया है। साथ ही प्रमोद कृष्णम ने यह मांग भी की है कि भारत में पूर्ण रूप से गौवंश प्रतिबंध होना चाहिए। आचार्य प्रमोद कृष्णम की माने तो समाजवादी पार्टी जो है अराजकतावादी पार्टी है समाजवादी पार्टी के रिश्ते ही आतंकवादियों से समाजवादी पार्टी की जब सरकार होती है तो अराजकतावादी तत्व और असामाजिक तत्व हावी हो जाते हैं तो समाजवादी पार्टी तो खुद चाहती है कि उत्तर प्रदेश में हिंदू और मुसलमान में नफरत पैदा हो जाए उत्तर प्रदेश दंगों की आग में झोंक दिया जाए मुजफ्फरनगर का कांड किसकी सरकार में हुआ संभल के अंदर जो आज हालात है इसके बीज तो समाजवादी पार्टी की सरकार में बोये गए तो समाजवादी पार्टी का सही विश्लेषण और समाजवादी पार्टी की सही व्याख्या कुमारी बहन मायावती जी ने करी थी समाजवादी पार्टी की व्याख्या करते हुए कहा था चढ़ गुंडो की छाती पर मोहर लगाओ हाथी पर तो समाजवादी पार्टी की जो सही व्याख्या है वह तो कुमारी बहन मायावती जी ने की थी और समाजवादी पार्टी और कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी यह इस देश को नेपाल बनाना चाहते हैं कभी-कभी इस देश को बांग्लादेश बनाने की बात करते हैं कभी-कभी इस देश में अराजकता लाने की बात करते हैं तो बात यह है कि इन्हें उत्तर प्रदेश में जो अपराधियों के ऊपर अंकुश लगाने वाली सरकार चल रही है इन्हे योगी आदित्यनाथ और नरेंद्र मोदी के नाम से नफरत है इसलिए यह किसी भी कीमत पर सत्ता पाने के लिए हिंदू और मुसलमान में मुसलमान से हिंदुओं को हिंदू से मुसलमान को अलग करके अपनी राजनीतिक दुकान अपनी राजनीतिक रोटियां सेकना चाहते हैं इसीलिए अखिलेश यादव जी बार-बार इस तरह की सियासत कर रहे हैं जहां लव है वहां प्रोटेस्ट नहीं है जहां प्रोटेस्ट है वहां लव नही हो सकता तो जहां तक सवाल है पैगंबर मोहब्बत करने को किसने मना किया है करो लेकिन यह कैसी मोहब्बत है जो सड़कों पर उतर कर के दिखाई जा रही है यह मोहब्बत नहीं है मोहब्बत के नाम पर यह धमकी है जो भारत के लोकतंत्र को दी जाने की कोशिश की जा रही है यह भारत है कि नरेंद्र मोदी का भारत है संभल जो है वह बहुत पौराणिक स्थान है संभल में भगवान का अवतार होगा अवतार होने से पहले श्री कल्कि धाम का निर्माण हो रहा है श्री कल्कि धाम का निर्माण करने के लिए पिछले वर्ष भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी स्वयं संभल आए थे जहां तक सवाल है मंदिर और मस्जिद के विवाद का तो मंदिर और मस्जिद का विवाद अदालत में विचाराधीन है जो अदालत फैसला करेगी वह हमें स्वीकार होगा भारत हिंदु स्थान है भारत को हिंदुस्तान कहते हैं हिंदुस्तान शब्द ठीक नहीं है हिंदुस्तान नाम का कोई शब्द नहीं है शब्द है हिंदू स्थान हिंदू स्थान तो भारत को कुछ लोग हिंदु स्थान कहने में डरते हैं और मैं आज बहुत गंभीर बात कह रहा हूं कि भारत हिंदू स्थान है और इस हिंदू स्थान में पैदा होने वाला प्रत्येक व्यक्ति हिंदू है तो वहां जहां हिंदु स्थान हो जहां पैदा होने वाला प्रत्येक व्यक्ति हिंदू हो तो वहां बच्चे पैदा कम करो ज्यादा करो उससे कोई फर्क नही पड़ता यहां पैदा होने वाला प्रत्येक व्यक्ति हिंदू है वोट चोरी का आरोप वह लगा रहे हैं जिनका इतिहास ही चोरी का है जिन्होंने इस देश की संपदा को चुराया है जिन्होंने इस देश की प्रभुता से समझौते किये है जिन्होंने परिवारवाद की राजनीतिक करी है इन्होंने आरोप लगाया था चौकीदार चोर है जनता ने जवाब दिया इन्होंने आरोप लगाया राफेल चोरी का जनता ने जवाब दिया इन्होंने अब फिर आरोप लगाया है वोट चोरी का बिहार की जनता जवाब देगी और 2029 में भारत की जनता देगी बिहार की जनता वही फैसला देगी जो हरियाणा की जनता ने दिया जो महाराष्ट्र की जनता ने दिया हमारे शास्त्रों में एक सूत्र प्रत्यक्षमकिंप्रमाण प्रत्यक्ष को प्रमाण की आवश्यकता नहीं होती है जो हरियाणा की जनता ने महाराष्ट्र की जनता ने फैसला किया है वही फैसला बिहार की जनता करेगी देखिए व्यक्तिगत हिंसा की अनुमति सनातन नहीं देता सनातन धर्म में हिंसा की अनुमति नहीं है मैं इसकी निंदा करता हूं सबसे पहले तो मैं मांग करना चाहूंगा कि भारत को पूर्ण रूप से भारत में गोवध प्रतिबंधित होना चाहिए कुछ राज्यों में गोवध प्रतिबंधित है कुछ राज्यों में नहीं है गऊ हमारी माता है तो वह कश्मीर में भी हमारी मां है और आसाम में भी हमारी नागालैंड में भी हमारी मां है जिस तरह से उत्तर प्रदेश में में राजस्थान में हिमाचल में उत्तराखंड में गोवध पर प्रतिबंध है यह कानूनी अपराध है गोहत्या राष्ट्रीय कानून आना चाहिए यह मेरी भारत सरकार से मांग है हमारा अधिकार है कि हम सनातन धर्म की संरक्षण के लिए सनातन धर्म को सषक्त करने के लिए गोवध पर प्रतिबंध की मांग करें हम चाहते हैं कि पूरे भारत में गोवंश की हत्या पर प्रतिबंध लगे सरकार से मांग कर रहे हैं फैसला सरकार को करना है हिंदुओं पर पथराव करना सनातनियों पर पथराव کرنا हिंदुओं को मारना यह सो कॉल्ड सेकुलर शुड सेकुलरिज्म को मारने वाले लोगों को की आदत बन गई है पश्चिमी बंगाल में भाजपाइयों पर हमले नहीं है पश्चिम बंगाल में हिंदुओं पर हुए हैं पश्चिम बंगाल में जो वामपंथी और ममता बनर्जी की जो पार्टी है उसके जो लोग हैं वह एक गुंडो की जमात बन गए वह अपराधियों के जमात बन गए और वह पश्चिम बंगाल को बांग्लादेश बनाना चाहते हैं इसलिए ये हमले हो रहे हैं।
0
comment0
Report
ATALOK TRIPATHI
Oct 07, 2025 13:02:34
Gazipur, Dhaka Division:नाबालिक बालक के साथ अप्राकृतिक दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में कोर्ट ने सुनाया फांसी की सजा 14 साल पहले गाजीपुर न्यायालय ने डबल मर्डर में मृत्युदंड का फैसला सुनाया था 14 साल बाद विशेष न्यायाधीश पॉक्सो कोर्ट रामावतार प्रसाद की अदालत ने 20 माह में सुनाया मृत्युदंड की सजा न्यायालय ने दुष्कर्म और हत्या के दोनों मामले में सुनाया मृत्युदंड का फैसला गहमर थाना इलाके में 8 साल के एक नाबालिक बालक के साथ 20 माह पहले आरोपी संजय नट ने अप्राकृतिक दुष्कर्म के बाद हत्या की थी गला घोंट कर हत्या के बाद लाश को बोर में भरकर घर के बक्से में बंद किया था न्यायालय ने फैसला सुनाते वक्त इस विभत्स घटना कि टिप्पणी करते हुए रियर एंड रियरेस्ट मामला मानते हुए फांसी की सजा सुनाई है इस बात की पुष्टि शाशकीय अधिवक्ता प्रभु नारायण सिंह ने की है शाशकीय अधिवक्ता ने कहा मामले में मेरे द्वारा कुल 8 गवाहों को पेश किया गया सभी गवाहों ने कथानक का समर्थन किया जिसके बाद न्यायाल ने मामले में टिप्पणी करते हुए मुत्युदण्ड का फैसला सुनाया है वास्तव में गाज़ीपुर न्यायालय ने करीब 14 साल पहले डबल मर्डर केस में मृत्युदंड का फैसला सुनाया था,और अब 14 साल बाद एक बार फिर किसी जघन्य अपराध पर अदालत ने फांसी की सजा दी है। बाइट- प्रभुनारायण सिंह- शासकीय अधिवक्ता, गाजीपुर
0
comment0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
Oct 07, 2025 13:02:21
Barabanki, Uttar Pradesh:मुगलों के आने से पहले भारत था सोने की चिड़िया, एक बार फिर स्वदेशी अपनाकर शिखर पर पहुंचाएं हिंदुस्तान- सुरेश राही -भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे ‘आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान’ को जन-जन तक पहुंचाने की कवायद तेज हो गई है। 25 सितंबर से शुरू होकर यह अभियान 25 दिसंबर अटल जयंती तक चलेगा। इसी क्रम में मंगलवार को जिला पंचायत सभागार में प्रेस वार्ता और व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें कारागार राज्य मंत्री एवं जनपद के प्रभारी मंत्री सुरेश राही ने आत्मनिर्भर भारत की अवधारणा पर विस्तार से प्रकाश डाला। मुगलों के आने से पहले सब कुछ हिंदुस्तान में ही बनता था। लोग खुशहाल थे। किसी कार्य में हमें कोई विदेशी सहायतया नहीं मिलती थी। भारत को पूरी दुनिया में सोने की चिड़िया कहा जाता था। अब एक बार फिर समय आ गया है कि हम लोग स्वदेशी अपनाएं और हिंदुस्तान को दोबारा चमकाकर शिखर पर पहुंचाएं। उन्होंने कहा कि आत्मनिर्भर भारत केवल एक नारा नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण का मजबूत संकल्प है। भारत एक समय दुनिया में सोने की चिड़िया कहलाता था और मुगलों के आगमन से पहले यहां सब कुछ स्वदेशी था। अब समय आ गया है कि हम फिर से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाएं, स्वभाषा में कार्य करें और भारतीय परंपरा व संस्कृति (स्वभूषा) को अपनाकर भारत को दोबारा शिखर पर पहुंचाएं। मंत्री ने जोर देते हुए कहा कि भारत स्वदेशी, स्वभाषा और स्वभूषा की त्रिवेणी से आत्मनिर्भर बनेगा। उन्होंने बताया कि स्वदेशी का अर्थ है भारतीय वस्तुओं का उत्पादन और उपभोग, स्वभाषा से आशय भारतीय भाषाओं और ज्ञान प्रणालियों से है, जबकि स्वभूषा भारतीय विरासत, डिजाइन और सौंदर्यशास्त्र की पहचान है। सुरेश राही ने कहा कि भारत की संस्कृति, उद्योग कुशलता और आत्मबल ही देश को आत्मनिर्भरता की ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। यह अभियान केवल आर्थिक नहीं, बल्कि सामाजिक, तकनीकी और वैचारिक आत्मनिर्भरता का प्रतीक भी है। उन्होंने लोकमान्य तिलक, श्री अरविंदो, महात्मा गांधी और दत्तोपंत ठेंगड़ी जैसे नेताओं के स्वदेशी आंदोलन को याद करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में आज मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया, डिजिटल इंडिया और वोकल फॉर लोकल जैसे अभियानों से करोड़ों लोग आत्मनिर्भर बन रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत आज योग, आयुर्वेद, हस्तशिल्प, खादी और परंपरागत उद्योगों के जरिए वैश्विक पहचान बना चुका है और यह अभियान भारत को विकसित राष्ट्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में निर्णायक भूमिका निभाएगा। बाइट- सुरेश राही, प्रभारी मंत्री。
0
comment0
Report
HDHARSH DWIVEDI
Oct 07, 2025 13:01:53
Etah, Uttar Pradesh:एटा के अलीगंज विधानसभा से तीन बार सपा से विधायक रह चुके समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता रामेश्वर सिंह यादव 3 साल 3 महीने और 14 दिन बाद जेल से जमानत पर रिहा हुए एक हफ्ता बाद पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव अपने कार्यकर्ताओं के बीच कस्बा जैथरा स्थित अपने कोल्ड स्टोर पर पहुंचे वहां कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे तभी अचानक वह भावुक हो गए और वो रो पड़े और उन पर लगे झूठे बलात्कार के मुकदमों को लेकर वो रोते हुए बोले कि मैने किसी बहिन बेटी की तरफ नजर उठाकर नहीं देखा अब मेरी जिंदा रहने की इच्छा नहीं करती मेरी 75 बर्ष की उम्र है,यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, वही प्रशाशन ने उनके सभी असलाह निरस्त कर दिए है,वही वो जिला प्रशासन से सुरक्षा की मांग कर रहे है। पूर्व विधायक जैथरा कस्बा स्थित अपने कोल्ड स्टोरेज पर अपने कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे बातचीत करते हुए पूर्व विधायक ने अपना दर्द बयां किया उन्होंने कहा कि 75 वर्ष की उम्र में उन्हें बलात्कार जैसे झूठे मुकदमें में जेल भेजा गया जबकि वह उन महिलाओं को जानते तक नहीं थे उन्होंने बताया कि उनकी रिहाई 26 सितंबर को बेहद गोपनीय तरीके से हुई थी रामेश्वर सिंह यादव ने आरोप लगाया कि यदि उनकी रिहाई की खबर सार्वजनिक हो जाती तो उन्हें और उनके भाई जुगेंद्र सिंह यादव को जेल से बाहर नहीं निकलने दिया जाता, उन्होंने यह भी कहा कि उन पर कई ऐसे मुकदमे दर्ज किए गए हैं जिनमें शिकायतकर्ता महिलाओं से उनका कोई परिचय नहीं था और वो किसी को भी पहचानते नहीं, भावुक होकर उन्होंने कहा कि "इन दुष्टों ने झूठे बलात्कार जैसे 4 मुकदमे लगवाएं इन्होंने मुझे जिंदा रहने के काबिल नहीं छोड़ा है, पूर्व विधायक को रोते देखकर कार्यकर्ता कुछ देर के लिए स्तब्ध रह गए बाद में उन्होंने जिंदाबाद के नारे लगाकर रामेश्वर सिंह यादव का हौसला बढ़ाया समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता पूर्व विधायक रामेश्वर सिंह यादव और उनके छोटे भाई है पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष है जुगेंद्र सिंह यादव अखिलेश यादव के काफी करीबी बताए जाते है, वही इन दोनों भाईयों को 26 सितंबर को पूर्व के दर्ज मुकदमों में इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिली थी,न्यायालय से जमानत मिलने के बाद दोनों नेताओं को एटा,अलीगढ़ जेल से रिहा कर दिया गया है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top