Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hisar125001
हिसार जेल में जासूसी केस: ज्योति मल्होत्रा आज कोर्ट पेश
SNShashi Nair
Sept 16, 2025 11:19:35
Hisar, Haryana
एंकर - हिसार में जासूसी के आरोप में जेल में बंद ज्योति मल्होत्रा को आज कोर्ट में पेश किया गया। इस मामले की अगली सुनवाई 1 अक्टूबर को होगी, जो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगी।ज्योति मल्होत्रा के वकील कुमार मुकेश ने बताया कि उन्हें पुलिस द्वारा दायर की गई चालान की कॉपी मिल चुकी है। उन्होंने यह भी बताया कि वे जल्द ही खारिज हो चुकी जमानत याचिका के खिलाफ रिवीजन पिटिशन कोर्ट में दायर करेंगे। बाइट - एडवोकेट कुमार मुकेश (ज्योति मल्होत्रा के वकील )
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASABHISHEK SHARMA1
Sept 16, 2025 12:53:08
Chittorgarh, Rajasthan:जयपुर - कपासन की घटना पर नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली का बयान सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कपासन में पानी की समस्या पर भाजपा विधायक को वादा याद दिलाने पर एक युवक को बर्बरतापूर्वक पीटा गया 6-7 बदमाशों द्वारा उसके दोनों पैर तोड़ दिए गए। यह सिर्फ़ एक घटना नहीं, बल्कि प्रदेश में बन रही भयावह परंपरा का प्रतीक है यह एक युवक पर हमला नहीं, बल्कि लोकतंत्र की आवाज़ पर हमला है आज आमजन जैसे ही सरकार के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाते हैं सत्ता के संरक्षक उन पर अत्याचार करवाते हैं और फिर दबाव बनाकर सत्ता के पक्ष में बोलने के लिए मजबूर करते हैं। भाजपा राज में राजस्थान में न समस्याओं का समाधान हो रहा है और न ही न्याय मिल रहा है, ग़रीब, शोषित, वंचित और आमजन पर लगातार दमन और उत्पीड़न किया जा रहा है
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Sept 16, 2025 12:52:59
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर नगर निगम में आज महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस बैठक में मेयर इन-काउंसिल (एमआईसी) के सदस्य और निगम अधिकारी शामिल हुए। बैठक में शहर की रोज़मर्रा की समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई।बैठक में सड़क, नाली, बिजली और पानी जैसी बुनियादी सुविधाओं से जुड़ी समस्याओं पर चर्चा की गई। समस्याओं के समाधान के लिए पहले से ही योजनाएं बनाई जा रही हैं और जल्द ही काम शुरू होगा।बैठक में आने वाले त्योहारों को देखते हुए सफाई और बिजली की व्यवस्था पर भी विशेष चर्चा की गई। महापौर ने कहा कि त्योहारों के समय शहर में साफ-सफाई, सड़क लाइट और पानी की व्यवस्था को प्राथमिकता दी जाएगी। इस दौरान सभी वार्डों में सफाई कर्मचारियों की अतिरिक्त ड्यूटी लगाई जाएगी ताकि लोगों को कोई दिक्कत न हो।निगम प्रशासन ने कहा कि शहर के हर वार्ड में लोगों की समस्याओं का समाधान करना उनकी पहली प्राथमिकता है। एमआईसी की इस बैठक के बाद उम्मीद की जा रही है कि नगर निगम तेज़ी से इन समस्याओं पर काम शुरू करेगा। बाइट - पूजा विधानी (महापौर बिलासपुर)
0
comment0
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
Sept 16, 2025 12:52:48
Raj Nandgaon, Chhattisgarh:1609ZMP _RJN _ROAD _R (खबर खैरागढ़ से) एंकर- खैरागढ़ जिले की टूटी-फूटी सड़कों पर अब जनता का गुस्सा फूट पड़ा है। खैरागढ़ के युवक दिनेश साहू ने ऐसा अनोखा विरोध किया, जिसने प्रशासन और नेताओं दोनों को कटघरे में खड़ा कर दिया। सड़क पर बने गहरे गड्ढों को माला पहनाई गई, अगरबत्ती जलाई गई और नारियल चढ़ाकर बाकायदा पूजा की गई। इस व्यंग्यात्मक प्रदर्शन का वीडियो कुछ ही घंटों में सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और लोग इसे नेताओं के झूठे वादों और प्रशासन की नाकामी पर करारा प्रहार बता रहे हैं। वायरल वीडियो में साफ दिख रहा है कि सड़क की दुर्दशा किसी एक जगह की नहीं बल्कि पूरे जिले की है। खैरागढ़ जिला मुख्यालय को जोड़ने वाले दुर्ग, धमधा, कवर्धा, राजनांदगांव, लाँझी और डोंगरगढ़ रोड पर गड्ढों का ऐसा आलम है कि सड़कें गायब और गड्ढे ही गड्ढे नज़र आते हैं। आए दिन हादसे हो रहे हैं, लेकिन मरम्मत का नाम तक नहीं। चुनावी मंचों से विकास और चमचमाती सड़कों के वादे करने वाले नेता अब खामोश हैं और जिम्मेदार अधिकारी फाइलों में रिपोर्ट दबाकर बैठे हैं। मीडिया से बातचीत में दिनेश साहू ने कहा, “मैं रोज़ाना जिला मुख्यालय आता-जाता हूँ। खराब सड़कों से आम लोग परेशान हैं, दुर्घटनाएँ लगातार हो रही हैं। प्रशासन सड़क बनाना तो छोड़िए, बनी हुई सड़कों की मरम्मत तक नहीं कर पा रहा। मैंने गड्ढों की पूजा इसलिए की ताकि नेताओं और अधिकारियों को शायद सद्बुद्धि मिले। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर लोग तंज कस रहे हैं—“खैरागढ़ में सड़कें नहीं, गड्ढों का तीर्थ है”, तो कोई लिख रहा है, “यह है सरकार के विकास का असली चेहरा।” जनता खुलेआम सवाल कर रही है कि आखिर कब तक खैरागढ़ की सड़कें मौत का जाल बनी रहेंगी और कब तक नेताओं के वादे कागज़ों तक सीमित रहेंगे। दिनेश साहू का यह अनोखा प्रदर्शन महज़ सड़क के गड्ढों की पूजा नहीं है, बल्कि यह नेताओं के वादों और प्रशासन की नाकामी पर जनता का दर्द और गुस्सा है। वायरल वीडियो ने साबित कर दिया है कि अब खैरागढ़ की जनता को झूठे वादे नहीं, ठोस कार्रवाई चाहिए। बाइट- दिनेश साहू, स्थानीय निवासी किशोर शिल्लेदार ZEE मीडिया राजनादगांव
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Sept 16, 2025 12:52:17
Sikar, Rajasthan:\\B \\B \\B \\B \\Bगांव की खबर के लिए यूज करें\\B जिला - सीकर लोकेशन - खाटूश्यामजी (सीकर) नाम स्थानीय रिपोर्टर सीताराम मर्मी SKR-9 8503986974 Twitter-sitaram78172293 हेडलाइन - नाड़ी विज्ञान एवं विद्धकर्म पर राष्ट्रीय आयुर्वेद कार्यशाला सम्पन्न एंकर सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में विश्व आयुर्वेद परिषद राजस्थान चिकित्सक प्रकोष्ठ जयपुर प्रांत की ओर से रींंगस रोड स्थित द्वारकेश भवन में दो दिवसीय राष्ट्रीय आयुर्वेद कार्यशाला एवं आरोग्य प्रदर्शनी का समापन हुआ। इसमें देशभर से आए करीब 400 आयुर्वेद चिकित्सकों ने भाग लिया। कार्यशाला में अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान नई दिल्ली के निदेशक प्रो. प्रदीप प्रजापति, परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. गोविंद सहाय शुक्ल सहित अनेक अतिथियों ने शिरकत की।पहले दिन महाराष्ट्र के नाड़ी वैद्य डॉ. विनायक तायड़े ने नाड़ी विज्ञान का प्रशिक्षण दिया वहीं दूसरे दिन पुणे के डॉ. अमोल उत्तम बनसोड़े ने विद्धकर्म चिकित्सा का प्रशिक्षण प्रदान किया।कार्यक्रम में आरोग्य प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसमें प्रमुख फार्मा कंपनियों की स्टॉलों पर आमजन को स्वास्थ्य मार्गदर्शन मिला। परिषद प्रदेशाध्यक्ष डॉ. राकेश कुमार शर्मा ने बताया कि कार्यशाला को आयुष मंत्रालय के एनसीआईएसएम द्वारा 10 क्रेडिट पॉइंट की मान्यता मिली है।आयोजन की सफलता में 40 से अधिक समिति सदस्यों ने सहयोग किया।आयोजन सहसचिव डाॅ बी एल बराला, संयुक्त सचिव डाॅ रामावतार शर्मा, सीकर विभाग संयोजक डाॅ जितेंद्र कुमार वर्मा, जिला संयोजक डाॅ हरिराम कटारिया, डाॅ शंकरलाल शर्मा, डाॅ रमेश कस्वा सहित 40 से अधिक आयोजन समिति के सदस्यों ने कार्यशाला के सफल आयोजन में अपना सहयोग किया। बाईट - डाॅ बी एल बराला,सहसचिव
0
comment0
Report
APAvaj PANCHAL
Sept 16, 2025 12:51:59
Jaipur, Rajasthan:note - विजुअल बाइट अटैच है एवज पांचाल जयपुर सड़क हादसे में ब्रेन डेड हुए छात्र रोहित शर्मा का लिवर बना जीवन का सहारा। चौमूं के राजावास निवासी 19 वर्षीय रोहित शर्मा ने अंगदान से दी नई जिंदगी। SMS अस्पताल में 47 वर्षीय मरीज को रोहित का लिवर ट्रांसप्लांट किया गया। डॉ. दिनेश भारती की टीम ने 31 अगस्त को किया सफल लिवर ट्रांसप्लांट। 2 साल से इलाज करवा रहे मरीज को मिला जीवनदान, अस्पताल से हुआ डिस्चार्ज। SMS की HPB सर्जरी और CTVS टीम की बड़ी सफलता। अंगदान महादान: किसी की मौत, किसी के लिए बन गई नई शुरुआत। ब्रेन डेड छात्र रोहित का लिवर बना किसी और की जिंदगी की डोर, अंगदान से रचा नई उम्मीदों का अध्याय। जयपुर। पंद्रह दिन पहले सड़क दुर्घटना में ब्रेन डेड हुए चौमूं के राजावास निवासी 19 वर्षीय छात्र रोहित शर्मा का नाम एक बार फिर सुर्खियों में है। भले ही रोहित अब इस दुनिया में नहीं रहा, लेकिन उसका लिवर आज भी जयपुर के एक 47 वर्षीय व्यक्ति के शरीर में धड़क रहा है। दरअसल, ब्रेन डेड घोषित होने के बाद रोहित के परिजनों ने मानवता की मिसाल पेश करते हुए अंगदान का बड़ा फैसला लिया। रोहित का लिवर उस मरीज को ट्रांसप्लांट किया गया, जो बीते दो वर्षों से एसएमएस अस्पताल के HPB सर्जरी विभाग में इलाज करवा रहा था। मरीज का लिवर पूरी तरह खराब हो चुका था और उन्हें डॉक्टर दिनेश कुमार भारती की टीम ने ट्रांसप्लांट की सलाह दी थी। मरीज ने दो साल पहले SOTTO में पंजीकरण करवाया था और 31 अगस्त को उनका नंबर आया। SMS अस्पताल में सफल कैडेवर लिवर ट्रांसप्लांट किया गया और अब वह मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुका है। इस जटिल सर्जरी को डॉ. दिनेश भारती, डॉ. अशुतोष पंचोली, डॉ. राजत जांगिड़, डॉ. सीएस चटर्जी, डॉ. पूनम कालरा, डॉ. ममता शर्मा और डॉ. योगेश मोदी की टीम ने अंजाम दिया। सीटीवीएस टीम में डॉ. अनिल शर्मा, डॉ. सुनील दीक्षित और डॉ. मोहित शर्मा शामिल रहे। वहीं, ट्रांसप्लांट कोऑर्डिनेटर रामप्रसाद व लीलम मीणा का विशेष सहयोग रहा। एसएमएस अस्पताल के प्राचार्य डॉ. दीपक माहेश्वरी , एमएस डॉ. सुशील भट्टी समेत चिकित्सकों का समर्थन भी इस सफलता में अहम रहा। रोहित के परिवार ने यह साबित किया कि अंगदान वास्तव में ‘महादान’ है, जो किसी की मृत्यु को किसी और की नई जिंदगी में बदल सकता है। बाइट- दिनेश कुमार भारती, HOD, HPB सर्जरी विभाग
0
comment0
Report
Sept 16, 2025 12:51:57
Ghaziabad, Uttar Pradesh:

गाजियाबाद में यूपीसीडा के सफाई कर्मचारियों का हंगामा: चार महीने से वेतन न मिलने पर कार्य बहिष्कार की चेतावनी

उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीसीडा) के सफाई कर्मचारियों ने चार महीने से वेतन न मिलने के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। गाजियाबाद में यूपीसीडा कार्यालय के बाहर कर्मचारियों ने जमकर नारेबाजी की और ठेकेदार पर गंभीर आरोप लगाए। आक्रोशित कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द ही उनका बकाया वेतन नहीं दिया गया, तो वे कार्य का पूर्ण बहिष्कार करेंगे। इस प्रदर्शन ने स्थानीय प्रशासन और यूपीसीडा प्रबंधन के लिए गंभीर चुनौती पेश की है।

यूपीसीडा के सफाई कर्मचारियों का कहना है कि पिछले चार महीनों से उन्हें वेतन नहीं मिला है। कर्मचारियों ने बताया कि वे दिन-रात सड़कों, पार्कों और नालों की सफाई में जुटे रहते हैं, लेकिन इसके बावजूद उनकी मेहनत का कोई सम्मान नहीं हो रहा।

कर्मचारियों ने ठेकेदार पर टालमटोल करने और पारदर्शिता की कमी का आरोप लगाया। कई कर्मचारियों ने कहा कि जब भी वे वेतन की मांग करते हैं, ठेकेदार उन्हें अगले महीने का भरोसा देता है, लेकिन भुगतान नहीं होता। इससे उनके परिवारों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है। एक कर्मचारी, मीना देवी, ने कहा, हमारी मेहनत से शहर साफ रहता है, लेकिन हमें मजदूरी तक नहीं मिल रही। क्या हम भूखे मरें?

प्रदर्शन के दौरान कर्मचारियों ने यूपीसीडा कार्यालय के बाहर धरना दिया और "वेतन दो, काम लो" जैसे नारे लगाए। उन्होंने ठेकेदार और यूपीसीडा प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तत्काल वेतन भुगतान की मांग की। कुछ कर्मचारियों ने स्थानीय मीडिया को बताया कि ठेकेदार और यूपीसीडा के बीच वेतन भुगतान को लेकर कोई समन्वय नहीं है, जिसके कारण वे इस आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं।

कर्मचारियों ने स्पष्ट कर दिया कि यदि जल्द ही उनका बकाया वेतन नहीं दिया गया, तो वे काम बंद कर देंगे। एक कर्मचारी नेता ने कहा, "हम दिन-रात मेहनत करते हैं, लेकिन अगर हमारी मेहनत की कीमत नहीं मिलेगी, तो हम सड़कों, नालों और पार्कों की सफाई बंद कर देंगे। प्रशासन को इसका परिणाम भुगतना होगा।" यह चेतावनी शहर की स्वच्छता व्यवस्था के लिए खतरे की घंटी है, क्योंकि यूपीसीडा के अधीन कई औद्योगिक और आवासीय क्षेत्रों की सफाई इन्हीं कर्मचारियों के जिम्मे है।

अभी तक यूपीसीडा प्रशासन या ठेकेदार की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। सूत्रों के अनुसार, यूपीसीडा ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है, लेकिन कर्मचारियों का कहना है कि ऐसी जांच पहले भी हो चुकी है, बिना किसी ठोस नतीजे के। कर्मचारियों ने मांग की है कि वेतन भुगतान की प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया जाए और ठेकेदार की जवाबदेही तय की जाए

0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Sept 16, 2025 12:48:46
Jaipur, Rajasthan:ANCHORपूर्र पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में विधायकों की खरीद फरोख्त से जुड़े एसीबी के मामले में एफआर के आधार हाइकोर्ट ने केस बंद कर दिया है,,,,इस मामले को सचिन पायलट से जोड़कर देखा जा रहा था,,,,फैसला आने के बाद कांग्रेस जहां संभल संभल कर बयान दे रही है,,वहीं बीजेपी नेता कांग्रेस पर हमलावर हैं,,, VO पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार के दौरान चले राजनीतिक उठापटक के वक्त एसीबी में दर्ज हुए मुकदमें में अब जाकर फैसला आया है,,,,एसीबी की ओर से मामले में एफआर लगा दी गई है,,और इसी बुनियाद पर हाईकोर्ट ने केस को बंद करने के आदेश दिये हैं,,,,,जैसे ही हाईकोर्ट का फैसला आया है,,,भाजपा सरकार के मंत्री पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैँ,,,,वहीं कांग्रेस इसे अपना आंतरिक मामला बताकर पल्ला झाड़्ने की कोशिश कर रही है,,,, BYTE प्रतापसिंह खाचरियावास पूर्व मंत्री VO 2020 में राजस्थान की गहलोत सरकार की ओर से अपने विरोधियों पर सरकार गिराने और रिश्वतखोरी के लगाये गये आरोप प्रमाणित नहीं पाये गये,,,. दिसंबर दो हजार अठारह में सत्ता संभालने के बाद से ही सचिन पायलट और अशोक गहलोत में सत्ता संघर्ष शुरू हो गया था,,,,तत्कालीन कांग्रेस सरकार दो खेमों में बंट गई थी,,,,एक तरफ गहलोत थे,,तो दूसरी तरफ पायलट,,गहलोत ने पायलट को डिप्टी सीएम और पीसीसी चीफ के पद से बर्खास्त करा दिया था,,हालात ये थे,,,कि गहलोत की मर्जी के आगे पार्टी आलाकमान भी कुछ नहीं कर पा रहा था,,,चूंकि कांग्रेस विधायकों का पलड़ा गहलोत के पक्ष में था,, निर्दलीय और छोटे दलों के विधायकों को भी गहलोत ने अपने साथ ले लिया था,,,,इस दौरान दिल्ली से आये पर्यवेक्षक भी बिना विधायक दल की बैठक किये खाली हाथ लौट गये थे,,, गहलोत समर्थक विधायकों और मंत्रियों ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को नाटकीय घटनाक्रम के तहत इस्तीफे सौँपकर पार्टी आलाकमान पर इतना दबाव बना दिया था,कि आलाकमान चाहकर भी कुछ नहीं कर पाया था,,,,इसी दौरान मानेसर में पायलट समर्थक भी गहलोत के खिलाफ जमकर लोहा ले रहे थे,,पर विधायकों की संख्या कम होने से पायलट का प्लैन उंची उड़ान नहीं भर पाया,,,, उस वक्त की सरकार को जयपुर और जैसलमेर की होटलों में कैद तक होना पड़ा था,,,,पर गहलोत आखिर जादूगर निकले,,,और पूरे पांच साल उन्होंने इसी उठापटक के बीच अपनी सरकार का कार्यकाल पूरा कर लिया,,,इसी दौरान एसीबी और एसओजी में तत्कालीन सरकार ने अपने विरोधियों के खिलाफ मुकदमें दर्ज कराये,,,,पर एसीबी प्रकरण में अपराध बनना प्रमाणित ही नहीं कर पाई,,,हाईकोर्ट में एसीबी ने एफआर पेश की,जिसे हाईकोर्ट ने स्वीकार कर केस को बंद करने के आदेश दिये है,, जाहिर है इस मामले में आये फैसले ने कांग्रेस के पुराने जख्म फिर ताजा कर दिये हैँ,,गहलोत और,,पायलट समर्थक सियासी मजबूरियों के चलते भले ही इस मामले पर ज्यादा कुछ नहीं बोल रहे,,,,पर भाजपा सरकार गहलोत सरकार में दर्ज हुए ऐसे मामलों पर कांग्रेस को जमकर आड़े हाथ ले रहेी है,,,,,, BYTE जोगाराम पटेल संसदीय कार्यमंत्री BYTE अविनाश गहलोत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री BYTE मदन दिलावर शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री VO बहरहाल,,,,,भजनलाल सरकार के सत्ता संभालने के बाद सचिन पायलट और अशोक गहलोत कभी मुलाकातें करते हैँ,,तो कभी पार्टी के कार्यक्रमों में साथ साथ भी दिखते हैँ,,,,पर अभी भी दोनों एक दूसरे के कितने करीब हैं,,,ये प्रदेश की जनता से कुछ भी छुपा हुआ नहीं है,,,गहलोत चौथी बार भी सीएम की दौड़ में बने रहने के लिए अपनी सक्रियता को कहीं कम नहीं करना चाहते,,तो पायलट अभी से ही अपनी अलग राहें बनाने में जुटे हैँ,,,,जाहिर है भाजपा इसमें अपना पूरा फायदा देख रही है,,, और लोगों को पूर्ववर्ती सरकार के वक्त हुए घटनाक्रम की यादें ताजा करा रही हैँ,,,,ताकि जनता की स्मृतियों में मानेसर,जैसलमेरऔर जयपुर के घटनाकम की यादें ताजा रहें,,और फिर कांग्रेस की इसी फूट के बलबूते,,उसके सत्ता में वापसी के आसार भी जिंदा रहें,,,, PTC BABULAL DHAYAL
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Sept 16, 2025 12:48:32
Chaka, :( FEED ATTACHED TO THIS SCRIPT) डोडा में अचानक भड़के विरोध प्रदर्शन के पीछे पाकिस्तान स्थित आतंकी आकाओं का हाथ पाया गया। जम्मू-कश्मीर के आईटी सेल ने लगभग 300 सोशल मीडिया अकाउंट्स की पहचान कर इस साजिश का भंडाफोड़ किया। जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईटी सेल और साइबर सेल ने 300 से ज़्यादा सोशल मीडिया अकाउंट्स की पहचान कर एक नेटवर्क का भंडाफोड़ किया, जिनमें से कई सीमा पार से और कई जम्मू-कश्मीर के कई ज़िलों से संचालित हो रहे थे। यह कार्रवाई उन ख़ुफ़िया रिपोर्टों के बाद की गई है जिनमें बताया गया था कि पाकिस्तान डोडा के विधायक मेहराज मलिक की गिरफ़्तारी और पीएसए के तहत मुक़दमा दर्ज होने के बाद डोडा में हुए छोटे पैमाने के विरोध प्रदर्शन का फ़ायदा उठाना चाहता था। इसका फ़ायदा उठाते हुए, पीओके स्थित आतंकी आकाओं ने डोडा में विधायक मेहराज मलिक की गिरफ़्तारी से भड़के प्रदर्शनकारियों का फ़ायदा उठाकर क्षेत्र को अस्थिर करना शुरू कर दिया। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि डोडा पुलिस ने किश्तवाड़, रामबन ज़िलों और पुंछ, राजौरी समेत चिनाब और कश्मीर घाटी के अन्य ज़िलों के अधिकारियों के साथ मिलकर तीन दिनों के भीतर फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम और इंस्टाग्राम पर लगभग 300 अकाउंट्स की पहचान की और उन्हें ब्लॉक कर दिया। ऐसा कहा जाता है कि इन अकाउंट्स पर छेड़छाड़ की गई तस्वीरें, फ़र्ज़ी वीडियो, पुराने विरोध प्रदर्शनों के फुटेज को वर्तमान घटनाओं के रूप में पुनः लेबल करके शेयर करने, भ्रामक समय-सारिणी और हिंसा के लिए सीधे आह्वान करने का आरोप लगाया गया था, जैसे कि भीड़ को कठुआ ज़िला जेल और अन्य सार्वजनिक व सरकारी संपत्तियों पर "धावा बोलने और आग लगाने" के लिए उकसाना। एक राजनीतिक विरोध के रूप में शुरू हुआ यह विरोध प्रदर्शन दंगों और हिंसा में बदल गया, जिससे सुरक्षा और ख़ुफ़िया एजेंसियों के लिए खतरे की घंटी बज गई। आईटी और साइबर सेल जल्द ही हरकत में आए और उन्होंने इसके पीछे एक बड़ी साज़िश का पता लगाया, जिसे पीओके स्थित आतंकवादी संचालकों द्वारा नियंत्रित किया जा रहा था, जिन्होंने इसे क्षेत्र के स्थानीय लोगों के माध्यम से अंजाम दिया। भारत और जम्मू-कश्मीर दोनों में दर्जनों लोग इस दुष्प्रचार के शिकार हुए। हालांकि, जम्मू-कश्मीर सरकार की आईटी टीमों और साइबर सेल ने विभिन्न ज़िलों में इस साज़िश का भंडाफोड़ किया और इनमें से कई संचालकों की पहचान की और संबंधित पुलिस थानों को उनके ख़िलाफ़ प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज करने का निर्देश दिया। आईटी अधिनियम, 2000 और भारतीय दंड संहिता की भड़काने वाली धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गईं। जम्मू-कश्मीर पुलिस के सूत्रों ने पुष्टि की है कि फर्जी नामों से संचालित और पीओके से नियंत्रित पाकिस्तानी अकाउंट, खासकर डोडा, किश्तवाड़ और रामबन जिलों के निवासियों को, विधायक मेहराज मलिक की नज़रबंदी का विरोध करने के लिए विभिन्न प्रचार सामग्री का इस्तेमाल करके उकसा रहे हैं। बाइट संदीप मेहता, एसएसपी डोडा, जम्मू-कश्मीर पुलिस। "हमने देखा है कि कई सत्यापित और असत्यापित अकाउंट पुराने वीडियो के साथ-साथ बेहद भड़काऊ सामग्री भी पोस्ट कर रहे हैं। ज़िला प्रशासन ने सभी डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म और सोशल मीडिया हैंडलर्स के लिए पहले ही एक आदेश और एडवाइजरी जारी कर दी है कि ऐसी भड़काऊ सामग्री शेयर न की जाए। ऐसी सामग्री जो हिंसा का कारण बन सकती है या क्षेत्र के सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ सकती है, उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। मैं युवाओं से अनुरोध करता हूँ कि इसके पीछे एक साज़िश है और उन्हें इस जाल में नहीं फंसना चाहिए। कुछ राष्ट्र-विरोधी तत्व हैं जो शांति भंग करना चाहते हैं, युवाओं को इसका हिस्सा नहीं बनना चाहिए या इसका शोषण नहीं करना चाहिए।" यह जाँच में मदद करने, अपराधियों का महिमामंडन करने या तनाव बढ़ाने से बचने के लिए एक जानबूझकर की गई नीति है। आईटी सेल ने कानूनी कार्यवाही के लिए सबूत, "टेक्स्ट और विजुअल्स" बचाकर रखे थे, लेकिन पहचाने गए अकाउंट्स का विवरण गोपनीय रखा गया है। उनका कहना है कि जाँच अभी जारी है और सोशल मीडिया हैंडल्स और लोगों का नाम बताने से जाँच में बाधा आएगी। हालाँकि, एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की है कि कई लोगों को हिरासत में लिया गया है और साज़िश की जड़ तक पहुँचने के लिए उनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि 81 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया; 70 को रिहा कर दिया गया, और 11 अभी भी जाँच के दायरे में हैं। WT खालिद हुसैन एसएसपी डोडा संदीप मेहता ने ज़िला मजिस्ट्रेट आदेश संख्या 3471-74 (3 सितंबर, 2025) का हवाला देते हुए कहा कि असत्यापित सामग्री साझा करना क़ानून का उल्लंघन है। 24/7 निगरानी जारी है। आईटी सेल और पुलिस की कार्रवाई से विरोध प्रदर्शनों को कम करने में मदद मिली, ब्रॉडबैंड बहाल हो गया और स्कूल फिर से खुल गए। एक ओर, जहाँ कार्रवाई जारी है, वहीं दूसरी ओर, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने युवाओं से राष्ट्र-विरोधी तत्वों के प्रभाव का विरोध करने और उनके बहकावे में न आने का आग्रह किया है। खालिद हुसैन ज़ी मीडिया कश्मीर।
0
comment0
Report
PSPritesh Sharda
Sept 16, 2025 12:48:18
Neemuch, Madhya Pradesh:नीमच। शासन की महत्वपूर्ण मध्यान्ह भोजन योजना जावद तहसील में भ्रष्टाचार और लापरवाही की भेंट चढ़ती नजर आ रही है। तहसील के चिरमीखेडा गांव के स्कूल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बच्चों को परोसे जाने वाले भोजन की गुणवत्ता पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। वीडियो में बच्चों की थालियों में पानी जैसी पतली दाल और कच्ची-जली रोटियां साफ दिखाई दे रही हैं। ​मामले को उजागर करने वाले चिरमीखेडा गांव के निवासी रमेश बंजारा ने यह वीडियो बनाया था। उनका आरोप है कि जैसे ही यह वीडियो सामने आया, मध्यान्ह भोजन का ठेका संचालित करने वाले भगवानपुरा निवासी अमरलाल गुर्जर ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया। इस पूरी घटना ने मध्यान्ह भोजन योजना के क्रियान्वयन पर बड़ा प्रश्नचिह्न लगा दिया है। एक तरफ सरकार बच्चों को पौष्टिक आहार देने के लिए करोड़ों रुपये खर्च कर रही है, वहीं दूसरी ओर ठेकेदारों की मनमानी के कारण बच्चों को ऐसा भोजन मिल रहा है जिसे खाना भी मुश्किल है। सबसे चिंताजनक बात यह है कि इस गंभीर मामले के सामने आने और वीडियो वायरल होने के बावजूद, अब तक प्रशासन की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Sept 16, 2025 12:48:01
Delhi, Delhi:विसुअल्स -- आरोपी पुलिस की गिरफ्त में डीसीपी ऑफिस शॉट्स अंतरराज्यीय वाहन चोर-स्नैचर गिरफ्तार (फोटो वाहन चोर) चार चोरी के दोपहिया वाहन और पांच मोबाइल फोन बरामद यमुनापार स्पेशल स्टाफ उत्तर-पूर्वी जिला टीम ने अंतरराज्यीय वाहन चोर-स्नैचर को चार चोरी के दोपहिया वाहन और पांच मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी निखिल है। यमुनापार के उत्तर-पूर्वी जिला डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि इंस्पेक्टर धीरज कुमार, (प्रभारी स्पेशल स्टाफ) की देखरेख में गठित टीम ने टीम ने गंदा नाला पुलिया, न्यू जाफराबाद, वेलकम के पास जाल बिछाकर एक बाइक सवार व्यक्ति को रोका। उससे संबंधी दस्तावेज दिखाने को कहा गया, तो चालक कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सका और जांच दल को गुमराह करने का प्रयास किया। उसकी तलाशी के दौरान, उसके पास से पांच मोबाइल फोन बरामद हुए जिस बाइक पर वह सवार था, वह नंद नगरी थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी। पूछताछ के दौरान, आरोपी की पहचान निखिल के रूप में हुई, उसने अपने अपराधों को स्वीकार किया और अन्य मामलों में भी अपनी संलिप्तता का खुलासा किया। उसकी निशानदेही पर, छापेमारी की गई और तीन और चोरी के दोपहिया वाहन (दो बाइक एक स्कूटी) बरामद की गई। गए। ये वाहन जीटीबी एन्क्लेव थाना, एमएस पार्क और शालीमार गार्डन (गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश) से चुराए गए थे। बरामद मोबाइल फोन को उनके संबंधित मामलों से जोडऩे का प्रयास किया जा रहा है। rakesh chawla north east delhi 9999186003 इस मामले में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी *Interstate Auto-Lifter/Snatcher Arrested by Special Staff/NE – Four Stolen Two-Wheelers and Five Mobile Phones Recovered* The Special Staff of North-East District has arrested an active interstate auto-lifter cum snatcher. With his arrest, four stolen two-wheelers and five snatched/stolen mobile phones have been recovered. A total of four MVT (Motor Vehicle Theft) cases have been worked out. In order to curb the incidents of motor vehicle theft and snatching in the district, the Special Staff has been making continuous efforts to identify and apprehend criminals involved in street crimes. Special Staff led by Insp. Dheeraj Kumar, I/C Special Staff/NED, under the supervision of ACP/Operations, laid a trap near Ganda Nala Puliya, New Jafrabad, Welcome. The team intercepted a person riding a Hero Passion Pro motorcycle (No. DL14SD-2658). When asked to produce ownership documents, the rider failed to provide any and attempted to mislead the checking staff. During his cursory search, five mobile phones were recovered from his possession, for which he could not give any satisfactory explanation. Upon verification, the motorcycle he was riding found to be stolen from the jurisdiction of PS Nand Nagri. Accordingly, he was arrested under Section 35(1)(e)/106(1) B.N.S.S., PS Welcome. During interrogation, the accused, identified as Nikhil, 23 yrs S/o Late Ashok Kumar R/o A-Block, Seemapuri admitted to his crimes and disclosed his involvement in other cases as well. On his instance, a raid was conducted and three more stolen two-wheelers (two motorcycles and one scooty) were recovered. These were stolen from the areas of PS GTB Enclave, MS Park, and Shalimar Garden (Ghaziabad, UP). Efforts are being made to link the recovered mobile phones with their respective cases. Further investigation is underway.
0
comment0
Report
MSMAYUR SHUKLA
Sept 16, 2025 12:47:05
Lucknow, Uttar Pradesh:ये इनपुट शाम सात बजे के लिये है 1609ZUP_LKO_TET_WT_R मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बेसिक शिक्षा विभाग के सेवारत शिक्षकों को टीईटी (शिक्षक पात्रता परीक्षा) से राहत दिलाने के लिए अहम कदम उठाया है। योगी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि उच्चतम न्यायालय द्वारा हाल ही में दिए गए आदेश के खिलाफ रिव्यू पिटीशन (समीक्षा याचिका) दाखिल की जाए। मुख्यमंत्री का मानना है कि प्रदेश में पहले से कार्यरत शिक्षक लंबे समय से शिक्षा व्यवस्था का हिस्सा हैं और बच्चों को पढ़ाने में उनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। सरकार समय-समय पर उन्हें प्रशिक्षण देती रही है ताकि वे बदलते समय और शिक्षा प्रणाली की जरूरतों के अनुरूप शिक्षण कार्य कर सकें। ऐसे में उनकी वर्षों की सेवा और अनुभव को दरकिनार करना उचित नहीं है। Wt
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top