Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110034

यमुनापार स्पेशल स्टाफ ने अंतरराज्यीय स्नैचर को गिरफ्तार, चार बाइक समेत पांच मोबाइल बरामद

RKRakesh Kumar
Sept 16, 2025 12:48:01
Delhi, Delhi
विसुअल्स -- आरोपी पुलिस की गिरफ्त में डीसीपी ऑफिस शॉट्स अंतरराज्यीय वाहन चोर-स्नैचर गिरफ्तार (फोटो वाहन चोर) चार चोरी के दोपहिया वाहन और पांच मोबाइल फोन बरामद यमुनापार स्पेशल स्टाफ उत्तर-पूर्वी जिला टीम ने अंतरराज्यीय वाहन चोर-स्नैचर को चार चोरी के दोपहिया वाहन और पांच मोबाइल फोन के साथ गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी निखिल है। यमुनापार के उत्तर-पूर्वी जिला डीसीपी आशीष मिश्रा ने बताया कि इंस्पेक्टर धीरज कुमार, (प्रभारी स्पेशल स्टाफ) की देखरेख में गठित टीम ने टीम ने गंदा नाला पुलिया, न्यू जाफराबाद, वेलकम के पास जाल बिछाकर एक बाइक सवार व्यक्ति को रोका। उससे संबंधी दस्तावेज दिखाने को कहा गया, तो चालक कोई भी दस्तावेज नहीं दिखा सका और जांच दल को गुमराह करने का प्रयास किया। उसकी तलाशी के दौरान, उसके पास से पांच मोबाइल फोन बरामद हुए जिस बाइक पर वह सवार था, वह नंद नगरी थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी। पूछताछ के दौरान, आरोपी की पहचान निखिल के रूप में हुई, उसने अपने अपराधों को स्वीकार किया और अन्य मामलों में भी अपनी संलिप्तता का खुलासा किया। उसकी निशानदेही पर, छापेमारी की गई और तीन और चोरी के दोपहिया वाहन (दो बाइक एक स्कूटी) बरामद की गई। गए। ये वाहन जीटीबी एन्क्लेव थाना, एमएस पार्क और शालीमार गार्डन (गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश) से चुराए गए थे। बरामद मोबाइल फोन को उनके संबंधित मामलों से जोडऩे का प्रयास किया जा रहा है। rakesh chawla north east delhi 9999186003 इस मामले में पुलिस द्वारा दी गई जानकारी *Interstate Auto-Lifter/Snatcher Arrested by Special Staff/NE – Four Stolen Two-Wheelers and Five Mobile Phones Recovered* The Special Staff of North-East District has arrested an active interstate auto-lifter cum snatcher. With his arrest, four stolen two-wheelers and five snatched/stolen mobile phones have been recovered. A total of four MVT (Motor Vehicle Theft) cases have been worked out. In order to curb the incidents of motor vehicle theft and snatching in the district, the Special Staff has been making continuous efforts to identify and apprehend criminals involved in street crimes. Special Staff led by Insp. Dheeraj Kumar, I/C Special Staff/NED, under the supervision of ACP/Operations, laid a trap near Ganda Nala Puliya, New Jafrabad, Welcome. The team intercepted a person riding a Hero Passion Pro motorcycle (No. DL14SD-2658). When asked to produce ownership documents, the rider failed to provide any and attempted to mislead the checking staff. During his cursory search, five mobile phones were recovered from his possession, for which he could not give any satisfactory explanation. Upon verification, the motorcycle he was riding found to be stolen from the jurisdiction of PS Nand Nagri. Accordingly, he was arrested under Section 35(1)(e)/106(1) B.N.S.S., PS Welcome. During interrogation, the accused, identified as Nikhil, 23 yrs S/o Late Ashok Kumar R/o A-Block, Seemapuri admitted to his crimes and disclosed his involvement in other cases as well. On his instance, a raid was conducted and three more stolen two-wheelers (two motorcycles and one scooty) were recovered. These were stolen from the areas of PS GTB Enclave, MS Park, and Shalimar Garden (Ghaziabad, UP). Efforts are being made to link the recovered mobile phones with their respective cases. Further investigation is underway.
4
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASArvind Singh
Sept 16, 2025 14:46:57
Sawai Madhopur, Rajasthan:स्लग-साइबर ठगी को लेकर पुलिस सख्त-अरविंद सिंह-सवाई माधोपुर 16 सितंबर 2025 एंकर-साइबर ठगी के बढ़ते मामलों को लेकर अब सवाई माधोपुर पुलिस भी सख्त नजर आ रही है । साइबर ठगी के लिए किराये पर खाता देने व लेने वाले आरोपियों की अब खेर नही। सवाई माधोपुर पुलिस अब ऐसे आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें सलाखों के पीछे धकेल रही है। यह जानकारी सवाई माधोपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रामकुवार कस्वां ने पत्रकार वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि पुलिस द्वारा साइबर अपराध पर नकेल कसने के लिए अब खाता किराये पर देने वाले व किराये पर लेने वाले दोनों अपराधियों पर कार्रवाई की जा रही है। इस सम्बन्ध में विभिन्न थानों में सात प्रकरण दर्ज कर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि जिले के गंगापुसिटी के उदेई थाना में दो , कोतवाली , मानटाउन , कुण्डेरा ,चौथ का बरवाड़ा तथा बौंली थाने में एक-एक मामला दर्ज किया गया है। साइबर सैल द्वारा सभी बैंकों के साथ समन्वय स्थापित कर म्यूल अकाउंट्स की जानकारी जुटाई जा रही है। इसके बाद सम्बन्धित पुलिस थानों पर प्रकरण पंजीबद्ध कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। एएसपी ने बताया कि इसी कड़ी में कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी महेंद्र वर्मा को गिरफ़्तार किया है ,जिसने अपने दोस्त शाहरुख को पांच हजार रुपये में अपना खाता किराये पर दिया था ,इसी तरह गंगापुसिटी की उदई मोड़ थाना पुलिस ने भी आरोपी लज्जा देवी निवासी वीरजी की बगीची गंगापुर व महुकला निवासी शाहरुख खान को गिरफ्तार किया है । पुलिस आरोपियों से पूँछतांछ कर रही है ,एएसपी ने आमजन से आह्वान किया है कि किसी भी व्यक्ति को अपना बैंक खाता, चेकबुक, डेबिट कार्ड, आधार या मोबाइल नम्बर किसी को ना दें। साइबर अपराधी खाते का उपयोग कर लाखों की धोखाधड़ी कर सकते हैं। यदि किसी संदिग्ध कॉल, संदेश या खाते से जुड़ा मामला सामने आए तो तुरंत निकटतम थाना या साइबर हेल्पलाइन नम्बर 1930 पर सूचना दें। उन्होंने बताया कि मकान मालिक किसी भी व्यक्ति को मकान किराये पर देते समय उसका पुलिस वेरिफिकेशन जरुर कराएं। यदि कोई साइबर अपराधी किराये के मकान में बिना पुलिस वेरिफिकेशन के रह रहा है तो उस मकान मालिक के विरुद्ध भी प्रकरण दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बाईट-राम कुमार कस्वा ,एएसपी सवाई माधोपुर
2
comment0
Report
BBBindu Bhushan
Sept 16, 2025 14:46:19
Madhubani, Bihar:1609 ZBJ MDB MARCH R LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN एंकर मधुबनी के झंझारपुर में रैपिड एक्शन फोर्स की टीम पहुंची। आगामी पर्व त्यौहार को लेकर रेपिड एक्शन फोर्स व स्थानीय पुलिस संयुक्त फ्लैग मार्च किया। थाना परिसर में रैपिड एक्शन फोर्स के अधिकारियों, स्थानीय पुलिस अधिकारियों एवं गणमान्य लोगों के साथ बैठक किया गया। बटालियन के सहायक कमांडेंट ने कहा लोगों में विश्वास पैदा करने के उद्देश्य से सड़क पर फ्लैग मार्च किया गया ।सहायक कमाण्डेण्ट अभिषेक कुमार ने कहा कि उनकी टीम का गठन पूरे राज्य में दंगा को रोकने, सांप्रदायिक माहौल बनाए रखने, उपद्रवियों पर नकेल कसने के लिए किया गया है। उन्होंने बताया की RAF बटालियन का मुख्यालय आरा जिला में है। उन्होने उपस्थित लोगों से कहा समाज में अराजक तत्वों पर नजर रखना हम सबों का कर्तव्य है। झंझारपुर डीएसपी सुबोध कुमार सिंह ने रैफ के साथ पुलिस का फ्लैग मार्च व बैठक को परिचायकता अभ्यास बताया।रैपिड एक्शन फोर्स का काम उपद्रव के दौरान लोगों को जान से मारना नहीं वल्कि उपद्रव पर काबू पाना रहता है।उनके पास ऐसे हथियार होते हैं जो उपद्रवी को रोकने में सक्षम होता है मसलन गैस गन, रबड़ बुलेट गन आदि। इस दौरान राघवेन्द्र सिंह, सुधीर राय, मुन्ना भंडारी, विजय राउत, सईद अंसारी, गंगा यादव सहित दर्जनों गणमान्य व्यक्ति एवं पुलिस अधिकारी मौजूद थे। बाइट सुबोध कुमार सिंह डीएसपी झंझारपुर
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Sept 16, 2025 14:46:09
Jamui, Bihar:जमुई (चकाई/चिहरा): झारखंड-पुलसीमा से सटे बरमोरिया पंचायत के रक्खा टोला गांव के मैदान में मंगलवार की सुबह एक काला झंडा और लाल कलम से लिखे पर्चे मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। पर्चे पर सीमाई क्षेत्र के 13 लोगों को धमकी भरे अल्पकालीन संदेश लिखे हुए मिले हैं और पर्चे के शीर्ष पर "भाकपा माओवादी" लिखा हुआ था। वहीं, मैदान में सफेद पाउडर व सिंदूर से बनी आकृति और शहीद बेदी जैसे चिन्ह भी देखे गए, जिससे पर्चा नक्सली होने की आशंका जताई जा रही है। घटना की जानकारी के अनुसार सुबह कुछ बच्चे फुटबॉल खेलने मैदान गए तो वहां झंडा व पर्चा देख कर ग्रामीणों को सूचित किया। जल्दी ही आसपास के गांवों में यह खबर फैल गई और लोग पोस्टर देखने पहुंचे। पर्चे के आसपास नाश्ते में प्रयोग हुए कई कागज़ भी पड़े मिले। पर्चे में जिन लोगों के नाम और संदेश लिखे गए थे, उनमें क्षेत्रीय मंत्री व विधायक सुमित कुमार तथा पूर्व प्रत्याशी पोलुस का भी उल्लेख है। पर्चे में कुछ व्यक्तियों को सुधर जाने की चेतावनी दी गई है और कुछ के खिलाफ पैसे न पहुँचने पर तथा अन्य व्यक्तिगत आरोपों के आधार पर सख्त कार्रवाई की धमकी लिखी गई है। पर्चे के नीचे 'लाल सलाम' भी लिखा मिला। घटनास्थल पर चिहरा थाना की पुलिस पहुंचकर पर्चा व काले झंडे को कब्जे में ले लिया है। झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार भी मौके पर पहुंचे और क्षेत्र का निरीक्षण किया। एसडीपीओ ने कहा कि मामले की जानकारी मिली है और पुलिस जांच कर रही है। अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि पर्चा किसने लगाया — नक्सली तत्वों द्वारा या किसी अन्य सामाजिक/राजनैतिक तत्व द्वारा ध्यान भटका देने के उद्देश्य से। पुलिस ने बताया कि टावर लोकेशन व डाटा डंप इकट्ठा कर व अन्य सुराग तख्तापलट कर जांच की जा रही है। एसडीपीओ ने ग्रामीणों से संयम बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील करते हुए कहा कि पुलिस डराने-धमकाने वाले किसी भी तत्व को बख्शेगी नहीं। स्थानीय लोग फिलहाल भय व्यक्त कर रहे हैं पर पुलिस का कहना है कि किसी को डरने की जरूरत नहीं है और मामले की गहन जांच की जाएगी। पुलिस ने आसपास के क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ा दी है और आने वाले समय में संदिग्ध गतिविधियों की मॉनिटरिंग तेज करने का संकेत दिया है। मामले में आगे की जांच के बाद पर्चे की सत्यता और लिखने वालों की पहचान के संबंध में ज्यादा जानकारी सार्वजनिक की जाएगी।
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Sept 16, 2025 14:46:00
Barh, Bihar:चीन में आयोजित एशियन अंडर 18 और बिहार के राजगीर में आयोजित एशियन अंडर 20 रग्बी खेल में बाढ़ के खिलाड़ियों ने मेडल जीतकर बाढ़ का नाम रौशन किया है। खिलाड़ियों के बाढ़ पहुंचने पर उनका बाढ़ रेलवे स्टेशन पर भव्य स्वागत किया गया। खिलाड़ियों ने हाथों में तिरंगा लेकर ढोल नगाड़ों की थाप के साथ गाड़ी पर पूरे नगर का भ्रमण किया। चाइना में आयोजित एशियन अंडर 18 में बाढ़ के बालिका वर्ग से सलोनी कुमारी ने भाग लिया था, वहीं बालक वर्ग में सागर प्रकाश, अंशु कुमार, गोल्डन कुमार शामिल हुए। बालक वर्ग छठे स्थान पर रहा। वहीं बिहार के राजगीर में आयोजित एशियन अंडर 20 में रग्बी खेल में आरती कुमारी ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर बाढ़ का नाम रौशन किया। रग्बी खेल में बाढ़ के बालक और बालिका वर्ग के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे है। कई नेशनल और इन्टरनेशनल खेल में बाढ़ के रग्बी खिलाड़ी मेडल जीत चुके है। बिहार कोच गौरव चौहान ने कहा कि दो महिला खिलाड़ियों ने एशियन अंडर 20 चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया है और तीन पुरुष वर्ग में एशियाई अंदर 18 में भारत का प्रतिनिधित्व किया है। खिलाड़ी आरती कुमारी ने रग्बी एशियाई अंडर 20 में ब्रॉन्ज मेडल जीता है और सलोनी कुमारी इंटरनेशनल अंदर 18 खेलकर बाढ़ पहुंची है। बाढ़ के कई सिनियर और जूनियर रग्बी खिलाडी पूर्व में मेडल जीतकर बाढ़ का नाम रौशन किया है। गौरव चौहान, कोच, बिहार रग्बी
0
comment0
Report
SKSandeep Kumar
Sept 16, 2025 14:45:12
Hamirpur, Himachal Pradesh:ANK:-यूपी के हमीरपुर जिले में जिला कारागार में विचाराधीन कैदी की मौत के बाद अन्य कैदियों में आक्रोश देखा जा रहा है जिसको लेकर पेशी के बाद जेल लौट रहे कैदियों ने जेल प्रशासन की पोल खोल दी है कैदियों ने बताया कि मृतक कैदी द्वारा रुपये न देने पर जेलर, डिप्टी जेलर, लंबरदारों व अन्य जेल कर्मियों ने मारपीट की थी जिससे उसकी मौत हो गई वही कैदी की मौत के बाद बाकी कैदियों द्वारा खाना छोड़ कर जेल में ही अनशन करने की बात कही जा रही है कैदियों ने कैदी की मौत के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग की जा रही है साथ ही कैदियों का कहना है कि जब तक मृतक को न्याय नहीं मिलेगा उनका जेल के अंदर ही खाना छोड़कर अनशन जारी रहेगा।वही पीड़ित परिवार द्वारा जेल प्रशासन पर कारवाई की मांग को लेकर अड़े रहने पर मृतक की पत्नी पूजा द्विवेदी की तहरीर पर जेलर,डिप्टी जेलर,राइटर व अन्य जेल कर्मियों एव लंबरदारों (सजायाफ्ता कैदी) सहित 7 नामजद और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है, साथ ही जेल के अंदर मौत होने पर मामले की ज्युडिशियल जाँच की जाएगी। BYTE:-कैदी BYTE:-कैदी
0
comment0
Report
Sept 16, 2025 14:39:37
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:झाँसी रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झाँसी में आज “किसानों की समृद्धि हेतु उत्प्रेरक कार्यशाला” का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का संयुक्त आयोजन रानी लक्ष्मीबाई केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, झाँसी एवं बुंदेलखंड किसान मोर्चा द्वारा किया गया। मुख्य अतिथि झाँसी-ललितपुर के सांसद अनुराग शर्मा ने कहा कि बुंदेलखंड में विकास की अपार संभावनाएँ हैं। बुंदेलखंड औद्योगिक विकास प्राधिकरण में 56,000 करोड़ रुपये और डिफेंस कॉरिडोर में 12,500 करोड़ रुपये का निवेश इस क्षेत्र की तस्वीर बदल देगा। उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड में टेक्निकल यूनिवर्सिटी स्थापित करने का प्रयास हो रहा है, इससे स्थानीय युवाओं को रोजगार यहीं उपलब्ध होगा। सांसद जी ने कृषि,पर्यावरण और पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए किसानों एवं युवाओं को होमस्टे व्यवसाय अपनाने के लिए करे।
4
comment0
Report
VKVishwas Kumar
Sept 16, 2025 14:37:43
Hanumangarh, Rajasthan:एंकर विजुअल - हनुमानगढ़ में 16 अगस्त को 9 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म और हत्या के मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने बच्ची के पिता को ढाई लाख रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध करवाई। प्राधिकरण अध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने बताया कि बच्ची के पिता को 2 लाख रुपए की एफडी और उसके खाते में 50 हजार रुपए जमा करवाए गए हैं। गजेंद्र सिंह के अनुसार सहायता राशि ट्रायल के बाद उपलब्ध होती है मगर मामले की गंभीरता को देखते हुए परिजनों को तुरंत राशि उपलब्ध करवाई गई है।साथ हीं उन्होंने कहा कि बच्चीओं से जा ज़्यादती,सड़क हादसों व अन्य कई मामलों मे ऐसी योजनाएं है जिसका पीड़ित पक्ष काफ़ी लाभ उठा सकते है,विधिक सेवा प्राधिकरण हमेशा पीड़ितों कि मदद के लिए तत्पर है बाइट - गजेंद्र सिंह तेनगुरिया,(ADJ)अध्यक्ष,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, हनुमानगढ़
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Sept 16, 2025 14:37:26
Jaipur, Rajasthan:ANCHORपूर्र पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में विधायकों की खरीद फरोख्त से जुड़े एसीबी के मामले में एफआर के आधार हाइकोर्ट ने केस बंद कर दिया है,,,,इस मामले को सचिन पायलट से जोड़कर देखा जा रहा था,,,,फैसला आने के बाद कांग्रेस जहां संभल संभल कर बयान दे रही है,,वहीं बीजेपी नेता कांग्रेस पर हमलावर हैं,,, VO पूर्ववर्ती अशोक गहलोत सरकार के दौरान चले राजनीतिक उठापटक के वक्त एसीबी में दर्ज हुए मुकदमें में अब जाकर फैसला आया है,,,,एसीबी की ओर से मामले में एफआर लगा दी गई है,,और इसी बुनियाद पर हाईकोर्ट ने केस को बंद करने के आदेश दिये हैं,,,,,जैसे ही हाईकोर्ट का फैसला आया है,,,भाजपा सरकार के मंत्री पूर्ववर्ती गहलोत सरकार पर ताबड़तोड़ हमले कर रहे हैँ,,,,वहीं कांग्रेस इसे अपना आंतरिक मामला बताकर पल्ला झाड़्ने की कोशिश कर रही है,,,, BYTE प्रतापसिंह खाचरियावास पूर्व मंत्री VO 2020 में राजस्थान की गहलोत सरकार की ओर से अपने विरोधियों पर सरकार गिराने और रिश्वतखोरी के लगाये गये आरोप प्रमाणित नहीं पाये गये,,,. दिसंबर दो हजार अठारह में सत्ता संभालने के बाद से ही सचिन पायलट और अशोक गहलोत में सत्ता संघर्ष शुरू हो गया था,,,,तत्कालीन कांग्रेस सरकार दो खेमों में बंट गई थी,,,,एक तरफ गहलोत थे,,तो दूसरी तरफ पायलट,,गहलोत ने पायलट को डिप्टी सीएम और पीसीसी चीफ के पद से बर्खास्त करा दिया था,,हालात ये थे,,,कि गहलोत की मर्जी के आगे पार्टी आलाकमान भी कुछ नहीं कर पा रहा था,,,चूंकि कांग्रेस विधायकों का पलड़ा गहलोत के पक्ष में था,, निर्दलीय और छोटे दलों के विधायकों को भी गहलोत ने अपने साथ ले लिया था,,,,इस दौरान दिल्ली से आये पर्यवेक्षक भी बिना विधायक दल की बैठक किये खाली हाथ लौट गये थे,,, गहलोत समर्थक विधायकों और मंत्रियों ने विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी को नाटकीय घटनाक्रम के तहत इस्तीफे सौँपकर पार्टी आलाकमान पर इतना दबाव बना दिया था,कि आलाकमान चाहकर भी कुछ नहीं कर पाया था,,,,इसी दौरान मानेसर में पायलट समर्थक भी गहलोत के खिलाफ जमकर लोहा ले रहे थे,,पर विधायकों की संख्या कम होने से पायलट का प्लैन उंची उड़ान नहीं भर पाया,,,, उस वक्त की सरकार को जयपुर और जैसलमेर की होटलों में कैद तक होना पड़ा था,,,,पर गहलोत आखिर जादूगर निकले,,,और पूरे पांच साल उन्होंने इसी उठापटक के बीच अपनी सरकार का कार्यकाल पूरा कर लिया,,,इसी दौरान एसीबी और एसओजी में तत्कालीन सरकार ने अपने विरोधियों के खिलाफ मुकदमें दर्ज कराये,,,,पर एसीबी प्रकरण में अपराध बनना प्रमाणित ही नहीं कर पाई,,,हाईकोर्ट में एसीबी ने एफआर पेश की,जिसे हाईकोर्ट ने स्वीकार कर केस को बंद करने के आदेश दिये है,, जाहिर है इस मामले में आये फैसले ने कांग्रेस के पुराने जख्म फिर ताजा कर दिये हैँ,,गहलोत और,,पायलट समर्थक सियासी मजबूरियों के चलते भले ही इस मामले पर ज्यादा कुछ नहीं बोल रहे,,,,पर भाजपा सरकार गहलोत सरकार में दर्ज हुए ऐसे मामलों पर कांग्रेस को जमकर आड़े हाथ ले रहेी है,,,,,, BYTE जोगाराम पटेल संसदीय कार्यमंत्री BYTE अविनाश गहलोत सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री BYTE मदन दिलावर शिक्षा एवं पंचायतीराज मंत्री VO बहरहाल,,,,,भजनलाल सरकार के सत्ता संभालने के बाद सचिन पायलट और अशोक गहलोत कभी मुलाकातें करते हैँ,,तो कभी पार्टी के कार्यक्रमों में साथ साथ भी दिखते हैँ,,,,पर अभी भी दोनों एक दूसरे के कितने करीब हैं,,,ये प्रदेश की जनता से कुछ भी छुपा हुआ नहीं है,,,गहलोत चौथी बार भी सीएम की दौड़ में बने रहने के लिए अपनी सक्रियता को कहीं कम नहीं करना चाहते,,तो पायलट अभी से ही अपनी अलग राहें बनाने में जुटे हैँ,,,,जाहिर है भाजपा इसमें अपना पूरा फायदा देख रही है,,, और लोगों को पूर्ववर्ती सरकार के वक्त हुए घटनाक्रम की यादें ताजा करा रही हैँ,,,,ताकि जनता की स्मृतियों में मानेसर,जैसलमेरऔर जयपुर के घटनाकम की यादें ताजा रहें,,और फिर कांग्रेस की इसी फूट के बलबूते,,उसके सत्ता में वापसी के आसार भी जिंदा रहें,,,, PTC BABULAL DHAYAL
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Sept 16, 2025 14:36:58
Chaka, :( FEED ATTACHED TO THIS SCRIPT) डोडा में अचानक भड़के विरोध प्रदर्शन के पीछे पाकिस्तान स्थित आतंकी आकाओं का हाथ पाया गया। जम्मू-कश्मीर के आईटी सेल ने लगभग 300 सोशल मीडिया अकाउंट्स की पहचान कर इस साजिश का भंडाफोड़ किया। जम्मू-कश्मीर पुलिस के आईटी सेल और साइबर सेल ने 300 से ज़्यादा सोशल मीडिया अकाउंट्स की पहचान कर एक नेटवर्क का भंडाफोड़ किया, जिनमें से कई सीमा पार से और कई जम्मू-कश्मीर के कई ज़िलों से संचालित हो रहे थे। यह कार्रवाई उन ख़ुफ़िया रिपोर्टों के बाद की गई है जिनमें बताया गया था कि पाकिस्तान डोडा के विधायक मेहराज मलिक की गिरफ़्तारी और पीएसए के तहत मुक़दमा दर्ज होने के बाद डोडा में हुए छोटे पैमाने के विरोध प्रदर्शन का फ़ायदा उठाना चाहता था। इसका फ़ायदा उठाते हुए, पीओके स्थित आतंकी आकाओं ने डोडा में विधायक मेहराज मलिक की गिरफ़्तारी से भड़के प्रदर्शनकारियों का फ़ायदा उठाकर क्षेत्र को अस्थिर करना शुरू कर दिया। एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने बताया कि डोडा पुलिस ने किश्तवाड़, रामबन ज़िलों और पुंछ, राजौरी समेत चिनाब और कश्मीर घाटी के अन्य ज़िलों के अधिकारियों के साथ मिलकर तीन दिनों के भीतर फ़ेसबुक, इंस्टाग्राम और इंस्टाग्राम पर लगभग 300 अकाउंट्स की पहचान की और उन्हें ब्लॉक कर दिया। ऐसा कहा जाता है कि इन अकाउंट्स पर छेड़छाड़ की गई तस्वीरें, फ़र्ज़ी वीडियो, पुराने विरोध प्रदर्शनों के फुटेज को वर्तमान घटनाओं के रूप में पुनः लेबल करके शेयर करने, भ्रामक समय-सारिणी और हिंसा के लिए सीधे आह्वान करने का आरोप लगाया गया था, जैसे कि भीड़ को कठुआ ज़िला जेल और अन्य सार्वजनिक व सरकारी संपत्तियों पर "धावा बोलने और आग लगाने" के लिए उकसाना। एक राजनीतिक विरोध के रूप में शुरू हुआ यह विरोध प्रदर्शन दंगों और हिंसा में बदल गया, जिससे सुरक्षा और ख़ुफ़िया एजेंसियों के लिए खतरे की घंटी बज गई। आईटी और साइबर सेल जल्द ही हरकत में आए और उन्होंने इसके पीछे एक बड़ी साज़िश का पता लगाया, जिसे पीओके स्थित आतंकवादी संचालकों द्वारा नियंत्रित किया जा रहा था, जिन्होंने इसे क्षेत्र के स्थानीय लोगों के माध्यम से अंजाम दिया। भारत और जम्मू-कश्मीर दोनों में दर्जनों लोग इस दुष्प्रचार के शिकार हुए। हालांकि, जम्मू-कश्मीर सरकार की आईटी टीमों और साइबर सेल ने विभिन्न ज़िलों में इस साज़िश का भंडाफोड़ किया और इनमें से कई संचालकों की पहचान की और संबंधित पुलिस थानों को उनके ख़िलाफ़ प्राथमिकी (एफआईआर) दर्ज करने का निर्देश दिया। आईटी अधिनियम, 2000 और भारतीय दंड संहिता की भड़काने वाली धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गईं। जम्मू-कश्मीर पुलिस के सूत्रों ने पुष्टि की है कि फर्जी नामों से संचालित और पीओके से नियंत्रित पाकिस्तानी अकाउंट, खासकर डोडा, किश्तवाड़ और रामबन जिलों के निवासियों को, विधायक मेहराज मलिक की नज़रबंदी का विरोध करने के लिए विभिन्न प्रचार सामग्री का इस्तेमाल करके उकसा रहे हैं। बाइट संदीप मेहता, एसएसपी डोडा, जम्मू-कश्मीर पुलिस। "हमने देखा है कि कई सत्यापित और असत्यापित अकाउंट पुराने वीडियो के साथ-साथ बेहद भड़काऊ सामग्री भी पोस्ट कर रहे हैं। ज़िला प्रशासन ने सभी डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म और सोशल मीडिया हैंडलर्स के लिए पहले ही एक आदेश और एडवाइजरी जारी कर दी है कि ऐसी भड़काऊ सामग्री शेयर न की जाए। ऐसी सामग्री जो हिंसा का कारण बन सकती है या क्षेत्र के सांप्रदायिक सद्भाव को बिगाड़ सकती है, उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा। मैं युवाओं से अनुरोध करता हूँ कि इसके पीछे एक साज़िश है और उन्हें इस जाल में नहीं फंसना चाहिए। कुछ राष्ट्र-विरोधी तत्व हैं जो शांति भंग करना चाहते हैं, युवाओं को इसका हिस्सा नहीं बनना चाहिए या इसका शोषण नहीं करना चाहिए।" यह जाँच में मदद करने, अपराधियों का महिमामंडन करने या तनाव बढ़ाने से बचने के लिए एक जानबूझकर की गई नीति है। आईटी सेल ने कानूनी कार्यवाही के लिए सबूत, "टेक्स्ट और विजुअल्स" बचाकर रखे थे, लेकिन पहचाने गए अकाउंट्स का विवरण गोपनीय रखा गया है। उनका कहना है कि जाँच अभी जारी है और सोशल मीडिया हैंडल्स और लोगों का नाम बताने से जाँच में बाधा आएगी। हालाँकि, एक शीर्ष पुलिस अधिकारी ने पुष्टि की है कि कई लोगों को हिरासत में लिया गया है और साज़िश की जड़ तक पहुँचने के लिए उनसे पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि 81 लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया; 70 को रिहा कर दिया गया, और 11 अभी भी जाँच के दायरे में हैं। WT खालिद हुसैन एसएसपी डोडा संदीप मेहता ने ज़िला मजिस्ट्रेट आदेश संख्या 3471-74 (3 सितंबर, 2025) का हवाला देते हुए कहा कि असत्यापित सामग्री साझा करना क़ानून का उल्लंघन है। 24/7 निगरानी जारी है। आईटी सेल और पुलिस की कार्रवाई से विरोध प्रदर्शनों को कम करने में मदद मिली, ब्रॉडबैंड बहाल हो गया और स्कूल फिर से खुल गए। एक ओर, जहाँ कार्रवाई जारी है, वहीं दूसरी ओर, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने युवाओं से राष्ट्र-विरोधी तत्वों के प्रभाव का विरोध करने और उनके बहकावे में न आने का आग्रह किया है। खालिद हुसैन ज़ी मीडिया कश्मीर।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top