Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
सीएम विष्णुदेव साय ने एक्स पर हिंदी दिवस की शुभकामनाएं दीं
NKNaveen Kumar Kashyap
Sept 14, 2025 03:34:36
Noida, Uttar Pradesh
सीएम विष्णुदेव साय ने एक्स पोस्ट के जरिए दी शुभकामनाएं हिंदी इस देश का गौरव है, हिंदी भविष्य की आशा है। हिंदी हर दिल की धड़कन है, हिंदी जनता की भाषा है। हिंदी भाषा हमारी अस्मिता और संस्कृति का प्रतीक है। स्वतंत्रता संग्राम से लेकर साहित्य तक हिंदी ने देश को जोड़ा है और समाज की सोच व चेतना को आकार दिया है। हमारी सरकार ने हिंदी भाषा के गौरव को बढ़ाते हुए प्रदेश में मेडिकल की पढ़ाई भी हिंदी में करवाने का निर्णय लिया है। आइए, हम सब मिलकर हिंदी को अपनाएँ, उसका सम्मान करें और उसकी समृद्धि में अपना योगदान दें। आप सभी को राष्ट्रीय हिंदी दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
5
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASArvind Singh
Sept 14, 2025 06:48:07
Sawai Madhopur, Rajasthan:जिला-सवाई माधोपुर विधानसभा क्षेत्र-खंडार खबर लोकेशन-बोदल स्थानीय संवाददाता-रामावतार मेरोठा Mob. no.-7742826995 जिला संवाददाता- अरविंद सिंह चौहान। हेडलाइन: महिला टीचर ने सातवीं के छात्र को ऑफिस में बंद कर पीटा, मामला थाने तक पहुंचा एंकर: सवाई माधोपुर जिले के बोदल गांव के एक सरकारी विद्यालय में महिला शिक्षिका द्वारा कक्षा सात के छात्र को ऑफिस में बंद कर पिटाई करने का मामला सामने आया है। घटना के बाद परिजनों ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। मामला तूल पकड़ने पर शिक्षा विभाग ने जांच बैठा दी है। जानकारी के अनुसार, कक्षा सात में पढ़ने वाले छात्र को महिला टीचर ने किसी बात पर नाराज होकर स्कूल के ऑफिस में बुलाया और दरवाजा बंद कर पिटाई कर दी। छात्र की पीठ पर चोट के निशान देख परिजन आक्रोशित हो उठे और थाने पहुंचकर लिखित शिकायत दर्ज कराई। परिजनों का आरोप है कि शिक्षक ने न सिर्फ बच्चे को पीटा बल्कि मानसिक रूप से भी प्रताड़ित किया। वहीं, विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने कहा कि घटना को बढ़ा-चढ़ाकर पेश किया जा रहा है। उनका कहना है कि अभिभावक दूसरे दिन स्कूल आकर बच्चों को धमकाने और मारपीट करने लगे, जिस पर विवाद गहराता चला गया। खबर:- घटना की गंभीरता को देखते हुए शिक्षा विभाग हरकत में आया और सीबीईओ ने मामले की जांच शुरू करा दी है। बताया जा रहा है कि बच्चे की हालत देखकर ग्रामीण भी नाराज हैं और उन्होंने शिक्षा विभाग से कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित छात्र ने दर्द और भयावह अनुभव को बयान करते हुए कहा कि पिटाई के बाद उसकी पीठ पर सूजन और लाल निशान पड़ गए थे, जिसके चलते वह घंटों तक कराहता रहा। इस पूरे घटनाक्रम ने विद्यालय प्रबंधन पर सवाल खड़े कर दिए हैं। बैकग्राउंड:- फिलहाल, पुलिस ने दोनों पक्षों के बयान दर्ज कर लिए हैं और जांच जारी है। शिक्षा विभाग का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद दोषी पाए जाने पर संबंधित शिक्षिका के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। विजुअल अटैच बाइट- स्थानीय विद्यालय के छात्र-छात्रा।
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Sept 14, 2025 06:47:21
Jhalawar, Rajasthan:झालावाड़ एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले के 15 परीक्षा केंद्रों पर आज कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन हो रहा है। दो पारियों में आयोजित परीक्षा में करीब 10 हजार परीक्षार्थी शामिल होने की संभावना है। पारदर्शिता से परीक्षा को संपन्न करने हेतु पुलिस एवं प्रशासन द्वारा भी कड़ी तैयारी की गई है। सभी 15 परीक्षा केंद्रों को सीसीटीवी कैमरे से जोड़कर लाइव मॉनिटरिंग की जा रही है, तो वहीं परीक्षार्थियों को भी कड़ी चेकिंग के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिए गए। पहली पारी की परीक्षा 10 से 12 बजे तक तथा दूसरी पारी की परीक्षा 3 से 5 बजे तक होगी। गौरतलब है कि झालावाड़ जिले में कांस्टेबल के 100 पद रिक्त है। इन्हीं पदों के लिए जिले में भर्ती परीक्षा आयोजित हो रही है। कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में पहली बार महिला अभ्यर्थियों के लिए 33% आरक्षण रखा गया है। Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Sept 14, 2025 06:47:12
Kanpur, Uttar Pradesh:कानपुर SLUG- कानपुर की ऐशान्यां द्विवेदी ने भारत-पाकिस्तान के मैच का किया विरोध -ऐशान्यां ने कहा कि कैसे भारत देश के क्रिकेटर आज उनकी आंखों में आँख डालकर मैच खेल पाएंगे -ऐशान्यां ने मैच को बायकॉट करने की अपील -ऐशान्यां ने कहां की आप लोग मैच देखोगे तो जो पैसा आएगा इसको यह आतंकवाद के लिए खर्च करेंगे एंकर-भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर पहलगाम हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्यां ने कहा मुझे शर्म आ रही है। कि बीसीसीआई और इंडियन क्रिकेटर की टीम जो आज दुबई में खेलने गए हैंम जो इस समय दुबई मैच खेलने को पहुंच चुके हैं ।शायद उनको 26 लोगों के शहीद होने की कोई वैल्यू नहीं है ।ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जो सेना के जवान खत्म हुए उनकी भी यह कोई वैल्यू नहीं रखते हैं ।यहां तक की जिस समय पहलगाम अटैक हुआ वहां लोकल में भी कई लोग खत्म हुए शायद उनकी भी बीसीसीआई को कोई परवाह नहीं है ये सिर्फ पैसा देखते हो पैसे के ऊपर इनको कुछ समझ में नहीं आता। न इनको अपना देश दिखता है ना देश के लोग दिखते हैं पैसा ही आपके लिए धर्म है पैसा ही आपके लिए देशभक्ति है पैसा ही आपके लिए सब कुछ है। आज के मैच का जिम्मेदार बीसीसीआई ही है क्योंकि मैच वही कंडक्ट कर रहा है। इनको इस मैच को बॉयकॉट करना चाहिए था । आज भी हम रोते हैं आज भी हम परेशान होते हमको नींद नहीं आती ।ऐशान्यां ने कहा कि BCCI का देश के प्रति अच्छा व्यवहार नहीं है ।ऐशान्यां ने देश की जनता से अपील किया है कि प्लीज इस मैच को बायकाट करें आप इनका विवरशिप मत बढ़ाए। आपके पास बहुत ताकत है अगर आप लोग मैच नहीं देखेंगे तो इनकी विवरशिप नहीं बढ़ेगी ।तब इनको समझ में आएगा तब उनको समझ में आएगा कि हमारे मैच बायकॉट हो रहा है ।आज हमारे देश की क्रिकेटर उनकी आंखों में आज डालकर कैसे खेल सकते हैं कैसे हो देख पाएंगे कि इसी देश के लोगों ने उनके देश के लोगों को मारा था । यह कैसे देख पाएंगे कि जो इस मैच से पैसा आएगा वो पाकिस्तान इन्हीं के देश के लोगों को मारने के लिए प्रयोग करेंगे जो आतंकवादियों में खर्च किया जाएगा। जब ये दुबई से वापस आएंगे तो 26 परिवारों को क्या जवाब दे पाएंगे । मैं सोशल मीडिया पर लोगों से अपील कर रही हूं कि मैच को बॉयकाट। बाइट-ऐशान्यां द्विवेदी- पहलगाम हमने मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Sept 14, 2025 06:46:31
Prayagraj, Uttar Pradesh:प्रयागराज के फाफामऊ ब्रिज का मरम्मत कार्य तेज गति से शुरू, ब्रिज के छतिग्रस्त ज्वाइंटर को दुरुस्त करने का काम शुरू, 25 सितंबर तक ब्रिज के मरम्मत का कार्य पूरा करने का है लक्ष्य। एंकर -- प्रयागराज के फाफामऊ ब्रिज का मरम्मत कार्य तेज़ हो गया है। ज्वाइंटर को दुरुस्त करने के लिए पीडब्ल्यूडी विभाग ने युद्ध स्तर पर काम शुरू कर दिया है। बैरिकेटिंग का घेरा लगाकर ज्वाइंटर का मरम्मत कार्य दुरुस्त किया जा रहा है। पीडब्ल्यूडी विभाग की कोशिश है कि 25 सितंबर से पहले कार्य को पूरा किया जा सके। क्योंकि फाफामऊ ब्रिज के बंद होने से भारी वाहनों का डायवर्जन किया गया है, जो लोगों के लिए काफी मुश्किलों भरा है, डायवर्जन के चलते रोडवेज बसों से सफर करने वाले लोगों को न सिर्फ कई किलोमीटर लंबी दूरी तय करके अपने गंतव्य तक पहुंचना पड़ रहा है, बल्कि उसके लिए उन्हें किराए भी अधिक देने पड़ रहे हैं। हालांकि बाइक के लिए ब्रिज की एक लेन को खोला गया है। लेकिन बड़े वाहनों के प्रतिबंधित होने के चलते लोगों को काफी दिक्कतें हो रहीं हैं। वॉक थ्रू... ब्रिज का मरम्मत कार्य दिखाते हुए
0
comment0
Report
KMKuldeep Malwar
Sept 14, 2025 06:46:20
Bagheri Kalan, Rajasthan:खबर - BREKING जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा किशनगढ़ बास- लोकेशन-किशनगढ़ बास (खैरथल) इन्फॉर्मर-आसिफ खान (9983521500) तिजारा रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602) Twitter:@kuldeepmaw75614 @aasifkhan24news खैरथल तिजारा जिले के किशनगढ़ बास थाना अंतर्गत खानपुर मेवान गांव में शनिवार दोपहर एक पुराने जमीनी विवाद ने आज हिंसक रूप ले लिया। मुस्लिम समुदाय और ओड़ राजपूत के बीच हुए इस टकराव में एक युवक बुरी तरह घायल हो गया। घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल बन गया, इस घटना के बाद आज ओड राजपूत समाज के साथ हजारों की तादाद में ग्रामीण अलवर भिवाड़ी मेगा हाईवे पहुंच गए, आक्रोशित ग्रामीणों ने अलवर-भिवाड़ी हाईवे पर रोड जाम कर दिया। वही इस झगड़े का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें कुछ लोग एक युवक को बड़ी बेरहमी से पीटते हुए नजर आ रहे है। बताया जा रहा है कि खानपुर मेवान गांव में विवादित जमीन पर जोताई को लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। देखते ही देखते कहासुनी मारपीट में बदल गई। इस दौरान ओड़ राजपूत पक्ष का मोहित पुत्र यादराम बुरी तरह घायल हो गया। परिजन उसे तत्काल अस्पताल ले गए, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर हालत में जयपुर रेफर कर दिया गया है। रोड जाम की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और समझाइश के बाद जाम खुलवाया गया। जिसके बाद ग्रामीण और भी आक्रोशित हो गए और सभी लोग किशनगढ़बास थाने पहुंच गए और जानकार हंगामा किया। परिजनों का आरोप है कि घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई थी, लेकिन समय पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसके विरोध में ही ग्रामीणों ने सड़क जाम किया। बाइट. यादराम घायल के पिता।
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Sept 14, 2025 06:45:54
Jhunjhunu, Rajasthan:झुंझुनूं सरकार अस्पताल मे गर्भवती महिलाओं को मिली बड़ी राहत एंकर झुंझुनूं के सबसे बड़े सरकारी जिला अस्पताल बीडीके ने गर्भवती महिलाओं के लिए चिकित्सा सुविधाओं में बेहतरीन सुधार किया है। अब अस्पताल में 24 घंटे सिजेरियन प्रसव की सुविधा उपलब्ध है, जिससे महिलाओं को महंगे निजी अस्पतालों में जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। बीडीके अस्पताल के पीएमओ डॉ. जितेंद्र भाम्बू ने बताया कि अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर में नर्सिंग स्टाफ और रेजिडेंट डॉक्टर 24 घंटे मौजूद रहते हैं, जबकि विशेषज्ञ चिकित्सक और एनेस्थेटिस्ट ऑन-कॉल उपलब्ध हैं। पिछले अगस्त में बीडीके ने रिकॉर्ड 192 सिजेरियन और 303 सामान्य प्रसव करवाए, कुल 500 से अधिक प्रसव का आंकड़ा पार किया। निजी अस्पतालों में सिजेरियन के लिए हजारों रुपये खर्च होते हैं, जबकि बीडीके में यह सुविधा निःशुल्क है। इसके अलावा, सरकार की लाडो योजना के तहत बेटी के जन्म पर 1400 रुपये की सहायता राशि भी दी जाती है। यह पहल न केवल गर्भवती महिलाओं को आर्थिक राहत दे रही है, बल्कि सरकारी अस्पतालों की गुणवत्ता को भी निजी अस्पतालों के समकक्ष ला रही है। बाइट-1 डॉ. जितेंद्र भाम्बू ,PMO बीडीके अस्पताल अशोक शर्मा झुंझुनूं
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Sept 14, 2025 06:45:39
Jhajjar, Haryana:दीपेंद्र हुड्डा के बयान पर आदित्य देवीलाल चौटाला का करारा जवाब  कहा: दीपेन्द्र हुड्डा और उनका पिता भूपेन्द्र हुड्डा दोनों ही खो चुके है मानसिक संतुलन : सरकार की बजाय दक्षिणी हरियाणा के जल भराव के लिए हुड्डा परिवार पर फोड़ा जल भराव का ठीकरा  कहा: 10 साल के हुड्डा राज की सरकार करती प्रबंध तो ना होता जल भराव और ना ही डूबती किसानों की फसलें  : इनेलो की रोहतक रैली के लिए आदित्य देवीलाल चौटाला चला रहे थे जनसंपर्क अभियान  : आदित्य चौटाला बोले, एक माह से खराब है जल भराव के हालात, लोगों की सुध लेने में दीपेंद्र हुडडा ने बहुत देर कर दी कहा: लोगों के बीच में खुल चुकी है पिता पुत्र के झूठ की पोटली  : आदित्य चौटाला बोले, देवीलाल जयंती पर होने वाली इनेलो की रैली करा देगी राजनीतिक ताकत का एहसास एंकर रीड़ झज्जर,हरियाणा ------------------------------ इनेलो विधायक आदित्य देवीलाल चौटाला ने सांसद दीपेन्द्र हुड्डा के उस बयान का करारा जवाब दिया है जिसमें दीपेन्द्र हुड्डा ने अभय चौटाला द्वारा उनके व उनके पिता के नाम की माला जपते रहने की बात कही है। आदित्य चौटाला ने कहा है कि सच्चाई तो यह है कि दोनों पिता-पुत्र अपना दिमागी संतुलन खो बैठे है। उन्होंने कहा कि हुड्डा परिवार की झूठ की पोटली लोगों के बीच खुल चुकी है और लोग अपनी आशान्वित दृष्टि से इनेलो की तरफ देख रहे है। उन्होंने दीपेन्द्र हुड्डा के उस बयान का भी जवाब दिया जिसमें दीपेन्द्र ने अभय पर अपने बेटे के चुनाव जीतने के बाद पूर्व सीएम मनोहर लाल खट्टर से दिल्ली मिलने की बात कही थी। आदित्य चौटाला ने कहा कि सामाजिक कार्यक्रमों में हर राजनीतिक दल के नेता एक-दूसरे से मिलते है। यदि इतना हीं है तो दीपेन्द्र यह बताए कि उन्होंने अपने सामाजिक कार्यक्रमों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को क्यों निमन्त्रण दिया था। आदित्य चौटाला यहां बेरी हलके के विभिन्न गांवों में स्वर्गीय चौ.देवीलाल की जयन्ती पर इनेलो द्वारा रोहतक में आयोजित की गई रैली के लिए जन्सम्पर्क अभियान चला रहे थे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से भी बातचीत की। उन्होंने इस दौरान दक्षिणी हरियाणा में मानसूनी बरसात के दौरान हुए जलभराव का ठीकरा भी पूर्व सीएम हुड्डा व उनके परिवार पर फोड़ा। उन्होंने कहा कि हरियाणा में दस साल तक हुड्डा की सरकार रही है। चौधर के नाम पर यह लोग इस क्षेत्र के लोगों को बहकाते रहे है। यदि यहीं लोग अपनी सरकार में यहां के पानी निकासी और जलभराव का इंतजाम करते तो न तो इस क्षेत्र में जलभराव होता और न ही यहां के किसानों की फसलें डूबती और किसान बर्बाद होता। उन्होंने कहा कि इन लोगों ने चौधर के नाम पर लोगों को बहका कर राज हथियाने का काम किया था। आदित्य चौटाला के अनुसार मानसूनी बरसात से जलभराव हुए एक माह से भी ज्यादा का समय हो चुका है। लेकिन दीपेन्द्र हुड्डा इन दिनों गायब रहे। अब जबकि पानी को जलभराव हुए लंबा समय हाे चुका है तो अब दीपेन्द्र हुड्डा को इस क्षेत्र की याद आई है। आदित्य चौटाला ने जवाब दिया कि देश के पूर्व उप-प्रधानमंत्री स्वर्गीय चौ.देवीलाल की जयन्ती पर रोहतक में होने वाली इनेलो की रैली विपक्षियों को इनेलो की राजनीतिक ताकत का अहसान करा देगी। बाइट: आदित्य देवीलाल चौटाला। झज्जर सुमित कुमार
0
comment0
Report
Sept 14, 2025 06:41:04
Lucknow, Uttar Pradesh:

लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर बड़ा हादसा टल गया। यहां दिल्ली के लिए उड़ान भरने जा रहे इंडिगो के फ्लाइट में तकनीकी दिक्कत की वजह से टेकऑफ से पहले ही इमर्जेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। विमान में समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव सहित 151 यात्री सवार थे। शनिवार को उस वक्त हड़कंप मच गया जब फ्लाइट संख्या 6E-2111 में तकनीकी खराबी आ गई। बताया जा रहा है कि लखनऊ-दिल्ली रूट पर उड़ान भरने जा रही इंडिगो की फ्लाइट टेक ऑफ से ठीक पहले ही रुक गई। रनवे पर तेज रफ्तार से दौड़ने के बाद भी फ्लाइट हवा में उठ नहीं पाया था। फ्लाइट कैप्टन ने सूझबूझ दिखाते हुए अंतिम छोर से पहले ही फ्लाइट को रोक दिया था। 

0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Sept 14, 2025 06:34:21
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल मुख्यमंत्री निवास की गौशाला में हुआ बछिया का जन्म मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने नवजात बछिया का किया नामकरण मुख्यमंत्री निवास की गौशाला में हुआ बछिया का जन्म कमला' के नाम से जानी जाएगी नवजात बछिया मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस बछिया का जन्म होने पर अत्यंत हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि गौसेवा और पशुधन संवर्धन के लिए हमारी सरकार ने अनेक प्रयास प्रारंभ किए हैं। मुख्यमंत्री निवास की गौशाला में हुआ बछिया का जन्म --- 'कमला' के नाम से जानी जाएगी नवजात बछिया भोपाल : 14 सितम्बर 2025 मुख्यमंत्री निवास स्थित गौशाला में हाल ही में गाय ने एक प्यारी सी बछिया को जन्म दिया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने इस बछिया का जन्म होने पर अत्यंत हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि गौसेवा और पशुधन संवर्धन के लिए हमारी सरकार ने अनेक प्रयास प्रारंभ किए हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने रविवार को महालक्ष्मी व्रत पूजन के दिन साक्षात् लक्ष्मी के रूप में मुख्यमंत्री निवास में जन्मी नवजात बछिया का स्वागत सत्कार किया। मुख्यमंत्री ने नवजात बछिया का नामकरण भी कर दिया। अब यह बछिया मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए 'कमला' नाम से जानी जाएगी। 'कमला' पहली ऐसी बछिया है, जिसका जन्म मुख्यमंत्री निवास की गौशाला में ही हुआ है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रतिदिन की तरह रविवार की सुबह गौशाला पहुंचकर यहां मौजूद सभी गायों को रोटी खिलाई। सभी गायों के साथ 'कमला' को भी तिलक लगाकर निवास में उसका स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने 'कमला' को गोद मे लेकर दुलार किया और मुख्यमंत्री निवास में पदस्थ सभी अधिकारी-कर्मचारियों को मिष्ठान्न खिलाकर कमला के आगमन पर अपनी आत्मीय खुशी जाहिर की।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top