Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kanpur Nagar226020

कानपुर की ऐशान्यां ने भारत-पाक मैच बॉयकॉट की अपील की

PPPraveen Pandey
Sept 14, 2025 06:47:12
Kanpur, Uttar Pradesh
कानपुर SLUG- कानपुर की ऐशान्यां द्विवेदी ने भारत-पाकिस्तान के मैच का किया विरोध -ऐशान्यां ने कहा कि कैसे भारत देश के क्रिकेटर आज उनकी आंखों में आँख डालकर मैच खेल पाएंगे -ऐशान्यां ने मैच को बायकॉट करने की अपील -ऐशान्यां ने कहां की आप लोग मैच देखोगे तो जो पैसा आएगा इसको यह आतंकवाद के लिए खर्च करेंगे एंकर-भारत-पाकिस्तान के मैच को लेकर पहलगाम हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी की पत्नी ऐशान्यां ने कहा मुझे शर्म आ रही है। कि बीसीसीआई और इंडियन क्रिकेटर की टीम जो आज दुबई में खेलने गए हैंम जो इस समय दुबई मैच खेलने को पहुंच चुके हैं ।शायद उनको 26 लोगों के शहीद होने की कोई वैल्यू नहीं है ।ऑपरेशन सिंदूर के दौरान जो सेना के जवान खत्म हुए उनकी भी यह कोई वैल्यू नहीं रखते हैं ।यहां तक की जिस समय पहलगाम अटैक हुआ वहां लोकल में भी कई लोग खत्म हुए शायद उनकी भी बीसीसीआई को कोई परवाह नहीं है ये सिर्फ पैसा देखते हो पैसे के ऊपर इनको कुछ समझ में नहीं आता। न इनको अपना देश दिखता है ना देश के लोग दिखते हैं पैसा ही आपके लिए धर्म है पैसा ही आपके लिए देशभक्ति है पैसा ही आपके लिए सब कुछ है। आज के मैच का जिम्मेदार बीसीसीआई ही है क्योंकि मैच वही कंडक्ट कर रहा है। इनको इस मैच को बॉयकॉट करना चाहिए था । आज भी हम रोते हैं आज भी हम परेशान होते हमको नींद नहीं आती ।ऐशान्यां ने कहा कि BCCI का देश के प्रति अच्छा व्यवहार नहीं है ।ऐशान्यां ने देश की जनता से अपील किया है कि प्लीज इस मैच को बायकाट करें आप इनका विवरशिप मत बढ़ाए। आपके पास बहुत ताकत है अगर आप लोग मैच नहीं देखेंगे तो इनकी विवरशिप नहीं बढ़ेगी ।तब इनको समझ में आएगा तब उनको समझ में आएगा कि हमारे मैच बायकॉट हो रहा है ।आज हमारे देश की क्रिकेटर उनकी आंखों में आज डालकर कैसे खेल सकते हैं कैसे हो देख पाएंगे कि इसी देश के लोगों ने उनके देश के लोगों को मारा था । यह कैसे देख पाएंगे कि जो इस मैच से पैसा आएगा वो पाकिस्तान इन्हीं के देश के लोगों को मारने के लिए प्रयोग करेंगे जो आतंकवादियों में खर्च किया जाएगा। जब ये दुबई से वापस आएंगे तो 26 परिवारों को क्या जवाब दे पाएंगे । मैं सोशल मीडिया पर लोगों से अपील कर रही हूं कि मैच को बॉयकाट। बाइट-ऐशान्यां द्विवेदी- पहलगाम हमने मारे गए शुभम द्विवेदी की पत्नी
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAkhilesh Sharma
Sept 14, 2025 08:55:41
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा आसपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन आसपुर हेडलाइन - कंटेनर ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में बाइक सवार की मौत एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के आसपुर थाना क्षेत्र में आसपुर - पूंजपुर मार्ग पर हरिओम कॉलेज के पास एक कंटेनर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया है। बॉडी - मामले के अनुसार खेड़ा आसपुर निवासी मोगजी पुत्र पेमजी अपने घर से अपने रिश्तेदार के श्राद्ध कार्यक्रम में पूंजपुर की तरफ जा रहा था । इस दौरान आसपुर - पूंजपुर मार्ग पर हरिओम कॉलेज के सामने डुंगरपुर की तरफ से आ रहे एक कंटेनर ट्रक ने उसकी बाइक को टक्कर मार दी । जिससे वह घायल हो गया । तत्काल 108 की सहायता से आसपुर के सीएचसी पहुंचाया गया ।जहा डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया ।बाद शव को मोर्चरी में शिफ्ट करवाया गया है ।इधर एक्सीडेंट की खबर मिलते ही सैकड़ों की तादाद में समाजजन मौके पर पहुंचे । जानकारी मिलते हीं पुलिस मौके पर पहुंचीं। ट्रक को जब्त कर थाने में रखवाया है ।लेकिन चालक मौके से फरार हो गया । मृतक खेती कर अपना गुजरा कर रहा था । उसके एक पुत्र एवं एक पुत्री है । उनकी पत्नी की दो वर्ष पूर्व बीमारी के चलते मौत हो गई थीं। इधर अब उसकी मौत के बाद उसके दोनों बच्चे अनाथ हो गए है। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया है। वही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
AMAbhishek Mathur
Sept 14, 2025 08:55:18
Hapur, Uttar Pradesh:एशिया कप में आज भारत-पाकिस्तान का मुकाबला होने जा रहा है. ऐसे में इस मैच का बायकॉट करने के लिए लोग अपनी-अपनी आवाज उठा रहे हैं. मैच के विरोध में कहा जा रहा है कि पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड पाकिस्तान जैसे आतंकवादी देश के साथ मैच नहीं होना चाहिए. वहीं, इसको लेकर मेरठ-हापुड़ सांसद एवं अभिनेता अरूण गोविल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा है कि पाकिस्तान के हमले के बाद भारत को जो करना था, वो उसने ऑपरेशन सिंदूर के तहत कर दिया. पाकिस्तान को उसकी जगह दिखा दी गई है. लेकिन खेल तो खेल है और खेल को खेल भावना से खेलना चाहिए. सांसद अरूण गोविल ने कहा कि पाकिस्तान को जवाब दिया जा चुका है. अब वो अलग बात है कि हम इस बात को खींचते रहें, या ये मान लें कि जो काम हमें करना था, वो हमने करके खत्म कर दिया. भारत-पाकिस्तान मैच के बायकॉट सवाल पर मेरठ-हापुड़ सांसद अरूण गोविल ने कहा कि यह आवाज पूरे देश से नहीं आ रही है, अगर पूरे देश से मैच के बायकॉट की आवाज आती, तो शायद यह मैच नहीं होता. उन्होंने कहा कि यह आवाज सिर्फ और सिर्फ कुछ ही लोगों द्वारा की जा रही है. सोशल मीडिया पर आवाज उठाना एक इंडीविजुअल मामला है, पर इसमें भी वो तादात नहीं है, जो होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि भाजपा की तरफ से भी इस मैच के खिलाफ आवाज उठनी चाहिए थी, जो वो भी नहीं आई. बाइट- अरूण गोविल, सांसद मेरठ-हापुड़
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Sept 14, 2025 08:54:52
Amroha, Uttar Pradesh:स्लग 1409ZUP_AMR_BIKE_CHOR_R एंकर अमरोहा जनपद की डिडौली कोतवाली पुलिस ने अन्तरजनपदीय बाइक चोरी गैंग पर बड़ी कार्रवाई करते हुए शातिर चोर नितिन को गिरफ्तार कर लिया है। डिडौली कोतवाली पुलिस की इस सफलता में आरोपी के कब्जे से दो चोरी की बाइक बरामद हुई हैं, जिन्हें अमरोहा और गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र से चोरी किया गया था। पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि नितिन शराब का आदी है और लगातार आपराधिक घटनाओं को अंजाम देता आ रहा था। एसपी अमित कुमार आनंद के निर्देशन में की गई इस कार्रवाई से क्षेत्र की जनता ने राहत की सांस ली है। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है और अब यह भी पता लगाया जा रहा है कि इसके अन्य साथियों का आपराधिक नेटवर्क कहां तक फैला हुआ है। बाइट शक्ति सिंह सी ओ अमरोहा रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Sept 14, 2025 08:54:03
Dhanbad, Jharkhand:एंकर -- धनबाद जिले के बीसीसीएल ब्लॉक 2 अंतर्गत संचालित न्यू मधुबनवासरी का 1 नम्बर सेलो टावर बुधवार को धराशाही हो गया था।घटना में एक कर्मी 3 नम्बर सेलो में 12 घण्टे से अधिक समय फसे रहने के बाद सकुशल रेस्क्यू बीसीसीएल ने करने में सफल हुई थी।वही सेलो टॉवर के धराशाही होने पर निर्माण की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगा है।महज डेढ़ साल पहले पूर्ण रूप से न्यू मधुबनवासरी में वाश कोल का काम शुरू हुआ था।2017 से इसका निर्माण कार्य शुरू हुआ था।तत्कालीन कोयला मंत्री पहलाद जोशी ने 2022 में इसका ऑनलाइन उदघाटन कर न्यू मधुबनवासरी से वाश कोल उत्पादन को शुरू करवाई थी।भाकपा माले सह बिहार कोलयरी कामगार यूनियन केंद्रीय सचिव हलधर मण्डल धराशाही हुए 1 सेलो पहुचे।अन्य प्रतिनिधियो के साथ जांच किया। वही भाकपा माले नेता हलधर महतो इसे लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला। हलधर महतो ने कहा कि न्यू मधुबनवासरी के निर्माण में जमकर गुणवत्ता के साथ खिलवाड़ किया गया है।सीमेंट सरिया बालू का घटिया उपयोग किया गया।नतीजा है कि सेलो 1 नम्बर धराशाही हो गया है।धनबाद में सीबीआई कार्यालय है।लेकिन बीसीसीएल के भ्र्ष्टाचार पर कोई कार्रवाई नही करती है। क्लर्क को रिश्वत की रकम लेते पकड़ने का केवल काम करती है।अभी तक जो भी बीसीसीएल सीएमडी रिटायर हुए है सभी पर भ्र्ष्टाचार के आरोप लगा है।सभी पर चार्जसीट हुआ है। न्यायालय के द्वारा इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।न्यायपालिका पर सभी का विश्वास है। हर तरफ पुल पुलिया सड़क धराशाही हो रहा है।केंद्र सरकार को इसे लेकर जवाब देना चाहिए।सडक से सदन तक इसे लेकर आवाज भाकपा माले उठाने का काम करेगी। बाइट -- हलधर महतो(भाकपा माले,केंद्रीय सचिव)
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Sept 14, 2025 08:53:41
Hajipur, Bihar: खबर वैशाली से है जहाँ बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन भले ही अपने को एकजुट दिखा रहे है लेकिन धरातल पर ऐसा बिल्कुल नहीं है। क्योंकि वैशाली के राजापाकर से कुछ ऐसी ही तस्वीर सामने आई है जहाँ राजापाकर से कांग्रेस विधायक प्रतिमा कुमारी का महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने ही पुतला फूंकते हुए उनके खिलाफ जमकर नारेबाजी। बताया जा रहा है कि महागठबंधन के कार्यकर्ता विधायक से उपेक्षा और अनुचित व्यवहार को लेकर नाराज है जिस कारण अब महागठबंधन के कार्यकर्ता सड़क पर उतर कर अपने ही विधायक के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है। इससे पहले भी विधायक के खिलाफ महागठबंधन कार्यकर्ताओं ने राजापाकर में एक बैठक की थी और उपेक्षा के साथ साथ कार्यकर्ताओं के साथ अनुचित व्यवहार करने का आरोप विधायक पर लगाया था।
0
comment0
Report
PVPankaj Verma
Sept 14, 2025 08:53:17
Sahibganj, Jharkhand:Anchor Intro :- साहिबगंज सदर प्रखंड क्षेत्र के शोभनपुर गंगोता टोला में बाढ़ के पानी में डूबने से रविवार को 50 वर्षीय सदानंद मंडल पिता महेंद्र मंडल नामक व्यक्ति की मौत हो गई। जहां घटना की जानकारी मिलने के बाद जिला परिषद उपाध्यक्ष सुनील यादव ने तुरंत इसकी सूचना मुफस्सिल थाना क्षेत्र की पुलिस व सदर सीओ बासुकीनाथ टुडू को दी। वही मुफस्सिल थाना क्षेत्र की पुलिस को घटना की जानकारी मिलने के बाद घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों व स्थानीय ग्रामीणों से मामले की पूछताछ करने में जुटी हुई थी। उधर जिप उपाध्यक्ष घटना की जानकारी लेने के लिए शोभनपुर गंगोता टोला पहुंचकर परिजनों से मिला और राहत राशि के रूप में मृतक के परिजनों को नगद 10 हजार रुपए सहायता राशि उपलब्ध कराया। वही जिप उपाध्यक्ष ने एंबुलेंस सुविधा भी उपलब्ध कराते हुए उनके शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजवाया। जहां जिप उपाध्यक्ष सुनील यादव ने जिला प्रशासन से अपील किया है कि जल्द से जल्द आपदा राहत कोष से मृतक के परिवार वालों को राहत पहुंचाई जाए। जिले में इन दिनों गंगा नदी के जलस्तर में एक बार फिर से बढ़ोतरी होने के कारण कई दियारा इलाकों समेत अन्य ग्रामीण व शहरी इलाकों में जलजमाव की स्थिति हैं. उधर इस घटना के बाद से पूरे इलाके में शोक की लहर है। बाइट :- सुनील यादव उपाध्यक्ष, जिला परिषद साहिबगंज. बाइट :- ग्रामीण. Pankaj Verma Sahibganj 7488347617
0
comment0
Report
AOAjay Ojha
Sept 14, 2025 08:53:09
Banswara Rural, Rajasthan:नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर - बांसवाड़ा शहर में आज वकीलों ने विरोध प्रदर्शन किया, विरोध प्रदर्शन में वकीलों ने बाइक रैली निकाली और अपनी मांगो क़ो लेकर नारेबाजी की, आज नवीन न्यायालय भवन का उद्घाटन है, और भवन परिसर में वकीलों के चेम्बर नहीं बने है जिसको लेकर वकील पिछले कुछ दिनों ने विरोध प्रदर्शन कर रहे है, आज भी चेम्बर बनाने की मांग क़ो लेकर बाइक रैली निकाली, बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव उपाध्याय ने बताया की हमारी मांग है की नवीन न्यायालय भवन में वकीलों के चेम्बर नहीं बने है, हमारी सरकार से मांग है की न्यायालय परिसर में वकीलों के चेम्बर और मुलभुत सुविधाओं के लिए जो प्रस्ताव भेजा है उसका बजट जल्द पास करें वीओ - बाइक रैली बाइट - बांसवाड़ा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष गौरव उपाध्याय
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 14, 2025 08:52:41
Noida, Uttar Pradesh:मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का सैनी एजुकेशन सोसाइटी के कार्यक्रम में संबोधन सैनी एजुकेशन सोसाइटी रोहतक अपना 75 वां स्थापना दिवस मना रही है यह गौरव का दिन - मुख्यमंत्री इस सोसाइटी ने समाज में शिक्षा का प्रकाश फैलाने का किया काम महात्मा ज्योतिबा फूले शिक्षा सदन का लोकार्पण और सैनी पब्लिक स्कूल के नये भवन का शिलान्यास करने का मिला सौभाग्य महात्मा ज्योतिबा फुले ने समाज में फैले अन्याय और भेदभाव को न केवल पहचाना बल्कि उसके विरुद्ध आजीवन किया संघर्ष शिक्षा ही व्यक्ति के जीवन का उत्थान कर सकती है सैनी एजुकेशन सोसाइटी ने 10 मई 1941 को एक चौपाल से सैनी प्राइमरी स्कूल के रूप में अपनी यात्रा शुरू की 75 सालों की यात्रा केवल समय की गिनती नहीं बल्कि त्याग, परिश्रम और समर्पण की अमर गाथा - मुख्यमंत्री शिक्षा वह दीपक है जो अज्ञानता के अंधकार को मिटाकर ज्ञानता की ओर लेकर जाता है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में बनाई गई नई शिक्षा नीति हमारी सरकार ने शिक्षा को केवल एक विभाग नहीं बल्कि व्यवस्था परिवर्तन का एक औजार माना प्रदेश में डिजिटल शिक्षा को दिया गया प्रोत्साहन आने वाले समय में हरियाणा को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी बनाने में हमारी सरकार प्रतिबद्ध - मुख्यमंत्री पीएम श्री स्कूल योजना के तहत हरियाणा में खोले गए 250 पीएम श्री विद्यालय पिछड़ा वर्ग के छात्रों को 8 हज़ार रुपए की छात्रवृत्ति देने का काम भी सरकार कर रही है यह संस्था आने वाले समय में शिक्षा के क्षेत्र में और ऊंचाइयों को छूएगी सैनी एजुकेशन सोसाइटी के मांग पत्र में लिखी गई मांगों को फ़िज़िबिलिटी चेक करवा के करवाया जाएगा पूरा मुख्यमंत्री ने अपने निजी कोष से 51 लाख रुपए देने की घोषणा की
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Sept 14, 2025 08:52:32
Jalgaon, Maharashtra: Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AV FEED ON  2C SLUG- 14 09JALG_JAMNER_CHEATING_CASE Assigned by - Date- 14 -09-25 File _VDO 4Photo Byte - जळगाव,जामनेर जळगाव जिल्ह्यातील जामनेर मतदार संघात मंत्री गिरीश महाजन यांच्या मतदारसंघातल्या शासकीय अधिकारी यांचा प्रताप जळगावच्या जामनेरात सहायक महसूल अधिकाऱ्याचा प्रताप शासनाचा २१ लाखांचा महसूल बुडवला जळगावच्या जामनेर येथील तहसील कार्यालयात बनावट दस्तऐवज तयार करून शासनाचा २१ लाख रुपयांचा महसूल बुडवल्याचा प्रकार उघडकीस आला आहे याप्रकरणी तहसील कार्यालयातील सहायक महसूल अधिकारी हर्षल विश्वनाथ पाटील याच्याविरुद्ध जामनेर पोलिसांत गुन्हा दाखल झाला आहे संशयित अधिकाऱ्याने तहसीलदारांनी निकाली काढलेल्या आदेशाच्या पत्रावरील स्वाक्षरीचा वापर करून बनावट आदेश तयार केला.. या आधारे जमीन वर्ग २ असून ती वर्ग १ करण्यासाठी आदेशाचा वापर करण्यात आला. या फेरफारमध्ये शासनाचा २१ लाख ६३ हजार रुपयांचा महसूल बुडविला असल्याचे फिर्यादीत नमूद केले आहे. याबाबत जामनेरचे तहसीलदार नानासाहेब आगळे यांनी फिर्याद दिली असून त्यावरून गुन्हा दाखल झाला आहे..
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Sept 14, 2025 08:52:27
Ajmer, Rajasthan:अजमेर विधानसभा अजमेर सिटी अभिजीत दवे 9829102621 एंकर - प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी पर दिए गए विवादित बयान को लेकर रविवार को भाजपा कार्यकर्ताओं में भारी आक्रोश देखने को मिला। कार्यकर्ताओं ने गांधी भवन चौराहे पर डोटासरा का पुतला फूंक कर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस और डोटासरा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। भाजपा नेताओं ने कहा कि डोटासरा की फितरत ही ऐसी है, वह आए दिन गैर जिम्मेदाराना बयान देकर राजनीतिक माहौल को बिगाड़ने का काम करते हैं। विधानसभा जैसे संवैधानिक संस्थान और उस पर आसीन अध्यक्ष के खिलाफ इस तरह की अशोभनीय टिप्पणी किसी भी रूप में स्वीकार्य नहीं है। नेताओं ने कहा कि राजनीतिक मतभेद अपनी जगह हैं लेकिन संविधान और लोकतांत्रिक संस्थाओं की गरिमा से खिलवाड़ करना घोर निंदनीय है। विधानसभा में अतिरिक्त कैमरे लगाने को लेकर दिए गए डोटासरा के बयान ने माहौल को और गरमा दिया है। भाजपा कार्यकर्ताओं का कहना है कि यह बयान न केवल विधानसभा अध्यक्ष का अपमान है बल्कि पूरे लोकतांत्रिक ढांचे पर चोट है। विरोध प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि कांग्रेस नेता इसी तरह असंवेदनशील बयानबाजी करते रहे तो भाजपा कार्यकर्ता सड़कों पर और उग्र आंदोलन करेंगे। भाजपा नेताओं ने कहा कि डोटासरा को सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए, अन्यथा विरोध की लपटें और तेज होंगी। बाइट - भारती श्रीवास्तव, अध्यक्ष, महिला मोर्चा बाइट - राजेश शर्मा, उपाध्यक्ष, भाजपा
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top