Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Karauli322241

हिण्डौन: रैली के साथ 24 तीर्थंकरों के नाम पर 24 पौधे रोपे

ACAshish Chaturvedi
Sept 14, 2025 06:47:55
Karauli, Rajasthan
रैली निकाल कर किया वृक्षारोपण हिण्डौन सिटी। हिण्डौन के श्रीमहावीरजी कस्बे में दिगंबर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन ने रेलवे स्टेशन प्रांगण में पर्यावरण संरक्षण के लिए 24 तीर्थंकरों के नाम पर 24 विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए। इस अवसर पर संगठन ने रैली निकालकर पर्यावरण जागरूकता का संदेश दिया।
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ACAshish Chaturvedi
Sept 14, 2025 08:49:03
Karauli, Rajasthan:नदी के ऊफान में बह गया पुल, जान जोखिम में डालकर टूटे पुल और नदी को पार कर स्कूल जाते हैं बच्चे, गोरेहार नदी में आए ऊफान से टूटे पुल की कोई नहीं ले रहा सुध, लोकेशन- सपोटरा इन्फॉर्मर-विनोद कुमार जांगिड़ मोबाइल - 9694649680 ट्विटर - @jangidvinod121 जिला करौली आशीष चतुर्वेदी एंकर इंट्रो - सपोटरा उपखंड क्षेत्र में बहने वाली गोरेहार नदी पर बना पुल पिछले दिनों भारी बारिश से नदी के ऊफान में बह गया जिसके कारण कई गांवों का संपर्क कट गया। लेकिन गांव के बच्चे आज भी शिक्षा के लिए जान जोखिम में डालकर टूटे पुल और नदी को पार कर स्कूल जाते हुए नजर आते हैं। टूटे पुल से होकर नदी पार करने वाले इन बच्चों और ग्रामीणों की कोई सुध नहीं ले रहा है। प्रशासनिक अधिकारी भी इस और कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं जिससे हादसा होने की आशंका बनी है और ग्रामीणों में रोष भी व्याप्त है। ग्रामीणों के अनुसार 2016 में 48 लाख रुपए की लागत से बनाया गया पुल पिछले साल बारिश में ही क्षतिग्रस्त हो गया था लेकिन ग्रामीणों के द्वारा अपने स्तर पर क्षतिग्रस्त पुल को दुरुस्त करवाया गया लेकिन इस बार सपोटरा उपखंड क्षेत्र में हुई भारी बारिश के कारण गोरेहार नदी में तेज ऊफान आने पर पुल टूटकर बह गया। पुल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना पर क्षेत्रीय विधायक हंसराज मीणा भी पुल का जायजा लेने पहुंचे थे लेकिन जिम्मेदार विभागीय अधिकारी अभी तक टूटे पुल की स्थिति को देखने नहीं पहुंचे हैं। प्रदेश सरकार भारी बारिश से होने वाले नुकसान की समीक्षा बैठक कर रहे हैं और अधिकारियों को फील्ड में जाकर नुकसान का जायजा लेने और लोगों को राहत पहुंचाने के निर्देश दे रहे हैं इसके बावजूद अधिकारी ग्रामीणों की और स्कूली बालकों की कोई सुध नहीं ले रहे हैं। नदी के ऊफान में पुल बहने से क्षेत्र के कई गांवों का संपर्क कट गया है ।वहीं गांव के बच्चे रोजाना शिक्षा पाने के लिए जान जोखिम में डालकर टूटे पुल और नदी को पार करते हैं । ग्रामीण कहते हैं कि 48 लाख रुपए की लागत से बनाया पुल पानी में बह गया जिसके कारण ग्रामीणों को बड़ी भारी परेशानी उठानी पड़ रही है। गांव के बीमार व्यक्तियों को इलाज करवाने के लिए भी रास्ता नहीं है। स्कूल के बालक बालिकाएं जान जोखिम में डालकर टूटे पुल और नदी को पार करते हैं जिसके कारण किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है । ग्रामीणों ने शीघ्र पुल निर्माण करवाने की मांग की है। बाइट - हेमसिंह मीना , क्षेत्रवासी (सफेद चौखाने की शर्ट पहने हुए), बाइट - लखन लाल मीणा, क्षेत्रवासी (आसमानी शर्ट पहने हुए)
0
comment0
Report
HKHitesh Kumar
Sept 14, 2025 08:48:39
Khagaria, Bihar:REPORT -HITESH KUMAR LOCATION -KHAGARIA ANCHOR खगड़िया के परबता थाना क्षेत्र के करना गांव में सोए हुए अवस्था में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। युवक का नाम सुनील कुमार है और वह पेशे से ड्राइवर है। ग्रामीणो की माने तो सुबह जब उसे गर के लोग जगाने गए तब मालुम हुआ की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। घटना की सुचना मिलने के बाद ग्रामीणों की भीङ उमङ पङी। पुलिस को घटना की सूचना देने के बाद पुलिस पुरे मामले की जांच मे जुटी है। हलाॅकी गोली चलने की आवाज किसी ने नही सुनी और द घर का दरबाजा भी अंदर से बंद पाया गया। ग्रामीणो की माने तो सुनील को तीन गोली मारी गई है। आशंका जताई जा रही है की घर से खिङकी से गोली मारी गई है। BYte मनोज कुमार, ग्रामीण
0
comment0
Report
APAvaj PANCHAL
Sept 14, 2025 08:48:09
Jaipur, Rajasthan:एवज पांचाल जयपुर मानसून की तेज बारिश में SMS अस्पताल डूबा, JDA-नगर निगम को फटकार, अब असर खत्म, मानसून की विदाई से पहले JDA और नगर निगम की जिम्मेदारी ने ली छुट्टी। नालों का कचरा बना शहर की बदबू का ब्रांड एम्बेसडर, जिम्मेदार गायब। ट्रॉमा सेंटर के बाहर 8 फीट गड्ढे, तेज बारिश में बन सकते हैं मौत के कुंए! JLN, टोंक रोड का ड्रेनेज सिस्टम फेल, हर बारिश में आ रहा अस्पताल में गंदा पानी। चिकित्सा सचिव की फटकार के बाद अस्पताल के नाले हुए साफ़, लेकिन विवेकानंद मार्ग के नाले मिट्टी में अभी चौक, "आधी-अधूरी" सफाई कर रफूचक्कर हुए जिम्मेदार। JDA-नगर निगम की जोड़ी ने छोड़ा शहर बीच मझधार, मरीज और वाहन दोनों डूबने को तैयार। विदाई की बारिश बनेगी तोहफा—गड्ढों में नहाएंगे आमजन, हादसे देंगे दस्तक!
0
comment0
Report
ATALOK TRIPATHI
Sept 14, 2025 08:47:32
গাজীপুর, ঢাকা বিভাগ: गाजीपुर आधी रात भीषण अग्निकांड, गारमेंट्स की दुकान जलकर राख, 25 से 30 लाख का नुकसान गाजीपुर–आजमगढ़ मार्ग पर आधी रात लगी भीषण आग दुल्लहपुर क्षेत्र के मोदनवाल गारमेंट्स की दुकान में लगी आग शॉर्ट सर्किट से लगी आग, पूरी दुकान जलकर राख 25 से 30 लाख का कपड़ा और सामान खाक मालिक भोला व शिवा बेसुध होकर गिरे, लोगों ने संभाला बाजार के युवाओं ने बाल्टियों से पानी डालकर आग बुझाने की कोशिश पुलिस व दमकल की टीम ने 3 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू बगल की हार्डवेयर दुकान और प्लास्टिक का सामान भी पिघला पुलिस और दमकल विभाग आग की वजह की जांच में जुटे दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के दुल्लहपुर बाजार की घटना गाजीपुर के दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के व्यस्त गाजीपुर–आज़मगढ़ मार्ग पर शनिवार देर रात करीब 2 बजे भयंकर अग्निकांड ने बाजार में हड़कंप मचा दिया। जानकारी के मुताबिक संजीत प्रजापति के हार्डवेयर स्टोर के बगल स्थित मोदनवाल गारमेंट्स की दुकान में अचानक आग भड़क उठी। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की वजह बताई जा रही है। आग इतनी भयावह थी कि देखते-ही-देखते आग की लपटों ने पूरी दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। इस भीषण अग्निकांड को लेकर व्यापार मंडल के जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता ने बताया कि लाखों का नुकसान हुआ है। करीब 25 से 30 लाख रुपये मूल्य का कपड़ा और अन्य सामान जलकर राख हो गया। इस घटना में हुए क्षति को लेकर सरकार से भी आर्थिक मदद की मांग की है। आग लगने की खबर मिलते ही दुकान मालिक भोला और शिवा दोनों भाई मौके पर पहुंचे। लेकिन अपनी मेहनत की कमाई को आग की लपटों में जलता देख बेसुध होकर गिर पड़े। लोगों ने पानी छिड़ककर किसी तरह उन्हें संभाला। इस बीच बाजार के युवाओं ने हिम्मत दिखाई और बाल्टियों से पानी डालकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। वहीं घटना की सूचना पाकर दुल्लहपुर पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन तब तक दुकान का पूरा सामान राख हो चुका था। आग की भीषणता का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पास की हार्डवेयर दुकान और ऊपर रखे प्लास्टिक के सामान तक पिघलने लगे। हार्डवेयर की दुकान को भी नुकसान हुआ है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अगर समय रहते बाजार के युवक पानी डालना शुरू न करते तो आग और भी अधिक फैल सकती थी। फिलहाल पुलिस और दमकल विभाग आग लगने के सही कारणों की जांच में जुटे हुए हैं। बाइट- राजेश गुप्ता- व्यापार मंडल अध्यक्ष, गाजीपुर
0
comment0
Report
RSRajkumar Singh
Sept 14, 2025 08:47:05
Hajipur, Bihar: विश्वकर्मा भगवान को किसी ने नहीं देखा है लेकिन हिंदू धर्म मे उनकी कहानी है और इसमें कितनी सच्चाई है और कितना काल्पनिक यह नहीं पता लेकिन आज नीतीश कुमार साक्षात विश्वकर्मा भगवान है जो बिहार की तस्वीर और तकदीर बदलने में लगे हुए है। वैशाली के पूर्व विधायक राजकिशोर सिंह का यह बयान जिले में तेजी से वायरल हो रहा है। दरअसल वैशाली विधानसभा के पूर्व विधायक राज किशोर सिंह के नेतृत्व में जदयू का सदस्यता अभियान चलाया जा रहा था जहाँ पहुंचे दर्जनों लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की और जदयू की नीतियों एवं नेतृत्व पर अपना विश्वास जताया। खास बात यह है कि सदस्यता लेने वालों में अधिकांश अल्पसंख्यक समुदाय के लोग थे। सदस्यता लेने के बाद सभी कार्यकर्ताओं को पूर्व विधायक राज किशोर सिंह ने शपथ दिलाई। जिसके बाद पूर्व विधायक राजकिशर सिंह ने लोगो को सम्बोधित करते हुए नीतीश कुमार को भगवान का दर्जा दिया और साथ ही कहा कि यह उनका आखिरी चुनाव होगा।
0
comment0
Report
ASAmit Singh
Sept 14, 2025 08:46:43
Siwan, Bihar:एंकर सीवान के महादेवा थाना क्षेत्र में लगातार चोरों का आतंक देखने को मिल रहा है।इस बार सीआरपीएफ जवान मनोज कुमार सिंह के बंद पड़े घर में चोरों ने भीषण चोरी की है।चोरों ने सोने की ज्वैलरी और कीमती सामान समेत 17 लाख रुपए की संपत्ति की चोरी की है।चोरों ने मकान के खिड़की को काट कर चोरी की घटना को अंजाम दिया है।घटना महादेवा थाना क्षेत्र के नई बस्ती मुहल्ले की है।बताया जा रहा है कि परिवार के सभी लोग बाहर रहते हैं, वही मकान के ग्राउंड फ्लोर पर किराएदार रहता था।इसी बीच किरायेदार के बेटे की तबियत बिगड़ गई,जिसके बाद किरायदार भी मकान बंद कर चला गया। तभी चोर सुनसान घर का फायदा उठा खिड़की काट घर में प्रवेश कर लाखों रुपए के ज्वैलरी और कीमती सामान की चोरी कर ली।महादेवा थाना क्षेत्र में लगातार हो रहे चोरी की घटना से लोग परेशान है। पिछले सप्ताह ही महादेवा ओपी थाना क्षेत्र में एक एडवोकेट घर में चोरी हुई थी और ये फिर बीती रात चोरों ने सुनसान घर का फायदा उठा लाखों रुपए की ज्वेलरी सहित कीमती सामान की चोरी कर ली है। महादेवा आप थाना क्षेत्र में कभी दुकान में तो कभी मकान में हो रहे चोरी से लोग परेशान है तो वहीं पुलिस की गस्ती पर एक बड़ा सवाल खड़ा हो रहा है। बाइट टू बाइट परिजन। स्थानीय।
0
comment0
Report
PKPushpender Kumar
Sept 14, 2025 08:46:31
Charkhi Dadri, Haryana:इनेलो महिला प्रभारी सुनैना चौटाला का भूपेंद्र हुड्‌डा पर कटाक्ष, गढ़ छीनकर बनाएंगे इतिहास : सुनैना चौटाला ने दादरी के कई गांवों में किया जनसंपर्क, रोहतक में 25 की रैली का न्योता दिया चरखी दादरी। इनेलो महिला प्रकोष्ठ की प्रभारी सुनैना चौटाला ने कहा कि पूर्व सीएम भूपेंद्र हुड्‌डा के रोहतक का गढ़ छिनकर 25 सितंबर को इनेलो इतिहास बनाने जा रही है। भूपेंद्र हुड्‌डा का रोहतक गढ़ नहीं बल्कि झूठी चौधर का नारा देकर जनता को बरगलाया था। अब इनेलो उसी रोहतक में देवीलाल के गढ़ को जीतने निकली है। बापू-बेटा के हलके के लोग ही बोल रहे हैं सच्चाई, जजपा के बाद बापू-बेटा ने हरियाणा का नाश किया। आने वाला समय इनेलो का होगा और लोग अभय चौटाला को सीएम के रूप में विधानसभा में देखना चाहते हैं। सुनैना चौटाला चरखी दादरी के कई गांवों में पहुंची और 25 सितंबर की रोहतक में इनेलो की होने वाली रैली का न्योता दिया। इस दौरान उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता अभय चौटाला को प्रदेश का सीएम देखना चाहती है और यहीं कारण है कि इनेलो का लगातार कुनबा बढ़ रहा है। भिवानी में एक बजुर्ग द्वारा दुष्यंत को जवाब देने पर सुनैना चौटाला ने कहा कि आज हरियाणवी ताऊ का दर्द सही है, जजपा ने पेंशन बढ़ाने का झूठा वादा किया था। देवीलाल परिवार कभी झूठ की राजनीति नहीं करता, दुष्यंत ने सत्ता के लोभ में झूठे वादे किये तो अब सुननी भी पड़ेंगी। हरियाणा के बुजुर्ग देवीलाल द्वारा शुरू की पेंशन से जुड़े हैं, कांग्रेस व भाजपा का साथ नहीं देंगे। जजपा ने भाजपा का साथ दिया तो बुजुर्गों का दर्द सामने आएगा और इनेलो का ग्राफ भी बढ़ेगा। वहीं कहा कि आधा हरियाणा बाढ़ की चपेट में है और भाजपा सरकार पोर्ट-पोर्टल खेल रही है। अब फसल खराब तो रबी फसलों पर बिजाई का संकट मंडराया हुआ है। ऐसे में सरकार को मुआवजा की घोषणा करनी चाहिए। सुनैना ने कहा कि कांग्रेसी विधानसभा में सिर्फ शेयरों-शायरी तक सीमित है जबकि इनेलो जनहित के मुद्दे उठा रही है। इनेलो ही विपक्ष की भूमिका में है और कांग्रेसी सिर्फ दिखावा कर रहे हैं। अभय चौटाला के सीएम नहीं बनने की टीस पर कहा कि 2029 में सीएम बनाने का टारगेट है। इनपुट : जनसंपर्क अभियान के दौरान स्वागत करते लोग व संबोधन के शाटस बाइट : सुनैना चौटाला, इनेलो महिला प्रकोष्ठ प्रभारी
0
comment0
Report
NSNAVEEN SHARMA
Sept 14, 2025 08:45:54
Bhiwani, Haryana:पब्लिक समस्या को लेकर स्टोरी बाइट- हवासिंह व हरिराम ,जयभगवान व बिन्द्र ग्रामीण भिवानी जिले के बवानी खेड़ा के मंढाणा गांव में मँडराया बाढ़ का खतरा गांव में चारों तरफ हज़ारों एकड़ भूमी जलमग्न बाजरे व कपास की फसलें पूरी तरह से तबाह स्कूल, अस्पताल व बैंक पानी भरने से बंद पड़े हैं बाहरी बस्तियों न सड़कों पर भरा पानी ग्रामीण बोले, बार बार DC से लगाई गुहार नहीं हुआ समाधान, हम भगवान भरोसे हैं सरकार ने बाढ़ से बचाव के लिए करोड़ों रुपए जारी किए, हमारे गांव के हिस्से एक पैसा क्यों नहीं आया हमारे गांव में मुर्दे फूंकने तक की जगह नहीं बची हमारे बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो चुका है जिनके बच्चे नौकरी पर या बाहर कमाते हैं वो रोटी खा पाएंगे अगली फसल की बिजाई संभव नहीं, भूखे मरने की नौबत जिला के कई गांव जलमग्न होने से बाढ़ जैसे हालात हैं। जिनमें एक है बवानी खेड़ा के मंढाणा गांव। गांव में चारों तरफ पानी ही पानी है। सारी फसलें बर्बाद हो चुकी हैं। परेशान ग्रामीण कह रहे हैं, सरकार मदद करे, वरना हम भुखमरी के कगार पर आ जाएंगे। ये मंजर है मंढाणा गांव का। गांव में प्रवेश करने वाले सारे रास्ते व सड़कें जलमग्न हैं। सरकारी स्कूल से लेकर बैंक, अस्पताल व खेल स्टेडियम पानी भरने से बंद पड़े हैं। खेतों का तो हाल और भी बुरा है। कपास व बाजरे की फसलें खत्म हो चुकी हैं। पानी भरने से सरकारी स्कूल कई दिनों से बंद है। ना बच्चे पढ़ पा रहे, ना खेल पा रहे। गांव के लोगों का कहना है कि उनका गांव दो नहरों व दो ड्रेनों का सेंटर बना हुआ है। चारों तरफ से पानी आकर उनके गांव में जमा हो रहा है। बार बार डीसी के पास गए, पर आश्वासन मिला, लेकिन समाधान नहीं हुआ। ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार ने बाढ़ नियंत्रण के लिए जो करोड़ों रूपये जारी किए, वो हमारे गांव के हिस्से में भी आने चाहिए। ग्रामीणों का कहना है कि आलम ये है कि गांव में मुर्दे फूंकने तक की जगह नहीं बची। ग्रामीणों का कहना है कि 10-20 हजार रूपये मिलने से गुज़ारा नहीं होगा। सरकार के पैसा घाटा नहीं, एक एक लाख रूपया प्रति एकड़ सभी को दे। यही नहीं, कई ग्रामीणों का कहना है कि अगली फसल की बिजाई संभव नहीं। उनके बच्चों का भविष्य अंधकारमय है। जिनके बच्चे सरकारी नौकरी या बाहर काम करते है, केवल वही रोटी खा पाएंगी। बाक़ी के लिए ये फ़सल बर्बाद होने व अगली की बिजाई संभव ना होने से भुखमरी के हालात पैदा होंगे। ऐसे में ये ग्रामीण जलद गाँव से पानी निकासी व आर्थिक मदद की गुहार लगा रहे हैं। साथ में चेतावनी दे रहे हैं कि मदद ना मिली तो सड़क या डीसी कार्यालय पर बैठेंगे। बार बार की बारिश से कई गाँवों में जलभराव हुआ। पर 31 अगस्त व एक सितंबर की मुसलाधार बारिश ने बाढ़ जैसे हालात पैदा कर दिए। ऐसे में चारों तरफ गांव डूबे हुए हैं। प्रशासन के पास भी इस पानी को कहीं उतारने का ऑप्शन नहीं। ऐसे देखना होगा कि बिना पानी निकाले सरकार व प्रशासन ग्रामीणों को कैसे और क्या मदद या सहयोग करते हैं। ताकि इनका जीवनयापन सही से चलता रहे।
0
comment0
Report
Sept 14, 2025 08:45:45
New Delhi, Delhi:

उत्तरी दिल्ली के बादली इलाके में रविवार को भीषण सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार सियाज कार मुकरबा चौक फ्लाईओवर से रेलिंग तोड़कर करीब 20 फीट नीचे रेलवे ट्रैक पर जा गिरी. हादसे में चालक घायल हो गया, जिसे तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, कार जैसे ही बादली अंडरपास के पास पहुंची, उसका संतुलन बिगड़ गया और वह सीधे नीचे ट्रैक पर गिर पड़ी. उस समय मौके पर मेट्रो का काम कर रहे कुछ गार्ड मौजूद थे. उन्होंने तुरंत कार को गिरते देखा और ट्रेन को रोकने के लिए दौड़े. गार्ड्स की सूझबूझ से हादसा बड़ा होने से टल गया. ट्रेन को समय रहते रोका गया और ट्रैक पर गिरी कार को किनारे कर दिया गया

0
comment0
Report
STSumit Tharan
Sept 14, 2025 08:45:21
Jhajjar, Haryana:दुष्यन्त चौटाला का विरोध करने का मामला : जेजेपी की महिला विंग की प्रदेशाध्यक्ष ने विरोध करने वाले बुजुर्ग को बताया नशेड़ी कहा: किसी के बहकावे में आकर नशा करने के बाद किया गया था बुजुर्ग द्वारा विरोध : झज्जर में जेेजेपी की महिला कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करने पहुंची थी प्रदेशाध्यक्ष रजनी दहिया : अभय चौटाला द्वारा चौ.देवीलाल की जयन्ती को लेकर निमंत्रण की बात को सिरे से नकारा कहा: सभी के दिलों में बसते है चौ.देवीलाल,जयन्ती में जाने या न जाने का फैसला करेगा पार्टी हाईकमान : जेजेपी छोड़कर इनेलो में जाने वालों पर ली प्रदेशाध्यक्ष ने चुटकी कहा: बगैर जनाधार वाले नेताओं का जेजेपी में कोई स्थान नहीं,समर्पित कार्यकर्ता आज भी जेजेपी के साथ : दहिया बोली,इनेलो मेें शामिल जेजेपी में आस्था रखने वालों को पार्टी में किया जाएगा शामिल : सरकार से की जलभराव वाले खेतों से पानी निकालने की मांग एंकर रीड़ झज्जर,हरियाणा ----------------------------- पिछले दिनों जलभराव क्षेत्रों के दौरे के दौरान एक बुजुर्ग द्वारा दुष्यन्त चौटाला को विरोध किए जाने के मामले में पार्टी की महिला विंग की हरियाणाध्यक्ष रजनी दहिया का एक बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि दरअसल यह विरोध कए सुनियोजित साजिश का हिस्सा था और यह कहना कतई गलत न होगा कि विरोध करने वाले बुजुर्ग को बहला फुसला कर भेजा गया था। दहिया यहीं नहीं रूकी उन्होंने विरोध करने वाले बुजुर्ग को नशेड़ी तक बता दिया। दहिया के अनुसार यह विरोध नशा करने के बाद ही किया गया था। वह यह कहने से भी गुरेज नहीं करेंगी कि शायद विरोध करने वाले उस बुजुर्ग ने शराब का नशा भी कर रखा हो। रजनी दहिया यहां झज्जर के जेजेपी कार्यालय में महिला विंग से जुड़ी कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करने आई थी। इस दौरान उन्होंने महिला कार्यकर्ताओं को संगठन की मजबूती के लिए काम करने और पार्टी की नीतियां जन-जन तक पहुंचाने की भी बात कही। मीडिया से बातचीत के दौरान जब उनसे इनेलो द्वारा रोहतक में मनाई जा रही चौ.देवीलाल की जयन्ती का न्यौता मिलने बाबत पूछा गया तो उन्होंने कहा कि ऐसा कतई नहीं है,लेकिन जयन्ती में जाने या फिर न जाने का फैसला पार्टी हाईकमान का है। वहीं तय करेगा कि स्वर्गीय देवीलाल की जयन्ती पर जेजेपी की क्या भूमिका होगी। इस दौरान उन्होंने जेजेपी छोड़कर इनेलो में जाने वाले नेताओं पर चुटकी ली। उन्होंने कहा कि जिनका अपना कोई जनाधार नहीं है वहीं पार्टी छोड़कर दूसरी पार्टियों में जा रहे है। जबकि जो निष्ठावान और मेहनती कार्यकर्ता है वह आज भी जेजेपी के साथ समर्पित भाव से है। अभय के बयान पर पलटवार करते हुए रजनी दहिया ने कहा कि जो लोग इनेलो में है और जेजेपी में आस्था रखते है उनसे सम्पर्क कर जल्द ही उन्हें जेजेपी में लाने का प्रयास किया जाएगा। उन्होंने सरकार से प्रदेश के जलभराव क्षेत्रों से जल्द से जल्द पानी निकलवाने की भी मांग की। जेजेपी प्रदेश प्रभारी डा.किरण पूनिया ने हरियाणा में जलभराव के मौजूदा हालात के लिए प्रदेश सरकार को जिम्मेवार ठहराया। जेजेपी जिलाध्यक्ष संजय दलाल ने जेजेपी और इनेलो के आज के हालात के लिए अभय चौटाला को जिम्मेवार ठहराया। उन्होंने कहा कि अभय चौटाला ही ऐसी स्थिति के लिए जिम्मेवार है। स्वर्गीय चौ.देवीलाल सभी के दिलों में बसते है और जेजेपी चौ.देवीलाल की नीतियों पर चलने वाली पार्टी है और उन्हीं के उच्च आदर्शों का अनुशरण कर रही है। बाइट: रजनी दहिया,जेजेपी प्रदेशाध्यक्ष महिला विंग,प्रभारी डा. किरण पूनिया,जिलाध्यक्ष संजय दलाल। झज्जर सुमित कुमार
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top