Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182144
Banihal के रतनबास पुल के नीचे महिला-दो बच्चों के शव, जांच शुरू
RRRAJA REHBER JAMAL
Sept 09, 2025 11:31:34
Ramban,
Spl Story;Bodies of Woman, Two Children Found Under Highway Bridge in JK's Ramban; Police launch Probe Slug-0909ZS_RBN_DEAD_SSP_R By Raja Rehber Jamal  Location-Ramban  Anchor:In a shocking incident, the bodies of a woman and two children were recovered under mysterious circumstances from beneath a four-lane highway bridge near Banihal in Ramban district late last night. According to Senior Superintendent of Police (SSP) Ramban Arun Gupta, the bodies were found under the Ratanbass bridge, about three kilometers from Banihal on the Jammu-Srinagar National Highway. Soon after receiving information, teams from Banihal Police, SOG, and local NGO volunteers rushed to the spot. Station House Officer (SHO) Banihal, Ashiq Bukhari, said the deceased included a woman, a young boy, and a girl. Their identification could not be established immediately, and efforts are underway to ascertain their identity. Later, SSP Ramban Arun Gupta also reached the site along with a forensic team. After collecting necessary samples, the bodies were shifted to Sub-District Hospital Banihal for post-mortem and other legal formalities. SSP Arun Gupta confirmed that investigations have been initiated to establish the identity of the deceased and the circumstances that led to the tragedy. SSP Ramban Arun Gupta said , "We recovered the bodies of a woman and two children under the Ratanbass bridge near Banihal. Identification has not yet been established. Forensic samples have been collected, and the bodies have been sent for post-mortem. Police have taken up investigations to ascertain their identity and the cause of death." Feed.  Shots  Byte of SSP Ramban Arun Gupta.  Regards Raja Rehber Jamal Chenab Valley E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SPSohan Pramanik
Sept 13, 2025 08:33:34
Pakur, Jharkhand:सलग - Brown sugar / 13 SEP एरिया - पाकुड रिपोर्टर - सोहन प्रमाणिक फॉर्मेट - VBT एंकर इंट्रो--पाकुड़ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई किया है... पाकुड़ पुलिस ने नशीले पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है...पुलिस ने मालगोदाम रोड स्थित जर्जर बीड़ी श्रमिक अस्पताल से एक तस्कर को गिरफ्तार किया है...आरोपी के पास से 80 हजार रुपए कीमत का ब्राउन शुगर बरामद हुआ है...एसपी को मिली गुप्त सुचना पर पुलिस ने छापेमारी कर ब्रॉउन सुगर के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है...नगर थाना क्षेत्र के मालगोदाम रोड स्थित बंद पड़े बीड़ी श्रमिक अस्पताल से पुलिस ने यह कार्रवाई किया है...गिरफ्तार युवक का नाम मिंटू शेख है...जिसके पास से पुलिस ने 11 पुरिया ब्रॉउन सुगर, एक मोटरसाइकिल बरामद किया है...बरामद ब्रॉउन सुगर की क़ीमत लगभग 80 हज़ार रूपये है...एसडीपीओ डीएन आज़ाद ने प्रेस कॉन्फ्रेस कर जानकारी दिया... इस दौरान एसडीपीओ दयानंद आजाद ने प्रेस वार्ता में बताया कि एसपी को गुप्त सूचना मिली थी...इस सूचना पर एसपी ने एसडीपीओ के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया...टीम के द्वारा छापेमारी के दौरान एक व्यक्ति भागने लगा...पुलिस ने उसे पकड़ लिया...तलाशी में उसके पास से 2.28 ग्राम ब्राउन शुगर की 11 पुड़िया मिली...साथ ही एक मोटरसाइकिल भी जब्त की गई...पकड़े गए आरोपी की पहचान किताझोर निवासी मिंटू शेख के रूप में हुई है... पूछताछ में उसने नशीले पदार्थ के क्रय-विक्रय की बात स्वीकार की है...आरोपी पहले भी नगर थाना में एक कांड में शामिल रहा है...एसडीपीओ ने बताया कि आरोपी ने कुछ अन्य लोगों के नाम भी बताए हैं, जिनकी जांच की जा रही है...पुलिस की इस कार्रवाई से नशा कारोबारियों में हड़कंप मचा हुआ है... बाइट-1-2-डीएन आज़ाद, एसपी, पाकुड़
0
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Sept 13, 2025 08:33:04
Damoh, Madhya Pradesh:फर्जी सिम कार्ड बेचने वाले दो एजेंट पकड़ाए.. एंकर/ सायबर क्राइम इन दिनों पूरे देश की बड़ी समस्या बनी हुई हे तो इसे लेकर पुलिस और प्रशासन भी सक्रिय है, अपराधों पर नकेल कसे इसके लिए लगातार कोशिश की जा रही है, इस सायबर अपराधों को रोकने के लिए एमपी में विशेष अभियान चलाया जा रहा है और लगातार कार्यवाहियां भी सामने आ रही है। दमोह जिले के हटा में ऐसी ही एक बड़ी कार्यवाही सामने आई है जिसमें हटा पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है ये लोग सिम कार्ड बेचने वाले एजेंट्स हैं जो कि फर्जी सिम कार्ड लोगों को बेचा करते थे। हटा पुलिस ने इन लोगों के पास से बड़ी तादात में सिम कार्ड और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक ये लोग लोगों को बिना वेरिफिकेशन के सिम उपलब्ध कराते थे और इस फर्जीवाड़े के तहत सैकड़ों लोगों को ये सिम मुहैया करा चुके हैं। सायबर क्राइम में ऐसे ही फर्जी सिम कार्ड का उपयोग अपराधी करते हैं। पुलिस के मुताबिक ये बड़ा गिरोह हो सकता है जिसे लेकर जांच पड़ताल की जा रही है। बाइट/ धर्मेंद्र उपाध्याय ( थाना प्रभारी हटा दमोह)
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Sept 13, 2025 08:32:43
Bareilly, Uttar Pradesh:VANDOR CODE 411545 REPORT....AJAY KASHYAP BAREILLY ANCHOR....एसएसपी अनुराग आर्य ने बताया की घटनास्थल पर जो खोकर बरामद हुए हैं उनको भी जांच के लिए लैब में भेजा गया है, ताकि पता चल सके की जो हथियार इन्होंने इस्तेमाल किए थे वह कहां थे साथ ही यह कारतूस सूत्रों ने कहां से खरीदे थे साथ ही एसएसपी ने बताया कि उन्होंने परिवार से बात की साथ ही आसपास का जायजा लिया तो उन्हें कुछ महत्वपूर्ण क्लू प्राप्त हुए हैं , उन्होंने विश्वास दिलाया कि जल्द ही इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा अनुराग आर्य ने बताया कि जो खोकर उन्हें बरामद हुए हैं वह 9 एमएम के हैं जो पिस्टल में यूज किए जाते हैं घटना के जल्द खुलासे के लिए साइबर टीम और सर्विलांस टीम को भी लगाया गया है ताकि हमलावरों का जल्द से जल्द खुलासा हो सके बाइट अनुराग आर्य, एसएसपी बरेली
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Sept 13, 2025 08:32:24
Bokaro Steel City, Jharkhand:Bokaro,, Mrityunjai Mishra ----- बोकारो में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जहां आप देख सकते है कि कुछ लोग सड़क निर्माण को लेकर आमने सामने हो गए है। सड़क बनाने वाले एक कंपनी के द्वारा जब सड़क के निर्माण और चौड़ीकरण को लेकर जैसे ही जेसीबी लगाया तो ग्रामीण महिलाएं इसका विरोध करने लगी और जमकर हंगामा हुआ। ये मामला बोकारो के कसमार थाना क्षेत्र के बारलांगा का है जहां महिलाएं सड़क चौड़ीकरण में अपना जमीन जाने का दावा कर रही है और जेसीबी को रोकने को लेकर सड़क पर उतर गई और सड़क निर्माण कर रहे कंपनी के ठेकेदार और कंपनी के कर्मचारी आमने सामने हो गए। इस दौरान आप देख सकते है कि किस तरह से ग्रामीण और कंपनी के कर्मचारी आमने सामने हो गए जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बताते चले कि ये सड़क ये सड़क बरलांगा भाया नेमरा कसमार सड़क बन रहा है और चौड़ीकरण हो रहा है।
0
comment0
Report
PSParmeshwar Singh
Sept 13, 2025 08:31:54
Sheopur, Madhya Pradesh:एंकर - श्योपुर जिले के विजयपुर नगर से निकलकर देवांशु शिवहरे ने अपनी मेहनत और लगन से वह कर दिखाया है, जो हजारों युवाओं का सपना होता है। मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग – MPPSC परीक्षा में देवांशु ने प्रथम रैंक हासिल कर जिले का नाम पूरे प्रदेश में रोशन कर दिया है। नेत्र सहायक के बेटे देवांशु अब बनेंगे डिप्टी कलेक्टर। श्योपुर जिले के विजयपुर कस्बे के रहने वाले देवांशु पुत्र रामकेश शिवहरे ने MPPSC परीक्षा 2025 में बाजी मार ली है। अपनी कड़ी मेहनत और धैर्य के बल पर देवांशु ने न सिर्फ सफलता पाई बल्कि प्रथम स्थान प्राप्त कर इतिहास रच दिया। देवांशु के पिता नेत्र सहायक हैं और साधारण परिवार से आने वाले देवांशु ने यह सिद्ध कर दिया कि अगर लगन और विश्वास हो तो कोई भी मंज़िल पाना मुश्किल नहीं। देवांशु की इस उपलब्धि पर परिवारजनों, रिश्तेदारों और नगरवासियों ने हर्ष व्यक्त किया है। विजयपुर में जश्न का माहौल है और लोग मिठाई बाँटकर अपनी खुशी जाहिर कर रहे हैं। अब देवांशु शिवहरे डिप्टी कलेक्टर के रूप में अपनी सेवाएं देंगे बाइट - देवांश शिवहरे
0
comment0
Report
APAbhay Pathak
Sept 13, 2025 08:31:07
Anuppur, Madhya Pradesh:अनूपपुर अनूपपुर मे भटकते हुए 11 वर्षीय बालक को कोतवाली पुलिस ने परिजनों से मिलवाया अनूपपुर पुलिस ने बस स्टैंड मे छत्तीसगढ़ के सूरजपुर के एक 11 वर्षीय बालक को भटकते हुए पाया,बालक भूखे प्यासे भटक रहा था कोतवाली पुलिस ने कोतवाली लाकर उसके खाने पीने की व्यवस्था की और बालक की फोटो शोशल मीडिया पर शेयर की जिस पर वायरल फोटो के माध्यम से बच्चे के परिजनों को जानकारी प्राप्त हुई परिजनों के अनूपपुर पहुँचने पर पुलिस ने बच्चे तुषार यादव को उनको सुपुर्द कर दिया परिजनों ने अनूपपुर पुलिस का आभार जताया की अगर उनका बच्चा गलत व्यक्तियों के सम्पर्क मे आ जाता तो पता नहीं मिल पाता या नहीं वी ओ 01 जानकारी प्राप्त होने के बाद बच्चे की माँ उसके पिता और परिजन अनूपपुर कोतवाली पहुंचे और बताया की बगैर परिजनों को जानकारी दिए बालक तुषार यादव कही चला गया था जिसकी हम लगातार तलाश कर रहे थे तब शोसल मीडिया केमाध्यम से जानकारी प्राप्त हुई हम अनूपपुर पुलिस के आभारी है की उन्होंने हमारे बच्चे को हमसे मिला दिया अनूपपुर पुलिस ने बच्चे को परिजनों को सुपुर्द कर दिया है बाइट 01 अरविन्द जैन थाना प्रभारी अनूपपुर बाइट 02 पार्वती यादव तुषार की माँ
0
comment0
Report
Sept 13, 2025 08:30:49
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 13, 2025 08:30:17
Noida, Uttar Pradesh:- Feed ID\B\BRep- Neetu Jha\B ABVP अध्यक्ष आर्यन तंवर उपाध्यक्ष गोविंद तंवर सचिव कुणाल चौधरी संयुक्त सचिव दीपिका झा एबीवीपी राष्ट्रीय महामंत्री वीरेंद्र सोलंकी हमने सभी छात्रों की सोच को ध्यान में रखकर इस मैनिफेस्टो को तैयार किया है हमने छात्रों से सुझाव भी लिए हैं और उसी आधार पर हमने मैनिफेस्टो तैयार किया है 5000 से ज्यादा छात्रों के सुझाव आए है हमने मेट्रो पास की बात कही है कॉलेज बिल्डिंग को बेहतर बनवाने की बात की है दिव्यांग स्टूडेंट्स के लिए फ्रेंडली कैंपस बनाया जाए 11 सूत्र का मैनिफेस्टो है आर्यन मान , अध्यक्ष उम्मीदवार , एवीबीपी हमारा सबसे बड़ा मुद्दा है मेट्रो का पास छात्रों को दिया जाए सीएम रेखा गुप्ता ने इस बात पर भरोसा दिलाया है सब्सिडाइज हेल्थ इंश्योरेंस स्टूडेंट्स के लिए हो डीयू में बड़ी संख्या में स्टूडेंट्स का दाखिला स्पोर्ट्स कोटे पर होता है लेकिन सुविधाओं की कमी है गोविंद तंवर , उपाध्यक्ष उम्मीदवार , एबीवीपी कॉलेज के हॉस्टल का इंफ्रास्ट्रक्चर अच्छे हो आवारा कुत्तों के लिए फीडिंग प्वाइंट बने टायलेट बेहतर बनाए जाए कुणाल चौधरी , सचिव उम्मीदवार , एबीवीपी कॉलेज में नेटवर्क की समस्या को सुलझाना हॉस्टल पीजी एलोकेशन को सही करना है
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top