Back
भिंड की बेटी मुक्ता सिंह ने आर्मी में इतिहास रचा: Bronze Medal
PSPradeep Sharma
Sept 09, 2025 15:01:18
Bhind, Madhya Pradesh
हेडर- भिंड की बेटी ने किया जिले का नाम रोशन, भारतीय थल सेना में ट्रेनिंग के दौरान तीसरी रैंक हासिल कर कांस्य पदक प्राप्त करने वाली अकादमी की पहली महिला कैडेट का स्थान किया प्राप्त।
एंकर- कई दसकों तक बीहड़ बागी और बंदूक की पहचान रहे चंबल अंचल के भिंड जिले का नाम बेटे ही नहीं बेटियां भी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पटल पर रोशन कर रही है,भिंड की बेटी मुक्ता सिंह ने आर्मी की इंजीनियरिंग कोर से ट्रेनिंग कर लेफ्टिनेंट बनी है, मुक्ता सिंह की ट्रेनिंग (ओटीए)गया बिहार में पूर्ण हुई जहां पर अकादमी में तृतीय स्थान प्राप्त कर ब्रोंज मेडल हासिल कर पहली महिला कैडेट बनने का गौरव भी प्राप्त किया है, मुक्ता के पिता राजवीर सिंह एयरफोर्स सेवा से रिटायर्ड है, तो वही उनकी मां बृज मोहिनी यादव राष्ट्रीय स्तर की एथलीट खिलाड़ी रह चुकी है,
एक और भिंड जिले में जहां लिंगानुपात चिंता जनक है, जहां 1000 पुरुषों पर 832 महिलाएं हैं ,ऐसे में भिण्ड की बेटी मुक्ता सिंह भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट बनी है परिवार और अंचल का नाम रोशन किया है,बिहार के गया ऑफिसर ट्रेनिंग एकेडमी (ओटीए) की पासिंग आउट परेड में उन्हें ओवरऑल मेरिट में तीसरा स्थान प्राप्त हुआ है,
-भिंड में जन्मी,ग्वालियर में ग्रेजुएशन,
मुक्ता सिंह का जन्म मध्यप्रदेश के भिंड में हुआ जो उनका ननिहाल था, चूँकि मुक्ता के पिता राजबीर सिंह एयरफ़ोर्स अधिकारी थे ऐसे में स्कूलिंग के लिए बह माता-पिता के साथ अलग अलग जगहों पर रहीं और अपनी स्कूली शिक्षा पूरी की, बाद में ग्वालियर में रहकर इलेक्ट्रॉनिक्स में इंजीनियरिंग से ग्रेजुएशन पूरी की ।
-सैनिक पृष्ठ भूमि और देश सेवा के जज्ज़बे से ओतप्रोत है परिवार,
मुक्ता के पिता राजबीर यादव ने बताया कि भिंड में रहकर अपनी ग्रेजुएशन शहर के एमजेएस कॉलेज से पूरी की, इसी दौरान उन्होंने एयरफोर्स जॉइन किया,इसके बाद भिंड में ही उनकी शादी हरवीर सिंह यादव की बेटी बृजमोहिनी यादव से हुई,जो ख़ुद एक स्पोर्ट्स पर्सन थी,माँ बृजमोहिनी यादव ने बताया कि बेटी के पैदा होते ही तय कर लिया था कि उसे डिफेंस में ही भेजेंगे, उनकी भी इच्छा डिफेंस में जाने की थी लेकिन वह परिवार की परिस्थितियों के चलते जा नहीं पाई थी, उनका यह सपना बेटी के माध्यम से पूरा हुआ है,
पिता राजबीर सिंह के मुताबिक, उनकी माँ और मुक्ता के नाना दोनों की शुरू से इच्छा थी कि वह आर्मी ऑफिसर बने माँ भी स्पोर्ट्स से जुड़ी थी इसलिए उन्होंने भी मुक्ता को हमेशा प्रेरित किया।
-ननिहाल में हुई फिजिकल की तैयारी,
डिफेंस की तैयारी के लिए फिजिकल की तैयारी भी मामा राधे गोपाल यादव जो ख़ुद एक स्पोर्ट्स पर्सन और कोच हैं,उन्होंने कराई, गर्मियों की छुट्टियों में मुक्ता जब भी भिंड आती तो वह मुक्ता को तैराकी और फिजिकल की ट्रेनिंग कराते थे,
-नाना चाहते थे आर्मी अफसर बने मुक्ता ,
मुक्ता के मामा राधे गोपाल यादव ने बताया कि, उनके पिता हरबीर सिंह यादव का चयन भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर हुआ था लेकिन उस समय युद्ध चल रहा था तो उनके पिता ने उन्हें आर्मी जॉइन नहीं करने दी इस बात का मलाल हरबीर सिंह को हमेशा रहा इसलिए वे चाहते थे कि उनके घर से कोई आर्मी में जाए इसीलिए उन्होंने मुक्ता को आर्मी ऑफिसर बनने के लिए सीडीएस के प्रयास के लिए प्रेरित किया और भिंड में उसकी फिजिकल ट्रेनिंग हो सकी।
-पहली रैंक हांसिल कर हुआ था सिलेक्शन,
मुक्ता सिंह के लिए यहां तक पहुंचना आसान नहीं रहा था उन्होंने शुरुआती दो प्रयासों में मेरिट में जगह नहीं मिली लेकिन तीसरे अटेम्प्ट में मेहनत का फल मिला और उन्होंने शोर्ट सर्विस कमीशन टेक्निकल महिला-32 कोर्स में उन्होंने ऑल इंडिया -1st रैंक हांसिल की,ट्रेनिंग के लिए बिहार के गया ओटीए में भेजा गया।
-ट्रेनिंग के दौरान मिला लीडरशिप का मौका,
मुक्ता को जी तोड़ मेहनत की वजह से ओटीए गया में लीडरशिप का मौक़ा मिला, पहले एकेडमी में अंडर ऑफिसर (AUO), फिर जूनियर अंडर ऑफिसर(JUO) और फिर बटालियन अंडर ऑफिसर (BUO) के तौर पर लीडर बनकर उभरी और उन्होंने हर परीक्षा में ख़ुद को अव्वल साबित किया,
-ट्रेनिग इंस्टिट्यूट में कांस्य पदक हंसिल करने वाली पहली महिला ऑफिसर कैडेट बनी,
लगन,मेहनत और देश के लिए कुछ कर गुज़रने का जज्बा ही है जो उन्हें 6 सितंबर को गया ओटीए में आयोजित हुई पासिंग आउट परेड में ओवरऑल ऑर्डर ऑफ़ मेरिट में तीसरा स्थान मिला और वे ओटीए गया से कांस्य पदक से सम्मानित होने वाली पहली महिला कैडेट बनी गई है, उन्हें 118 इंजीनियर रेजिमेंट में कमीशन प्राप्त हुआ है उनकी इस उपलब्धि से पूरा परिवार खुशी का माहौल है।
बाइट-1- मुक्ता सिंह यादव, लेफ्टिनेंट भारतीय थल सैना।
बाइट-2- राजवीर सिंह यादव मुक्ता के पिता।
बाइट-3- बृजमोहिनी यादव मुक्ता की मां।
बाइट-4- राधे गोपाल यादव मुक्ता के मामा।
प्रदीप शर्मा जी मीडिया भिंड।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AKAjay Kashyap
FollowSept 13, 2025 08:32:430
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowSept 13, 2025 08:32:240
Report
DVDinesh Vishwakarma
FollowSept 13, 2025 08:32:100
Report
PSParmeshwar Singh
FollowSept 13, 2025 08:31:540
Report
APAbhay Pathak
FollowSept 13, 2025 08:31:070
Report
0
Report
ANAJAY NATH
FollowSept 13, 2025 08:30:250
Report
ATAnuj Tomar
FollowSept 13, 2025 08:30:170
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowSept 13, 2025 08:30:100
Report
0
Report
AAAsrar Ahmad
FollowSept 13, 2025 08:27:193
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowSept 13, 2025 08:22:201
Report
LSLaxmi Sharma
FollowSept 13, 2025 08:22:071
Report
LSLaxmi Sharma
FollowSept 13, 2025 08:21:270
Report
VKVishwas Kumar
FollowSept 13, 2025 08:21:150
Report