Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191201
गंदे पानी से बीमार हुए 20 लोग, प्रशासन को तुरंत कार्रवाई की जरूरत!
WMWaqar Manzoor
Aug 04, 2025 08:47:29
Ganderbal,
Ganderbal, August 4: Nearly 20 people, including children and adults, have fallen ill in Wurpash Malang Mohalla following an outbreak of gastroenteritis and fever. The affected individuals have been hospitalized and are currently under medical treatment. Medical teams rushed to the area soon after reports of the sickness emerged. Samples of water have been collected for testing to determine the source of the outbreak. However, the exact cause remains under investigation. Local residents have expressed concern and urged the administration to swiftly identify the source of the illness to prevent further health complications. "Almost 20 people are sick, but we still don’t know how this happened," said one local resident. "The medical team suspects it might be due to contaminated water, but nothing is confirmed yet. We appeal to the authorities to investigate the matter thoroughly so that others do not suffer." Byte1:-Local Resident . Byte2:-Local Resident. Byte3:-Local Resident.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 10, 2025 01:01:59
Sawaizpur, Uttar Pradesh:हरदोई की सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र में उन्नाव -कटरा हाईवे के खम्हरिया नहर पुलिया मोड़ के पास अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा पलटने से उसमें सवार दंपति समेत तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सवायजपुर भर्ती कराया गया। पाली थाना क्षेत्र के रामापुर मिश्र गांव निवासी रामबक्श(45) अपनी पत्नी रामवती (44) व गांव के निवासी शशि (22) के साथ सवायजपुर कोतवाली के गौरखेड़ा स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में दवा लेने आ रहे थे। म तीनों रूपापुर चौराहे से सवायजपुर कस्बा के लिए स जाने को एक ई-रिक्शा किराए पर किया। जैसे ही वह उन्नाव -कटरा हाईवे के खम्हरिया नहर पुलिया मोड़ पर पहुंचे। वहां अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा पलट गया। थानाध्यक्ष प्रिंस कुमार ने बताया गंभीर घायल महिला को डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
0
comment0
Report
ADANIRUDHA DAWALE
Dec 10, 2025 01:00:37
Amravati, Maharashtra:अमरावती के नांदगाव खंडेश्वर में स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर ठाकरे की सेना का जागता पहरा; सेना के पदाधिकारी ठंडी के दिनों में शेकोटियां जलाकर स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर बैठे दिख रहे हैं. एंकर: अचानक आए निर्णय से नगर परिषद और नगर पंचायत के परिणाम घोषित होने वाले थे, अब मतगणना 21 दिसंबर तक टली. इस कारण अमरावती के नांदगाव खंडेश्वर में स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर ठाकरे की सेना ने जागer पहरा दिया है. ठाकरे की सेना के पदाधिकारी ठंडी के दिनों में शेकोटियाँ जलाकर बाहर बैठे हैं. साथ ही स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर शिवसैनिकों ने भोजन बनाना शुरू कर दिया है, ताकि ईवीएम में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो. 21 दिसंबर को परिणाम क्या निकलता है, सभी की निगाहें वहीं हैं. इस पूरे स्थिति का आकलन करते हमारे प्रतिनिधि अनिरुद्ध दवाले ने रिपोर्ट दी.
0
comment0
Report
Dec 10, 2025 00:29:13
260
comment0
Report
RJRahul Joshi
Dec 09, 2025 23:16:35
Kota, Rajasthan:चाकू की नोंक पर पतासी के ठेले वाले से अवैध वसूली और गले से नकदी लूटकर दहशत फैलाने वाले आरोपी गिरफ्तार, पहले चाकू की नोक पर फैलाई दहशत, पुलिस गिरफ्तारी के बाद हाथ जोड़कर माफी मांगता दिखा आरोपी, टूटे पैर के साथ लड़खड़ाता दिखाई दिया आरोपी, महावीर नगर पुलिस ने संतोषी नगर चौराहे पर देर रात निकाला दोनों आरोपीयों का जुलूस, सोशल मीडिया पर चाकू दिखाकर दहशत फैलाने की वीडियो वायरल, महावीर नगर थाना पुलिस ने 24 घंटे में की कार्रवाई, आरोपी देवा उर्फ दयाराम गुर्जर एवं सोनू मेहरा को किया गिरफ्तार, दोनों आरोपियों पर कुल 20 आपराधिक मुकदमे दर्ज, मामले में पूछताछ एवं लूटी रकम बरामदगी को लेकर न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया, शहर SP तेजस्वनी गौतम के नेतृत्व में DSP मनीष शर्मा के अधीन CI भूपेंद्र सिंह टीम की कार्यवाही
271
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Dec 09, 2025 23:16:22
Katihar, Bihar:ओवरलोडिंग के नाम पर अवैध वसूली का वीडियो वायरल. ड्राइवर का आरोप है कि रौतारा टोल प्लाजा के कर्मचारी बिना कानूनी प्रक्रिया अपनाए और वास्तविक वजन न देख कर अनुमान से जुमार्ना वसूली का दबाव बना रहे थे. अधूरी सड़क और अधूरी सुविधाओं के बावजूद टोल टैक्स देना पड़ रहा. रौतारा टोल प्लाजा दिल्ली स्थित संदीप कंस्ट्रक्शन के आवंटन के तहत एक वर्ष के लिए संचालित है. कटिहार-पूर्णिया-नरेनपुर फोरलेन एनएच-131 ए का निर्माण अधूरा है; मनिहारी से पहले तक फोरलेन बना हुआ है. गंगा नदी पर बन रहा मनिहारी-शाहिबगंज पुल अभी निर्माणाधीन है. यात्रियों और वाहन चालकों को आधी-आधी सुविधा मिलने के बावजूद टोल टैक्स वसूली जारी है. NHIA ने मामले का संज्ञान लिया और जांच के निर्देश दिए. वीडियो वायरल, ट्रक चालक और लाइनर अब्दुल वहाब के बीच ओवरलोडिंग पासिंग और अंदर ओवरलोडिंग को लेकर बहस रिकॉर्ड हुआ.
274
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Dec 09, 2025 23:16:10
Muzaffarpur, Bihar:मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने शराब बनाने के लिए ट्रांस्पोर्ट से मंगाई गई स्प्रिट की खेप को मुखवीर की सूचना पर बरामद किया है. मौके से तीन तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. स्प्रिट लोड ऑटो को भी जप्त किया गया है. स्प्रिट तस्करी का इस ट्रेड को देखकर उत्पाद विभाग की टीम भी अचंभित रह गए. वास्तविक जानकारी के अनुसार अहियापुर थाना क्षेत्र के मिथनसराय में घेरा बंदी कर एक ऑटो पर सवार दो स्प्रिट तस्कर को पकड़ा गया और लगभग 200 लीटर स्प्रिट जप्त किया गया. जप्त स्प्रिट ट्रांसपोर्ट से मुजफ्फरपुर मंगाई गई है. जांच किया जा रहा है कि बुकिंग कहाँ से हुई और किसने बुक किया है. गिरफ्तारी के बाद तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
228
comment0
Report
MGMOHIT Gomat
Dec 09, 2025 23:15:50
Bulandshahr, Uttar Pradesh:बुलंदशहर शातिर गौकश बदमाशों से थाना गुलावटी पुलिस की हुई मुठभेड़, जवाबी कार्यवाही में 02 बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार, कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, बाइक व पशु काटने के औजार बरामद बीती रात को थाना गुलावठी पुलिस गांव मोहना में आईटीआई कॉलेज के पास संदिग्ध वाहन की चैकिंग कर रही थी तभी एक बाइक पर 02 संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखायी दिये, जिनको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया, संदिग्ध के नहीं रुकने पर तथा बाइक को तेजी से मोड़कर भागने पर पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा कर घेराबंदी की गयी तो पुलिस से खुद को घिरता देख बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी, पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में दोनो बदमाश गोली लगने से घायल हो गये जिन्हें घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान युनिस उर्फ चीना और जावेद उर्फ एजाज उर्फ मुर्गा के रुप में हुई हैं, घायल बदमाशों को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है। बदमाशों के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, बाइक व पशु काटने के औजार बरामद हुए हैं। बदमाश शातिर किस्म के गौकश अपराधी है जो रात को आवारा पशुओं को काटने की तलाश मे घूम रहे थे। दोनो शातिर बदमाशों पर गौकशी व अन्य धाराओं मे विभिन्न थानों पर मुकदमे दर्ज है। बाइट - भास्कर मिश्रा सीओ
286
comment0
Report
Advertisement
Back to top