Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304

इमरान खान की बहनों ने आदियाला जेल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया

AAAkshay Anand
Dec 09, 2025 23:45:32
Noida, Uttar Pradesh
Imran Khan’s sisters are heading toward Adiala Jail instead of Section 144, the people have enforced Section 804 Rawalpindi, Pakistan: Aleema Khan, sister of former Pakistani Prime Minister and PTI Founder Imran Khan, says, "We are coming here for the last 8 months. We come here and sit on every Tuesday. We are not allowed to meet Imran Khan. They are torturing him. He has been kept in illegal isolation. They should end this torture against Imran Khan." Rawalpindi, Pakistan: Uzma Khan and Aleema Khan, sisters of former Pakistani Prime Minister and PTI Founder Imran Khan, along with his supporters, staged a protest outside Adiala Jail. They expressed serious concerns regarding Imran Khan’s health and security. Strict security arrangements were also in place outside the jail on this occasion.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 10, 2025 00:29:13
256
comment0
Report
RJRahul Joshi
Dec 09, 2025 23:16:35
Kota, Rajasthan:चाकू की नोंक पर पतासी के ठेले वाले से अवैध वसूली और गले से नकदी लूटकर दहशत फैलाने वाले आरोपी गिरफ्तार, पहले चाकू की नोक पर फैलाई दहशत, पुलिस गिरफ्तारी के बाद हाथ जोड़कर माफी मांगता दिखा आरोपी, टूटे पैर के साथ लड़खड़ाता दिखाई दिया आरोपी, महावीर नगर पुलिस ने संतोषी नगर चौराहे पर देर रात निकाला दोनों आरोपीयों का जुलूस, सोशल मीडिया पर चाकू दिखाकर दहशत फैलाने की वीडियो वायरल, महावीर नगर थाना पुलिस ने 24 घंटे में की कार्रवाई, आरोपी देवा उर्फ दयाराम गुर्जर एवं सोनू मेहरा को किया गिरफ्तार, दोनों आरोपियों पर कुल 20 आपराधिक मुकदमे दर्ज, मामले में पूछताछ एवं लूटी रकम बरामदगी को लेकर न्यायालय में पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया, शहर SP तेजस्वनी गौतम के नेतृत्व में DSP मनीष शर्मा के अधीन CI भूपेंद्र सिंह टीम की कार्यवाही
271
comment0
Report
RKRANJAN KUMAR
Dec 09, 2025 23:16:22
Katihar, Bihar:ओवरलोडिंग के नाम पर अवैध वसूली का वीडियो वायरल. ड्राइवर का आरोप है कि रौतारा टोल प्लाजा के कर्मचारी बिना कानूनी प्रक्रिया अपनाए और वास्तविक वजन न देख कर अनुमान से जुमार्ना वसूली का दबाव बना रहे थे. अधूरी सड़क और अधूरी सुविधाओं के बावजूद टोल टैक्स देना पड़ रहा. रौतारा टोल प्लाजा दिल्ली स्थित संदीप कंस्ट्रक्शन के आवंटन के तहत एक वर्ष के लिए संचालित है. कटिहार-पूर्णिया-नरेनपुर फोरलेन एनएच-131 ए का निर्माण अधूरा है; मनिहारी से पहले तक फोरलेन बना हुआ है. गंगा नदी पर बन रहा मनिहारी-शाहिबगंज पुल अभी निर्माणाधीन है. यात्रियों और वाहन चालकों को आधी-आधी सुविधा मिलने के बावजूद टोल टैक्स वसूली जारी है. NHIA ने मामले का संज्ञान लिया और जांच के निर्देश दिए. वीडियो वायरल, ट्रक चालक और लाइनर अब्दुल वहाब के बीच ओवरलोडिंग पासिंग और अंदर ओवरलोडिंग को लेकर बहस रिकॉर्ड हुआ.
274
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Dec 09, 2025 23:16:10
Muzaffarpur, Bihar:मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने शराब बनाने के लिए ट्रांस्पोर्ट से मंगाई गई स्प्रिट की खेप को मुखवीर की सूचना पर बरामद किया है. मौके से तीन तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया है. स्प्रिट लोड ऑटो को भी जप्त किया गया है. स्प्रिट तस्करी का इस ट्रेड को देखकर उत्पाद विभाग की टीम भी अचंभित रह गए. वास्तविक जानकारी के अनुसार अहियापुर थाना क्षेत्र के मिथनसराय में घेरा बंदी कर एक ऑटो पर सवार दो स्प्रिट तस्कर को पकड़ा गया और लगभग 200 लीटर स्प्रिट जप्त किया गया. जप्त स्प्रिट ट्रांसपोर्ट से मुजफ्फरपुर मंगाई गई है. जांच किया जा रहा है कि बुकिंग कहाँ से हुई और किसने बुक किया है. गिरफ्तारी के बाद तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
228
comment0
Report
MGMOHIT Gomat
Dec 09, 2025 23:15:50
Bulandshahr, Uttar Pradesh:बुलंदशहर शातिर गौकश बदमाशों से थाना गुलावटी पुलिस की हुई मुठभेड़, जवाबी कार्यवाही में 02 बदमाश घायलावस्था में गिरफ्तार, कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, बाइक व पशु काटने के औजार बरामद बीती रात को थाना गुलावठी पुलिस गांव मोहना में आईटीआई कॉलेज के पास संदिग्ध वाहन की चैकिंग कर रही थी तभी एक बाइक पर 02 संदिग्ध व्यक्ति आते हुए दिखायी दिये, जिनको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया, संदिग्ध के नहीं रुकने पर तथा बाइक को तेजी से मोड़कर भागने पर पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा कर घेराबंदी की गयी तो पुलिस से खुद को घिरता देख बदमाशों द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नियत से फायरिंग की गयी, पुलिस टीम द्वारा की गयी जवाबी फायरिंग में दोनो बदमाश गोली लगने से घायल हो गये जिन्हें घायलावस्था में गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान युनिस उर्फ चीना और जावेद उर्फ एजाज उर्फ मुर्गा के रुप में हुई हैं, घायल बदमाशों को उपचार हेतु जिला अस्पताल भेजा गया है। बदमाशों के कब्जे से अवैध असलहा, कारतूस, बाइक व पशु काटने के औजार बरामद हुए हैं। बदमाश शातिर किस्म के गौकश अपराधी है जो रात को आवारा पशुओं को काटने की तलाश मे घूम रहे थे। दोनो शातिर बदमाशों पर गौकशी व अन्य धाराओं मे विभिन्न थानों पर मुकदमे दर्ज है। बाइट - भास्कर मिश्रा सीओ
286
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Dec 09, 2025 23:15:34
Sikar, Rajasthan:फतेहपुर सीकर 3 की मौत 29 घायल बस और ट्रक की भिड़ंत फतेहपुर-बीकानेर हाईवे पर ओसवाल शक्ति मंदिर के पास बाईपास के समीप हुआ हादसा। दुर्घटना में 3 लोगों की मौत हो गई, जबकि 29 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बस वैष्णो देवी से लौट रहे श्रद्धालुओं की बताई जा रही है, जिनमें गुजरात के रहने वाले थे। भिड़ंत के बाद बस और ट्रक का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। लोगों ने 108 को और पुलिस को दी 108 एंबुलेंस और निजी वाहनों से सभी को अस्पताल लाया गया। 17 गंभीर घायलों को फतेहपुर से सीकर अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही एएसपी फतेहपुर सदर तेजपाल सिंह, थानाधिकारी सुरेंद्र देगड़ा और फतेहपुर कोतवाली थाना अधिकारी महेंद्र कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को तुरंत फतेहपुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां कई की हालत नाजुक बताई जा रही है।
120
comment0
Report
Dec 09, 2025 20:18:22
554
comment0
Report
Advertisement
Back to top