Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
191201
Budgam में 100 किलोग्राम सड़ी मछली पकड़ी गई, आरोपी गिरफ्तार
WMWaqar Manzoor
Sept 20, 2025 14:16:16
Ganderbal,
To curb the transportation and sale of unsafe food items in district Budgam, the District Administration has constituted special Flying Squads comprising officials from all concerned departments, including Police. Budgam Police have also established nakas at major entry points of the district to strictly monitor the movement of such items. During a joint inspection at Humhama Chowk, led by I/C PP Humhama in collaboration with officials of the Food Safety Department, 100 kg of rotten fish packed in two parcels was seized from the possession of a fish seller, Mehdi Hasan Lashkar S/o Attaullah Lashkar R/o Hawgul Dori, West Bengal, presently residing at Safa Kadal Chowk Srinagar. The accused was carrying the consignment from Srinagar International Airport towards his shop. He was arrested on the spot, and FIR No. 263/2025 under relevant provisions of law has been registered at Police Station Budgam. Legal action under Sections 271, 272, and 275 of the Bhartiya Nyaya Sanhita, 2023 has been initiated against him. Budgam Police reaffirm their commitment to safeguarding public health and ensuring food safety. Strict legal action will continue against those indulging in the sale of substandard or unhygienic food items. The general public is urged to remain vigilant and promptly report such malpractices to the nearest Police Station.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Sept 20, 2025 15:47:13
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर। सड़क पर स्टंट करने वाले 2 बाइकर्स को गिरफ्तार कर पुलिस ने 2 बाइक जब्त कर लिया है। साथ ही दो बाइकर्स को भी गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने बाइक पर स्टंट करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा कि, सड़क पर स्टंट करने वालों पर ऐसे ही कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सीएसपी निमितेश सिंह ने बताया कि सिविल लाइन क्षेत्र में कुछ युवाओं द्वारा बाइक पर स्टंट करने की जानकारी मिली। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने बिना नंबर प्लेट की बाइक पर स्टंट कर रहे दो युवकों को पकड़ लिया, वहीं तीन युवक फरार हो गए। पुलिस ने मौके से बिना नंबर प्लेट वाली 5 बाइक जब्त कर लिया है। पुलिस का कहना है कि वे बाइक पर स्टंट करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रहे हैं। पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि वे सड़कों पर बाइक स्टंट करते हुए खुद को और दुसरों की जान को खतरे में न डालें।
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Sept 20, 2025 15:47:05
Raebareli, Uttar Pradesh:reporter.. syed husain akhtar location.. raebareli एंकर.. रायबरेली में आज अजीबो गरीब स्थिती देखने को मिली है। यहाँ की सदर भाजपा विधायक आदिती सिंह ने आज अपनी ही सरकार के कर्मचारियों पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है। आदिती सिंह में उस समय लोगों ने उनके पिता अखिलेश सिंह की तस्वीर देखी जब पटरी दुकानदारों की हिमायत में वह यह भूल गईं कि जिन पर वह अवैध वसूली का आरोप लगा रही हैं वह उन्ही की सरकार के कर्मचारी हैं। बताया जाता है कि कभी उनके पिता इसी तरह छोटे व गरीब तबके के लोगों की आवाज़ पर खुद मौके पर पहुँच कर उनकी हिमायत में प्रशासन को खुली चुनौती देते थे। आज का मामला रायबरेली की मुख्य बाजार घंटा घर मार्केट का है। यहाँ ज़िले में चल रहे अतिक्रमण अभियान के तहत पटरी दुकानदारों को हटाया जाने लगा और नगर पालिका के कर्मचारी भी उनसे पांच पांच सौ वसूलने लगे तो किसी ने सदर विधायक आदिती सिंह को फ़ोन कर दिया। आदिती सिंह मौके पर पहुंची, वहीं इओ नगर पालिका को बुलाया और सड़क पर ही लगा दी क्लास। त्वरित न्याय करते हुए उन्होंने फरमान सुनाया कि पटरी दुकानदार नहीं हटेंगे। वहीं नगर पालिका का जो कर्मचारी पांच पांच सौ वसूल रहा था उसे चौकी इंचार्ज बुलाकर उसके हवाले कर दिया। आप भी देखिये वायरल तस्वीरें। बाइट.. आदिती सिंह... सदर भाजपा विधायक
0
comment0
Report
VAVINEET AGARWAL
Sept 20, 2025 15:46:55
Amroha, Uttar Pradesh:स्लग 2009ZUP_AMR_MARPIT_R एंकर अमरोहा जनपद के गजरौला कोतवाली के बाहर दो महिलाओं की भिड़ंत, तहरीर लिखवाने की जिद में जमकर मारपीट, वीडियो वायरल अमरोहा जनपद के गजरौला में शनिवार को कोतवाली के बाहर उस वक्त हंगामा खड़ा हो गया, जब तहरीर लिखवाने आईं दो महिलाएं आपस में भीड़ गईं। देखते ही देखते मामला इतना बढ़ा कि दोनों ने एक-दूसरे को जमीन पर लिटाकर जमकर पीटा। पूरा घटनाक्रम वहां मौजूद लोगों ने मोबाइल में कैद कर लिया, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों महिलाएं अपनी-अपनी शिकायत जल्दी दर्ज करवाने की जिद कर रही थीं, इसी दौरान कहासुनी मारपीट में बदल गई ।। रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
0
comment0
Report
MKManoj Kumar Chaturvedi
Sept 20, 2025 15:46:44
Ballia, Uttar Pradesh:big breaking Slug- बलिया में युवक की गोली मारकर हत्या, एसपी सहित भारी पुलिस फोर्स जिला चिकित्सालय पहुंची रिपोर्ट- मनोज चतुर्वेदी स्थान-बलिया दिनाँक-20-09-2025 एंकर- बलिया जनपद के हल्दी थाना अंतर्गत निरुपुर ढाले के पास टेंट हाउस का काम करने वाले 27 वर्षीय सुनील यादव को किसी अज्ञात ने गोली मार दी। घायल को स्थानीय लोगों ने जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। वहीं जिला अस्पताल पहुंचे बलिया के एसपी ओमवीर सिंह ने बताया कि 112 नंबर पर सूचना मिली कि सुनील यादव नाम के एक युवक को गोली लगी है। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। गांव के किसी बच्चे का बर्थडे था। ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे पर केक काटा गया। वहां से लौटने के दौरान घटनास्थल पर कुछ लोंगो के विवाद हो रहा था । उसी दौरान किसी ने गोली मार दी ।हालांकि परिजन कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं है। आगे की विधिक कार्यवाही की जा रही है। बाईट-ओमवीर सिंह ,एसपी ,बलिया
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Sept 20, 2025 15:46:08
Muzaffarpur, Bihar:Desk - Bihar Location - Muzaffarpur Reporter - Manitosh Kumar Slug- मुजफ्फरपुर के जिला कांग्रेस भवन को नगर निगम ने जारी किया नीलामी का नोटिस, 7.42 लाख का टैक्स है बकाया Anchor - मुजफ्फरपुर नगर निगम ने शहर के तिलक मैदान रोड स्थित जिला कांग्रेस भवन की चल-अचल संपत्ति की नीलामी के लिए नोटिस जारी किया है.कांग्रेस भवन पर 7 लाख 42 हजार 573 रुपये का होल्डिंग टैक्स बकाया को लेकर नोटिस जारी किया है.निगम की ओर से भेजे गए नोटिस में कहा गया है कि 30 सितंबर तक राशि का भुगतान कर रसीद प्राप्त कर लें, अन्यथा विधि-सम्मत कार्रवाई की जाएगी. नगर निगम के अनुसार वार्ड संख्या 23 स्थित तिलक मैदान रोड में कांग्रेस की दो होल्डिंग दर्ज हैं.पहला होल्डिंग संख्या 282/180 है जो जिला कांग्रेस कमेटी के नाम पर दर्ज है इसका वित्तीय वर्ष 2022-23 से 2024-25 तक का बकाया 1 लाख 91 हजार 763 रुपये है.चालू वित्तीय वर्ष का 71 हजार 911 रुपये जोड़कर कुल 4 लाख 12 हजार 394 रुपये की डिमांड भेजी गई है.जबकि दूसरा होल्डिंग संख्या 272/179 है जो मंत्री जिला कांग्रेस कमेटी के नाम पर दर्ज है. इस पर वित्तीय वर्ष 2022-23 से 2024-25 तक का बकाया 1 लाख 73 हजार 404 रुपये और चालू वित्तीय वर्ष का 56 हजार 147 रुपये है। इस प्रकार कुल 3 लाख 30 हजार 179 रुपये की डिमांड निगम ने भेजी है.दोनों होल्डिंग मिलाकर कांग्रेस भवन पर कुल 7 लाख 42 हजार 573 रुपये का बकाया निकलता है. नगर निगम की ओर से स्पष्ट किया गया है कि राशि चुकता नही होने की स्थिति में बिहार नगर पालिका अधिनियम 2007 की धारा 158 के तहत ब्याज और दंड लगाने के साथ चल-अचल संपत्ति की कुर्की और बिक्री और व बॉडी वारंट निर्गत करने तक की प्रक्रिया अपनाई जा सकती है. उधर पूरे मामले को लेकर जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरविंद कुमार मुकुल का कहना है कि टैक्स भुगतान के लिए पहले ही डिमांड ड्राफ्ट बन चुका है.पार्टी कार्यों की व्यस्तता के कारण राशि जमा नहीं हो सकी.एक-दो दिन में निगम में टैक्स जमा करा दिया जाएगा.चुनावी वर्ष होने के साथ पार्टी के बढ़ते जनाधार से घबरा कर विरोधियों के द्वारा पार्टी की छवि खराब करने के लिए साजिश रची जा रही है. बाइट - अरविन्द कुमार मुकुल, जिलाध्यक्ष, कांग्रेस *इनपुट - मणितोष कुमार*
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Sept 20, 2025 15:45:58
Dhanbad, Jharkhand:एंकर -- धनबाद जिले में कुड़मी जाति को एसटी दर्जा की माँग को लेकर रेल टेका डहर छेका आंदोलन पिछले 13 घंटे से जारी है। धनबाद रेल मंडल के प्रधानखंता स्टेशन पर आंदोलनकारी सुबह से डटे हुए है।सेकड़ो की संख्या में लोग रेल ट्रैक में बैठ आवाजाही को बाधित कर रखा।नई दिल्ली हावड़ा रूट बाधित है।जिसके कारण दर्जनों ट्रेन जहां तहां ठहर गई है।आंदोलन कर रहे लोगो को रेल ट्रैक से हटाने को लेकर जिला पुलिस,रेल पुलिस जदोजहद कर रही है।लेकिन आंदोलन कर रहे लोग अपनी मांग को लेकर सकारात्मक वार्ता बिना हटने से इनकार कर आंदोलन जारी रखे हुए है। इस आंदोलन के कारण मालगाड़ी, ट्रेन के पहिये रुक गया है।वही ट्रेन में यात्रा करने वाले यात्रियों की इससे परेशानी बढ़ गई है।
0
comment0
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Sept 20, 2025 15:45:42
Bokaro Steel City, Jharkhand:Bokaro,, Mrityunjai Mishra ----- बोकारो में तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार। ATM बदलकर पैसे निकालने में था माहिर। बिहार झारखंड में साइबर ठगी को दे रहा था अंजाम। बताते चले कि बोकारो पुलिस को एक और मिली सफलता, तीन साइबर अपराधी गिरफ्तार, 387999 रूपये ठगी करने का मामला, मखदुमपुर निवासी निखत प्रवीण के शिकायत पर करवाई, माराफारी थाना क्षेत्र का मामला। बताते चलें कि बोकारो जिले के माराफारी थाना कि पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को धर दबोचा है। इन तीनो अपराधियों के पास से पुलिस ने दो मोबाइल फोन बरामद किया है। मुख्यालय डीएसपी अनिमेष गुप्ता ने बताया कि यह ठगी गिरोह बैंको के ग्राहकों के एटीएम कार्ड बदलकर कर रहे थे। उन्होंने बताया कि इसबार बालीडीह थाना क्षेत्र के मखदुमपुर निवासी निखत प्रवीण से 3 लाख 87हजार 999 रूपये ठगी की गयी यह गिरोह झारखण्ड बिहार में ऐसी घटनाओ को अंजाम दें रहे थे। उन्होंने कहा की निखत प्रवीण 22 जून को बैंक ऑफ़ इंडिया के एटीएम से रुपयों की निकासी करने गए थे जहाँ उनका एटीएम फंस गया, एटीएम फंसने के कारण बाहर में लिखे सूचना की एटीएम फंसने पर इस नंबर पर संपर्क करें की सूचना पर जब फोन किया तो उसने कहा कि बांसगोड़ा एटीएम जाइये वहीं इंजिनियर है वहीं से पैसे भी निकल जायेंगे। जब बांसगोड़ा पीड़िता अपने पति के साथ गई तो उनके मोबाइल पर पैसा कटने का मैसेज आना शुरू हो गया। इसके बाद जब पीड़िता पुनः बैंक ऑफ़ इंडिया पहुंची तो देखा कि फंसे हुए एटीएम मेरा नहीं है। और पैसे भी गायब हो गए। डीएसपी ने बताया कि जिस खाते में रुपया ट्रांसफर उसे फ्रीज करवा दिया गया है। साथ ही तीन अपराधियों शशि शेखर, लक्ष्मण कुमार और सूरज कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। बाइट- अनिमेष गुप्ता डीएसपी, मुख्यालय
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Sept 20, 2025 15:45:29
Giridih, Jharkhand:एभीबी : गिरिडीह शहरी क्षेत्र के गांधी चौक के समीप आज शाम को एक बड़ी दु:खद घटना घटित हुई है. यहां एक दो साल का मासूम बच्चा नाले में बह गया. नाले में बच्चे के बहने के बाद उसके पिता तुरंत नाले में कूद कर बच्चे की खोजबीन में जुट गए. इसके बाद जैसे ही इसकी जानकारी आस-पास के लोगों को मिली तो काफी संख्या में स्थानीय युवक भी मौके पर पहुंच गए और नाले में घुस कर अपने स्तर से बच्चे की तलाश करने में जुट गए. जब थोड़ी देर तक बच्चे का कोई पता नहीं चल पाया तो तुरंत इसकी जानकारी प्रशासन को दी गई और प्रशासन को जैसे ही घटना की जानकारी मिली तो तुरंत ही गिरिडीह सदर एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते, उप नगर आयुक्त प्रशांत लायक, नगर थाना प्रभारी ज्ञान रंजन सदर बल मौके पर पहुंचे और नगर निगम के तीन जेसीबी मशीन को नाले के स्लैब को हटाकर पानी निकासी करवा कर बच्चे की खोजबीन में जुट गए. हालांकि डेढ़ घंटे के कड़ी मशक्कत के बाद भी अभी तक बच्चे का कोई पता नहीं चल पाया है बच्चे का कोई पता नहीं चल सका है. इधर एक ओर जहां प्रशासन के लोग रेस्कयु में लगे हुए हैं. वहीं स्थानीय युवक भी काफी सराहनीय भूमिका निभा रहे हैं. काफी संख्या में युवक नाले में घुसकर बच्चे की खोजबीन कर रहे हैं. लेकिन अभी तक बच्चे का कोई पता नहीं चल पाया है. बता दे की 2 साल का मासूम बच्चा अपने परिवार के साथ आज गिरिडीह शहर के गांधी चौक स्थित शंभू वस्त्रालय में आया हुआ था और यहीं पर वह नाली में बह गया. भारी बारिश के बाद नाली का पानी काफी बढ़ गया है. जिस कारण बच्चे की खोजबीन में काफी परेशानी हो रही है. हालांकि प्रशासन की टीम लगातार बच्चे की खोजबीन में जुटी हुई है और मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ भी मौजूद है. मृणाल सिन्हा गिरिडीह, झारखण्ड
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Sept 20, 2025 15:45:12
Kurukshetra, Haryana:हरियाणा के एकमात्र शक्तिपीठ श्री देवीकूप माँ भद्रकाली मंदिर कुरुक्षेत्र में नवरात्रों को लेकर तैयारियां की पूरी,22 सितंबर को निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा,शोभायात्रा में कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा और जागरण में मुख्यमंत्री नायब सिंह करेंगे मुख्य रूप से शिरकत कुरुक्षेत्र:- हरियाणा का एकमात्र शक्तिपीठ श्री देवीकूप भद्रकाली मंदिर कुरूक्षेत्र में 22 सितंबर से शुरू होने वाले नवरात्रों की तैयारीया पूरी कर ली गई है। पीठाध्यक्ष प० सतपाल शर्मा ने बताया की इस बार महाशक्ति की महापूजा का महापर्व "शक्ति महोत्सव 22 सितंबर से प्रारंभ होगा और 7 अक्तूबर को सम्पन्न होगा । पीठाध्यक्ष सतपाल शर्मा ने आगे बताया कि 22 सितंबर को ध्वजारोहण के बाद दोपहर 12 बजे माँ भद्रकाली जी की भव्य शोभायात्रा माँ की पावन पवित्र ज्योति के साथ प्रारंभ होगी जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर हरियाणा सरकार में कैबिनेट मंत्री डा. अरविंद कुमार शर्मा सम्मिलित होंगे और सांय 6 बजे नगर परिक्रमा करके महाआरती के साथ ज्योति प्रतिस्थापना होगी । उन्होंने बताया कि भजन संध्या प्रतिदिन सांय 4 से 7 बजे होगी और प्रतिदिन सांय 7 बजे 505 ज्योतों से महाआरती होगी । मंगला आरती प्रतिदिन प्रातः 6 बजे होगी । 29 सितम्बर, महासप्तमी को पारम्परिक मनोकामना पूर्ण हवन यज्ञ प्रातः 10 बजे होगा । 30 सितम्बर, मंगलवार श्री दुर्गाष्टमी जागरण में सुप्रसिद्ध गायक रोशन प्रिंस और सारेगामापा के विजेता हर्ष सिकंदर गुणगान करेंगे व रंजना नेब मनमोहक झांकियों से प्रस्तुति देंगी । इस बार विशेष रूप से माँ भद्रकाली महाआरती की लॉन्चिंग हरियाणा प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी द्वारा की जाएगी । जागरण में आरती करने का सौभाग्य सभी को मिलेगा और जो भी भक्त आरती में शामिल होंगे उन्हें घर के लिए भी आरतीबुक दी जाएगी ।अन्नपूर्णा भंडारा व व्रत भंडारा प्रतिदिन होगा । शनिवार और प्रथम नवरात्रि के दिन भंडारे का आयोजन सारा दिन होगा । छप्पन भोग का प्रसाद प्रथम नवरात्र और अष्टमी पर लगाया जाएगा । बाईट:- पीठाध्यक्ष सतपाल शर्मा
0
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Sept 20, 2025 15:33:20
Jhunjhunu, Rajasthan:पॉक्सो कोर्ट ने नाबालिग से दरिदंगी के मामले में दो आरोपियों को सुनाई सजा एंकर झुंझुनू की पॉक्सो कोर्ट ने नाबालिग से दरिदंगी के मामले में दो आरोपियों, आशीष कुमार उर्फ मोनू और नवीन कुमार उर्फ लाला, को 20-20 साल की कठोर कारावास की सजा सुनाई। आशीष पर 1 लाख 70 हजार और नवीन पर 1 लाख 50 हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया। जुर्माना न चुकाने पर दोनों को तीन-तीन माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। विशेष लोक अभियोजक सुरेंद्र सिंह भांबू ने राज्य सरकार की ओर से पैरवी की। अदालत में 14 गवाहों के बयान और 40 से अधिक दस्तावेज पेश किए गए, जिनके आधार पर को दोनों को दोषी ठहराया गया। मामला 31 मार्च 2024 को बिसाऊ थाने में दर्ज हुआ था। पीड़िता की रिपोर्ट मे बताया गया कि 29 मार्च 2024 को आशीष और मनीष उर्फ गोलू ने उसे चिड़ावा बस स्टैंड पर बुलाकर मुर्गा फार्म पर ले गए, जहां आशीष ने दुष्कर्म किया। अगले दिन, 30 मार्च को पीड़िता को सिंघाना छोड़ा गया। वहां नवीन ने उसे रघुनाथपुरा बुलाकर बलात्कार किया। बाइ 1 सुरेंद्र सिंह भांबू विशेष लोक अभियोजक अशोक शर्मा झुंझुनूं
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Sept 20, 2025 15:33:07
Jaspur, Uttarakhand:स्लग : काशीपुर में पॉलिथीन का काला कारोबार — संयुक्त टीम की बड़ी कार्रवाई रिपोर्टर : सतीश कुमार लोकेशन : काशीपुर एंकर : बड़ी खबर काशीपुर से जहां अलीखां मोहल्ले में नगर निगम, राजस्व विभाग, प्रदूषण नियंत्रण विभाग और पुलिस की संयुक्त टीम ने छापा मारते हुए भारी मात्रा में प्रतिबंधित पॉलिथीन बरामद की है। छापे के दौरान दो दुकानों के अंदर बोरियों में भरे पॉलिथीन पैकेट मिले, जिनकी गिनती फिलहाल जारी है। आप को बात दे की काशीपुर के अलीखां मोहल्ले में उस वक्त हड़कंप मच गया जब नगर निगम, राजस्व विभाग, प्रदूषण नियंत्रण विभाग और पुलिस की टीम अचानक इलाके में पहुंची और छापेमारी शुरू कर दी। संयुक्त कार्रवाई में दो दुकानों के अंदर भारी मात्रा में पॉलिथीन बरामद हुई। ये पॉलिथीन बोरियों में पैक कर रखी गई थी, जिसकी गिनती और आकलन टीम द्वारा किया जा रहा है। प्रतिबंधित पॉलिथीन को लेकर सरकार और प्रशासन लगातार सख्ती बरत रहा है, लेकिन इसके बावजूद काला कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा। छापे में बरामद पॉलिथीन पर्यावरण के लिए खतरे की बड़ी तस्वीर सामने ला रही है। टीम अब इस पूरे मामले की विस्तृत जांच कर रही है और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी की जा रही है। बाइट : अभय सिंह,.......एसडीएम काशीपुर
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top