Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Thane410210
आजाद मैदान में समन जारी: मराठा आंदोलनकारी मनोज जरांगे पाटिल से पूछताछ तय
NJNitish Jha
Nov 08, 2025 11:47:39
Navi Mumbai, Maharashtra
मुंबई पुलिस ने मराठा आंदोलनकारी मनोज जरांगे पाटिल को भेजा समन। प्राथमिक रूप से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार यानी कि 10 नवंबर सुबह 11 से दोपहर 1 बजे के बीच आझाद मैदान पुलिस स्टेशन में जांच अधिकारी के सामने उपस्थित रहने को कहा गया। नोटिस की कॉपी जिस पर आझाद मैदान पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक ज्ञानेश आव्हाड के हस्ताक्षर है, उन्होंने लिखा है कि.... भारतीय न्याय संहिता, 2023 की धारा 35(3) के अंतर्गत प्रदत्त अधिकारों का उपयोग करते हुए, मैं नीचे हस्ताक्षरकर्ता आपको यह निर्देश देता/देती हूँ कि आज़ाद मैदान पुलिस स्टेशन में दर्ज अपराध क्र. 214/2025, धारा 189(2), 189(3), 190, 223(अ), 126(2), 271, 272 भारतीय न्याय संहिता 2023 तथा धारा 37(3), 38, 135, 136 महाराष्ट्र पुलिस अधिनियम के तहत दर्ज अपराध की जांच के दौरान यह निष्पन्न हुआ है कि जांच से संबंधित तथ्य और परिस्थितियाँ जानने के लिए आपसे पूछताछ करना आवश्यक और अनिवार्य है। इसलिए आपको निर्देशित किया जाता है कि आप दिनांक 10/11/2025 को सुबह 11:00 बजे आज़ाद मैदान पुलिस थाने में उपस्थित होकर उक्त अपराध से संबंधित आवश्यक तथ्यों को प्रस्तुत करें और जांच में सहयोग करें। पुलिस ने मनोज जरांगे पाटिल के साथ साथ पांडुरंग तारक, गंगाधर कालकुटे, चंद्रकांत भोसले, वीरेंद्र पवार और प्रशांत सावंत को भी समन भेज पूछताछ के लिए बुलाया है। क्यों भेजा है, मुंबई पुलिस ने मनोज जरंगे पाटील को नोटिस। पुलिस ने बताया कि जिस समय मनोज जरंगे पाटील मुंबई के आजाद मैदान में अनशन करने के लिए आए थे, उस समय उन्होंने आजाद मैदान में आंदोलन करने के लिए बने नियमों का उल्लंघन किया और बॉम्बे हाई कोर्ट के गाइडलाइन का भी पालन नहीं किया जिसके बाद मुंबई पुलिस ने मनोज जरांगे पाटिल समेत अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया था इसी मामले में मुंबई पुलिस अब चार्जशीट फाइल करने जा रही है, जिसके लिए अब FIR में नामजद आरोपियों के बयान लेना आवश्यक है... इसी वजह से इन्हें मुंबई पुलिस ने समन जारी किया है।
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRajkumar Singh
Nov 08, 2025 13:35:06
Hajipur, Bihar:बड़ी खबर वैशाली से आ रही है जहाँ हाजीपुर रेलवे स्टेशन से कुछ दूर पहले उस वक्त एक बड़ा हादसा होने से बच गया जब एक सैन्य मालगाड़ी का दो खाली डब्बा पटरी से उतर गया।इस घटना से एक बड़ा हादसा टल गया और किसी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।दरअसल यह घटना हाजीपुर रेलवे स्टेशन से थोड़ी दूर पीछे हुई।मालगाड़ी पटोरी की तरफ से हाजीपुर स्टेशन से गुजर रही थी तभी उसके दो खाली डब्बा बेपटरी हो गया और दूसरे ट्रैक पर चला गया।घटना की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी तत्काल मौके पर पहुंचे और सोनपुर से दुर्घटना राहत यान (ART) भी घटनास्थल पर भेजा गया।हादसे के बाद कुछ देर के लिए ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हो गया लेकिन बेपटरी हुए डिब्बों को वापस पटरी पर लाने और ट्रैक को दुरुस्त करने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 08, 2025 13:34:51
Patna, Bihar:लोकेशन पटना बीजेपी सांसद रवि किशन ने कहा की पहले विपक्ष का दर्द समझो उनका दर्द नहीं समझते हो. पहले चरण के खबर जो जमीन की आई है उसके बाद विपक्ष अभी अपना बाल नोच रहा है. यह बहुत बड़ी हार की चटपटा हाथ है अभी बिल्कुल बिहार की जनता सुन ले की 11 को चुनाव है विपक्ष को इतना करारा जवाब दो की इनलोगो का जमानत जप्त हो जाए. बिहार को बर्बाद कर किन लोगों ने रखा था एक गली बनाकर के रखा था यह मौका बढ़िया है. मोदी जी पूरी ताकत लगा रहे हैं. डबल इंजन की सरकार बिहार को विकास कि ओर ले जा रही है. 14 तारीख के बाद जो सरकार बनेगा बिहार इतनी ऊंची छलांग लगाएगा पूरा देश देखेगा और सबसे बड़ा राज्य बनाकर हर तरह आगे बढ़ेगा. 11 को जबरदस्त वोटिंग होगी हर युवा के भविष्य अब बिहार में तय होगा. पहले यहां कट्टा चलता था और हमें को जान से मारने की धमकी आ रही है और अगर सरकार आ जाए तो क्या होगा.
0
comment0
Report
PSPramod Sinha
Nov 08, 2025 13:33:52
Khandwa, Madhya Pradesh:खंडवा में रात के समय सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए खंडवा पुलिस ने एक अच्छी पहल की है। जिले के सभी ट्रैक्टर ट्रॉली वाहनों पर पुलिस द्वारा निःशुल्क रेडियम वाले स्टिकर लगाए जायँगे। इस पहल की शुरुआत करते हुए खण्डवा एसपी मनोज कुमार राय ने ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर रेडियम वाले स्टॉप लिखे स्टिकर लगाए। इस दौरान खंडवा एडिशनल एसपी शहरी महेंद्र तारणेकर, एडिशनल एसपी ग्रामीण राजेश रघुवंशी, ट्रैफिक डीएसपी और ट्रैफिक थाना प्रभारी मौजूद रहे।खंडवा एसपी मनोज कुमार राय बताया कि सड़क हादसों में कई बार यह देखा जाता है कि रात के समय ट्रैक्टर ट्राली पीछे से दिखाई नहीं देने पर वाहन टकरा जाते है जिससे लोगों की मौत भी हो जाती है। ट्रैक्टर ट्राली पर पीछे कोई इंडिकेटर भी नहीं होता है। इसी को देखते हुए खंडवा जिले के सभी ट्रैक्टर ट्रॉलियों पर यह रेडियम वाले स्टॉप लिखे स्टिकर लगाए जायँगे। पुलिस ने ऐसे 16 हजार स्टिकर बनवाए गए है। यह स्टिकर अब पुलिस थाना, समाज सेवायों और स्वयं सेवी भी संस्थाओं के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्र के वाहनों पर खासकर ट्रैक्टर ट्रालियों पर लगाए जाएंगे।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 08, 2025 13:33:23
Patna, Bihar:VIP सुप्रीमो मुकेश सहनी ने VVPAT की पर्ची फेकी हुई पाई गई इस पर कहा कि चुनाव आयोग को जवाब देने की आवश्यकता है और सराय रंजन किन का क्षेत्र है. विजय चौधरी जी का क्षेत्र है जो नीतीश कुमार जी के बहुत ही करीबी है और सरकार में पावरफुल व्यक्ति है. निश्चित तौर पर अगर गरबारी दिख रहा है तो दरबारी है और कई ऐसे जगह पर भी गरबारी हो सकता है इस पर चुनाव आयोग को जांच करने की आवश्यकता है. इस पर मोदी जी और अमित शाह जी से सवाल कीजिए. हम लोग पहले से ही कह रहे हैं वाटर अधिकार यात्रा में पूरे बिहार में घूम घूम कर यही कहे कि यह सब क्लियर है वोट चोरी करने का काम करते हैं. एयरपोर्ट पर भी बीजेपी NDA के लोग 20-20 हेलीकॉप्टर उड़ा रहे हैं पहले उन लोगों को भेजा जा रहा है. महागठबंधन के जो लोग होते हैं उनको दो-दो घंटा एयरपोर्ट पर बैठाया जाता है ताकि उनका कार्यक्रम रद्द कराया जाए. आज भी हमारा तीन से चार-चार कार्यक्रम रद्द हुआ है. यह लोग 2 से 3 घंटा बैठा करके विपक्ष को परेशान कर रहे हैं. हर चीज मोदी जी ने कंट्रोल में ले लिया है इस देश में लोकतंत्र खत्म हो रहा है. लोकतंत्र में जनता के ऊपर भरोसा ही नहीं रहा पैसा देकर के फर्जीवाड़ा कर रहे हैं. हम लोग केवल लड़ेंगे और उसके अलावा क्या कर सकते हैं. चुनाव में कट्टा दुनाली की बात हो रही है, आरजेडी वाले बिहार में उद्योग विकास नहीं होने देना चाहते इसको लेकर के मुकेश सहनी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री हैं और 11 साल से देश में प्रधानमंत्री है बिहार में कितना फैक्ट्री लगे उस पर उनको चर्चा करना चाहिए. अब यह कट्टा बंदूक पिस्टल यह सब अगर बात कर रहे हैं कभी मछली पकोड़ा मंगलसूत्र गाय भैंस पर बात करेंगे फिर युवा के बारे में क्या सोचेंगे. विजय सिन्हा अपने गार्ड को कह रहे हैं की जनता को मार दो गोली. 5 साल तक येलोग काम करते नहीं है सत्ता में रहकर के और उसके बाद जनता के पास जाते हैं जनता नाराज होती है तो जनता अगर गोबर से स्वागत करें या कुछ बात बोल दे तो उसे जगह पर चाहते हैं कि यह लोग जनता को मार करके खत्म कर दे और अकेले राज करें.
0
comment0
Report
Nov 08, 2025 13:33:19
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Nov 08, 2025 13:32:56
Bihar:समस्तीपुर में डिस्पैच सेंटर के पास फेंकी मिली वीवीपैट पर्चियां,वीवीपैट पर्चियां मिलने पर राजद प्रत्याशी और अन्य प्रत्याशी ने किया हंगामा, डीएम ने पर्चियां सीज कर प्राथमिकी करने और दो को निलंबित करने की अनुशंसा। एंकर : समस्तीपुर के सरायरंजन विधानसभा में बनाए गए डिस्पैच सेंटर के पास आज भारी संख्या में फेंकी गई वीवीपैट की पर्चियां मिली हैं। पर्चियां फेंके जाने के बाद सरायरंजन विधानसभा सीट से राजद के प्रत्याशी अरविंद सहनी मौके पर पहुंचे। उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए की ओर से वोट चोरी करने की कोशिश शुरू हो चुकी है। उन्होंने मौके पर मौजूद डीएम रोशन कुशवाहा और एसएसपी अरविंद प्रताप सिंह से निष्पक्ष जांच की मांग की। वहीं, वीवीपैट की पर्चियां फेंके जाने की सूचना के बाद राजद प्रत्याशी अरविंद सहनी के साथ सैकड़ों की संख्या में उनके समर्थक मौके पर पहुंचे और जमकर हंगामा किया।वही अनुमंडल कार्यकाल पर बैठकर अपने समर्थकों के साथ निष्पक्ष जांच कराने की मांग कर रहे है ।मौके पर पहुंचे समस्तीपुर के डीएम रोशन कुशवाहा ने कहा कि पर्चियां डिस्पैच सेंटर के पास लावारिश। अवस्था में पाए जाने की सूचना मिली थी ।जैसी ही सूचना प्राप्त हुई तुरंत ही अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर गया और वहां पर जो कैंडिडेट के उपस्थिति में उन पर्चियों को जप्त करते हुए सीज किया है ।सभी की जांच की जा रहीं है ।प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया की जा रही है ।वही सेंटर के दो कर्मियों को चिन्हित करते हुए करवाई और निलंबन के अनुशंसा की जा रही है बाइट : रोशन कुशवाहा, समस्तीपुर जिला अधिकारी सह निर्वाचन पदाधिकारी बाइट : अरबिंद कुमार सहनी , प्रत्याशी राजद
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 08, 2025 13:32:15
0
comment0
Report
IAImran Ajij
Nov 08, 2025 13:31:58
Bagaha, Bihar:महागठबंधन की ओर से कांग्रेस प्रत्याशी जयेश सिंह के समर्थन में शनिवार को वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी और कन्हैया कुमार का बगहा में प्रस्तावित रोड शो समय अभाव के कारण नहीं हो पाया। रोड शो के लिए वीआईपी प्रमुख को 4 बजे तक का समय जिला प्रशासन की ओर से दिया गया था। लेकिन 4 बजे उनका हेलीकॉप्टर विमल बाबू खेल के मैदान में लैंड हुआ, जिसके बाद समय सीमा समाप्त होने के कारण उनके रोड शो को अनुमति नहीं दी गई। इसके बाद वीआईपी प्रमुख मुकेश साहनी और कांग्रेस के कन्हैया कुमार ने विमल बाबू खेल मैदान से ही वहाँ मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए महागठबंधन के कांग्रेस उम्मीदवार जयेश मंगल सिंह को मतदान करने की अपील किया। सभा को संबोधित करते हुए मुकेश कुमार सहनी ने कहा कि अगर राज्य में महागठबंधन की सरकार बनती है तो कैलाशनगर की समस्या को दूर किया जाएगा। वही कन्हैया कुमार ने बगहा को राजस्व जिला का दर्जा दिलाने की बात कहतें हुए दावा किया है कि पहले चरण में आधा काम हो गया है बस दूसरे चरण में भी बगहा के लोग कांग्रेस के प्रत्याशी जयेश मंगल सिंह के पक्ष में मतदान करें तो बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी और मुकेश सहनी उप मुख्यमंत्री बनेंगे。
0
comment0
Report
Nov 08, 2025 13:31:55
0
comment0
Report
JMJAVED MULANI
Nov 08, 2025 13:31:29
Baramati, Maharashtra:अमली पदार्थ गांजाची विक्री करणारी आंतरराज्य टोळी जेरबंद.... इंदापूरच्या वालचंदनगर पोलिसांची कारवाई....29 लाख 98 हजार 500 किमतीचा मुद्देमाल हस्तगत.... सहा जणांवर गुन्हा दाखल, चौघांना ठोकल्या बेड्या वालचंदनगर पोलिसांनी बीकेबियन रोडवर कळंब गावामध्ये गांजा तस्करी वरती मोठी कारवाई केली आहे.वालचंदनगर पोलीस ठाण्याचे पोलीस निरीक्षक राजकुमार डुणगे आणि त्यांच्या पोलीस पथकाने थेट कारवाई करत 100 किलो वजनाचा 24 लाख 98 हजार 500 रुपये किमतीचा गांजा जप्त केला असून याप्रकरणी वालचंदनगर पोलिसांनी तब्बल सहा आरोपींवर गुन्हा दाखल केला आहे. *वालचंदनगर पोलिसांनी चौघांना बेड्या ठोकल्या असून दोघेजण फरार झालेत.फिरोज अजीज बागवान,मंगेश ज्ञानदेव राऊत,अश्रम अजित सय्यद आणि प्रदीप बाळासो गायकवाड अशी अटक केलेल्या आरोपींची नावे असून हे चौघेही बारामती तालुक्यातील आहेत.यामधून गांजा तस्करीच आंतरराज्य रॅकेट उघड होण्याची शक्यता वालचंदनगर पोलिसांनी वर्तविली आहे.*
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Nov 08, 2025 13:31:12
Jasa, Bihar:कैमूर पहुंचे रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, बिहार में एनडीए दो तिहाई बहुमत से बनाएगी सरकार, बोले– लालू का जंगलराज गया, अब विकास का दौर है。 कैमूर जिले के रामगढ़ हाई स्कूल के मैदान में शनिवार को आयोजित एनडीए की जनसभा में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और आरएलएसपी प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। कार्यकर्ताओं ने दोनों नेताओं का जोरदार स्वागत किया। सभा को संबोधित करते हुए उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि प्रथम चरण के मतदान में एनडीए सभी सीटों पर बढ़त बना चुकी है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार पहले भी मुख्यमंत्री थे, आज भी हैं और आगे भी मुख्यमंत्री रहेंगे। जंगलराज पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि यह शब्द विपक्ष को नहीं, न्यायालय ने दिया था। जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि एनडीए को वोट दें ताकि बिहार में फिर से जंगलराज नहीं लौटे。 वहीं रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि पहले चरण के मतदान ने साफ कर दिया है कि 14 तारीख के बाद एनडीए दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगी। उन्होंने कहा कि लालू यादव के समय में लोग कहते थे – “आव ना बिहार में, कटा ठोक देब कपार में”, लेकिन आज नीतीश कुमार के राज में कहा जाता है – “आईं ना एनडीए के विकसित बिहार में।” उन्होंने कहा कि अब कट्टा और लालटेन का युग चला गया, अब विकास और रोजगार का युग शुरू हो गया है。 राजनाथ सिंह ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि यूपी के बाद अब बिहार में भी डिफेंस कॉरिडोर बनेगा। उन्होंने कहा कि बिहार में अब कट्टा नहीं बनेगा, बल्कि तोप बनेगा। उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे झूठ बोलकर राजनीति करते हैं। सेना में आरक्षण की बात करना सेना के गौरव का अपमान है। रक्षा मंत्री ने कहा कि भारत अब 11वें नहीं, बल्कि दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है, और 2047 तक विकसित भारत का सपना साकार होगा। उन्होंने कहा कि जो भी भारत को आंख दिखाएगा, उसे करारा जवाब मिलेगा।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top