Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mumbai City400003
रामदास कदम के नार्को टेस्ट, बालासाहब ठाकरे पर बयान के खिलाफ पनपे सवाल
NJNitish Jha
Oct 04, 2025 08:07:43
Mumbai, Maharashtra
अनिल परब : शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट विधायक ... यह बाइट शिवसेना नेता रामदास कदम के बालासाहब ठाकरे पर दिए हुए बयान को लेकर है। रामदास कदम ने जो दशहरा मेले में नीच हरकत की उसका जवाब देने की जरूरत हमें नहीं थी... लेकिन लड़कियों को नचा कर उनका पैसा खाने वाले को जवाब देने की जरूरत नहीं। फिर भी जवाब देता हूं... बालासाहब जब गए तब क्या हुआ सब मुझे पता है... आज रामदास कदम का मुंह खुल रहा है... उन्हें मंत्री उद्धव ठाकरे ने बनाया.. जब तक उन्हें उद्धव ठाकरे से कुछ मिल रहा था, वह भले थे...आज तक वह कहा सो रहे थे वह मैं देख रहा हूं। बालासाहब जहां थे, वहां डॉक्टरों की एक팀 थी... उनकी तबियत खराब थी..उनके नाम पर राजनीति कर रहे है... रामदास कदम नार्को टेस्ट की बात करते है... रामदास कदम पर मैं डिफेमेशन का केस कर रहा हूं, उसका पैसा किसानों को देंगे। रामदास कदम की पत्नी ने 1993 में खुद को जला लिया था.. इसपर भी नर्कों टेस्ट होना चाहिए.. उनका बेटा गृह राज्य मंत्री है..बाप ने क्या किया उसकी भी जाँच होनी चाहिए। आज के गृह राज्य मंत्री की माता ने खुद को कैसे जला लिया इसकी जांच होनी चाहिए। ये उद्धव ठाकरे साहब के लिए मन में घृणा पैदा करने के लिए किया जा रहा है... हमारा मुख्यमंत्री पर आरोप है, कि ऐसे शिशुपाल को क्यों बचा रहे है... इतने लोगों की जमीनी ली... उनके भतीजे ने भी आत्महत्या की थी उसकी भी जांच होनी चाहिए। आनेवाले अधिवेशन में रामदाम कदम के खिलाफ और बातें पेश करेंगे। खुदके घर में क्या हुआ जांच करे। डॉक्टर जब तक नहीं बोलता मृत्यु जाहिर नहीं होती.. हम डिफेमेशन केस फाइल कर रहे हैं... उन्हें माफी मांगनी होगी। मैं शिवसेना की भूमिका रख रहा हूं... करिए नार्को टेस्ट.. लेकिन उनकी पत्नी ने खुदको जलाने की कौशिश क्यों कि यह भी पता करें। रामदास कदम का दिमाग घुटने में है, दो दिन शव को रखा जा सकता है, क्या ? किस आधार पर यह बयान दिया साबित करें। रामदास कदम मृत्यु पत्र पर सवाल उठा रहे हैं। उस मृत्यु पत्र का ट्रस्टी मैं हूं... जिसको भी शंका है, कोर्ट में जाए। उन्होंने सभी से चर्चा कर मृत्यु पत्र घोषित किया था। रामदास कदम अगर नार्को टेस्ट की मांग कर रहे है, तो मै भी मांग करता हूं कि उनकी पत्नी के केस में भी जांच हो। महिलाओं को नचा कर जो पैसे खा रहा हो उन्हें नैतिक अधिकार नहीं पद पर रहने का.. जिस राज्य का मंत्री अपनी मां के नाम पर बार चला रहा हो उन्हें पद पर रहने का अधिकार नहीं। यह मुद्दा चुनाव के लिए लया गया। इन हिंदी : इस हरकत को मराठी में नीच हरकत कहते है.. उनके मृत्यु पर सवाल करना चुनाव का हिस्सा है। रामदास कदम से मेरा कहना है, और जवाब दे रहा हूं क्योंकि बालासाहब के विल को मैंने बनाया था, मैं हर पल उसके साथ था... लोग आ रहे थे, डॉक्टरों का पैनल था। एकनाथ शिंदे की भी क्या मजबूरी है, और क्यों बचा रहे हैं... रामदास कदम कितने बार मातोश्री आए थे यह मुझे पता है। बालासाहब ठाकरे ने अपना एक पुतला बनाया था, वो अंधेरी के एक स्टेडिम में रखा हुआ था.. वो उद्धव जी के पास था.. उद्धव ठाकरे की बुराई करते थे, उद्धव ठाकरे ने ही मंत्री पद दिया था तब क्यों पद लिया... मुझे विधायक बनाओ भीख मांगते रामदास कदम को देखा है। उनकी पार्टी से कोई अपेक्षा नहीं, उनकी पार्टी में सभी वैसे ही लोग हैं। केवल डॉक्टर ही मृत्यु निर्धारित कर सकता है, कोई शव 2 दी नहीं रख सकते है। महाराष्ट्र के मन में कोई शंका नहीं होनी चाहिए, करिए नार्को टेस्ट, लेकिन 1993 में ज्योति रामदास कदम ने खुदको जलाने की कोशिश क्यों की इसकी भी जांच हो। उनके भतीजे ने क्यों आत्महत्या कि उसकी जांच हो... मुख्यमंत्री उन्हें क्यों बचा रहे हैं।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMohammad Khan
Oct 04, 2025 10:04:03
Bhilwara, Rajasthan:भीलवाड़ा। शहर की पुर थाना पुलिस ने मेजा डेम के पास चार साल पहले खनन विवाद के चलते रंजिश को लेकर तीन लोगों पर हमला करने के चार साल पुराने मामले में फरार चल रहे 6 आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुर थाना प्रभारी पुष्पा कसौटियां ने बताया कि 13.05.2021 को प्रार्थी लादुलाल निवासी पिथास ने रिपोर्ट पेश की कि वह और उसका भाई शकर लाल गुर्जर मेजा डेम कोठारी नदी के पास जेसीबी से मिट्टी भराव कर रहे थे कि तभी गाडियों एवं मोटरसाईकिले लेकर मनीष , भैरू लाल व अन्य 100 से 120 आदमी जो हाथ मे लोहे के सरिये, चाकु, तलवार लेकर आये तथा आते ही गाली गलौच कर मुझ पर व मेरे भाई पर चाकु तथा सरिये से हमला कर दिया और हाथ पैर तोड दिये तथा बीच बचाव में आये छोटु सिह चुडावत के साथ भी मारपीट कर सरिये से सिर फोड दिया तथा हाथ भी तोड दिया और पिस्तोल तान कर धमकाया की आज के बाद जेसीबी मत चलाना तथा जेसीबी को भी तोड दिया और मुरली एक बाईक छिन कर ले गया तथा पीड़ित गुर्जर के मोबाइल, पर्स व सोने की चैन छीन लिये, गुर्जर के ड्राईवर व किशन जो जेसीबी का डिजल लेने गये थे उनको रास्ते मे रोककर मारपीट शुरू की दी तथा उन दोनो के पर्स मोबाइल छिन कर ले गये तथा उनकी मोटरसाईकिल व 20000 रूपये छिनकर ले गये। पुलिस ने मामले में मुकदमा नम्बर मु.नं. 89/2021 धारा 143, 341, 323, 384,427,120बी भादस में दर्ज कर जांच प्रारम्भ की। अनुसंधान के दौरान मनीष सहित अन्य 16 अभियुक्तो को गिरफ्तार कर पेश न्यायालय किया गया तथा शेष आरोपी गिरफ्तारी के डर से फरार हो गये जिनकी तलाश जारी थी। पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने फरार आरोपीयों की गिरफ्तारी पर 5000-5000 रूपये का ईनाम घोषित किया। गठित टीम के द्वारा आसूचना संकलन एवं परम्परागत पुलिसिंग तरीको को अपनाते हुए 04 वर्षो से फरार चल रहे वांछित अपराधियों लक्ष्मण, ओमप्रकाश गुर्जर, मोहित उर्फ शेखर, दामोदर गुर्जर, दिनेश और रोहित माली को गिरफ्तार कर पेश किया गया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में अब तक 22 आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि एक और आरोपित अभी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Oct 04, 2025 10:03:45
Churu, Rajasthan:रतनगढ़ जिले में 35 वर्षीय युवक को बंधक बनाकर मारपीट करने, चाकू से वार कर घायल कर देने और उसे झूठे मुकदमे में फंसाने का मामला रतनगढ़ पुलिस थाना में दर्ज हुआ है। पुलिस ने रतनगढ़ के गांव सीतसर निवासी 35 वर्षीय सुभाष जाट की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया है। रिपोर्ट के अनुसार वह घर पर थे। इसके बाद एक सफेद रंग की गाड़ी आई जिसमें गांव के ही बुला, नानिया उर्फ रोहित एवं अशोक मेघवल बताए गए। तीनों ने उन्हें खेत में फसल पर प्लास्टिक डालने का काम बताकर साथ ले गए। आगे जाकर उन्होंने गाड़ी रोककर उन पर चाकू व पाइप से हमला किया, बेहोश कर दिया। बेहोशी की हालत में उन्हें रस्सी से बांधकर एक ढाणी में ले गए, जहां राजू देवी नामक महिला मौजूद थी। चारों ने उनके साथ मारपीट की, पेट्रोल डालकर जलाने की धमकी दी। राजू देवी ने उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने की बात कही। मारपीट के दौरान उनके गले की चांदी की चैन टूट गई और नकदी भी निकाली गई। किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाकर हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। जांच डीवाईएसपी अनिल कुमार कर रहे हैं।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Oct 04, 2025 10:03:28
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव ब्रेक मंत्री गुलाबराव पाटील ऑन अनिल परब रामदास कदम यांना काही माहिती असेल म्हणून ते बोलले अब्रू नुकसानीचा दावा दाखल करणार असतील तर करू द्या .शेवटी प्रत्येकाला व्यक्ती स्वतंत्र असते शेवटी अब्रू नुकसानीचा दावा दाखल करणार असतील तर करू द्या रामदास भाई सक्षम आहे. ऑन संजय राऊत संजय राऊत यांची किंमत कुठे आहे..त्याने वाट लावली.त्याने बोलू नये असा टोला मंत्री गुलाबराव पाटील यांनी संजय राऊत यांना लगावला आहे. ऑन उद्धव ठाकरे रस्त्यावर उतरायलाच पाहिजे. विरोधकांची कामच आहे रस्त्यावर उतरताना चिखल आहे की नाही हे त्यांनी..बघावं. असा टोला मंत्री गुलाबराव पाटील यांनी उद्धव ठाकरे यांना लगावला आहे ऑन राज ठाकरे उद्धव ठाकरे एकत्र येणार चर्चा याव..दोघ भावांनी एकत्र .यावे..निश्चित यायला पाहिजे पण संजय राऊत नावाचा भटजी जो पर्यंत आहे. तो पर्यंत..हे सख्ख्य जुळेल असा मला वाटत नाही बाईट _मंत्री गुलाबराव पाटील
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Oct 04, 2025 10:03:19
Baghpat, Uttar Pradesh:बागपत में एक महिला ने तहसील दिवस पहुंचकर अपने लापता पति की तलाश की गुहार लगाई है। पीड़िता गीता जो शहर कोतवाली क्षेत्र के माविकला की रहने वाली है, ने अधिकारियों को प्रार्थना पत्र सौंपते हुए न केवल पति की बरामदगी की मांग की, बल्कि बेटी के जन्म प्रमाण पत्र में पति का नाम भी सही कराने की बात कही। दरअसल, पूरा मामला बेहद हैरान करने वाला है। गीता का आरोप है कि ससुराल पक्ष ने धोखाधड़ी करके उसकी शादी एक विवाहित व्यक्ति से करवा दी। शादी के बाद जब गीता ने बेटी को जन्म दिया तो बर्थ सर्टिफिकेट में उसके पिता का नाम चेंज करवा दिया। यह सचाई पता चली कि उसका पति पहले से शादीशुदा है, तो विवाद बढ़ गया। वहीं दूसरी शादी का पता चलने के बाद से गीता का पति अचानक लापता हो गया और अब तक उसका कोई पता नहीं चल सका है। पीड़िता गीता का कहना है कि इस पूरे मामले से उसकी जिंदगी अस्त-व्यस्त हो गई है। दूसरे ओर पति का कोई सुराग नहीं है और दूसरे ओर बेटी के जन्म प्रमाण पत्र में गलत नाम दर्ज होने से उसे लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। गीता ने अधिकारियों से गुहार लगाई है कि उसकी बेटी के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए काग़ज़ों में सही नाम दर्ज किया जाए और साथ ही लापता पति की तलाश कर उसे न्याय दिलाया जाए। तहसील दिवस पर मौजूद अधिकारियों ने पीड़िता की शिकायत सुनी और आवेदन लिया। अब देखना होगा कि प्रशासन इस पूरे मामले में किस तरह से आगे बढ़ता है।
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Oct 04, 2025 10:03:01
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Oct 04, 2025 10:02:20
Ghaziabad, Uttar Pradesh:गाजियाबाद के मोदीनगर थाना इलाके में सोशल मीडिया पर बनाई गई एक भड़काऊ रील युवक को भारी पड़ गई। मुस्लिम युवक ने इंस्टाग्राम पर रील बनाकर पोस्ट कर दी, जिसमें लिखा था – “अगर तेरे नाम पर जंग हो गई तो हम खड़े मिलेंगे, आई लव मोहम्मद”। युवक ने सोचा होगा कि ये सिर्फ कुछ सेकंड की रील है, लेकिन यह रील सीधा पुलिस स्टेशन तक पहुँच गई। रीएल वायरल होते ही हिंदू संगठन आग बबूला हो उठे। संगठनों का कहना था कि ‘जंग’ जैसे शब्द बारूद की चिंगारी हैं, जो माहौल को खराब करने का काम करते हैं। उन्होंने थाने पहुंचकर युवक के खिलाफ तगड़ी शिकायत दर्ज कराई और कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने भी मामले को गंभीरता से लिया और युवक को हिरासत में ले लिया। फिलहाल उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। यह मामला एक बार फिर सवाल खड़ा करता है कि सोशल मीडिया पर “लाइक और फॉलोअर्स” के चक्कर में बनाई जाने वाली ऐसी रीलें समाज में नफरत का बीज बो सकती हैं। और याद रहे—रील सिर्फ वायरल नहीं होती, कभी-कभी सीधे हवालात तक भी पहुँचा देती है। बाइट शुभम शर्मा नगर संयोजक बजरंग दल शॉट्स वायरल रील शॉट्स युवक के पुलिस हिरासत में
0
comment0
Report
SSSUNIL SINGH
Oct 04, 2025 10:02:00
Sambhal, Uttar Pradesh:लोकेशन संभल संभल। सपा डेलीगेशन को बरेली जाने पर अड़े होने के मामले में माध्यमिक शिक्षा मंत्री गुलाब देवी का कड़ा बयान। बरेली में शांति व्यवस्था कायम है, हालात पूरी तरह सामान्य है। इसके बावजूद विपक्ष का डेलीगेशन अगर बलपूर्वक बरेली जाने की कोशिश करेगा, या कानून अपने हाथ में लेने की कोशिश करेगा, तो फिर कानून उन्हें जवाब देगा। उत्तर प्रदेश में सभी धर्म और हर वर्ग के लोग सुरक्षित हैं, देश के अन्य राज्यों में योगी मॉडल अपनाया जा रहा है। जनता भी एवं विपक्ष की मंशा को समझ चुकी है, बरेली में साजिश के तहत दंगा कर प्रदेश में दंगा भड़काने की कोशिश की गई, जिसे योगी सरकार की पुलिस फोर्स ने नाकाम कर दिया। गुलाब देवी माध्यमिक शिक्षा मंत्री
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Oct 04, 2025 10:01:00
Jhalawar, Rajasthan:बकानी पंचायत समिति के ग्राम पंचायत पाटलिया कुल्मी में राजस्थान सरकार द्वारा ग्रामीण सेवा शिविर का आयोजन किया जा रहा था, लेकिन आज पाटलिया कुल्मी में ग्रामीणों ने शिविर का विरोध करते हुए ग्राम पंचायत भवन के द्वार पर ताला जड़ दिया और जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के मुख्य द्वार पर “पानी सड़क बिजली नहीं, तो शिविर नहीं” के फ्लेक्स लगाकर नारेबाजी कर विरोध जताया। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार द्वारा उनको पानी, बिजली, सड़क जैसी मूलभूत सुविधा से वंचित रखा जा रहा है। जिसके चलते संपूर्ण पंचायत के ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। इसी के चलते उन्होंने आज शिविर का बहिष्कार किया है।
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top