Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mumbai City400003
त्रिपुरा के सिंहिचारा में संयुक्त कार्रवाई से 69.61 किग्रा yaba टैबलेट जब्त, 4 गिरफ्तार
NJNitish Jha
Oct 07, 2025 18:31:11
Mumbai, Maharashtra
In a Joint operation by Assam Rifles operating under Spear Corps and Customs Department in Singhichhara, Tripura led to seizure of 69.61 kgs Yaba tablets worth ₹69.61 Crores, two trucks were seized and four individuals arrested.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ANAbhishek Nirla
Oct 07, 2025 19:15:28
Jamui, Bihar:जमुई: जमुई पुलिस को एक बार फिर बड़ी सफलता हाथ लगी है. टाउन थाना क्षेत्र के नीमा रंग मोहल्ले में छापेमारी कर पुलिस ने एक व्यक्ति को 6 किलो गांजा और ₹64,990 नगद के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी की पहचान कन्हैया साह के रूप में हुई है, जो इसी मोहल्ले का रहने वाला है. सदर अंचलाधिकारी ललिता कुमारी ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि नीमा रंग मोहल्ले के कन्हैया साह के घर में गांजा रखा गया है. सूचना के आधार पर टाउन थाना पुलिस की टीम ने छापेमारी की, जहाँ से 6 किलो गांजा और ₹64,990 नकद बरामद किया गया. आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. बताया जाता है कि कन्हैया साह पहले भी कई बार गांजा तस्करी के मामलों में जेल जा चुका है, लेकिन रिहाई के बाद भी उसने यह गैरकानूनी कारोबार नहीं छोड़ा. चौंकाने वाली बात यह है कि कन्हैया साह के एक पुत्र और दो पुत्रियाँ बिहार पुलिस में कार्यरत हैं. बावजूद इसके, पिता के इस अपराध को रोकने की न तो कोई कोशिश की गई, और न ही परिवार की ओर से किसी प्रकार की रोकथाम दिखी. यही कारण है कि अब सवाल उठने लगे हैं कि — “जब बिहार पुलिस के जवानों को अनुशासन, सत्यनिष्ठा और कानून पालन का पाठ सिखाया जाता है, तो क्या वही अनुशासन अपने परिवार के सदस्यों पर लागू नहीं होता?” पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की गहन जांच में जुट गई है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि कन्हैया साह के संपर्क में और कौन-कौन लोग शामिल थे.
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Oct 07, 2025 19:15:14
Ajmer, Rajasthan:आलमी मशहूर दरगाह अजमेर शरीफ़ में देर रात कांग्रेस लीडर व कौमी तर्जुमान पवन खेड़ा हाजिरी देने पहुंचे। जहाँ उन्होंने सूफी संत हज़रत ख्वाजा गरीब नवाज रहमतुल्लाह अलैहि की मज़ार पर हाजिरी दी और मुल्क में अमनो अमान की दुआ मांगी। पवन खेड़ा को दरगाह के खादिम ने ज़ियारत कराई और दस्तारबंदी कर तबर्रुक पेश किया। रात में ईशा की नमाज़ के बाद खेड़ा दरगाह शरीफ पहुंचे थे। जहां दरगाह ज़ियारत के बाद उन्होंने निज़ाम गेट पर मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि बीकानेर से भीलवाड़ा जाते वक्त ख्वाजा गरीब नवाज का अचानक बुलावा हुआ और वो हाजिरी के लिए चले आये। खेड़ा ने बिहार इलेक्शन को लेकर कहा कि हम पूरी तरह से तैयार है और बिहार भी तैयार है। ऐसे में बिहार को बदलना है तो बिहार की हुकूमत को भी बदलना होगा। पवन खेडा ने ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में अपनी ज़िंदगी मे क़ामयाबी और ख़ानदान की सलामती के साथ मुल्क की आवाम के लिए अमनो अमान की खुसूसी दुआ भी मांगी। बाईट, पवन खेड़ा, कौमी तर्जुमान, कांग्रेस पार्टी
2
comment0
Report
Advertisement
Back to top