Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Buldhana443001
भिंगारा घाटात भीषण ट्रक अपघात, दोघांचा मृत्यू!
MNMAYUR NIKAM
Aug 10, 2025 10:30:09
Buldhana, Maharashtra
भिंगारा घाटातील दरीत ट्रक कोसळला ... दोघांचा मृत्यू अँकर - जळगाव जामोद -बुऱ्हाणपूर मार्गावरील भिंगारा घाटात भीषण अपघात झाला आहे. एका मालवाहू ट्रक दीडशे ते दोनशे फूट खोल दरीत कोसळल्याने हा अपघात झाला. या घटनेत दोन जणांचा मृत्यू झाल्याची माहिती मिळतेय... हा अपघात जळगाव जामोद ते -बुऱ्हाणपूरला जोडणाऱ्या भिंगारा घाटातील एका अत्यंत दुर्गम आणि तीव्र वळणावर घडला. रस्ता अरुंद असल्याने मदतकार्यात अनेक अडचणी येत आहेत. जळगाव जामोद पोलीस तातडीने घटनास्थळी पोहोचले असून, त्यांनी स्थानिकांच्या मदतीने दरीतून मृतदेह बाहेर काढण्याचे काम सुरू केले आहे. ट्रकमध्ये एकूण किती लोक प्रवास करत होते, याबाबत अद्याप कोणतीही अधिकृत माहिती मिळालेली नाही. पोलीस या प्रकरणाची सखोल चौकशी करत असून, मृतांची ओळख पटवण्याचे काम सुरू आहे. या अपघातामुळे घाटातील वाहतूक काही काळ थांबली होती.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSantosh Kumar
Dec 10, 2025 01:16:19
Noida, Uttar Pradesh:लखनऊ बॉलीवुड की फेमस सिंगर कनिका कपूर के साथ स्टेज पर एक शॉकिंग घटना घटी है, जिसका वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से छाया है। इस वीडियो में कनिका परफॉर्म करती दिख रही हैं। उसी दौरान उनके साथ एक ऐसा हादसा होता है जिसे देखकर अब हर कोई हैरान है। दरअसल स्टेज पर परफॉर्म कर रहीं कनिका के सामने अचानक एक शख्स स्टेज पर पहुंच जाता है और उन्हें छूने लगता है। हालांकि, सुरक्षा मे तैनात गार्ड मौके पर पहुंच कर युवक क दूर हटाता है घटना के बाद भी कनिका गाना भी जारी रखती हैं। इस चौंकाने वाले वीडियो में कनिका कपूर मेघालय के मेगोंग फेस्टिवल में अपना लाइव परफॉर्मेंस करती दिख रही हैं। सोशल मीडिया पर तेजी से छाए इस वीडियो में एक अनजान शख्स अचानक स्टेज पर उनके करीब आ जाता है जिसकी भनक किसी को पहले नहीं लगती है। वो स्टेज पर आते ही दौड़कर कनिका के पास पहुंचता है और उनके पैर पकड़ने लग जाता है और जहां-तहां उन्हें छूने की कोशिश कर रहा है। घटना रविवार शाम की है
65
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Dec 10, 2025 01:15:47
Ajmer, Rajasthan:अजमेर के कोटड़ा क्षेत्र स्थित शिव रेसिडेंसी में मंगलवार को दिनदहाड़े बड़ी चोरी की वारदात सामने आई है। ड्यूटी पर गई एक आयुर्वेद चिकित्सक के फ्लैट का ताला तोड़कर दो शातिर चोर करीब 15 लाख रुपये के आभूषण लेकर फरार हो गए। घटना उस समय हुई जब पीड़िता अस्पताल में अपनी नियमित ड्यूटी पर थीं और फ्लैट पूरी तरह सूना था। चोरों ने पहले फ्लैट की कुंडी खंगाली और मौका पाकर मुख्य दरवाजे का ताला तोड़ा। इसके बाद अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। घटना सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसमें दो युवक संदिग्ध गतिविधियों के साथ इमारत में आते-जाते नजर आ रहे हैं। चोर वारदात के बाद तेज़ी से मोटरसाइकिल पर फरार हो गए। पीड़िता ने लौटकर अलमारी टूटी देख तुरंत पुलिस को सूचित किया और थाने मे शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर फुटेज को कब्जे में लिया और आसपास के कैमरों की भी जांच शुरू कर दी है। पुलिस टीम आरोपियों की पहचान के प्रयासों में जुटी है और शहर के एंट्री प्वाइंट्स पर भी अलर्ट जारी किया गया है।
63
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Dec 10, 2025 01:15:29
Sikar, Rajasthan:सीकर 200 रुपए में फर्जी सिम बेचने वाले दो आरोपी किए गिरफ्तार, आरोपियों ने नकली नोट गिरोह को सप्लाई की थी सिम सीकर कोतवाली पुलिस ने मात्र 200 रुपए के लालच में फर्जी सिम जारी कर नकली नोट गिरोह को सप्लाई करने वाले दो आरोपियों को जयपुर से गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी जयपुर के बगरू इलाके में सड़क किनारे छतरी लगाकर सिम पोर्ट और नई सिम जारी करने का काम करते थे। पकड़े गए आरोपियों में विनोद प्रजापत निवासी बगरू और कृश कुमार वर्मा हैं। विनोद सिम डिस्ट्रीब्यूशन एजेंसी चलाता है, जबकि कृश उसी के अधीन सब एजेंट के रूप में कार्य करता है। कोतवाल सुनील कुमार जांगिड़ ने बताया कि आरोपियों ने अपने पास सिम पोर्ट करवाने आए एक युवक के डॉक्यूमेंट और लाइव फोटो का दुरुपयोग कर एक अतिरिक्त सिम जारी की थी। बाद में वह सिम नकली नोट गिरोह के मास्टरमाइंड को 200 रुपए लेकर दे दी गई थी। नवंबर में कोतवाली थाना पुलिस ने सीकर में लालचंद नाम के युवक को गिरफ्तार किया था। उसके पास से 500-500 रुपए के 24 नकली नोट बरामद हुए थे। प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा लालचंद बाजार में नकली नोट खर्च करते पकड़ा गया था। बाजार के लोगों ने मामले की जानकारी उसके हॉस्टल स्टाफ को दी, जिसके बाद पुलिस ने कमरे में दबिश देकर उसे गिरफ्तार किया। पूछताछ में लालचंद ने बताया कि वह अपने रिश्तेदार परमेश्वर के साथ जयपुर से नकली नोट लाया था। पुलिस ने बाद में फरीदाबाद से परमेश्वर को भी गिरफ्तार किया, जिसके पास से 22 नकली नोट मिले। दोनों ने बताया कि नकली नोट सप्लायर से जुड़े मोबाइल नंबर की जांच की तो पता चला कि वह नंबर जिस युवक के नाम पर रजिस्टर्ड था, उसके पास वह सिम थी ही नहीं। उस युवक ने बताया कि वह तो सिर्फ सिम पोर्ट करवाने गया था। युवक के बयान के आधार पर पुलिस विनोद और कृश तक पहुंची। दोनों ने स्वीकार किया कि सिम पोर्ट के दौरान उन्होंने फोटो सही नहीं आने का बहाना बनाकर दो बार लाइव फोटो क्लिक की थी। पहली बार सिम पोर्ट किया और दूसरी बार उसी फोटो व डॉक्यूमेंट से नई सिम जारी कर ली। बाद में अज्ञात व्यक्ति को 200 रुपए में वह सिम दे दी गई। थानाधिकारी सुनील कुमार जांगिड़ ने बताया कि फर्जी सिम जारी करना गंभीर अपराध है, जिसे आपराधिक और आतंकी गतिविधियों में भी उपयोग किया जा सकता है। मामले में अभी कुछ आरोपी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।
20
comment0
Report
Dec 10, 2025 01:01:59
Sawaizpur, Uttar Pradesh:हरदोई की सवायजपुर कोतवाली क्षेत्र में उन्नाव -कटरा हाईवे के खम्हरिया नहर पुलिया मोड़ के पास अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा पलटने से उसमें सवार दंपति समेत तीन लोग घायल हो गए। जिन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सवायजपुर भर्ती कराया गया। पाली थाना क्षेत्र के रामापुर मिश्र गांव निवासी रामबक्श(45) अपनी पत्नी रामवती (44) व गांव के निवासी शशि (22) के साथ सवायजपुर कोतवाली के गौरखेड़ा स्थित एक प्राइवेट नर्सिंग होम में दवा लेने आ रहे थे। म तीनों रूपापुर चौराहे से सवायजपुर कस्बा के लिए स जाने को एक ई-रिक्शा किराए पर किया। जैसे ही वह उन्नाव -कटरा हाईवे के खम्हरिया नहर पुलिया मोड़ पर पहुंचे। वहां अनियंत्रित होकर ई-रिक्शा पलट गया। थानाध्यक्ष प्रिंस कुमार ने बताया गंभीर घायल महिला को डॉक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
128
comment0
Report
ADANIRUDHA DAWALE
Dec 10, 2025 01:00:37
Amravati, Maharashtra:अमरावती के नांदगाव खंडेश्वर में स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर ठाकरे की सेना का जागता पहरा; सेना के पदाधिकारी ठंडी के दिनों में शेकोटियां जलाकर स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर बैठे दिख रहे हैं. एंकर: अचानक आए निर्णय से नगर परिषद और नगर पंचायत के परिणाम घोषित होने वाले थे, अब मतगणना 21 दिसंबर तक टली. इस कारण अमरावती के नांदगाव खंडेश्वर में स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर ठाकरे की सेना ने जागer पहरा दिया है. ठाकरे की सेना के पदाधिकारी ठंडी के दिनों में शेकोटियाँ जलाकर बाहर बैठे हैं. साथ ही स्ट्रॉन्ग रूम के बाहर शिवसैनिकों ने भोजन बनाना शुरू कर दिया है, ताकि ईवीएम में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो. 21 दिसंबर को परिणाम क्या निकलता है, सभी की निगाहें वहीं हैं. इस पूरे स्थिति का आकलन करते हमारे प्रतिनिधि अनिरुद्ध दवाले ने रिपोर्ट दी.
102
comment0
Report
Dec 10, 2025 00:29:13
273
comment0
Report
Advertisement
Back to top