Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Vidisha464001
भारत माता को डायन कहने वाले कांग्रेस नेता के खिलाफ जुलूस के दौरान गिरफ्तारी
DSDeepesh shah
Oct 04, 2025 15:30:29
Vidisha, Madhya Pradesh
भारत माता को डायन कहने वाले कांग्रेस नेता असद जिलानी का पुलिस ने जुलूस निकाला। इस दौरान हिंदू संगठनों ने आरोपी को जमानत न देने और उस पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून (रासुका) लगाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन किया। असद जिलानी ने 3 अक्टूबर को फेसबुक पर 'भारत माता' के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। विश्व हिंदू परिषद (VHP) कार्यकर्ताओं की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज किया था। पुलिस ने असद जिलानी को शुक्रवार शाम हिरासत में लिया था। आज, 4 अक्टूबर को पुलिस असद जिलानी को सिरोंज थाने से अदालत तक पैदल जुलूस के रूप में ले गई। इस दौरान आरोपी रास्ते भर कान पकड़कर चलता रहा। VHP और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने विदिशा कलेक्टर के नाम सिरोंज तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने मांग की कि असद जिलानी को जमानत न दी जाए और उस पर रासुका लगाई जाए। संगठन दिल्ले जिलानी के खिलाफ प्रदर्शन कर रासुका लगाने, राष्ट्रद्रोह का केस दर्ज करने और उसके अवैध कब्जे पर बुलडोजर चलाने की मांग कर रहा है। बाइट - रिंकू सुमन, संघ के सदस्य।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RGRupesh Gupta
Oct 04, 2025 17:30:37
Raipur, Chhattisgarh:नक्सलियों के खिलाफ निर्णायक लड़ाई में अहम भूमिका है बस्तर के आईजी सुंदरदास पी की..IPS सुंदरदास पी के करियर का करीब करीब पूरा वक्त बस्तर में बिता है... नक्सलियों के खिलाफ लड़ाई के उनके अनुभव, और एक्सपर्टीज का बड़ा योगदान नक्सलियों के खात्मे के अभियान को लेकर है..बस्तर में सुन्दरारज की ऑपरेशनल लीडरशिप की वजह से नक्सलियों का पूरा संगठन नेस्तनाबूत हो गया... बसवराजु समेत छत्तीसगढ़ में तमाम नक्सली नेताओं को ढेर करने में उनका बड़ा रोल है..... सरकार चाहे किसी की रही हो, ig सुन्दर दास की उपयोगिता को देखते हुए उन्हें बस्तर में ही रखा.... वो रणनीति बनाने उसे अमली जमा पहनाने स्थिति स्तर पर कॉम्प्लेक्स सिचुएशन को डील करने वाले अधिकारी हैं...
0
comment0
Report
MKMUKESH KUMAR
Oct 04, 2025 17:30:23
Darbhanga, Bihar:दरभंगा में नशे में धुत भाजपा नेता का वीडियो वायरल, पुलिस की मौजूदगी में ड्रामा, गिरफ्तारी नहीं कर भगा देने पर पुलिस पर भी उठ रहे सवाल सोशल मीडिया पर दरभंगा से एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो में एक युवक नशे में bेकाबू हालत में दिखाई दे रहा है। दावा किया जा रहा है कि युवक भाजपा के नेता हैं और सारा मोहनपुर पंचायत के पंचायत समिति सदस्य भी हैं। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि पुलिस मौके पर मौजूद है, लेकिन गिरफ्तारी करने के बजाय युवक को मारते हुए वहां से भगा रही है। घटना दुर्गा पूजा के प्रतिमा विसर्जन के दिन यानी शुक्रवार की है और शहर के विश्वविद्यालय थाना क्षेत्र के लक्ष्मी सागर मुहल्ले इलाके की बताई जा रही है, जहां पुलिस और युवक के बीच काफी देर तक नोकझोंक चलती रही。 युवक की पहचान रविकांत झा के रूप में हुई है, जो भाजपा के महामंत्री बताए जा रहे हैं साथ ही सारा मोहनपुर पंचायत समिति सदस्य भी है । नशे की हालत में होने के बावजूद पुलिस द्वारा उन्हें गिरफ्तार न करने पर अब सवाल खड़े हो रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय लोगों में भी नाराज़गी देखी जा रही है।
0
comment0
Report
RTRAJ TAKIYA
Oct 04, 2025 17:30:09
Rohtak, Haryana:वोट चोरी गद्दी छोड़ को लेकर रोहतक में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शनदीपेंद्र सिंह हुडा ने चुनाव आयोग के साथ साथ बीजेपी इनलो और जेजेपी पर साधा निशाना एंकर आज वोट चोर गद्दी छोड़ को लेकर रोहतक शहर में कांग्रेस ने जोरदार विरोध प्रदर्शन किया है। जिला कांग्रेस भवन से लेकर भिवानी स्टैंड तक कांग्रेस ने यह विरोध प्रदर्शन किया है। इस विरोध प्रदर्शन में कांग्रेस के लोकसभा सांसद दीपेंद्र सिंह हुडा और कांग्रेस के प्रदेश सह प्रभारी जितेंद्र बघेल ने भाग लिया। दोनों नेताओं ने इस विरोध प्रदर्शन की अगुवाई की। चुनाव आयोग और बीजेपी के खिलाफ जमकर वोट चोर गद्दी छोड़ को नारेबाजी भी की। देश ओर प्रदेश में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के चुनाव आयोग पर वोट चोरी के खुलासे के बाद कांग्रेस चुनाव आयोग और बीजेपी पर लगातार हमलावर है। दीपेंद्र सिंह हुडा ने चुनाव आयोग पर वोट चोरी का गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कर्नाटक में एक विधान सभा में एक लाख से ज्यादा वोट फर्जी बनी है जो देश के सामने राहुल गांधी ने सच सामने लाया। चुनाव आयोग ने वोट चोरी कर बीजेपी को फायदा पहुंचाया। हरियाणा के सीएम नायब ने कहा था कि घबराने की जरूरत नहीं हमने सभी प्रबंध कर लिए उन्होंने हंस कर यह कहा था उन्होंने वह वोट चोरी के प्रबंध किए थे। दीपेंद्र हुडा ने बीजेपी के के केंद्रीय नेतृत्व के नेताओं और इनलो ,जेजेपी के रोहतक में दौरों को लेकर भी निशाना साधते हुए बोले कि बीजेपी के बड़े नेता रोहतक में आ रहे है कोई अपना प्रदेश ऑफिस बना रहा कोई घर रोहतक को इन्होंने पर्यटन केंद्र बना दिया। रोहतक में कोई बड़ी घोषणा नहीं कर गए। सभी हमें निशाने पर ले रहे है,जबकि इनलो दूसरी पार्टी बीजेपी की बी टीम है। कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद है जो राव नरेन्द्र सिंह और भूपेंद्र सिंह हुडा को नेता प्रतिपक्ष बनाया है,इनकी अगुवाई में पार्टी मजबूत बनेगी。 स्पीच दीपेंद्र सिंह हुडा कांग्रेस सांसद
0
comment0
Report
Oct 04, 2025 17:19:32
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Oct 04, 2025 17:16:01
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव ब्रेक जळगाव जिल्हा हा मदत व पुनर्वसन मंत्र्यांचा स्वतःचा जिल्हा आहे या जिल्ह्यात देखील मोठ नुकसान झाला आहे मात्र महाजन साहेब कुठे आहेत? जास्तीत जास्त मदत जळगाव मध्ये आणण अपेक्षित होतं, मात्र अशा परिस्थितीत मंत्रालयामध्ये बसून तुम्ही फक्त देवेंद्र फडणवीस यांची भाटगिरी करत आहात या शब्दात महाराष्ट प्रदेश काँग्रेस कमिटीचे प्रवक्ते हनुमंतराव पवार यांनी मंत्री गिरीश महाजन यांच्यावर खोचक टीका केली आहे शेतकऱ्यांना मदत मिळणार नसेल तर तुमच्या मंत्री पदाची काय जळगाव जिल्ह्यातील जनतेने पूजा करायची असे सुद्धा हनुमंतराव पवार म्हणाले. महाराष्ट्रातला शेतकरी तीन महिन्यापासून अतिवृष्टीच्या संकटाने झुंजतो आहे असे असताना भाजपचे केंद्र सरकार व राज्य सरकार झोपेचं सोंग घेऊन बसली आहे.. अशी टीका सुद्धा महाराष्ट प्रदेश काँग्रेस कमिटीचे प्रवक्ते हनुमंतराव पवार यांनी जळगावात पत्रकार परिषदेत केली आहे . महाराष्ट्र मध्ये मंत्री रस्त्याने फिरत आहेत, दुष्काळाची पाहणी करता आहेत, फोटो काढता आहेत व्हिडिओ काढता आहेत, पण भरीव देत नाही, असे सुद्धा हनुमंतराव पवार म्हणाले. शेतकऱ्यांना 50 हजार रुपये मदत आणि कर्जमाफी नाही केली तर काँग्रेसकडून ठिकठिकाणी मंत्र्यांना घेराव घालून मंत्र्यांना रस्त्यावर फिरू देणार नाही..
3
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Oct 04, 2025 17:15:38
Dhanbad, Jharkhand:बड़कागांव की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने S.I.R.यानी विशेष गहन पुनरीक्षण के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. अंबा प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार S.I.R.लेकर आयी है जोकि अब झारखण्ड में भी लाया गया है. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह केंद्र सरकार का प्रॉपगंडा है जोकि अपने वोटर को बचाकर वैसे वोटर जोकि विपक्ष को वोट देते हैं उन्हें वोटर लिस्ट से बाहर कर सकें. अंबा प्रसाद, पूर्व विधायक अंबा प्रसाद मौर्य एक्सप्रेस से गौरखपुर जाने के क्रम में धनबाद स्टेशन पर रुकी. जहाँ अखिल भारतीय तेली साहु महासभा के जिला अध्यक्ष जगदीश साहु के नेतृत्व में समाज के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान अंबा प्रसाद ने मिडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि आउट सौर्सिंग कंपनी के खिलाफ उनकी लड़ाई केवल बड़कागांव की ही नहीं है बल्कि जहाँ - जहाँ भी आउटसोर्सिंग की मनमानी चल रही है उसके खिलाफ एक मुहीम है. अंबा प्रसाद, पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि सामाजिक न्याय की बात तो होती पर आज अगर सबसे ज्यादा किसी वर्ग के साथ अन्याय हो रहा है तो वह ओबीसी वर्ग है. राजनीतिक शैक्षणिक और आर्थिक रूप से अगर कोई वर्ष पिछड़ा है तो वह ओबीसी वर्ग ही है. इस वर्ग को भी जनसंख्या के आधार पर आरक्षण मिलना चाहिए. अंबा प्रसाद, पूर्व विधायक
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Oct 04, 2025 17:15:16
Dhanbad, Jharkhand:बड़कागांव की पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने S.I.R.यानी विशेष गहन पुनरीक्षण के मुद्दे पर केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. अंबा प्रसाद ने कहा कि केंद्र सरकार S.I.R.लेकर आयी है जोकि अब झारखण्ड में भी लाया गया है. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि यह केंद्र सरकार का प्रॉपगंडा है जोकि अपने वोटर को बचाकर वैसे वोटर जोकि विपक्ष को वोट देते हैं उन्हें वोटर लिस्ट से बाहर कर सकें. अंबा प्रसाद मौर्य एक्सप्रेस से गौरखपुर जाने के क्रम में धनबाद स्टेशन पर रुकी. जहाँ अखिल भारतीय तेली साहु महासभा के जिला अध्यक्ष जगदीश साहु के नेतृत्व में समाज के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया. इस दौरान अंबा प्रसाद ने मिडिया से बातचीत की. उन्होंने कहा कि आउट सौर्सिंग कंपनी के खिलाफ उनकी लड़ाई केवल बड़कागांव की ही नहीं है बल्कि जहाँ - जहाँ भी आउटसोर्सिंग की मनमानी चल रही है उसके खिलाफ एक मुहीम है. अंबा प्रसाद ने ओबीसी आरक्षण के मुद्दे पर कहा कि सामाजिक श न्याय की बात तो होती पर आज अगर सबसे ज्यादा किसी वर्ग के साथ अन्याय हो रहा है तो वह ओबीसी वर्ग है. राजनीतिक शैक्षणिक और आर्थिक रूप से अगर कोई वर्ष पिछड़ा है तो वह ओबीसी वर्ग ही है. इस वर्ग को भी जनसंख्या के आधार पर आरक्षण मिलना चाहिए.
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Oct 04, 2025 17:03:46
Jaipur, Rajasthan:दामोदर प्रसाद जयपुर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के 9वे राष्ट्रीय अधिवेशन का केशव विद्यापीठ जामडोली में आगाज का संकेत दिया। पूर्व संध्या पर उपमुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में भाग लिया। अधिवेशन 5 से 7 अक्टूबर तक आयोजित किया जाएगा। कार्यक्रम के तहत उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने ‘संजीवनी रायकर प्रदर्शनी मंडपम’ का उद्घाटन किया गया। इस अवसर पर उन्होंने प्रदर्शनी का अवलोकन किया और इसमें प्रस्तुत नवाचारों एवं shैक्षिक सामग्री की जानकारी ली। स्वदेशी वस्तुएं अपनाने का संकल्प दिया कुमारी ने इस दौरान संबोधित करते हुए कहा, “भारत की प्राचीन परंपरा में शिक्षा का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान रहा है। भारतीय संस्कृति में संस्कारों की भूमिका भी अतुलनीय है। महासंघ द्वारा शैक्षिक तंत्र को मजबूत करने का कार्य सराहनीय है, जिससे शिक्षकों को अपनी बात रखने का एक सशक्त मंच मिला है।” उपमुख्यमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ते कदमों पर जोर देते हुए स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि देश को विकसित बनाने के लिए हर नागरिक को आगे आकर योगदान देना होगा। कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री ने सभी उपस्थित शिक्षकों और प्रतिनिधियों को स्वदेशी वस्तुएं अपनाने, भारतीय उत्पादों को प्राथमिकता देने, युवाओं को स्वदेशी के प्रति प्रेरित करने, तथा देश के पर्यटन स्थलों को महत्व देने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के क्षेत्रीय प्रचारक निंबाराम, जयपुर सांसद मंजू शर्मा, अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के राष्ट्रीय संगठन मंत्री महेंद्र कपूर, राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो. नारायण लाल गुप्ता, महामंत्री डॉ. गीता भट्ट , राष्ट्रीय सह संगठन मंत्री गुन्था लक्ष्मण, महासंघ के पदाधिकारी, शिक्षकगण समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बाइट- दिया कुमारी, उप मुख्यमंत्री राजस्थान
4
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Oct 04, 2025 17:03:33
Jaipur, Rajasthan:Anchor::नगर निगम हेरिटेज की ओर से किशनपोल जोन में आयोजित शहरी सेवा शिविर में आमजन की बड़ी संख्या में भागीदारी रही। झूलेलाल पार्क, पावर हाउस रोड पर आयोजित इस शिविर में 2474 से अधिक लोगों ने आवेदन किए, जिनमें से 2391 लोगों की समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण किया गया। शिविर में जन्म, मृत्यु और विवाह प्रमाण पत्र के 80 से अधिक प्रमाण पत्र बनाए गए, जबकि राशन कार्ड चालू करने के 47 प्रकरणों का समाधान किया गया। इसके अलावा तीन ट्रेड लाइसेंस जारी हुए, 34 सीवर शिकायतें, 18 स्ट्रीट लाइट शिकायतें और पीएम स्वनिधि योजना के तहत 16 लोगों को लाभ प्रदान किया गया। शिविर में सफाई व्यवस्था, डोर-टू-डोर कचरा संग्रहण, पेंशन, चिकित्सा, समेकित बाल विकास, बिजली-पानी सहित अन्य विभागों से जुड़ी शिकायतों का भी मौके पर समाधान किया गया। हेरिटेज निगम आयुक्त डॉ. निधि पटेल ने कैंप स्थल पर पहुंचकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आमजन की शिकायतों के त्वरित निस्तारण के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की मंशानुसार शिविरों का उद्देश्य नागरिकों की समस्याओं का एक ही स्थान पर तुरंत समाधान करना है। निरीक्षण के दौरान एक 74 वर्षीय महिला का जन्म प्रमाण पत्र जारी किया गया, जिससे उपस्थित लोगों में संतोष और प्रसन्नता का माहौल रहा। डॉ. पटेल ने बताया कि शहरी सेवा शिविर में निगम से जुड़े सभी प्रमुख कार्य किए जा रहे हैं। इनमें सफाई कार्य, स्ट्रीट लाइट रिपेयर, सीवरेज कनेक्शन, ब्लैक स्पॉट सुधार, पट्टा कार्य, ट्रेड लाइसेंस, फायर एनओसी, स्ट्रीट वेंडर रजिस्ट्रेशन, लीज मुक्ति प्रमाण पत्र, जन्म-मृत्यु-विवाह प्रमाण पत्र, पीएम/सीएम स्वनिधि योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना और घरेलू शौचालय निर्माण (एसबीएम 2.0) जैसे कार्य शामिल हैं।
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top