Back
दिलचस्प खुलासा: दिग्विजय सिंह ने इंदौर के मुस्लिम व्यापारीफरमान के मुद्दे पर मुख्यमंत्री को लिखा पत्र—जाँच की मांग
ANAnil Nagar1
Oct 05, 2025 17:34:42
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को लिखा पत्र
प्रिय डॉ. मोहन यादव जी,
मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर शहर में हिंदू और मुसलमान व्यापारियों के बीच साम्प्रदायिकता का जहर बोने वाली घटना की ओर आपका ध्यान दिलाना चाह रहा हूँ। जहॉ सत्ताधारी दल भाजपा के दबाव में पुलिस आरोपियों पर मुकदमा न कर असामाजिकतत्वों को संरक्षण दे रही है। इस घोर निंदनीय घटना की पूरे प्रदेश में ही नही, देश में भी चर्चा हो रही है। बी.बी.सी. न्यूज सर्विस ने साम्प्रदायिक विभाजन करने के प्रयास की रिर्पोटिंग कर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर मामला पहुँचा दिया है। बी.बी.सी. के कवरेज की प्रति संलग्न है?
मध्यप्रदेश पुलिस की खुफिया शाखा के माध्यम से आपको भी इस घृणित घटनाक्रम का पता चल गया होगा। सत्ताधारी दल के नेताओं के सामने इंदौर पुलिस किस कदर बेबस है, यह एक माह से जारी घटनाक्रम से परिलक्षित होता है। अगस्त 2025 के अंतिम सप्ताह में पूर्व मंत्री स्व. श्री लक्ष्मण सिंह गौड़ और स्थानीय विधायक व पूर्व महापौर श्रीमती मालिनी सिंह गौड के पुत्र एकलव्य गौड़ ने शीतलामाता मंदिर बाजार, इंदौर के व्यापारियों के साथ बैठक कर उन्हें मुस्लिम कर्मचारियों को दुकान से हटाने का फरमान जारी किया। साथ ही कहा कि जो भी मुस्लिम व्यापारी दुकानें लगा रहे हैं, उनसे दुकाने खाली करा ली जायें। एकलव्य गौड़ विधायक पुत्र हिंद रक्षा संगठन नामक संस्था चलाता है और स्थानीय राजनीति में भाजपा विधायक का पुत्र होने के नाते सक्रिय है。
इंदौर कपड़ा व्यापारी संघ के अध्यक्ष हेमा पंजवानी कहते है कि एकलव्य गौड़ के आदेश के बाद व्यापारी मुस्लिम सेल्समैनों को काम से हटा रहे है। भाजपा नेता का कहना है कि मुस्लिम कर्मचारी बाजार में लव जिहाद चला रहे है। जबकि स्थानीय पुलिस का कहना है कि उनके पास ऐसी कोई भी शिकायत अभी तक दर्ज नही है। भाजपा नेता के नफरत भरे बयान से भयभीत मुस्लिम कर्मचारी और व्यापारी रोजी-रोटी छिनने से बेरोजगार हो रहे है। दो सौ से अधिक मुस्लिम वर्ग के कर्मचारी दुकानों से हटा दिये गये है।
यह घोर आश्चर्य का विषय है कि आपके पास न सिर्फ गृह विभाग है बल्कि इंदौर जिले के प्रभारी मंत्री भी है। आपके प्रभार के जिले इंदौर में साम्प्रदायिकता का इतना घृणित खेल आपकी ही पार्टी का एक विधायक पुत्र कर रहा है और ‘‘देश भक्ति जन सेवा’’ का नारा लगाने वाली पुलिस बेबस और लाचार है। इंदौर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री चिंटू चौकसे और शीतलामाता बाजार क्षेत्र में व्यवसाय करने वाले कर्मचारियों और व्यापारियों ने 15 दिन पूर्व इस घटना का एक ज्ञापन इंदौर संभागायुक्त, आयुक्त पुलिस और डी.सी.पी. को सौपा था। जिस पर आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नही की गई।
इंदौर में 27 सितम्बर को मैंने एक तटस्थ स्थान पर पीड़ित और प्रताड़ित व्यापारियों के साथ बैठक कर इस घटनाक्रम की वस्तुस्थिति जानी थी। एकलव्य गौड़ का विरोध प्रदर्शन कर अपना पक्ष रखने वाले अल्पसंख्यक व्यापारियों की व्यथा सुनी। मैने भारत के संविधान में निहित आम नागरिकों के मौलिक अधिकारों की रक्षा के लिये संघर्ष में साथ देने का वादा किया है। इस दौरान जब मैने शीतलामाता मंदिर के दर्शन करने का कार्यक्रम बनाया तो स्थानीय पुलिस ने मुझे बाजार में जाने से रोक दिया। फिर मैने स्थानीय नेताओं और व्यापारियों के साथ चर्चा कर स्थानीय थाने में जाकर टी.आई. से बात की। पूर्व में व्यापारियों द्वारा दिये गये ज्ञापन पर अब तक मुकदमा दर्ज नही करने का कारण जानना चाहा। अतिरिक्त पुलिस उप आयुक्त दिशेष अग्रवाल ने बताया कि उनके पास ज्ञापन विगत एक सप्ताह से जांच में लंबित है। आगामी 15 दिन में 6 अक्टूबर तक जांच पूरी कर मुकदमा दर्ज करने के संबंध में निर्णय लिया जायेगा。
मेरा आपसे निवेदन है कि इंदौर सहित पूरे प्रदेश का सामाजिक सद्भाव बिगाड़ने वाली इस घटना पर आपके स्तर से संज्ञान लेते हुए भारतीय न्याय संहिता की धारा 152, 196, 197, 293, 299 सहित अन्य सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करने के निर्देष देने का कष्ट करें। पुलिस द्वारा कार्यवाही नही करने की स्थिति में साम्प्रदायिकता फैलाने वाली इस घटना को लेकर मैं पीड़ितों के साथ उनके हक को लेकर न्यायालय में याचिका दायर करूँगा。
मेरा आपसे अनुरोध है कि उक्त आवेदन पर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करने का कष्ट करें。
सादर,
आपका
/
(दिग्विजय सिंह)
डॉ. मोहन यादव जी
माननीय मुख्यमंत्री,
मध्यप्रदेश शासन, भोपाल
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
4
Report
ANAbhishek Nirla
FollowOct 05, 2025 19:04:3714
Report
MKMUKESH KUMAR
FollowOct 05, 2025 19:04:263
Report
SBSharad Bhardwaj
FollowOct 05, 2025 19:04:058
Report
SASHAKIL AHMAD
FollowOct 05, 2025 19:03:510
Report
0
Report
ASASHISH SHRIVAS
FollowOct 05, 2025 19:02:290
Report
SYSUNIL YADAV
FollowOct 05, 2025 19:02:120
Report
PPPraveen Pandey
FollowOct 05, 2025 19:02:000
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowOct 05, 2025 19:01:490
Report
RSRahul shukla
FollowOct 05, 2025 19:01:36Amethi, Uttar Pradesh:रायबरेली में एक अस्पताल से उगाही के प्रयास का मामला उजागर हुआ है।
0
Report
VRVIJAY RANA
FollowOct 05, 2025 19:01:240
Report
NSNeeraj Sharma
FollowOct 05, 2025 19:01:140
Report
AMAbhishek Mathur
FollowOct 05, 2025 19:01:040
Report
ASAkash Sharma
FollowOct 05, 2025 19:00:540
Report