Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ahmedabad380006
Ahmedabad SOG ने मेफेड्रॉन के साथ दो गिरफ्तार; इमरान सप्लायर का राज उजागर
URUday Ranjan
Oct 06, 2025 13:34:38
Ahmedabad, Gujarat
Ahmedabad SOG क्राइम ब्रांच को एक निजी सूचना मिली कि मध्य प्रदेश से दो युवक लाखों के ड्रग्स लेकर आ रहे हैं। चिराग अली Sheikh और एजाजमीया अरब नाम के आरोपी बस के जरिए दिल्ली दरवाजा क्षेत्र तक ड्रग्स लेकर पहुँचे तथा उनसे 98 ग्राम 97 मिलीग्राम मेफेड्रॉन ड्रग्स जब्त किया गया। इसकी कीमत 9.89 लाख से अधिक बताई गई है। आरोपियों की पूछताछ से ज्ञात हुआ कि चिराग अली Sheikh ड्रग्स की लत के कारण पूर्व में 33 अपराध कर चुका है और वह रुपए की जरूरत पाने के लिए सडक किनारे मोबाइल छीनकर ड्रग्स खरीदने के लिए पैसा जुटाता था। जांच में सामने आया कि वे मध्य प्रदेश से इमरान नामक व्यक्ति से ड्रग्स लेकर आते थे और बस से अहमदाबाद तक लाए गए थे।SOG ने आगे छानबीन शुरू कर दी है और यह भी पता चला है कि उक्त महिला मित्र के साथ उनकी कथित घेरेबंदी तथा पूर्व में कौन-कौन ड्रग्स लाकर किसे दिए गए, इस दिशा में जांच चल रही है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAMIT SONI
Oct 06, 2025 15:31:59
Lalitpur, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश के ललितपुर जिले में DM अमनदीप डुली ने बिरधा CHC का औचक निरीक्षण किया , इस दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में फैली हुई गंदगी और अनियमितताओं को देखते हुये मौजूद स्टाफ और CHC प्रभारी चिकित्सक को कड़ी फटकार लगाई । निरीक्षण के दौरान CHC में अंधेरा पसरा हुआ था मौके पर से स्टाफ और चिकित्सक नदारद थे । वहीं मरीजों को पानी आदि की सुविधाओ सहित बाथरूम में गंदगी फैली हुई थी , CHC के अंदर कुत्ते और जानवर नजर आये । साथ ही मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने हमेशा ही स्टाफ के नदारद रहने और चिकित्सको द्वारा सही समय पर नही आने के भी आरोप लगाये । जिसको लेकर DM ने प्रभारी चिकित्साधिकारी को मौके पर बुलाकर कड़ी फटकार लगाई साथ ही लिखित रूप से स्टाफ और चिकित्सको से स्पष्टीकरण भी मांगा है ।
0
comment0
Report
DVDinesh Vishwakarma
Oct 06, 2025 15:31:41
0
comment0
Report
AKAshok Kumar
Oct 06, 2025 15:31:28
Junagadh, Gujarat:ગિરનાર જંગલમાં ચંદન ચોરતી રાજસ્થાની ગેંગનો પર્દાફаш: 60 કિલો ચંદન સાથે એક ઈસમ ઝડપાયો, ખાનગી ટ્રાવેલ્સનો ફિલ્મી ઢબે પીછો, અન્ય આરોપીઓને પકડવા વનવિભાગે અલગ અલગ ટીમો બનાવી, જૂનાગઢના ગિરનાર જંગલમાંથી ચંદનની ચોરી કરતી પરપ્રાંતિય ગેંગનો પર્દાફાશ થયો છે. વન વિભાગની sઘન વોચ બાદ ખોડિયાર રાઉન્ડના દાતાર જંગલ વિસ્તારમાં ચંદનનાં વૃક્ષોનું ગેરકાયદેસર કટિંગ કરતા એક રાજસ્થાની ઈસમને રંગેહાથ ઝડપી પાડવામાં વન વિભાગને મોટી સફળતા મળી છે. પકડાયેલા આરોપીની પૂછપરછના આધારે, રાજસ્થાન જતી ખાનગી ટ્રાવેલ્સનો ફિલ્મી ઢબે પછો કરીને તેમાંથી 60 કિલોથી વધુ ચંદનના લાકડાનો જથ્થો પણ કબજે કરવામાં આવ્યો છે. ચાર દિવસની વોચ બાદ ચંદન ચોર ઝડપાયો વન વિભાગ જૂનાગઢ હેઠળના ડુંગર દક્ષિણ રેન્જના ખોડિયાર રાઉન્ડમાં દાતાર સિડ્ડીની આજુબાજુના અભ્યારણ્ય વિસ્તારમાં છેલ્લા ચાર-પાંચ દિવસથી સ્ટાફ દ્વારા સતત વોચ રાખવામાં આવી રહી હતી. વન વિભાગને ચંદન ચોરી થતી હોવાની બાતમી મળી હતી. ગઈકાલે, તારીખ 5/1/2025 ના આ વિસ્તારમાં ચંદનના ઝાડ કાપવાના ઇરાદે આવેલા કેટલાક અજાણ્યા ઈસમો સ્ટાફને ધ્યાને આવ્યા હતા. સ્ટાફે તરત જ તેમનો પીછો શરૂ કર્યો. ભવનાથ પાંચ નાકા પાસેથી બહાર નીકળતા જ વન વિભાગે એક ઈસમને આખરે ઝડપી પાડ્યો હતો, જો તેની સાથીદાર ભાગી છૂટ્યો હતો. રાજસ્થાની કનેક્શન અને ફિલ્મી પછો પાટાયેલા ઈસમે તેનું નામ વિરમારામ મોતીરામ કલાવા (રહે. સાટીયાખેડી, તા. ગોગુંદા, જી. ઉદયપુર, રાજસ્થાન) ના આ ઈસમની સઘન પૂછપરછમાં તેણે કબૂલ્યું કે તેઓ કુલ પાંચ ઈસમો હતા. જે પૈકી ત્રણ ઈસમો ચંદનના લાકડાં લઈને મજેવડી ખાતે તેમની રાહ જોઈ રહ્યા હતા. આ ત્રણ ઈસમો જૂનાગઢથી ઉદયપુર જવા માટે મજેવડી-સક્કરબાગ રોડ પર આવેલી ખાનગી ટ્રાવેલ્સમાં જવાના હતા. તાત્કાલિક ધોરણે વન વિભાગે ટ્રાવેલ્સ ઑફિસનો સંપર્ક કર્યો, પરંતુ ઉદયપુર જતી બસ રવાના થઈ ચૂકી હતી. વન વિભાગે બસના ડ્રાઈવર સાથે વાત કરીને, જેતપુર આગળ આ બસને રોકાવીને તેમાં તપાસ કરી. તપાસ દરમિયાન બસમાંથી 60 થી 70 કિલો જેટલો ચંદનના લाकડાનો જથ્થો મળી આવ્યો હતું, પરંતુ લાકડાં લઈને મુસાફરી કરી રહેલા અન્ય રાજસ્થાની આરોપીઓ વન વિભાગની ટીમને ચકમો આપીને ફરાર થઈ ગયા હતા. અભ્યારણ્ય વિસ્તારમાં તપાસ કરતાં કુલ ચાર ચંદનનાં વૃક્ષો કપાયેલાં હોવાનું જાણવા આવ્યું. કડક કાર્યવાહી અને શોધખોળ ગિરનાર વિસ્તaoના વન વિભાગના અધિકારીઓએ જણાવ્યું હતું કે, વન વિભાગે ઝડપાયેલા રાજસ્થાની ઈસમ વિરુદ્ધ વન્ય પ્રાણી સંરક્ષણ અધિનિયમ 1972 હેઠળ ગુનો નોંધીને કાયદેસરની કાર્યવાહી હાથ ધરી છે. જ જુનાગઢ ACFના માર્ગદર્શન હેઠળ, ફરાર આરોપીઓને પકડવા માટે જેતપુર, ગોંડલ અને રાજકોટ ખાતે વાહન ચેકિંગ હાથ ધરવામાં આવ્યું છે. અન્ય રાજಸ್ಥાની આરોપીઓને ઝડપી પાડવા માટે વન વિભાગે અલગ-અલગ ટીમો બનાવીને તપાસ શરૂ કરી દીધી છે.
0
comment0
Report
PSPradeep Sharma
Oct 06, 2025 15:31:14
Bhind, Madhya Pradesh:भिंड में एक रिश्वतखोर पटवारी को लोकायुक्त पुलिस ने चौदह हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है, बताया जा रहा है कि पटवारी रिश्वत की राशि जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नरवरिया के मेहगांव स्थित शासकीय बंगले के बाहर ले रहा था, जहां से उसे धर लिया गया है. मेहगांव अनुविभाग के सोंधा हलके पर पदस्थ पटवारी अमन शर्मा कृषि भूमि बंटवारे के लिए संजय जाटव से बावालीस हजार रुपये की डिमांड है, जिसकी पहली किस्त के रूप में आज चौदह हजार रुपये लेने थे. संजय जाटव द्वारा कथित भ्रष्ट पटवारी की शिकायत लोकायुक्त ग्वालियर से की गई, जिसमें ग्वालियर लोकायुक्त ने अपने यहां एफआईआर दर्ज कर 14 सदस्य टीम पटवारी को पकड़ने के लिए मेहगांव भेजी. जैसे ही पटवारी ने जनपद पंचायत कार्यालय के पीछे स्थित जिला अध्यक्ष देवेंद्र नरवरिया के बंगले के बाहर रिश्वत की राशि ली, वैसे ही लोकायुक्त पुलिस टीम ने दबोच लिया. अब लोकायुक्त पुलिस पटवारी अमन शर्मा के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. प्रत्यक्ष दर्शी ने बताया कि जिला अध्यक्ष के बंगले के बाहर जैसे ही पटवारी खड़े थे, वहाँ एक व्यक्ति आया और उसने पटवारी के जेब में कुछ रखा, वैसे ही लोकायुक्त टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया.
0
comment0
Report
RMRAJESH MISHRA
Oct 06, 2025 15:31:02
Danti, Uttar Pradesh:जिले के सबसे बड़े जरगो डैम के दीवार में आई दरार को लेकर ग्रामीणों में दहशत, दरार को लेकर सैकड़ों की संख्या में जरगो डैम पर जुटे ग्रामीण। चुनार तहसील के पटिहटा खुटहा गांव के पास स्थित जिले का सबसे बड़ा जरगो बांध से निकली नहर के जरिए आसपास के हजारों हेक्टेयर खेतों को सिंचित किया जाता है। सात पहाड़ी नदियों और 27 नालों से जरगो बांध में बरसात का पानी एकत्र होता है। पिछले तीन दिन में अधिक बरसात के कारण बांध के पानी का लेवल 321 फीट से अधिक पहुंच गया है, जिससे दरार की आशंका के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए। ग्रामीण बांध पर पहुंचे और सिंचाई विभाग के अधिकारियों से बातचीत की कि बांध में दरार जैसा दिखाई दे रहा है और पानी का लेबल ज्यादा है, ताकि पानी को कम किया जा सके। सिंचाई विभाग के अधिशाषी अभियंता हरिशंकर प्रसाद के अलावा जेई और उप जिलाधिकारी ने मौके का निरीक्षण कर स्थिति को नियंत्रण में बताया।
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Oct 06, 2025 15:22:10
Churu, Rajasthan:चूरू विधानसभा-सादुलपुर लोकेशन-सादुलपुर स्थानीय-संवाददाता- सुनील कुमार बाइट : रोबिन सिंह उप निरक्षक Rto सादुलपुर में परिवहन विभाग की बड़ी कार्रवाई 8 वाहन डीलर जांच में पाए गए डिफॉल्टर, कई की गाड़ियां जब्त सादुलपुर परिवहन विभाग की ओर से सोमवार को की गई सघन जांच अभियान के दौरान शहर और आसपास के इलाकों में संचालित 8 वाहन डीलरों की जांच की गई। जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ। सभी डीलर नियमों का उल्लंघन करते हुए डिफॉल्टर पाए गए। परिवहन विभाग के उप निरक्षक रॉबिन सिंह ने बताया कि कुछ डीलर सीकर जिले का ट्रेड लाइसेंस लेकर राजगढ़ क्षेत्र में गाड़ियां बेच रहे थे, जो कि नियमों के विपरीत है। वहीं कई डीलर गोदाम या सर्विस सेंटर के नाम पर वाहन शोरूम संचालित कर रहे थे, जबकि उनके पास बिक्री की अनुमति नहीं थी। जांच के दौरान यह भी सामने आया कि ट्रैक्टर डीलर 2-2 महीने तक बिना रजिस्ट्रेशन के वाहन बेच रहे थे, वहीं कार और बाइक के कुछ डीलर 10-10 दिन तक बिना टैक्स और रजिस्ट्रेशन के वाहन ग्राहकों को दे रहे थे। जबकि नियमों के अनुसार किसी भी वाहन की डिलीवरी से पहले टैक्स जमा कराना, रजिस्ट्रेशन करवाना और एचएसआरपी लगवाना अनिवार्य है। विभाग ने जिन डीलरों का ट्रेड लाइसेंस नहीं था, उनकी गाड़ियां मौके पर ही जब्त कर लीं और निर्देश दिया कि जब तक वैध ट्रेड लाइसेंस नहीं लिया जाएगा, तब तक किसी भी प्रकार की वाहन बिक्री पर रोक रहेगी। वहीं जिन डीलरों के पास ट्रेड लाइसेंस था, लेकिन टैक्स भुगतान में गड़बड़ी पाई गई, उन पर टैक्स राशि का 15 गुना पेनल्टी लगाने की कार्रवाई की जाएगी। परिवहन विभाग के अधिकारी ने बताया कि यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। नियमों की अनदेखी करने वाले डीलरों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही आम जनता से अपील की गई कि वे वाहन खरीदते समय यह अवश्य सुनिश्चित करें कि डीलर के पास वैध ट्रेड लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी हो, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।
3
comment0
Report
NSNARENDER SHARMA
Oct 06, 2025 15:21:40
Faridabad, Haryana:फरीदाबाद,हरियाणा। अब तक मंडियों में 13.68 लाख मेट्रिक टन धान की आवक हुई है जिनमें से अब तक 10 लाख मेट्रिक टन धान की खरीद हो चुकी है तो वही 5.65 लाख मैट्रिक टन धान का उत्थान किया जा चुका है प्रदेश में अब तक 81410 किसानों से धान की खरीद की जा चुकी है किसानो की खरीदी हुई फसल का अब तक सरकार ने 1014,19 करोड रुपए की राशि का भुगतान भी किया गया है साथ ही लगातार सरकार किसानों की फसल को लेकर पूरी गंभीर है जिसके चलते किसानो की फसल का किसानों को उचित रेट सरकार की ओर से MSP के माध्यम से दिया जा रहा है। मौसम विभाग के 2 दिन के बारिश अलर्ट पर मंडियों के अंदर एक अधिकारी की 24 घंटे ड्यूटी होती है किसी प्रकार की कमी होने पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी और सभी मंडियों के अंदर बार दाने के पुख्ता इंतजाम है फिर भी कोई कमी हो तो उस पर भी विशेष तौर पर ध्यान दिया जाएगा। कांग्रेस में गुटबाजी और खिंचतान पर राज्य मंत्री राजेश नागर बोले कि कांग्रेस में पहले से ही गुटबाजी थी और अब नए प्रदेश अध्यक्ष का चुनाव होने के बाद गुटबाजी साफ तौर पर देखने को मिल रही है वहीं अहीरवाल के चेहरे को प्रदेश अध्यक्ष बनने पर कांग्रेस में कोई बदलाव नही होगा। मंत्री राजेश नागर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी किसी जाति और धर्म पर विश्वास नहीं करती भारतीय जनता पार्टी सभी जाति और धर्म के साथ चलती है。
0
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Oct 06, 2025 15:20:53
Chapra, Bihar:सारण जिले के दस विधानसभा क्षेत्रों में बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण में 6 नवंबर को मतदान होगा. चुनाव आयोग के प्रेस कांफ्रेंस के बाद जिला निर्वाचन पदाधिकारी अमन समीर ने प्रेस वार्ता कर बताया कि सारण जिले के 10 विधानसभा क्षेत्रों की 29 लाख 6 ह 730 मतदाता की सूची जारी कर दी गई है, जिसके लिए पूरे जिले में 3510 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. चुनाव आयोग के निर्देशों के अनुरूप भय मुक्त और निष्पक्ष चुनाव के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. जिलाधिकारी ने छपरा परिसदन में विस्तृत प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए बताया कि सोनपुर, छपरा और मढौरा के लिए अलग-अलग डिस्पैच सेंटर बनाए गए हैं.
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Oct 06, 2025 15:20:33
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर उलीडीह थाना क्षेत्र के संजय पथ ताबड़तोड़ गोलीबारी से गूंज उठा, जहां बाइक सवार दो अपराधियों ने गुड्डू पांडे के घर के घंटी बजाई और उसके बाद घर के बाहर कि ताबड़तोड़ फायरिंग करते हुए फरार हो गए, वहीं फायरिंग की आवाज से पूरे इलाके में अफरा तफरी माहौल हो गया, दो अपराधी तीन पिस्टल से 5 से 8 राउंड फायरिंग कि गई, फायरिंग की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, वहीं तड़ीपार गुड्डू पांडे के घर के बाहर ताबड़तोड़ फायरिंग होने सें कही ना कही फिर वर्चस्व को लेकर ऐसी घटनाओं का अंजाम दिया गया है, अमरनाथ सिंह और परमजीत सिंह गैंग के बीच विवाद को लेकर इस घटना को भी अंजाम दिया गया है, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच पूरे मामले की जांच में जुड़ गई है, वहीं से सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में अपराधी की पहचान कर ली गई है, टेका चौधरी अपराधी द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया है, डीएसपी ने कहा कि पूरे मामले की जांच की जा रही है जल्द ही दोनों अपराधियों को गिरफ्तार किया जाएगा, गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top