Back
आशीष सूद के नेतृत्व में दिल्ली में कचरा और प्रदूषण नियंत्रण का बड़ा प्रयास
TCTanya chugh
Nov 05, 2025 14:31:35
Delhi, Delhi
शहरी विकास मंत्री का कार्यालय
दिल्ली सरकार, दिल्ली
प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक: 5 नवम्बर, 2025
• शहरी विकास मंत्री श्री आशीष सूद ने दिल्ली नगर निगम द्वारा किए जा रहे प्रदूषण नियंत्रण कार्यों की उच्च-स्तरीय समीक्षा बैठक।
• दिल्ली में स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को प्राथमिकता देना दिल्ली सरकार का लक्ष्य -- श्री सूद।
• सोमवार को गाजीपुर और वीरुवार को भलस्वा स्थित कूड़े के पहाड़ का निरीक्षण करेंगे श्री सूद।
• मंत्री महोदय ने इंटरनेशनल सोलर एलाइंस (International Solar Alliance) के प्रतिनिधियों के साथ वाहन प्रदूषण के विषय में बात की और उनसे जाना कि किस प्रकार से दिल्ली में वाहनों से होने वाले प्रदूषण पर रोकथाम लगाई जा सकती है।
दिल्ली के शहरी विकास मंत्री श्री आशीष सूद ने आज दिल्ली सचिवालय में दिल्ली नगर निगम (MCD) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। एमसीडी के अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली में प्रतिदिन 14000 मीट्रिक टन कूड़ा उठाया जा रहा है । उन्होंने एमसीडी के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह सेग्रीगेशन सोर्स पर ही कूड़ा अलगाव की प्रक्रिया में तेजी लाएं तभी कूड़े का प्रबंधन सही तरीके से हो पाएगा। मंत्री महोदय ने कहा कि एमसीडी द्वारा दिल्ली में साफ सफाई, कूड़े का सही तरीके से निस्तारण और प्रदूषण कम करने के लिए जो आधुनिक मशीन आदि खरीदी जा रही हैं उनका उपयोग सही तरीके से किया जाय और दिल्ली की साफ सफाई आदि में इनका स्पष्ट प्रभाव भी दिखना चाहिए।
श्री सूद ने एमसीडी के अधिकारियों के साथ दिल्ली में साफ सफाई और प्रदूषण कम करने के लिए प्रयोग की जा रही 28 Smoke Gun तथा 167 Spinklers के बारे में विस्तृत से चर्चा की और एमसीडी के अधिकारियों को कहा कि वह यह सुनिश्चित करेंगे कि यह सब मशीन अपने सही तरीके से कम करें और यदि कर्मचारियों को प्रदूषण लेवल कम करने के लिए डबल शिफ्ट में भी काम करना पड़े तो उनको काम करने के आदेश दिए जाएं । इसके साथ-साथ मंत्री महोदय ने एमसीडी के अधिकारियों को 52 Mechanical Road Swepping Machine के बारे में भी निर्देश दिए की वह भी रोड पर सही तरीके से काम करे। साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाए कि सभी मशीनों के Rute की Re - Designing करनी है तो उस पर कैसे काम किया जाए ताकि दिल्ली में प्रदूषण का लेवल काम किया जाए।
श्री सूद ने आगे कहा की पिछले साल गाजीपुर लैंडफिल साइट पर तीन बार आग लग चुकी है और इसको सुनिश्चित किया जाए कि इस पर दुबारा आग ना लग सके साथ ही फायर की जिन मशीनों को इन लैंडफिल साइट पर आग बुझाने के लिए दिया गया है उनसे भी उचित काम लिया जाए । बैठक में मंत्री महोदय को डंप साइट्स और आग की घटनाओं पर नियंत्रण के संबंध में भी अवगत कराया गया । निगम अधिकारियों ने डंप साइट्स (Bhalswa, Ghazipur, Okhla) पर आग लगने की घटनाओं की रोकथाम हेतु अपनाए गए उपायों की विस्तृत जानकारी दी। बैठक में यह भी बताया गया कि बरसात के दिनों को छोड़कर प्रतिदिन औसतन 20,000 से 25,000 टन (TPD) की बायोमाइनिंग की जा रही है । 25 से 29 सितम्बर 2025 तथा 17 से 18 अक्टूबर 2025 के दौरान 30,000 TPD की सर्वोच्च बायोमाइनिंग की गई। भलस्वा और गाजीपुर लैंडफिल स्थलों पर नगरपालिका ठोस अपशिष्ट (MSW) के निस्तारण हेतु पृथक क्षेत्र निर्धारित किए गए हैं जबकि ओखला लैंडफिल पर अब कोई नया कचरा नहीं डाला जा रहा है। इन उपायों से पिछले कुछ वर्षों में लैंडफिल आग की घटनाओं में उल्लेखनीय कमी आई है।
मंत्री महोदय ने कहा कि वह स्वयं कूड़े के पहाड़ों पर किए जा रहे काम की समीक्षा के लिए सोमवार को गाजीपुर और वीरवार को भलस्वा स्थित कूड़े के पहाड़ का निरीक्षण करेंगे । उन्होंने मंत्री महोदय ने नगर निगम के अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि दिल्ली की सड़कों पर सफाई ओर प्रदूषण कम करने वाली सभी मशीनों पर जीपीएस सिस्टम को लगाया जाए या यदि GPS System लगे हुए हैं तो उनको ठीक किया जाए ताकि पता चल सके की यह कहां-कहां जा रहे हैं और किस तरीके से कम कर रहे हैं।
मंत्री महोदय ने इंटरनेशनल सोलर एलाइंस के प्रतिनिधियों के साथ वाहन प्रदूषण के विषय में बात की और उनसे जाना कि किस प्रकार से दिल्ली में वाहनों से होने वाले प्रदूषण पर रोकथाम लगाई जा सकती है।
श्री सूद ने कहा की दिल्ली सरकार दिल्ली में प्रदूषण और कचरा प्रबंधन दोनों क्षेत्रों में कई स्तरों पर काम कर रही है। हमारा लक्ष्य दिल्ली मे साफ सफाई के साथ साथ एक स्वच्छ और हरित दिल्ली बनाना है। डंप साइट्स पर आग की घटनाएं और खुले में कचरा जलाने जैसी स्थितियां पर अब वैज्ञानिक तरीके से काम किया जा रहा है । सभी विभागों को यह सुनिश्चित करना होगा कि हर स्तर पर उनकी जवाबदेही तय हो। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा चलाए जा रहे सभी पर्यावरणीय उपायों में “प्रौद्योगिकी, पारदर्शिता और नागरिक सहभागिता” को केंद्र में रखा गया है।
दिल्ली सरकार और एमसीडी मिलकर राजधानी को स्वच्छ और प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए सतत प्रयास कर रहे हैं। बायोमाइनिंग के विस्तार और जनसहभागिता से हम लैंडफिल फ्री दिल्ली के लक्ष्य की ओर तेज़ी से बढ़ रहे हैं।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RRRakesh Ranjan
FollowNov 05, 2025 16:45:110
Report
0
Report
0
Report
DGDeepak Goyal
FollowNov 05, 2025 16:38:540
Report
DGDeepak Goyal
FollowNov 05, 2025 16:38:400
Report
IAImran Ajij
FollowNov 05, 2025 16:38:240
Report
HBHemang Barua
FollowNov 05, 2025 16:37:550
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
FollowNov 05, 2025 16:37:410
Report
0
Report
PSPrashant Shukla
FollowNov 05, 2025 16:37:220
Report
RRRakesh Ranjan
FollowNov 05, 2025 16:37:07Noida, Uttar Pradesh:अयोध्या, उत्तर प्रदेश: कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सरयू घाट पर शाम की सरयू आरती की गई।
0
Report
RKRupesh Kumar
FollowNov 05, 2025 16:36:500
Report
ASANIMESH SINGH
FollowNov 05, 2025 16:36:320
Report
RRRakesh Ranjan
FollowNov 05, 2025 16:36:150
Report