Back
दिल्ली प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट फटकार, सरकार से कठोर कदम उठाने का कहा
TCTanya chugh
Jan 09, 2026 14:44:55
New Delhi, Delhi
मनजिंदर सिंह सिरसा
दिल्ली की प्रदूषण की समस्या 1984 में जब सबसे पहली बार सामने आई जब रिट पिटीशन के माध्यम से सुप्रीम कोर्ट में फाइल हुई सुप्रीम कोर्ट दिल्ली सरकार को अपनी राय देने को कहा
1995 पोल्यूटिंग इंडस्ट्रीज को 아이डेंटिफाई करने को relocate करने को कहा गया
प्रदूषण ऐसे बड़ा की 2014 में आते-आते who ने दिल्ली को सबसे गंदी हवा वाला और 2025 तक यह ही स्थिति रही
कोर्ट में स्मोक की गंभीर स्थिति को देखते हुए खड़े नियम लागू किया 2016 में smog की समस्या में भयंकर रूप ले लिया और इसे कहा गया उसने सबसे पहली बार और इवेंट्स और करीब डेढ़ करोड़ रुपये आम आदमी पार्टी ने प्रचार पर खर्च किया
नेशनल एयर क्वालिटी इंडेक्स बनाया गया नेशनल क्वालिटी और प्रोग्राम बनाया गया और caqm की स्थापना हुई
जब सिटी खराब हुई तो कोर्ट ने कहा आप जब कुछ नहीं कर पा रहे तो सरकार में क्यों हो
एक बार फिर सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि सभी भक्त हो गई है बारूद लाइए और सबको उड़ा दीजिए
15 नवंबर 2021 में जब आम आदमी पार्टी ने एमसीडी पर प्रदूषण की एग्जामदार है तो सुप्रीम कोर्ट ने फिर कहां इल्जाम लगाना बंद करो और कम करो अदालत में फिर से कहा विकराल स्थित है लोग मास्क पहनने को मजबूर है
कोर्ट में यह भी कहा ऑडी वन के लिए की प्रदूषण का समाधान नहीं है यह एक दिखावा है और आम आदमी पार्टी प्रदूषण के अलावा कोई काम नहीं कर रही
सुप्रीम कोर्ट हाई कोर्ट और एनजीटी बार-बार बोल रहा है कि कोई कुछ नहीं कर रहा मैं cag रिपोर्ट के हवाले से भी बताता हूं 2022 की ऑडिट रिपोर्ट के मुताबिक 66% जो दो पहिया थे उनको छोड़ कर दी जिन गाड़ियों का पक टेस्ट किया गया उनमें से केवल 46% पक हो पाएगा दिल्ली में धुआं प्रदूषण करते हुए घूमती रहे
हर साल दुनिया का सबसे प्रदूषित शहर दिल्ली ही रही
अगर इतने सालों में आम आदमी पार्टी ने कुछ कीर्तिमान स्थापित किया है तो वह यह है कि दिल्ली को प्रदूषित रखा है
इन्होंने एक स्मोक टावर लगाया जिसकी लागत 3 से 4 करोड़ थी वह मैं 23 करोड़ लगे और 6 करोड़ उसके प्रचार पर लगवाया जो सुप्रीम कोर्ट ने लगाया था टावर और 1 साल ही चला अब वह बंद पड़ा है
53 करोड रुपए ऑडी वन के प्रचार पर बर्बाद किया
रेड लाइट ओन इंजन ऑफ पर करें 20 करोड रुपए प्रचार में खर्च किए
केंद्रीय सरकार ने 81 करोड़ दिए उसमें से केवल
अक्टूबर 2018 में केजरीवाल जी कह रहे थे कि प्रदूषण के लिए हरियाणा पंजाब और केंद्र सरकार जिम्मेदार है फिर इन्होंने कहा कि सुबह जनता होती है तो उसके लिए प्रदूषण हो जाता है फिर इन्होंने कहा कि लोग शादी में जाते हैं तो प्रदूषण बढ़ जाता है फिर नवंबर महीने का फरी की वजह से दुआ है फिर दिसंबर में अरविंद केजरीवाल बोले कि दिल्ली में प्रदूषण की वजह क्या है मुझे नहीं पता
करोड़ों रुपए प्रचार पर खर्च करें लेकिन अभी तक इनको यही नहीं पता कि प्रदूषण का कारण क्या है
फिर केजरीवाल और गोपाल राय जी ने बताया कि 70% प्रदूषण बाहर से आता है अच्छा मान लीजिए 30% हमारा है तो उसके लिए भी आपने क्या किया
जनवरी में इन्होंने कहा कि एक चौथाई प्रदूषण लोगों के आग लगाकर हाथ सेक्ने से हो रहा है
2023 में बजट में इन्होंने कहा प्रदूषण की निगरानी के लिए 11 हाईटेक van लेंगे आप लोगों ने अभी तक एक भी एक भी है यहां पर
सड़के हमने ठीक करनी शुरू करी और गड्ढे हमने भरे तो आपने किया क्या
जो 10000 बसका वादा किया था आपने pollution खत्म करने के लिए वह कहां है
वर्ल्ड क्लास से तो यह काम बात करते नहीं उन्होंने कहा था वाशिंगटन के साथ मिलकर रियल टाइम monitoring करेंगे कहां हुई हो
इन्होंने कहा हर रेस्टोरेंट को तंदूर को इलेक्ट्रिक तंदूर में कन्वर्ट करने के लिए 5000 की सबसे आज तक एक भी रेस्टोरेंट को नहीं मिले
फिर वर्ल्ड बैंक को ले आए कि ऐसा सिस्टम बनाएंगे जब प्रदूषण को प्रिडिक्ट करेगा जो अभी तक कुछ नहीं आया
अब देखिए 11 महीने में क्या-क्या हुआ
हमने सबसे पहले पॉल्यूशन कंट्रोल के लिए नीति बनाई
दस्त और सॉलिड वेस्ट बिकम इंडस्ट्रियल पॉल्यूशन पर काम vehicular पॉल्यूशन पर काम ग्रीन cover को बढ़ाना और नए रिफॉर्म्स लाना
लैंडफिल साइट का कूड़ा बायो माइंस से काम किया जा रहा है जो हमें इतने सालों की गंदगी मिली है 202 एकड़ में से 45 सेकंड हम ले आए हैं कूड़े के पहाड़ 15 मीटर कम हो गए हैं 2026 27 में दिल्ली के कूड़े के पहाड़ खत्म हो जाएंगे
Waste टू एनर्जी पर काम हो रहा है 14000 मेट्रिक टन पर आने वाले हैं
एमसीडी को 500 करोड रुपए दिए हैं सॉलिड वेस्ट को हटाने के लिए साथ ही में हर साल 300 करोड़ पूरे को हटाने के लिए और सफाई के लिए अतिरिक्त दिया जाएगा
हॉटस्पॉट पर लिस्ट स्प्रे लगाए गए dust को मिटिगेट करने के लिए पॉलिसी का काम करने के लिए 700 से ज्यादा जगह पर लगाए जा चुके हैं हमारा टारगेट ढाई हजार है
कंस्ट्रक्शन site anti smog gun भी लगाए गए हैं
इलेक्ट्रिक हीटर बनते हैं ओपन बर्निंग की जगह आईडेंटिफाई करके चालान किए गए हैं
दिल्ली में सभी हाइलाइट्स बिल्डिंग कमर्शियल कंपलेक्स मॉल होटल anti smog gun लगाना अनिवार्य है
जुर्माना लगाकर कार्यवाही करने का काम किया है
इंडस्ट्री को डीईसी के दायरे में लाया जा रहा है उसे पर सारे नाम लग रहे हैं जो 500 मीटर से बड़ी बिल्डिंग है उनकी जो कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी हो रही है वह डीपीसी के पोर्टल के ऊपर देखी जा सकती है और आने वाले दिनों में एक और पोर्टल ला रहे हैं जिसमें अगर पॉल्यूशन पाया जाएगा तो ऑटोमेटिक चालान दिया जाएगा
जहां भी खेती हुई कहीं पर भी हमने परली नहीं जलने दे
सड़कों को redevelop किया जा रहा है 2180 किलोमीटर में redevelopment का काम शुरू हो चुका है
अब हर सड़क wall to wall carpeting ही बनेगी ताकि कहीं पर डस्ट ना हो
Grap 4 के अंदर ब्लू पॉल्यूशन काम हो सके तो इस बार तय किया है अब जब से यह लागू होगा कोई भी कंस्ट्रक्शन मैटेरियल दिल्ली के बाहर से नहीं आएगा भी दिल्ली में इंटर नहीं करेंगे जो पक नो फ्यूल साल भर के लिए लागू है ऐसे स्टेशंस जो गड़बड़ी कर रहे थे उनको बंद कर दिया गया है
दिसंबर 2026 तक 7500 करीब इलेक्ट्रिक बसे हो जाएंगे
उज्ज्वला योजना के तहत 19000 गैस चूल्हे और सिलेंडर मुफ्त दे चुके हैं और यह प्रक्रिया अभी भी जारी है
जो दिल्ली में अप बेस्ट गाड़ियां चलाते हैं उनको यह बोला गया है कि उनको दो काम करने हैं की राइड शेयरिंग का ऐप शुरू करना होगा और कर पुलिंग का फीचर लाना होगा अगले 3 महीना में दोनों चीज आ जाएंगे
318 बैंक्विट हॉल को पॉल्यूशन के को ठीक कर चुके हैं
मेट्रो को भी फंड दिया गया हैouss ताकि नए रूप से काम चल रहा है और गाड़ियों की संख्या कम होगी
27 रीडिवेलपमेंट एरियाज में अभी तक काम चल रहा है इनको 11 साल मिले और अभी तक के नक्शे जमा नहीं कर पाए इनमें से 23 इंडस्ट्रियल एरिया का हम नशे जमा कर चुके और 8000 ऐसी इंडस्ट्री को आईडेंटिफाई करके pucc के दायरे में लाइन है
पिछले 11 साल में इंडस्ट्रियल एरिया को बहुत तरीके से खत्म करते गए उसे पर किसी ने काम नहीं किया सड़के भी खराब है पर हमने आकर 2026 साइट 27 में टारगेट है 1000 करोड़ की लागत से दिल्ली के 100% इंडस्ट्रियल एरियाज की सड़के नई बना रहे हैं
दिल्ली के लिए रिजर्व फॉरेस्ट डिक्लेयर कर दिया गया है
इनके कार्यकाल में एक पेड़ मां के नाम भी लागू नहीं किया गया क्योंकि वह तो प्रधानमंत्री ने कहा था उन्होंने उसको लागू नहीं होने दिया लेकिन हमने शुरू की और 20 सुप्रीम कोर्ट के घर जिसमें आकर भी पौधे लगाए और 75 देश के राजदूत भी आए पौधा लगाने
53 लाख पौधे लगाए हैं फॉरेस्ट डिपार्टमेंट में
दिल्ली में भी जंगल स्थापित करने का काम कर रहे हैं नमो जंगल बनाए जा रहे हैं
आईआईटी डीटीयू तमाम यूनिवर्सिटी के साथ काम चल रहा है रेट्रो फिटिंग के लिए चीज बनाई जा रही है जो सही साबित होगा प्लीज इनकम करने के लिए उसे तकनीक को लाया जाएगा
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
0
Report
0
Report
Raebareli, Uttar Pradesh:रायबरेली: नाबालिग से छेड़छाड़ का मामला
पुलिस ने वांछित आरोपी को किया गिरफ्तार
आरोपी आलोक को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल
आरोपी पर नाबालिग से छेड़छाड़ का था आरोप
सलोन कोतवाली पुलिस ने की गिरफ्तारी
0
Report
0
Report
ASAshutosh Sharma1
FollowJan 09, 2026 23:33:200
Report
VKVIKRANT KUMAR
FollowJan 09, 2026 23:33:060
Report
ADArvind Dubey
FollowJan 09, 2026 23:32:470
Report
PPPraveen Pandey
FollowJan 09, 2026 23:32:270
Report
SMSarfaraj Musa
FollowJan 09, 2026 23:32:160
Report
ANAbhishek Nirla
FollowJan 09, 2026 23:32:020
Report
ANAbhishek Nirla
FollowJan 09, 2026 23:31:420
Report
RKRishikesh Kumar
FollowJan 09, 2026 23:31:200
Report
LSLaxmi Sharma
FollowJan 09, 2026 23:30:580
Report
PSPramod Sinha
FollowJan 09, 2026 23:30:460
Report