Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110047
DoE पदोन्नति में लिंग भेद: विधानसभा स्पीकर ने LG से हस्तक्षेप की मांग की
TCTanya chugh
Jan 29, 2026 12:54:19
New Delhi, Delhi
Delhi Assembly Speaker Shri Vijender Gupta Writes to Hon'ble LG V.K. Saxena on Gender Discrimination in Teachers’ Promotions Shri Vijender Gupta Seeks Hon'ble LG’s Intervention Over Gender Bias in DoE Seniority Lists “The Constitution guarantees equal opportunity to all, and government policies must uphold that guarantee without exception"– Shri Gupta New Delhi, 29 January 2026 The Speaker of the Delhi Legislative Assembly, Shri Vijender Gupta, has written a letter to the Hon’ble Lieutenant Governor of Delhi, Shri Vinay Kumar Saxena, drawing urgent attention to serious allegations of gender-based discrimination in seniority and promotion policies within the Directorate of Education (DoE), Government of NCT of Delhi. In his letter, Shri Vijender Gupta has forwarded a representation received from the UDITA (Unified Development Initiative of Teachers and Administrators) – a Society for Welfare of Teachers.The issue concerns the promotion system for teachers in the Delhi Government’s Directorate of Education, where separate seniority lists are being maintained for male and female teachers. Because of this gender-based system, women teachers, despite being higher in overall experience and numbers are often made to wait many years for promotion, while male teachers are promoted faster. As a result, several female teachers stagnate in the same post and even retire without getting the promotions they deserve. Although the matter is pending before the Hon’ble High Court and the department had earlier indicated that these separate lists would be merged, promotions are still being carried out under the old gender-specific system. This has led to allegations that the process unfairly disadvantages women and violates the principle of equal opportunity in public employment. Shri Vijender Gupta has requested the Hon’ble Lieutenant Governor to kindly intervene in the matter and issue necessary directions to the Directorate of Education to eliminate gender-based discrimination and to take immediate steps for consolidation of seniority lists, ensuring that all promotions are carried out equally, rightfully, and in the true spirit of constitutional justice. The Delhi Assembly Speaker has also recalled that his office had advised the concerned department to re-examine the issue in consultation with the Government’s Standing Counsel and all stakeholders, with a view to initiating the merger of gender-based seniority lists without any distinction between male and female candidates. However, continued promotions under the old system risk further deepening gender imbalance and administrative injustice. Emphasising the constitutional spirit of equality, the matter raises a larger concern about the need to ensure gender equality, equal opportunity, and fairness in public employment. The Constitution of India guarantees equal rights to all citizens, and any policy or practice that discriminates on the basis of gender stands contrary to these fundamental principles. The promotion processes must be transparent, uniform, and based solely on merit and seniority, without artificial divisions that disadvantage any group. A fair and lawful system not only strengthens institutional integrity but also reinforces trust among employees, particularly women professionals who have long faced systemic barriers.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASABHISHEK SHARMA1
Jan 29, 2026 14:05:03
Chittorgarh, Rajasthan:चित्तौड़गढ़ की बैठक में राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष सी.आर. चौधरी ने_nimbahera मार्ग स्थित सताफल उत्कृष्टता केंद्र में विभागीय समीक्षा बैठक एवं कृषक संवाद कार्यक्रम की अध्यक्षता की. जिले भर से किसान आएं और अपनी समस्याएं, सुझाव एवं मांगें आयोग के समक्ष रखीं. बैठक में खाद, बीज, बिजली, पानी, शुगर मिल, एथनॉल उत्पादन और कृषि अनुदान से जुड़ी समस्याओं पर विचार-विमर्श हुआ. कृषक संवाद में किसानों ने खेती की सामान्य समस्याओं और सरकारी योजनाओं से जुड़ी दिक्कतें साझा कीं; उन्हें समाधान के लिए प्रपत्र दिए गए, जिसमें प्रमुख समस्याएं और संभावित उपाय लिखे गए. विभागीय अधिकारियों ने सुझावों पर चर्चा कर आगे की योजना में उन्हें शामिल करने का आश्वासन दिया. समीक्षा बैठक में वर्तमान कृषि योजनाओं की प्रगति पर चर्चा की गई और किसानों की समस्याओं में खाद, बीज, बिजली आपूर्ति, पानी की उपलब्धता, खेत तालाब योजना और फसल संरक्षण जैसी मुद्दों को प्राथमिकता दी गई. जैविक खेती, ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर पर सब्सिडी, फसल बीमा सुरक्षा और कृषि रिसर्च सेंटर खोलने जैसी मांगों पर भी बात हुई. सभी लिखित सुझावों को माननीय अध्यक्ष को सौंपकर राज्य सरकार को भेजा जाएगा ताकि समुचित कार्रवाई सुनिश्चित हो सके और किसानों को योजनाओं का लाभ सरलता से मिल सके. राज्‍य और केंद्र सरकार को प्रस्तावित किया जाएगा ताकि खाद, बीज, बिजली, पानी तथा अन्य कृषि इनपुट्स में बेहतर सुविधा मिले और सभी योजनाओं का लाभ किसानों तक व्यापक रूप से पहुंचे.
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Jan 29, 2026 14:04:29
Jammu, :सरकार ने कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं के लिए 15% सिलेबस में छूट की घोषणा की जम्मू-कश्मीर सरकार ने ग्रीष्मकालीन क्षेत्र के छात्रों को बड़ी राहत देते हुए कक्षा 10वीं, 11वीं और 12वीं की वार्षिक नियमित परीक्षाओं के लिए सिलेबस में 15 प्रतिशत की छूट देने की घोषणा की है। यह निर्णय जम्मू डिवीजन के समर ज़ोन में लागू होगा। यह फैसला पिछले वर्ष लंबे समय तक खराब मौसम और युद्ध जैसे हालात के कारण पढ़ाई में आई बाधाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। शिक्षा मंत्री सकीना इत्तू ने बताया कि विभाग इन सभी परिस्थितियों से भली-भांति अवगत था और निर्णय लेने से पहले छात्रों व अभिभावकों से मिले फीडबैक पर भी विचार किया गया। उन्होंने कहा कि अन्य हितधारकों से भी सुझाव प्राप्त हुए, जिनके आधार पर छात्रों की समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक कदम उठाए गए। शिक्षा मंत्री ने यह भी कहा कि अगस्त में आई बाढ़ के कारण स्कूलों की सामान्य कार्यप्रणाली बुरी तरह प्रभावित हुई थी, जिससे सिलेबस पूरा करने में कठिनाई आई। सरकार के इस निर्णय से छात्रों को परीक्षाओं की बेहतर तैयारी में राहत मिलने की उम्मीद
0
comment0
Report
RBRAKESH BHAYANA
Jan 29, 2026 14:03:57
Panipat, Haryana:हांसी बनेगा विकास का मॉडल जिला, 2029 तक रचेगा इतिहास : विधायक विनोद भयाना भारतीय जनता पार्टी का मजबूत गढ़ बना हांसी, जिला बनने से विकास को मिलेगी नई रफ्तार डेरा बाबा जोध सचियार पानीपत में हांसी के विधायक विनोद भयाना ने नतमस्तक होकर आशीर्वाद लिया। इस अवसर पर डेरा कमेटी द्वारा विधायक विनोद भयाना का गर्मजोशी से स्वागत किया गया। हांसी के नए जिले बनने के बाद पानीपत में बाबा के दर्शन के लिए पहुंचे विधायक ने इसे क्षेत्र के लिए ऐतिहासिक क्षण बताया। विधायक विनोद भयाना ने कहा कि जिला बनना अपने आप में विकास का दूसरा नाम है। पहले हांसी उपमंडल था, लेकिन अब जिला बनने के बाद यहां सभी जिला स्तरीय अधिकारी तैनात होंगे। डिप्टी कमिश्नर सहित तमाम उच्चाधिकारी हांसी में बैठेंगे, जिससे आम जनता को सरकारी सुविधाएं आसानी से मिल सकेंगी। प्रमुख विकास कार्य और योजनाएं विधायक ने वीडियो संदेश में हांसी के आगामी विकास कार्यों की रूपरेखा रखते हुए बताया कि: सभी अधिकारियों के लिए सरकारी कार्यालय और आवास बनाए जाएंगे। शहर में एक आधुनिक जिला सचिवालय की स्थापना होगी। जुडिशियल कॉम्प्लेक्स और डिस्ट्रिक्ट एंड सेशन्स कोर्ट का निर्माण किया जाएगा। अब हांसी में एक्साइज एंड टैक्सेशन अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी, रोजगार अधिकारी, कृषि एवं पशुपालन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तैनात रहेंगे। इसके साथ ही नई पुलिस लाइन और एक बड़ा स्टेडियम भी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन सभी विकास कार्यों से आने वाले समय में हांसी का भविष्य बेहद उज्ज्वल होगा और यह क्षेत्र तेजी से तरक्की की राह पर आगे बढ़ेगा। पूर्व व वर्तमान नेतृत्व का आभार विधायक विनोद भयाना ने सबसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री एवं वर्तमान केंद्रीय कैबिनेट मंत्री मनोहर लाल का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उन्होंने वर्ष 2016 में हांसी को पुलिस जिला बनाकर इसकी मजबूत नींव रखी थी। नवंबर 2023 में मुख्यमंत्री रहते हुए मनोहर लाल ने हांसी को पूर्ण जिला बनाने का वादा किया था और कहा था कि हरियाणा का 23वां जिला हांसी ही बनेगा। इसके साथ ही विधायक ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का धन्यवाद किया, जिन्होंने 16 दिसंबर 2025 को हांसी की विकास रैली में जिला बनाने की ऐतिहासिक घोषणा की। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में हांसी एक बड़ा शहर बनेगा और यहां अभूतपूर्व विकास देखने को मिलेगा। जना्ता की उम्मीदों पर खरा उतरने का संकल्प विधायक भयाना ने कहा कि जनता ने जिन उम्मीदों के साथ उन्हें बार-बार विधायक चुना है, वे उन उम्मीदों पर खरा उतरने का हरसंभव प्रयास करेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि आज हांसी भारतीय जनता पार्टी का मजबूत गढ़ बन चुका है और भाजपा सरकार समान विकास के सिद्धांत पर प्रदेश को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने विश्वास जताया कि 2029 तक हांसी विकास के क्षेत्र में एक नया इतिहास रचेगा। कार्यक्रम में मौजूद रहे इस अवसर पर डेरा बाबा जोध सचियार कमेटी के महासचिव मदन मोहन भयाना, जसपाल भयाना, यशपाल ग्रोवर, सहसचिव कमल भयाना एवं अरविंद भयाना सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बाइट विनोद भयाना विधायक हांसी
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Jan 29, 2026 14:03:30
Chandigarh, Chandigarh: *अंबाला कैंट, रेवाड़ी ग्रामीण तथा भिवानी ग्रामीण की जिला कांग्रेस कार्यकारिणी का गठन* हरियाणा कांग्रेस ने संगठन को मजबूत करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए राज्य के सभी जिलों में जिला कार्यकारिणिणी का विस्तार प्रक्रिया में 26 जिला समीतियों का गठन कर दिया है गौरतलब है कि हरियाणा के कुल 23 जिलों में शहरी और ग्रामीण दोनों की मिलकर 33 जिला कार्यकारियों का गठन करना है। प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह की अगुवाई में इस प्रक्रिया के तीसरे चरण में रेवाड़ी (ग्रामीण) भिवानी (ग्रामीण) और अंबाला कैंट जिला की समितियां का का गठन करते हुए सूची जारी कर दी है। उन्होंने बताया कि इस प्रकार 26 जिला कांग्रेस समितियां का गठन हो चुका है और शेष समितियां का गठन भी शीघ्र ही कर लिया जाएगा। जिला अध्यक्षों की नियुक्ति के उपरांत , अब जिला स्तर पर कार्यकारिणियों को पूर्ण रूप से गठित कर दिया गया है, जिससे पार्टी को जमीनी स्तर पर नई ऊर्जा और मजबूती मिलेगी। हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी (HPCC) प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने बताया कि कार्यकारिणियों का विस्तार 11 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद किया गया है। यह कदम पार्टी हाईकमान के दिशा-निर्देशों के अनुरूप उठाया गया, ताकि संगठन को और अधिक सशक्त बनाया जा सके। प्रदेश अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह ने इस उपलब्धि पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा कि जिला कार्यकारिणियों के पूर्ण होने से पार्टी की जमीनी पकड़ मजबूत होगी। उन्होंने आगे बताया कि आगामी चरण में अब ब्लॉक और बूथ स्तर तक संगठन का विस्तार किया जाएगा, जिससे कांग्रेस कार्यकर्ताओं को हर स्तर पर सक्रिय रूप से जुड़ने का अवसर मिलेगा। यह प्रयास पार्टी को आगामी चुनौतियों के लिए तैयार करने और जनता से सीधे जुड़ने में सहायक सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि यह संगठनात्मक विस्तार ऐसे समय में हो रहा है जब हरियाणा कांग्रेस 'संगठन सृजन अभियान' के तहत प्रशिक्षण शिविरों और अन्य गतिविधियों के माध्यम से अपनी ताकत बढ़ा रही है। इससे पार्टी में नई टीमों के साथ-साथ अनुभवी और युवा नेताओं का संतुलन भी सुनिश्चित हुआ है। संगठन के भी विस्तारीकरण और सशक्तिकरण से कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है, और यह स्पष्ट संकेत देता है कि पार्टी राज्य में अपनी स्थिति को और मजबूत करने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है。
0
comment0
Report
DSDeepesh shah
Jan 29, 2026 14:03:19
Vidisha, Madhya Pradesh:धर्मांतरण, लवजिहाद और तीन तलाक ये तीन ऐसे मुद्दे हैं जिन्हें देश और प्रदेश में सत्तासीन भाजपा खूब भुनाती है. लेकिन जब भाजपा की देशभर में सिर्फ 2 सीट आती थी तब से भाजपा के गढ़ रहे विदिशा में इन तीनों मुद्दों की पोल खोलती इस घटना को देखिए, और समझिए कि धरातल पर असलियत में क्या हाल है. पीड़ित लड़की की हिम्मत से यह मामला सामने आ गया, लेकिन न जाने कितनी और लड़कियाँ धर्मांतरण, लव जिहाद, तीन तलाक, प्रेम जाल और बेवफाई के फरेब में फंस कर दरिंदों के जुल्म और ज्यादती भोग रही होंगी. पीड़िता के अनुसार उसने पहले भी पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई. तो कहां है बेटी बचाओ का नारा लगवाने वाले जिम्मेदार, क्यों अपनी पुलिस को जिम्मेदार और संवेदनशील नहीं कर पा रहे. क्या ऐसे गैर जिम्मेदार पुलिस कर्मियों पर भी कार्यवाही होगी. क्यों यह मामला अब तक सामने नहीं आ पाया. ऐसी व्यवस्था बननी चाहिए. देखिए लव जिहाद, धर्मांतरण, प्रेम, धोखा और तीन तलाक की शिकार पीड़िता की कहानी उसकी जुबानी…
0
comment0
Report
Jan 29, 2026 14:03:18
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा । वृंदावन कोतवाली इलाके के अंतर्गत रुक्मिणी विहार सेक्टर-2 में चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देकर पुलिस की गश्त व्यवस्था को चुनौती दी है। अठखम्भा क्षेत्र निवासी राहुल गौड़ के निर्माणाधीन मकान को निशाना बनाते हुए अज्ञात चोरों ने करीब 8 से 10 लाख रुपये मूल्य के विद्युत उपकरण व अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया।घटना को बीते पांच दिन का समय हो चुका है, लेकिन पुलिस अब तक आरोपियों को नहीं पहुंच पाई है। जानकारी के अनुसार शातिर चोरों ने सुनियोजित तरीके से निर्माणाधीन मकान में प्रवेश किया और वहां रखे कॉपर वायर के बंडल, लिफ्ट वायर और इलेक्ट्रिक स्विच बोर्ड के दर्जनों डिब्बे चोरी कर लिए। पीड़ित राहुल गौड़ के मुताबिक, चोरी गए सामान की कुल कीमत लगभग 8 से 10 लाख रुपये है। राहत की बात यह है कि पूरी वारदात पास में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है, जिसमें संदिग्ध चोर सामान ले जाते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस संबंध में सीओ सदर पीतम पाल सिंह ने बताया कि रूक्मिणी बिहार स्थित एक निर्माणाधीन से मकान तार चोरी हुए थे, जिसमें वृन्दावन कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इस संबंध में जांच कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। बहुत जल्द ही इसका खुलासा कर दिया जाएगा। बाइट - सीओ सदर पीतम पाल सिंह।
0
comment0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Jan 29, 2026 14:02:36
Shahdol, Madhya Pradesh:एंकर-सोशल मीडिया के ज़रिए युवतियों को बदनाम करने और ब्लैकमेल करने वालों के खिलाफ ब्यौहारी पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई है। इंस्टाग्राम पर युवती की फर्जी आईडी बनाकर अश्लील वीडियो वायरल करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। युवाओं ने 5 जनवरी 2026 को अपनी मां के साथ थाना ब्यौहारी पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी। पीड़िता का आरोप है कि वर्ष 2023 में उसकी पहचान इंस्टाग्राम के माध्यम से आरोपी अमित साहू से हुई थी। आरोपी ने व्हाट्सएप वीडियो कॉल के दौरान युवती की अश्लील वीडियो बिना जानकारी के रिकॉर्ड कर ली। इसके बाद युवती के नाम से फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाकर 28 अगस्त 2024 से लगातार वीडियो वायरल किए जाने लगे। इतना ही नहीं, आरोपी द्वारा युवती को डराने-धमकाने के साथ पैसों की मांग भी की जा रही थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया। त्वरित_action करते हुए पुलिस ने 28 जनवरी 2026 को आरोपी अमित साहू, उम्र 24 वर्ष, निवासी जिला उमरिया को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया गया है। फिलहाल आरोपी को माननीय न्यायालय में पेश किया गया है और आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस की इस कार्रवाई से साफ है कि सोशल मीडिया के जरिए अपराध करने वालों पर अब कड़ी नजर रखी जा रही है। आपको सतर्क रहना है और किसी भी तरह की साइबर अपराध की सूचना तुरंत पुलिस को देना है।
0
comment0
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
Jan 29, 2026 14:02:22
Goreya Pipar, Chhattisgarh:सरगुजा पुलिस ने धर्मान्तरण के मामले में गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। दरअसल प्रार्थी रोशन तिवारी साकिन मठपारा थाना अम्बिकापुर द्वारा थाना गांधीनगर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 25/01/26 को रिटायर्ड आईएएस ओमेगा टोप्पों के द्वारा अपने घर पर अत्यधिक लोगों को एकत्र करके हिन्दू धर्म के विषय में आपत्तिजनक टिप्पणी कर ईसाई धर्म में लोगों को धर्मांतरित करने के संबंध में प्रोत्साहित किया जा रहा था, मामले में प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना गांधीनगर में अपराध क्रमांक 46/26 धारा 270, 299 बी.एन.एस. एवं छत्तीसगढ़ धर्म स्वातंत्रय अधिनियम की धारा 5 (क) का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस दौरान विवेचना पुलिस टीम द्वारा मामले में जांच विवेचना कर प्रकरण की आरोपिया ओमेगा टोप्पों उम्र 66 वर्ष नमनाकला थाना गांधीनगर के विरुद्ध अपराध घटित करने का सबूत पाए जाने से प्रकरण में आरोपिया को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। जहाँ आरोपिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
0
comment0
Report
YSYatnesh Sen
Jan 29, 2026 14:01:58
0
comment0
Report
Jan 29, 2026 14:00:51
Moradabad, Uttar Pradesh:UGC के नए नियमों पर "सुप्रीम" रोक के बाद मुरादाबाद में खुशी का माहौल, व्यापारियो द्वारा बांटी गई मिठाइयां सुप्रीम कोर्ट ने गुरुवार को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) के विवादास्पद नियमों पर रोक लगा दी, इन नियमों को लेकर छात्रों व स्वर्ण समाज के बीच गुस्सा बढ़ता जा रहा था, इसमें ओबीसी, एससी और एसटी छात्रों के खिलाफ उत्पीड़न होने पर कार्रवाई की बात कही गई थी, जबकि सामान्य वर्ग के छात्रों को लेकर ऐसा कोई आश्वासन नहीं दिया गया था. दरअसल, यूजीसी के नए नियमों को लेकर सर्वोच्च न्यायलय में याचिका दायर की गई थी, याचिका पर सुनवाई करते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने ने आज कहा कि यूजीसी के नियम अस्पष्ट है, फिलहाल, 2012 वाले नियम ही जारी रहेंगे. वहीं, यूजीसी के नए नियमों पर रोक लगाई जाने के बाद स्वर्ण समाज के लोगों में खुशी का माहौल है, मुरादाबाद के कटरा नाज इलाके में सुप्रीम कोर्ट द्वारा यूजीसी के नए नियमों पर रोक लगाये जाने के बाद व्यापारियो ने मिठाई बांटकर खुशियां मनाई... उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के बैनर तले व्यापारी बड़ी संख्या में कटरा नाज में एकत्रित हुए और सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत करते हुए मिष्ठान वितरण कर खुशी का इजहार किया....
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top