Back
जम्मू-कश्मीर में नशे की लत से युवा पीढ़ी प्रभावित: MLA ने छात्रों से की बातचीत
SHShahzad Hussain Bhat
Aug 18, 2025 09:16:23
Stringer..............Bhat Shahzad
Location............ Bandipora
1808ZS_BPR_INTERACTION_R
J&K battered with drug abuse
Waheed Ul Rahman Para hold interaction program with students at IDPS Bandipora
Anchor:-MLA Pulwama, Mr Waheed Ul Rahman Para on Monday held an interaction program with students at International Delhi Public School at Bandipora.
The interaction was held at the schools auditorium hall, were Para informed students about society evils like drugs, highlighting that they were wide spread and that maximum amoung seventy person of the Jammu and Kashmir's young population was affected.
Para said students should aim big as they have all the facility avaliable to utilize in the age of internet.
"There was no concept of 5G five or ten years back, now students are just one click away from knowing answered to anything they want, although internet has some drawbacks, in terms of education it can prove beneficial."
He advised youth to spend time constructively and avoid falling for the evils in the society like drugs.
He laters also held a question and answer secession with the students and wished them a bright future.
Byte By Chairman IDPS Fayaz Ahmad
12
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Gonda, Uttar Pradesh:
गोंडा।जिले में अलग अलग थाना क्षेत्र में एक युवती सहित तीन लोगो की पानी में डूबकर मौत हो गई। नगर कोतवाली क्षेत्र के।मालवीय नगर निवासी 32 वर्षीय वैष्णो बाबू पुत्र सीता राम की सगरा तालाब में डूबने से मौत हो गई।वजीर गंज थाना क्षेत्र के भगोहर निवासी 60,वर्षीय गोदा देवी पत्नी चंद्रभान राणा शुक्रवार की दिन घर से बाजार आई थी ।टेडी नदी में डूब गई। बलराम पुर जिले के रेहरा थाना क्षेत्र के रेडवलिया पेहर छपिया निवासी राजेश मोदन वाल की 17 वर्षीय पुत्री संध्या की डूब कर मौत हो गई।
0
Report
MTMadesh Tiwari
FollowAug 18, 2025 10:49:26Bihar:
ATTN :- BIHAR DESK/18.08.2025
FROM :-MADESH TIWARI/ GOPALGANJ
SLUG :- 1808_ZBJ_GOP_HAMLA_R
ANCHOR:- गोपालगंज में अभियुक्त को पकड़ने गई पुलिस टीम पर उसके परिजनों ने हमला कर दिया जिसके बाद पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया
घटना रविवार देर रात सिधवलिया थाना क्षेत्र के हलुवार पिपरा गांव की है जहाँ शराब कांड में अभियुक्त को गिरफ्तार करने थानाध्यक्ष पहुँचे थे तभी अभियुक्त के परिजनों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया जिसमें गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई वही पुलिस ने मौके से एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया जिसपर कांड दर्ज की गई है
सिधवलिया एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि बीती रात हलुवार पिपरा में पुलिस टीम पर हमला हुआ था गाड़ी क्षतिग्रस्त हुआ है इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है वही एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है
बाइट-राजेश प्रसाद, एसडीपीओ,सिधवलिया
3
Report
GYGAUKARAN YADU
FollowAug 18, 2025 10:49:18Bemetara, Chhattisgarh:
बेमेतरा ब्रेकिंग :-
अवैध शराब बिक्री को लेकर महिलाएं पहुची बेमेतरा,
आक्रोशित महिलाओ ने घेरा कलेक्टर कार्यालय ,
गांव में शराब की अवैध बिक्री को लेकर आक्रोशित है ग्रामीण ,
शिकायत के बाद कार्यवाही नही होने से नाराज है सभी ,
शराब कोचियों पर कार्यवाही की कर रहे मांग ,
पुलिस और आबकारी विभाग पर लगाया मिलीभगत का आरोप ,
SDM दिव्या पोटाई महिलाओं को समझाने में लगी ।
3
Report
KSKISHORE SHILLEDAR
FollowAug 18, 2025 10:49:08Raj Nandgaon, Chhattisgarh:
1808ZMP _RJN _DISTRUCTION _R
एंकर। राजनादगांव जिले में विभिन्न थानों में जब्त अवैध शराब को आबकारी विभाग ने नष्टीकरण की कार्यवाही की।स्थानीय पुलिस आरक्षी केंद्र परिसर में जिले के विभिन्न थानों में आठ हजार तीन सौ बल्क लीटर से ज्यादा जब्त अवैध शराब को बुलडोजर चलाकर नष्टीकरण की कार्यवाही की गई।जब्त अवैध शराब में देशी विदेशी और अन्य प्रदेशों की विभिन्न ब्रांड की शराब की बोतले शामिल थी ।नष्ट की गई शराब की कीमत 26 लाख रुपए बताई जा रही है।बता दे कि पुलिस और आबकारी विभाग द्वारा अवैध रूप से शराब बेचने वाले शराब तस्करों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है ।
बाइट 1808ZMP_RJN_BYTE_R
3
Report
DSDevendra Singh
FollowAug 18, 2025 10:49:00Bharatpur, Rajasthan:
भरतपुर
रूपवास-धौलपुर मार्ग पर सड़क हादसा,
रूपवास के जरैला के पास हुआ हादसा,
सवारियों से भरी पिकअप गाड़ी पलटी,
20 से अधिक लोग बताए जा रहे है घायल,
वैष्णों देवी दर्शन को जा रहे थे सभी लोग,
रूपवास के चक सामरी के बताए जा रहे है निवासी...
सड़क पर अचानक आये गौवंश को बचाने के चक्कर मे पलटी पिकअप गाड़ी..सभी को लाया गया रूपवास अस्पताल,सभी का चल रहा है उपचार..मौके पर भीड़ जमा
4
Report
ASAshok Singh Shekhawat
FollowAug 18, 2025 10:48:53Sikar, Rajasthan:
लोकेशन – श्रीमाधोपुर सीकर
रिपोर्टर – लक्की अग्रवाल
9784203178
@ lakkyagarwal78
अदालत परिसर में बालाजी का मंदिर तोड़कर ध्वस्त करने का मामला,
एंकरः श्रीमाधोपुर अदालत परिसर में स्थित बालाजी मंदिर को ध्वस्त करने का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। चार दिन पूर्व मंदिर तोड़े जाने के विरोध में अधिवक्ता संघ ने कार्य का बहिष्कार कर दिया। आज भी अदालत में कोई काम काज नहीं हुआ। अधिवक्ताओं के साथ आमजन और सामाजिक संगठनों ने भी विरोध दर्ज कराया। बार संघ अध्यक्ष रामजीलाल सैनी ने बताया कि मंदिर तोड़ने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने और मामले की विधिक जांच करवाने की मांग की गई है। जब तक कार्रवाई नहीं होती, अधिवक्ता अदालतों में कार्य नहीं करेंगे। इधर, बार संघ के पूर्व अध्यक्ष दिनेश सिंह शेखावत ने जानकारी दी कि इस मुद्दे पर पीठासीन अधिकारी से वार्ता के लिए लिखित में पत्र भी दिया गया, लेकिन वार्ता के लिए नहीं बुलाया गया। ऐसे में अधिवक्ता संघ ने निर्णय लिया है कि मांगें पूरी होने तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। गौरतलब है कि दो दिन पूर्व अधिवक्ताओं ने अपना धरना स्थगित कर दिया था, लेकिन कार्रवाई नहीं होने के कारण फिर से आंदोलन तेज कर दिया गया है।
3
Report
MKMohammad Khan
FollowAug 18, 2025 10:48:41Bhilwara, Rajasthan:
भीलवाड़ा।
भीलवाड़ा में महिलाओं से की छेड़छाड़ तो खैर नहीं
एक युवक को कॉलेज की छात्रा को छेड़ना पड़ा भारी
मौका तस्दीक के दौरान पुलिस ने आरोपी माहरुफ खान की निकाली परेड
इस दौरान कॉलेज के छात्र और आमजनता रही मौजूद
नर्सिंग कॉलेज की एक छात्रा के साथ आरोपी ने की थी छेड़छाड़
सदर थाना पुलिस ने निकाली आरोपी की परेड
3
Report
DTDinesh Tiwari
FollowAug 18, 2025 10:48:32Jaipur, Rajasthan:
जयपुर
एनीमिया निवारण के लिए दी जाने वाली गुलाबी और नीली गोली का अब शिक्षा विभाग को रखना होगा लेखा-जोखा,,, शिक्षा विभाग को अब एनीमिया निवारण किन दवाओं के आंकड़े रखने होंगे,,, इसके लिए सरकार ने अब पूर्ण तैयारी कर ली है,,, शिक्षा व स्वास्थ्य विभाग मिलकर स्कूली बच्चों में एनीमिनिया निवारण के लिए आयरन टेबलेट का वितरण करते हैं इन टैबलेट्स का अब शिक्षा विभाग को लेखा जोखा रखना होगा और उनकी पूरी डिटेल ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज करनी होगी,,, शिक्षा विभाग में कक्षा 1 से 12वीं तक पढ़ने वाली छात्राओं को गुलाबी व कक्षा 1 से 5 में पढ़ने वाले छात्रों को नीले रंग की गोली सप्ताह में एक बार निर्धारित दिवस के दिन दी जाती है,,, जिससे कि छात्र-छात्राओं में फैल रहे एनीमिया का निवारण किया जा सके,,, अब इसके लिए सरकार ने उन बच्चों व दवाओं के आंकड़े रखने की निर्देश दिए हैं,,, इसके लिए शिक्षा विभाग इन आईएएफ टैबलेट्स का ऑनलाइन रिकॉर्ड रखेगा,,,, शिक्षा विभाग को इन टैबलेट्स के वितरण की तिथि उपलब्धता वह मात्र की पूरी जानकारी रखनी व ऑनलाइन अपलोड करनी होगी,,, ताकि बच्चों को समय पर सप्लीमेंट्स मिले और कोई बच्चा छूट न पाए इसको लेकर अब यह सख्ती की जा रही है,,,
2
Report
DCDilip Chouhan
FollowAug 18, 2025 10:48:25Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। ग्रेड पे 4200 करने तथा जांचो के निजीकरण पर पुनर्विचार कर निरस्त करने सहित अन्य मांगों को लेकर अखिल राजस्थान लैब टेक्नीशियन कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर कमल राम मीना को ज्ञापन सौपा। संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में जांचो की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन राज्य सरकार लैब टेक्नीशियन को अभी भी ग्रेड पे 4200 नहीं मिल रहा है जबकि हरियाणा, उत्तराखंड, पश्चिम बंगाल सहित कई अन्य राज्यों में यह अमल में लाया जा चुका है वहीं राज्य सरकार अभी तक लैब टेक्नीशियनों को 2800 की ग्रेड पे दे रही है। संघ ने सरकार से मांग की है कि राजस्थान में भी लैब टेक्नीशियनों की ग्रेड पे को बढाकर 4200 कर दिया जाए। साथ ही कर्मचारियों ने हब एंड स्पोक मॉडल के अंतर्गत जनता को अधिक जांच की उपलब्धता हेतु निजीकरण के आदेश जारी किए गए है जिस पर सरकार द्वारा पुनर्विचार कर उसे भी निरस्त करने की मांग की है। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि राज्य के लैब टेक्नीशियनों की समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाना चाहिए ताकि स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता प्रभावित ना हो।
BITE रसिक बिहारी व्यास लैब टेक्नीशियन
4
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowAug 18, 2025 10:48:18Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-डूंगरपुर
हेडलाइन- राजीविका के सीआरपी संविदाकर्मियों का अपनी मांगो को लेकर कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले में राजीविका के सीआरपी संविदाकर्मियों ने अपनी विभिन्न मांगो को लेकर आज कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया | सीटू के बैनर तले प्रदर्शन करते हुए सीआरपी संविदाकर्मियो ने जिला कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन सौपा | वही सरकार से मांगो को जल्द पूरा करने की मांग की गई है |
बॉडी- सीटू के प्रदेश पदाधिकारी गौतमलाल के नेतृत्व में राजीविका के सीआरपी संविदाकर्मी आज कलेक्ट्रेट पर एकत्रित हुए | वही अपनी विभिन्न मांगो को लेकर उन्होंने कलेक्ट्रेट के बाहर धरना देते हुए प्रदर्शन किया | इस मौके पर सीआरपी संविदाकर्मियो ने अपनी मांगो को लेकर जमकर नारेबाजी | इसके बाद सीटू के बैनर तले सीआरपी संविदाकर्मियों ने कलेक्टर को सीएम के नाम ज्ञापन सौपा | ज्ञापन में सीआरपी संविदाकर्मियों ने सरकार से सीआरपी संविदाकर्मियों को स्थाई करने, सीआरपी राउंड पुनः पुरानी पोलिसी शुरू करने, सीआरपी संविदाकर्मियों को प्रतिमाह नियमित मानदेय देने, हटाई गई अनपढ़ महिलाओं को पुनः लगाने सहित अन्य मांगो को पूरा करने की मांग की है |
बाईट- गौतमलाल पदाधिकारी सीटू
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
3
Report
SYSHRIPAL YADAV
FollowAug 18, 2025 10:48:01Raigarh, Chhattisgarh:
रायगढ़ ब्रेकिंग,
लाखा केलो डैम के अंतिम छोर से युवक लापता,
लापता युवक पीडब्ल्यूडी सब इंजीनियर डी.के. प्रधान का बेटा सुशांत प्रधान,
अपने दोस्तों के साथ खेलो टीम के नदी के किनारे गया था घूमने,
कभी खोज के बाद रायगढ़ कोतवाली में दोस्तों ने किया शिकायत,
कोतवाली थाना प्रभारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे
सुशांत के साथियों से पुलिस पूछताछ कर रही,
डैम में डूबने की संभावना जता रही पुलिस,
2
Report
TKTushar Kanchhal
FollowAug 18, 2025 10:47:54Indore, Madhya Pradesh:
इंदौर इंदौर में सिविल जज की तैयारी कर रही कटनी की अर्चना तिवारी का 10 दिन बीत जाने के बाद भी अब तक कोई पता नहीं चल पाया है 7 अगस्त को अर्चना तिवारी इंदौर स्थित अपने हॉस्टल से राखी पर अपने भाई की कलाई पर राखी बांधने के लिए निकलती है इंदौर रेलवे स्टेशन से नर्मदा एक्सप्रेस में सवार होकर कटनी के लिए रवाना होती है अर्चना तिवारी की ट्रेन तो कटनी पहुंचती है पर अर्चना इसमें नहीं होती है परिजनों द्वारा इसकी शिकायत पुलिस में की जाती है कटनी पुलिस मामले में जांच शुरू करती है जिस पर सामने आता है कि अर्चना तिवारी की आखिरी लोकेशन कमलापति स्टेशन पर मिलती है अर्चना तिवारी के लापता होने के बाद कटनी पुलिस भोपाल पुलिस और जीआरपी पुलिस लगातार अर्चना की तलाश में जुट जाती है परंतु 10 दिनों बाद भी अब तक अर्चना का कोई पता नहीं चल सका है इंदौर में जिस हॉस्टल मैं अर्चना तिवारी रहती है वहां पर जी मीडिया की टीम पहुंची तो सामने आया कि 7 अगस्त को अर्चना हॉस्टल से अपने घर जाने के लिए निकली थी और उसने हॉस्टल के रिकॉर्ड में लिखा था कि वह 17 अगस्त तक वापस लौट आएगी हालांकि अब तक अर्चना का कोई पता नहीं चला है वही अर्चना इंदौर के जिस कोचिंग संस्थान में मध्य प्रदेश सिविल जज की तैयारी कर रही थी वहां से पता चलता है कि अर्चना कोचिंग की रेगुलर स्टूडेंट है और पढ़ने में भी होनहार है और हमेशा पढ़ाई में लगी रहती थी कोचिंग संस्थान में उसकी स्थितियां और व्यवहार हमेशा से ही सामान्य रहा है इंदौर जीआरपी पुलिस भी अर्चना की तलाश कर रही है परंतु अब तक पुलिस के हाथ कोई ऐसी कड़ी नहीं मिली है जिससे अर्चना का पता चल सके
01 Wt अर्चना के हॉस्टल से तुषार कंछल
(नोट - इसमें हॉस्टल का रजिस्टर हे इसमें मोबाइल नंबर और अन्य पर्सनल डिटेल हे इसे ब्लर किया जाए केवल उसके नाम समय ओर तारीख को ही रखा जाए)
02 wt कोचिंग संस्थान से कोचिंग संचालक से बातचित
03 wt इंदौर रेलवे स्टेशन से
1
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowAug 18, 2025 10:47:47Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDARSHEKHAR SOLANKI/रतलाम
प्रदेश कांग्रेस की जिला ग्रामीण और शहर अध्यक्षों की सूची को लेकर अब मुस्लिम समाज की नाराज़गी सामने आ रही है। रतलाम से मुस्लिम समाज के नेता इमरान खोकर ने बड़ा बयान देते हुए कहा है कि कांग्रेस का सबसे बड़ा वोट बैंक मुस्लिम समाज है, लेकिन इस बार पार्टी ने मुस्लिम समाज को भागीदारी से दरकिनार किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि प्रदेश में महज़ दिखावे के लिए दो मुस्लिम जिला अध्यक्ष बनाए गए हैं। जबकि कम से कम 7 मुस्लिम अध्यक्ष बनाना चाहिए थे, अब चुनाव में मुस्लिम वोटर को सोचना पड़ेगा।
इमरान खोकर ने कहा कि कांग्रेस भाजपा की राह पर चल रही है और मुस्लिम नेतृत्व को खत्म किया जा रहा है।
वहीं कांग्रेस ने इस बयान को नकार दिया है। महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव याशमीन शेरानी ने सख्त लहजे में प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस के बारे में सोच-समझकर बोलना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस में कई मुस्लिम नेता सक्रिय हैं और किसी ने भी ऐसा बयान नहीं दिया। याशमीन शेरानी ने कहा कि आज ज़रूरत है कांग्रेस को मजबूत करने की।
अब देखना होगा कि कांग्रेस इस असंतोष को कवर कर लेती है। या मुस्लिम समाज की नाराज़गी आगे बढ़ती है
बाइट – इमरान खोकर (मुस्लिम समाज नेता)
बाइट – याशमीन शेरानी (महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव)
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
4
Report
SPSatya Prakash
FollowAug 18, 2025 10:47:22Raipur, Chhattisgarh:
दीपक बैज के आरोपों पर भाजपा प्रवक्ता विजय शंकर मिश्रा का पलटवार, फर्जी इनकाउंटर के आरोप पर मिश्रा ने कहा-
जवान की शहादत पर भी सवाल उठा रहे है दीपक बैज. उन्हें राष्ट्रवादी होना चाहिए, सेना और जवान का सम्मान करना चाहिए. इस तरह के आरोप लगाकर मनोबल नहीं गिराना चाहिए
दीपक बैज के मुख्यमंत्री को पत्र और मुआवजे की मांग के मसले पर मिश्रा ने कहा-
दीपक बैज अपनी सरकार के समय की घटना को भूल जाते हैं. कांग्रेस सरकार की तुलना में कम अपराध हुए है. सरकार देखेगी, जरूरत होगी तो मुआवजा देगी
बाईट- विजय शंकर मिश्रा, प्रवक्ता, भाजपा......
4
Report
NSNARENDER SHARMA
FollowAug 18, 2025 10:46:54Faridabad, Haryana:
फ़रीदाबाद- खतरे के निशान से ऊपर यमुना - बीती रात यमुना किनारे बसे गांव बसंतपुर के घरों में घुसा पानी।
अगले 72 घंटे में हालत हो सकते हैं बाद से बदतर - आज यमुनानगर हथिनीकुंड बैराज से दिल्ली की तरफ 116000 क्यूसेक पानी किया गया डाइवर्ट।
एंकर --फरीदाबाद के गांव बसंतपुर में 50 घरों से भी ज्यादा में यमुना का पानी घुसने से बने बाढ़ के हालात यमुना नदी में बने दिल्ली ओखला बैराज से 50000 क्यूसेक पानी छोड़े जाने के बाद फरीदाबाद के निचले इलाके में लगातार पानी का जलस्तर खतरे के निशान से भी ऊपर आ चुका है इसके चलते बसंतपुर इलाके में बने मकान में पानी घुसना शुरू हो गया। आपको बता दे अगले 72 घंटे में हालात और भी खराब होने वाले हैं क्योंकि आज यमुनानगर हथिनीकुंड बैराज से दिल्ली की तरफ 116000 क्यूसेक पानी डाइवर्ट कर दिया गया है जो अगले 72 घंटे में दिल्ली से निकलते हुए फरीदाबाद पहुंचेगा। पहाड़ों पर हो रही बरसात के चलते कई बरसाती नदियां भी उफान पर है। जानकारी के अनुसार हथिनीकुंड से डायवर्ट किए गए पानी को लेकर दिल्ली सिंचाई विभाग को सूचित किया गया है।
आपको बता दे फरीदाबाद में हर साल जब भी यमुना नदी का जलस्तर बढ़ता है तो सबसे पहले बसंतपुर गांव में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो जाते हैं क्योंकि यह कॉलोनी यमुना की तलहटी में बसाई गई है फिलहाल यहां पर प्रशासन ने लोगों को घर खाली करने के आदेश दिए हैं और जिला प्रशासन की टीम स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और नियंत्रण बनाए रखने के लिए सिंचाई विभाग की टीम क्षेत्र में लगातार लोगों को जागरूक करने के लिए मुनादी कर रही है वही मौके पर एनडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग समेत तमाम टीमें डटी हुई है और स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं। ग्रामीणों ने बताया कि पिछली बार प्रशासन की चेतावनी के बावजूद लोगों ने घर खाली नहीं किए थे जिसके चलते यमुना का पानी लोगों के घरों में घुस गया और नाव के माध्यम से लोगों को बाहर निकल गया था इसमें लोगों के समान का भारी नुकसान हुआ था लेकिन इस बार लोगों ने घर छोड़ दिए हैं और कहीं और किराए पर या फिर सरकारी स्कूलों में डेरा डाल दिया है।
बाइट -- चंद्रभान, ग्रामीण गांव बसंतपुर
बाइट - महाल सिंह, ग्रामीण गांव बसंतपुर
बाइट - राम बाबू, ग्रामीण गांव बसंतपुर
4
Report