Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Chandigarh160022
कुरुक्षेत्र में 21 दिन का अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव शुरू, 16 देशों के विद्वान शामिल
VRVIJAY RANA
Nov 03, 2025 06:02:02
Chandigarh, Chandigarh
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव पर प्रेस कॉन्फ्रेंस मुख्यमंत्री ने सर्वप्रथम हरियाणा की बेटी शेफाली वर्मा को महिला वर्ल्ड कप फाइनल में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर जीत के लिए बधाई एवम शुभकामनाएं दी गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज की प्रेरणा और प्रयासों से मॉरीशस, ब्रिटेन, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया समेत अन्य देशों में अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव का हो चुका है भव्य आयोजन 10वां अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव धर्म क्षेत्र कुरुक्षेत्र में 15 नवंबर से हो रहा है शुरू और 5 दिसंबर तक चलेगा पहली बार यह महोत्सव 21 दिन तक चलेगा इस महोत्सव में संस्कृति ज्ञान और आध्यात्मिकता का अलग ही संगम मिलेगा देखने को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से गीता महोत्सव को कुरुक्षेत्र में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बनाने की शुरुआत वर्ष 2016 में हुई इस बार अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में मध्य प्रदेश सहयोगी राज्य की भूमिका में रहेगा मध्य प्रदेश द्वारा ब्रह्म सरोवर पर स्थित पुरुषोत्तमपुरा बाग में सांस्कृतिक पवेलियन बनाया जा रहा है 24 नवंबर को कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय गीता संगोष्ठी का भी किया जाएगा शुभारंभ इस वर्ष भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय गीता संगोष्ठी में 16 देशों के 25 विद्वान रहेंगे उपस्थित विदेश मंत्रालय के माध्यम से 51 देश में गीता महोत्सव के कार्यक्रम भी होंगे आयोजित जिनका रहेगा लाइव प्रसारण फिजी और त्रिनिदाद एवं टोबैगो से 20 पंडित 2 दिन के लिए कुरुक्षेत्र आ रहे हैं जो महोत्सव के दौरान आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में लेंगे भाग महोत्सव के दौरान सूचना एवं जनसंपर्क विभाग हरियाणा द्वारा एक यूट्यूब चैनल चलाया जाएगा 15 नवंबर से 5 दिसंबर तक ब्रह्म सरोवर के पावन तट पर भाव गीत महा आरती का किया जाएगा आयोजन 1 दिसंबर को ज्योतिसर तीर्थ पर गीता यज्ञ गीता पाठ एवं भागवत कथा का होगा आयोजन उसी दिन 18 हजार विद्यार्थियों द्वारा गीता का वैश्विक पाठ किया जाएगा और सभी 182 तीर्थ पर दीपोत्सव का आयोजन भी किया जाएगा हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ब्रह्म सरोवर पर 24 नवंबर से 1 दिसंबर तक गीता पुस्तक मेले का किया जाएगा आयोजन 7 देशों के 25 शिल्पकारों द्वारा अपनी शिल्प का प्रदर्शन महोत्सव के दौरान किया जाएगा गीता महोत्सव में बलराम कुश्ती दंगल का करवाया जाएगा आयोजन जिसमें देश के बड़े-बड़े कुश्ती खिलाड़ियों को भी किया जाएगा आमंत्रित अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के कार्यक्रम 28 नवंबर से सभी जिला मुख्यालयों पर होंगे शुरू सभी जिला मुख्यालयों में 1 दिसंबर को गीता जयंती के दिन 1800 विद्यार्थियों द्वारा किया जाएगा गीता का वैश्विक पाठ गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस के अवसर पर भी कुरुक्षेत्र में होगा कार्यक्रम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दोनों आयोजनों में रहेगी गरिमामयी उपस्थिति अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव के आयोजन में सहभागिता हेतु समस्त हरियाणा वासियों तथा देशवासियों के मंगल भविष्य की करता हूं कामना - मुख्यमंत्री
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ACAshish Chaturvedi
Nov 03, 2025 12:50:46
Karauli, Rajasthan:डीएसटी टीम की बड़ी कार्रवाई, एक साल से फरार 5 हजार के इनामी बदमाश को किया गिरफ्तार, जिला करौली आशीष चतुर्वेदी एंकर इंट्रो - डीएसटी टीम ने 5 हजार रुपये के इनामी फरार चल रहे वांटेड आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी सुरेश उर्फ लाला उर्फ छोटू मीना थाना मासलपुर के मारपीट और अपहरण के मामले में पिछले एक वर्ष से फरार चल रहा था। एसपी लोकेश सोनवाल के निर्देशन में जिला स्पेशल टीम ने मुखबिर की सूचना पर उसे मचानी बस स्टैंड के पास से दबोच लिया। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को आगे की कार्रवाई के लिए थाना मासलपुर पुलिस को सौंपा गया। इस कार्रवाई में जिला स्पेशल टीम के प्रभारी परमजीत सिंह, नमोनारायण, रन्नोसिंह और रणवीर सिंह शामिल रहे。
0
comment0
Report
SSsubhash saheb
Nov 03, 2025 12:50:27
Dhamtari, Chhattisgarh:युवती ने ज़हर खाकर दी जान. ग्राम हसदा से एक दर्दनाक खबर सामने आई है, जहां खेमलता निर्मलकर नाम की युवती ने अज्ञात वजहों से ज़हर खाकर अपनी ज़िंदगी ख़त्म कर ली. जानकारी के मुताबिक़, उस वक़्त वह घर पर अकेली थी, क्योंकि उसके पिता और माँ खेती-किसानी के काम से खेत गए हुए थे. दोपहर के दौरान उसने घर पर ही ज़हर का सेवन कर लिया. जब परिजन लौटे तो मंज़र देखकर उनके होश उड़ गए. फ़ौरन उसे धमतरी ज़िला अस्पताल पहुँचाया गया, मगर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. politie ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. और पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. इस घटना से पूरे गांव में ग़म और सदमे का माहौल है.
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Nov 03, 2025 12:50:10
Noida, Uttar Pradesh:संसदीय कार्यमंत्री सुबोध उनियाल बोल रहे हैं उत्तराखंड राज्य के 25 वर्ष पूरे होने पर हो रही है चर्चा संसदीय कार्यमंत्री ने कहा आज के दिन अटल बिहारी वाजपेयी जी का भी स्मरण करना चाहूँगा एनडी तिवारी का भी स्मरण करना चाहूँगा बायो डाइवर्सिटी की स्थिति आज राज्य निर्माण से भी ज़्यादा बेहतर है फ़ारेस्ट कवर एरिया राज्य निर्माण के समय से आज ज़्यादा है राज्य में 25 सालों में बहुत ज़्यादा सड़कें बनी हैं राज्य में विकास के लिए सभी सीएम का योगदान है सरकार किसी की भी रही हो सबने विकास कार्य किए हैं अब नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य बोल रहे हैं राज्य स्थापना दिवस हम सबके लिए बेहद महत्वपूर्ण दिवस है राज्य निर्माण हम सबके लिए सबसे बड़ा दिन रहा है राज्य निर्माण के लिए सभी धर्म वर्ग का योगदान है 1998 में कलकत्ता में हुए कांग्रेस के अधिवेशन में छोटे राज्यों के निर्माण का प्रस्ताव पारित किया गया नारायण दत्त तिवारी जी और पीएम देवेगौड़ा के योगदान को नहीं भूला जा सकता है सतपाल महाराज जी ने भी उस दौरान महत्वपूर्ण योगदान दिया है अटल बिहारी वाजपेयी जी की सरकार के दौरान कांग्रेस के 112 सांसदों ने भी अपना समर्थन सरकार को दिया , और 27 वें राज्य के तौर पर उत्तराखंड राज्य का निर्माण हुआ एनडी तिवारी राज्य के पहले निर्वाचित मुख्यमंत्री थे , जिन्होंने राज्य को आर्थिक रूप से मजबूत करने में विशेष योगदान दिया अधिकारियों के व्यवहार को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने जतायी नाराजगी नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने सदन के भीतर चेतावनी देते हुए कहा सबका हिसाब किया जाएगा हम भूलने वाले नहीं हैं कोई कितना बड़ा IAS हो या IPS हिसाब सबका होगा नेताप्रतिपक्ष को टोकते हुए भाजपा विधायक बंशीधर भगत बोले बहुत हो गया , आपने बहुत बोल लिया नेताप्रतिपक्ष ने कहा भगत जी आपने तो अपनी सरकार के ख़िलाफ़ सड़क में बैठकर धरना दिया है नेताप्रतिप्रमुख यशपाल आर्य ने शराब के मुद्दे पर सरकार को घेरा कहा शराब की दुकानों के ख़िलाफ़ पहाड़ की महिलायें विरोध में आ खड़ी होती थी लेकिन अब तीर्थ नगरी में शराब की दुकान खुल रही है कर्ज में डूबी है सरकार आज कर्ज बड़कर एक लाख करोड़ हो गया है हर महीने बाजार से कर्ज ले रही है सरकार 1200 गाँव वीरान हो चुके हैं , ये पलायन आयोग की रिपोर्ट कह रही है राज्य निर्माण के बाद 35 लाख लोग पलायन कर चुके हैं नकल माफिया किसके करीब थे सरकार को बताना चाहिए ये उत्तराखंड की बदरंगी तस्वीर बनाने का काम भाजपा सरकार ने किए है नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य और भाजपा के वरिष्ठ विधायक यशपाल आर्य के बीच तीखी बहस यशपाल आर्य ने कहा सरकार का भू कानून जमीनों की लूट को रोकता नहीं है मसूरी जार्ज एवरेस्ट में पर्यटन विभाग की 760 एकड़ ज़मीन का मामला नेताप्रतिपक्ष ने उठाया यशपाल आर्य ने कहा टेंडर एक व्यक्ति एक करोड़ सालाना किराए पर दे दी जाती है , क़ानून व्यवस्था को लेकर नेता प्रतिपक्ष ने सवाल उठाये खुले आम अधिकारियों का संरक्षण अपराधियों को है नैनीताल में जो जिला पंचायत में हुआ वो शर्मनाक है जहाँ हाई कोर्ट है जहाँ कमिश्नर बैठते हैं जहाँ एसएसपी ig बैठते हैं वहीं भाजपा के गुंडे खुलेआम गुंडागर्दी करते हैं यशपाल ने कहा वक्त आयेगा वक्त बदलेगा UCC में ST महिलाओं को बाहर कर दिया गया , 4 फ़ीसदी ST वर्ग के लोगों को शामिल नहीं किया जाना चाहिए आपदा के लिए कांग्रेस सरकार ने कार्य किए , सीएम रहते हुए हरीश रावत ने केदारनाथ पीड़ितों से जो वायदा किया वो पूरा किया
0
comment0
Report
PSPritesh Sharda
Nov 03, 2025 12:49:50
Neemuch, Madhya Pradesh:पहले निकाली जंगी ट्रेक्टर रैली, फिर फेक्ट्री बन्द करने की मांग का ज्ञापन सौंपा किसान-पुलिस आमने सामने प्रशासन ने कहा किसान भ्रमित न हों, फेक्ट्री से कोई नुकसान नही नीमच में किसानों ने मोरवन कस्बे की निर्माणाधीन टेक्सटाइल फेक्ट्री के विरोध में हल्ला बोला। किसानों की जंगी ट्रेक्टर रैली को जब पुलिस और प्रशासन ने बायपास पर रोक दिया तो जमकर बवाल हुआ। किसान और पुलिस आमने सामने हो गए। सोमवार को भारी संख्या में किसानों ने बड़ी ट्रेक्टर रैली के साथ नीमच की ओर प्रस्थान किया तो रैली को बायपास पर पुलिस ने रोक दिया। गुस्साए किसान धरने पर बैठ गए तो हाईवे पर जाम लग गया। किसानों की भीड़ कलेक्टर को ज्ञापन देने पर अड़ी थी। भारी मशक्कत के बाद जिला मुख्यालय से 4 किमी दूर ट्रेक्टर छोड़कर पैदल कलेक्ट्रेट तक जाने की अनुमति प्रशासन ने किसानों को दी। किसानों का रेला पैदल कलेक्ट्रेट पहुंचा और एडीएम बीएल कलेश को ज्ञापन दिया। किसानों का कहना था कि मोरवन बांध से सैकड़ों गांवो के खेतों को सिंचाई के लिए पानी दिया जाता है इसके अलावा 50 गांवो में बांध से पेयजल प्रदाय होता है। फेक्ट्री को बांध का आधा पानी दे दिया जाएगा तो जनजीवन के लिए गंभीर संकट पैदा होगा। यही नहीं पानी, खेती के साथ वायू प्रदूषण भी बड़े पैमाने पर होगा। यह बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
0
comment0
Report
Nov 03, 2025 12:49:09
0
comment0
Report
Nov 03, 2025 12:48:18
0
comment0
Report
MTMD. TARIQ
Nov 03, 2025 12:47:47
Pilibhit, Uttar Pradesh:0311ZUP_PLB_ADM_R return content removed and cleaned. एंकर- पीलीभीत मंडी में एडीएम रितु पुनिया का धान क्रय केंद्र पर छापा पड़ा तो भ्रष्ट गठजोड़ खुल गया। केंद्र प्रभारी मुजाहिद किसानों का धान छोड़ आढ़ती सचिन अग्रवाल का माल MSP पर चढ़ा रहा था। एडीएम ने मौके पर पुलिस बुलवाकर मुजाहिद को हथकड़ी लगवा दी। लेकिन यहीं एडीएम ने हद पार की। मुजाहिद का फोन खंगाला, महिलाओं से निजी चैट सबके सामने पढ़ डाली। सब हक्के-बक्के! क्या भ्रष्टाचार पकड़ने का मतलब निजता लूटना है? यहां एडीएम ने निजता के मौलिक अधिकार यानी अनुच्छेद 21 का उल्लंघन कर दिया। मंडी में हड़कंप तो है, पर सवाल ये कि सुशासन के नाम पर निजता का गला घोंटना कहाँ तक जायज है? बाइट- रितु पुनिया अपर जिला अधिकारी पीलीभीत
0
comment0
Report
PSPritesh Sharda
Nov 03, 2025 12:47:35
Neemuch, Madhya Pradesh:नशे का आदी आरोपी लगातार कर रहा था चेन झपटी की वारदातें। चोरी का माल खरीदने वाले को भी बनाया आरोपी। इन घटनाओं के बाद पुलिस ने नीमच में तीन वारदातों में लिप्त एक युवक को गिरफ्तार किया और उसके कब्जे से चोरी का माल बरामद किया है। बीते दिनों नीमच में एक ही दिन में दो महिलाओं के गले सोने की चेन झपटने की वारदातें हुईं, और एक गांव सरवानिया महाराज में भी वहीं घटना हुई थी। पुलिस ने मध्यप्रदेश के सीमावर्ती इलाकों और राजस्थान में नीमच से चित्तौड़, कोटा और झालावाड़ तक के 150 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगालकर बदमाश का हुलिया ट्रेस किया। इस आधार पर आरोपी जयेश उर्फ जीतू मालवीय निवसी कंजार्डा को गिरफ्तार किया गया। आरोपी नशे का आदी है। इस बदमाश से चोरी का माल खरीदकर ठिकाने लगाने वाले जावी निवासी राजेश पिता घनश्याम सोनी को भी आरोपी बनाया गया है.
0
comment0
Report
DSdevendra sharma2
Nov 03, 2025 12:47:08
Rajsamand, Mohi, Rajasthan:राजसमंद कलक्टर हसीजा ने जलाशयों का निरीक्षण किया और सौंदर्यीकरण तथा पुनरुद्धार के निर्देश दिए। जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने जलाशयों की साफ-सफाई पर विशेष जोर दिया. राजसमंद जिला कलक्टर अरुण कुमार हसीजा ने सभापति अशोक टाक और नगर परिषद की टीम के साथ विभिन्न तालाबों और जलाशयों का निरीक्षण किया. इस दौरान आयुक्त बृजेश राय एवं अधिशाषी अभियंता तरुण बाहेती भी मौजूद रहे. अधिशाषी अभियंता तरुण बाहेती ने बताया कि जावद तालाब का निरीक्षण कर सौंदर्यीकरण एवं पुनरुद्धार के निर्देश दिए गए. इसके पश्चात नौ चौकी पाल से सेवाली की तरफ क्षतिग्रस्त बाउंड्री का अवलोकन किया. कलक्टर हसीजा ने 50 फीट रोड पानी की टंकी से भीलवाडा बायपास स्थित तालेडी का निरीक्षण कर दिशा-निर्देश दिए.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top