Back
हरियाणा–जापान दौरा: निवेश और औद्योगिक सहयोग को नई दिशा
VRVIJAY RANA
Oct 05, 2025 19:01:24
Chandigarh, Chandigarh
हरियाणा और जापान के बीच आर्थिक, औद्योगिक और सांस्कृतिक सहयोग होगा और मजबूत दौरे का उद्देश्य विदेशी निवेश आकर्षित करना, औद्योगिक व तकनीकी सहयोग को बढ़ावा देना/chandi... (निम्नलिखित उपयुक्त पाठ के अनुरूप) चंडीगढ़, 5 अक्तूबर — हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी राज्य में विदेशी निवेश को बढ़ावा देने और द्विपक्षीय औद्योगिक संबंधों को एक नई दिशा देने के उद्देश्य से एक उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ जापान के दौरे पर रहेंगे। यह दौरा विकसित भारत - विकसित हरियाणा के संकल्प को साकार करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है। मुख्यमंत्री का यह दौरा हरियाणा को वैश्विक निवेश, तकनीकी सहयोग और नवाचार के केंद्र के रूप में स्थापित करने की दिशा में निर्णायक कदम साबित होगा। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित राष्ट्र बनने की दिशा में तेज़ी से आगे बढ़ रहा है, और हरियाणा इस अभियान का अग्रदूत बनकर विकसित भारत, विकसित हरियाणा के लक्ष्य को मजबूत आधार दे रहा है। हरियाणा और जापान के बीच आर्थिक, औद्योगिक और सांस्कृतिक सहयोग होगा और मजबूत मुख्यमंत्री के 6 से 8 अक्तूबर 2025 तक तीन दिवसीय दौरे का उद्देश्य हरियाणा और जापान के बीच आर्थिक, औद्योगिक और सांस्कृतिक सहयोग को और मजबूत करना है। इस दौरान मुख्यमंत्री जापानी निवेश को आकर्षित करने, हरियाणा को एक प्रमुख वैश्विक निवेश गंतव्य के रूप में प्रस्तुत करने और तकनीकी व विनिर्माण क्षेत्र में साझेदारी बढ़ाने की दिशा में निवेशकों से रोडमैप साझा करेंगे। मुख्यमंत्री 6 अक्टूबर की सुबह टोक्यो पहुंचेंगे और अपनी आधिकारिक गतिविधियों की शुरुआत जापान के विदेश मंत्रालय तथा अर्थव्यवस्था, व्यापार एवं उद्योग मंत्रालय में उच्चस्तरीय बैठकों से करेंगे। वे जापान के विदेश राज्य मंत्री श्री मियाजी ताकुमा और अर्थव्यवस्था, व्यापार एवं उद्योग राज्य मंत्री श्री कोगा यूइचिरो से मुलाकात कर व्यापार, निवेश और तकनीकी सहयोग के नए अवसरों पर चर्चा करेंगे। दोपहर में मुख्यमंत्री टोक्यो स्थित भारतीय दूतावास में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। वे इस दौरान जेईटीआरओ (JETRO), AISIN, AIR WATER, TASl (TASI), NAMBU, DENSO, SOJITZ, Nissin Foods, Kawakin Holdings, Sumitomo Corporation और Toppan जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधियों से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री शिमाने प्रिफेक्चर के गवर्नर से भी औपचारिक भेंट करेंगे। उसी शाम भारतीय दूतावास में आयोजित ‘गीता महोत्सव’ के सामुदायिक कार्यक्रम में भी मुख्यमंत्री भाग लेंगे। वहीं, 7 अक्तूबर को मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी शिंकानसेन के माध्यम से ओसाका पहुंचेंगे, जहां वे वर्ल्ड एक्सपो 2025 में भाग लेंगे। वे हरियाणा स्टेट जोन का उद्घाटन करेंगे और जापान के मेयरों एवं व्यावसायिक नेताओं से मुलाकात करेंगे। मुख्यमंत्री प्रमुख जापानी कंपनियों क्योसेरा, मिनेबेया मित्सुमी, मित्सुई किंज़ोकु कंपोनेंट्स, होरиба लिमिटेड और Semiconductor Equipment Association of Japan के नेतृत्व से भी भेंट करेंगे। शाम को वे ओसाका में आयोजित निवेश Road Show में भाग लेकर हरियाणा के औद्योगिक इकोसिस्टम को प्रस्तुत करेंगे और जापानी निवेशकों को राज्य में औद्योगिक इकाइयां स्थापित करने के लिए आमंत्रित करेंगे। 8 अक्तूबर को मुख्यमंत्री सुजuki के उच्च स्तरीय प्रबंधन से मुलाकात करेंगे और उसके बाद ओसाका स्थित Kubota संयंत्र का दौरा कर उन्नत विनिर्माण तकनीकों पर चर्चा करेंगे। ओसाका प्रिफेक्चर के गवर्नर के साथ भी बैठक आयोजित की जाएगी। पिछले दस वर्षों में हरियाणा एक प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र के रूप में उभरा। अपने आगामी जापान दौरे के बारे में मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि अनेक जापानी कंपनियां पहले से ही हरियाणा में सफलतापूर्वक कार्य कर रही हैं। राज्य के बजट में 10 नए IMT स्थापित करने की घोषणा की गई है, जिनके लिए उपयुक्त स्थानों की पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले दस वर्षों में हरियाणा एक प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र के रूप में उभरा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि अनेक निवेशक हरियाणा में निवेश करने के इच्छुक हैं और अपने इस दौरे के दौरान वे संभावित निवेशकों से अलग-अलग बैठकों में मुलाकात करेंगे। विकसित भारत का सपना तभी साकार होगा जब हरियाणा जैसे प्रगतिशील राज्य आत्मनिर्भरता और वैश्विक सहयोग का उदाहरण प्रस्तुत करेंगे। यह दौरा उसी दिशा में एक बड़ा कदम है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
14
Report
ANAbhishek Nirla
FollowOct 05, 2025 19:04:3714
Report
MKMUKESH KUMAR
FollowOct 05, 2025 19:04:268
Report
SBSharad Bhardwaj
FollowOct 05, 2025 19:04:0512
Report
SASHAKIL AHMAD
FollowOct 05, 2025 19:03:512
Report
0
Report
ASASHISH SHRIVAS
FollowOct 05, 2025 19:02:290
Report
SYSUNIL YADAV
FollowOct 05, 2025 19:02:120
Report
PPPraveen Pandey
FollowOct 05, 2025 19:02:000
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowOct 05, 2025 19:01:490
Report
RSRahul shukla
FollowOct 05, 2025 19:01:36Amethi, Uttar Pradesh:रायबरेली में एक अस्पताल से उगाही के प्रयास का मामला उजागर हुआ है।
0
Report
NSNeeraj Sharma
FollowOct 05, 2025 19:01:140
Report
AMAbhishek Mathur
FollowOct 05, 2025 19:01:040
Report
ASAkash Sharma
FollowOct 05, 2025 19:00:540
Report