Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna800001
सम्राट चौधरी का दावा: बिहार में विकास तेज, विपक्ष पर आरोप
SKSunny Kumar
Nov 10, 2025 12:03:16
Patna, Bihar
BJP नेता सम्राट चौधरी का प्रेस कॉन्फ़्रेंस... सम्राट चौधरी ने कहा की बिहार में RJD हमको कंफ्यूज और डिफ़्यूज़ भी दिखती है कंफ्यूज इसलिए क्युकी RJD के नीट तेजस्वी यादव पिछले जनवरी से घोषणा कर रहे है , मैनिफेस्टो जारी किया , फिर 4 को नया मैनिफेस्टो जारी किया जानता जानती है की लालू यादव जी का परिवार लूटने के लिए भ्रष्टाचार के लिए जाना जाता है ये लोग हारने के डर से इलेक्शन कमीशन और पीएम के उपर आरोप लगा रहा है RJD कहीं चुनाव में नहीं है और राहुल गांधी जी तो अभी से ही वोट चोरी का आरोप लगा रहें है 2005 से लेकर 2020 तक 5 लाख किलोमीटर सड़क बनी है 2005 में बिजली कनेक्शन कम लोगों के पास था लेकिन आज 2 लाख परिवार के घर में बिजली है 1925 में 2 मेडिकल थे 1970 में 2 और मेडिकल कॉलेज खोले गए 1989 में फिर 2 मेडिकल कॉलेज खोले गए उसके बाद कोई कॉलेज 2005 तक नहीं खोला गया लेकिन हमारी सरकार बनने के बाद अब हर जिलों में मेडिकल कॉलेज खोला जा रहा सम्राट चौधरी ने कहा चावल के लेकर गेहू, मक्का से लेकर दूध तक सभी में इजाफा हुआ दूध उदपाधान आज 128 लाख मेट्रिक टन है , मछली आज 9 मेट्रिक टन है आज बिहार के हर जिले में इंजीनियरिंग कॉलेज है आज 101 पॉलिटेक्निक कॉलेज है जानता ने तय कर दिया है की ये लोग जानता की भलाई के लिए कुछ नहीं कर सकते है ये लोग अपने परिवार के लिए काम करेंगे वहीं कहा की ये लोग BJP पर आरोप लगा रहे की दिलीप जयसवाल मेडिकल कॉलेज के मालिक है लेकिन में कहता हूँ की तो ट्रस्टी जरूर है लेकिन मालिक नहीं मेरे ऊपर आरोप लगा की में अपराधी हूँ तो कोर्ट ने मुझे बरी किया , लालू यादव ने मुझे जेल भेजा , अगर वो नहीं भेजे होते तो में राजनीति में नहीं आता जानता जानती है की लालू यादव के परिवार के लोग अपराधी है मेरी सरकार बनने के बाद हम न्यायालय जाके इंसाफी जमीनो पर सरकार स्कूल और हॉस्पिटल खोलेंगे जिस ज़मीन को लालू यादव ने हड़पा है हम जानता से अपील करेंगे की जैसे पहले चरण में आपने हमे वोट दिया वैसे ही कल भी वोट दें और जानता डेवलपमेंट और विकास के नाम पे वोट दें सम्राट चौधरी ने कहा की सरकार बनने के बाद पहले तो अपने पिता को जेल भेजें तेजस्वी यादव जो प्रेस कॉन्फ़्रेंस करके तेजस्वी यादव ने कहा है तो पहले अपने पिता जो पंजीकृत अपराधी है उन्हें तो जेल भेजें... कांग्रेस को अब कितना उन्हें समय चाहिए... राजद का मतलब अराजकता है एनडीए में सुशासन है राजनीति के एमएलए धमका रहे हैं एनडीए के लोग इस तरह का काम नहीं करते... पूरा चुनाव पैरामिलिट्री फोर्स करती है... उनको इस पर भरोसा नहीं तो विदेश से तो आएगा नहीं। जिसने बिहार की अस्मिता लूट वह बिहार की अस्मिता को लेकर कह रहे हैं.... सरकार बनेगी तो न्यायालय से आग्रह करेंगे की चारा घोटाला और बाढ़ घोटाले और जमीन खरीद मामले के जमीनो पर बिहार की सरकार कॉलेज खोलेगी भरस्टाचार से कभी समझौता नही होगा बिहार की जनता के लिए nda काम करेगी।पहले फेज मे जनता का आशीर्वाद मिला है कल के फेज मे भी आशीर्वाद मिलेगा आपने अमावस्या और जंगलराज देखा है और जो सूर्य का प्रकाश देखा है उसको बनाये रखे नितीश कुमार मुख्य मंत्री है आगे भी रहेंगे कोई कन्फ्यूजन नही है。 तेजस्वी के द्वारा ये कहने पर की 14 के बाद अपराधी जेल मे होगे इसपर सम्राट ने कहा सबसे बरे पंजीकृत अपराधी उनके घर मे है मेनिफेस्टो निकाल कर पहले उनकी गिरफ्तारी कराये। बाइट-- सम्राट चौधरी उप मुख्य मंत्री
21
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NSNeha Sharma
Nov 10, 2025 13:47:04
Jaipur, Rajasthan:जयपुर के जगतपुरा क्षेत्र में मनोरमा रेजीडेंसी, बुध विहार में बिजली मीटर गायब हो गया है। शिकायत के अनुसार पिछले चार साल से बिल्डिंग का मीटर गायब है और विभाग ने मीटर उठाकर ले लिया है। बार-बार संपर्क के बावजूद मीटर वापस नहीं किए जा रहे। सामान्य कनेक्शन के मासिक बिल 1500-2000 के आसपास रहा, लेकिन पिछले दो महीनों का संयुक्त बिल 2 लाख 71 हजार आ गया है। शिकायतकर्ता ने कहा कि बिल मनमाने तरीके से भेजा गया है क्योंकि सामान्य उपयोग में लगभग 5 बल्ब भी कुल 3 लाख के बराबर बिल कैसे आ सकता है। विभाग को शिकायत दर्ज कराने के बाद भी कनेक्शन काटा गया, मीटर लगाकर नया मीटर भी नोटिस के बिना हटा लिया गया। बिल्डिंग में कॉमन कनेक्शन का मीटर गायब है। शिकायतकर्ता जब नजदीकी पॉवर हाउस गए तो अधिकारी व्यवहार में अकड़ और जवाब में त्याग दिखाते हैं। 2022 के बाद जगतपुरा पॉवरहाउस में AEN नहीं मिला; दिनेश बैरवा AEN का कहना है कि वे मीटिंग्स में व्यस्त रहते हैं। जीतेन्द्र ARO का भी बयान अस्पष्ट रहा। VO 2 में शिकायतकर्ता कहते हैं कि बिल्डिंग के 9 फ्लैट्स के नोटिस 32 हजार जमा करने के लिए दिए गए, लेकिन पुराना मीटर विभाग को नहीं मिल रहा; अधिकारी कहते हैं कि खुद ढूंढ लो। जगतपुरा पॉवर हाउस के ARO जितेंद्र के अनुसार मामला पुराना है। जब ZEE मीडिया टीम ने शिकायतकर्ताओं के साथ मौके पर रिपोर्टिंग की तो ARO/AEN जवाब नहीं दे सके, पर अब अधिकारी इस मामले पर अलर्ट मोड़ पर काम कर रहे हैं और जल्द समाधान देंगे।
0
comment0
Report
AKAtul Kumar Yadav
Nov 10, 2025 13:46:15
Gonda, Uttar Pradesh:एंकर- खबर गोंडा से है। जहां गोंडा जिले के रिजर्व पुलिस लाइन स्थित क्रिकेट ग्राउंड में तीन दिवसीय 25वीं अंतर्जनपदीय गोरखपुर जोन पुलिस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जहां आज प्रतियोगिता के अंतिम दिन गोरखपुर और गोंडा दोनों पुलिस टीमों के बीच फाइनल मैच हुआ टॉस जीत करके गोंडा की टीम ने पहले बैटिंग किया। निर्धारित 20 ओवर में गोंडा पुलिस टीम ने 204 रनों का लक्ष्य गोरखपुर टीम के सामने रखा। मुकाबले को जीतने के उद्देश्य से उतरी गोरखपुर पुलिस क्रिकेट के खिलाड़ियों ने शुरुआती दौर में चौके और छक्कों से बरसात कर मैच को अपने पक्ष में कर लिया था। लेकिन 10 ओवर के बाद गोंडा पुलिस कर्मियों के कसी हुई गेंदबाजी से मैच फसता हुआ नजर आने लगा। लेकिन फील्ड पर डटे रहे दीपक यादव द्वारा अपना शतक पूरा करते हुए अंतिम छणों तक मुकाबले में अपनी पकड़ बनाई रखी। 20वीं ओवर में बैटिंग करने के लिए आए गोरखपुर पुलिस टीम के वीरेंद्र ने गोंडा एसपी विनीत जायसवाल की पांचवी बॉल पर चौकामार कर गोरखपुर पुलिस टीम को विजय दिलाई और ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाया है। पूरे क्रिकेट मैच के दौरान खेल मैदान के बाहर बैठकर रिक्रूट आरक्षियों द्वारा गोंडा के खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए भी नजर आए हैं और इस दौरान अलग-अलग लोगों द्वारा इनामों की काफी घोषणाएं भी की गई। उन्हीं इनामों के घोषणाओं के बीच गोंडा पुलिस को कई सफलता भी मिली कई विकेट भी गिरे लेकिन अंत में गोरखपुर टीम ने कड़े मुकाबले में विजय हासिल की है。
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Nov 10, 2025 13:45:43
Saharanpur, Uttar Pradesh:गिरिराज सिंह : जो लोग कहते है आतंक का धर्म नहीं होता है में पूछना चाहता हूँ की जितने आतंकी पकडे जाते है सब मुस्लिम धर्म के ही क्यों होते है ? और इनका मकसद भी धर्म से जुड़ा होता है, पहलगाम की घटना भी वही थी और अब भी वही हुआ हुआ इस बारे में जमीयत दावतुल मुस्लिमीन के संरक्षक कारी इश्हाक गोरा का कहना है कि गिरिराज सिंह जी का जो बयान आया है वह कहते हैं कि हर आंतक के पीछे जो है किसी ने किसी मुस्लिम समुदाय का मुसलमान क्यों होता है कि यह हमें समझ लेना चाहिए कि यह हमारी सिर्फ मानसिकता के खुलेपन पर निर्भर करता है कि हम कितना और कैसा सोचते हैं सबसे पहले तो हम यह समझना चाहिए कि आतंक का कोई धर्म नहीं होता मजहब ए इस्लाम में आंतक की कोई गुंजाइश नहीं है अगर आपको यह लगता है कि हर आतंकवादी मुसलमान क्यों होता है तो आपकी यह सोच कहीं ना कहीं छोटे दायरे में है। गांधी जी को मारने वाला कौन था इंदिरा जी को मारने वाला कौन था और भी बहुत सारे वाक्या आए हैं आंतक हुए हैं उसमें उसका नाम क्या था आप किसी से किसी समाज को मत जोड़िए अपनी सोच के दायरे को थोड़ासा खोलकर सोचिए और यही कहिए आंतकवाद का कोई धर्म नहीं होता
0
comment0
Report
KSKAMARJEET SINGH
Nov 10, 2025 13:41:23
Bassi Akbarpur, Haryana:करनाल खुल्लर चला रहे हरियाणा सरकार, खट्टर देते हैं निर्देश - अजय चौटाला करनाल में जननायक जनता पार्टी की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक काआयोजन, जुलाना में होगा 7 दिसंबर को पार्टी स्थापना दिवस का आयोजन करनाल में जेजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी बैठक का आयोजन किया गया जहां पर पार्टी के पदाधिकारी और मुख्य कार्यकर्ता पहुंचे। इसमें विशेष तौर पर म अजय चौटाला, दुष्यंत चौटाला ओर दिग्विजय चौटाला कार्यकारिणी की बैठक लेने के लिए पहुंचे। पार्टी की कार्यकारिणी की बैठक का मुख्य उद्देश्य है कि आने वाली 9 दिसंबर को जन नायक जनता पार्टी का स्थापना दिवस आ रहा है। स्थापना दिवस को लेकर ही कार्यकारिणी की बैठक में चर्चा की गई और निर्णय लिया गया कि प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन 7 दिसंबर को जुलाना में किया जाएगा। जब उनसे सवाल किया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा आ रहे हैं एक साल की बीजेपी सरकार की क्या-क्या उपलब्धि है इसको आप कैसे देखते हो तो उन्होंने कहा कि हरियाणा में अपराध लगातार बढ़ता जा रहा है बेरोजगारी की बात हो या फिर क्राइम की बात हो सब में बढ़ोतरी हो रही है उन्होंने कहा कि किसान की दुर्गति भारतीय जनता पार्टी की सरकार में हो रही है किसी भी फसल पर न्यूनतम समर्थन मूल्य नहीं दिया जा रहा हालांकि सरकार दावा करती है लेकिन चाहे धान की मंडी हो या बाजरे की किसानों के साथ लूट हो रही है। वोट चोरी मामले पर उन्होंने बोलते हुए कहा कि यह सिलसिला कांग्रेस ने शुरू किया था अब इस पर भारतीय जनता पार्टी चल रही है राई में वोट चोरी करके उन्होंने अपना विधायक बनाया है घरौंडा में भी इन्होंने ऐसे ही अपना विधायक बनाया हुआ है। उन्होंने कहा कि प्रोफेसर संपत सिंह ने इनेलो को ज्वाइन किया है वहां पर आरोप लगाया गया है कि प्रोफेसर संपत सिंह और रामपाल माजरा को अजय चौटाला ने पार्टी छोड़ने के लिए मजबूर किया है। उन्होंने कहा कि 2009 में जब संपत सिंह ने पार्टी छोड़ी थी तब ओमप्रकाश चौटाला पार्टी के मुख्य थे और उनके ही अंतर्गत पार्टी चल रही थी। और रामपाल माजरा ने जब पार्टी छोड़ी तब तो हमने अपनी अलग पार्टी की स्थापना कर ली थी। रामपाल माजरा उसके बाद भाजपा में गए थे और फिर पता नहीं कहां-कहां घूम कर दोबारा इनेलो में आए हैं। हम इस प्रकार के रिजेक्ट माल को दोबारा नहीं लेते। धान घोटाले के ऊपर उन्होंने बोलते हुए कहा कि धान घोटाला केवल करनाल में नहीं पूरे हरियाणा में हुआ है जब हरियाणा में इतनी फसल हुई ही नहीं तब कहां से इतनी फसल आई यह सब बाहर की फसल है। उन्होंने कहा कि जब सरकार खुद चोर है तो किस प्रकार भाई सरकार करेगी। जब धान घोटाला हुआ है तो उन पर कार्रवाई अभी तक क्यों नहीं हुई है। परिवार के एक होने के सवाल पर उन्होंने बोला कि मुझे महाभारत काल के समय से उठाकर और अब तक बता दे कि जो भाई-भाई अलग हुए हो वह कभी दोबारा एक साथ आए हो। ऐसे सवाल बार-बार मत किया कीजिए。 मनोहर लाल खट्टर और नायब सैनी में से कौन सा अच्छा मुख्यमंत्री है इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि मैं तो नायब सैनी को मुख्यमंत्री मानता ही नहीं सरकार तो खुल्लर चल रहा है और निर्देश वहां बैठकर मनोहर लाल खट्टर के द्वारा दिए जाते हैं. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के मानेसर लैंड केस मामले पर उन्होंने कहा कि तीन-तीन सरकारों के द्वारा जिसको रिजेक्ट किया गया था वहां पर उन्होंने अपने सिग्नेचर किए थे इससे बड़ा स्कैम क्या हो सकता है। उन्होंने कहा कि यह मिली भगत का खेल है आपस में इस बार भारतीय जनता पार्टी की सरकार भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने बनवाई है। दुष्यंत चौटाला ने धान घोटाले पर कहा कि यह सब मिलकर किसानों को लूटने का काम कर रहे हैं हमारी सरकार के समय में हमने ऐसे मामले पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उनके खिलाफ बड़ा एक्शन लिया था लेकिन इस सरकार में सिर्फ मामले दर्ज होते हैं। यह सब सरकार की नाकामी है और यह सब मिलकर किसानों को लूटने कम कर रहे हैं अगर इस प्रकार की धोखाधड़ी हो रही है तो सीधे तौर पर सरकारी इसकी जिम्मेदार है। दूसरे राज्यों से फसल हरियाणा के किसानों के नाम पर पोर्टल पर रजिस्टर हो रही है जो एक बड़ा घोटाला है। डीजीपी के द्वारा बुलेट ओर थार को लेकर बयान दिया गया था कि यह सब गुंडे हैं उस पर उन्होंने बोलते हुए कहा कि बुलेट से किसी का चरित्र नहीं पता लगता बुलेट तो बहुत लोग रखते हैं पुलिस वाले भी बहुत रखते हैं सेना के अलग-अलग टुकड़ियों में भी अलग-अलग दिवस पर परेड की जाती है क्या वह सब बुलेट रखने वाले गुंडे हो गए। उन्होंने कहा कि मैं तो अब तक हैरान हूं कि जिन कंपनियों का नाम उन्होंने लिया है उन्होंने अभी तक उनके ऊपर कुछ संज्ञान क्यों नहीं लिया।
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Nov 10, 2025 13:39:51
Delhi, Delhi:अगर सरकार ने कामना किया होता तो पॉल्यूशन काम ना होता दिल्ली में आप देखिए लगातार आम आदमी पार्टी की 10 साल के लिए सरकार थी लगातार हर साल पॉल्यूशन के आंकड़े बढ़ते थे पिछले सात आठ महीना में जो मान्य रेखा गुप्ता जी की सरकार ने काम किया उसमें अनेकों ऐसे काम है जो सीधे तरह से दिल्ली के ऑपरेशन को कम करने में सार्थक हुए हैं जैसे इलेक्ट्रिक बस चलने दिल्ली में डीपीसी के अंदर डायन में पॉल्यूशन नोटिस को ठीक करना दिल्ली के अंदर है बिल्डिंग को मॉनिटर करना उसके 10 नाम को नीचे लेकर आना दिल्ली के अंदर सारी जो सीसी के केंद्र हैं उनका इन फोर्स करना उनके माध्यम से सारे पक ठीक तरीके से हो पाए और यह सब कुछ यमुना जी की सफाई से लेकर कूड़े के पहाड़ों के छोटे करने तक यह सब पॉल्यूशन काम करने के लिए कम है मैं बताना चाहता हूं दिल्ली के लोगों को आज आपके 10 साल की डीजल के 15 साल के पेट्रोल की गाड़ी भी चल रही है जब से रेखा गुप्ता जी की सरकार आई है इसके बावजूद पिछले 10 सालों में हमारे आंकड़े इस साल के मुकाबले बहुत कम है अगर पिछले 2024 में जितना पॉल्यूशन रहा उसे 50 पॉइंट 70 पॉइंट 100 पॉइंट भी एक ही नीचे रहा है ऐसा संभव नहीं है कि एकदम से हवा साफ हो जाएगी मैं बताना चाहता हूं 10 साल की बीमारी अरविंद केजरीवाल की देवी बीमारियां महीना में ठीक होने वाली नहीं है लेकिन सरकार निरंतर काम कर रही है सरकार ने अपना सारा रोड इंफ्रास्ट्रक्चर ठीक किया है ट्रांसपोर्ट को इलेक्ट्रिक बसेज पर लेकर आई है सारी लास्ट में इलेक्ट्रिक कनेक्टिविटी पर लेकर आई है दिल्ली की हाई राइज बिल्डिंग के ऊपर आंटी स्मोक गंज और दस्त मिशन के लिए वॉटर स्प्रिंकलर चलाई जा रहे हैं दिल्ली में हर हॉटस्पॉट की डिप्टी कमिश्नर मॉनिटरिंग कर रहा है और हर विधायक मुख्यमंत्री खुद बैठक कर रहे हैं केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को दिक्कत होने जायज है जो 10 साल में नहीं कर पाए वह हमें 7 महीने में करने को कह रहे हैं मैं दिल्ली के लोगों को आग्रह करना चाहता हूं ऐसे बहरूपियों से बचाव हमारे सरकार काम कर रही है और आगे भी करते रहेंगे
0
comment0
Report
Nov 10, 2025 13:39:23
0
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Nov 10, 2025 13:39:08
Chandauli, Uttar Pradesh:ब्रेकिंग : चंदौली.... - रेल दुर्घटना के दौरान तैयारी को रखने के लिए किया गया मॉक ड्रिल - एनडीआरफ के नेतृत्व में रेल कर्मियों के साथ किया गया मॉक ड्रिल - ट्रेन दुर्घटना के दौरान पलटी बोगी में से यात्रियों को निकाल कर पहुंचाया गया अस्पताल - दुर्घटना स्थल पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तैयारी के साथ रहे मौजूद - ट्रेन दुर्घटना स्थल पर एक्सीडेंटल रिलीफ ट्रेन ने 36 ग्रस्त बोगी को हटाया, - ART ट्रेन ने रेलवे ट्रैक को यातायात के लिए किया सुचारू - मौके पर डीडीयू रेल मंडल के डीआरएम से सभी रेल अधिकारी रहे मौजूद - डीडीयू जंक्शन रेलवे यार्ड में किया गया मॉक ड्रिल. Byte : उदय सिंह मीणा, डीआरएम डीडीयू रेल मंडल.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top