Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna800001
पटना में तापमान उछला, 27.5°C; मौसम शुष्क, सुबह-धुंध बढ़ सकती है
SKSunny Kumar
Nov 18, 2025 03:18:01
Patna, Bihar
पटना प्रदेश में पछुआ के कारण मौसम शुष्क बने होने के साथ तापमान में उतार-चढ़ाव की स्थिति बनी हुई है। सोमवार को पटना सहित 25 जिलों के अधिकतम तापमान में वृद्धि दर्ज की गई। पटना का अधिकतम तापमान 27.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि, 30.8 डिग्री सेल्सियस के साथ मोतिहारी का सर्वाधिक तापमान दर्ज किया गया। बिहार के एक-दो स्थानों पर अगले तीन दिनों के दौरान सुबह के समय हल्के से मध्यम स्तर का कोहरा छाया रहेगा... बिहार मौसम सेवा केंद्र की मानें तो सुबह और शाम के समय धुंध छाए रहने की संभावना है. जबकि दिन में धूप खिली रहेगी. साथ ही मौसम की स्थिति शुष्क बने रहने की संभावना है. फिलहाल बारिश की कोई संभावना नहीं है. अधिकतम तापमान 26-30°C और न्यूनतम तापमान 10-16°C के बीच बने रहने का पूर्वानुमान है.
133
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSunny Kumar
Nov 18, 2025 04:48:53
Patna, Bihar:नीतीश कुमार रिकॉर्ड दसवीं बार बिहार का सीएम बनने जा रहे हैं...पटना का ऐतिहासिक गांधी मैदान इस ऐतिहासिक पल का गवाह बनेगा... वैसे नीतीश कुमार के लिए गांधी मैदान में शपथ लेना खुशी और ऐतिहासिक जीत के जश्न का प्रतीक रहा है.. यह तीसरा मौका होगा जब नीतीश कुमार गांधी मैदान में शपथ ग्रहण करेंगे... एक तरह से यह परंपरा सी बन गयी है कि जब भी नीतीश कुमार को बड़ा बहुमत मिला है वह गांधी मैदान को शपथ ग्रहण के लिए चुनते रहे हैं... सबसे पहले बात जब 2005 में एनडीए को स्पष्ट बहुमत मिला, तो नीतीश कुमार ने गांधी मैदान को शपथ ग्रहण के लिए चुना...तब सबसे ज्यादा 88 सीटें जीतकर JDU सबसे बड़ी पार्टी बनी थी..जबकि बीजेपी को 55 सीटों पर जीत मिली थी...इस भव्य जीत के साथ उन्होंने गांधी मैदान में शपथ ली...वहीं दूसरी बार 2010 में उन्होंने तब शपथ ली...जब विधानसभा चुनाव में NDA ने 200 का आंकड़ा पहली बार पार किया...2010 के विधानसभा चुनाव में जेडीयू को 115 और बीजेपी को 91 सीटों पर जीत हासिल हुई थी...NDA तब 206 सीटों पर जीत हासिल करने में सफल रही थी... इस बार भी एनडीए को 202 सीटों का बंपर बहुमत मिला है... बीजेपी को 89 जबकि जेडीयू को 85 सीटें मिली हैं...इसके अलावा उनके घटक दलों में एलेजी-आर को 19, HAM को 5 और RLM को 4 सीटें मिली हैं... इस बंपर बहुमत के साथ नीतीश कुमार एक बार फिर गांधी मैदान में शपथ लेने जा रहे हैं,,
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Nov 18, 2025 04:48:40
Ranchi, Jharkhand:रांची बिहार चुनाव के बाद से झारखंड में महागठबंधन में सियासी उबाल दिख रहा है। बिहार चुनाव में गठबंधन में झामुमो को सीटें नहीं दी गई। इसके बाद से झारखंड मुक्ति मोर्चा के नेता झारखंड में गठबंधन की समीक्षा की बात कर रहे हैं साथ ही राष्ट्रीय गठबंधन की भी समीक्षा की बात होने लगी है। झामुमो के इस बयान के बाद बीजेपी को भी गठबंधन पर हमलावर होने का मौका मिला है। झामुमो महासचिव विनोद पांडेय ने साफ साफ कहा, बिहार चुनाव के दौरान गठबन्धन में जो हालात बने उसकी समीक्षा होनी चाहिए, बिहार चुनाव के दौरान गठबन्धन में समन्वय का अभाव दिखा, झामुमो को सीट नहीं देना समन्वय का अभाव है, कांग्रेस ने भी उदासीनता दिखाई है । तो समीक्षा तो होनी ही चाहिए, कि ये परिस्थिति क्यों उत्पन्न हुई। अगर झामुमो को सीट नहीं मिला, कांग्रेस पार्टी ने भी आगे बढ़ कर सुलझाने का काम नहीं किया। हम गठबन्धन की समीक्षा करेंगे और उनमें सारी बातें चर्चा में आएगी, झामुमो को बिहार में कम आंकने का काम किया गया उसकी समीक्षा होगी। कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता राकेश सिंहा ने कहा, कांग्रेस के ऊपर आरोप नहीं लग सकता कांग्रेस महागठबंघन का पक्षधर रहा है।हमने कई राज्यों में त्याग भी किया है। कांग्रेस पर आरोप नहीं लग सकता कि कांग्रेस ने समर्थन नहीं किया। बिहार में राजद बड़े भाई की भूमिका में था, अब क्या परिस्थितियां बनी नहीं कहा जा सकता पर कांग्रेस के ऊपर इस तरह का आरोप नहीं लग सकता है। वहीं बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह ने भी झारखंड में महागठबंधन को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा, गठबंधन में जल्दी ही खटपट दिखेगी , महागठबंधन ने झामुमो से नाता छुड़ाया है , कांग्रेस को बिहार में झामुमो के पक्ष में बोलना चाहिए था पर नहीं बोला इसका प्रभाव गठबंधन में कटुता के रुप में दिखेगा बाइट .... अरुण सिंह, राष्ट्रीय महामंत्री , बीजेपी
0
comment0
Report
TCTanya chugh
Nov 18, 2025 04:48:24
Delhi, Delhi:दिल्ली सरकार आज से नए आजादपुर बस टर्मिनल का शुभारंभ कर रही है जिसे नई मॉडर्न सुविधाओं के साथ विकसित किया गया है। दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता और परिवहन मंत्री पंकज सिंह आज से इस टर्मिनल का शुभारंभ करेंगे जिसमें बेबी फीडिंग रूम, महिला, पुरुष और ट्रांसजेंडर के लिए अलग वॉशरूम, एटीएम की मशीन, 24/7 फार्मेसी, कैंटीन, कर्मचारियों के ऑफिस सुविधा है। टर्मिनल के साथ-साथ आज 50 EV बसों को भी हरी झंडी दिखाई जाएगी। दिल्ली का पब्लिक ट्रांसपोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर लगातार EV में तब्दील किया जा रहा है। हमने आधुनिकरण किया है दिल्ली की जनता को जो वादा हमारे प्रधानमंत्री ने किया है और मुख्यमंत्री ने किया था उसके री डेवलपमेंट के बाद उसका फायदा दिल्ली की जनता को मिलना चाहिए चाहे वह बस का रूट लेकर हो या इलेक्ट्रिक बस को लेकर। यहां आकर जो पैसेंजर बैठे उनके लिए व्यवस्था की गई है, पूरे टर्मिनल को रीडेवलप्ड किया गया है जिससे अच्छी सुविधा मिले, बसें मिले और जो पैसेंजर्स आए उनके बैठने की, वॉशरूम की भी सुविधा रखी गई है। यह टर्मिनल यहां से संचालित रूट पर बस से चलेगी और 50 प्लस बसें चालू करेंगे। हमने बेबी फीडिंग रूम यहाँ रखा है, पैसेंजर्स की सुविधा का ख्याल रखा गया है। दिल्ली सरकार के प्लान के अनुसार दिल्ली ट्रांसपोर्ट अपने नए आयाम की ओर बढ़ रहा है, पुराने स्थिति के मुकाबले। 100% EV की तरफ बढ़ रहे हैं और पॉल्यूशन कमी होगी, दिल्ली को एक अच्छी सुंदर, भ्रष्टाचार मुक्त बस सेवा मिलेगी।
0
comment0
Report
Nov 18, 2025 04:48:24
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Nov 18, 2025 04:48:09
Aligarh, Uttar Pradesh:दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रघुराज सिंह ने मदरसे, मस्जिद और एएमयू को लेकर एक बार फिर विवादित बयान दिया है अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहने वाले उत्तर प्रदेश के दर्जा प्राप्त राज्य मंत्री रघुराज सिंह एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में है इस बार उन्होंने (एएमयू )अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को लेकर कहा है कि इस यूनिवर्सिटी की जांच होनी चाहिए यहां से भी बुरहान बानी जैसे आतंकवादी निकले हैं अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी भी आतंकवादियों का अड्डा है देश में कोई भी अल्पसंख्यक संस्थान नहीं होना चाहिए यह अल्पसंख्यक के नाम पर अत्याचार बलात्कार जैसी घटनाएं करते हैं, मस्जिद,मदरसों पर ताले लग जाने चाहिए, मंत्री रघुराज सिंह का दिल्ली बम ब्लास्ट पर कहना है कि जितने भी आतंकवादी निकलते हैं मदरसे और मस्जिद से निकलते हैं इसलिए इनको बंद कर देना चाहिए जिससे कि आतंकवादियों का फन कुचला जा सके भारत के किसी भी मौलवी व मुल्ला ने दिल्ली बम ब्लास्ट का अभी तक विरोध नहीं किया है जितना पढ़ा लिखा मुसलमान है उतना ही बड़ा आतंकवादी है फारूक अब्दुल्ला के टाइम पर ही आतंकवादी पनपे थे इस देश का कानून थोड़ा लचीला है वरना फारूक अब्दुल्ला को फांसी दे देनी चाहिए थी
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Nov 18, 2025 04:47:45
Noida, Uttar Pradesh:बिहार चुनाव के बाद उत्तर प्रदेश में भाजपा संगठन में बदलाव की सुगबुगाहट तेज प्रदेश अध्यक्ष के नाम पर जल्द हो सकता है ऐलान यूपी बीजेपी टीम में भी होगा बड़ा बदलाव उत्तर प्रदेश की बीजेपी के अध्यक्ष के साथ-साथ पूरी टीम में होगा बड़ा बदलाव मोर्चो के अध्यक्ष भी बदले जाएंगे निगम आयोग बोर्ड में भी संगठन में बदलाव के बाद होगी तुरंत तैनाती भाजपा यूपी में किसी पिछड़े लीडर को अध्यक्ष बना सकती है अब तक अध्यक्ष रहे भूपेंद्र सिंह जाट बिरादरी से आते हैं अब किसी नए ओबीसी नेता को मौका दिया जा सकता है इन नेताओं में पशुपालन मंत्री धर्मपाल सिंह का नाम आगे है इसके अलावा केंद्रीय राज्य मंत्री बीएल वर्मा, जलशक्ति मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह के नाम पर भी चर्चा में है 98 में से 70 जिलाध्यक्ष नियुक्त होने के बाद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चुनाव के लिए कोरम पूरा हो चुका है ऐसे में अब इसी महीने नाम की घोषणा हो सकती है नए प्रदेश अध्यक्ष के इंतजार में निगम, आयोग और बोर्डों में राजनीतिक नियुक्तियां भी अटकी हैं वो भी अगले महीने तक हो जाएगी भाजपा के 28 जिलाध्यक्षों की नियुक्ति पर भी नया प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद ही निर्णय होगा। ऐसे में 28 जिलों के जिलाध्यक्ष भी असमंजस में हैं कि उन्हें फिर मौका मिलेगा या उनकी जगह कोई नया अध्यक्ष बनेगा。 प्रदेश अध्यक्ष की नियुक्ति के साथ ही यूपी से 80 राष्ट्रीय परिषद के सदस्यों की नियुक्ति भी होगी。 यूपी में भाजपा के नए मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान भी होना है
0
comment0
Report
VMVimlesh Mishra
Nov 18, 2025 04:47:31
Mandla, Madhya Pradesh:जिले में बन रहे मेडिकल कालेज के निर्माण की धीमी गति से सीएमडी हुए नाराज । निर्माण एजेंसी को लगाई फटकार । कहा आने वाले 10 महीनों में निर्माण करें पूरा । 250 करोड़ रुपयों की लागत से हो रहा मेडिकल कालेज का निर्माण । लिया निर्माणाधीन बिल्डिंग का जायजा । मण्डला - नगर में बन रहा मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य इतनी धीमी गति से चल रहा है कि देखकर नही लगता कि जिलेवासियों के लिए यह सौगात जल्द मिल सके । निर्माण कार्य की धीमी गति को लेकर जिला प्रशासन ने समय समय पर आपत्ति दर्ज कराई है और निर्माण एजेंसी को कार्य मे गति लाने कहा है बावजूद इसके निर्माण की धीमी गति से नाराज जिला प्रशासन ने संबंधित विभाग को आपत्ति दर्ज कराई यही कारण था कि आज प्रदेश के सीएमडी, बीडीसी, बी डी चक्रवर्ती ने मण्डला पहुंच निर्माण कार्य का जायजा लिया और निर्माण एजेंसी से संबंधित अधिकारियों को फटकार लगाई, निर्माण कार्य समय मे पूरा करने के निदेश दिया साथ ही चेताया कि निर्माण कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ हो । सीएमडी ने कहा कि निरीक्षण के बाद सभी संबंधितों को निर्देश दिए गए है कि आने वाले 10 महीनों में निर्माण कार्य पूरा किया जाए जिससे जल्द ही मेडिकल कालेज की शुरुआत की जा सके । बता दें कि करीब 250 करोड़ रुपयों की लागत से मण्डला में मेडिकल कालेज निर्माणाधीन है जिसे अनुबंध दिनांक 9 अक्टूबर 2023 के बाद से 30 महीनों में पूरा किया जाना था परन्तु निर्माण एजेंसी बीपीसी इंफ्राप्रोजेक्ट प्रायवेट लिमिटेड रांची झारखंड द्वारा बहुत धीमी गति से किया जा रहा है ।
0
comment0
Report
DSDanvir Sahu
Nov 18, 2025 04:47:13
Raipur, Chhattisgarh:बालोद जिले के डौंडी ब्लॉक के खल्लारी ग्राम में किसानों ने धान खरीदी केंद्र नहीं खुलने पर आंदोलन की चेतावनी दी है. ग्राम पंचायत खल्लारी में इस साल के लिए धान खरीदी केंद्र चयनित किया गया था, लेकिन खरीदी प्रारंभ नहीं होने से ग्रामीण नाराज हैं. किसानों का कहना है कि प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली, मगर कार्य शुरू नहीं हुआ, जिससे आर्थिक नुकसान हो रहा है. रामेश्वर राम, ग्रामीण. जगहो चिन्हित कर सोसायटी बनाई थी, पर खरीदी शुरू नहीं हुई. कई सालों से मांग कर रहे हैं, अब आंदोलन करेंगे. अनिल कुमार निषाद, ग्रामीण. सोसायटी ना खुलने से हमें 7 किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा है. प्रशासन ने तैयारी की, लेकिन ध्यान नहीं दिया. खल्लारी के किसान अब आंदोलन की राह पर हैं, जबकि प्रशासन की चुप्पी सवाल खड़े कर रही है
0
comment0
Report
CBCHANDRASHEKHAR BHUYAR
Nov 18, 2025 04:46:18
Ambernath, Maharashtra:अंबरनाथ जावसई क्षेत्रातील एका तरुणावर ८ ते ९ जणांच्या टोळीने तलवार-कोयत्यांसारख्या धारदार शस्त्रांनी प्राणघातक हल्ला केल्याची धक्कादायक घटना समोर आली आहे. फुलेनगर वाडीतील सुधीर ओमप्रकाश सिंह हा तरुण आपल्या कुटुंबासोबत राहतो आणि परिसरात त्यांचा तबेलाही आहे. गाडीच्या तुटलेल्या वेल्डिंगचे काम करण्यासाठी ते घराजवळील दुकानात गेले असताना अचानक मोटरसायकलवरून आलेल्या नव तरुणांनी त्यांच्यावर भीषण हल्ला चढवला. आरोपींकडे तलवार, कोयता यांसारखी घातक हत्यारे होती आणि त्यांनी थेट जीव घेण्याच्या उद्देशाने मारहाण केली. या हल्ल्यात सुधीर सिंह यांच्या पाठीवर, हातावर आणि पायावर गंभीर जखमा झाल्या असून त्यांना तात्काळ उल्हासनगरच्या मध्यवर्त रुग्णालयात दाखल करण्यात आले. हल्लेखोरांनी पळ काढताना पीडिताची मोटरसायकलसुद्धा फोडून टाकली. संपूर्ण घटना जवळील सीसीटीव्ही कॅमेऱ्यात स्पष्ट दिसून आली आहे. या प्रकरणी अंबरनाथ पश्चिम पोलीस ठाण्यात गुन्हा दाखल करण्यात आला असून पोलिसांनी हल्लेखोरांच्या टोळीचा शोध तीव्र केला आहे. शहरातील वाढत्या गुंडगिरीमुळे नागरिकांमध्ये मोठी भयभीतता पसरली आहे.
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Nov 18, 2025 04:45:48
Saharanpur, Uttar Pradesh:सहारनपुर में पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ हो गई बदमाशों ने पुलिस को देखते ही फायरिंग कर दी जिसके बाद आत्मरक्षक में पुलिस ने भी फायरिंग की और एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह नीचे गिर पड़ा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है जबकि दूसरा साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया है घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है आरोपी गोकशी करने जा रहे थे मामला सहारनपुर जनपद के थाना बड़गांव का है। देवबंद क्षेत्राधिकारी अमितेश सिंह ने बताया की थाना बड़ागांव पुलिस रात में चौकी मोरा क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों की और वाहनों की चेकिंग कर रही थी तभी मुखबिर से सूचना मिली दो व्यक्ति एक छोटा हाथी UP11 DT 7326 वहां में दो गोवंश भरकर नहर पटरी के रास्ते से मोहम्मदपुर गाड़ा की ओर गोकशी करने जा रहे हैं सूचना मिलने पर पुलिस ने चेकिंग शुरू कर दी कुछ देर बाद संदीप वाहन मौके पर पहुंच गया और पुलिस को देखते ही वहां स्वरों ने हड़बड़ी में गाड़ी रोकी और पुलिस पर फायरिंग करते कुवैत खेतों की ओर भागने लगे पुलिस ने भी फायरिंग की तो जिसमें एक गोकश के पैर में गोली लग गई और वह नीचे गिर गया जबकि उसका साथी अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश में कांबिंग अभियान भी चलाया लेकिन नहीं मिला घायल गोकश केकब्जे से अवैध हथियार जिंदा गोवंश और गोकशी के उपकरण बरामद किए गए हैं पकड़े गए आरोपों की पहचान फाजिल के रूप में हुई है घायल फाजिल को अस्पताल में भर्ती कर दिया गया है फाजिल के ऊपर थाना रामपुर मनिहारान थाना बड़गांव में गोकशी और आर्म्स एक्ट के तहत आधा दर्जन मुकदमे दर्ज है
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Nov 18, 2025 04:45:30
Dholpur, Rajasthan:धौलपुर जिले के नादनपुर थाना क्षेत्र में धोबी की तिवरिया के पास कार सवार बदमाशों ने एक युवक को घेरकर उसके पैर में गोली मार दी। घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित के भाई ने इस संबंध में नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। घायल की पहचान गुर्जा का अड्डा निवासी महेश पुत्र पूरन के रूप में हुई है। उसके भाई विष्णु ने नादनपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि महेश अपनी दुकानों पर बैठा था, तभी कार में सवार 5-6 लोग मौके पर पहुंचे। आरोपियों ने पहले महेश को घेरा और बाद में उसके पैर में गोली मार दी। महेश ने पुलिस को बताया कि 23 अक्टूबर को भी यही आरोपी एक बाइक छुड़ाने की कोशिश में लगे थे, लेकिन भीड़ जुट जाने से वे बाइक मौके पर छोड़कर भाग गए। स्थानीय लोगों ने उस बाइक को नादनपुर थाने में जमा कराया था। महेश के अनुसार, इसी घटना के बाद से आरोपी लगातार उनकी रेकी कर रहे थे और मौका खोज रहे थे।
0
comment0
Report
Nov 18, 2025 04:43:09
Jibhiyaw, Uttar Pradesh:लालगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत रसूलपुर के राजस्व गांव सुअरहा कला के सिवान से खेत की सिंचाई करने के लिए लगा रामकरण पुत्र छबिलाल, राममिलन पुत्र रामदुलारे, लाल बिहारी पुत्र महगूँ का तीन लिस्टर इंजन और रघुनाथ पुत्र मोतीलाल का एक पंपिंग सेट बीती रात अज्ञात चोर चुरा ले गए।मंगलवार की सुबह जब किसान अपने खेतों की रखवाली करने के लिए खेत में पहुंचे तो इंजन गायब देख हैरान रह गए जिसकी सूचना किसानों ने पुलिस चौकी कुदरहा पर दी।मौके पर मय टीम पहुंचे चौकी इंचार्ज कुदरहा महेश कुमार शर्मा ने घटनास्थल का बारीकी से जांच पड़ताल किया और सीसीटीवी के माध्यम से चोरों तक पहुंचाने का प्रयास कर रहे हैं।आपको बता दें कि रसूलपुर गांव के सिवान से तीन चार सितंबर की रात अज्ञात चोर 4 लिस्टर इंजन चोरी कर ले गए थे लगभग साढ़े तीन माह बाद
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Nov 18, 2025 04:38:34
Sri Ganganagar, Rajasthan:शहर के 11, टीके के पास स्थित फाटक 36 पर डबल बॉक्स रेलवे अंडर ब्रिज निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है । उत्तर पश्चिम रेलवे हनुमानगढ़ मंडल की ओर से जारी निर्देशों के तहत निर्माण स्थल पर तेजी से खुदाई का काम चल रहा है । जिनके कारण फाटक को अस्थाई रूप से बंद कर दिया गया है । तकनीकी इंजीनियर मोहम्मद आफताब ने बताया है कि 21 और 22 नवंबर की रात को 9 घंटे का रेलवे ब्लॉक स्वीकृत किया गया है इस दौरान रेल यातायात पूर्णता से बंद रहेगा । वहीं ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने गंगानगर से आने वाली रोडवेज बसों व वाहनों को भारतमाला बाईपास रोड होकर शहर में प्रवेश किया जाएगा वही विजयनगर से आने वाले वाहनों को हांडा चौक होकर 23 पीएस के पास से शहर में प्रवेश किया जाएगा
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Nov 18, 2025 04:38:19
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन। माकड़ौन थाना क्षेत्र के ग्राम बगवाड़ा में देर रात एक किसान पर सियार ने हमला कर दिया। किसान खेत में सिंचाई के बाद आराम कर रहा था, तभी अचानक हुए हमले से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों की तत्परता से उसकी जान बच गई। घायल किसान का उपचार चरक अस्पताल में जारी है।राकेश प्रजापत ने बताया कि उनके पिता बालू सिंह रात करीब 3 बजे अपने खेत पर गेहूं की फसल में पानी देकर सो रहे थे। उसी दौरान एक सियार ने उन पर हमला कर दिया। हमले में किसान के मुंह और हाथ पर गंभीर चोटें आईं। आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण दौड़कर पहुंचे और काफी मशक्कत के बाद किसान को सियार से छुड़ाया। घटना के बाद घायल को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में आवारा जंगली जानवरों की बढ़ती संख्या चिंता का विषय बन गई है और प्रशासन से सुरक्षा के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग भी की है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top