Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna800001
जीतन राम मांझी ने छह सीट मिलने पर विरोध जताया
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Oct 13, 2025 09:37:02
Patna, Bihar
केंद्रीय मंत्री जीता राम मांझी ने सीट शेयरिंग में 6 सीट मिलने पर कहा कि देखिए, अंग्रेजी में एक वर्ब्स है, "I am satisfied with what I have" (मैं उसके साथ संतुष्ट हूं जो मेरे पास है और हम गरीब तबके के लोग हैं। गरीब लोग दुश्वारियों में और कमियों में जीना सीखा है। उसी परिवार से हम आए हैं। एक चीज। दूसरी चीज, लोकसभा में भी कहा गया था कि दो लोकसभा का सीट और एक राज्यसभा का सीट मिलेगी। मिला एक सीट। हम संतुष्ट हुए, जीते आज तक हैं। उसी प्रकार के आज... हम अपनी पार्टी की मान्यता दिलाने के लिए कहा था कि आठ सीट हमको चाहिए जीतने के लिए और जीतने के लिए आठ सीट मतलब कम से कम 15 सीट पर हमको लड़ना चाहिए। ये हमने प्रार्थना किया था, मांगा था। कि जिससे हमको मान्यता प्राप्त हो जाए। मान्यता न प्राप्त होने के चलते हम लोग बहुत अपमानित हो रहे थे इलेक्शन कमिशन की बैठक होती है, उसमें हमको नहीं बुलाया जाता है। दूसरा, मतदाता सूची जो दी जाती है पॉलिटिकल पार्टी को, तो उसमें हमको पॉलिटिकल पार्टी नहीं माना जाता है। हमको खर्च होता है। तो ये दोनों बात से बहुत अपमानित हम अपने को समझते रहे थे। इसीलिए हमने प्रार्थना किया था एनडीए के नेतृत्व से कि हमको कम से कम 14-15 सीट दीजिए। लेकिन इतना होने के बाद भी जब हमको छह सीट की बात हुई है, तो दुख तो है मन में। हमारे कार्यकर्ता भी दुखी हैं। बाइट----जीतन राम मांझी केंद्रीय मंत्री लेकिन हम पहले ही कह दिया कि साहब, हम लोग वो लोग हैं कि जो मिलता है उसी में संतुष्टि रहते हैं। हमारे जाति का, हमारे समाज का एक ये प्रकृति है और उसी के अनुसार जो मिला है, शिरोधार्य है। इसके लिए हम नरेंद्र भाई मोदी जी को बहुत आभार व्यक्त करते हैं और हम प्रयास करेंगे, एकदम एड़ी-चोटी का पसीना एक करेंगे कि बिहार में एनडीए की सरकार बने और काफी, जो पिछले मत जो था, संख्या थी, उससे ज्यादा संख्या से लोग जीतें। और हर तरह से एनडीए की सरकार बिहार में बन करके बिहार को जो शायद डबल इंजन की सरकार, आज 5 लाख करोड़ रुपया का यहां पैसा मिला है, काम हो रहा है, इसी तरह से काम जनता के हित में आगे बढ़ते रहे। बाइट----जीतन राम मांझी केंद्रीय मंत्री इसीलिए जनता के हित में और नरेंद्र मोदी जी के करिश्माई जो नेतृत्व है, उससे प्रभावित होकर के हमको छह सीट नहीं, हम तो कहा था कि हमको एक सीट भी मिलेगा तो भी हम नरेंद्र मोदी जी के साथ और एनडीए के साथ हैं। हमको छहओं सीट मिला है, हम आभार व्यक्त करते हैं कि छह सीट दिया गया है। बहुत अच्छा है। हम प्रयास करेंगे कि छहओं सीट जीत करके हम एनडीए की झोली में डालें। बाइट----जीतन राम मांझी केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने कहा कि देखिए, दुख का मतलब आप लोग तो समझे नहीं, समझना चाहिए कि हम गरीब तबके के लोग हैं, भूखे भी रहते हैं। तो भूखे रहते हैं तो दुखी नहीं होता है क्या? तो वो काम नहीं करता है आगे क्या? तो उसी प्रकार से हम लोग तो दुख में, कमी में जीना सीखा है। ये हमारे जात और समाज की प्रकृति है। और आज कम भी मिला है तो भी उसी में हम संतुष्ट हैं और एड़ी-चोटी के पसीना एक करके एनडीए के जीत में हम अपना भूमिका अदा करेंगे। बाइट----जीतन राम मांझी केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को 29 सीट मिलने पर जीतन राम मांझी हम शुभकामना देते हैं, उनको 29 नहीं 39 भी मिलता तो हमको कोई तकलीफ नहीं यह केंद्रीय हमारा नेतृत्व समझे, नेतृत्व उनको अच्छा समझा है तो किया है। इसलिए ये नेतृत्व की बात है, उसमें हम कहां आड़े आते हैं बाइट----जीतन राम मांझी केंद्रीय मंत्री जब सवाल किया गया की मांझी जी, अपमान का घूंट आप क्यों पी रहे हैं? क्या लगता है केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ेगा इसलिए अपमान का घूंट पी रहे हैं तो मांझी ने कहा अपमानित इसलिए महसूस कर रहे हैं कि हमको इलेक्शन कमीशन बैठक में नहीं बुलाती। हमको मतदाता सूची नहीं मिल पाती, इसलिए कि हम रजिस्टर्ड पार्टी हैं। हम मान्यता प्राप्त होते तो ज्यादा अच्छा था। इसके लिए हमने प्रार्थना किया है। बाइट----जीतन राम मांझी केंद्रीय मंत्री बिहार में दलितों का बड़ा नेता कौन है के सवाल पर जीतन राम मांझी ने कहा आप लोगों समझे हम तो छोटा नेता हैं। हम अपने को नेता नहीं मानते हैं, हम अपने को एक छोटा वर्कर मानते हैं बाइट----जीतन राम मांझी केंद्रीय मंत्री बीजेपी चिराग पासवान को बड़ा नेता मानती है इस पर जीतन राम मांझी ने कहा अब बीजेपी मानती है नेता, ज्यादा सीट दे देने से किसी को नेता माना जाता है, अगर ये क्राइटेरिया है तो माना जाएगा कि वो बड़े नेता हैं। बाइट----जीतन राम मांझी केंद्रीय मंत्री जब सवाल किया गया कि आपने कहा था एनडीए को खामीयाजा भुगतना पड़ेगा पर जीतन राम मांझी ने कहा हाँ, ये-ये बात अब भी मैं कहता हूं। और इसके लिए मैं लगा हुआ हूं कि हमारे जो वर्कर हैं, संतुष्ट नहीं हैं, उनको हर तरह से संतुष्टि दिलाएंगे, हर तरह से कहेंगे कि जहां आदमी खोता है, वहीं पाता है। हम लोकसभा के चुनाव लड़े थे, हार गए थे, लेकिन मुख्यमंत्री बन गए थे। हम फिर 2005 में चुनाव हारे थे, लेकिन फिर उस समय से आज तक लगातार जीत रहे हैं और केंद्र में मंत्री भी हैं। तो गीता की बात है कि जो हुआ है सो, जो होगा सो, और जो होने वाला है, हो रहा है सो, सब ठीक है। और इसके लिए हम अपने नेतृत्व को बधाई देते हैं और जो सीट हमको दिए हैं, हम जीत करके उनके झोली में डालेंगे। बाइट----जीतन राम मांझी केंद्रीय मंत्री परिवारवाद पर जीतन राम मांझी ने कहा परिवार में तो लालू यादव के चार-चार लड़ रहे हैं, हमारे यहाँ तो... कौन परिवार है? छह सीटों में एक हमारे पास पतोहू लड़ रही है, बस। इसके अलावा, एक जनरल वर्कर ने काम को स्वीकार नहीं है क्या? ये सब सब बातें पूछना आप लोगों का गलत है। चलिए।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
NKNished Kumar
Nov 10, 2025 10:22:37
0
comment0
Report
IKIsateyak Khan
Nov 10, 2025 10:22:25
Danapur, Bihar:पीएम मोदी को मीसा भारती का जवाब कहां अभी बिहार में कट्टा वाली सरकार। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को कहा महागठबंधन में नो एंट्री तेजस्वी करेंगे वादा पूरा पटना के दानापुर पहुंची पाटलिपुत्र सांसद लालू यादव के बड़ी बेटी मिसा भारती ने NDA और नितीश पर जामकर बरसती नजर आईं उन्होंने जहाँ बिहार में नितीश मोदी कि सरकार को ही कट्टो पर चलनेवाली सरकार कह दिया । पत्रकारों से बातचीत करते हुए मीसा भारती ने कहा कि बिहार में कट्टा वाली सरकार है जिसका जीता जगता नमूना म Mokama की घटना साबित कर दिया है कि प्रधानमंत्री झूठ नहीं बोल रहे हैं इस बार तेजस्वी और जनता की सरकार बनेगी तेजस्वी ने जो वादा किया है वह पूरा करेगा मीसा भारती पाटलिपुत्र सांसद वही बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार पर कहा कि बीजेपी वाले नीतीश कुमार के साथ छल कर रहे हैं बीजेपी के कोई भी सभा बता दीजिए जिसमें नीतीश कुमार दिखे हो वही चाचा नीतीश से हाथ मिलाने के मामले में मीसा भारती ने कहा कि नीतीश चाचा बनकर आएंगे तो ठीक है लेकिन जब बिहार तरक्की कर रहा था तब नीतीश चाचा तेजस्वी को छोड़कर चले गए आप नीतीश चाचा को हम लोग वापस लाएंगे तो वह बिहार की जनता के साथ धोखा होगा अब तो उनके लिए हम लोग के यहां नो एंट्री का बोर्ड लग गया है
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Nov 10, 2025 10:22:11
Sawai Madhopur, Rajasthan:सवाई माधोपुर मुख्यालय स्थित खस्ताहाल जिला परिवहन कार्यालय के अब दिन फिरने वाले हैं। करीब साढ़े तीन करोड़ की लागत से जर्जर हो चुके जिला परिवहन कार्यालय का नया भवन बनने जा रहा है। बजट अलॉट हो चुका है; जिला परिवहन विभाग के कार्यालय भवन बेहद खस्ताहाल और जर्जर हो चुका है, जिससे हादसे की आशंका बनी रहती है। चेंबरों और इंस्पेक्टर क्लेरिकल रूम की छत भी क्षतिग्रस्त है। प्रस्ताव जयपुर मुख्यालय भेजा गया था। DTO हनुमान मीणा के मुताबिक नए भवन के लिए 3 करोड़ 43 लाख 47 हजार रुपये का बजट स्वीकृत हुआ है, पहली किस्त 1 करोड़ 43 लाख मिल चुकी है; अगली किस्त बकाया राशि मिलेगी। नया भवन DTO चैंबर, इंस्पेक्टर चैंबर और क्लेरिकल रूम बनाए जाएंगे।
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Nov 10, 2025 10:21:54
Dungarpur, Rajasthan:स्कूटी की टक्कर से घायल बुजुर्ग की मौत दूसरे दिन गुजरात के हिम्मतनगर अस्पताल में इलाज चल रहा था। डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के तिजवाद के पास एक तेज रफ्तार स्कूटी की टक्कर से बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। कोतवाली थाना पुलिस के अनुसार बसु पुत्र नाना बरांडा निवासी मोदर बरंडा फला में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। 8 नवंबर की शाम वह और उसके काका रतना (62) पुत्र रूपजी बरडा डूंगरपुर तिजवड में मेहमान आए थे। तिजवड में लक्ष्मण भाई की दुकान के आगे टेंपो से उतरकर रोड के साइड में खड़े थे। खेड़ा की ओर से तेज रफ्तार स्कूटी ने टक्कर मार दी, जिससे काका रतना गंभीर रूप से घायल हो गए। उनके सिर और शरीर पर कई जगह चोटें आईं। उन्हें 108 एंबुलेंस से डूंगरपुर अस्पताल लेकर गए और भर्ती करवाया गया। हालत गंभीर होने पर गुजरात के हिम्मतनगर अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद शव को वापस डूंगरपुर अस्पताल लेकर आए, पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस मौके की जांच कर रही है।
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Nov 10, 2025 10:21:36
Ajmer, Rajasthan:लोक बंधु ने जिले में चल रहे मतदाता सूची के गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी नागरिकों से पूर्ण सहयोग की अपील की है। उन्होंने कहा कि यह कार्यक्रम लोकतंत्र की नींव को और मजबूत करने का अवसर है, जिसके माध्यम से पात्र मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में जोड़े जाएंगे तथा त्रुटियों का सुधार किया जाएगा। कलेक्टर ने बताया कि यह पुनरीक्षण कार्य निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार पारदर्शिता और सटीकता के साथ किया जा रहा है। उन्होंने नागरिकों से अपील की कि जो भी व्यक्ति 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के हैं, वे अपना नाम मतदाता सूची में अनिवार्य रूप से दर्ज कराएं। साथ ही जिन मतदाताओं के नाम, पते या अन्य विवरण में कोई त्रुटि है, वे निर्धारित प्रारूप में सुधार हेतु आवेदन करें। लोक बंधु ने कहा कि प्रत्येक नागरिक का मत लोकतंत्र की सबसे बड़ी शक्ति है, इसलिए सभी को इस जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे जनसहभागिता बढ़ाने हेतु विशेष शिविरों का आयोजन करें और यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र मतदाता वंचित न रह जाएगा
0
comment0
Report
SJSubhash Jha
Nov 10, 2025 10:21:23
Supal, Bihar:सुपौल जिले में विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण में मतदान होगा. कल सबेरे सात बजे से शाम 6 बजे तक वोट डाले जाएंगे. मतदान को लेकर तैयारी अंतिम चरण में है. आज सबेरे से पोलिंग पार्टी को EVM सहित अन्य सामग्रियों के साथ मतदान केंद्र पर जाने के लिए डिस्पैच किया जा रहा है. सुपौल जिला मुख्यालय में स्थित BSS कॉलेज ग्राउंड डिस्पैच सेंटर के रूप में है. सुपौल जिले के पांच विधानसभा क्षेत्र के लिए चुनाव होंगे: निर्मली, सुपौल, पिपरा, त्रिवेणीगंज, छातापुर. जिले में कुल 1880 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, जहां कुल 1539242 मतदाता वोट डालेंगे. जिले के सभी पांच विधानसभा क्षेत्रों में कुल 48 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. सुरक्षा के कड़े इंतजाम के बीच शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. सुपौल DM सावन कुमार ने कहा कि नदी पार 36 मतदान केंद्रों पर जेनरेटर की व्यवस्था की गई है और विधि व्यवस्था के लिए पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है.
0
comment0
Report
Nov 10, 2025 10:20:54
0
comment0
Report
MKMukesh Kumar
Nov 10, 2025 10:20:54
Jehanabad, Bihar:जहानाबाद विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक ने तैयारियां पूरी कर ली है। सभी मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मियों को डीएम अलंकृता पांडेय के नेतृत्व में रवाना किया गया। शहर के एसएस कॉलेज में बनाये गए डिस्पैच सेंटर से मतदान कर्मी ईवीएम एवं विवि पैड के साथ-साथ पुलिस जवानों के साथ अपने-अपने मतदान केंद्रों की ओर रवाना हो गए हैं। जिला मुख्यालय स्थित एसएस कॉलेज के प्रांगण में डिस्पैच सेंटर बनाई गई है। जहां डीएम एसपी ने सभी मतदान कर्मियों एवं पुलिस अधिकारियों को ब्रीफिंग कर उन्हें मतदान केंद्रों के लिए रवाना किया गया। SDIO राजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि लगभग सभी पोलिंग पार्टियों को डिस्पैच कर दिया गया है। सभी पोलिंग पार्टी अपने-अपने मतदान केदो पर पहुंचकर क्लस्टर सेंटर के इंचार्ज को सूचित करेंगे। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि किसी भी कीमत पर ईवीएम के साथ मतदान कर्मियों को अकेले नहीं छोड़ा जाएगा। सभी मतदान कर्मियों के साथ सुरक्षाकर्मी मौजूद रहेंगे। उन्होंने बताया कि हर हाल में स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिला प्रशासन कटिबंध है। वही सभी मतदान के केंद्रों पर पीने के पानी के अलावे अन्य कई प्रकार के सुविधाएं भी उपलब्ध कराई गई है। बताते चले कि जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग एक मॉडल बूथ बनाये गए है। जबकि सभी विधानसभा क्षेत्र में 10-10 पिंक बूथ बनाई गई है। जहां सुबह 7 बजे से मतदान प्रारंभ हो जाएगा जो कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शाम 6 बजे तक होगी। मतदान समाप्त होने के बाद जिला मुख्यालय के एसएस कॉलेज में ब्रजगृह बनाया गया है। जहां मतदान के बाद सभी मतदान कर्मी ईवीएम और बीवी पैड जमा करेंगे। ब्रजगृह पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Nov 10, 2025 10:20:33
Kota, Rajasthan:बोरखेड़ा थाना क्षेत्र में देवली अरब रोड पर किराना व्यापारी ने अपने घर में फाँसी लगाकर आत्महत्या, पुलिस करवा रही पोस्टमार्टम, शहर के बोरखेड़ा इलाके के देवली अरब रोड पर बालाजी आवास सेकिंड में एक किराना व्यापारी महावीर पुत्र सूरजमल पालीवाल ने अपने घर में चुन्नी से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बोरखेड़ा थाने के हेड कांस्टेबल हरीश शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि बालाजी नगर सेकिंड निवासी महावीर पुत्र सूरजमल जो कि किराने की दुकान लगाते हैं फांसी लगा ली। पता चलने पर उनको उतारकर एमबीएस अस्पताल लाये जहाँ चिकित्सकों ने मृत घोषित किया। हेड कांस्टेबल ने बताया कि रात्रि को अपने घर में सकुशल सोए थे सुबह फांसी पर लटके मिले। पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम करवाया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
0
comment0
Report
AMAjay Mehta
Nov 10, 2025 10:20:19
Fatehabad, Punjab:फतेहाबाद। नगर परिषद पार्षदों द्वारा धरना प्रदर्शन नगर परिषद के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे पार्षद, नगर परिषद अधिकारियों, कर्मचारियों की कार्यशैली से खफा हैं पार्षद, विभिन्न सामाजिक और व्यापारिक संगठनों के साथ साथ राजनैतिक दलों भी आए समर्थन में, पार्षदों का आरोप नगर परिषद अधिकारी करते हैं मनमानी, नहीं हो रहे शहर के विकास कार्य, धरने पर पहुंची सुनैना चौटाला, बताया तानाशाह सरकार, कांग्रेस नेता प्रहलाद सिंह ने परिषद को दी नसीहत कहा सभी पार्षद मिलकर करे सरकार का बायकॉट नागरिक मे रुके विकास कार्यों और नगर परिषद अधिकारियों के रवैये से खफा नगर परिषद के अधिकांश पार्षदों ने आज नगर परिषद के बाहर धरना प्रदर्शन किया। पार्षदों ने शासन और प्रशासन के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। धरने पर बैठे पार्षदों ने नगर परिषद से जुड़े अधिकारियों पर मनमानी करने के साथ-साथ नगर परिषद प्रशासन पर भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए। वहीं शहर की विभिन्न सामाजिक और व्यापारिक संस्थाओं के साथ राजनैतिक दलों से जुड़े नेता भी पार्षदों के धरने के समर्थन देने पहुंचे। कांग्रेस की ओर से आए पूर्व संसदीय सचिव प्रहलाद सिंह गिलाखेड़ा ने कहा कि नगर परिषद से जुड़े पार्षदों को अपने वार्डों में काम करवाने के लिए अफसरों की जी-हुजूरी करनी पड़ती थी; अफसर मनमाने तरीके से काम कर रहे हैं, यह बड़ा ही खेद का विषय है। उन्होंने नगर परिषद से जुड़े पार्षदों को एकजुट होकर सरकार के खिलाफ लामबद्ध होने की नसीहत दी। वहीं इनेलो की ओर से सुनैना चौटाला धरना स्थल पर पहुंची और पार्टी की ओर से समर्थन दिया और पार्षदों को आश्वासन किया कि वे उनके साथ हैं। उन्होंने सरकार को तानाशाह करार देते हुए कहा कि आज प्रदेश की जनता में असुरक्षा का माहौल है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता तो जनता पुलिस के बड़े-बड़े अधिकारी सुरक्षित नहीं है। उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों को चेताते हुए कहा कि फतेहाबाद को लावारिस समझने की भूल न करें, इनेलो प्रदेशवासियों के हकों की लड़ाई लड़ते आए हैं और आगे भी लड़ते रहेंगे।
0
comment0
Report
JPJitendra Panwar
Nov 10, 2025 10:19:53
0
comment0
Report
KHKHALID HUSSAIN
Nov 10, 2025 10:19:15
Chaka, :दो डॉक्टरों समेत 7 लोगों को गिरफ्तार किया गया, 2900 किलोग्राम आईईडी बनाने की सामग्री और दो एके सीरीज़ की राइफलें बरामद की गईं। कश्मीर पुलिस ने आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और अंसार ग़ज़वत-उल-हिंद (AGuH) से जुड़े वाइट कॉलर के अंतरराज्यीय आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया। आतंकवाद-रोधी अभियान में एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों, जैश-ए-मोहम्मद (JeM) और अंसार ग़ज़वत-उल-हिंद (AGuH) से जुड़े एक अंतरराज्यीय और अंतरराष्ट्रीय आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है। इस अभियान के तहत जम्मू-कश्मीर और अन्य राज्यों में समन्वित तलाशी के दौरान प्रमुख आतंकवादियों की गिरफ्तारी हुई है और हथियारों, गोला-बारूद और विस्फोटकों का एक बड़ा जखीरा बरामद हुआ है। 19.10.2025 को, श्रीनगर के बनपोरा नौगाम में विभिन्न स्थानों पर जैश-ए-मोहम्मद के कई पोस्टर चिपके हुए पाए गए, जिनमें पुलिस और सुरक्षा बलों को धमकी और भय दिखाया गया था। तदनुसार, एपीए अधिनियम की धारा 13,16, 17, 18, 18-बी, 19, 20, 23, 39 और 40, धारा 61(2), 147, 148, 152, 351(2) बीएनएस, धारा 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम और धारा 7/25/27 शस्त्र अधिनियम के तहत प्राथमिकी संख्या 162/2025 श्रीनगर के नौगाम पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई और जाँच शुरू की गई। जांच से एक सफेदपोश आतंकवादी तंत्र का पता चला है, जिसमें कट्टरपंथी पेशेवर और छात्र विदेशी संचालकों के संपर्क में हैं, जो पाकिस्तान और अन्य देशों से संचालित होते हैं। यह समूह विचारधारा, समन्वय, धन की आवाजाही और रसद के लिए एन्क्रिप्टेड चैनलों का उपयोग कर रहा है। सामाजिक/धर्मार्थ कार्यों की आड़ में, पेशेवर और शैक्षणिक नेटवर्क के माध्यम से धन जुटाया गया। आरोपी व्यक्तियों की पहचान करने, उन्हें कट्टरपंथी बनाने, आतंकवादी समूहों में भर्ती करने, धन जुटाने, रसद की व्यवस्था करने, हथियार/गोला-बारूद और आईईडी तैयार करने की सामग्री खरीदने में शामिल पाए गए। जांच के दौरान, निम्नलिखित आरोपियों को गिरफ्तार किया गया: आरिफ निसार डार उर्फ ​​साहिल निवासी नौगाम, श्रीनगर यासिर-उल-अशरफ निवासी नौगाम, श्रीनगर मकसूद अहमद डार उर्फ ​​शाहिद निवासी नौगाम, श्रीनगर मोलवी इरफान अहमद (मस्जिद के इमाम) निवासी शोपियां ज़मीर अहमद अहंगर उर्फ ​​मुतलाशा निवासी वाकुरा गांदरबल डॉ. मुज़म्मिल अहमद गनई उर्फ ​​मुसैब निवासी कोइल, पुलवामा डॉ. अदील निवासी वानपोरा, कुलगाम इसके अलावा, कुछ और लोगों की भूमिका सामने आई है, जिनकी तलाश कर उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। जाँच के दौरान, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने श्रीनगर, अनंतनाग, गंदेरबल और शोपियां में कई स्थानों पर तलाशी ली। उसी तरह, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरियाणा पुलिस के साथ मिलकर फरीदाबाद और उत्तर प्रदेश पुलिस के साथ मिलकर सहारनपुर में भी तलाशी ली। अब तक की जाँच में आपत्तिजनक दस्तावेज़, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, हथियार/गोला-बारूद और आईईडी बनाने की सामग्री बरामद हुई है। निम्नलिखित बरामदगी हुई हैं: i. एक चीनी स्टार पिस्तौल (गोला-बारूद सहित) ii. एक बेरेटा पिस्तौल (गोला-बारूद सहित) iiI. एक एके 56 राइफल (गोला-बारूद सहित) iv. एक एके क्रिंकोव राइफल (गोला-बारूद सहित) 2900 किलोग्राम आईईडी बनाने की सामग्री (विस्फोटक, रसायन, अभिकर्मक, ज्वलनशील पदार्थ, इलेक्ट्रॉनिक सर्किट, बैटरी, तार, रिमोट कंट्रोल, टाइमर और धातु की चादरें आदि सहित). धन के प्रवाह के संबंध में वित्तीय जाँच जारी है और सभी संबंधों का पता लगाया जा रहा है और शीघ्रता से उनका समाधान किया जा रहा है। यह जाँच संबंधित टीम के अथक प्रयासों और अथक दृढ़ संकल्प का प्रमाण है। जम्मू-कश्मीर पुलिस आतंकवाद के अभिशाप को जड़ से मिटाने के लिए दृढ़ और प्रतिबद्ध है。
0
comment0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Nov 10, 2025 10:18:59
Baghpat, Uttar Pradesh:नाम :: कुलदीप चौहान लोकेशन :: बागपत एंकर :--- बागपत के शहर कोतवाली क्षेत्र में एक खाली प्लॉट में केमिकल का ड्रम फटने से आग लग गई ओर आग की चपेट में आने से एक युवक भी झुलस गया वही मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मसक्क्त के बाद आग पर काबू पाया है | दरअसल आपको बता दें कि मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है जहां दिल्ली सहारनपुर हाइवे के पास एक खाली प्लॉट में रखे केमिकल के ड्रम में अचानक से ब्लास्ट हो गया ओर फिशन आग लग गई ओर आग की चपेट में आने से एक युवक भी झुलस गया वहीं आग लगने की सूचना पर पहुंची फायरल ब्रिगेड ने कड़ी मसक्क्त के बाद आग पर काबू पा लिया है ओर पुलिस मामले की जाँच पड़ताल में जुटी है |
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top