Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna800001
जीतन राम मांझी छह सीट मिलने पर संतुष्ट, NDA के साथ बिहार में सरकार
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Oct 13, 2025 10:18:22
Patna, Bihar
केंद्रीय मंत्री जीता राम मांझी ने सीट शेयरिंग में 6 सीट मिलने पर कहा कि देखिए, अंग्रेजी में एक वर्ब्स है, "I am satisfied with what I have" (मैं उसके साथ संतुष्ट हूं जो मेरे पास है और हम गरीब तबके के लोग हैं। गरीब लोग दुश्वारियों में और कमियों में जीना सीखा है। उसी परिवार से हम आए हैं। एक चीज। दूसरी चीज, लोकसभा में भी कहा गया था कि दो लोकसभा का सीट और एक राज्यसभा का सीट मिलेगी। मिला एक सीट। हम संतुष्ट हुए, जीते आज तक हैं। उसी प्रकार के आज... हम अपनी पार्टी की मान्यता दिलाने के लिए कहा था कि आठ सीट हमको चाहिए जीतने के लिए और जीतने के लिए आठ सीट मतलब कम से कम 15 सीट पर हमको लड़ना चाहिए। ये हमने प्रार्थना किया था, मांगा था। कि जिससे हमको मान्यता प्राप्त हो जाए। मान्यता न प्राप्त होने के चलते हम लोग बहुत अपमानित हो रहे थे इलेक्शन कमिशन की बैठक होती है, उसमें हमको नहीं बुलाया जाता है। दूसरा, मतदाता सूची जो दी जाती है पॉलिटिकल पार्टी को, तो उसमें हमको पॉलिटिकल पार्टी नहीं माना जाता है। हमको खर्च होता है। तो ये दोनों बात से बहुत अपमानित हम अपने को समझते रहे थे। इसीलिए हमने प्रार्थना किया था एनडीए के नेतृत्व से कि हमको कम से कम 14-15 सीट दीजिए। लेकिन इतना होने के बाद भी जब हमको छह सीट की बात हुई है, तो दुख तो है मन में। हमारे कार्यकर्ता भी दुखी हैं। लेकिन हम पहले ही कह दिया कि साहब, हम लोग वो लोग हैं कि जो मिलता है उसी में संतुष्टि रहते हैं। हमारे जाति का, हमारे समाज का एक ये प्रकृति है और उसी के अनुसार जो मिला है, शिरोधार्य है। इसके लिए हम नरेंद्र भाई मोदी जी को बहुत आभार व्यक्त करते हैं और हम प्रयास करेंगे, एकदम एड़ी-चोटी का पसीना एक करेंगे कि बिहार में एनडीए की सरकार बने और काफी, जो पिछले मत जो था, संख्या थी, उससे ज्यादा संख्या से लोग जीतें। और हर तरह से एनडीए की सरकार बिहार में बन करके बिहार को जो शायद डबल इंजन की सरकार, आज 5 लाख करोड़ रुपया का यहां पैसा मिला है, काम हो रहा है, इसी तरह से काम जनता के हित में आगे बढ़ते रहे। इसीलिए जनता के हित में और नरेंद्र मोदी जी के करिश्माई जो नेतृत्व है, उससे प्रभावित होकर के हमको छह सीट नहीं, हम तो कहा था कि हमको एक सीट भी मिलेगा तो भी हम नरेंद्र मोदी जी के साथ और एनडीए के साथ हैं। हमको छहओं सीट मिला है, हम आभार व्यक्त करते हैं कि छह सीट दिया गया है। बहुत अच्छा है। हम प्रयास करेंगे कि छहओं सीट जीत करके हम एनडीए की झोली में डालें। देखिए, दुख का मतलब आप लोग तो समझे नहीं, समझना चाहिए कि हम गरीब तबके के लोग हैं, भूखे भी रहते हैं। तो भूखे रहते हैं तो दुखी नहीं होता है क्या? तो वो काम नहीं करता है आगे क्या? तो उसी प्रकार से हम लोग तो दुख में, कमी में जीना सीखा है। ये हमारे जात और समाज की प्रकृति है। और आज कम भी मिला है तो भी उसी में हम संतुष्ट हैं और एड़ी-चोटी के पसीना एक करके एनडीए के जीत में हम अपना भूमिका अदा करेंगे। चिराग पासवान को 29 सीट मिलने पर जीतन राम मांजनि हम शुभकामना देते हैं, उनको 29 नहीं 39 भी मिलता तो हमको कोई तकलीफ नहीं यह केंद्रीय हमारा नेतृत्व समझे, नेतृत्व उनको अच्छा समझा है तो किया है। इसलिए ये नेतृत्व की बात है, उसमें हम कहां आड़े आते हैं जब सवाल किया गया की मांझी जी, अपमान का घूंट आप क्यों पी रहे हैं? क्या लगता है केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफा देना पड़ेगा इसलिए अपमान का घूंट पी रहे हैं तो मांझी ने कहा अपमानित इसलिए महसूस कर रहे हैं कि हमको इलेक्शन कमीशन बैठक में नहीं बुलाती। हमको मतदाता सूची नहीं मिल पाती, इसलिए कि हम रजिस्टर्ड पार्टी हैं। हम मान्यता प्राप्त होते तो ज्यादा अच्छा था। इसके लिए हमने प्रार्थना किया है। बिहार में दलितों का बड़ा नेता कौन है के सवाल पर जीतन राम मांझी ने कहा आप लोगों समझे हम तो छोटा नेता हैं। हम अपने को नेता नहीं मानते हैं, हम अपने को एक छोटा वर्कर मानते हैं बीजेपी चिराग पासवान को बड़ा नेता मानती है इस पर जीतन राम मांझी ने कहा अब बीजेपी मानती है नेता, ज्यादा सीट दे देने से किसी को नेता माना जाता है, अगर ये क्राइटेरिया है तो माना जाएगा कि वो बड़े नेता हैं। जब सवाल किया गया कि आपने कहा था एनडीए को खामीयाजा भुगतना पड़ेगा पर जीतन राम मांझी ने कहा हाँ, ये-ये बात अब भी मैं कहता हूं। और इसके लिए मैं लगा हुआ हूं कि हमारे जो वर्कर हैं, संतुष्ट नहीं हैं, उनको हर तरह से संतुष्टि दिलाएंगे, हर तरह से कहेंगे कि जहां आदमी खोता है, वहीं पाता है। हम लोकसभा के चुनाव लड़े थे, हार गए थे, लेकिन मुख्यमंत्री बन गए थे। हम फिर 2005 में चुनाव हारे थे, लेकिन फिर उस समय से आज तक लगातार जीत रहे हैं और केंद्र में मंत्री भी हैं। तो गीता की बात है कि जो हुआ है सो, जो होगा सो, और जो होने वाला है, हो रहा है सो, सब ठीक है। और इसके लिए हम अपने नेतृत्व को बधाई देते हैं और जो सीट हमको दिए हैं, हम जीत करके उनके झोली में डालेंगे। परिवारवाद पर जीतन राम मांझी ने कहा परिवार में तो लालू यादव के चार-चार लड़ रहे हैं, हमारे यहाँ तो... कौन परिवार है? छह सीटों में एक हमारे पास पतोहू लड़ रही है, बस। इसके अलावा, एक जनरल वर्कर ने काम को स्वीकार नहीं है क्या? ये सब बातें पूछना आप लोगों का गलत है। चलिए।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HGHarish Gupta
Dec 07, 2025 14:02:06
Chhatarpur, Madhya Pradesh:एकंर -छतरपुर के खजुराहो मे पहली बार सीएम डॉक्टर मोहन यादव दो दिन आठ विभागो की समीक्षा बैठक करेगे सीएम दो दिन खजुराहो मे ही रहेगे , इसके अलावा 9 तारीख की शाम को मध्यप्रदेश सरकार की केबिनेट बैठक की जायेगी ,इन बैठको के लिये प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है इसके लिये खजुराहो मे अधिकारियों और मंत्रियो को रूकने के दस होटलो मे कमरे बुक कराये गये है ,केबिनेट बैठक के लिये तीन मंत्री शामिल होगे वही आठ विभागो की समीक्षा के 40 मंत्री शामिल होगे ,स्थानीय महाराजा छत्रसाल कंवेंशन सेंटर समीक्षा बैठक और केबिनेट बैठक का आयोजन किया गया है ,बैठक स्थल के पास पीएम नरेन्द्र मोदी का दस फुट का कटाऊ लगाया गया है ,इसके लिये पुलिस के एक हजार जवान लगाये गये है ।
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Dec 07, 2025 14:01:50
Saharanpur, Uttar Pradesh:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज सहारनपुर पहुंचकर SIR पर सर्किट हाउस में बैठक की और वहीं आगामी 2027 के विधानसभा चुनाव और नजदीक आ रहे पंचायत चुनाव पर भी चर्चा की। संगठन आत्मक रूप से यूपी की चुनावी राजनीति को तय करने में इस बैठक की अहम भूमिका मानी गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगभग 4:30 बजे सहारनपुर पुलिस लाइन पहुंचे। पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरने के बाद उनका काफिला सीधा सर्किट हाउस पहुंचा जहां उन्होंने संगठन और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक के बैठक में भाजपा नेता सांसद विधायक और वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहे। इस बार उनका फोकस भाजपा पदाधिकारी जनप्रतिनिधि और कार्यकर्ताओं के साथ राजनीतिक संवाद पर रहा। जिले में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने SIR को लेकर विस्तृत रूप से चर्चा की और वर्ष 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर भी चर्चा की। बैठक में सीएम ने 2047 तक विकसित भारत के लक्ष्यों पर विभागवार समीक्षा की और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए। सीएम ने SAR सर्वे को लेकर भी विस्तृत जानकारी ली और इसे तेज़ी से पूरा करने के आदेश दिए। भाजपा नेता मोहित बेनीवाल ने बताया कि सीएम योगी ने सहारनपुर में विकास योजनाओं, 2047 के लक्ष्य और बिहार में भाजपा की जीत पर चर्चा की। अखिलेश यादव के बुलडोजर वाले बयान पर उन्होंने कहा—हमारी सरकार गुण-दोष के आधार पर काम करती है, गुंडे-माफियाओं पर कार्रवाई लगातार चल रही है और आगे भी जारी रहेगी। मोहित बेनीवाल ने दावा किया कि 2027 के विधानसभा चुनाव में भाजपा भारी बहुमत से सरकार बनाएगी और समाजवादी पार्टी का “ सुपड़ा साफ” होगा। कोडीन कफ सिरप विवाद पर बेनीवाल सवालों से बचते नज़र आए, लेकिन उन्होंने कहा कि कानून अपना काम कर रहा है। सीएम योगी ने जनप्रतिनिधियों को 2027 को ध्यान में रखते हुए डोर-टू-डोर संपर्क अभियान तेज़ करने के निर्देश भी दिए。
0
comment0
Report
SKSumit Kumar
Dec 07, 2025 14:01:23
0
comment0
Report
Dec 07, 2025 13:57:12
74
comment0
Report
VKVIJAY KUMAR
Dec 07, 2025 13:51:45
Sirsa, Haryana:गोपाल कांडा के बेटे की हुई ग्रैंड रिंग सेरेमनी पूर्व गृह राज्यमंत्री गोपाल कांडा के बेटे शुभम की दिल्ली में हुई ग्रैंड रिंग सेरेमनी पहले ही चर्चा में रही है। आज उनकी शादी की रस्में गुरुग्राम के होटल में होंगी, जहां कई राजनीतिक और फिल्मी हस्तियों के शामिल होने की संभावना है। कांडा बंधु पहले भी स्टेज पर कोरियोग्राफर के साथ डांस प्रस्तुति देकर सुर्खियां बटोर चुके हैं。 हरियाणा के पूर्व गृह राज्य मंत्री एवं हलोपा सुप्रीमो गोपाल कांडा की छोटे बेटे शुभम दिल्ली के बिजनेसमैन की बेटी शौर्या के साथ शादी के बंधन में बधेंगे। गुरुग्राम के 4-स्टार होटल में समारोह होगा। केंद्र व हरियाणा के कई नेताओं को और बॉलीवुड हस्तियों को इन्विटेशन दिया गया है। हरियाणा सीएम नायब सिंह सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह के अलावा बॉलीवुड सिंगर बादशाह, अभिनेत्री नोरा फतेही जैसी हस्तियां शिरकत करेंगी। इनेलो सुप्रीमो अभय चौटाला व जजपा सुप्रीमो अजय चौटाला को भी न्योता है。 लेडीज संगीत में पहुंचे विजयवर्गीय, कांडा थिरके शुक्रवार को लेडीज संगीत कार्यक्रम था, जिसमें मध्य प्रदेश से मंत्री कैलाश विजयवर्गीय पहुंचे। लेडीज संगीत के दौरान गोपाल कांडा के स्टेज पर डांस करते हुए का वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें वह हाथ में ढफली लेकर हिंदी गानों पर थिरकते नजर आए। उनके भाई गोबिंद कांडा ने भी अपनी पत्नी के साथ स्टेज पर डांस किया。 तीन माह पहले दिल्ली में हुई थी रिंग सेरेमनी करीब तीन माह पहले शुभम कांडा की शौर्या के साथ रिंग सेरेमनी दिल्ली में हुई थी। उस दौरान केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, कैबिनेट मंत्री रणबीर सिंह गंगवा समेत कई बड़े नेता और बालीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस, कॉमेडियन राजीव ठाकुर, बिसमिल, कपिल शर्मा शो से कृष्णा सहित अन्य सेलिब्रिटी शामिल हुए थे。 मंत्री कैलाश विजयवर्गीय गोपाल कांडा के बेटे की मेहंदी रस्म में हुए शामिल。 मंत्री कैलाश विजयवर्गीय गोपाल कांडा के बेटे की मेहंदी रस्म में हुए शामिल。 दोनों की अरेंज मैरिज हो रही गोबिंद कांडा के अनुसार, शुभम कांडा की मंगेतर शौर्या के साथ अरेंज मैरिज हो रही है। उन्होंने कहा- हमारे समाज में यही परंपरा है। परिवार की सहमति से ही रिश्ता तय हुआ है। शौर्या के पिता मुकेश अग्रवाल का दिल्ली में चांदनी चौक पर सोना-चांदी का बिजनेस है। शौर्या खुद एमबीए पास हैं। पिता का बिजनेस संभालते हैं शुभम शुभम कांडा अपने पिता गोपाल कांडा का रियल एस्टेट का बिजनेस संभालते हैं। इसके अलावा गुरुग्राम और नेपाल में कैसीनो का काम संभालते हैं。
65
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Dec 07, 2025 13:51:25
Bihar:समस्तीपुर पुलिस की बड़ी सफलता, 24 घंटे में बंद घर में हुई तीन लाख की ज्वेलरी चोरी का खुलासा, तीन चोर और एक ज्वेलरी दुकानदार गिरफ्तार, 14 हजार रुपए में बेचा था चोरों ने आभूषण. समस्तीपुर जिले के शिवाजीनगर थाना क्षेत्र के परसा में 5 दिसंबर को बंद घर का ताला तोड़कर घर में रखे आभूषण की चोरी मामले में पुलिस ने 24 घण्टे के अंदर चोरी की घटना का खुलासा करते हुए ,चोरी की घटना में शामिल तीन अपराधियों और चोरी के सामान खरीदने के आरोप में ज्वेलरी दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया. roasra SDPO Sanjay Kumar Sinha का बताना है कि 5 दिसंबर को शिवाजी नगर थाना अंतर्गत पुलिस को एक सूचना प्राप्त हुई की परसा निवासी रामबाबू मंडल के घर का ताला तोड़कर अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया जिसमें तीन लाख की ज्वेलरी और अन्य सामान की चोरों ने चोरी कर ली. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने एक टीम गठित किया और अनुसंधान करते हुए अपराधियों की गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तार अपराधियों की पहचान विकास कुमार, राजन कुमार और सोनू कुमार के रूप में हुई. इन तीनों से पूछताछ के दौरान चोरी में अपनी संलिप्त स्वीकार किया इन लोगों ने परसा के ही राजबलभ यादव के सोने की दुकान में सामानों को बेचने की बात कही. इन तीनों ने 14 हजार में चोरी के सामानों को बेचा. जब इन लोगों के निशान देही पर राजबल्लभ यादव के सोने की दुकान की तलाशी ली गई तो चोरी किए गए सभी ज्वेलरी वहां से बरामद किया गया साथ ही दस हजार रुपए कैश भी रिकवरी किया गया है. सभी गिरफ्तार किए गए अपराधी परसा के ही रहने वाले हैं . हालांकि इन लोगों का अब तक कोई आपराधिक इतिहास नहीं पाया गया है लेकिन पुलिस जांच कर रही है। बाइट: सजंय कुमार सिन्हा, एसडीपीओ रोसड़ा
107
comment0
Report
AGAdarsh Gautam
Dec 07, 2025 13:50:29
102
comment0
Report
SJSantosh Jaiswal
Dec 07, 2025 13:50:04
44
comment0
Report
Dec 07, 2025 13:49:22
66
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Dec 07, 2025 13:49:06
Saharanpur, Uttar Pradesh:बच्चों के प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होने पहुंचे भाजपा के फायरब्रांड नेता एवं पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने मौलाना महमूद मदनी के “जिहाद” वाले बयान पर पलटवार किया। उन्होंने कहा कि “शिक्षा संस्थान चलाने वाले लोग यदि इस तरह के जहरीले बयान देते हैं तो यह साफ है कि वे समाज और देश को बांटने का काम करना चाहते हैं।” पूर्व मंत्री सुरेश राणा ने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता शुद्धिकरण का कार्य पूरी पारदर्शिता से चल रहा है, और जो लोग इसका विरोध कर रहे हैं वे इसके परिणाम भली-भांति समझ चुके हैं। उन्होंने सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि “जो लोग पहले अशुद्ध मतदाता सूची के सहारे चुनाव लड़ते थे, वही आज शुद्धिकरण की प्रक्रिया से परेशान हैं。” उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में “डबल इंजन की सरकार” प्रदेश को लगातार प्रगति के रास्ते पर ले जा रही है। सुरेश राणा ने दावा किया कि उत्तर प्रदेश और सहारनपुर में पिछले 8 वर्षों में रिकॉर्ड विकास कार्य हुए हैं, और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ निरंतर जनपद का दौरा कर विकास की गति को तेज कर रहे हैं। मौलाना महमूद मदनी पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि “देश और समाज को बांटने वाली भाषा बोलने वाले लोग कभी भी राष्ट्रीय नहीं हो सकते। विशेषकर जो शिक्षण संस्थान चलाते हैं, उन्हें ऐसे बयान नहीं देने चाहिए जो समाज में विघटन पैदा करें।” अंत में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत तेजी से विश्व की बड़ी आर्थिक शक्ति बनने की ओर बढ़ रहा है।
64
comment0
Report
Advertisement
Back to top