Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006

राजस्थान कॉलेज फ्रेशर पार्टी में भिड़ंत, समझाइश के बाद मामला शांत

VSVishnu Sharma1
Oct 13, 2025 12:17:12
Jaipur, Rajasthan
राजस्थान कॉलेज में फ्रेशर पार्टी के दौरान दो छात्रों के बीच बहस और भिड़ंत रही। स्टेज पर जाने को लेकर माहौल गर्म हुआ, समझाइश के बाद मामला शांत हुआ।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AMANIL MOHANIA
Oct 13, 2025 14:31:55
Nalhar, Haryana:फिरोजपुर झिरका में एक निजी स्कूल में 10 वर्षीय छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट नूंह जिले के फिरोजपुर झिरका उपमंडल के गांव अगोन स्थित एक निजी स्कूल सारिखा इंटरनेशनल स्कूल में पहली कक्षा में पढ़ने वाले 10 वर्षीय छात्र जैद पुत्र सलीम के साथ टीचर द्वारा बेरहमी से मारपीट का मामला सामने आया है। पीड़ित छात्र के परिजनों ने जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग से सख्त कार्रवाई की मांग की है। जनकारी के अनुसार पीड़ित छात्र जैद सारिखा इंटरनेशनल स्कूल में पिछले 2-3 महीनों पहले दाखिला कराया जो भीमसीका के रहने वाला है यहीं स्कूल में हॉस्टल में ही रहता है। परिजनों का आरोप है कि स्कूल के एक शिक्षक ने छात्र को लोहे के स्केल से पीटा, यहां तक कि उसकी टाई से पैर बांधकर उसके ऊपर बैठकर भी मारपीट की गई। छात्र के गाल और शरीर के अन्य हिस्सों पर चोटों के निशान हैं। पीड़ित छात्र के चाचा ने बताया कि घटना के वक्त बच्चे ने स्कूल स्टाफ से मदद की गुहार भी लगाई, लेकिन किसी ने उसकी सहायता नहीं की। इतना ही नहीं, छात्र ने स्कूल के अन्य स्टाफ से अपने घर फोन करने की अनुमति भी मांगी, लेकिन उसकी बात को अनसुना कर दिया गया। घटना की जानकारी तब सामने आई जब छात्र की फूफी स्कूल में मिलने पहुंची। जब उन्होंने जैद के चेहरे पर चोट के निशान देखे और पूछताछ की, तो बच्चा फूट-फूटकर रोने लगा और पूरी घटना का खुलासा किया। इसके बाद परिजन स्कूल पहुंचे, जहां आरोप है कि स्कूल प्रशासन ने मामले को दबाने की कोशिश की। परिवार का कहना है कि स्कूल में दाखिला लेते समय 40,000 रुपये फीस ली गई थी। परिजनों ने कहा कि यह केवल उनके बच्चे का मामला नहीं है, कल को किसी autre बच्चे के साथ भी ऐसी घटना हो सकती है। इसलिए प्रशासन को इस तरह की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए। फिलहाल परिजनों द्वारा पुलिस में औपचारिक शिकायत नहीं दी गई है, लेकिन उन्होंने जल्द ही मेडिकल करवाकर शिकायत दर्ज कराने की बात कही है。
0
comment0
Report
PDPRASHANT DHIVRE
Oct 13, 2025 14:31:33
Surat, Gujarat:અપ્રુવલ:વિશાલ ભાઈ એંકર: સુરતની ઉધના પોલીસે ચોરીના મોબાઇલ ફોન સાથે ત્રણ આરોપીના ધરપકડ કરી છે, જેમાં એક આરોપી એર ઇન્ડિયા ફ્લાઇટમાં જુનિયર એન્જિનિયર તરીકે નોકરી કરતો હોવાનું સામે આવ્યું છે. વોઈસ:1 પોલીસેએ સૌપ્રથમ મોબાઇલની ચોરી અને સ્નેચિંગ કરતી ત્યારે રાજનાથ રવિ રાજનટ અને સંતોષ ઉર્ફે લંગડો ગાયવાડની ચોરીના મોબાઇલ સાથે ધરપકડ કરી હતી. તેમની પૂછપરછમાં એન્જિનિયર ધીરજ જોપેનું નામ ખુલ્યું હતું. એર ઇન્ડિયા કંપનીમાં જુનિયર એન્જિનિયર તરીકે નોકરી કરતો ધીરજ જોપે મૂળ મહારાષ્ટ્રનો વતની છે. હાલ સુરતના ડીંડોલી વિસ્તારમાં રહેતો હતો. આ ubiદ પ્રામાણિક ગુના હેઠળની ચોરીમાં આ ઓન્જિનિયર ચોરીના મોબાઇલને અનલોક કરવાનું કામ કરતો હતો. તેનો ૩૦-૪૦ হাজার પગાર હોવા છતાં વધુ પૈસા કમાવવાની લાલચમાં તે આ ગેરકાયદેસર પ્રવૃત્તિમાં જોડાયો હતો. બાઈટ:કે એમ દેસાઈ (સુરત શહેર પોલીસ ડીસીપી) વીઓ:2 ધીરજ જોપે જુदा જુદા ટેક્નિકલ ટુલ્સનો ઉપયોગ કરીને ચોરીના મોબાઈલમાં સોફ્ટવેર અને ટુલ્સ છૂટા કરતો હતો. તે સૌથી સિક્યોર મનાતા iPhoneમાં પણ ચેડછાડ કરીને તેને અનલોક કરી નાખતો હતો. અનલોક કર્યા બાદ તે મોબાઈલ ફોનના સોફ્ટવેર અને સ્પેરપાર્ટ્સ બજારમાં વેચી દેતો હતો. અત્યાર સુધીમાં તેણે ૩૦૦થી વધુ મોબાઈલ ફોન અનલોક કરી તેના સ્પેરપાર્ટ બજારમાં વેચેલા હોવાનું સામે આવ્યું છે. બાઈટ:કે એમ દેસાઈ (સુરત શહેર પોલીસ ડીસીપી) વીઓ:3 ઉધના પોલીસે એન્જિનિયર ધીરજ જોપેના ઘરે તપાસતા ૨૫૦થી વધુ ચોરીના ફોન મળી આવ્યા હતા. પોલીસે iPhoneથી લઈને Samsung ફોલ્ડ સુધી અલગ અલગ કંપનીના મોંઘાદાટ ૨૭૯ જેટલા ચોરીના ફોન કબજે કર્યા છે. પકડાયેલા અન્ય બે આરોપી રાજનાથ રવિ રાજનટ અને સંતોષ ઉર્ફે લંગડો ગાયકવાડ શહેરમાં ભીડવાળી જગ્યાઓ અને BRTS બસમાં મોબાઇલ ચોરીની ઘટનાાનુ અંજામ આપતા હતા. ગણેશ ઉત્સવ અને નવરાત્રી પર્વ દરમિયાન પણ તેમણે અનેક મોબાઇલ ફોનની ચોરી કરી હોવાનું ખુલ્યું છે. બાઈટ:કે એમ દેસાઈ (સુરત શહેર પોલીસ ડીસીપી) વીઓ:4 પકડાયેલ આરોપી ધીરજના પરિવારમાં તેની માતા ખાનગી સ્કૂલમાં ટીચર છે અને ભાઈ ધોરણ ૧૦માં અભ્યાસ કરી રહ્યો રહ્યો છે. એક વર્ષ પહેલાં જ પિતાનું અવસાન થયું હતું, જેમણે મજૂરી કરીને દીકરાને એન્જિનિયર સુધીનો અભ્યાસ કરાવ્યો હતો. હાલ તો ચોરીના મોબાઈલ ફોનના ગુનામાં ઉધના પોલીસએ એન્જિનિયર ધીરજ સહિત ત્રણેય આરોપીઓની ધરપકડ કરી ગુનો નોંધી કાયદેસરની પ્રક્રિયા હાથ ધરી છે. પ્રશાંત ઢીવરે - સુરત
0
comment0
Report
PDPRASHANT DHIVRE
Oct 13, 2025 14:31:19
Surat, Gujarat:सूरत की उधना पुलिस ने चोरी के मोबाइल फोन के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक आरोपी एयर इंडिया की फ्लाइट में जूनियर इंजीनियर के तौर पर नौकरी करता था. पुलिस ने पहले मोबाइल की चोरी और स्नैचिंग करने वाले राजनाथ रवि राजनट और संतोष उर्फ लंगडो गायकवाड़ को चोरी के मोबाइल के साथ पकड़ा था. उनकी पूछताछ में इंजीनियर धीरज जोपे का नाम सामने आया. धीरज जोपे एयर इंडिया में जूनियर इंजीनियर के तौर पर काम करता है और मूल रूप से महाराष्ट्र का रहने वाला है, अब वह सूरत के डिंडोली इलाके में रहता था. आरोपी धीरज एयर इंडिया में जूनियर इंजीनियर की नौकरी के साथ चोरी के मोबाइल को अनलॉक करने का काम करता था. उसकी सैलरी 30-40 हजार रुपये होने के बावजूद, अधिक पैसे कमाने के लालच में वह इस गैरकानूनी गतिविधि में शामिल हो गया था. धीरज अलग-अलग तकनीकी टूल्स का इस्तेमाल करके चोरी के मोबाइल से सॉफ्टवेयर और टूल्स हटाता था और वह iPhone में भी छेड़छाड़ करके उसे अनलॉक कर देता था. अनलॉक करने के बाद वह मोबाइल फोन के सॉफ्टवेयर और स्पेयर पार्ट्स बाजार में बेच देता था; अब तक उसने 300 से अधिक मोबाइल फोन अनलॉक करके उनके स्पेयर पार्ट्स बाजार में बेचे हैं. उधना पुलिस ने धीरज के घर की तलाशी ली, तो 250 से ज्यादा चोरी के फोन मिले; पुलिस ने iPhone से लेकर Samsung Fold सहित महंगे 279 चोरी के फोन जब्त किए हैं. पकड़े गए अन्य दो आरोपी शहर की भीड़भाड़ वाली जगहों और बीआरटीएस बस में मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. गणेश उत्सव और नवरात्रि पर्व के दौरान भी उन्होंने कई मोबाइल फोन चुराए थे. पकड़े गए आरोपी धीरज के परिवार में उसकी मां एक निजी स्कूल में टीचर हैं और भाई कक्षा 10 में पढ़ रहा है. एक साल पहले ही पिता का निधन हुआ था, जिन्होंने बेटे को इंजीनियर तक की पढ़ाई करवाई थी. फिलहाल, चोरी के मोबाइल फोन के अपराध में उधना पुलिस ने इंजीनियर धीरज समेत तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है.
0
comment0
Report
PDPRASHANT DHIVRE
Oct 13, 2025 14:30:57
Surat, Gujarat:एंकर: सूरत शहर के लिंबायत इलाके के गोविंद नगर में एक बार फिर 'असामाजिक तत्वों का आतंक' देखने को मिला है। पार्किंग के हफ्ता वसूली को लेकर चल रहे विवाद में 6 शातिर असामाजिक तत्वों ने एक युवक पर बेरहमी से जानलेवा हमला किया। इस हमले में युवक को चाकू और पैरों से मारा गया। पूरी घटना वहां लगे सीसीटीवी कैमेरे में कैद हो गई थी। घटना की जानकारी मिलते ही लिंबायत पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हमला करने वाले 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। कानून का डर स्थापित करने के लिए पुलिस ने सभी आरोपियों का घटनास्थल पर जुलूस निकाला। आरोपियों को सार्वजनिक रूप से घुमाया गया और जहां हमला हुआ था, वहां पूरी घटना का रिकंस्ट्रक्शन (पुनर्निर्माण) भी कराया गया। पकड़े गए अपराधियों के नाम 1) आसिफखान इशरतखान पठान 2) साहिल मोकिमुद्दीन शेख 3) उमेदलाल मोहम्मद शेख 4) तालीम कमामुद्दीन सिद्दीकी 5) निहाल सिकंदर पिंजारा 6) अहमद कालिया मो. तकीद शेख गौरतलब है कि पकड़े गए आरोपियों पर पहले भी गंभीर अपराध दर्ज हैं। इस इलाके में आरोपी अपना दबदबा बनाकर लोगों को धमकाते थे। इतना ही नहीं, इस क्षेत्र में असामाजिक तत्वों का कहर इतना बढ़ गया था कि लोग उनका विरोध भी नहीं कर पाते थे। पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करके असामाजिक तत्वों को सबक सिखाने की कोशिश की है। प्रशांत ढीवरे - सूरत
0
comment0
Report
MPMahesh Pareek
Oct 13, 2025 14:30:41
Jaipur, Rajasthan:हाइकोर्ट के शॉट और याचिकाकर्ता के वकील विजय पाठक की बाईट इंट्रो- राजस्थान हाईकोर्ट ने हिंडौन सिटी के बीच से निकल रहे मंडावरा रोड के मुख्य मार्ग पर करीब डेढ़ साल से जमा सीवरेज, वर्षा और गंदे पानी की निकासी के लिए कोई कार्रवाई नहीं होने के चलते स्थानीय निवासियों को हो रही परेशानी पर नाराजगी जताई है। इसके साथ ही अदालत ने प्रमुख स्वायत्त शासन सचिव, स्वायत्त शासन निदेशक, जिला कलेक्टर करौली और एसडीओ हिंडौन सहित स्थानीय नगर परिषद आयुक्त से जवाब मांगा है। वहीं अदालत ने जिला कलेक्टर और नगर परिषद आयुक्त को आगामी तारीख तक शपथ पत्र पेश कर बताने को कहा है कि मुख्य मार्ग पर भरे इस गंदे पानी की निकासी के लिए अब तक क्या किया गया है और भविष्य की क्या कार्य योजना है। जस्टिस संजीत पुरोहित ने यह आदेश गिर्राज प्रसाद व अन्य की याचिका पर दिया। बॉडी- याचिका में अधिवक्ता विजय पाठक व विनोद सिंघल ने बताया कि याचिकाकर्ता हिंडौन के मंडावरा रोड के निवासी हैं। यहां मुख्य रोड पर करीब डेढ़ साल से सीवरेज व वर्षा सहित घरों के गंदे पानी का जमावड़ा हो रहा है। इस रोड से 25 कॉलोनियों और कई गांव के लिए रास्ते जाते हैं। इन रास्तों पर रोजाना हजारों वाहन व पैदल यात्री निकलते हैं। आए दिन गंदे पानी में लोग गिर जाते हैं। गंदे पानी की निकासी के लिए कोई नाली भी नहीं है। इस बारे में स्थानीय जिला प्रशासन व नगर परिषद को कई बार प्रतिवेदन दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसलिए गंदे पानी की निकासी के लिए कोई ठोस कार्रवाई की जाए। जिस पर सुनवाई करते हुए एकलपीठ ने संबंधित अधिकारियों से जवाब तलब करते हुए शपथ पत्र पेश कर आगामी कार्य योजना पेश करने को कहा है।
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Oct 13, 2025 14:29:27
Ghaziabad, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Oct 13, 2025 14:29:20
Munger, Bihar:आर.एस. कॉलेज तारापुर में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से सोमवार को विशेष मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुंगेर जिले की स्वीप इलेक्शन आइकॉन श्रीजा सेनगुप्ता ने दीप प्रज्वलित कर किया। उन्होंने उपस्थित छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और आमजनों को लोकतंत्र के इस महापर्व में शत-प्रतिशत मतदान करने की शपथ दिलाई。 अपने प्रेरणादायक संबोधन में श्रीजा सेनगुप्ता ने कहा कि मतदान केवल अधिकार नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण की सबसे बड़ी जिम्मेदारी है। प्रत्येक मतदाता का एक वोट देश के भविष्य को दिशा देने का कार्य करता है। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे स्वयं मतदान करें और अपने परिवार व समाज के अन्य लोगों को भी मतदान के लिए प्रेरित करें。 कार्यक्रम के उपरांत अनुमंडल कृषि पदाधिकारी सह नोडल पदाधिकारी दीप रश्मि के नेतृत्व में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। यह रैली आर.एस. कॉलेज परिसर से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार, सहित चौक होते हुए पुनः कॉलेज में समाप्त हुई। रैली में छात्र-छात्राओं ने “मतदान हमारा अधिकार”, “पहले मतदान, फिर जलपान” और “हर वोट जरूरी है” जैसे नारे लगाकर आमजन को जागरूक किया。 नोडल पदाधिकारी सुनिरा प्रसाद ने बताया कि स्वीप कोषांग के तहत तारापुर विधानसभा क्षेत्र के सभी विद्यालयों और पंचायतों में लगातार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं, जो मतदान तिथि तक जारी रहेंगे。 इस अवसर पर पहली बार मतदान करने वाले युवा मतदाताओं और जीविका से जुड़ी महिलाओं ने भी उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. उदय शंकर दास, डॉ. अश्विनी कुमार ओझा, डॉ. वसंत कुमार सिंह, डॉ. पूर्णिमा गुप्ता, डॉ. अलका चौधरी, डॉ. मुकेश कुमार, डॉ. जावेद खान एवं अरुण कुमार सिंह सहित कई शिक्षकों की उपस्थिति रही।
0
comment0
Report
MCManish Chaudary
Oct 13, 2025 14:28:41
Pithoragarh, Uttarakhand:पिथौरागढ़ में करवाचौथ पर पत्नी को गिफ्ट देने के लिए एक व्यक्ति ने एक व्यापारी से 24 हजार रुपये लूट लिए। पुलिस कप्तान रेखा यादव नें बताया की 10 अक्टूबर को एक सब्जी व्यापारी नें बताया की उससे एक व्यक्ति के द्वारा 24000 रूपये लूट लिए गए। पुलिस टीम के द्वारा घटना स्थल की सीसीटीवी फोटेज खंगाली गयी तो पता चला की सागर सोरागी नाम के लडके के द्वारा ये लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। जब सागर की अपराधिक हिस्ट्री खंगाली गयी तो पहले भी उसके उपर 4 से ज्यादा ऐसे अपराधिक मामले सामने आये। पुलिस के द्वारा गहन चेकिंग कर सागर को गिरफ्तार कराया तो उसने बताया पूछताछ में उसने बताया कि उसने पत्नी के लिए साड़ी खरीदने के लिए लूट की थी। पुलिस के लूट के पैसो से 17 हजार 130 रूपये सागर से बरामद कर लिए गए हैं।
0
comment0
Report
MMMohammad Muzammil
Oct 13, 2025 14:28:11
Dehradun, Uttarakhand:रिपोर्ट: मुजम्मिल (विकासनगर) स्लग: दिवाली से पहले पुलिस अलर्ट! त्यौहारी मौसम से पहले पुलिस अलर्ट मोड पर नजर आ रही है। सहसपुर कोतवाली परिसर में आज पुलिस ने व्यापारी मंडल, सीएलजी सदस्य और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर क्षेत्र में शांति व्यवस्था और सुरक्षा बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की है। इस अहम बैठक में पहुँचे पुलिस क्षेत्राधिकारी विकासनगर भास्कर लाल शाह ने सभी व्यापारियों से भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सुरक्षा और ट्रैफिक व्यवस्था में पुलिस का सहयोग करने की अपील की है। पुलिस ने स्थानीय जनप्रतिनिधि और व्यापार मंडल से उम्मीद जताई कि दीपावली के दौरान बाजार में खरीददारी का दबाव बढ़ जाता है, ऐसे में किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तत्काल पुलिस को देकर सहयोग करें। भास्कर लाल शाह ने कहा कि त्योहारों के दौरान फायर सेफ्टी, बिजली व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण को लेकर सतर्क रहना आवश्यक है। व्यापारियों को सलाह दी गई कि वे अपनी दुकानों में CCTV कैमरे चालू अवस्था में रखें तथा पार्किंग व्यवस्था सुव्यवस्थित रखें ताकि जाम की स्थिति न बने। पुलिस ने व्यापारियों से पटाखे की दुकाने खुले स्थानों में लगाने की अपील की है। बाइट: भास्कर लाल शाह (पुलिस क्षेत्राधिकार विकासनगर)
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top