800001बिहार चुनाव में NDA को हराने के लिए इंडिया गठबंधन ने तेजस्वी-तेजप्रताप की रणनीति जारी रखी
PJPrashant Jha2
Nov 04, 2025 10:15:46
Patna, Bihar
बिहार में नायक जननायक अब दुबारा नही होगा
अब जो लोग लोकनायक और जन नायक की बात कर रहे हैं वो चमचा गिरी है
पूरे देश में एक जयप्रकाश जी लोकनायक दूसरा गरीबों के लाल कर्पूरी ठाकुर जननायक है अब कोई नही हो सकता
आप नायक हो सकते हैं जिसेआप हीरो ऑफ द पिपुल कह सकते है और अभी अभी जिस तरह से ने तेजस्वी ने कमान से सम्हाल लिया लोगों के भीड़ लग गई है लोगों ने अपना नेता माना इस हिसाब से आप नायक बोल सकते है
मेरी नाराजगी की बात गलत है। मेरा स्वास्थ्य ठीक नही है । आप देख रहे ना मेरे स्वास्थ ठीक नहीं है लेकिन मैं कई जगह गया हूं और 3 दिन से बारिश हो रही थी तैसे भी सभा कैसी हो चुकी है। हेलीकॉप्टर से दूर दूर जाना था लेकिन मौसम के शराबी के कारण प्रोग्राम कैंसिल हो गया है। 
इस बार मुसलमानों में इंडी गठबंधन को लेकर नाराजगी है। अपनी बात रखना कोई गलत बात नहीं है जो लोग जिसे प्यार करते हैं उसे ही नाराज होते हैं और अपनी बात रखते हैं। पूरे चुनाव में मुसलमान ही टारगेट हैं। पीएम हो योगी हों अमित शाह हों सबका टारगेट मुसलमान ही है।
गृह मंत्री और पीएम का नजरिया सबके लिए बराबर होना चाहिए। लेकिन वोट के लिए साम्प्रदायिक जहर फैलाया जा रहा है लोगों के बीच जहर फैलाया जा रहा है
नेता अपनी  जुबान से ज़हर फ़ैलाएगा तो समाज का भला नहीं हो सकता है। अगर आप किसी एक काम को टारगेट करके वोट मांग रहे हैं तो समाज पर इसका अच्छा सब नहीं पड़ता है। 
अमित शाह जी क्या बोला, प्रधान मंत्री ने क्या बोला प्रधानमंत्री की बात पर आपको पता नहीं गौर करते हैं या नहीं उन्होंने कहा कि बिहार में 25 साल से जंगलराज है तो 20 साल से इनकी सरकार थी टोंके भी पांच साल जंगल राज था। ये जो 25 साल के लिए जंगलराज कह रहे हैं यह तो अपनी सरकार के लिए भी कह रहे हैं। 
मुसलमान का अपनी बात रखना अपनी मांग रखना अपना मुद्दा रखना कोई बुरी बात नहीं है। अगर उन्होंने अपनी बात रखी तो हमारे नेता कहाँ बुरा मान रहे हैं । हम लोग अपनी बात रखी अपने अधिकार की बात उठानी चाहिए 
हमारे पार्टी के नेता भी जानते हैं जो मुसलमान है अल्पसंख्यक है वह जानता है कि हमको कहां खड़ा होना है किस ताकत का हमें मजबूत करना है। 
हमारी पार्टी ने ही मुसलमानों को सबसे ज्यादा सीट दिया है मगर भाजपा ने किसी मुसलमान को एक भी सीट नहीं दिया है ,  हमारी लड़ाई nda से है बिहार में जो मजबूत गठबंधन है वह इंडिया है। इसमें अगर दूसरे तीसरे आएंगे उससे कोई असर नहीं पड़ेगा इंडिया गठबंधन बहुत मजबूत है। 
ओबैसी बहुत बड़े नेता है काबिल आदमी है देश की बात करते हैं जनता की बात करते हैं मगर कहां पर कौन सी गलती कर रहे हैं कभी-कभी आपको भी गलती का कोई एहसास नहीं होता है शायद वो जानबूझकर गलती कर रहे। 
अभी हमारी स्ट्रेटजी nda भारतीय जनता पार्टी को हराने का होना चाहिए किसी कीमत पर।  ओवैसी को लड़ने का अधिकार है उसको किसने रोका है वह तो लड़ ही रहे हैं।
तेजस्वी और तेजप्रताप
कौन आदमी नहीं चाहता है कि परिवार एकजुट रहे एकजुटता अच्छी बात होती है मगर राजनीति में बहुत कुछ हो जाता है हमारी शुभकामना है अच्छा करते हैं । राजनीति अपनी जगह पर है परिवार अपनी जगह पर है। राजनीति की चलते परिवार में कभी भी टूट नहीं होनी चाहिए। राजनीति के कारण यह सब हुआ है।
पार्टी के सर्वे सर्वा आग हमारे नेता लालू प्रसाद यादव अभी बहुत सारे कामों के लिए उन्होंने तेजस्वी यादव को अधिकृत कर रखा है यह लग बात है तेजस्वी इन मुद्दों पर अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद से सलाह मशवरा करते रहते हैं । 
अभी बिहार में इंडिया गठबंधन अप में है। सरकार बनेगी। योगी मोदी भाइयों बहनों करते रहे।
0हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|