Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna800001
पटना के महादलित टोले में गणतंत्र दिवस पर नीतीश कुमार ने विकास की घोषणा की
RZRajnish zee
Jan 26, 2026 11:07:26
Patna, Bihar
रजनीश पटना Anchor सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पटना जिले के फुलवारीशरीफ प्रखंड के अकौना ग्राम पंचायत के मरांची महादलित टोला में गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित झंडोत्तोलन कार्यक्रम में शामिल हुए। मुख्यमंत्री की उपस्थिति में टोले के वयोवृद्ध सिद्धेश्वर मांझी ने झंडोत्तोलन किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने वहां मौजूद सभी लोगों को गणतंत्र दिवस की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ दीं और कहा कि आज हम आपके बीच आए हैं। यहां पर श्री सिद्धेश्वर मांझी जी द्वारा झण्डोत्तोलन किया गया है। उन्होंने कहा कि आप सब जानते हैं कि हर साल स्वतंत्रता दिवस एवं गणतंत्र दिवस के अवसर पर महादलित टोला में आते हैं और महादलित टोला में आयोजित झण्डोत्तोलन समारोह में भाग लेते हैं। पहली बार इस कार्यक्रम का आयोजन वर्ष 2011 में किया गया था। हम आज आपके महादलित टोला में आये हैं। यहाँ पर विकास के अनेक कार्य कराये गये हैं। यहाँ आने से पहले पता चला है कि आप लोगों की कुछ मांग हैं जिन पर काम कराया जायेगा। यहां पर सामुदायिक भवन का निर्माण कराया जायेगा। यहाँ से राज्य उच्च पथ-78 तक सड़क का निर्माण कराया जायेगा। स्वास्थ्य उपकेन्द्र, अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं मध्य विद्यालय की चहारदीवारी का निर्माण कराया जायेगा। इस पंचायत के सभी आहर और पईन का जीर्णोद्धार कराया जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी कामना है कि समाज में स̀द्भाव एवं भाईचारे का वातावरण कायम रहे। राज्य लगातार विकास कर रहा है। अगले 5 वर्षों में और ज्यादा काम होगा जिससे बिहार काफी आगे बढ़ेगा। केन्द्र का भी पूरा सहयोग प्राप्त हो रहा है। बिहार और विकसित होगा और देश के टॉप राज्यों में शामिल हो जायेगा तथा देश की प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान देगा। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मैं पुनः आप सभी को शुभकामनाएँ देता हूँ।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VSVishnu Sharma1
Jan 26, 2026 12:46:34
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Jan 26, 2026 12:46:17
Dungarpur, Rajasthan:हेडलाइन - विधायक शंकरलाल डेचा ने जेठाना में किया नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का लोकार्पण एंकर इंट्रो - डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा विधायक शंकरलाल डेचा आज अपनी विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर रहे। अपने दौरे के दौरान विधायक शंकरलाल डेचा ने जेठाना में 1 करोड़ 48 लाख की लागत से निर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, जेठाना का लोकार्पण किया। वही लोकार्पण समारोह को संबोधित किया। बॉडी - डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा विधायक शंकरलाल डेचा आज अपनी विधानसभा क्षेत्र के दौरे के दौरान जेठाना गांव पहुंचे। जहां ग्रामीणों ओर कार्यकर्ताओं ने विधायक का स्वागत किया। इस मौके पर विधायक शंकरलाल डेचा ने जेठाना में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन का लोकार्पण किया। इस मौके पर पूर्व सांसद कनकमल कटारा, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक पटेल सहित अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे। विधायक शंकरलाल डेचा ने लोकार्पण समारोह को संबोधित किया। अपने संबोधन में विधायक शंकरलाल डेचा ने कहा कि वर्तमान भाजपा सरकार एवं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को लेकर अत्यंत गंभीर है। सरकार का मुख्य उद्देश्य यह है कि गरीब और वंचित वर्ग तक घर-घर स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचें। उन्होंने कहा कि जब समाज का प्रत्येक व्यक्ति स्वस्थ होगा, तभी राज्य और देश का समग्र विकास संभव है। उन्होंने बताया कि इस नवीन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन के निर्माण से अब क्षेत्रवासियों को 400 से अधिक प्रकार की दवाइयों का निःशुल्क वितरण एवं विभिन्न स्वास्थ्य जांच सुविधाएं यहीं उपलब्ध होंगी, जिससे स्थानीय लोगों को बड़ा स्वास्थ्य लाभ मिलेगा。
0
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Jan 26, 2026 12:45:47
Barmer, Rajasthan:कागा–कोयला एक ही रंग रा, बैठे एक ही डाल… भजन के जरिए केके विश्नोई का कांग्रेस पर तंज, धोरीमन्ना धन्यवाद सभा में जनसमर्थन का दावा धोरीमन्ना में आयोजित धन्यवाद सभा राजनीतिक संदेश और जनभावनाओं के प्रदर्शन का मंच बन गई। राज्य मंत्री व विधायक के.के. विश्नोई ने बालोतरा जिले के पुनर्गठन तथा धोरीमन्ना और गुड़ामालानी तहसीलों को बालोतरा जिले में शामिल किए जाने के फैसले को “जनहित का निर्णय” बताते हुए कांग्रेस पर तीखा तंज कसा। मंच से उन्होंने लोकप्रिय लोक-भजन “कागा–कोयला एक ही रंग रा, बैठे एक ही डाल…” गाया, जिसे कांग्रेस की कथित नीति-एकरूपता और अवसरवाद पर व्यंग्य के रूप में प्रस्तुत किया गया। सभा में बड़ी संख्या में महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों की मौजूदगी रही। मंत्री विश्नोई का स्वागत पारंपरिक ढंग से किया गया और उनके संबोधन के दौरान बार-बार जनसमर्थन के नारे गूंजे। विश्नोई ने कहा कि “इतिहास गवाह है जब-जब जनता का साथ मिलता है, बड़े से बड़े निर्णय सही साबित होते हैं।” उनके अनुसार, जिले के पुनर्गठन का उद्देश्य प्रशासनिक सुगमता, विकास योजनाओं की तेज़ डिलीवरी और स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप निर्णय-निर्माण है। कार्यक्रम के बाद मंत्री ने अपने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा “फैसला जनहित का, मुहर जनता की।” उन्होंने दावा किया कि धोरीमन्ना और गुड़ामालानी को बालोतरा जिले में शामिल करने का निर्णय क्षेत्र के उज्ज्वल भविष्य की नींव रखेगा। राजस्थान में जिलों/तहसीलों के पुनर्गठन को लेकर अतीत में भी राजनीतिक सहमति, असहमति देखी गई है। समर्थक इसे प्रशासनिक विकेंद्रीकरण और विकास का साधन बताते हैं, जबकि विरोधी इसे राजनीतिक लाभ से जोड़ते रहे हैं। धोरीमन्ना की धन्यवाद सभा इसी बहस के बीच जनसमर्थन का सार्वजनिक प्रदर्शन बनी, जहां भजन के माध्यम से दिया गया संदेश स्थानीय राजनीतिक विमर्श में नई धार जोड़ता दिखा। कुल मिलाकर, धोरीमन्ना की यह सभा केवल धन्यवाद तक सीमित नहीं रही , यह जिले के पुनर्गठन पर सरकार के रुख, विपक्ष पर तंज और जनभावनाओं के आकलन का सशक्त मंच बनकर उभरी। भजन वीडियो बाइट: केके विश्नोई , राज्यमंत्री
0
comment0
Report
MKMohammed Khan
Jan 26, 2026 12:45:23
Ajmer, Rajasthan:कोटा के दारुल उलूम अता ए रसूल में जोश के साथ मनाया गया 77वाँ यौमे जम्हूरियत रियासत राजस्थान के शहर कोटा में मुस्लिम स्टूडेंट्स ने हर साल की तरह रवा साल भी दारुल उलूम अता -ए- रसूल में यौमे जम्हूरिया जोश और खुशी के साथ मनाया गया। इस मौके पर राजस्थान मदरसा बोर्ड के साबिक चेयरमेन मौलाना फज़्ले हक कोटकी ने प्रोग्राम की सदारत की। जबकि मेहमाने खुसूसी मोहम्मद मियां के ज़रिए तिरंगा फहराया गया और तलबाओ ने वतनपरस्ती के नग़मों को गुनगुनाया। हाजी हशरुद्‌दीन पठान, हुसैन देसवाली , यूनुस क़ादरी और अब्दुल हमीद गोड़ मोअज्जिज मेहमान रहे। दारूल उलूम अता ए रसूल व अल नूर के तलबाओ ने वतनपरस्ती के प्रोग्राम पेश किए। इस मौके पर मौलाना फज़्ले हक ने कहा कि मुल्क भर के मदरसों में यौमे जम्हूरियत के प्रोग्राम मुनअक़िद होते हैं । मदरसों में मुल्क की मुहब्बत की तालीम तरबीयत दी जाती है मदरसो का मुल्क की आज़ादी और बसाने में हमेशा तआवुन रहा है और हमेशा रहेगा। उलेमाओ के ज़रिए मुल्क में अमन अमान और खुशहाली की दुआ की गई। बाईट, मौलाना फ़ज़ले हक़ कोटकी, साबिक चेयरमैन, मदरसा बोर्ड, राजस्थान
0
comment0
Report
MMMohd Mubashshir
Jan 26, 2026 12:45:12
New Delhi, Delhi:देश आज अपना 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है इस मौके पर देश की राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री समेत कई बड़े मेहमान दिल्ली के कर्तव्य पथ पर मौजूद रहे। दुनिया ने आज भारत का दम देखा राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर आज 30 से ज्यादा झांकियां निकाली जिसको देखकर यहां बैठे दर्शक मंत्र मुग्ध हो गए। लाखों की तादाद में आए लोग सुबह 4:00 बजे से ही इंडिया गेट कर्तव्य पर पहुंचने लगे थे। 2 घंटे चलने वाले इस कार्यक्रम के बाद। पूरे कर्तव्य पथ की स्वच्छता की जिम्मेदारी एनसीसी के कैडेट ने अपने कंधे पर उठाई दिल्ली नेवल यूनिट के कैडेट कर्तव्य पक्ष पहुंचे और उसके बाद सफाई अभियान शुरू किया गया दिल्ली नेवल के 2 सो से ज्यादा बच्चों ने जिसमें लड़के और लड़कियां दोनों शामिल थे स्वच्छता अभियान की शुरुआत की NCC का मोटो है एकता और अनुशासन जिसकी बानगी इन बच्चों के काम में भी देखने को मिली। दरअसल 28 तारीख को प्रधानमंत्री की होने वाली रैली में स्वच्छता अभियान को लेकर इन एनसीसी के कैडेट का भी जिक्र किया जाएगा। जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन बच्चों की प्रशंसा करते नजर आएंगे। देखिए यह खास रिपोर्ट
0
comment0
Report
Jan 26, 2026 12:45:03
Hathras, Uttar Pradesh:हाथरस की कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव बांधनू में पुरानी रंजिश के चलते खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है। यहां दो पक्षों के बीच हुई तीखी कहासुनी देखते ही देखते हिंसक झड़प में बदल गई। आरोप है कि हमलावरों ने घर में घुसकर एक युवक के साथ बुरी तरह मारपीट की और इसी दौरान एक व्यक्ति ने जान से मारने की नीयत से राइफल निकाल ली। जानकारी के अनुसार, गांव बांधनू में दो पक्षों के बीच लंबे समय से मनमुटाव चल रहा था। बीते दिन मामूली बात पर शुरू हुई तकरार ने इतना तूल पकड़ लिया कि दूसरे पक्ष के लोग आक्रोशित होकर पीड़ित के घर में घुस गए और मारपीट शुरू कर दी। शोर-शराबा और चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर जमा हो गए। ग्रामीणों ने भारी मशक्कत के बाद बीच-बचाव कर मामला शांत कराया, अन्यथा कोई बड़ी अनहोनी घटित हो सकती थी। घटना के बाद पीड़ित पक्ष ने कोतवाली में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश जारी है।
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Jan 26, 2026 12:32:43
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम शहर के चांदनी चौक क्षेत्र में स्थित एक आर्म्स दुकान में विस्फोट की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि विस्फोट के बाद दुकान में भीषण आग लग गई, जिससे कुछ ही देर में दुकान पूरी तरह जलकर खाक हो गई। इस हादसे में तीन लोग झुलस गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस, फायर ब्रिगेड और एफएसएल की टीम पहुंची और जांच शुरू की गई। फिलहाल इलाके में सुरक्षा के मद्देनज़र घेराबंदी की गई है। प्रारंभिक जानकारी में वेल्डिंग के दौरान बारूद में विस्फोट की आशंका जताई जा रही है, वहीं अन्य विस्फोट की संभावना को लेकर भी सतर्कता बरती जा रही है। दुकान युसूफ भाई बन्दुक वाला की बताई जा रही हैं
0
comment0
Report
KKKamal Kumar
Jan 26, 2026 12:32:25
Pakhanjur, Chhattisgarh:पखांजूर फॉर्मेट - स्पेशल स्टोरी स्लग - जानलेवा है देशभक्ति रिपोर्टर- कमल जायसवाल एंकर, आज गणतंत्र दिवस है…पूरा देश जब गणतंत्र दिवस के अवसर पर तिरंगे के रंग में रंगा हुआ था, राजधानी से लेकर गांवों की गलियों तक राष्ट्रगान गूंज रहा था, उसी वक्त देश के नक्शे पर मौजूद एक इलाका ऐसा भी था जहाँ आज़ादी का जश्न आज भी नहीं मनाया जा सका।क्योंकि वहां देशभक्ति…आज भी डर के दायरे में है।हम आपको लेकर चलेंगे छत्तीसगढ़ के अबूझमाड़…जहां आज़ादी के सात दशक बाद भी ध्वजारोहण जानलेवा साबित हो सकता है। वीओ 01...यह है बिनागुंडा गांव।जो कांकेर और नारायणपुर के सिमवर्ती क्षेत्र मे बसा हुआ है।देश आज संविधान दिवस मना रहा है…लेकिन यहां ना मंच लगा…ना राष्ट्रगान हुआ…ना तिरंगा फहराया गया।अबूझमाड़ का यह इलाका वर्षों से नक्सल हिंसा की चपेट में रहा है।यहां लंबे समय तक सरकार नहीं,बल्कि नक्सलीयों की समानांतर सरकार चलती रही।जनअदालतें लगीं,फैसले सुनाए गए और सजा मौत तक दी गई।हालांकि बीते एक साल में सुरक्षाबलों की कार्रवाई से नक्सलियों को भारी नुकसान हुआ है।कई हार्डकोर नक्सली मारे गए हैं,कई ने आत्मसमर्पण भी किया है।इसके बावजूद डर का माहौल पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। जब मीडिया की टीम गणतंत्र दिवस के दिन अबूझमाड़ की गोद में बसे बिनागुंडा गांव पहुंची, तो गांव में नन्हे-मुन्ने बच्चे खेलते हुए जरूर नजर आए।लेकिन स्कूल परिसर में तिरंगा नहीं था।गांव में बच्चे खेल रहे हैं…लेकिन शायद इन्हें नहीं पता कि आज देश के लिए इतिहास का दिन है।इनके लिए आज भी डर रोज़मर्रा की सच्चाई है।स्कूल के आसपास जमीन पर कागजों और मिठाइयों के अवशेष मिले।ग्रामीणों से पूछने पर सामने आया कि इस बार भी ध्वजारोहण नहीं हुआ,हाँ……मिठाइयाँ जरूर बाँट दी गईं।यह दृश्य इस बात की गवाही देता है कि आज भी इस इलाके में नक्सलियों का खौफ किस हद तक कायम है। वीओ 02......पिछले साल 2025 के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर इसी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना घटी थी।बिनागुंडा गांव के स्कूल में पढ़ाने वाले शिक्षादूत मनेश नुरुटी ने राष्ट्रप्रेम की भावना से आजादी के सात दशक बाद पहली बार तिरंगा फहराया।लेकिन उनकी यह देशभक्ति जानलेवा साबित हुई।अगले ही दिन नक्सली गांव में दाखिल हुए।जनअदालत लगाई गई।और मनेश नुरुटी की निर्मम हत्या कर दी गई। उनका अपराध सिर्फ इतना था... उन्होंने स्कूल में तिरंगा फहराया था।इस घटना के बाद से गांव में राष्ट्रध्वज फहराने की हिम्मत कोई नहीं जुटा पाया। गांव में मिले बच्चे खेलते हुए जरूर नजर आते हैं,लेकिन उनकी हालत कई सवाल खड़े करती है।कई बच्चों के पेट फूले हुए थे,जो पहली नजर में ही कुपोषण की ओर इशारा करते हैं।यह इलाका आज भी सड़क, स्वास्थ्य सुविधा, नियमित शिक्षा और पोषण जैसी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है।ग्रामीणों का कहना है कि अब सुरक्षाबल दिखाई देने लगे हैं,लेकिन विकास अब भी दूर की कौड़ी है। वीओ 03.....गौरतलब है कि यही वह इलाका है जहाँ वर्ष अप्रेल 2024 में सुरक्षाबलों ने 29 नक्सलियों को ढेर किया था।इसे देश का सबसे बड़ा नक्सली एनकाउंटर माना गया है।इस मुठभेड़ में DVCM रैंक के कई हार्डकोर नक्सली मारे गए थे।इस कार्रवाई के बाद नक्सलियों की कमर जरूर टूटी है,लेकिन गांवों में उनके खौफ की छाया अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है।अबूझमाड़ में हालात धीरे-धीरे बदल रहे हैं।सुरक्षाबलों की लगातार तैनाती और ऑपरेशनों से नक्सल गतिविधियां सीमित हुई हैं।सरकार की मौजूदगी पहले से ज्यादा महसूस होने लगी है।लेकिन सवाल यह है कि क्या सिर्फ बंदूक से डर खत्म होगा?या फिर सड़क, स्कूल, अस्पताल और भरोसे से?बिनागुंडा के ग्रामीण चाहते है.....पक्की सड़क,नियमित स्कूल,स्वास्थ्य सुविधाएं बच्चों के लिए पोषणऔर सबसे अहम...सुरक्षा का भरोसा ताकि आने वाली पीढ़ी डर में नहीं,बल्कि तिरंगे की छांव में बड़ी हो। एंकर कलोजिंग........जब देश संविधान और लोकतंत्र की बात करता है,तब अबूझमाड़ का बिनागुंडा आज भी उस दिन का इंतजार कर रहा है…जब यहां तिरंगा बिना डर के फहराया जा सकेगा।क्यूंकि इस इलाके में आज भी राष्ट्रप्रेम एक साहसिक कदम है और कभी-कभी जानलेवा भी।अबूझमाड़ का बिनागुंडा अब भी इंतज़ार में है।उस दिन का जब तिरंगा यहां डर के बिना लहराएगा। कमल जायसवाल,पखांजूर
0
comment0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Jan 26, 2026 12:32:05
Unnao, Uttar Pradesh:उन्नाव: गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में राज्यमंत्री दानिश अंसारी ने पुलिस लाइन में परेड की सलामी ली और झंडारोहण किया. उन्होंने लोगों को एकता के साथ देश के विकास और तरक्की के मार्ग पर आगे बढ़ने की बात कही. मीडिया से यूजीसी कानून के सवाल पर चुप रहे. यूपी की तरक्की और जनसहभागिता के काम के प्रति प्रतिबद्धता भी व्यक्त की गई. बाइट - दानिश अंसारी, राज्यमंत्री, यूपी सरकार. हज यात्रा के बारे में कहा गया कि यात्रा शुरू होने वाली है और उसे भारत सरकार ने ग्राउंड लेवल पर मदद दी है; यूजीसी के सवाल पर चुप रहे. ऐतिहासिक गणतंत्र दिवस के मौके पर उन्नाव पहुंचे और परेड का हिस्सा बने, देश की गाथाओं को गा रहे बच्चे-बच्चे.
0
comment0
Report
YMYadvendra Munnu
Jan 26, 2026 12:31:50
0
comment0
Report
BBBindu Bhushan
Jan 26, 2026 12:31:39
Madhubani, Bihar:सीएम की समृद्धि यात्रा का दूसरा चरण 27 जनवरी से प्रारंभ होगा। सीएम दूसरे चरण के पहले दिन मधुबनी से यात्रा की शुरुआत करेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम स्थल अररिया संग्राम पंचायत में जिला प्रशासन द्वारा तैयारी युद्ध स्तर पर किया जा रहा है, जर्मन हैंगर पंडाल का निर्माण अंतिम चरण में है। कार्यक्रम स्थल के पास हेलीपैड का निर्माण किया गया है। सीएम के आगमन को लेकर जिलाप्रशासन लगातार मोनिटरिंग कर रही है। डीएम एसपी स्वयं कार्यक्रम स्थल का जायजा ले रहे है और अधीकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया जा रहा है। सीएम अररिया संग्राम में जनसभा को भी संबोधित करेंगे। जिले में करीब चार सौ करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे। सीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा का चाक चौबंद व्यवस्था किया गया है ,जगह जगह बैरिकेटिंग लगाया गया है।
0
comment0
Report
AMANIL MOHANIA
Jan 26, 2026 12:31:20
Nalhar, Haryana:Story :- नूंह जिले के पिनगवां थाना अंतर्गत भाट कॉलोनी वार्ड नंबर 2 में वहीदन नाम की महिला के पैर काटने का मामला सामने आया है。 जैसे ही इस मामले की सुचना पुलिस को मिली तो तुरंत मौके पर डीएसपी जितेंद्र सिंह राणा व पिनगांवा थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे。 इस दौरान पुलिस ने बताया कि पिनगवां में एक महिला के साथ मारपीट कर उसके पैर काटने की जानकारी पुलिस को मिली。 पुलिस ने बताया कि पिनगवां पुलिस ने मौके पर पहुंच घायल महिला को मांड़ी खेड़ा के सरकारी अस्पताल इलाज के लिए पहुंचाया, जहां उसका उपचार चल रहा है。 पुलिस का कहना है कि महिला का नाम वहीदन है जिसकी आयु लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है। जो पलवल जिला के छायसा गांव की रहने वाली थी। वहीदन के पांच बच्चे हैं। लेकिन वहीदन ने पिछले दो सप्ताह पहले एक पिनगवा निवासी व्यक्ति से अपने पहले पति और बच्चों को छोड़कर शादी कर ली और पिनगवा में रहने लगीं。 पुलिस ने बताया कि जब उसके लड़के रहीस को इस बारे में पता चला तो महिला के बेटे ने पिनगवा आकर अपनी मां पर हमला करते हुए उसके पैर काट दिए। पुलिस इस मामले की जांच में जुटी हुई है और महिला का उपचार करा रही है。
0
comment0
Report
Jan 26, 2026 12:31:07
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Jan 26, 2026 12:30:56
Saharanpur, Uttar Pradesh:सहारनपुर के थाना बिहारीगढ़ क्षेत्र के गांव खुशहालीपुर स्थित गुरु द्रोणाचार्य आयुर्वेदिक एजुकेशन इंस्टिट्यूट एंड हॉस्पिटल में पढने वाले BAMS प्रथम वर्ष के छात्र विशाल की सड़क हादसे में मौत हो गई। कॉलेज से करीब 500 मीटर दूर सड़क पर विशाल का शव मिलने से सनसनी फैल गई। घटना के बाद से कॉलेज परिसर में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है, वहीं परिजनों ने इसे सामान्य दुर्घटना मानने से इनकार करते हुए रैगिंग और साजिश का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार देर रात विशाल अपने दो दोस्तों के साथ बाइक से कॉलेज से बाहर गया था। एक ही बाइक पर 2 छात्र सवार थे, तभी किसी अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों छात्र करीब पांच फीट तक उछल गए। हादसे में विशाल सीधे वाहन की चपेट में आ गया, जिससे उसका सिर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, और मौके पर ही उसकी मौत हो गई, जबकि बाइक पर सवार अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायलों ने मोबाइल फोन से कॉलेज में सूचना दी, जिसके बाद स्टाफ और छात्र मौके पर पहुंचे और पुलिस को जानकारी दी गई। मौत की खबर मिलते ही परिजन सहारनपुर पहुंचे और कॉलेज में हंगामा शुरू हो गया। मृतक के भाई अरुण ने आरोप लगाया कि विशाल को कॉलेज में रैगिंग के कारण मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। परिजनों का कहना है कि कॉलेज प्रशासन को इसकी जानकारी होने के बावजूद कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि हादसे के बाद कॉलेज का जिम्मेदार स्टाफ मौके से गायब रहा। गुस्साए परिजनों ने कॉलेज में धरना दिया, नारेबाजी की और मुख्य गेट का शीशा तोड़ दिया, जिसके बाद मौके पर पुलिस बल तैनात किया गया। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। सीओ बेहट एसएन वैभव पांडे ने बताया कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और दो टीमों का गठन किया गया है। हादसे में शामिल अंज्ञात वाहन की तलाश की जा रही है और सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों की स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। फिलहाल कॉलेज प्रशासन की ओर से कोई स्पष्ट बयान सामने नहीं आया है, जबकि परिजन निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top