Back
बिहार चुनाव: साइलेंस पीरियड लागू, पहले चरण के लिए 3.75 करोड़ मतदाता
PJPrashant Jha2
Nov 04, 2025 10:16:37
Patna, Bihar
आज जैसे ही घड़ी में शाम के पांच बजेंगे, बिहार के सभी 121 विधानसभा क्षेत्रों में प्रचार गतिविधियां बंद हो जाएंगी. कोई सार्वजनिक सभा नहीं, कोई प्रचार जुलूस नहीं और न ही किसी धर्मस्थल या स्कूल के पास राजनीतिक भाषण की अनुमति. लाउडस्पीकर या किसी भी ध्वनि विस्तारक यंत्र का इस्तेमाल तुरंत प्रतिबंधित हो जाएगा. पटना, गया, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और भागलपुर जैसे जिलों में प्रशासन ने पहले ही माइक और रैली वैन की निगरानी शुरू कर दी है. 6 नवंबर को पहले चरण का मतदान होना है. उससे 48 घंटे पहले यानी आज 4 नवंबर की शाम पांच बजे से बिहार में धारा 126 लागू हो जाएगी. यह वही अवधि है जिसे चुनाव आयोग “साइलेंस पीरियड” कहता है. इस दौरान कोई राजनीतिक दल, प्रत्याशी या संगठन मतदान को प्रभावित करने वाले किसी भी तरह के प्रचार, भाषण या प्रसारण से दूर रहेगा. आयोग का उद्देश्य है कि मतदाता बिना किसी राजनीतिक, भावनात्मक या प्रचार के दबाव के स्वतंत्र रूप से मतदान कर सके.
बिहार चुनाव के पहले चरण में सबसे अधिक उम्मीदवार भाजपा के हैं, जबकि राजद, कांग्रेस, वामदल और अन्य क्षेत्रीय दलों के बीच भी बहुकोणीय संघर्ष नजर आ रहा है. पहले चरण में राजद और भाजपा के बीच 25 सीटों पर सीधा मुकाबला है, जबकि राजद और जदयू 34 सीटों पर आमने-सामने हैं. इसी तरह 23 सीटों पर ND A और कांग्रेस के उम्मीदवारों के बीच लड़ाई है. 12 सीटों पर लोजपा (आर) और राजद एवं 12 सीटों पर भाजपा और कांग्रेस में सीधी भिड़ंत है.
वामदलों में भाकपा (माले) सबसे आगे है जो इस चरण में 14 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. इनमें से 7 सीटों पर जदयू, 5 पर भाजपा, और 2 पर लोजपा (आर) के खिलाफ सीधा संघर्ष है. वहीं, वीआईपी की तीन सीटों पर भाजपा और एक सीट पर जदयू से मुकाबला होगा. छोटे दलों की बात करें तो आईआईपी की जदयू और भाजपा से एक-एक सीट पर भिड़ंत है, जबकि भाकपा और भाजपा एक सीट पर आमने-सामने हैं. 
पहले चरण में मधेपुरा जिला में विधान सभा की कुल 4 सीटो पर वोटिंग होनी है तो सहरसा जिले की भी 4 सीटों पर वोटिंग होगी . पहले चरण में दरभंगा में कुल 10 सीटें है तो मुजफ्फरपुर में कुल सीटें 11है .इस चरण में गोपालगंज की कुल सीटें 6 हैं तो सीवान मे भी विधान सभा की कुल सीटें 8 है . सारण जिला की कुल 10सीटें , वैशाली की 88 सीटों , समस्तीपुर की कुल 10सीट , बेगूसराय की कुल 7सीट , खगड़िया की 4 सीटों ,  मुंगेर की कुल 3 सीट , लखीसराय की 2 सीट , शेखपुरा की 2 सीट,  नालंदा की  7 सीट , पटना की 14सीट , भोजपुर की 7 सीट  और बक्सर कुल 4 सीटों पर मुकाबला होना है . 
आयोग ने जिन जिलों में मतदान होना है, वहां बाहरी राजनीतिक कार्यकर्ताओं या नेताओं को रोकने के आदेश दिए हैं . यानी जो व्यक्ति उस क्षेत्र का पंजीकृत मतदाता नहीं है, उसे क्षेत्र छोड़ने का निर्देश होगा.
इस फेज में महागठबंधन के भावी सीएम फेस तेजस्वी यादव , tej प्रताप यादव , बीजेपी के राम कृपाल यादव , बिहार के दो उपमुख्यमंत्री समार्ट चौधरी और विजय सिन्हा के साथ नीतीश कैबिनेट के मंत्री मंगल पाण्डेय , श्रवण कुमार , सुनील कुमार , विजय कुमार चौधरी , बिजेंद्र यादव , नरेन्द्र नारायण यादव , पूर्व मंत्री आलोक कुमार मेहता के साथ बाहुबली अनंत सिंह , सिवान से ओसामा साहेब , बाहुबली सुनील पाण्डेय के पुत्र विशन पाण्डेय , बाहुबली हुलास पाण्डेय , धूमल सिंह का भविष्य एवीएम में बंद होंगे .
पहले चरण में तीन करोड़ 75लाख 13 हजार 302 वोटर हैं जो 1314 उम्मीदवारों के लिए 45 हजार 324 बूथों पर सुबह 7 बजे से शाम के 6 बजे तक मतदान करेंगे . हालाँकि आयोग ने लगभग 1 दर्जन इलाकों में शाम के 5 बजे तक ही मतदान का फैसला लिया है जो बूथ या तो नदी के पार है या अति संवेदन शील है.
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
देहात कोतवाली के सिटी कस्बे के एक वार्ड की महिला ने लगाया देवरा पर छेड़खानी और अभद्रता का आरोप के मा
0
Report
VAVijay Ahuja
FollowNov 04, 2025 14:25:280
Report
CRCHANDAN RAI
FollowNov 04, 2025 14:24:580
Report
AMAsheesh Maheshwari
FollowNov 04, 2025 14:24:290
Report
MKMUKESH KUMAR
FollowNov 04, 2025 14:24:140
Report
MMManoj Mallia
FollowNov 04, 2025 14:23:310
Report
AMAsheesh Maheshwari
FollowNov 04, 2025 14:23:150
Report
VRVIJAY RANA
FollowNov 04, 2025 14:21:590
Report
KSKULWANT SINGH
FollowNov 04, 2025 14:21:460
Report
GPGYANENDRA PRATAP
FollowNov 04, 2025 14:20:17Unnao, Uttar Pradesh:याकूबपुर पुलिस चौकी परिसर में ही दो गुट आमने सामने आ गए और मारपीट होने लगी. मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीन आरोपियों की हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है
0
Report
LSLaxmi Sharma
FollowNov 04, 2025 14:20:030
Report
AMAnkit Mittal
FollowNov 04, 2025 14:19:420
Report
0
Report
NJNEENA JAIN
FollowNov 04, 2025 14:19:190
Report