Araria - अग्नि पीड़ितों से मिले जोकीहाट विधायक, हरसंभव मदद करने का दिया आश्वासन
जोकीहाट प्रखंड के शेरलंघा गांव वार्ड संख्या 04 में हाल ही में हुई आगजनी की घटना के बाद शुक्रवार को जोकीहाट विधायक शाहनवाज़ आलम ने घटनास्थल का दौरा किया। उन्होंने अग्निपीड़ित परिवारों से मुलाकात कर स्थिति का जायजा लिया और उन्हें हरसंभव सहायता दिलवाने का भरोसा दिलाया। विधायक ने मौके पर ही सीओ से मोबाइल पर बात कर प्रभावित परिवारों को शीघ्र राहत राशि और अन्य जरूरी सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। इस दौरान व्यापार मंडल अध्यक्ष अरशद, शमीम उर्फ पप्पू, ऐजाज, मन्नान, मरगूब, युसूफ सहित कई स्थानीय लोग मौजूद रहे। बताया गया कि अगलगी की इस घटना में करीब चार लाख रुपये से अधिक की क्षति हुई है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

