Araria - पलासी प्रखंड में लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त, फसलों को भारी नुकसान
पलासी प्रखंड क्षेत्र में बीते रविवार से शुक्रवार तक लगातार हुई बारिश ने आम जनजीवन को बुरी तरह प्रभावित किया है। तेज और लगातार बारिश के कारण क्षेत्र में जलजमाव की स्थिति बन गई है, जिससे लोगों की दिनचर्या अस्त-व्यस्त हो गई है। बारिश का सबसे अधिक असर किसानों पर पड़ा है। खेतों में पानी भरने से कई फसलें नष्ट हो गई हैं, जिसमें मक्का की फसल को भारी नुकसान हुआ है। स्थानीय किसानों का कहना है कि यदि जल्द मौसम साफ नहीं हुआ और जल निकासी की उचित व्यवस्था नहीं हुई, तो उन्हें गंभीर आर्थिक नुकसान उठाना पड़ सकता है। प्रशासन से राहत और सहायता की मांग की जा रही है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

