Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Paschim Bardhaman713304

Remembering the Legendary Poet: Tribute Event Commemorates Kazi Nazrul Islam's Legacy

Aug 30, 2024 06:29:07
Neamatpur, West Bengal

The death anniversary of poet Kazi Nazrul Islam was observed at the conference hall of ADDA in Asansol. The event included a tribute to the renowned poet, highlighting his significant contributions to literature and culture. Attendees paid their respects and celebrated Nazrul Islam's legacy through various commemorative activities.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
NMNitesh Mishra
Nov 26, 2025 09:20:02
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Nov 26, 2025 09:19:30
Patna, Bihar:बिहार में सत्ता परिवर्तन के बाद आवास आवंटन के तहत पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल की नेता राबड़ी देवी को आवंटित सरकारी आवास में बदलाव किया गया है। नई एनडीए सरकार के तहत राबड़ी देवी को 10 सर्कुलर रोड स्थित अपना मौजूदा आधिकारिक आवास खाली करना होगा; भवन निर्माण विभाग ने उन्हें अब 39 हार्डिंग रोड का नया आवास आवंटित किया है, जो उन्हें बिहार विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष के पद के आधार पर दिया गया है। RJD के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने आवास बदले जाने पर कहा कि भय है, डर है; मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2005 से मुख्यमंत्री हैं, 2006 से दो दशक से राबड़ी देवी भी उनके बगल में रही हैं। क्या सुरक्षा रीजन से आवास का परिवर्तन किया जा रहा है? यह मेरे समझ से परे है। उन्हें हटाकर दूसरे स्थान पर बसाने का कोई तर्क नहीं दिख रहा। राबड़ी देवी का आवास बदला जाना अटपटा लग रहा है; 20 साल से कोई खतरा नहीं था, अब सरकार बनी है तो कौन सा खतरा हुआ? बिहार विधान परिषद से नेता प्रतिपक्ष राबड़ी देवी के स्थानांतरण पर तर्क चाहिए, सुरक्षा के हिसाब से भी—क्यों शिफ्ट किया गया, किस लॉजिक के आधार पर? भाजपा के दबाव में ऐसा माना जा रहा है। बाइट— अब्दुल बारी सिद्दीकी, वरिष्ठ नेता, आरजेडी बीजेपी MLC नवल यादव ने तंज किया कि आवाज बदलती रहती है; राबड़ी देवी और लालू यादव जैसी शख्सियत को मकान की चिंता नहीं होनी चाहिए क्योंकि वे लोग जनता के लिए राजनीति करते हैं। 20 साल से अधिक समय से वे मकान किराए के रूप में लेते रहे और फिर छोड़ना पड़ता है; सरकारी फलेट उन्हें मिल रहा है, परंतु उनके पास महुआ बाग के साथ पटना में कई जगह मकान हैं, सरकारी मकान स्थाई नहीं होते। 20 वर्ष के राजनीतिक करियर के बाद भी रिकॉर्ड साफ बताने चाहिए कि क्यों बदला गया। नीरज कुमार, मल्ला एवं जेडीयू प्रवक्ता—20 साल बाद आई इस स्थिति पर उन्होंने कहा कि अगर राबड़ी देवी को आवास खाली करने का आदेश हुआ है तो उसे पालन करना चाहिए; Mahua Bagh में बड़े मकान बनवा रहे हैं, पटना में उनके निजी मकान भी हैं। शासन के नियमों के अनुसार कभी-कभी आवास बदला जाता है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा सरकार की मंशा ठीक नहीं है; राबड़ी देवी बिहार विधान परिषद की नेता हैं, उन्हें भी देखना चाहिए; एक दिन नीतीश कुमार पूर्व मुख्यमंत्री होंगे, उन्हें भी मकान मिलेगा और उन्हें भी अपना मकान अभी चाहिए होगा; सरकार को इस निर्णय पर पुनर्विचार करना चाहिए। नोट— राबड़ी देवी के आवास 10 सर्कुलर से WT और नए मिले आवास से WT है।
42
comment0
Report
MSMAYUR SHUKLA
Nov 26, 2025 09:19:09
Lucknow, Uttar Pradesh:शहर में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या मुस्लिम और बांग्लादेशियों पर कार्यवाही को लेकर लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल ने कहा कि इन लोगों पर अगर अभी सख्ती से कार्रवाई नहीं की गई तो आने वाले समय में यह बहुसंख्यक और हम अल्पसंख्यक हो जाएंगे यह लोग दिन में कचरा उठाते हैं और रात को क्राइम करते हैं इनको किसी भी हालत में मैं शहर में रहने नहीं दूंगी। कांग्रेस के आरोपों पर मेयर ने कहा कि यह बांग्लादेशी हमारे शहर की सफाई करें या ना करें हम गंदगी में रह लेंगे लेकिन इनको यहां पर रहने नहीं देंगे हमने अपने सभी कर्मचारियों को और अधिकारियों को भी जिम्मेदारी दी है कि इनको चिन्हित करें। कांग्रेस पर निशान साधते हुए सुषमा खर्कवाल ने कहा कि जो लोग हमारी कार्रवाई पर सवाल खड़ा कर रहे हैं वह खुद घुसपैठिए हैं सबको मालूम है। डिटेंशन सेंटर बनाए जाने पर मेयर ने कहा कि फिलहाल यह हमारा काम नहीं है पुलिस बनाएगी लेकिन अगर पुलिस विभाग हमसे कोई भी सहयोग मांगेगा वह हम पूरी तरह से करने के लिए तत्पर हैं। टीटी - सुषमा खर्कवाल मेयर लखनऊ。
48
comment0
Report
PJPrashant Jha
Nov 26, 2025 09:18:55
Patna, Bihar:मधेपुरा के गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत सिहपुर में मंगलवार देर शाम सनसनीखेज वारदात में अपराधियों ने एक बढ़ई की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान सिहपुर वार्ड-9 निवासी मांगन शर्मा के 40 वर्षीय पुत्र रविंद्र शर्मा के रूप में की गई है। जानकारी के अनुसार, रविंद्र शर्मा रोज की तरह अपनी दुकान से घर लौट रहे थे। जैसे ही वह बजरंगबली मंदिर के पास पहुंचे, पहले से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। पेट व शरीर के अन्य हिस्सों में गोली लगने से वे मौके पर ही गिर पड़े और उनकी घटना-स्थल पर ही मौत हो गई। रविंद्र शर्मा बढ़ई का काम कर परिवार का पालन-पोषण करते थे। उनके निधन से घर में कोहराम मच गया है। पत्नी चुन्नी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। पीछे दो बेटियां बेसहारा हो गई हैं। घटना की सूचना मिलते ही गम्हरिया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हेड क्वार्टर डीएसपी मनोज मोहन ने बताया कि घर से करीब 200 मीटर पहले ही अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है। परिजनों ने अब तक किसी तरह की दुश्मनी की बात नहीं कही है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुट गई है। उन्होंने बताया कि मृतक को पांच से सात गोलियां मारी गई हैं। इस सनसनीखेज हत्या से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।
60
comment0
Report
STSharad Tak
Nov 26, 2025 09:18:37
Sirohi, Rajasthan:सिरोही जिले के आबूरोड रीको थाना क्षेत्र में मजदूर के साथ लूट और मारपीट की वारदात के बाद पुलिस ने तेजी दिखाते हुए तीन बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तारी के बाद एसपी डॉ प्यारेलाल शिवरान के सख्त निर्देश के बाद पुलिस ने इन आरोपियों की रीको क्षेत्र में परेड भी निकाली, ताकि असामाजिक तत्वों में खौफ पैदा हो और आमजन के मन से भय खत्म किया जा सके. आबूरोड के एमकेसी कंपनी साइट पर काम कर रहे मजदूर हरेन्द्रकुमार से मोबाइल छीनकर भाग रहे तीन बदमाशों ने पकड़ने की कोशिश करने पर उस पर पत्थर से हमला कर दिया था, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र की मदद से आरोपियों को धर-दबोचा. गिरफ्तार आरोपियों में अशोककुमार, मिथाराम उर्फ मीठा और तेजराज उर्फ नरेश शामिल हैं, जिनका क्राइम रिकॉर्ड भी पहले से रहा है. रीको SHO लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में पुलिसकर्मियों के इस सख्त कार्रवाई की चौहूं ओर तारीफ हो रही है. आबूरोड रीको पुलिस ने पूरे रीको क्षेत्र में बदमाशों की परेड निकाली. सिरोही एसपी डॉ प्यारेलाल शिवरान के इस कदम का शहरवासियों ने स्वागत किया है और इसे सुरक्षा की दृष्टि से महत्वपूर्ण कदम बताया है. इस कार्रवाई से पुलिस ने साफ संदेश दिया है कि जो अपराध करेगा, वो सख्ती झेलेगा… और कानून से बचना नामुमकिन है.
60
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Nov 26, 2025 09:17:40
Jaipur, Rajasthan:ठंड ने फिर पकड़ी रफ्तार! राजस्थान में 3 डिग्री तक गिरा तापमान, फतेहपुर शेखावाटी में 2.9 डिग्री पहुंचा तापमान... कई शहरों में हल्की बारिश की आशंका अब प्रदेश में ठंड तेज होने लगी है.... उत्तर–पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से पूरे प्रदेश में तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। सर्द हवा से दिन के अधिकतम तापमान में 1 से 3 डिग्री तक की गिरावट हुई और सीजन में पहली बार सभी शहरों का दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। सबसे ठंडा शहर फतेहपुर शेखावाटी रहा जहां न्यूनतम तापमान 2.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं सीकर 4°C, सुजानगढ़ 4.5°C, और चूरू 5.2°C पर दर्ज हुआ। वहीं दूसरी ओर बाड़मेर 29°C के साथ राज्य का सबसे ज्यादा गर्म शहर रहा। जैसलमेर 28.2°C, पाली 27.7°C, और बीकानेर 27.3°C पर दर्ज हुआ। जयपुर में भी ठंड बढ़ी है। जयपुर का न्यूनतम तापमान 11.6°C और अधिकतम 26.4°C रिकॉर्ड किया गया। न्यूनतम तापमान फतेहपुर 2.9°C सीकर 4°C चूरू 5.2°C सुजानगढ़ 4.5°C पिलानी 7°C बीकानेर 13.2°C जोधपुर 15.6°C जैसलमेर 12.9°C श्रीगंगानगर 8.7°C नागौर 5.2°C अधिकतम तापमान (सबसे गर्म शहर) बाड़मेर 29°C जैसलमेर 28.2°C पाली 27.7°C बीकानेर 27.3°C जयपुर 26.4°C मौसम विभाग के अनुसार 27 नवंबर से एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होगा, जिसका असर जोधपुर, उदयपुर और अजमेर संभाग में दिखाई दे सकता है। 28 नवंबर को कहीं–कहीं बादल और हल्की बारिश भी हो सकती है।
59
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Nov 26, 2025 09:17:24
Jaipur, Rajasthan:जयपुर ठंड ने फिर पकड़ी रफ्तार! राजस्थान में 3 डिग्री तक गिरा तापमान फतेहपुर शेखावाटी में 2.9 डिग्री पहुंचा तापमान कई शहरों में हल्की बारिश की आशंका उत्तर–पश्चिमी हवाओं के प्रभाव से पूरे प्रदेश में तापमान में बड़ी गिरावट दर्ज की गई। सर्द हवा से दिन के अधिकतम तापमान में 1 से 3 डिग्री तक की गिरावट हुई और सीजन में पहली बार सभी शहरों का दिन का तापमान 30 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। सबसे ठंडा शहर फतेहपुर शेखावाटी रहा जहां न्यूनतम तापमान 2.9°C दर्ज किया गया। सीकर 4°C, सुजानगढ़ 4.5°C, और चूरू 5.2°C पर दर्ज हुआ। बाड़मेर 29°C के साथ राज्य का सबसे ज्यादा गर्म शहर रहा। जैसलमेर 28.2°C, पाली 27.7°C, और बीकानेर 27.3°C पर दर्ज हुआ। जयपुर में भी ठंड बढ़ी है, जयपुर का न्यूनतम तापमान 11.6°C और अधिकतम 26.4°C रिकॉर्ड किया गया। न्यूनतम तापमान: फतेहपुर 2.9°C, सीकर 4°C, चूरू 5.2°C, सुजानगढ़ 4.5°C, पिलानी 7°C, बीकानेर 13.2°C, जोधपुर 15.6°C, जैसलमेर 12.9°C, श्रीगंगानगर 8.7°C, नागौर 5.2°C। अधिकतम तापमान (सबसे गर्म शहर): बाड़मेर 29°C, जैसलमेर 28.2°C, पाली 27.7°C, बीकानेर 27.3°C, जयपुर 26.4°C। मौसिम विभाग के अनुसार 27 नवंबर से एक वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव होगा, जिसका असर जोधपुर, उदयपुर और अजमेर संभाग में दिखाई दे सकता है। 28 नवंबर को कहीं–कहीं बादल और हल्की बारिश भी हो सकती है।
59
comment0
Report
DDDHANANJAY DWIVEDI
Nov 26, 2025 09:16:45
Bettiah, Bihar:बेतिया से खबर है जहां मझौलिया चीनी मिल का 2025-26 गन्ना पेराई सत्र शुरू हो गया है. 23 नवंबर को पेराई सत्र शुरू हुआ है. मझौलिया चीनी मिल इस बार 60 लाख क्विंटल गन्ना पेराई का लक्ष्य रखा है. पर्ची वितरण कैलेंडर के तहत किया जा रहा है. पर्ची वितरण की पूरी पारदर्शिता दिख रही है क्योंकि यह डिजिटल हो गया है. लगभग पचास हजार किसान मझौलिया चीनी मिल पर निर्भर है. 14 दिन के अंदर किसानों को भुगतान कर दिया जाएगा. पर्ची की जानकारी एसएमएस के जरिए पहले किसानों को मिल जायेगी. चीनी मिल द्वारा 32 क्रय केंद्र बनाए गए हैं जहाँ कंप्यूटराइज्ड तौल किया जा रहा है जिससे अबकी बार घाटोली नहीं होने की संभावना है. सीसीएम अखिलेश सिंह बताया की अबकी बार गन्ना पेराई 60 लाख क्विंटल का लक्ष्य रखा गया है. पेराई क्षमता का विस्तार किया गया है. किसानों को समय से पर्ची का वितरण किया जाएगा ताकि किसानों को दिक्कत ना हो. भुगतान की प्रक्रिया में कोई विलंब नहीं होगा. सीसीएम ने किसानों से सहयोग करने का अपील किया है. गन्ना समय से भेजने की कोशिश करे. सीसीएम ने बताया की अबकी बार 32 क्रय केंद्र बनाए गए हैं. 10 हजार क्विंटल गन्ना पेराई बढ़ाया गया है. जो छोटे किसान हैं उनका 45 दिन के अंदर गन्ना ले लिया जाएगा और भुगतान भी कर दिया जाएगा. गन्ना पेराई सत्र शुरू होने से किसानों में खुशी की लहर है. बता दे पश्चिम चंपारण में किसानों के लिए गन्ना नगदी फसल के लिए जाना जाता है. किसान विनय कुमार शंभू सिंह टुन्ना सिंह ने बताया की अबकी बार चीनी मिल के तरफ से पर्ची का कैलेंडर तैयार किया गया है जिससे सभी किसानों को समय समय से पर्ची मिलता रहेगा. चीनी मिल अबकी बार समय से भुगतान भी करने का वादा किया है जिससे किसानों में खुशी लहर है. किसानों ने बताया की अबकी बार पर्ची मिल रहा है घटतौली नहीं हो रहा है. बता दे की बिहार में 11 चीनी मिल चल रही है जिसमे पांच सिर्फ पश्चिम चंपारण में है. 2025-26 पेराई सत्र शुरू होने से किसानों में खुशी की लहर है.
0
comment0
Report
RKRishikesh Kumar
Nov 26, 2025 09:16:03
CHANDI, Harnaut, Bihar:नालंदा जिले के शिवनंदननगर गांव में हर संभव सुरक्षा के बीच अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। प्रशासन ने पहले से ही अतिक्रमण को लेकर कई मकानों के नोटिस जारी किए थे। जदयू सांसद कौशलेंद्र कुमार ने ग्रामीणों से मुलाकात कर हर संभव सहायता का भरोसा दिया था। बुधवार को कई डीएसपी, थानाध्यक्ष, अंचलाधिकारी, डीसीएलआर तथा भारी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में बुलडोजर एक्शन दिखा। पीड़ित ग्रामीणों ने कहा कि दशकों से वे शिवनंदननगर में रहते आए हैं और अब हाई कोर्ट के निर्देश पर उनके आशियाने उजाड़े जा रहे हैं। अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि बुलडोजर एक्शन से पहले सभी मकान मालिकों को नोटिस दिया गया था और कई पीड़ित परिवारों को सरकारी योजना के तहत जमीन भी मुहैया कराई गई है। इससे पूर्व 2023 में भी कुल 14 मकान पटना हाई कोर्ट के निर्देश पर बुलडोजर से हटाए गए थे, जिसकी काफी हंगामा हुआ था; इस बार सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रखी गई है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top