Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Paschim Bardhaman713304

Remembering the Legendary Poet: Tribute Event Commemorates Kazi Nazrul Islam's Legacy

Aug 30, 2024 06:29:07
Neamatpur, West Bengal

The death anniversary of poet Kazi Nazrul Islam was observed at the conference hall of ADDA in Asansol. The event included a tribute to the renowned poet, highlighting his significant contributions to literature and culture. Attendees paid their respects and celebrated Nazrul Islam's legacy through various commemorative activities.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
UMUJJWAL MISHRA
Jan 23, 2026 04:51:01
Ranchi, Jharkhand:आज पूरा माहौल भक्तिमय है, क्योंकि आज सरस्वती पूजा यानी वसंत पंचमी का पावन पर्व मनाया जा रहा है। मैं इस वक्त रांची के किशोरगंज चौक पर मौजूद हूँ, जहाँ माँ सरस्वती की पूजा को लेकर भव्य और आकर्षक पूजा पंडाल तैयार किया गया है। आप देख सकते हैं कि किशोरगंज चौक पर बना यह पूजा पंडाल बेहद सुंदर तरीके से सजाया गया है। चारों तरफ़ पीले रंग की सजावट, फूलों और रोशनी से पूरा इलाका जगमगा उठा है, जो वसंत ऋतु के आगमन का साफ़ संदेश दे रहा है। इस पूजा पंडाल में बच्चों और युवाओं की खास भागीदारी देखने को मिल रही है। माँ सरस्वती को विद्या की देवी माना जाता है, इसलिए छात्र-छात्राएँ अपनी किताबें, कॉपियाँ, पेन और पेंसिल लेकर माँ के चरणों में अर्पित कर रहे हैं और अपने उज्ज्वल भविष्य की कामना कर रहे हैं। इस पंडाल की एक खास बात यह भी है कि यहाँ लगाए गए सभी चित्र AI जेनरेटेड हैं, जहाँ आधुनिक तकनीक और प्राचीन संस्कृति का खूबसूरत मेल देखने को मिल रहा है। यह पंडाल परंपरा और नवाचार—दोनों का अद्भुत संगम बनकर उभरा है। थोड़ी ही देर में यहाँ विधि-विधान के साथ पूजा का शुभारंभ किया जाएगा। इसके बाद माँ सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण होगा और फिर यह पूजा पंडाल आम श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा।
0
comment0
Report
SBSantosh Bhagat
Jan 23, 2026 04:50:40
Godda, Jharkhand:गोड्डा के बहुचर्चित गोलीकांड में बिहार के एक जज पति का नाम आने के बाद जहां पुलिस पूछताछ के लिए उन्हें नोटिस भेजेगी। वहीं घायल पत्नी अपने पैतृक गांव परसा में जिंदगी की जंग लड़ रही है।बताते चलें कि विगत 17 जनवरी की शाम करीब सवा छह बजे NH 133 के गांधीग्राम फ्लाईओवर के नीचे उन्हें तीन गोलियां मारी गई थी।स्थानीय लोगों की तत्परता से बुरी तरह घायल वंदना कुमारी को अस्पताल पहुंचाया गया था। वहाँ से पहले गोड्डा और फिर भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया गया था। भागलपुर में गोलियां तो निकाल दी गई हैं लेकिन उन्हें बेहतर इलाज के लिए कहा गया है।फिलहाल वंदना कुमारी अपने पिता के घर खाट पर बेसुध पड़ी है। बीच बीच में वह किसी तरह बात करती है। उसने अपने पति और ससुराल वालों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।उसके मुताबिक पति संतोष कुमार साह बिहार के कहलगांव निवासी हैं और समस्तीपुर के शाहपुर पॉटरी में फर्स्ट क्लास ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट हैं।गोड्डा पुलिस इस गोलीकांड में मजिस्ट्रेट के भाई सुबोध साह सहित तीन को गिरफ्तार कर चुकी है।गोड्डा के न्यायालय में आरोपी जज पति पर फिलहाल दो मामले लंबित हैं।
0
comment0
Report
MKManitosh Kumar
Jan 23, 2026 04:50:23
Muzaffarpur, Bihar:Slug-मुजफ्फरपुर आ रहें हैं सीएम नीतीश, 850 करोड़ की योजनाओं की देंगे सौगात बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समृद्धि यात्रा के तहत आज मुजफ्फरपुर पहुंच रहे हैं. मुजफ्फरपुर के अहियापुर बाजार समिति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का मुख्य कार्यक्रम है जहां वह करीब 850 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे साथ ही समीक्षा बैठक के साथ जनसंवाद करेंगे. कार्यक्रम के अनुसार माननीय मुख्यमंत्री बखरी में पथ निर्माण विभाग द्वारा निर्मित सड़क का निरीक्षण करेंगे तथा प्रगति यात्रा के दौरान घोषित योजनाओं की प्रगति का जायजा लेंगे. इसके उपरांत माननीय मुख्यमंत्री बाजार समिति प्रांगण आयेंगे जहां योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन, समीक्षा बैठक तथा जनसंवाद का कार्यक्रम निर्धारित है. इस दौरान माननीय मुख्यमंत्री के कर कमलों द्वारा 194 करोड़ की 89 योजनाओं का शिलान्यास, 212 करोड़ की 47 योजनाओं का उद्घाटन तथा 447 करोड़ की 36 योजनाओं का कार्यारंभ किया जाएगा
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Jan 23, 2026 04:50:08
Patna, Bihar:दिल्ली में बिहार कांग्रेस के सभी विधायकों को राहुल गांधी ने बुलाया है और आज कांग्रेस की महत्वपूर्ण बैठक होने वाली है इसको लेकर बिहार सरकार के मंत्री दिलीप जायसवाल ने तंज करते हुए कहा कि कांग्रेस बिहार में कहां है यह उनको पता है... सभी दल अपनी बैठक करते हैं विशेष कर बिहार की चिंता कांग्रेस को ज्यादा रहती है क्योंकि उनका आदर यहां समाप्त हो चुका है कांग्रेस पार्टी का कोई जन आधार बिहार में नहीं है.... कांग्रेस में नेतृत्व को लेकर सवाल खड़ा होते रहता है राहुल गांधी का नेतृत्व वैसे भी सबसे खराब प्रदर्शन का नेतृत्व रहा है इसलिए वह बिहार में किसी प्रदेश में नेतृत्व को आगे बढ़ने का काम नहीं करते हैं.... बिहार का मखना कर्तव्य पथ पर चमकेगा इसको लेकर दिलीप जायसवाल ने कहा कि सुपर फूड मखाना को लेकर हमारी सरकार और प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में मखाना को वैश्विक स्तर पर लाने का काम किया मखाना बोर्ड का भी गठन किया तो मखाना हमारे देश की एक सुपर फूड के नाम से जाना जाता है जिसको प्रदर्शित करने का काम सरकार करेगी...
0
comment0
Report
SKSunny Kumar
Jan 23, 2026 04:49:56
Patna, Bihar:तेजस्वी यादव के सुरक्षा में कटौती को लेकर राष्ट्रीय जनता दल ने सरकार पर हमला बोला है... सुरक्षा में कटौती की गई है यह घृणा है विपक्षी नेताओं से यह बदले की राजनीति है...सत्ता पक्ष में बैठे लोग प्रदेश अध्यक्ष की सुरक्षा बढ़ा रहे हैं इधर-उधर की नेता की सुरक्षा बढ़ा रहे हैं केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा बढ़ा रहे हैं मंत्री की सुरक्षा बढ़ा रहे हैं... खौफ है सत्ता पक्ष मानती है बिहार में कानून का राज चरमरा गई है आभा डूबी है शासन की विभिन्न मुद्दों पर बोलते रहते हैं सत्ता पक्ष हिल जाती है क्या सत्ता पक्ष को अयना दिखाना विपक्ष का धर्म नहीं है संसदीय लोकतंत्र में सत्ता प्रतिष्ठान के हर सवालों को गंभीरता से लेकर कार्य करना होता है यह नहीं कि उसे भेदभाव लेना होता है... नेता अपने संगठन में है उनकी सुरक्षा बढ़ा रहे हैं.. विपक्ष के लोगों को इस तरीके से इस नजरिए से देखते हैं विपक्ष है यह दुश्मन नहीं है लोकतंत्र की खूबसूरती है निम्न स्तर की राजनीति नहीं होनी चाहिए...
0
comment0
Report
VRVikash Raut
Jan 23, 2026 04:49:39
Deoghar, Jharkhand:देवघर में बसंत पंचमी खास होता है क्योंकि इस दिन भगवान भोलेनाथ का तिलकोत्सव करने के लिए मिथिलांचल के कांवरिया भारी संख्या में पहुंचते हैं तिलकोत्सव के लिए मिथिलांचल के कांवरिया सुल्तानगंज से जल भर कर पांव पैदल यात्रा कर बाबा धाम पहुंचते हैं और बाबा को पूजा अर्चना करने के बाद तिलकोत्सव करते हैं और फिर विवाह के लिए निमंत्रण देते हैं जिसको लेकर आज देवघर के बाबा बैजनाथ मंदिर में भारी संख्या में भीड़ देखी गई तिलकहरु के अलावे आज बसंत पंचमी को लेकर स्थानीय लोगों के द्वारा सरस्वती मंदिर में काफी भीड़ देखी गई वहीं आज से कई बच्चों के लिए पठन-पाठन की भी शुरुआत की जाती है जिसको लेकर भी काफी संख्या में स्थानीय लोग मंदिर पहुंच रहे हैं और अपने बच्चों के प्रारंभिक शिक्षा की शुरुआत बाबा भोलेनाथ मंदिर से कर रहे हैं
0
comment0
Report
MSMrinal Sinha
Jan 23, 2026 04:49:26
Koderma, Hazaribagh, Jharkhand:गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के जमुआ - गिरिडीह मुख्य मार्ग स्थित बुढ़वा तालाब के पास एक अनियंत्रित ट्रक सड़क किनारे बुढ़वा तालाब में जा पलटी, जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि सुबह 4:00 बजे की घटना है ट्रक के ड्राइवर और खलासी मौके से फरार है, स्थानीय लोगों ने बताया कि जब हम लोग टहलने के लिए निकले तो देखें कि एक ट्रक बुढ़वा तालाब में पलटा हुआ है इसकी जानकारी जमुआ थाना पुलिस को दी गई जमुआ थाना पुलिस मौके पर पहुंची है और जांच पड़ताल में जुड़ गई है. फिलहाल ट्रक अभी तालाब में पड़ा हुआ है और ट्रक में क्या लोड है और ट्रक कहां जा रही थी यह जानकारी स्पष्ट नहीं हो पाया है, वही अनुमान लगाया जा रहा है कि ट्रक पलटने की कारण तेज रफ्तार के कारण ड्राइवर ने अपने संतुलन खो दिया और ट्रक तालाब में जा पलटी. देखते हीं देखते स्थानीय लोगों की भीड़ तालाब पर लग गई है.igiridih, झारखण्ड
0
comment0
Report
Jan 23, 2026 04:49:22
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Jan 23, 2026 04:48:26
Ujjain, Madhya Pradesh:ब्रेकिंग उज्जैन बसंत पंचमी महापर्व पर बाबा महाकाल का प्रातः कालीन पंचामृत एवं केसर युक्त जल से अभिषेक दर्शन उज्जैन में आज बसंत पंचमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकालेश्वर के दरबार में सुबह भस्म आरती के दौरान विशेष उत्सव का माहौल रहा। परंपरा के अनुसार, साल में केवल एक बार होने वाले सरसों के फूलों के श्रृंगार से बाबा महाकाल को सजाया गया। पुजारी के अनुसार, भगवान को दूध, दही, शहद और शक्कर से अभिषेक करने के पश्चात पीले सरसों के फूलों और पत्तियों से अलौकिक रूप दिया गया। यह दृश्य देखने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु उमड़े, क्योंकि मान्यता है कि आज के दिन दर्शन करने से शक्ति और बुद्धि का संयुक्त वरदान मिलता है।
0
comment0
Report
VKVijay1 Kumar
Jan 23, 2026 04:48:10
Noida, Uttar Pradesh:NOIDA नोएडा के शिव नादर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली。 स्कूल प्रशासन को ई-मेल के जरिए धमकी भेजी गई。 धमकी मिलते ही पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट हुईं。 स्कूल परिसर में सुरक्षा जांच और सर्च ऑपरेशन शुरू。 मामले की जांच में जुटी पुलिस, साइबर टीम भी सक्रिय。 नोएडा के शिव नादर स्कूल को आज सुबह बम की धमकी भरा ईमेल मिला। सुरक्षा कारणों से स्कूल आज शुक्रवार, 23 जनवरी 2026 को बंद रखा गया। स्कूल बसों को वापस भेजा जा रहा है, बच्चों को तय ड्रॉप पॉइंट पर उतारा जा रहा है。 अभिभावकों से अपील, तय स्थान पर बच्चों को लेने पहुंचें और बस स्टाफ से संपर्क में रहें。 स्कूल प्रिंसिपल अंजू सोनी ने अभिभावकों से सहयोग और समझदारी की अपील की।
0
comment0
Report
MMMohammad Muzammil
Jan 23, 2026 04:47:45
Dehradun, Uttarakhand:रिपोर्ट: प्रदेश में इस बार सीजन की बर्फबारी और बारिश में देरी होने से सबसे ज्यादा किसान प्रभावित हो रहे हैं. मैदानों में खेती-बागवानी बारिश के बिना दम तोड़ती नजर आ रही है, वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी ना होने से सेब, खुमानी, फूलम, अखरोट जैसी फसलों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. नवंबर-दिसंबर में सामान्य बारिश और बर्फबारी के बजाय जनवरी भी खुली है. मौसम विभाग ने जल्द बारिश और बर्फबारी होने की भविष्यवाणी की है. अगर मौसम में यह बदलाव जल्दी हो जाए तो किसानों को राहत मिल सकती है. फसलों को बचाने के लिए कृषि वैज्ञानिकों ने सुझाव दिया है कि जब तक वर्षा नहीं होती, खड़ी फसलों में 100 लीटर पानी में 2 किलोग्राम यूरिया और 1 से 1.5 किलोग्राम पोटाश उर्वरक मिलाकर छिड़काव किया जाए ताकि पोषक तत्व और नमी की कमी पूरी हो सके. लेकिन इससे फसलों को थोड़ी देर तक ही फायदा होगा; अगर बारिश और बर्फबारी में और देरी होगी तो पहाड़ से मैदान तक किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top