Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Paschim Bardhaman713304

Remembering the Legendary Poet: Tribute Event Commemorates Kazi Nazrul Islam's Legacy

Aug 30, 2024 06:29:07
Neamatpur, West Bengal

The death anniversary of poet Kazi Nazrul Islam was observed at the conference hall of ADDA in Asansol. The event included a tribute to the renowned poet, highlighting his significant contributions to literature and culture. Attendees paid their respects and celebrated Nazrul Islam's legacy through various commemorative activities.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Dec 03, 2025 04:14:39
0
comment0
Report
Dec 03, 2025 04:11:56
0
comment0
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Dec 03, 2025 04:04:50
Bilaspur, Chhattisgarh:बिलासपुर पहुंचे आध्यात्मिक गुरु परम आलय ने एक कार्यक्रम के दौरान सेक्स-एनर्जी पर बात करते हुए ऐसा विवादित बयान दे दिया, जिसने माहौल गरमा दिया। उनके अनुसार लड़कियों को शादी से पहले सेक्स से ऐतराज नहीं होना चाहिए और इस तर्क को साबित करने के लिए उन्होंने गाड़ी खरीदने से पहले उसे चलाकर देखने का उदाहरण भी दिया। धर्म, कर्म और आत्मा पर चर्चा करने आए परम आलय यहां सेक्स-एनर्जी के सदुपयोग की बात करते दिखे और टीनेजर्स की सेक्स-एज पर भी टिप्पणी की। कार्यक्रम स्थल पर उनकी अगवानी के लिए नेता, मंत्री और अफसर तक लाइन में नजर आए, वहीं बाबा का कहना था कि वह प्रवचन नहीं बल्कि प्रयोगल सिखाने आए हैं, हालांकि उनका यह प्रयोग सेक्स पर खुलकर बात करने की वकालत करता दिखाई दिया...
95
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Dec 03, 2025 04:04:34
Satna, Madhya Pradesh:सतना जिले के धारकुंडी थाना क्षेत्र के महापार जंगल में मंगलवार को एक नर कंकाल बरामद होने से इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस ने कंकाल को देखते हुए तुरंत आसपास के थानों व गांवों में सूचना प्रसारित की, जिसके बाद परिजनों ने जूते और कपड़ों से शिनाख्त की।मृतक की पहचान बब्बू यादव (45 वर्ष), पिता छेदीलाल यादव, निवासी संजय नगर (थाना सभापुर) के रूप में हुई है। बब्बू यादव पिछले अगस्त माह से लापता थे। उनके बड़े भाई ने सभापुर थाना में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी। धारकुंडी पुलिस ने कंकाल को परिजनों की मौजूदगी में पहचान के आधार पर अपने कब्जे में लिया है। प्रथम दृष्टया पुलिस इसे आत्महत्या का मामला मान रही है, परिस्थितियां भी आत्महत्या की ओर इशारा कर रही हैं।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
20
comment0
Report
MDMahendra Dubey
Dec 03, 2025 04:03:26
Sagar, Madhya Pradesh:सागर के तीन साल के सर्वज्ञ ने रचा इतिहास, 30 साल के शतरंज खिलाड़ी को दी पटकनी..बने सबसे कम उम्र के चेस प्लेयर.. एंकर/ शतरंज की दुनिया बहुत बड़ी है और इस खेल में मुकाम पाने के लिए प्लेयर दशकों बिता देते हैं लेकिन उन्हें शायद वो मुकाम नहीं मिल पाया जिसकी उन्हें चाहत होती है लेकिन महज तीन साल का कोई बच्चा उस मुकाम पर पहुंच जाए तो भला आप क्या कहेंगे? ये सुनकर आपको हैरानी होगी कि सिर्फ तीन साल का बच्चा शतरंज का छोटा मोटा खिलाड़ी नहीं है बल्कि 30 और 40 साल के मजे हुए चेस प्लेयर्स को पटकनी देता है और ये जो भी सुनेगा उसे अचरज जरूर होगा लेकिन एमपी के सागर में सिर्फ तीन साल के बच्चे सर्वज्ञ कुशवाहा ने ये गजब कारनामा कर दिखाया और उसने सबसे कम उम्र के चेस प्लेयर का खिताब हासिल किया है और अब इस मासूम की हसरत दुनिया ने डंका बजाने की है और इसी तरह से इतनी कम उम्र में वो करिश्मा दिखा रहा है तो वो दिन दूर नहीं जब पूरी दुनिया में उसका नाम होगा। सागर के रहने वाले सिद्धार्थ सिंह और नेहा कुशवाहा के तीन साल के बेटे सर्वज्ञ सिंह कुशवाहा ने इतिहास रचा है। सर्वज्ञ ने 30 साल की उम्र के फिडे रेटर्स प्लेयर को हाराकर कीर्तिमान हासिल किया है। इस कम उम्र के खिलाड़ी ने फिडे रेटिंग में 1572 अंक हासिल किए। ये असाधारण उपलब्धि है और इस उम्र में इसे हासिल करना किसी चमत्कार से कम नहीं है। सर्वज्ञ का ये सिलसिला महज ढाई साल की उम्र से शुरू हुआ और उनकी आनलाइन रेटिंग होना शुरू हो गई। तीन साल के सर्वज्ञ की शुरुवात सागर डिस्ट्रिक चेस एसोसियेशन से हुई और वे स्वदेश चेस अकादमी द्वारा ओलंपियाड स्पोर्ट्स एरेना में नियमित अभ्यास करते हैं। इस नन्हे चेस प्लेयर ने विश्व शतरंज दिवस पर भी शानदार प्रदर्शन कर सबको हैरान कर दिया था। इतनी छोटी उम्र में शतरंज जैसे खेल ने महारथ हासिल करने वाले सर्वज्ञ को लेकर जानकर बताते हैं कि इस आयु वर्ग में इस खेल में ऐसी उपलब्धि शायद ही कहीं देखने सुनने को मिले जबकि नर्सरी में पढ़ने वाला बच्चा ऐसा गेम खेले जो अच्छे अच्छे खिलाड़ियों का पसीना निकाल दे। शतरंज के ट्रेनर नितिन चौरसिया के मुताबिक सर्वज्ञ की ये स्थिति उसकी लगन नियमित प्रेक्टिस और खेल के प्रति समर्पण की वजह से है और उसके कोच और प्रशिक्षकों ने जिस तकनीक से उसे शतरंज के बारे में बताया वो उसकी मजबूत बुनियाद साबित होगी और उसका यही क्रम चलता रहा तो वो एक दुनिया का सर्वश्रेष्ठ प्लेयर साबित होगा।
83
comment0
Report
RKRavi Kumar
Dec 03, 2025 04:03:08
Araria, Bihar:अररिया के पलासी थाना पुलिस ने रविवार रात मोटरसाइकिल पर सवार दो बदमाशों के द्वारा हथियार का भय दिखाकर अपाची मोटरसाइकिल लूटकांड को अंजाम देने वाले एक आरोपी अशरफ को पलासी के बारहट स्थित घर से गिरफ्तार कर लिया। वहीं पुलिस ने उनके पास से लूटी हुई अपाची मोटरसाइकिल बरामद कर लिया है। यह जानकारी सदर एसडीपीओ सुशील कुमार सिंह ने दी। एचडीपीओ सुशील कुमार सिंह ने बताया कि 30 नवंबर की रात नवीन कुमार दास अपने भांजे के साथ अपनी मोटरसाइकिल से शादी समारोह में जा रहे थे तभी दो बाइक सवार युवक बगल में पहुंचने पर दोनों युवकों ने उन्हें हथियार का भय दिखाकर घेर लिया और मोटरसाइकिल छीन ली। बदमाशों ने नवीन कुमार पर हमला कर उसे जख्मी कर दिया। इसमें पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को चोरी की हुई बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया है. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार युवक पर पलासी थाने में पहले से कई मामले दर्ज है.
61
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Dec 03, 2025 04:02:46
Bijnor, Uttar Pradesh:राज्य महिला आयोग की सदस्य के विरोध में उतरे जाट सभा अध्यक्ष रिपोर्ट – राजवीर चौधरी / बिजनौर एंकर – बिजनौर राज्य महिला आयोग की सदस्य संगीता जैन के विरोध में उभरे संयुक्त जाट आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष शूरवीर सिंह। महिला आयोग की सदस्य पर लगाए गए गंभीर आरोप। भेदभावपूर्ण तरीके से कार्य करने का आरोप। जाट आरक्षण समिति के अध्यक्ष ने बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और यूपी संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह को लिखा पत्र। महिला आयोग की सदस्य ने कुछ दिन पहले मुजफ्फरनगर CMO के चांदपुर अस्पताल पर छापा मारा था। वीओ – दरअसल कुछ दिन पहले राज्य महिला आयोग की सदस्य संगीता जैन अग्रवाल ने मुजफ्फरनगर जिले के CMO को चांदपुर में निजी प्रैक्टिस करते हुए पकड़ा था। CMO सुनील तेवतिया की पत्नी का निजी अस्पताल चांदपुर में है। रविवार को छुट्टी के दिन राज्य महिला आयोग की सदस्य संगीता जैन अग्रवाल ने CMO सुनील तेवतिया को पकड़ा था और वह मामला हाई लाइट हुआ था। और अब इस मामले में संयुक्त जाट आरक्षण संघर्ष समिति के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी शूरवीर सिंह कूद गए। शूरवीर सिंह ने महिला आयोग की सदस्य पर बड़े गंभीर आरोप लगाते हुए पत्र जारी किया, जिसमें लिखा है कि महिला आयोग की सदस्य भेदभावपूर्ण कार्य कर रही है जबकि बिजनौर की दो लड़कियां गायब हैं। बल्कि अपने निजी स्वार्थ के लिए कार्य कर रही है; महिला आयोग की सदस्य खुद को सदस्य न मानकर स्वास्थ्य मंत्री मानते हुए निजी अस्पतालों पर छापा मार कर पद का दुरुपयोग कर रही है। पिछले दिनों मुजफ्फरनगर के CMO सुनील तेवतिया अपने निजी आवास पर आये थे, वहाँ पर महिला आयोग की सदस्य ने छापा मार कर ईमानदार CMO को अपमानित किया था। शूरवीर सिंह ने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी और संगठन मंत्री धर्मपाल सिंह को पत्र लिखकर महिला आयोग की सदस्य को पद से हटाने और उनके कारनामों की जाँच करने की मांग की है।
108
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Dec 03, 2025 04:02:17
Alwar, Rajasthan:झांसे का जाल और दर्दनाक वार: बिहार के व्यापारी से 3 लाख लूटे, पुलिस ने स्कॉर्फियो सहित दोनों आरोपी दबोचे एंकर-इंट्रो: बिहार के एक व्यापारी को झांसे में अलवर बुलाकर 3 लाख रु की गई लूट के एक मामले में पुलिस ने चौकाने वाला खुलासा किया है। व्यापारी को बहाने से बुलाकर उसके साथ दो बदमाशो ने इस वारदात को अंजाम दिया , व्यापारी के गुप्तांग पर लात मार कर 30 लाख रु से भरा बैग छीन कर फरार हो गए थे , लेकिन पुलिस की तत्परता से आरोपियों को सदर थाना क्षेत्र में टेल्को चौक के पास पुलिस ने दबोच लिया । पुलिस ने नाकेबंदी में स्कॉर्पियो और पैसा बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्त में लिया है । मिलिट्री हॉस्पिटल लाल डिग्गी के समीप मंगलवार सुबह पीड़ित व्यापारी के साथ हिंसक लूट की यह घटना हुई , पीड़ित का कहना है कि उसे पहले फोन पर सस्ते माल और उधार का झांसा देकर राजस्थान बुलाया गया। आरोपी ने बड़ी रकम का व्यापार करवा देने की बात कहकर 3 लाख रुपये मंगवाए ; जब पीड़ित पैसे लेकर मिला तो दोनों आरोपियों ने उससे बैग छीनते हुए उसके निजी अंग पर हमला कर बेहोशी की हालत में छोड़कर फरार हो गए थे । पीड़ित मोहम्मद कलीम का व्यवसाय गर्म कपड़ों के थोक व्यापार से जुड़ा है और वे बिहार से हैं ; हाल ही में उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर विधानसभा चुनाव भी लड़ा था, परन्तु चुनाव हार गए थे। आरोपियों ने राजनीतिक परिचय का उल्लेख कर विश्वास जीतने की कोशिश भी की और उसकी मदद का भरोसा दिलाकर दस लाख रु का माल उधार दिलाने का झांसा देकर तीन लाख रु लेकर पहले जयपुर फिर अलवर बुलाया था । पुलिस की त्वरित कार्रवाई में हनुमान सर्किल के पास स्कॉर्पियो को रोका गया आरोपियों द्वारा वाहन छोड़कर भागने की कोशिश करने पर पुलिसकर्मियों ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया। वाहन में रखे तीन लाख रुपये और स्कार्पियो भी जब्त की , अखैपुरा थाना ने लूट की प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों-इनामुल हसन (33) व मोमिन (23) के खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस पूछताछ व फोरेंसिक जांच के जरिये मोबाइल कॉल-लॉग, बस टिकट व सीसीटीवी फुटेज एकत्र कर प्रमाण जुटा रही है।
77
comment0
Report
RMRam Mehta
Dec 03, 2025 04:01:52
60
comment0
Report
MKMohammad Khan
Dec 03, 2025 04:01:38
Bhilwara, Rajasthan:भीलवाड़ा. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत आज बुधवार को एक दिवसीय निजी दौरे पर भीलवाड़ा आ रहे है। भागवत की यात्रा को लेकर शहर में पुलिस तंत्र व केन्द्र की सुरक्षा एजेंसी अलर्ट हो गई है। केन्द्र की सर्वोच्च सुरक्षा एजेंसियों ने भीलवाड़ा में डेरा डाल लिया है। अधिकारियों ने आयोजन स्थल का बारीकी से जायजा लिया। देश की सर्वोच्च जेड प्लस एएसएल श्रेणी की सुरक्षा भागवत को मिली हुई है। भागवत की यात्रा को लेकर कलक्टर जसमीत सिंह संधू ने पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की बैठक ली। बैठक के दौरान भागवत की यात्रा से जुड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ ही विभिन्न तैयारियों को लेकर चर्चा हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्रसिंह यादव के साथ ही सुरक्षा एजेंसियों के आला अधिकारियों ने हिस्सा लिया। जानकारी के अनुसार सरसंघचालक भागवत बुधवार सुबह उदयपुर के डबोक हवाई अड्डे से रवाना होकर कार से हरणी महादेव मंदिर से मंगरोप रोड स्थित होटल पर सुबह 11 बजे पहुंचेंगे। भागवत यहां पंजाब, हरियाणा व दिल्ली के क्षेत्र संघचालक के परिवार में आयोजित विवाह समारोह में शामिल होंगे। भागवत रात में चेतक से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। समारोह में पंजाब के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया भी शामिल होंगे।
19
comment0
Report
RMRam Mehta
Dec 03, 2025 04:01:25
Baran, Rajasthan:खबर- समरानियां(बारां) कीटनाशक की दुकानों का किया निरीक्षण बारां के समरानियां कस्बे व गदरेटा में फर्टिलाइजर की दुकानों का निरीक्षण अतिरिक्त निदेशक कृषि खंड कोटा अशोक कुमार शर्मा उप निदेशक कृषि सत्येंद्र पाटा संयुक्त निदेशक कृषि बारां धनराज मीणा दुकानों का निरीक्षण किया इस दौरान उन्होंने डीलर्स को किसानों को यूरिया खाद वितरण जिला कलेक्टर बारां के निर्देशानुसार अधिकतम पाँच बैग नक़ल व आधार कार्ड के माध्यम से दिए जाने रिकॉर्ड का संधारण रखने यूरिया खाद का परिगमन मध्य प्रदेश में नहीं करने की हिदायत दी गई डीलर्स को खाद का वितरण कृषि पर्यवेक्षक की मौजूदगी में करने के लिए पाबंद किया गया अतिरिक्त निदेशक कोटा ने फिल्ड स्टाफ सहायक कृषि अधिकारी केलवाडा सूरज मेहता सहायक कृषि अधिकारी समरानियां चितरंजन मेहता कृषि पर्यवेक्षक ब्रह्मानंद मेहता को खाद वितरण की पूरी निगरानी रखने एवं किसी प्रकार की अनियमितता न हो इसकी देख रेख करने के लिए निर्देशित किया गया
23
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Dec 03, 2025 04:01:09
Sikar, Rajasthan:जिला सीकर लोकेशन फतेहपुर सीकर फतेहपुर सीकर फतेहपुर में पारा लुढ़का; सर्दी बढ़ी, तापमान 3 डिग्री दर्ज। फतेहपुर, कस्बे एवं क्षेत्र में सर्दी के तेवर तीखे होने से आम जन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। फतेहपुर में आज न्यूनतम तापमान गिरावट के साथ 3.0 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम साफ होने के साथ ही आज सुबह सदीं के तेवर तीखे होते हुए नजर आए। फतेहपुर क्षेत्र में सुबह शाम पड़ने वाले ठिठुरन भरी सर्दी से लोगो को जहां परेशानी होती है वही दिन भर चटक धूप खिलने से सर्दी से पूरी तरह राहत मिल रही है। बाहरी इलाकों में सर्दी का असर ज्यादा रहा जिसके कारण घास पर ओंस की बूंदे चमकती हुई नजर आयी। फतेहपुर शहर के हाईवे पर चाय पानी दुकानों व होटेलों के पास लोग अलाव तापते हुए देखे गए। फतेहपुर क्षेत्र में सर्दी के तेवर तीखे होने से सुबह शाम लोगो को ठिठुरन भरी सर्दी का सामना करना पड़ रहा है। फतेहपुर कृषि अनुसंधान केन्द्र पर आज का न्यूनतम तापमान गिरावट के साथ 3.0 डिग्री दर्ज किया गया जबकि कल का तापमान 5.6 डिग्री दर्ज किया गया था। वहीं ग्रामीण इलाकों में गाड़ी के शीशे पर हल्की जमी बर्फ को हटाते हुए भी नजर आए। फिलहाल सर्दी का असर बढ़ने लगा है जिससे लोगों की दिनचर्या भी खासी प्रभावित होने लगी है।
34
comment0
Report
Advertisement
Back to top