Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Paschim Bardhaman713304

Remembering the Legendary Poet: Tribute Event Commemorates Kazi Nazrul Islam's Legacy

Aug 30, 2024 06:29:07
Neamatpur, West Bengal

The death anniversary of poet Kazi Nazrul Islam was observed at the conference hall of ADDA in Asansol. The event included a tribute to the renowned poet, highlighting his significant contributions to literature and culture. Attendees paid their respects and celebrated Nazrul Islam's legacy through various commemorative activities.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
HNHEMKANT NAUTIYAL
Dec 17, 2025 08:00:19
Uttarkashi, Uttarakhand:उत्तरकाशी जिले के कलेक्ट्रेट परिसर में उद्यान विभाग की ओर से एक दिवसीय माल्टा महोत्सव का आयोजन किया गया. गंगोत्री विधायक सुरेश चौहान ने महोत्सव में माल्टा की विभिन्न प्रजातियों का निरीक्षण किया. विधायक ने कहा कि हमारी सरकार और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार इस ओर कार्य कर रहे हैं कि काश्तकारों आजीविका को कैसे मजबूत किया जाए. वहीं महोत्सव में आए माल्टा काश्तकारों का कहना है कि जनपद में अगर माल्टा के लिए कोल्ड स्टोर की व्यवस्था हो तो माल्टा के काश्तकारों को इसका काफी फायदा होगा. वहीं माल्टा के लिए सरकार ने बीमा राशि काफी कम की हुई है जिसे बढ़ाने की आवश्यकता है. जिला उद्यान अधिकारी ने भी कहा कि जनपद में वास्तविक माल्टा उत्पादन की अपार संभावनाएं है लेकिन कोल्ड स्टोर न होने के कारण माल्टा काश्तकारों को काफी दिक्कतें होती है. काश्तकारों की कोल्ड स्टोर की मांग के लिए शासन को प्रस्ताव भेजेंगे.
0
comment0
Report
Dec 17, 2025 07:58:03
0
comment0
Report
DKDeepesh Kumar
Dec 17, 2025 07:55:26
Noida, Uttar Pradesh:दिल्ली: समाजवादी पार्टी सांसद अफजल अंसारी ने MGNREGA का नाम बदलने के केंद्र सरकार के फैसले के खिलाफ कांग्रेस के देशव्यापी विरोध प्रदर्शन पर कहा, "जब पीएम मोदी की सरकार आई तो पहले तो उन्होंने इस योजना का ही मजाक उड़ाया। उनकी मंशा ही नहीं है कि ये योजना चले... यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि महात्मा गांधी के नाम से जुड़ी इस manरेगा का नाम बदला जा रहा है... आप खुद तो कुछ नहीं कर पा रहे हैं, केवल नाम changing करके दूसरी चीज का श्रेय लेने का प्रयास कर रहे हैं... निश्चित रूप से इस योजना को बंद करने, प्रभावित करने और क्षति पहुंचाने का प्रयास किया जा रहा है, जो सीधे तौर पर गरीबों को रोजी-रोटी से जोड़ रही थी...
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Dec 17, 2025 07:55:07
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Dec 17, 2025 07:54:56
Jaipur, Rajasthan:राजधानी जयपुर की ड्राफ्ट मतदाता सूची ने इस बार सिर्फ आंकड़े नहीं, बल्कि शहर के बदलते सामाजिक नक्शे की पूरी कहानी सामने रख दी है। विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के बाद जो तस्वीर उभरी है। वह साफ संकेत देती है कि जयपुर के शहरी विधानसभा क्षेत्रों से मतदाता तेजी से बाहर जा रहे हैं, जबकि ग्रामीण इलाकों में मतदाता आधार लगभग स्थिर बना हुआ है। सबसे चौंकाने वाला आंकड़ा सिविल लाइन्स विधानसभा क्षेत्र से सामने आया है, जहां महज एक साल में 15.43 फीसदी मतदाता स्थायी रूप से क्षेत्र छोड़ चुके हैं। जिला निर्वाचन शाखा की रिपोर्ट के अनुसार SIR से पहले सिविल लाइन्स में 2 लाख 49 हजार 187 मतदाता थे। पुनरीक्षण के दौरान सामने आया कि 38 हजार 446 मतदाता जनवरी से दिसंबर के बीच दूसरे विधानसभा क्षेत्रों में शिफ्ट हो चुके हैं। यह जयपुर जिले में सबसे ज्यादा पलायन दर है। सिविल लाइन्स के अलावा सांगानेर, आदर्श नगर, विद्याधर नगर, मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र भी ऐसे है जहां करीब 10 फीसदी या उससे ज्यादा वोटर्स का पलायन हुआ है। जिला निर्वाचन शाखा की रिपोर्ट देखे तो वोटर्स का पलायन शहरी क्षेत्र में आ रही विधानसभा में ज्यादा हुआ है। जबकि ग्रामीण एरिया में आ रही विधानसभा क्षेत्र में वोटर्स का पलायन 4 फीसदी से भी कम हुआ है। सबसे कम वोटर्स का पलायन बस्सी विधानसभा क्षेत्र में हुआ है, जहां 0.5 फीसदी वोटर्स ही शिफ्ट हुए है। बस्सी में SIR से पहले वोटर्स की संख्या 2 लाख 37 हजार 793 थी, जिनमें से 1187 वोटर्स ही दूसरे एरिया में शिफ्ट हुए है। बस्सी के अलावा चाकसू क्षेत्र में 1.23 फीसदी, चौंमू से 1.37 फीसदी, दूदू से 1.97 फीसदी, फुलेरा से 2.30 फीसदी, शाहपुरा से 2.46 फीसदी, जमवारामगढ़ से 3.89 और आमेर से 3.63 फीसदी वोटर्स शिफ्ट हुए है। विधानसभावार स्थिति विधानसभा::कुल वोटर्स::ASDवोटर्स::::पलायन हुए वोटर्स::::पलायन वोटर्स (%):::: शाहपुरा: 2,40,228: 10,347: 5901: 2.46% चौंमू: 2,57,463: 8,806: 3519: 1.37% फुलेरा: 2,65,906: 12,861: 6111: 2.3% दूदू: 2,58,037: 13,938: 5090: 1.97% झोटवाड़ा: 4,58,622: 68,584: 36134: 7.88% आमेर: 3,02,561: 18,757: 10979: 3.63% जमवारामगढ़: 2,37,659: 19,492: 9256: 3.89% हवामहल: 2,68,933: 38,708: 23774: 8.84% विद्याधर नगर: 3,59,470: 57,424: 45210: 12.58% सिविल लाइन्स: 2,49,187: 49,474: 38446: 15.43% किशनपोल: 1,97,994: 28,028: 16492: 8.33% आदर्श नगर: 2,75,064: 46,022: 33870: 12.31% मालवीय नगर: 2,21,755: 33,022: 20809: 9.42% सांगानेर: 3,74,735: 61,674: 46581: 12.43% बगरू: 3,82,506: 47,522: 33158: 8.67% बस्सी: 2,37,793: 8,950: 1187: 0.5% चाकसू: 2,35,466: 12,667: 2902: 1.23% कुल: 48,23,379: 5,36,276: 3,39,490: 7.04% बाकी निष्कर्ष: जयपुर जिले के 17 विधानसभा क्षेत्रों में 3.39 लाख वोटर्स (7.04%) ने विधानसभा क्षेत्र बदला है। इनमें बड़ा हिस्सा शहरी क्षेत्रों से है। यह बदलाव सिर्फ मतदाता सूची का तकनीकी अपडेट नहीं है, बल्कि शहर के भीतर बढ़ते किराए, रिहायशी इलाकों का कमर्शियलाइजेशन, नौकरी और पढ़ाई के कारण उपनगरों की ओर शिफ्टिंग, गेटेड कॉलोनियों और नई बसावट का फैलाव जैसे कारणों की ओर भी इशारा करता है। शहरी सीटों में वोटर्स का यह तेज पलायन आने वाले चुनावी गणित को बदलेगा, साथ ही जयपुर की शहरी नियोजन, आधारभूत सुविधाओं और आवास नीति पर भी बड़ा सवाल खड़ा करता है। दीपक गोयल, जी मीडिया जयपुर
0
comment0
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
Dec 17, 2025 07:53:45
Barabanki, Uttar Pradesh:Barabanki Story- महिलाओं की गरिमा से खिलवाड़ पर बवाल, नीतीश कुमार की हरकत और संजय निषाद के बयान पर भड़कीं अपर्णा यादव, बोलीं- तुरंत मांगें माफी बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक महिला का बुर्का खींचते हुए दिखाई दे रहे हैं। इसी मामले को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री संजय निषाद के बयान ने भी विवाद को और हवा दे दी है। संजय निषाद ने इस वीडियो पर टिप्पणी करते हुए कहा कि नकाब (हिजाब) छू दिया तो इतना हो गया है, कहीं और छूते तब क्या हो जाता? जिसपर देशभर में राजनीतिक और सामाजिक हलकों में तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। इस पूरे मामले पर उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव ने कड़ा ऐतराज जताया है। बाराबंकी जिला महिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा कि किसी भी महिला की गरिमा, उसके धर्म या जाति को लेकर अमर्यादित टिप्पणी करने का अधिकार किसी को नहीं है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि नीतीश कुमार द्वारा किया गया कृत्य और संजय निषाद का बयान दोनों ही निंदनीय हैं। अपर्णा यादव ने कहा कि सार्वजनिक जीवन में बैठे लोगों को अपने शब्दों और व्यवहार की मर्यादा का विशेष ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने मांग की कि इस मामले में नीतीश कुमार और संजय निषाद दोनों को तत्काल सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए। महिला आयोग की उपाध्यक्ष ने कहा कि महिलाओं के सम्मान और अधिकारों से किसी भी तरह का समझौता बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ऐसे मामलों में सख्त रुख अपनाया जाना चाहिए। उनके इस बयान के बाद राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर इस मुद्दे को लेकर चर्चा तेज हो गई है।
0
comment0
Report
VKVINOD KANDPAL
Dec 17, 2025 07:52:50
0
comment0
Report
HKHARI KISHOR SAH
Dec 17, 2025 07:52:13
Delhi, Delhi:दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए पर्यावरण मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा ने BS6 से नीचे की गाड़ियों के प्रवेश पर रोक और दिल्ली के भीतर केवल दिल्ली नंबर की गाड़ियां चलाने का फैसला लिया है। अब पेट्रोल पंप पर डीजल-पेट्रोल भरवाने के लिए BS6 मानक वाले वाहन ही PUCC दिखाकर प्रवेश कर पाएंगे। सरकार ने 16 दिसंबर को घोषणा की कि 18 दिसंबर से BS6 से नीचे की गाड़ियां दिल्ली में पूर्ण प्रवेश नहीं कर पाएंगी और PUCC दिखाने पर ही डीजल/पेट्रोल मिलेगा। साथ ही बाहर की गाड़ियों के दिल्ली में प्रवेश पर रोक लागू रहेगी। प्रदूषण जांच केंद्रों पर PUCC प्राप्त करने के लिए लोगों की भारी भीड़ देखी गई। अधिकारी ने कहा कि PUCC न दिखाने पर गाड़ियों को डीजल/पेट्रोल नहीं दिया जाएगा ताकि प्रदूषण कम हो सके। अन्य विवरण: ग्रेप-4 के अंतर्गत construction पर रोक, 50% सरकारी-प्राइवेट कर्मियों को घर से काम करने की सलाह, और मंत्री ने पहले के समय में पूर्व सरकार की कमियों के कारण प्रदूषण बढ़ने की स्वीकारोक्ति की。
0
comment0
Report
PCPUSHKAR CHAUDHARY
Dec 17, 2025 07:49:53
Jokhanalagga Bura, Uttarakhand:चमोली जिले के पीपलकोटी क्षेत्र से इस वक्त एक संवेदनशील मामला सामने आया है। बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब जैसे प्रमुख तीर्थस्थलों के मार्ग पर स्थित अलकनंदा होटल की खरीद-फरोख्त को लेकर स्थानीय स्तर पर विवाद खड़ा हो गया है। होटल के स्वामित्व परिवर्तन को लेकर क्षेत्र में रैली निकाली गई और विरोध प्रदर्शन किया गया । बीओ 1 -पीपलकोटी क्षेत्र में स्थित अलकनंदा होटल को लेकर स्थानीय लोगों और होटल कारोबारियों ने आपत्ति जताई है। प्रदर्शकारियों का आरोप है कि होटल की खरीद एक विशेष समुदाय के व्यक्ति द्वारा हिंदू समुदाय के नाम पर किए जाने की आशंका है। इसी को लेकर क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन किया गया और प्रशासन से हस्तक्षेप की मांग उठाई गई है । स्थानीय लोगों का कहना है कि बद्रीनाथ धाम और हेमकुंड साहिब जैसे पवित्र तीर्थस्थलों के मार्ग पर स्थित व्यावसायिक प्रतिष्ठानों के स्वामित्व और पहचान में पूरी पारदर्शिता होनी चाहिए। उनका कहना है कि यह इलाका केवल व्यापारिक दृष्टि से नहीं, बल्कि धार्मिक और सामाजिक रूप से भी अत्यंत संवेदनशील है।प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से मांग की है कि होटल से जुड़े सभी दस्तावेजों की गहन जांच की जाए और स्थिति को सार्वजनिक रूप से स्पष्ट किया जाए, ताकि किसी भी तरह की गलतफहमी या तनाव की स्थिति पैदा न हो। बाइट - स्थानीय निवासी 1 बाइट - स्थानीय निवासी 2 बीओ 2 - पीपलकोटी में होटल खरीद-फरोख्त को लेकर जो बातें सामने आ रही हैं, ऐसा कोई मामला अभी तक प्रशासन या पुलिस के संज्ञान में नहीं आया है। तहसील स्तर पर भी इस संबंध में कोई प्रकरण दर्ज नहीं है। बाइट – सुरजीत पंवार - एसपी चमोल हालांकि, इस पूरे मामले में अब तक प्रशासन की ओर से होटल सौदे से जुड़े किसी भी दस्तावेज की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है और न ही कोई रिकॉर्ड सार्वजनिक किया गया है। ऐसे में फिलहाल मामला चर्चाओं और आशंकाओं तक ही सीमित नजर आ रहा है。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top