Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Paschim Bardhaman713304

Remembering the Legendary Poet: Tribute Event Commemorates Kazi Nazrul Islam's Legacy

Aug 30, 2024 06:29:07
Neamatpur, West Bengal

The death anniversary of poet Kazi Nazrul Islam was observed at the conference hall of ADDA in Asansol. The event included a tribute to the renowned poet, highlighting his significant contributions to literature and culture. Attendees paid their respects and celebrated Nazrul Islam's legacy through various commemorative activities.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Jan 24, 2026 14:42:04
Prayagraj, Uttar Pradesh:*प्रयागराज के उतरांव थाना क्षेत्र के मदारीपुर गांव निवासी रामजी के 21 वर्षीय पुत्र नगेंद्र कुमार भारती की महाराष्ट्र के नागपुर सिटी अंतर्गत जारी फटका थाना के पुलिस लॉकअप में हुई संदिग्ध मौत को लेकर इलाके में आक्रोश फैल गया। पोस्टमार्टम के बाद शनिवार सुबह जैसे ही नगेंद्र का शव गांव पहुंचा, परिवारजनों के साथ सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण उतरांव थाने पहुंच गए और जमकर विरोध-प्रदर्शन शुरू कर दिया।* प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों और परिजनों ने मांग कि की इस मामले में लड़की के पिता,नाबालिग लड़की तथा उसके भाई के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की जाए। आक्रोशित लोगों का कहना है कि नगेंद्र की मौत आत्महत्या नहीं बल्कि संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है, जिसकी निष्पक्ष जांच आवश्यक है। आक्रोश के बीच ग्रामीणों ने कुछ समय के लिए प्रधानमंत्री सड़क फूलपुर–सैदाबाद मार्ग को भी जाम कर दिया, जिससे यातायात बाधित रहा। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन प्रदर्शनकारी अपनी मांगों पर अड़े रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, बीते 22 जनवरी को महाराष्ट्र पुलिस द्वारा सूचना दी गई थी कि नगेंद्र कुमार ने जारी फटका थाने के लॉकअप में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है। नाबालिग लड़की को भगाने के मामले में नगेंद्र वांछित था। महाराष्ट्र पुलिस नगेंद्र को उसके घर से नाबालिग लड़की के साथ बरामद कर नागपुर ले गई थी। बताया गया कि हिरासत में लिए जाने के चौथे दिन युवक का शव लॉकअप में फंदे से लटका मिला। परिजनों का आरोप है कि पुलिस हिरासत में युवक की मौत कई सवाल खड़े करती है। उन्होंने कहा कि यदि युवक निर्दोष था तो उसे न्यायिक प्रक्रिया के तहत पेश किया जाना चाहिए था। परिजनों ने मामले में महाराष्ट्र पुलिस की भूमिका पर भी सवाल उठाए हैं और उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने प्रदर्शनकारियों को निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है,लेकिन ग्रामीणों का धरना-प्रदर्शन जारी रहा। मौके पर पहुंचे स्थानीय विधायक हकीमलाल बिंद ने लोगों को समझाया तब जाकर परिजन माने। मामला फिलहाल क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है और लोगों की निगाहें प्रशासन की आगे की कार्रवाई पर टिकी हुई हैं।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Jan 24, 2026 14:37:11
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव मतदार संघात बाकीचे रस्ते तर मी करतो आहे मात्र शेतीचे रस्ते करणारा मी पहिला आमदार असल्याचे या ठिकाणी मी शंभर टक्के खात्रीपूर्वक सांगतो.. केळीच्या बेल्ट मध्ये पहिल्यांदाच सिमेंटचे रस्ते असं इतिहासात पहिल्यांदाच काम होतं आपण काम असे करणार आहोत की विरोधकांना बोलायला जागा राहणार नाही.. मंत्री गुलाबराव पाटलाने मतदार संघात काम केलं नाही असा कोणी मायचा लाल बोलू शकणार नाही. या शब्दात मंत्री गुलाबराव पाटलांनी विरोधकांना विकासकामावरून आव्हान दिले आहे नुसते बोलत नाहीये आम्ही काम करतो आहे, आणि काम करण्याची ताकद तुम्हीच आम्हाला दिली आहे.. तुम्ही पालकमंत्री केलं म्हणून एवढा निधी भेटला.. जशी आपल्या घरी पंगत असली की आपण आपल्यासाठी तरण आणि गरम पोळ्या बाजूला काढतो..त्यांचं पद्धतीने आपण काम करण्याचा प्रयत्न केलेला आहे गावकऱ्यांना माझी विनंती आहे राजकारणाच्या ठिकाणी राजकरण पण काम करणारा आमदार तुम्हाला प्रिय वाटला पाहिजे. धरणगाव तालुक्यातील निंभोरा हे गावात वीस कोटी रुपयांच्या विविध विकास कामांचं भूमिपूजन मंत्री गुलाबराव पाटील यांच्या हस्ते पार पडला यावेळी कार्यक्रमात ते बोलत होते. साउंड बाईट_ गुलाबराव पाटील. स्वच्छता पाणीपुरवठा मंत्री जळगाव पालकमंत्री..
0
comment0
Report
RKRampravesh Kumar
Jan 24, 2026 14:37:00
Noida, Uttar Pradesh:देश भर में आज 45 स्थानों पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने डिजिटल माध्यम से सरकारी नौकरियों में चयनित 61 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए। इस दौरान प्रधानमंत्री ने ऑनलाइन माध्यम से युवाओं को संबोधित भी किया। पटना के ऊर्जा ऑडिटोरियम में भी नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां करीब 450 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिए गए। केंद्रीय मंत्री ललन सिंह मौजूद रहे और उन्होंने युवाओं को संबोधित किया। नियुक्ति पत्र मिलने के बाद युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिला। युवाओं ने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार योजना के तहत उन्हें सरकारी सेवाओं में आने का अवसर मिला है। यह योजना युवाओं के भविष्य के लिए बेहद अहम है। हर साल ऐसी रोजगार योजना होनी चाहिए। रूबी कुमारी चौधरी ने कहा AIIMS पटना में नर्सिंग ऑफिसर. कौशिकी कुमारी ने कहा AIIMS पटना में नर्सिंग ऑफिसर। शिवानी कुमारी ITBP जनरल ड्यूटी ने कहा सरकार को धन्यवाद देती हूं कि मुझे यह अवसर मिला। अब मैं देश की सेवा कर सकूंगी।
0
comment0
Report
ASAMIT SONI
Jan 24, 2026 14:36:44
0
comment0
Report
Jan 24, 2026 14:36:21
Tikamgarh, Madhya Pradesh:टीकमगढ़। जिला अस्पताल टीकमगढ़ में पदस्थ एक सफाई कर्मचारी को बिना किसी लिखित नोटिस और बिनापक्ष सुने ड्यूटी से हटा दिए जाने का आरोप से जुडां मामला सामने आया है। पीड़ित कर्मचारी ने इसे एकतरफा कार्रवाई बताते हुए पुनः ड्यूटी पर लिए जाने की मांग की है ड्यूटी के दौरान से किसी बात को लेकर आपसी कहा-सुनी हो गई थी। इसके बाद अस्पताल प्रबंधन द्वारा उन्हें  मौखिक रूप से यह कह दिया गया कि अब ड्यूटी पर न आएं।           पीड़ित का आरोप है कि न तो उन्हें कोई नोटिस दिया गया और न ही उनका पक्ष  सुना गया। रविकांत बाल्मीक का कहना है कि वे वर्षों से जिला अस्पताल में कम मानदेय पर ईमानदारी और निष्ठा से सेवाएं दे रहे हैं। सफाई कर्मचारी को काम पर वापस लेने कलेक्टर एवं CMHO को सौंपा ज्ञापन
1
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Jan 24, 2026 14:36:07
Ujjain, Madhya Pradesh:उज्जैन । तराना में गुरुवार की शाम से मचा कोहराम शनिवार के दोपहर तक थमता नजर आ रहा है। आज पुलिस की मुस्तेदी के बीच बाजार खुला और इन दुकानों पर ग्राहकों की आवाजाही शुरू होते ही हालात सामान्य होने लगे स्थितियां कुछ ऐसी थीं कि अब तक जिन सड़कों पर सिर्फ और सिर्फ पुलिस नजर आ रही थी वहां आम लोग भी दिखाई देने लगे थे। कोई किराने की दुकान से जरूरत का सामान खरीद रहा था तो कहीं पर अन्य सामानों की भी खरीदी बिक्री की जा रही थी। तराना में अब हालात सामान्य तो होने लगे हैं लेकिन इन सबके बीच ही जुम्मे की नमाज के बाद नई बाखल के क्षेत्रवासियों ने थाने पहुंचकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही करने की मांग कर डाली। जिस पर पुलिस ने 6 लोगों के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज कर लिया है। तराना थाने के सहायक उप निरीक्षक उपेंद्र सिंह यादव ने बताया कि नई बाखल जवाहर मार्ग क्षेत्र में रहने वाली शक्ति बाला जोशी के साथ ही क्षेत्र के अन्य लोग थाने पहुंचे जहां उन्होंने शुक्रवार की दोपहर को अपने घरों के बाहर हुए पथराव के साथ ही घर के बाहर रखी गाड़ियों में तोड़फोड़ को लेकर पुलिस को कुछ सीसीटीवी उपलब्ध करवाए और आरोपियों के खिलाफ नामजद प्रकरण दर्ज करवाकर शीघ्र गिरफ्तारी की मांग करने लगे। इन लोगों का साफतौर पर कहना था कि उपद्रव मचाने के लिए हमारे घरों पर पत्थर फेके गए गाड़ियां फोड़ी गई। इस दौरान हम घर के अंदर थे अगर हमारे दरवाजे खुले होते तो हमारे साथ भी कोई दुर्घटना घटित हो सकती थी। इस मामले में पुलिस ने नावेद निवासी तकिया मोहल्ला, सोहेल, रिहान, जी के उर्फ गोलू मॉडल, मोहसिन, तोहिद व अन्य लोगों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता बीएनएस की धारा 2023 191(1),(2), 324(4), 296 बी, 125 के तहत प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बताया जाता है कि इस एफआईआर के पहले भी तराना थाने में 19 आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जा चुके हैं और अब तक कुल 25 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज हो चुकी है।
0
comment0
Report
PDPAWAN DURGAM
Jan 24, 2026 14:35:45
Kandaganur, Karnataka:मद्देड़ थाना क्षेत्र में बड़ी कामयाबी, 16 प्रेशर IED और माओवादी डम्प बरामद बीजापुर। मद्देड़ थाना क्षेत्र के बंदेपारा–नीलमड़गु के बीच जंगल इलाके में सुरक्षा बलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए माओवादियों द्वारा लगाए गए 16 प्रेशर IED और भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री बरामद की है। यह कार्रवाई शुक्रवार 24 जनवरी 2026 को चलाए गए सर्चिंग अभियान के दौरान की गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सर्चिंग के दौरान पगडंडी मार्ग और आसपास के जंगली क्षेत्र में बीयर की बोतलों में छुपाकर लगाए गए 16 प्रेशर IED मिले, जिन्हें बम निरोधक दस्ते (बीडीएस) की टीम ने मौके पर ही सुरक्षा मानकों के تحت निष्क्रिय कर दिया इसी अभियान के दौरान डीआरजी बीजापुर, मद्देड़ थाना पुलिस और केरिपु 22 बटालियन की संयुक्त टीम ने नीलमड़गु से बंदेपारा के बीच अलग-अलग स्थानों पर जमीन में गड्ढे खोदकर छुपाए गए स्टील कंटेनर और प्लास्टिक बाल्टियों से भारी मात्रा में विस्फोटक व माओवादी सामग्री बरामद की। बरामद सामग्री में लगभग 100 किलोग्राम जिलेटिन स्टिक, कार्डेक्स वायर के तीन बंडल, करीब 350 मीटर काले कपड़े की वर्दी, एक किलो गन पाउडर, वॉकी-टॉकी चार्जर, बैटरियां, मोबाइल चार्जर, माओवादी साहित्य, वर्दी, पिट्ठू बैग समेत अन्य दैनिक उपयोग की सामग्री शामिल है。
0
comment0
Report
SKShrawan Kumar Soni
Jan 24, 2026 14:35:32
:पलामू जिले के चैनपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में सांसद विष्णु दयाल राम के नेतृत्व में VB G RAM G योजना को लेकर जन-जागरण अभियान चलाया गया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रमिक, स्थानीय नागरिक और भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस अवसर पर सांसद ने योजना की विशेषताओं और इसके उद्देश्यों की विस्तार से जानकारी दी। सांसद विष्णु दयाल राम ने कहा कि VB G RAM G योजना का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के श्रमिकों और जरूरतमंद परिवारों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। इस योजना के तहत रोजगार के अवसर बढ़ाने, न्यूनतम कार्य दिवस सुनिश्चित करने और ग्रामीण अर्थव्यवस्था को मजबूती देने पर विशेष जोर दिया गया है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार श्रमिकों के हितों को सर्वोपरि रखते हुए लगातार जनकल्याणकारी योजनाएं लागू कर रही है, जिससे गांवों में पलायन रुके और लोगों को स्थानीय स्तर पर रोजगार मिले। जन-जागरण अभियान के दौरान सांसद ने भाजपा कार्यकर्ताओं से भी घर-घर जाकर योजना की जानकारी पहुंचाने का आह्वान किया।
0
comment0
Report
RVRajat Vohra
Jan 24, 2026 14:35:14
Jammu, :भारत गणतंत्र दिवस के मौके पर LOC AKHNOOR सेक्टर पर सेना अलर्ट है. अत्याधुनिक हथियारों और तकनीक के साथ पाकिस्तान को करारा जवाब देने की तैयारी. बॉर्डर पर गश्त के दौरान एंटी-infiltration ग्रिड मजबूत, फेंस के पास मेटल डिटेक्टर और IED जैमर, स्निफर डॉग की मदद ली जा रही है. पाकिस्तान बॉर्डर के जरिए आतंकी घुसपैठ की साज़िश की खबर के बीच लाइन ऑफ कंट्रोल पर सुरक्षा कड़े इंतज़ामों के साथ अलर्ट मोड में है. 81 MM मोटार ड्रिल के जरिये संदेश साफ है कि पाकिस्तान की तरफ से गोली चले तो सीधा जवाब दिया जाएगा. जम्मू में 30-35 आतंकी एक्टिव बताए जाते हैं और जंगल वारफेयर के लिए डे एंड नाइट विजन दूरबीन और हाई-एंड हथियारों को तैनात किया गया है. एंबुश ड्रिल दिखाती है कि जंगल में छिपे आतंकियों को कैसे ढूंढकर ढेर किया जाए. क्विक रिस्पॉंस टीम ऑपरेशनों में ऑल-टेर्रेन बुलेट प्रूफ आर्मर्ड गाड़ियों के साथ मोर्चा संभालती है ताकि आतंकियों को बिना केलेट्रेल डैमेज के ढेर किया जा सके. ड्रोन से LOC पर निगरानी बढ़ाई गई है; हाई डेफिनिशन P2Z कैमरा वाले क्वाड कॉप्टर ड्रोन लाइव वीडियो सर्विलांस रूम में भेजते हैं और हरकतों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जाती है. गणतंत्र दिवस पर LOC पर जवानों की हाई अलर्ट और देश के प्रति समर्पण से पाकिस्तान या किसी भी दुश्मन की नज़र बर्दाश्त नहीं की जाएगी.
0
comment0
Report
MKMUKESH KUMAR
Jan 24, 2026 14:35:01
Darbhanga, Bihar:खेत में पटवन करने गए मजदूर की गला दबाकर हत्या, शव छुपाया, पोस्टमार्टम ले जाने के दौरान पुलिस और स्थानीयों के साथ धक्का मुक्की हंगामा,दूसरे के यहां मजदूरी करने से नाराज पहले मालिक पर हत्या का आरोप,SDPO AUR SDM घटना स्थल पहुंचे शांत करवाया। दरभंगा जिले के पतोर थाना क्षेत्र के पतोर गांव में ही एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां खेत में पटवन करने गए मजदूर बिंदेश्वर राम की गला दबाकर हत्या कर दी गई और शव को खेत में ही छुपा दिया गया। शव मिलने के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। मृतक की पत्नी रीता देवी ने आरोप लगाया है कि उनके पति पहले गोपाल मिश्र के यहां काम करते थे, लेकिन बाद में उन्होंने काम छोड़कर आशुतोष मिश्र के यहां मजदूरी शुरू कर दी थी। इस बात को लेकर गोपाल मिश्र काफी नाराज था और उसने उनके पति को जान से मारने की धमकी भी दी थी। रीता देवी का कहना है कि जब उनके पति खेत में पटवन करने आशुतोष मिश्र के खेत पर गए थे, उसी दौरान घात लगाए अपराधियों ने उनकी गला दबाकर हत्या कर दी और शव को खेत में छुपा दिया। काफी खोजबीन के बाद शुक्रवार सुबह बिंदेश्वर राम का शव बरामद हुआ, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। पुलिस जब शव को पोस्टमार्टम के लिए अपने कब्जे में लेने पहुंची तो स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस को रोक दिया और पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी हुई। हालात को काबू में करने के लिए आसपास के कई थानों की पुलिस के साथ-साथ जिला मुख्यालय से भी भारी संख्या में पुलिस बल को बुलाया गया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है और हत्या के कारणों तथा आरोपियों की तलाश की जा रही है। बाइट 1,रीता देवी,मृतक की पत्नी 2,राजीव कुमार ,SDPO सदर 3,विकास कुमार ,SDM सदर
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top