Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Paschim Bardhaman713304

Remembering the Legendary Poet: Tribute Event Commemorates Kazi Nazrul Islam's Legacy

Aug 30, 2024 06:29:07
Neamatpur, West Bengal

The death anniversary of poet Kazi Nazrul Islam was observed at the conference hall of ADDA in Asansol. The event included a tribute to the renowned poet, highlighting his significant contributions to literature and culture. Attendees paid their respects and celebrated Nazrul Islam's legacy through various commemorative activities.

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Dec 16, 2025 18:02:08
Jodhpur, Rajasthan:जोधपुर में सांसद खेल महोत्सव-2025 के दौरान मंच पर शेरगढ़ प्रधान श्रवणसिंह जोधा और बीडीओ धनसिंह महेचा में कहासुनी हो गई। बात गाली-गलौज तक पहुंच गई। इस दौरान बच्चों सहित लोग ये तमाशा देखते रहे। शेरगढ़ में राजकीय खेल मैदान में मंगलवार को सांसद खेल महोत्सव कार्यक्रम में यह हंगामा हुआ। प्रधान के बोलने की बारी आई, तब वे मंच से माइक पर ही निमंत्रण नहीं मिलने का आरोप लगाते हुए अफसरों पर भड़क गए। इस पर बीडीओ ने कहा कि उन्होंने खुद एक दिन पहले कॉल करके सूचना दी थी, तो प्रधान उन्हीं पर गुस्सा हो गए। प्रधान ने बीडीओ को कहा- मुझे इस कार्यक्रम का कोई निमंत्रण नहीं था। इस पर एक अधिकारी ने उन्हें टोका तो वे बोले - आप बैठिए, मैं बाद में बात करता हूं, आप विराजिए, तड़प क्यों रहे हैं। चुपचाप बैठिए, मेरा निमंत्रण कहां है। इस पर विवाद बढ़ गया और कहासुनी हो गई। बाद में अफसरों ने दोनों को समझाया। विधानसभा स्तरीय इस कार्यक्रम के दौरान मंच पर प्रोटोकॉल और निमंत्रण को लेकर शेरगढ़ के कांग्रेस प्रधान और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच जमकर कहासुनी हुई।
0
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Dec 16, 2025 18:01:44
Jaipur, Rajasthan:राजस्थान के कार्तिक शर्मा ने आईपीएल में रचा इतिहास , सीएसके ने 14 करोड़ 20 लाख में ख़रीदा राजस्थान के राहुल चाहर सीएसके मुकुल चौधरी लखनऊ सुपर जीएंट्स अशोक शर्मा गुजरात टाइटंस के लिए खेलेंगे मंगलवार क़ो आबूधाबी में आईपीएल ऑक्शन में राजस्थान ( भरतपुर ) के युवा प्रतिभावान विकेट कीपर बल्लेबाज कार्तिक शर्मा को उनके घरेलू क्रिकेट में लगातार शानदार प्रदर्शन ने आईपीएल की सभी टीमों को प्रभावित किया जिसके दम पर आईपीएल ऑक्शन में कार्तिक शर्मा को अपनी टीम में शामिल करने के लिए आईपीएल टीमों में होड़ मची व चेन्नई सुपर किंग्स ने कार्तिक शर्मा को 14 करोड़ 20 लाख खर्च करके अपनी टीम में शालिम किया। लेज स्पिनर राहुल चाहर को सीएसके ने 5 करोड़ बीस लाख में व राजस्थान के अन्य उभरते हुए मुकुल चौधरी ( सीकर ) को लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 2 करोड़ 60 लाख में व गुजरात टाइटंस ने राजस्थान ( जयपुर ) के युवा तेज गेंदबाज अशोक शर्मा को 90 लाख खर्च कर अपनी टीम में शामिल किया। RCА एडहॉक कमेटी ने राजस्थान के सभी खिलाडियों को उनके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Dec 16, 2025 18:00:39
Noida, Uttar Pradesh:बदायूं ब्रेकिंग बदायूं के उसावां थाना क्षेत्र के काली मंदिर के पास तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राला ने बुलेरो कार में टक्कर मारने के वार पीछा कर रहे बुलेट बाइक सवारों को रौंदा। दो की मौत एक हुआ गंभीर घायल。 मृतक और घायल तीनों आपस में रिश्तेदार हैं। बाइक सवार अपनी रिश्तेदारी में आए हुऐ थे。 मृतक बंटू (27) पुत्र पेशकार निवासी उदईया नगला थाना उसावां जिला बदायूं का रहने वाला है。 मृतक दिनेश (24) पुत्र पप्पू थाना नूरपुर थाना गंजडुंडवारा जिला कासगंज का रहने वाला है。 घायल मनोज (26)पुत्र सुदेश भदिया नगला थाना सिकंदर पुर वैश्य जिला कासगंज。 फिलहाल मृतकों के चों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है。 वहीं घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कर लिया गया है。 भाई मौत की खबर से मृतकों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है。 टक्कर मारने के बाद ट्रैक्टर ट्रेलर मौके से फरार है। उसावा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है।
0
comment0
Report
ATAlok Tripathi
Dec 16, 2025 17:58:40
0
comment0
Report
Dec 16, 2025 17:48:35
Tulsipur, Uttar Pradesh:जनपद के तुलसीपुर स्थित मदरसा जामिया अनवारुल उलूम में नियुक्ति प्रक्रिया में फर्जीवाड़ा और कूटरचित दस्तावेजों के इस्तेमाल का एक गंभीर मामला सामने आया है. इस प्रकरण में जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, यशवन्त मौर्य की तहरीर पर मदरसे के प्रधानाचार्य, लिपिक और अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है. ​घटनाक्रम के अनुसार, 25 मई 2020 को मदरसा जामिया अनवारुल उलूम में मो. हसन रजा की नियुक्ति मृतक आश्रित कोटे के तहत कनिष्ठ सहायक के पद पर की गई थी. नियुक्ति पत्रावली में हसन रजा के नाम से 2 जुलाई 2020 का एक शपथ पत्र संलग्न किया गया था, जिसमें यह दावा किया गया था कि उनके पास सहायक अध्यापक के लिए वांछित योग्यता नहीं है.
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Dec 16, 2025 17:46:08
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Dec 16, 2025 17:45:33
Bihar:समस्तीपुर में नकली तेल के गोदाम पर पुलिस टीम और कंपनी ने छापा मारा। मुंबई हाई कोर्ट के निर्देश पर हुई छापेमारी के दौरान 4542 बोतल नकली तेल जप्त किए गए। गोदाम घोस्लाइन में स्थित था और यहाँ सुधीर कुमार गुप्ता के मकान से जुड़े ट्रांजैक्शन की जानकारी मिली। अशोक कुमार लोटा इन दिनों गोदाम लेकर बाजार में नकली तेल के कारोबार में शामिल थे। कंपनी ने मुंबई कोर्ट में मामला दर्ज कराया, और मुंबई हाई कोर्ट के निर्देश पर दीपू तुलिन हाजरा और कंपनी की टीम नगर थाने के साथ गोदाम पहुंचे। जैसे ही सूचना मिली, नकली तेल कारोबारी अशोक कुमार लोटा फरार हो गए। गोदाम का ताला अधिवक्ता के निर्देश पर तोड़ा गया और जांच में 4542 बोतल नकली तेल बरामद किया गया। सभी तेल जप्त कर लिया गया और अब इसे मुंबई हाई कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top