Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sitapur261135

लहरपुर नगर में स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का किया गया आयोजन

Sept 17, 2025 05:32:04
Laharpur, Uttar Pradesh
लहरपुर नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के द्वारा एक निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन मोहल्ला अंबरसराय स्थित महावीरन हनुमान मंदिर प्रांगण में किया गया जिसमें डॉ शिव पूजन सिंह व स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा मरीजों की जाँच कर दवाओं का वितरण किया गया,शिविर में 138 मरीजों के स्वास्थ्य की जाँच कर उन्हें निशुल्क दवाइयाँ दी गई,फार्मासिस्ट धीरेंद्र कुमार,स्टाफ नर्स रंजना देवी,एएनएम प्रियंका पांडे,आशा चंद्रा पांडेय,एलटी आदर्श मिश्रा,लक्ष्मी सिंह,अरविंद कुमार सहित स्वास्थ्य विभाग के कर्मी उपस्थित थे।
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
YSYeswent Sinha
Sept 17, 2025 08:34:01
Nawada, Bihar:आज समाहरणालय परिसर से डीएम रवि प्रकाश के द्वारा स्वच्छ उत्सव की शुरुआत की गई। इस दौरान जीविका दीदी एवं नगर परिषद के कर्मियों के द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई। इसके पूर्व कर्मियों को स्वच्छता का पाठ पढ़ाया गया। डीएम ने कहा कि आज से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में स्वच्छ उत्सव की शुरुआत की जा रही है। इस उत्सव के माध्यम से व्यापक स्वच्छता अभियान चलाया जाएगा। स्वच्छता कर्मियों के माध्यम से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में कचरो का निस्तारण किया जाएगा। इसी क्रम में एक दिन प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों के द्वारा श्रमदान भी किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस अभियान के माध्यम से नवादा शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों को स्वच्छ बनाने का प्रयास किया जाएगा बाइट_ रवि प्रकाश डीएम नवादा
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Sept 17, 2025 08:33:44
0
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Sept 17, 2025 08:33:19
0
comment0
Report
STSumit Tharan
Sept 17, 2025 08:32:34
Jhajjar, Haryana:प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर बीजेपी ने शुरू किया स्वच्छता एवं सेवा पखवाड़ा। 2 अक्टूबर तक भाजपा कार्यकर्ता करेंगे विभिन्न तरह से देशवासियों की सेवा। भाजपा राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में किया कार्यक्रम का शुभारंभ। ब्लड डोनेशन कैंप, स्वास्थ्य जांच शिविर, पौधारोपण अभियान एवं स्वच्छता अभियान का किया शुभारंभ। बिहार चुनाव में कांग्रेस द्वारा लगाए जा रहे वोट चोरी के आरोपों पर ओमप्रकाश धनखड़ ने दिया बयान। बोले:- राजधानी दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में किया बढ़िया ट्वीट। मोदी जी वोट नहीं, दिल चोरी करते हैं, जिस पर आ गया दिल, उन्हें वोट भी जाते हैं मिल। दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट यूनियन चुनाव को लेकर भी बोले ओमप्रकाश धनखड़। कहा- सभी सीटों पर एबीवीपी के प्रत्याशी चुनाव में करेंगे जीत दर्ज, मैं स्वंय भी करके आया चुनाव प्रचार। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन को बताया युवाओं के लिए प्रेरणादायक। प्रधानमंत्री ने अपनी एनर्जी को किया इन्वेस्ट और स्वयं को पहुंचाया सर्वोच्च शिखर पर। बोले- प्रधानमंत्री मोदी भविष्य को ध्यान में रखकर लेते हैं अच्छे फैसले। रामायण की ये चोपाई मोदी पर बैठती है सटीक - बोले- ज्ञान अर्जित करने पर मोदी का रहता है पूरा ध्यान। एंकर:- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर भाजपा ने देशभर में स्वच्छता एवं सेवा पखवाड़े की शुरुआत कर दी है। 2 अक्टूबर तक देशभर में भाजपा कार्यकर्ता विभिन्न तरह से देशवासियों की सेवा करेंगे। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान अस्पताल में ब्लड डोनेशन कैंप, स्वास्थ्य जांच शिविर, पौधारोपण अभियान एवं स्वच्छता अभियान चलाया गया। भाजपा राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को युवाओं के लिए प्रेरणादायक भी बताया। इतना ही नहीं यहां उन्होंने बिहार में कांग्रेस द्वारा वोट चोरी के आरोपों पर जवाब दिया और दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट यूनियन चुनाव में एबीवीपी के प्रत्याशियों की जीत का दम भी भरा। बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर स्वच्छता एवं सेवा पखवाड़े का शुभारंभ करने पहुंचे ओमप्रकाश धनखड़ ने बिहार चुनाव के दौरान कांग्रेस द्वारा वोट चोरी के आरोपों पर जवाब देते हुए कहा कि आज दिल्ली के मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बहुत बढ़िया ट्वीट किया है। धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी वोट नहीं दिल चोरी करते हैं और जिन पर दिल आ जाए, उन्हें वोट भी मिल ही जाते हैं। इतना ही नहीं उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट यूनियन चुनाव में भी सभी सीटों पर एबीवीपी के प्रत्याशी जीतने की बात कही। उन्होंने यह भी बताया कि वह इस चुनाव में स्वयं भी एबीवीपी के प्रत्याशियों के लिए प्रचार करके आए हैं। ओमप्रकाश धनखड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर देशभर में भाजपा द्वारा स्वच्छता एवं सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस अभियान के तहत भाजपा कार्यकर्ता 2 अक्टूबर तक विभिन्न तरह की सेवा कार्य करेंगे। इनमें सबसे महत्वपूर्ण पौधारोपण और स्वच्छता अभियान है। इसके साथ ही ब्लड डोनेशन कैंप और स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाए जा रहे हैं। ताकि आम लोगों को इसका लाभ मिल सके। इस दौरान धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सभी देशवासियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने अपनी एनर्जी को इन्वेस्ट किया और स्वयं को सर्वोच्च शिखर पर पहुंचा है। इतना ही नहीं इस शिखर पर उन्होंने स्वयं को मेंटेन भी किया है धनखड़ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी भविष्य को ध्यान में रखकर अच्छे फैसले लेते हैं। उन्होंने कहा कि रामायण की चौपाई- "समिटि समिटि जल भरहिं तलावा, जिमि सदगुन सज्जन पहिं आवा'''' प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बिल्कुल सटीक बैठती है क्योंकि आज के दौर में अगर किसी को थोड़ा बहुत ज्ञान भी किसी विषय का हो जाता है तो वह स्वंय को बहुत बड़ा ज्ञानी समझने लगता है लेकिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ज्ञान अर्जित करने पर ही अपना पूरा ध्यान देते हैं। ओमप्रकाश धनखड़ ने बताया कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ संगठन में भी काम करने का अवसर मिला, जिससे उन्हें बहुत कुछ सीखा। बाइट:- ओमप्रकाश धनखड़ राष्ट्रीय सचिव भाजपा झज्जर सुमित कुमार
0
comment0
Report
Sept 17, 2025 08:21:13
Bisawar, Uttar Pradesh:हाथरस देश में महिलाओं, किशोरियों और बच्चों के स्वास्थ्य एवं पोषण सेवाओं को मजबूती देने के लिए एक ऐतिहासिक कदम उठाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 17 सितंबर को ‘स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान’ के साथ-साथ आठवें पोषण माह का शुभारंभ किया यह अभियान महिला और बाल स्वास्थ्य के क्षेत्र में अब तक का सबसे बड़ा कार्यक्रम होगा, जिसे स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय और महिला एवं बाल विकास मंत्रालय संयुक्त रूप से संचालित करेंगे। यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक संचालित होगा। इसी क्रम में आज बिसावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का उद्घाटन भूतपूर्व प्रधान गिर्राज प्रसाद पालीवाल द्वारा किया गया वही अरोठा आयुष्मान आरोग्य मंदिर का उद्घाटन जिला पंचायत सदस्य ईशान चौधरी द्वारा किया गया इन कार्यक्रमों में मुख्य रूप
2
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Sept 17, 2025 08:20:05
Jalgaon, Maharashtra:Jalgaon,Reporter-Walmik Joshi AVB FEED ON  2C SLUGJALG PACHORA RAIN FALL PETROL PUMP Assigned by - Date- 17 -09-25 File _VDO 2Photo Byte -1to1 जळगाव,पाचोरा जळगावच्या पाचोरा तालुक्यातील शिंदाड गावाला अतिवृष्टीमुळे नद्या नाल्यांना आलेल्या पुराचा मोठा फटका बसला आहे पुराच्या पाण्यामुळे शिंदाड गावातील गावातील पेट्रोल पंपावरील दहा प्रकारच्या मशिनरी , पत्राचे शेड तसेच इतर साहित्य पूर्णपणे वाहून गेल्याने होत्याचे नव्हते झाले असून मोठे नुकसान झाले आहे अन्नपूर्णा नाल्याला आलेल्या प्रचंड मोठ्या पुरामुळे पाण्याचा प्रवाह एवढा जोरदार होता की नाल्यालगत असलेला पेट्रोल पंपावरील संपूर्ण मशनरी वाहून गेल्याने मोठे नुकसान झाले आहे मंत्री गिरीश महाजन, आमदार किशोर पाटील यांनी सुद्धा या पेट्रोल पंपाच्या झालेल्या नुकसानाची प्रत्यक्ष भेट देत पाहणी केली, मालकाला नुकसान भरपाईचे आश्वासन दिल नाल्याला आलेला पूर एवढा प्रचंड होता की पेट्रोल पंपावर जवळपास सात ते आठ फूट पाण्याची पातळी असल्याचं पेट्रोल पंप मालकाचं म्हणणं आहे यास पेट्रोल पंप मालकाचा पोल्ट्री फार्म वरील 3000 कोंबड्या सहित पत्र्याचे शेड पुराच्या पाण्यात वाहून गेल्याने नुकसान झाला आहे... पुराच्या पाण्याने पेट्रोल पंपाचं होत्याचं नव्हतं झाल्याने कोटींचे नुकसान झाल्याने पुन्हा उभ राहण्यासाठी शासनाने मदतीचा हात द्यावा अशी मागणी मालकाने बोलताना व्यक्त केले आहे याच ठिकाणी आढावा घेतला आमच्या प्रतिनिधी वाल्मीक जोशी यांना..
0
comment0
Report
MKMohammad Khan
Sept 17, 2025 08:19:58
Bhilwara, Rajasthan:SUPER FAST जिला_भीलवाड़ा विधानसभा_आसींद खबर की लोकेशन_आसींद स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा Mob_9252848137 ट्विटर_@sanwarm52344848 मेगा ब्लड डोनेशन कैंप में उमड़ी भीड़ आसींद और दौलतगढ़ में अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद के तत्वाधान में एक विशाल मेगा ब्लड डोनेशन कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें युवाओं और महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। इस कैंप में भारी भीड़ उमड़ी और लोगों में रक्तदान के प्रति गजब का उत्साह देखा गया। जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों ने किया रक्तदान को प्रोत्साहित शिविर में स्थानीय विधायक जबर सिंह सांखला, नगरपालिका अध्यक्ष देवी लाल साहू, पुलिस उपाधीक्षक ओमप्रकाश सिंह, भाजपा नगर अध्यक्ष अनिल सिंह तंवर और समाजसेवी निर्मल मेहता सहित कई अन्य जनप्रतिनिधि और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। उन्होंने रक्तदान के महत्व पर जोर दिया और सभी को इस नेक काम के लिए प्रोत्साहित किया।
3
comment0
Report
DBDevender Bhardwaj
Sept 17, 2025 08:19:49
Gurugram, Haryana:गुरुग्राम केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने राज्य सरकार पर कसा तंज मेट्रो के विस्तार के भूमि पूजन को लेकर कसा तंज प्रधानमंत्री के द्वारा डेढ़ साल पहले ही किया गया था मेट्रो का शिलान्यास लेकिन डेढ़ साल बाद हुआ भूमि पूजन कहीं डेढ़ साल और ना लग जाए काम शुरू होने में- राव इंद्रजीत सिंह 2018 से मेट्रो विस्तार को लेकर मैं कर रहा था प्रयास-राव इंद्रजीत सिंह कई बार राज्य सरकार ने किया गुमराह हरियाणा सरकार के द्वारा मंजूरी मिलने के बाद केंद्र को फ़ाइल भेजने में की देरी देरी किसने की इसकी जिम्मेदारी की जाए तह- राव इंद्रजीत सिंह गौरतलब है कि बीती 7 तारीख को मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने गुरुग्राम में मेट्रो विस्तार का किया था भूमि पूजन बाइट, राव इंद्रजीत सिंह, केंद्रीय राज्य मंत्री -------------------------------------------------------------------------------------- 1409ZDN_CHD_HOODA_PC_R भूपेंद्र हुड्डा ने कहा कि मौजूदा सरकार ने अब मैट्रो का एक इंच भी विस्तार नहीं किया। एक नया पिल्लर नहीं बनाया। अब 11 साल बाद इनको मैट्रो की याद आई। अब उसका निर्माण पता नहीं कब तक होगा। राव इंद्रजीत और कांग्रेस को लेकर चर्चाओं पर उन्होंने कहा कि राव इंद्रजीत सिंह से मेरी बातचीत होती है लेकिन कोई राजनैतिक बातचीत नहीं होती। मेरे पिता और उनके पिता ने साथ काम किया है। बाकी बिना सिर पैर की चर्चाएं हैं
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top