Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sitapur261201

राष्ट्रीय ध्वज बिजली की हाई टेंशन लाइन में टकराने से युवक की मौत

Aug 15, 2025 10:21:37
Biswan, Uttar Pradesh
बिसवां सीतापुर। जहांगीराबाद में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर एक दर्दनाक घटना सामने आई। सरदार वल्लभ भाई पटेल अमृत सरोवर तालाब पर ध्वजारोहण के बाद तीन युवक एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। विनय, एहरार और फहीम तिरंगा को एक लोहे की पाइप में लगाकर ले जा रहे थे। दानपुरवा से अहिरोरी जाने वाले मार्ग पर 11 हजार वोल्ट की बिजली लाइन से पाइप टकरा गया। जिससे हादसे में तीनों युवक झुलस गए। निजी अस्पताल में परिजन लेकर गए जहां पर फहीम को मृत घोषित कर दिया गया। मृतक फहीम ग्राम पंचायत जहांगीराबाद की प्रधान साजिदा खातून का बेटा था। वह तीन भाइयों में मझला था और लकड़ी का काम करता था। घटना से परिवार में कोहराम मच गया है। वही अन्य दो घायल युवकों का निजी अस्पताल में इलाज जारी है।
8
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Aug 15, 2025 12:31:46
Biswan, Uttar Pradesh:
बिसवां सीतापुर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 79 वा स्वतंत्रता दिवस धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।तहसील मुख्यालय में उपजिलाधिकारी शिखा शुक्ला ने ध्वजारोहण किया ।नगर के मुख्य चौराहे पर ब्लॉक प्रमुख शांति देवी यादव द्वारा ध्वजारोहण किया गया । सुगर फैक्ट्री में मुख्य अधिशासी आरसी सिंहल द्वारा ध्वजारोहण संपन्न हुआ। बिसवां लॉयर्स एसोसिएशन सभागार में अध्यक्ष कमलेंद्र वाजपेई ने ध्वजारोहण किया । ग्राम कंदुनी में स्थित रेडिको खेतान में इकाई प्रमुख हरिशंकर शुक्ला द्वारा ध्वजारोहण किया गया। विद्यालय के बच्चों में भी स्वतंत्रता दिवस को लेकर भारी उत्साह देखने को मिला।
0
comment0
Report
Aug 15, 2025 12:25:46
Saropatti, Bihar:
Madhepura me savi savarjanik aur sarkari sansthao me flag ceremony shandar tarike se huajisme samaj ke savi tabke ke logo ne badh chadh ke hissa liya aur es din ko itihasik bna diya
4
comment0
Report
Aug 15, 2025 12:24:55
Bhelai Khurad, Uttar Pradesh:
तिलोई अमेठी। मोहनगंज थानाक्षेत्र के अंतर्गत ग्राम सरदारगंज का रहने वाला 30 वर्षीय एक युवक की नैय्या में डूबने से मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सरदारगंज गांव निवासी विनोद कुमार पुत्र राममिलन उम्र करीब 30 वर्ष जो दिन शुक्रवार की प्रातः सुवह नैय्या के किनारे शौच क्रिया के दौरान पैर फिसलने से नैय्या में गिर गया और गहरे पानी में जाने से बिनोद कुमार की मौत हो गई।
3
comment0
Report
Aug 15, 2025 12:15:39
Kawardha, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में स्थित भोरमदेव अभयारण्य में जंगल सफारी शुरू करने की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। वन विभाग ने 50 किलोमीटर के सफारी ट्रैक का सर्वे पूरा कर लिया है। डीएफओ निखिल अग्रवाल ने बताया कि यह छत्तीसगढ़ की पहली इलेक्ट्रिक जिप्सी सफारी होगी, जो नदी और पहाड़ों से होकर गुजरेगी। 352 वर्ग किलोमीटर में फैले इस अभयारण्य में बाघ, तेंदुआ, भालू, नीलगाय, और दुर्लभ ऑरेंज ओकलीफ तितलियां आकर्षण का केंद्र हैं। यह सफारी पर्यटकों को प्राकृतिक सौंदर्य और वन्यजीवों के दर्शन कराएगी।
4
comment0
Report
Aug 15, 2025 12:02:24
Kawardha, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ के कवर्धा में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान भारी पुलिस बल की मौजूदगी में खुलेआम मारपीट हुई। पी.जी. कॉलेज मैदान में आयोजित जिला स्तरीय समारोह में युवकों के बीच लात-घूंसे और बेल्ट से हमले की घटना ने कानून व्यवस्था पर सवाल उठाए। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में यह अराजकता साफ दिखाई दे रही है। प्रशासन ने स्थिति नियंत्रित करने की कोशिश की, लेकिन घटना ने गृहमंत्री के गृह जिले में पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े किए।
2
comment0
Report
Aug 15, 2025 11:52:29
Raipur, Chhattisgarh:
स्वतंत्रता दिवस 2025 के अवसर पर, भारत सरकार, गृह मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ पुलिस के अधिकारियों और कर्मचारियों को वीरता, विशिष्ट सेवा और सराहनीय सेवा पदकों से सम्मानित करने की घोषणा की है। पुलिस वीरता पदक से श्री सुनील शर्मा, पुलिस अधीक्षक, सुकमा सहित 14 अधिकारियों को सम्मानित किया गया, जिनमें तीन शहीद शामिल हैं। विशिष्ट सेवा के लिए श्री हिमांशु गुप्ता, महानिदेशक, जेल, रायपुर को राष्ट्रपति पदक मिला। सराहनीय सेवा के लिए श्री ध्रुव गुप्ता, पुलिस महानिरीक्षक सहित 10 अधिकारियों को सम्मानित किया गया। पुलि
7
comment0
Report
Aug 15, 2025 11:15:07
Masaurhi, Bihar:
।। मसौढ़ी।।पुनपुन प्रखंड के कल्याणपुर पंचायत स्थित डेहरी महादलित टोले में 76 वर्षीय महादलित सुखु चौधरी द्वारा ध्वजारोहण किया गया। कार्यक्रम में सीएम नीतीश कुमार भी मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान कल्याणपुर पंचायत में सामुदायिक भवन निर्माण सहित कई योजनाओं की घोषणा सीएम द्वारा की गई। कार्यक्रम के दौरान जदयू पटना जिला सचिव अनिल कुमार, पूर्व जदयू प्रखंड अध्यक्ष मंटू कुमार और प्रखंड समन्वयक समिति के उपाध्यक्ष सिंटू कुमार, कल्याणपुर पूर्व मुखिया अशोक कुमार मौजूद रहे।
12
comment0
Report
Aug 15, 2025 11:14:56
Bettiah, Bihar:
बेतिया से खबर है जहां आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आन बान शान के साथ लहराया तिरंगा 79 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर पुलिस अधीक्षक शौर्य सुमन ने अपने कार्यालय में ध्वजारोहण किया है इस ध्वजारोहण में जहां डीएम धर्मेंद्र कुमार एसडीएम,अपर समाहर्ता, नगर आयुक्त,डीएसपी एक विवेक दीप मुख्यालय डीएसपी कमलेश कुमार डीएसपी दो रजनीशकांत प्रियदर्शी मौजूद रहे राष्ट्रीय गीत और देश भक्ति का जज्बा देखने को मिला है पूरे जिला में 79 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आन बान शान के साथ तिरंगा फहराया गया
8
comment0
Report
Aug 15, 2025 11:10:29
Bettiah, Bihar:
बेतिया से खबर है जहां आज 15 अगस्त शुक्रवार करीब 10:30 बजे समाहरणालय परिसर में आन बान शान के साथ लहराया तिरंगा 79 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर डीडीसी सुमित कुमार ने ध्वजारोहण किया बेतिया के समाहरणालय परिसर में जहां डीएम धर्मेंद्र कुमार एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन एसडीएम अपर समाहर्ता नगर आयुक्त डीएसपी विवेक दीप मौजूद रहे राष्ट्रीय गीत और देश भक्ति का जज्बा देखने को मिला पूरे जिला में 79 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आन बान शान के साथ तिरंगा लहरा रहा है देश भक्ति गीतों से पूरा जिला गूंज रहा है
8
comment0
Report
Aug 15, 2025 11:06:33
Bettiah, Bihar:
बेतिया से खबर है जहां आज 15 अगस्त शुक्रवार करीब 10 बजे समाहरणालय परिसर में आन बान शान के साथ लहराया तिरंगा 79 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला अधिकारी धर्मेंद्र कुमार ने ध्वजारोहण किया बेतिया के समाहरणालय परिसर ने डीएम धर्मेंद्र सिंह एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन डीडीसी एसडीएम अपर समाहर्ता नगर आयुक्त डीएसपी विवेक दीप मौजूद रहे राष्ट्रीय गीत और देश भक्ति का जज्बा देखने को मिला पूरे जिला में 79 स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आन बान शान के साथ तिरंगा लहरा रहा है देश भक्ति गीतों से पूरा जिला गूंज रहा है
11
comment0
Report
Aug 15, 2025 11:01:18
Bettiah, Bihar:
बेतिया से खबर है जहां आज 15 अगस्त शुक्रवार करीब 9 बजे महाराजा स्टेडियम में आन बान शान के साथ लहराया तिरंगा 79 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रभारी मंत्री जनक राम ने ध्वजारोहण किया बेतिया के रमना मैदान में प्रभारी मंत्री जनक राम ने डीएम धर्मेंद्र सिंह एसपी डॉक्टर शौर्य सुमन के साथ परेड का निरीक्षण किए परेड के सलामी लेने के बाद मंत्री जनक राम ने ध्वजारोहण किया इस अवसर पर बेतिया सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल एमएलसी सौरभ कुमार मेयर गरिमा देवी सिकारिया भी मौजूद रहे
12
comment0
Report
Aug 15, 2025 10:58:07
Jhansi, Uttar Pradesh:
आज स्वतंत्रता दिवस के खुशी के मौके पर ऑल इंडिया पयाम ए इन्सानियत फोरम झांसी यूनिट द्वारा झांसी मेडिकल अस्पताल में जरूरतमंदों और तीमारदारों को दोपहर का भोजन और झंड़े वितरण किये गये। इस मौके पर मुफ्ती इमरान नदवी जी, हाजी मुजाहिद, अफजल भाई, राजकुमार जी, अयाज़ भाई, हसन अली, हरी मोहन जी, मजहर भाई और इलियास अली भेल आदि मौजूद रहे।
6
comment0
Report
Aug 15, 2025 10:37:03
Khuthan, Uttar Pradesh:
आज 79 वे स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में विकास भवन बस्ती के प्रांगण में मुख्य विकास अधिकारी बस्ती श्री सार्थक अग्रवाल द्वारा ध्वजारोहण किया गया जिसमें जिला विकास अधिकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी जिला पंचायत राज अधिकारी पी डी सहित तमाम जिले स्तर के अधिकारी मौजूद रहे
15
comment0
Report
Aug 15, 2025 10:19:58
Mauranipur, Uttar Pradesh:
मऊरानीपुर क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम दुगारा में समाजसेवी युवाओं ने पिछली वर्ष की भांति इस बार भी स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर गांव के गाड़ीवान मुंहल्ला में हर्षौल्लास के साथ ध्वजारोहन किया साथ ही तिरंगा यात्रा में चल रहे नन्हे मुन्ने बच्चो को प्रोत्साहन के रुप में पाठ्य सामग्री, एवं समोसे, बिस्कुट वितरित किए। जिन्हे पाकर बच्चो के चेहरे खिल उठे। इस दौरान महेश कुमार ,पुष्पेंद्र कुमार , सतेंद्र कुमार दीवान जी ,सोनू आर्य, हीरा लाल, आदि सहित अन्य युवा मौजूद रहे।
15
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top