Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Shahjahanpur242307

Shahjahanpur: थाना आरसी मिशन पुलिस ने दो वांछित अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

Mar 10, 2025 14:28:37
Tilhar, Uttar Pradesh

थाना आरसी मिशन पुलिस ने देर रात गुवारी गांव के दो वांछित अभियुक्त, कमलेश और विनोद को उनके घर से गिरफ्तार किया। दोनों आरोपी एक मुकदमे में वांछित थे और न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहे थे, जिस पर अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। पुलिस ने गिरफ्तार कर दोनों को जेल भेज दिया।

0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
NKNished Kumar
Dec 11, 2025 02:30:42
Patna, Bihar:अनंत सिंह का नया घर पहले से छोटा लोकेशन पटना मोकामा से विधायक अनंत सिंह अभी पटना के माल रोड पर स्थित सरकारी आवास इस्तेमाल कर रहे हैं जो उनकी पत्नी नीलम देवी को आवंटित है…. उनकी करोड़ों की कीमत वाली लग्जरी गाड़ियां, घोड़े, गायें और बाकी सभी सामान भी परिसर में रहता है, अनंत सिंह जब भी पटना में मौजूद होते हैं लोगों का तांता उनके दरवाज़े पर लगा रहता है….. माल रोड स्थित आवास पर अनंत सिंह कई वर्षों से रहते आ रहे हैं, इस बंगले के बाउंड्री में इतनी खाली जमीन है कि इस बार चुनाव गिनती के दौरान 50 हजार से भी अधिक लोगों को भोज दिया गया, एक बड़ा सा गौशाला भी है जहां घोड़े से कई गाय भैंस रहते हैं…..उनका चारा भी यहीं रहता है, गाड़ियों के लिए भी बड़ा गैरज है जहां उनकी चार से पांच गाड़ियां पार्क हो जाती है, कुल मिलाकर बंगला काफी स्पेशियस है । लेकिन अब अनंत सिंह खुद विधायक बन गए हैं इसलिए उन्हें भी अन्य विधायकों की तरह पौने तीन कट्ठे क्षेत्रफल वाला फ्लैट आवंटित किया गया है, इसका पता 11/08 है जो वीरचंद पटेल पथ पर स्थित है, इस आवास का कुल क्षेत्रफल लगभग 3,693 वर्गफुट है…..हैरानी की बात यह है कि जितनी लंबाई इस पूरे फ्लैट की है उतनी ही लंबाई का गौशाला अनंत सिंह के वर्तमान आवास में बना हुआ है। यह नया डुप्लेक्स आवास दो मंजिला है, ग्राउंड फ्लोर पर लोगों के बैठने के लिए एक लिविंग एरिया बनाया गया है, जहां सोफे और टेबल की व्यवस्था है, इस हिस्से को घर के अन्य हिस्सों से अलग रखा गया है. इसके बाद एक डाइनिंग हॉल है, जहां भोजन के लिए डाइनिंग टेबल लगा हुआ है. किचेन और एक बेडरूम भी है। दूसरे हिस्से में उनके गार्डों के लिए स्थान बनाया गया है और अंदर की ओर विधायक के लिए एक ऑफिस भी तैयार किया गया है, जिसके साथ अटैच बाथरूम है. घर में पंखे, लाइट, एसी और फ्रिज जैसी सभी सुविधाएँ उपलब्ध हैं, पूरा आवास पूरी तरह से फर्निश्ड है। सीढ़ियों से पहले फ्लोर पर पहुंचते ही तीन बेडरूम दिखाई देते हैं…..सभी कमरों में एसी, पंखे, लाइट, किंग-साइज़ बेड और वार्डरोब की व्यवस्था है। हर बेडरूम के साथ अटैच्ड बाथरूम और चेंजिंग रूम भी बनाया गया है….इसके अलावा, पहली मंज़िल पर एक पूजा घर भी मौजूद है। कुल मिलाकर नए आवास में न तो घोड़े और गाय रखने की जगह है और न ही चार-पाँच गाड़ियां…..यहां सिर्फ एक वाहन खड़ा करने की ही व्यवस्था है।
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Dec 11, 2025 02:16:17
Mathura, Uttar Pradesh:जुबिन नौटियाल ने वृंदावन में प्रेमानंद महाराज से लिया आशीर्वाद, भजन गाकर किया मुग्ध मथुरा – अपनी सुरीली आवाज से लाखों दिलों पर राज करने वाले प्रसिद्ध गायक जुबिन नौटियाल हाल ही में धार्मिक नगरी वृंदावन पहुंचे। इस यात्रा के दौरान उन्होंने कुंज आश्रम में संत प्रेमानंद महाराज जी से भेंट कर उनका आशीर्वाद लिया। जुबिन नौटियाल ने महाराज जी के समक्ष एक अत्यंत भावपूर्ण भजन, "श्री कृष्ण गोविंद हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा" प्रस्तुत किया। जुबिन की मधुर और हृदयस्पर्शी प्रस्तुति सुनकर स्वयं संत प्रेमानंद महाराज भी मुग्ध दिखाई दिए। यह क्षण आश्रम में मौजूद सभी भक्तों के लिए अत्यंत दिव्य और यादगार रहा। Mulakaat के दौरान, जुबिन नौटियाल और प्रेमानंद महाराज के बीच काफी देर तक गहन आध्यात्मिक चर्चा हुई। गायक ने महाराज जी के सत्संग का लाभ लिया और जीवन व संगीत में आध्यात्मिकता के महत्व पर मार्गदर्शन प्राप्त किया। प्रेमानंद महाराज जी ने उन्हें स्नेहपूर्वक आशीर्वाद दिया। यह सर्वविदित है कि जुबिन नौटियाल गहरे धार्मिक विचारों के व्यक्ति हैं और उनका ब्रजभूमि से विशेष प्रेम जग जाहिर है। वह अक्सर वृंदावन आते रहते हैं। अपने इस दौरे पर भी उन्होंने ब्रज के प्रमुख मंदिरों, जैसे बांके बिहारी जी, राधा वल्लभ जी और राधा रमण जी के दर्शन किए और पूजा-अर्चना की। जुबिन नौटियाल का गायन करियर जितना सफल रहा है, उतना ही उनका रुझान आध्यात्मिक शांति की ओर भी रहा है। उनका यह वृंदावन दौरा न केवल एक गायक का संत से मिलना था, बल्कि कला और आध्यात्म के मिलन का एक सुंदर उदाहरण भी पेश करता है।
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Dec 11, 2025 02:15:21
Jaunpur, Uttar Pradesh:धरौरा गाँव में ज़मीन को लेकर बवाल, दबंगों ने पति-पत्नी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा मोबाइल भी छीना वीडियो हुआ वारयल जौनपुर। केराकत थाना क्षेत्र के धरौरा गाँव में भूमि विवाद ने हिंसक रूप ले लिया, जहाँ आधा दर्जन दबंगों ने एक परिवार पर अचानक हमला बोल दिया। बताया जा रहा है कि पवन दूबे के आवागमन के लिए छोड़ी गई लगभग 10 फीट चौड़ी गली को पड़ोसी तीर्थराज दूबे तथा उनके परिजन ईंट लगाकर बंद कर रहे थे। इसका जब पवन दूबे ने विरोध किया, तो मामला देखते ही देखते मारपीट में बदल गया。 आरोप है कि दोनों पक्षों के बीच हुए इस झगड़े के दौरान तीर्थराज दूबे के परिवार की महिलाओं और पुरुषों ने मिलकर पवन दूबे व उनके परिवार पर ईंट-पत्थरों और लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिसमें पवन दूबे गंभीर रूप से घायल हो गए। पथराव में दूसरे पक्ष के तीर्थराज दूबे को भी चोटें आई हैं。 इसी दौरान घटना की वीडियो बना रही पवन दूबे की पत्नी प्रियंका का मोबाइल भी दबंगों ने छीन लिया। मारपीट का वीडियो किसी ग्रामीण ने बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया, जिसके बाद इलाके में तनाव और दहशत का माहौल फैल गया。 सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और घायल पवन दूबे को थाने ले आई, जबकि तीर्थराज दूबे घटना स्थल से फरार हो गए। इसके बाद आरोप है कि विपक्षी पक्ष के रिश्तेदारों के कई युवक पवन दूबे के घर पर पुनः हमला करने पहुँचे, लेकिन पुलिस बल के पहुँचने से पहले ही सभी आरोपी फरार हो गए。 बाद में पुलिस प्रियंका दूबे और उनकी सास को भी बयान दर्ज कराने के लिए थाने ले आई है। फिलहाल गाँव में तनाव की स्थिति बनी हुई है और पुलिस सतर्कता के साथ मामले की जांच कर रही है。
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Dec 11, 2025 01:45:36
0
comment0
Report
Dec 11, 2025 01:32:47
0
comment0
Report
PTPawan Tiwari
Dec 11, 2025 01:31:45
Balrampur, Uttar Pradesh:बलरामपुर शहर में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए निबकौनी अंधेरी बाग स्थित जमीर मीट शॉप को सील कर दिया। जिलाधिकारी के निर्देश पर पहुंचे अधिकारियों ने जब दुकान का निरीक्षण करना चाहा तो दुकान संचालक जमीर अहमद और प्रतिनिधि मो. फारुख मौके से नदारद मिले। सूत्रों के अनुसार निरीक्षण का समय पहले ही निर्धारित था, इसके बावजूद दोनों की गैरहाजिरी कई सवाल खड़े करती है। टीम ने दूरभाष के जरिए दोनों को तत्काल उपस्थित होने का संदेश भी भेजा, लेकिन निर्धारित समय बीत जाने के बाद भी कोई नहीं पहुंचा। इसके बाद विभाग ने दुकान पर इमरजेंसी प्रोहिबिशन नोटिस चस्पा करते हुए तत्काल प्रभाव से दुकान को सील कर दिया। खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों ने बताया कि संबंधित कारोबारकर्ता के पास मीट एक्सपोर्ट (निर्यात) करने की केन्द्रीय अनुज्ञप्ति है, लेकिन सूचना मिली थी कि वह लाइसेंस शर्तों का उल्लंघन करते हुए घरेलू बाजार में मीट की बिक्री कर रहा है। भारतीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के अनुसार निर्यात लाइसेंस की आड़ में लोकल मार्केट में मीट बिक्री करना स्पष्ट रूप से नियमों का उल्लंघन है। विभागीय जांच में यह भी पाया गया कि निरीक्षण टीम के पहुंचने के बाद जानबूझकर अनुपस्थित रहना, लाइसेंस शर्तों का उल्लंघन और मीट की स्थानीय बिक्री—तीनों बिंदु गंभीर अनियमितता की श्रेणी में आते हैं। अधिकारियों ने बताया कि जब तक दुकान संचालक व उनका प्रतिनिधि उपस्थित होकर दस्तावेज प्रस्तुत नहीं करते, दुकान पर लगी सील नहीं हटाई जाएगी। विभाग ने चेतावनी दी है कि यदि जांच में अनियमितताएं और पाई जाती हैं, तो लाइसेंस निरस्तीकरण और दंडात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top