Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Saharanpur247001

सहारनपुर के देवबंद पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ।

Jan 22, 2026 12:35:06
Saharanpur, Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सहारनपुर के देवबंद का दौरा, देवबंद में पहुंचे योगी आदित्यनाथ ने मंत्री कुंवर बृजेश सिंह के परम पूज्य पिता श्री को श्रद्धा सुमन किए अर्पित। मंत्री कुंवर बृजेश सिंह के परम पूज्य पिता श्री का इसी सप्ताह हुआ था वह परिवर्तन।
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Jan 22, 2026 16:25:43
Jamin Manauli, Uttar Pradesh:मधुबन। स्थानीय तहसील सभागार में संभावित डुप्लीकेट मतदाता सूची को लेकर मधुबन एसडीएम राजेश अग्रवाल ने समस्त सुपरवाइजर की एक महत्वपूर्ण बैठक की। जिसका मुख्य उद्देश्य मतदाता सूची को त्रुटिरहित और पारदर्शी बनाना था। एसडीएम राजेश अग्रवाल ने सभी ग्राम पंचायतों के सुपरवाइजर के माध्यम से बीएलओ को संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची सौंपी। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिए कि सूची में शामिल प्रत्येक मतदाता का घर-घर जाकर भौतिक सत्यापन किया जाए। कहा कि सत्यापन कार्य पूरी गंभीरता और निष्पक्षता के साथ किया जाना चाहिए। इसका लक्ष्य यह सुनिश्चित करना है कि किसी भी पात्र मतदाता का नाम न कटे और अपात्र या डुप्लीकेट नामों को सूची से हटाया जा सके। बताया कि जनपद में कुल 5 लाख संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं में मधुबन और दोहरीघाट मिलाकर लगभग 1 लाख 10 हजार संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची का भौतिक सत्यापन कराना है। जिसमें अभी तक कुल 20 हजार ही हो पाया है। वहीं इस कार्य में तेज़ी लाने के निर्देश दिए। साथ ही एसडीएम राजेश अग्रवाल ने राजस्व कार्यों की समीक्षा को लेकर राजस्व निरीक्षक, लेखपाल, पटल सहायक की बैठक की। बैठक का मुख्य उद्देश्य राजस्व विभाग के कार्यों की समीक्षा करना और विकासात्मक गतिविधियों को गति देना रहा। बैठक में तमाम बिंदु जैसे सीएम कृषक दुर्घटना, ई खसरा, आय, जाति, निवास, RCCMS डैशबोर्ड, एंटी भू माफिया,वसूली, स्वामित्व डैशबोर्ड,आईजीआरएस, फार्मर रजिस्ट्री, न्यायालय में लंबित पत्रावलियां, आदि बिंदुओं पर तमाम समीक्षा कर रैंकिंग में जल्द से जल्द सुधार करने की बात कही गई। वहीं इस प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुए सम्बन्धित को आगाह करते हुए कहा कि वे दायित्व के साथ कार्य करके लक्ष्यों को पूरा करें। वहीं लापरवाह कर्मचारियों को पत्र के माध्यम से चेतावनी भी जारी की गई। इस मौके पर कानूनगो योगेंद्र यादव, महेंद्र गुप्ता, राजीव सिंह, लेखपाल आलोक सिंह, शरद पाण्डेय, अमितेश कुमार, मनीष श्रीवास्तव आदि रहे।
0
comment0
Report
Jan 22, 2026 16:23:05
Bareilly, Uttar Pradesh:बरेली मे बिजली विभाग द्वारा बिजनेस प्लान 2025-26 के अंतर्गत चल रहे विद्युत विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। यह बैठक मुख्य अभियंता (वितरण), बरेली क्षेत्र प्रथम के सभागार में संपन्न हुई, जिसकी अध्यक्षता मुख्य अभियंता ने की। बैठक में अधीक्षण अभियंता नगरीय, अधीक्षण अभियंता ग्रामीण, विभाग के वरिष्ठ अधिकारी, संबंधित ठेकेदारों और कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि मौजूद रहे। बैठक में निर्देश दिए गए कि बिजनेस प्लान 2025-26 के तहत स्वीकृत सभी विद्युत कार्य तय समय-सीमा में अनिवार्य रूप से पूरे किए जाएं। किसी भी स्तर पर लापरवाही या अनावश्यक देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मुख्य अभियंता ने कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष जोर देते हुए कहा कि निर्माण में उपयोग होने वाली सामग्री और कार्य निष्पादन विभागीय मानकों के अनुरूप होना चाहिए। गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए समय-समय पर रैंडम सैंपलिंग और स्थल निरीक्षण किए जाएंगे।साथ ही, विद्युत कार्यों के दौरान सुरक्षा मानकों का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए गए, ताकि किसी भी प्रकार की दुर्घटना या अप्रिय घटना से बचाव हो सके।उन्होंने बताया कि इस बिजनेस प्लान का मुख्य उद्देश्य बिजली वितरण व्यवस्था को मजबूत करना है, जिससे उपभोक्ताओं को निर्बाध बिजली आपूर्ति मिल सके और लो-वोल्टेज जैसी समस्याओं का समाधान हो।बैठक के अंत में कार्यदायी संस्थाओं ने भरोसा दिलाया कि सभी कार्य विभागीय दिशा-निर्देशों के अनुसार तेजी से पूरे किए जाएंगे। वहीं अधिशासी अभियंताओं को निर्देशित किया गया कि वे प्रतिदिन कार्यों की निगरानी करें और तकनीकी बाधाओं का तत्काल समाधान सुनिश्चित
0
comment0
Report
APAVINASH PATEL
Jan 22, 2026 16:17:14
:कलेक्टर अमृत विकास तोपनो के निर्देश पर जिला प्रशासन द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। धान खरीदी में गड़बड़ी, अनियमितता या अवैध गतिविधियों पर जीरो टॉलरेंस नीति के तहत त्वरित और कठोर कदम उठाए जा रहे हैं। इसी कड़ी में धान खरीदी नोडल अधिकारी एवं खाद्य अधिकारी तथा जांच दल द्वारा पोता बंदोरा का हरुमांझी राइस मिल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान रिकॉर्ड के अनुसार जहां लगभग 12,900 क्विंटल धान एवं चावल का भंडारण होना था, वहीं जांच में 321 क्विंटल अतिरिक्त पाया गया। इसे गंभीर अनियमितता मानते हुए प्रशासन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए हरुमांझी राइस मिल को सील कर दिया। इस बड़ी कार्यवाही से धान खरीदी में गड़बड़ी करने वालों में हड़कंप मच गया है।
0
comment0
Report
SMSandeep Mishra
Jan 22, 2026 16:16:46
Dindori, Madhya Pradesh:डिंडोरी के कोहका गांव में स्थित नर्मदा राइस मिल में खाद्य सुरक्षा फ्लाइंग स्कॉट के निरीक्षण के दौरान भारी अनियमितताएँ एवं गंदगी पाई गई। राइस मिल परिसर में फोर्टिफिकेशन हेतु रखी गई फोर्टिफाइड राइस की बोरियों पर पक्षियों का मल पाया गया, जो गंभीर खाद्य सुरक्षा उल्लंघन है। परिसर में अस्वच्छता एवं खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के तहत आवश्यक दस्तावेजों के अभाव को देखते हुए अभिहित अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा नर्मदा राइस मिल का खाद्य लाइसेंस तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। खाद्य प्रबंधन को निर्देश दिए गए हैं कि जब तक सभी कमियों को दूर कर निर्धारित मानकों का पूर्णतः पालन नहीं किया जाता, तब तक मिल में खाद्य सेवाओं का संचालन नहीं किया जाएगा।
0
comment0
Report
APAVINASH PATEL
Jan 22, 2026 16:16:32
0
comment0
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
Jan 22, 2026 16:16:17
Bihar:समस्तीपुर जिले के ताजपुर थाना क्षेत्र के ताजपुर बख्तियारपुर फोरलेन पर ताजपुर से करीब 100 मीटर आगे से डीभाईडर से टकराकर बाइक सवार रिश्ते में दो ममेरे भाई में से एक की मौत घटनास्थल पर ही हो गई वही दूसरे भाई की मौत इलाज के दौरान हो गई। मृतक की पहचान ताजपुर थाना क्षेत्र के चकसिकंदर गांव निवासी सुभाष यादव के पुत्र अंकुश यादव 17 वर्ष और वैशाली जिले के चिकनौटा थाना क्षेत्र के लक्ष्मण यादव के पुत्र पीयूष कुमार 16 वर्ष के रूप में की गई है। बताया जाता है कि दोनों ताजपुर बाजार में रहता था ।आज गुरुवार शाम को ताजपुर बख्तियारपुर फोरलेन पर बाइक ड्राइव पर निकला था ।इसी दौरान निर्माणाधीन ताजपुर बख्तियारपुर फोरलेन पर चल रहे बिजली विभाग के 32000 बिजली के तार को लेकर कार्य प्रगति पर था ।जिसको लेकर एक डीभाईडर बनाया गया था जिससे सड़क पर अवरोधक हो सके , लेकिन बाइक इतनी तेज थी कि उसे अवरोध में जाकर टकरा गई जिस कारण दोनों सड़क पर बाइक से दूर जाकर गिरा । इस घटना में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए मौके पर ही अंकुश की मौत हो गई जबकि गंभीर रूप से जख्मी पियूष को स्थानीय लोगों ने ताजपुर रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया ।जिसे सदर अस्पताल देर शाम भेजा गया है जहाँ उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।
0
comment0
Report
PKPrashant Kumar
Jan 22, 2026 16:15:58
Munger, Bihar:बाइक और हाइवा में टक्कर बाइक सवार दो युवक घायल। मुंगेर:तारापुर थाना क्षेत्र के बिहमा पेट्रोल पंप के समीप गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें बाइक और हाइवा की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से दोनों घायलों को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल तारापुर लाया गया। घायलों की पहचान संग्रामपुर थाना क्षेत्र के मौजमा गांव निवासी नीरज कुमार और सुमन कुमार के रूप में की गई है। बताया जाता है कि दोनों युवक सरस्वती पूजा को लेकर मूर्ति, प्रसाद तथा सजावट से संबंधित सामान खरीदने के लिए तारापुर बाजार जा रहे थे। इसी दौरान बिहमा मोड़ के पास सामने से आ रही तेज रफ्तार हाइवा से उनकी बाइक की जोरदार टक्कर हो गई। घायल सुमन कुमार ने बताया कि सड़क किनारे पहले से एक ट्रक खड़ा था, जिससे रास्ता संकरा हो गया था। उसी दौरान सामने से आ रही हाइवा की रफ्तार तेज थी। उन्होंने टक्कर से बचने का प्रयास किया, लेकिन संतुलन बिगड़ने के कारण हादसा हो गया। उन्होंने बताया कि दोनों हेलमेट पहने हुए थे, जिस वजह से सिर पर गंभीर चोट नहीं आई और जान बच सकी। घटना की सूचना मिलते ही तारापुर पुलिस मौके पर पहुंची और दुर्घटना’d बाइक व हाइवा को जब्त कर थाना ले गई। पुलिस ने यातायात बहाल कराते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। अनुमंडल अस्पताल तारापुर में तैनात चिकित्सक डॉ. केशव कुमार निराला ने बताया कि प्राथमिक उपचार के दौरान सुमन कुमार के पैर की हड्डी टूटने की पुष्टि हुई है। गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया गया है, जबकि दूसरे घायल का इलाज अस्पताल में जारी है।
0
comment0
Report
PTPRATHAMESH TAWADE
Jan 22, 2026 16:15:35
Nala Sopara, Maharashtra:नालासोपाऱ्यात बाळ गोपाळ सार्वजनिक माघी गणेशोत्सवाची भक्तिमय धूम यंदा मंडळाचे 19 वे वर्ष सामाजिक बांधिलकी जपत अत्यावश्यक सेवेतील कर्मचाऱ्यांचा सत्कार नालासोपाऱ्यात बाळ गोपाळ सार्वजनिक माघी गणेशोत्सवाची सध्या मोठ्या उत्साहात धूम पाहायला मिळत आहे. यंदा या गणेशोत्सवाचे १९ वे वर्ष असून, बाप्पाच्या दर्शनासाठी भाविकांची मोठी गर्दी होताना दिसत आहे. बाप्पाची उंच, सुबक आणि देखणी मूर्ती तसेच आकर्षक देखावा हे यंदाच्या उत्सवाचे प्रमुख आकर्षण ठरत आहे. दरवर्षीप्रमाणे यंदाही मंडळाच्या वतीने सामाजिक बांधिलकी जपत अत्यावश्यक सेवेतील कर्मचाऱ्यांचा सन्मान करण्यात आला आहे. या उपक्रमामुळे भाविकांमध्ये समाधान आणि कौतुकाची भावना व्यक्त होत आहे. सात दिवस भाविकांना बाप्पाचे दर्शन घेता येणार असून, मुंबई, पालघर जिल्ह्यासह राज्याच्या कानाकोपऱ्यातून तब्बल १२ लाखांहून अधिक भाविक दर्शनासाठी येत असल्याची माहिती मंडळाचे सचिव योगेश शिर्के यांनी दिली आहे. भक्ती, सेवा आणि उत्साह यांचा संगम असलेला हा माघी गणेशोत्सव नालासोपाऱ्याच्या धार्मिक वातावरणात भर घालत आहे.
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Jan 22, 2026 16:06:28
Gorakhpur, Uttar Pradesh:खोराबार में नाले से मिला युवक का शव, हत्या की आशंका से मचा हड़कंप। खोराबार थाना क्षेत्र के पॉम पैराडाइज के पास आज दोपहर उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब नाले में एक अज्ञात युवक का शव संदिग्ध हालात में बरामद हुआ। हाइवे से सटे व्यस्त इलाके में नाले के अंदर शव मिलने से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ जमा हो गई और तरह-तरह की चर्चाएं होने लगीं कि आखिर शव यहां पहुंचा कैसे? सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और साक्ष्य जुटाए। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि शव पर फिलहाल किसी तरह के बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं। लेकिन शुरुआती जांच में आशंका जताई जा रही है कि युवक की लाश कहीं और से लाकर नाले में फेंकी गई हो। मृतक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के थानों में गुमशुदगी की रिपोर्ट खंगाल रही है और शिनाख्त की कोशिश जारी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए मामले की गहन जांच में जुटी हुई है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top