Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pratapgarh230204

हरे राम, हरे राम संकीर्तन में दिखी सत्संगियों की पीड़ा, मनगढ़ धाम संग रो रहा पूरा देश,रो रहे अनुयाई

Nov 26, 2024 11:03:31
Kunda, Uttar Pradesh

जगद्गुरु कृपालु महाराज की बड़ी सुपुत्री व भक्ती धाम मनगढ़ और प्रेम मंदिर वृंदावन की अध्यक्षा डॉक्टर विशाखा त्रिपाठी के निधन पर पूरा देश शोक में डूब गया है। उनके अंतिम दर्शन को उमड़ा जनसैलाब ने उनकी लोकप्रियता और भक्तों के दिलों में बसी उनकी छवि को दर्शाया।मनगढ़ धाम पर डॉक्टर विशाखा त्रिपाठी को याद कर रो रहे है सत्संगी, जहां लाखों की संख्या में भक्तों ने उनके अंतिम दर्शन किए। उनके चेहरे पर शांति और संतुष्टि का भाव था, जो उनके जीवन के मूल्यों और आदर्शों को दर्शाता है।डॉ

1
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
DPDharmendra Pathak
Oct 28, 2025 02:03:23
0
comment0
Report
Oct 28, 2025 02:02:42
Jhansi Khas, Uttar Pradesh:नागरिक सुरक्षा मुख्यालय पर आज सिविल डिफेंस कोर की ओर से विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में जिलाधिकारी एवं नियंत्रक नागरिक सुरक्षा मृदुल चौधरी मुख्य अतिथि रहीं, जबकि प्रभारी नागरिक सुरक्षा/नगर मजिस्ट्रेट प्रमोद झा विशिष्ट अतिथि और उप नियंत्रक जयराज तोमर अध्यक्ष रहे। कार्यक्रम के सफल संचालन और मीडिया समन्वय की जिम्मेदारी सुश्री प्रगति शर्मा,घटना नियंत्रण अधिकारी एवं मीडिया प्रभारी ने निभाई। उन्होंने कहा कि रक्तदान जीवनदान है, हर व्यक्ति को इसमें भाग लेना चाहिए।डीएम ने निर्देश दिए कि नागरिक सुरक्षा संगठन द्वारा ऐसे शिविर प्रत्येक सप्ताह आयोजित किए जाएं।
0
comment0
Report
RKRohit Kumar
Oct 28, 2025 02:02:27
Sheikhpura, Bihar:लोकआस्था-सूर्याेपासना का चार दिवसीय महापर्व उदयमान सूर्य को अर्घ्य देकर सम्मान हुआ। उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ शेखपुरा सहित संपूर्ण जिले में शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गया। सुबह व्रतियों तथा श्रद्धालुओं ने शहर के विभिन्न छठ घाटों पर उदयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। छठ महापर्व को लेकर संपूर्ण शहर भक्ति के माहौल में डूबा रहा। शहर में चारों ओर छठ मैया के गीतों की धुन सुनाई देती रही। स्थानीय रतोइया नदी के तट पर मनोरम दृश्य देखने को मिला। जहां लोगों ने उदीयमान सूर्य जल अर्पित किया। इसके अलावे जिले के विभिन्न छठ घाटों पर भी श्रद्धालुओं द्वारा उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दिया। जबकि कई लोगाें ने घर के छत पर पूजा किया और भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया।
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Oct 28, 2025 02:02:04
Nawada, Bihar:नवादा में घरों में कृत्रिम तालाब बनाकर भगवान सूर्य को दिया अर्घ्य, चार दिवसीय छठ संपन्न नवादा छठ व्रत सोमवार की सुबह उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया गया। छठ घाट पर भीड़ को लेकर श्रद्धालु अपने घर में ही कृत्रिम तालाब बनाकर छठ व्रत किया। कृत्रिम घाटों को फूल माला व लारियों से सजाया गया था। श्रद्धालु कृत्रिम घाटों पर होम थिएटर व छोटे-छोटे साउंड बॉक्स के माध्यम से छठ गीत बज रहे थे, कृत्रिम तालाब में उगते हुए सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर महापर्व छठ मनाया। छठ व्रतियों ने 36 घंटे का निर्जला व्रत रखकर कड़ी साधना करके भगवान भास्कर से अपनी कृपा बनाए रखने की प्रार्थना की। महिलाओं ने छठी मइया से अपनी संतानों, पति व परिवार की खुशियां मांगीं। इसके बाद उन्होंने अपने निर्जल व्रत को जल एवं प्रसाद ग्रहण कर पारण किया। इस तरह से चार दिवसीय छठ का महापर्व संपन्न हो गया।
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Oct 28, 2025 02:01:37
Jamui, Bihar:जमुई जिले के झाझा प्रखंड क्षेत्र के नदी में पूर्व केंद्रीय मंत्री जी प्रकाश नारायण यादव सहित परिवार के सभी लोग छठ पर्व में शामिल हुए और आज उगते सूर्य को नदी में जाकर नमस्कार किया और झाझा विधानसभा सहित जिले की शांति और समृद्धि की कामना की बता दें कि चार बार के विधायक,दो बार सांसद और दो बार मंत्री रहे पूर्व केंद्रीय मंत्री जयप्रकाश नारायण यादव को मोहन गठबंधन और राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार झाझा विधानसभा से बनाया गया है तब से लगातार छाया विधानसभा में क्षेत्रीय भ्रमण पर हैं और जनता के बीच जाकर मां गठबंधन और अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं। जमुई जिले के चार विधानसभा क्षेत्र में पिछले विधानसभा चुनाव में चारों सीटों पर एनडीए जीत दर्ज की थी। वही इस बार तेजस्वी यादव और महा गठबंधन के नेताओं ने चारों विधानसभा में बड़े ही सोच समझकर उम्मीदवारों को उतारा क्या जिससे एनडीए गठबंधन की स्थिति टक्कर महागठबंधन से हो गई है और इस बार झाझा विधानसभा की बात की जाए तो पांच बार के विधायक रहे पूर्व भवन निर्माण मंत्री और नीतीश कुमार के करीबी दामोदर रावत जदयू के उम्मीदवार है लेकिन इस बार ज्यादा विधानसभा से जयप्रकाश नारायण यादव को मैदान में उतरने टक्कर काफी कड़ी हो गई है। वही जमुई विधानसभा में महागठबंधन की ओर से राष्ट्रीय जनता दल ने शमशाद आलम को टिकट देकर मैदान में भेजा है जबकि पूर्व विधायक रहे स्वर्गीय दिग्विजय सिंह की पुत्री श्री ऋषि सिंह को फिर से दोबारा बीजेपी ने भरोसा जताया और उन्हें उम्मीदवार बनाकर भेजो जिससे मन गठबंधन और बीजेपी में यहां कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद है वहीं अगर चकाई विधानसभा की बात की जाए तो पांच बार के विधायक रहे स्वर्गीय फाल्गुनी प्रसाद यादव की पत्नी पूर्व विधायक सावित्री देवी को महा गठबंधन ने फिर से उम्मीदवार बनाया है जबकि पिछले बार निर्दलीय से जीत दर्ज किया पूर्व मंत्री स्वर्गीय नरेंद्र सिंह के पुत्र सुमित कुमार सिंह को इस बार जदयू ने अपने सिंबल देकर भेजा है वहां से इस बार सावित्री देवी को जीतना लगभग तय माना जा रहा है क्योंकि पूर्व में उम्मीदवार रहे पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद निर्दलीय से उम्मीदवार हैं जबकि चंदन सिंह फाउंडेशन के चंदन सिंह भी निर्दलीय के रूप में खुले मैदान में हैं जिससे सावित्री देवी को जीत दर्ज करने में थोड़ी आसानी जरूर होगी। वही सिकंदरा विधानसभा में महागठबंधन से कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार मैदान में है जिससे फ्रेंडली फाइट देखी जा रही है वही हम पार्टी सेप्रफुल्ल मांझी को इस बार फिर उम्मीदवार बनाया गया है जबकि पिछली बार उन्होंने बहुत कम मार्जिन से जीत की थी। जनसुरज से भी लोजपा से पुराने लीडर रहे सुभाष पासवान इस बार मैदान में ताल ठोक रहे हैं। जिससे वहां त्रिकोणीय मुकाबला देखा जा रहा है।
0
comment0
Report
NMNitesh Mishra
Oct 28, 2025 02:01:20
0
comment0
Report
JJJAYESH JAGAD
Oct 28, 2025 02:00:21
Akola, Maharashtra:सातारा जिल्ह्यातील फलटण उपजिल्हा रुग्णालयातील महिला डॉक्टरने आत्महत्या केल्याच्या घटनेने राज्यभरात संतापाची लाट उसळली आहे. आत्महत्येपूर्वी तिने स्वतःच्या तळहातावर मृत्यूस जबाबदार असलेल्या व्यक्तींची नावे लिहून ठेवली होती. या प्रकरणात फलटण ग्रामीण पोलिस ठाण्यात एका पोलिस उपनिरीक्षकासह दोघांवर गुन्हा दाखल करण्यात आला आहे. या घटनेचा निषेध व्यक्त करण्यासाठी अकोला शासकीय वैद्यकीय महाविद्यालय आणि रुग्णालयातील डॉक्टरांनी कँडल मार्च काढला. रुग्णालय परिसरात शांततेत हा कँडल मार्च पार पडला. या वेळी डॉक्टरांनी “दोषींवर कठोर कारवाई करा” अशी मागणी करत संताप व्यक्त केला. अकोल्यातील निवासी डॉक्टरांनी मोठ्या संख्येने या कँडल मार्चमध्ये सहभाग नोंदवत सातारातील घटनेचा तीव्र निषेध केला. डॉक्टरांच्या या आंदोलनामुळे वैद्यकीय क्षेत्रातील सुरक्षेच्या प्रश्नावर पुन्हा एकदा गंभीर चर्चा सुरू झाली आहे.
0
comment0
Report
MKMukesh Kumar
Oct 28, 2025 01:47:47
Jehanabad, Bihar:जहानाबाद में लोक आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर छठव्रतियों ने उदयीमान सूर्य को अर्घ्य दिया। उदयीमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही लोक आस्था का महापर्व छठ संपन्न हो गया। छठ पर्व को लेकर पूरा शहर भक्ति में नजर आया। हर ओर छठी मइया के गीत गुंजयमान है। जिले के विभिन्न घाटों पर पहुंचकर भगवान भास्कर को अर्पित करने के लिए छठव्रतियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। वही शहर के दरधा-जमुना संगम तट पर छठ व्रतियों एवं श्रद्धालुओं ने अहले सुबह से अर्घ्य देने के लिए घाट पर पहुंच रहे थे। इस दौरान छठ व्रतियों ने अपनी मांगों को पूरा होने पर कई पुरानी परंपराओं का भी पालन किया। संगम घाट की छठ की छटा देखते ही बन रही थी। भगवान भास्कर को अर्घ्य देने के लिए शहर के दरधा यमुने संगम तट पर जनसैलाब उमड़ पड़ा। संगम तट के दोनों ओर घाटों पर छठव्रतियों के साथ-साथ श्रद्धालुओं ने परंपरा के अनुसार अर्घ्य देकर भगवान भास्कर को नमन किया। छठ व्रतियों की सुविधा के लिए संगम तट पर पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ बड़े पैमाने पर साफ सफाई अभियान चलाकर घाटों को स्वच्छ एवं पवित्रता के रूप में देने की प्रशासनिक की पहल की गई। जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी जा रही थी साथ ही एसडीआरएफ की टीम को भी लगाया गया।
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top