Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Pilibhit262001

अलंकार योजना के तहत रमन राजकीय इंटर कॉलेज में बनेगा मिनी स्टेडियम

Jan 24, 2026 12:05:24
Pilibhit, Uttar Pradesh
पीलीभीत के डायमंड राजकीय इंटर कॉलेज में बहुत जल्द युवाओं के लिए एक मिनी स्टेडियम बनकर तैयार होने जा रहा है जिसको लेकर शासन द्वारा अलंकार योजना के तहत 4 करोड़ 97 लख रुपए की धनराशि स्वीकृत की गई है इंटर कॉलेज में मिनी स्टेडियम का निर्माण कराया जाएगा जिसकी स्वीकृति मिल चुकी है। उत्तर प्रदेश समाज कल्याण निर्माण निगम यूपीसीडगो के माध्यम से इसका निर्माण कराया जाना है। स्टेडियम के दो मंजिला और बहुउद्देशीय स्वरूप में विकसित किया जाएगा इसमें एक मुख्य हाल एक मल्टीपरपज हॉल का निर्माण होगा कॉलेज परिसर की लगभग 1800 वर्ग मीटर भूमि इसके लिए चिह्नित की जा चुकी है।
0
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
ABAnnu Babu Chaurasia
Jan 24, 2026 15:04:11
Etawah, Uttar Pradesh:इटावा में शिवपाल सिंह यादव ने प्रयागराज महाकुंभ में शंकराचार्य के मामले में कहा कि भाजपा किसी का सम्मान नहीं किया है और शंकराचार्य जी का भी अपमान सरेआम किया है। यह शंकराचार्य के साथ-साथ गंगा मैया का भी अपमान किया है; गंगा जी स्नान नहीं करने दिया है। चाहे प्रयागराज की बात हों, फिर प्रयागराज के उत्सव हों, इसमें सबसे बड़ा संतो का ही योगदान होता है। मेला में ज्यादा सुविधा भी नहीं है; शंकराचार्य के नहाने की व्यवस्था नहीं कर सकते हैं। अपने देखा कि कुंभ लगा था उसमें कितने लोग मरे थे हमारे सरकार में कुंभ लगा था लेकिन कहीं भी अव्यवस्था नहीं हुई थी। अब इनके यहां प्रचार होता है, फर कमाई होती है, उसमें अधिकारी के साथ मिलकर भ्रष्टाचार होता है।
0
comment0
Report
RVRajat Vohra
Jan 24, 2026 15:02:27
Jammu, :कैमरे पर पहली बात आतंकियों को घुसपैठ को रोकने की तकनीक, देखिए ज़ी न्यूज की LOC से super एक्सक्लूसिव रिपोर्ट ऑपरेशन सिंदूर में बुरी तरह हारने के बावजूद पाकिस्तान लगातार अपनी नापाक साजिशों को अंजाम देने की फिराक में हैं। जानकारी के मुताबिक ऑपरेशन सिंदूर में भारतीय फोर्सेज द्वारा जो अंतिम लॉन्च पैड और कैंपस तबाह किए गए थे उन्हें पाकिस्तानी सेना और ISI ने फिर से एक्टिव कर दिया है। इसमें लश्कर ए तोइबा, जैश ए मोहम्मद और हिजबुल के लॉन्च पैड एक्टिव हो चुके हैं। जानकारी के मुताबिक 120 से 130 पाकिस्तानी आतंकी इन लॉन्च पर पर घुसपैठ की फिराक में हैं। ऐसे में भारतीय सेना पाकिस्तान की हर हरकत पर नज़र रखे हुए उसके हर नापाक मंसूबों पर पानी फेर रही हैं। वहीं कैमरे पर पहली बार ज़ी न्यूज की टीम आपको दिखा रही है कि कैसे अगर कोई घुसपैठ की कोशिश होती है तो उसे कैसे विफल किया जाता है। LOC पर ड्रिल के दौरान भारतीय सेना ने बताया कि कैसे तीन आतंकियों की घुसपैठ की खबर मिलने के बाद रिस्पॉन्ड किया जाता है और उन्हें ढेर किया जाता है। पहले संतरी को आतंकियों की मोमेंट दिखती है, इसके लिए हाई एंड दूरबीन का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे कईं किलोमीटर दूर तर नज़र रखी जा सकती है। उसके बाद संत्री द्वारा क्विक रिस्पांस टीम को जानकारी दी जाती है और जवान आर्मोडो गाड़ियों में तुरंत LOC पर पहुंच कर आतंकियों को ढूंढ कर इनकी घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हैं।
0
comment0
Report
RVRajat Vohra
Jan 24, 2026 15:02:12
Jammu, :भारतीय सेना की Ashni Platoon अब बॉर्डर पर पाकिस्तान की हर ड्रोन साज़िश के सामने एक मज़बूत दीवार बनकर खड़ी है। ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पाकिस्तान की ओर से किए गए ड्रोन हमलों की तमाम कोशिशों को भारत ने जिस तरह नाकाम किया, उसके बाद अब भारतीय सेना ने मॉडर्न वॉरफेयर को और मज़बूत करते हुए हर बटालियन में एक विशेष ड्रोन यूनिट तैनात की है—जिसे नाम दिया गया है Ashni Platoon। Ashni शब्द संस्कृत से लिया गया है, जिसका अर्थ होता है आकाशीय बिजली या तेज़ प्रहार। यानी ऐसा प्रहार जो दुश्मन को चेतावनी का मौका तक न दे। यही इस ड्रोन प्लाटून की सोच और रणनीति को भी दर्शाता है—तेज़, सटीक और निर्णायक कार्रवाई。 किस तरह के ड्रोन शामिल? Ashni Platoon में अलग-अलग श्रेणियों के ड्रोन शामिल किए गए हैं: नैनो सर्विलांस ड्रोन: बेहद छोटे ड्रोन जो संकरी जगहों और सीमावर्ती इलाक़ों में निगरानी के लिए इस्तेमाल होते हैं क्वाडकॉप्टर ड्रोन: लंबी दूरी तक उड़ान भरने में सक्षम, हाई-रेज़ोल्यूशन कैमरों से लैस लॉजिस्टिक ड्रोन: ज़रूरत पड़ने पर गोला-बारूद या अन्य आवश्यक सामग्री पहुंचाने में सक्षम सूत्रों के मुताबिक, बड़े क्वाडकॉप्टर ड्रोन एम्युनिशन या ग्रेनेड कैरी करने और सटीक टार्गेट पर हमला करने में भी सक्षम हैं, जिससे दुश्मन के ठिकानों को बिना जवानों की जान जोखिम में डाले निशाना बनाया जा सकता है。 ज़ी मीडिया ने Ashni Platoon की ड्रिल दिखाई। ज़ी मीडिया की टीम ने Ashni Platoon की एक खास ड्रिल को कवर किया, जिसमें यह दिखाया गया कि जैसे ही सर्विलांस डिवाइस में दुश्मन की मूवमेंट दर्ज होती है, ड्रोन यूनिट किस तरह तुरंत एक्टिव होकर खतरे को विफल करती है। ड्रिल में यह भी दिखाया गया कि कैसे जवान ड्रोन की मदद से दुश्मन की सटीक लोकेशन ट्रैक कर रियल-टाइम इनपुट कमांड को भेजते हैं। भविष्य की जंग में निर्णायक भूमिका: ड्रोन वॉरफेयर आज की जंग का सबसे अहम हिस्सा बन चुका है। इसी को ध्यान में रखते हुए भारतीय सेना ने Ashni Platoon को हर बटालियन का हिस्सा बनाकर यह साफ कर दिया है कि बॉर्डर पर अब हर नज़र आसमान पर भी रहेगी। Ashni Platoon न सिर्फ़ दुश्मन की हर ड्रोन साज़िश को नाकाम करेगी, बल्कि आने वाले समय में भारतीय सेना की रणनीतिक बढ़त का एक बड़ा हथियार भी साबित होगी। bॉर्डर पर अब बिजली की तरह वार होगा—और उस वार का नाम है Ashni Platoon।
0
comment0
Report
RVRajat Vohra
Jan 24, 2026 15:01:58
Jammu, :आतंकियों की गोरिल्ला वारफेयर तकनीक के खिलाफ सेना ने तैयार किया ये खतरनाक प्लान, रोबोटिक MULE की मदद से आतंकियों का खात्मा। जम्मू कश्मीर में पाकिस्तान की तरफ से भेजे गए आतंकियों की गोरिल्ला वारफेयर ट्रेंड में हैं। भारतीय सेना ने इस तकनीक को जवाब देने के लिए एरिया डोमिनेशन तकनीक में बदलाव किया है और Robotic MULE (Multi Utility Leg Equipment) को अब इस्तेमाल किया जा रहा है। जवानों के आगे इस Robotic MULE को चलाया जाता है ताकि खतरे को पहले ही देख लिया जाए और आतंकियों को ढेर किया जा सके। MULE के चारों तरफ हाई डेफिनिशन कैमरे हैं जो दूर तक खतरे को दिखाते हैं; पेट्रोलिंग के दौरान MULE संभावित खतरे या नुकसान को अपने ऊपर ले सकता है, जैसे IED या माइन ब्लास्ट, और यह किसी भी Terrain पर चल सकता है जो जंगल और गोरिल्ला वारफेयर में आतंकियों को खोजकर नष्ट करने में मदद करता है। MULE 15 किलो पेलोड भी ले जा सकता है। इससे सेना एरिया डोमिनेशन और एंटी टेरर ऑपरेशन में संरक्षित रहते हुए आतंकियों को ढेर करने में सक्षम होगी।
0
comment0
Report
JCJitendra Chaudhary
Jan 24, 2026 15:01:41
Begusarai, Bihar:जितेंद्र कुमार बेगूसराय ऐंकर बेगूसराय का तेघरा अनुमंडल का इलाका खेल के क्षेत्र मे अपने गौरव शाली इतिहास का गवाह रहा है। पर हाल ही मे सरकार द्वारा तेघरा प्रखंड कार्यालय के नये भवन के निर्माण की स्वीकृति से जहाँ आम लोगो मे खुशी देखी जा रही है। वही खिलाड़ी, नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओं मे इसको लेकर मायुषी छाई हुई है। दरअसल तेघरा प्रखंड कार्यालय के निर्माण के बाद से ही इसके प्रांगण मे एक बड़ा सा खेल मैदान है, जो खेल और खिलाड़ी के साथ नौकरी की तैयारी करने वाले युवाओ के लिए वरदान हुआ करता था। इसी मैदान से निकल कर हजारों युवा खेल के क्षेत्र मे अपनी पहचान बनाई साथ ही इलाके के एक मात्र मैदान मे तैयारी कर हजारों युवा सेना और पुलिस बिभाग मे कार्यरत है। इनसे प्रेरित होकर ही आज सैकड़ो युवा इस मैदान पर तैयारी करने आते है। पर खास बात यह है हाल ही मे सरकार ने एक नये प्रखंड भवन के निर्माण के लिए इस मैदान का कुछ जमीन भवन के निर्माण मे शामिल कर लिया है।जिससे की स्थानीय युवाओ मे मायुषी छा गयीं है।जिसका सांकेतिक विरोध की स्थानीय लोग कर रहे हैं। इसी सिलसिले में शुक्रवार को स्थानीय लोगों और खिलाड़ियों ने तेघरा के विधायक रजनीश सिंह के पास पहुँच कर अपनी मांगों से अवगत कराया साथ ही उनसे यह फरियाद की वो इस खेल मैदान को बचा ले। लोगो का कहना है की भवन बनने से उन्हें खुशी है पर भवन के लिए खेल मैदान का कुछ हिस्सा शामिल करना स्थानीय बच्चो के भविष्य के साथ मजाक है। इसलिए भवन का निर्माण खेल मैदान को छोड़कर किया जाये। इनका यह भी कहना था की प्रखंड कार्यालय के लिए खाली जमीन का इस्तेमाल किया जाये ना की खेल मैदान का। विधायक ने इनके मांगो को गंभीरता पूर्वक सुनते हुए जल्द ही इस पर ठोस पहल का आश्वासन दिया है।
0
comment0
Report
ASANIMESH SINGH
Jan 24, 2026 15:01:05
Ujjain, Madhya Pradesh:इंदौर–उज्जैन मार्ग से महाकाल लोक तक निर्बाध यातायात के लिए मौजूदा ब्रिज के समानांतर होगा निर्माण उज्जैन में सिंहस्थ 2028 को ध्यान में रखते हुए यातायात व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक बड़ी पहल की जा रही है। हरि फाटक रेलवे ब्रिज के पास एक नए फोर लेन ब्रिज का निर्माण किया जाएगा, जिससे इंदौर–उज्जैन मार्ग, पुराने बड़नगर रोड और महाकाल लोक के बीच आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव कल इसका भूमि पूजन करेंगे.. फिलहाल हरि फाटक ब्रिज दो लेन का है, जो इंदौर रोड से महाकाल लोक के नीलगंगा द्वार तक कनेक्टिविटी देता है। सिंहस्थ के दौरान बढ़ने वाले यातायात दबाव को देखते हुए मौजूदा ब्रिज के समानांतर दाईं ओर एक अतिरिक्त फोर लेन ब्रिज बनाया जाएगा। यह नया ब्रिज वर्तमान टू लेन (रेलवे) ब्रिज के समानांतर रहेगा। इसके साथ ही त्रिवेणी गेट और महाकाल लोक क्षेत्र के पास स्थित मौजूदा रेलवे ओवरब्रिज के बीच से एक अलग अतिरिक्त लेन विकसित की जाएगी, ताकि भविष्य में पूरा मार्ग फोर लेन के रूप में विस्तारित किया जा सके। पुराने बड़नगर रोड की ओर से महाकाल लोक जाने वाले वाहनों के लिए भी एक नई एप्रोच रोड बनाई जाएगी, जो सीधे ब्रिज से जुड़ेगी। इससे यातायात पूरी तरह निर्बाध रहेगा। एमपी आरडीसी अधिकारी विजय सिंह ने स्पष्ट किया है की इस महत्वाकांक्षी परियोजना की कुल स्वीकृत लागत लगभग 371 करोड़ रुपये है, जिसमें सिविल वर्क, भूमि अधिग्रहण और अन्य तकनीकी कार्य शामिल हैं। केवल सिविल वर्क पर लगभग 156 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। निविदा प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और कार्य उसी एजेंसी को सौंपा गया है, जो वर्तमान में इंदौर–उज्जैन सिक्स लेन परियोजना पर काम कर रही है। परियोजना का भूमि पूजन कल माननीय मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा। निर्माण कार्य की अनुबंधित अवधि 18 महीने तय की गई है, हालांकि ठेकेदार ने इसे 10 से 12 महीनों में पूरा करने का आश्वासन दिया है।
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Jan 24, 2026 15:00:49
Katni, Madhya Pradesh:कटनी जिले के बोहरीबंद ढीमरखेड़ा वन परिक्षेत्र में तेंदुए की लगातार मौजूदगी से ग्रामीणों में दहशत है. जिले के काई ग्राम और आसपास के इलाकों में बीते कई दिनों से तेंदुआ घूमता देखा गया है. हाल ही में तेंदुआ ढीमरखेड़ा क्षेत्र के ग्राम रखी में एक घर में घुस गया था, लेकिन वन विभाग की रेस्क्यू टीम के पहुँचने से पहले वह मौके से फरार हो गया. ग्राम रखी और आसपास के भटगवां, करौंदी बीट सर्किल के भनपुरा और गढ़मास क्षेत्र में तेंदुए की दस्तक देखी जा रही है. ग्रामीणों ने कहा कि रात के समय तेंदुए की आवाजें सुनाई दे रही हैं, कई लोगों ने उसे प्रत्यक्ष देखा और मोबाइल में वीडियो रिकॉर्ड किया है. दिन के उजाले में तेंदुए के दिखने से डर बढ़ा है. सूचना मिलते ही वन विभाग का उड़नदस्ता दल मौके पर पहुंचा और पूरे क्षेत्र में सघन सर्चिंग अभियान चलाया गया; तेंदुआ नजर नहीं आया. स्थिति को गंभीरता से लेते हुए वन विभाग ने क्षेत्र में अतिरिक्त वन कर्मी तैनात किये और पुलिस बल के साथ संयुक्त गश्त शुरू कर दी गई. ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी गई है. वन विभाग ने ग्रामीणों के इलाके में मुनादी कराई है कि तेंदुआ शिकार की तलाश में आबादी के ओर आ सकता है, इसलिए लोग जंगल की ओर अकेले न जाएं; आवश्यकता होने पर समूह में, शोर करते हुए बाहर निकलें.
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Jan 24, 2026 15:00:20
Jaipur, Rajasthan:बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा ने प्रस्तावित डिस्टर्ब एरिया प्रॉटेक्शन बिल का स्वागत किया है। अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दिकी ने कहा कि राजस्थान के विकास के लिए बन रहे कानून का स्वागत, जन जागृति करेंगे, वहीं प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती ने कहा विपक्षी पार्टियां हमारे समाज को गुमराह करने का काम कर रही है। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में पदभार कार्यक्रम में अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दिकी ने डिस्टर्ब एरिया प्रॉटेक्शन बिल को लेकर कहा कि राजस्थान के विकास के लिए, गरीब सुरक्षा कल्याण के लिए कानून बन रहे हैं उसका स्वागत कर रहे हैं। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान विकास के पथ पर आगे बढ रहा है। कुछ लोग उसको डिस्टर्ब करने का काम कर रहे हैं, हम चाहते हैं ऐसे डिस्टर्ब को रोका जाना चाहिए। उसी काम को मोर्चा करेगा। जो लोग फिर से मिनी पाकिस्तान बनाने का काम कर रहे हैं, उनके बीच जागृति का काम करेगा। हम लोगों को बताएंगे हम राष्ट्रवादी और पाकिस्तान को नकारने वाले हैं। पाक में गए लोग भी हमारे भाई हैं उनका जीवन नारकीय है। इस जीवन को नारकीय बचाने के लिए सावधान रहने की आवश्यकता है। प्रदेश अध्यक्ष हमीद खान मेवाती ने बिल को लेकर कहा कि विपक्षी पार्टियां हमारे समाज का गुमराह करने का काम कर रही है। पहले भी समाज लोगों को भटकाने काम किया है, लेकिन अब समाज के लोग जागरूक हो गए हैं। पीएम मोदी की जन कल्याणकारी योजनाएं सबके लिए, यह समझाने का प्रयास कर रहे हैं। मेवाती ने सरकार से राजनीतिक नियुक्तियों की मांग करते हुए कहा कि खून पसीना बहाकर कांग्रेस को उखाड़ने के लिए कार्यकर्ताओं ने काम किया उनको सम्मान दिलाने की जिम्मेदारी मेरी है। उसी तरह अजमेर दरगाह में शिव मंदिर को लेकर लगी याचिका के मामले में अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दिकी ने कहा कि सभी नफरत फैलाने वालों से कहना चाहता हूं कि बहुत हो गया देश को मत बांटों। मुसलमानों को डराने का जो कांग्रेस और औवेसी का एजेंडा उसके सपोर्ट मे मत खड़े हो। सिद्दिकी ने कहा कि वो इन याचिकाओं की निंदा करते हैं। ऐसे विवाद खड़ा होने की कोशिश की जा र hei है। अजमेर शरीफ दगराह आठ सौ साल पुरानी है। धार्मिक रूप से टारगेट करके लोग पीएम मोदी को विश्व स्तर पर बदनाम करने काम कर रहे हैं। बीजेपी को बदनाम करते हैं, ये अपने आप को मोदी का फॉलोवर बताने वाले हैं। मोदी के फॉलोवर तो गरीब कल्याण का काम करता है, गरीब की चिंता करेगा। जो कुछ भी करना होगा, देश, धर्म, कौमी एजेंडा को बचाने के लिए गंगा जमुनी तहजीब के लिए काम करते हैं। हम बीजेपी के लोग धर्म को मानने वाले हैं, धर्म में आस्था रखने वाले हैं। लड़ाई तो ऐसी होनी चाहिए कि कौन भगवान और आस्था को मानने वाला है, ऐसे लोग हमें आपस में लड़ाकर कमजोर करने का काम कर रहे। विश्व में मोदी की लोकप्रियता हो रही है, 56 मुस्लिम देशों में पीएम को उनका सर्वोच्च सम्मान दिया है। विश्व नेतृत्व की ओर मोदी की लोक प्रियता बढ़ रही है, लेकिन कुछ पागल नेता उनको और भारत को बदनाम करने वाली साजिश कर रहे हैं। हिंदू मुसलामन इसे कामयाब नहीं होने देंगे।
0
comment0
Report
Jan 24, 2026 14:57:16
Colonelganj, Uttar Pradesh:करोड़ों रुपए की बेशकीमती जमीनों पर भूमाफियाओं की टिकी निगाहें, न्यायालय से स्थगन आदेश होने के बावजूद भी भूमाफियाओं ने विवादित जमीन पर किया कब्जा, पीड़ित ने पुलिस और प्रशासन से लगाई मदद की गुहार। कर्नलगंज नगर के बस स्टॉप चौराहे से सटे हुए गाटा संख्या 362 व 392 स्थित करनैलगंज ग्रामीण जिसका विवाद अपर आयुक्त के न्यायालय में विचाराधीन है, तथा जिसको लेकर माननीय उच्च न्यायालय ने एक डायरेक्शन भी जारी कर रखा है, लेकिन उसके बाद भी करनैलगंज नगर के दबंग भूमाफियाओं के द्वारा कब्जा कर लिया गया। जिसको लेकर शिकायतकर्ता आफताब आलम व मोहम्मद आजम पुत्रगण स्वर्गीय मोहम्मद मुजीबुल्लाह निवासी मोहल्ला नई बाजार के द्वारा प्रार्थना पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top