Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Mirzapur231001

मिर्जापुर-पुलिस को देखते ही सड़कों पर लेट गए छात्र, केबी पीजी कॉलेज का मामला

Dec 19, 2024 06:04:59
Mirzapur, Uttar Pradesh

मिर्ज़ापुर नगर के मुजफ्फरगंज स्थित कन्हैया लाल बसंत लाल स्नातकोत्तर महाविद्यालय में सोमवार को अध्यनरत छात्रों ने छात्र संघ चुनाव की मांग को लेकर कॉलेज परिसर में ही जम गए साथ ही उन्होंने अध्यापकों को भी वही रोके रखा, उनकी मांग थी जब तक चुनाव की तिथि घोषित नहीं होगी तब तक हम लोग यहां से निकलने वाले नहीं, इसके बाद कॉलेज प्रशासन ने पुलिस को सूचना दी पुलिस को पहुंचने पर छात्र सड़कों पर ही लेट गए।

1
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 24, 2025 03:15:22
Sikar, Rajasthan:जिला सीकर फतेहपुर सीकर एंकर सीकर के फतेहपुर,कस्बे एवं क्षेत्र में सर्दी अपने परवान की ओर पंख पसारने लगी है। सुबह शाम को पडने वाली सर्दी की वजह से लोगों की दिनचर्या भी धीरेे धीरे प्रभावित होने लगी है। ठिठुरन भरी सर्दी के चलते अनेक स्थानो पर चाय पानी की दुकानो पर लोग अलाव तापते हुए भी नजर आए वही घास पर ओस की बूंदे चकमती हुई नजर आयी। फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र पर आज सोमवार को न्यूनतम तापमान गिरावट के साथ 5.0 डिग्री दर्ज किया गया है कस्बे एवं क्षेत्र में सर्दी के तेवर तीखे होना शुरु हो गए जिसकेे कारण लोग सुबह सुबह सूर्यदेव की धूप का इन्तजार करते भी नजर आते है । सर्दी के बढने के साथ ही लोग गर्म कपडों में लिपटे हुए भी नजर आते है एवं सांझ होने के बाद घरों की ओर शीध्र ही निकलने को मजबूर से हो कर रह जाते है। आने वाले दिनों में सर्दी के तेवर और भी अधिक तीखे होने की संभावना है।
0
comment0
Report
Nov 24, 2025 03:05:03
87
comment0
Report
PKPradeep Kumar
Nov 24, 2025 03:03:41
43
comment0
Report
MGMOHIT Gomat
Nov 24, 2025 03:01:02
Bulandshahr, Uttar Pradesh:बुलंदशहर अनूपशहर में बुलंदशहर रोड पर देर रात एक टैंकर ने अनियंत्रित होकर ईको कार में टक्कर मार दी, जिसमें एक ही परिवार के छह सदस्य घायल हो गए। हादसा पास के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ है। सौभाग्य से सड़क किनारे लगा पेड़ टैंकर को पान विक्रेता कान्हा सैनी की दुकान में घुसने से रोक गया। तेज आवाज और चिंगारी निकलने के बाद कान्हा सैनी समय रहते दुकान से बाहर निकल गए। कार में नौ लोग sवार थे, जो बदायूं के सहसवान दहदवा गांव से पंजाब के ईंट भट्ठे पर जाने के लिए निकले थे। घायलों में नंदकिशोर, उनकी पत्नी मायादेवी, बहन क्रांति, गंगा और दो बच्चे अंकित व शिवम शामिल हैं। गंभीर रूप से घायल नंदकिशोर को हायर सेंटर रेफर किया गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, घायलों को अस्पताल भेजा और ट्रैफिक सुचारु कराया। टक्कर के बाद टैंकर चालक फरार हो गया। हादसे की आवाज दूर तक सुनाई दी और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए
116
comment0
Report
Advertisement
Back to top