Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Maharajganj273303

महराजगंज महोत्सव का आज अंतिम दिन, ग्राम उत्पादों को मिला एक दिन का अतिरिक्त मौका

Nov 02, 2025 14:29:22
Maharajganj, Uttar Pradesh
महराजगंज। महराजगंज महोत्सव आज अपने तीसरे और अंतिम दिन पर है। इस बार वन जिला वन उत्पाद (ODOP) से जुड़े ग्राम स्तर के उत्पादकों को एक दिन अतिरिक्त मेला लगाने का अवसर दिया गया है। इससे स्थानीय उद्यमियों और स्व-सहायता समूहों में उत्साह है। आयोजकों ने बताया कि इस पहल का उद्देश्य ग्रामीण उत्पादों को प्रोत्साहन और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देना है।
0
comment1
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
Nov 03, 2025 02:38:20
Kolhua Bhoj, Uttar Pradesh:मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी सर्व वैश्य एकता मंच की मासिक बैठक स्टेशन रोड स्थित मुसद्दी धर्मशाला में हुई। बैठक की अध्यक्षता मां विंध्यवासिनी सर्व वैश्य एकता मंच के अध्यक्ष श्री विजय शंकर केसरी जी के नेतृत्व में हुआ। बैठक शुरू करने से पहले मां विंध्यवासिनी देवी के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया बैठक में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया गया साथ ही साथ मां विंध्यवासिनी सर्व वैश्य एकता मंच के नाम पर भी विचार हुआ जिस पर सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया की मां विंध्यवासिनी सर्व वैश्य सेवा संघ नाम होगा। जिसका उद्देश्य "सेवा ही हमारा धर्म, एकता ही हमारी शक्ति" होगा इसके साथ ही और भी मुद्दों पर निर्णय लिया गया की बैठक अब एक ही स्थान पर नहीं होगा संगठन के पदाधिकारी एवं कार्यकर्
0
comment0
Report
RMRam Mehta
Nov 03, 2025 02:30:39
Baran, Rajasthan:खबर : अंता (बारां) बारां जिले के अंता विधान सभा चुनाव में मतदाताओं को जागरुक करने को लेकर स्वीप कार्यक्रम के तहत कुमार गन्धर्व कला संस्थान छीपा बड़ौद के कलाकारों द्वारा लोकनृत्य एवम नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान की अपील की गई । इस दौरान नगर के मतदाताओं को मायड भाषा हाड़ौती के द्वारा नाटक एवम रोचक संवाद करते हुए आने वाली ग्यारह नवम्बर को शत प्रतिशत मतदान करने का संदेश दिया।NUक्कड़ नाटक में राजकीय बालिका माध्यमिक विद्यालय अंता की छात्राओ ने भागी दारी निभाते हुए बिना भय, प्रलोभन के मतदान का संदेश दिया। कार्य क्रम में ट्रांसजेंडर के मात्र चार सदस्यों की गादीपति सोनम दीदी द्वारा भी मतदान की अपील की गई। इस मौके पर स्वीप टीम सदस्य ओम मेरौठा सहित सुरभि खंडेलवाल द्वारा वोट का संवेधानिक महत्व बताया गया साथ ही अपने अधिकार और कर्तव्यों पर प्रकाश डालते हुए बिना दाब दबाव, भय मुक्त होकर सभी प्रलोभन से उपर उठकर जाति भाषा पन्थ धर्म से निष्पक्ष होकर मत देने की अपील की गई । नाटक एवम लोक गीतों के द्वारा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी वी एच एल, सक्षम, सी विजिल्, के वाई सी एप्स की विस्तृत जानकारी दी गई । विजुअल _ मतदाताओं को जागरुक करते हुए
0
comment0
Report
RMRam Mehta
Nov 03, 2025 02:30:28
Baran, Rajasthan:सांसद दुष्यंत सिंह ने जनसंपर्क कर मांगा भाजपा प्रत्याशी के लिए समर्थन बारां-अंता मांगरोल उपचुनाव में चुनाव समिति के प्रभारी बारां झालावाड़ के सांसद दुष्यंत सिंह लगातार सक्रिय नजर आ रहे हैं, चुनावी क्षेत्र के बड़ा सीमली, विजयपुर, पचेलकला, काचरी, पलसावा, बड़वा, जयनगर, मिर्जापुर, सोरसन, मानपुर, खजूरना कलां, ठीकरीया, एवं भोज्याखेड़ी आदि गांवों में देर रात तक जनसंपर्क कर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं स्वयं द्वारा किए गए विकास कार्यो सर्वस्पर्शी भाजपा के विचारों को जन-जन तक ले जाकर भाजपा प्रत्याशी मोरपाल सुमन के लिए समर्थन मांगा वही अधिक से अधिक मतों से कमल का फूल खिलाने की अपील की इस दौरान सहित बड़ी संख्या कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।
0
comment0
Report
RTRAJ TAKIYA
Nov 03, 2025 02:17:40
Rohtak, Haryana:शेफाली का विश्व कप की जीत में अहम योगदान टीवी नहीं चला तो परिवार ने देखा मोबाइल में मैच शेफाली की इनिंग के दौरान पिता एक कुर्सी पर बैठ हाथ बांधे लेते रहे भगवान का नाम परिवार ने नाच का और पटाखे चला कर मने जीत की खुशी भगवान व चयनकर्ताओं ओर बीसीसीआई का किया धन्यवाद जो शेफाली को मौका मिला रोहतक। 25 साल बाद आखिर भारतीय महिला टीम ने विश्व कप जीत लिया है उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के सामने 299 रन का लक्ष्य रखा था। जिसे दक्षिण अफ्रीका की टीम नहीं बना पाई इस मैच में शेफाली वर्मा का अहम योगदान रहा। जिन्होंने 87 रन की पारी खेली और अपनी टीम के लिए 2 विकेट चटकाए जिसके लिए उन प्लेयर ऑफ दी मैच दिया गया। इस मैच के दौरान शेफाली वर्मा की एकैडमी व उनके घर में कुछ अलग ही माहौल था। अकादमी में पूरा परिवार व शेफाली के साथ प्रैक्टिस मैच देखने के लिए इकट्ठा हुए। टीवी में मैच देखना था वह मैच शुरू होने के बाद चला ही नहीं, लेकिन मैच तो देखना ही था। इसलिए मोबाइलों को सामने रखकर सब ने मैच देखना शुरू किया और जैसे ही शॉट लगाते सभी खुशी से उछल पड़ते। लेकिन इस दौरान शेफाली के पिता संजीव वर्मा शेफाली की बैटिंग के दौरान एक ही कुर्सी पर बैठी नजर आए और हाथ जोड़कर पूरी इनिंग के दौरान भगवान का नाम लेते रहे। और जीत के बाद पूरे परिवार ने बम पटाखे में नाच गा कर खुशियां मनाई। पिता और मां दोनों ने कहा कि अपने बच्चों के लिए प्रार्थना करनी पड़ती है और उनकी बेटी ने जो मेहनत की थी उसे मेहनत का परिणाम आज मिला है और वह पूरी टीम तथा देशवासियों को इस विश्व कप की जीत के लिए बधाई देते हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं भगवान, बीसीसीआई ओर चयनकर्ताओं का शुक्रिया अदा करता हूं कि उनको भी उनकी बेटी को यह मौका मिला। बाइट संजीव वर्मा, शेफाली के पिता बाइट प्रवीनबाला, शेफाली की माँ
0
comment0
Report
DSDM Seshagiri
Nov 03, 2025 02:15:19
0
comment0
Report
BKBRAJESH KUMAR
Nov 03, 2025 02:15:11
Khunti, Jharkhand:क्षेत्र खूँटी। स्लग - कार से टकराने के बाद ट्रैक्टर पलटा कई घायल । एंकर - खूँटी जिले के रनिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत मरचा गांव के निकट उर्मी मोड़ के पास एक कार और ट्रैक्टर के टकराने के बाद ट्रैक्टर पलट गया। खूंटी कोलेबिरा राज्य राजमार्ग तीन पर रनिया थाना क्षेत्र के उर्मी मोड़ के नजदीक हुई घटना देर रात का बताया जा रहा है। रनिया थाना क्षेत्र के डोयंगेर टंगरा टोली से राँची की ओर जा रही थी। इसी क्रम में विपरीत दिशा से ट्रैक्टर तेजगति से आ रहा था और टक्कर के बाद ट्रैक्टर का इंजन सड़क के बीच में पलट गया। इस टक्कर में दोनों वाहनों में सवार दो दो लोग घायल हो गए। घायल चारों व्यक्ति को घटनास्थल से उपचार के लिए रेफरल अस्पताल तोरपा भेजा गया। जहाँ चिकित्सकों की देखरेख में घायलों का उपचार किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार ट्रैक्टर तोरपा से मरचा और कार डोयंगेर टंगरा टोली से राँची जा रहा था। ट्रैक्टर ट्रक को ओवरटेक करते हुए सामने से आ रहा है। कार को सीधे टक्कर मार दिया। कार सवार लोगों के द्वारा बताया गया कि ट्रैक्टर चालक दो के जगह एक हेडलाइट जलाकर तेज रफ्तार से आ रहा था। घटना की जानकारी पर स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जुटी और मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दिया गया। पुलिस घटनास्थल पहुंचकर सड़क पर पड़े ट्रैक्टर को जेसीबी की मदद से साइट करवाया।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top