Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kaushambi212207

मंझनपुर- डीएम ने शिक्षा छोड़ चुके बच्चो को दिखाई फिर से स्कूल की राह

Oct 13, 2025 08:28:10
Manjhanpur, Uttar Pradesh
कौशांबी के डीएम मधुसूदन हुल्गी ने उठाया अनोखा कदम। पढ़ाई छोड़ चुके कुम्हार समुदाय के बच्चों को फिर से स्कूल भेजने की पहल शुरू की है। डीएम ने खुद परिवारों से मुलाकात कर शिक्षा का महत्व समझाया, और बच्चों का दाखिला पास के स्कूलों में करवाने में मदद की, इस पहल से बच्चों में पढ़ाई का जोशी देखने को मिला। इसके साथ ही अभिभावक भी अब बच्चो की पढ़ाई के लिए तैयार है। डीएम कौशांबी मधुसूदन हुल्गी की यह पहल शिक्षा की ओर प्रेरक कदम है। लोग इसकी सराहना कर रहे है।
4
comment0
Report

For breaking news and live news updates, like us on Facebook or follow us on Twitter and YouTube . Read more on Latest News on Pinewz.com

Advertisement
DBDevender Bhardwaj
Oct 13, 2025 10:52:23
Gurugram, Haryana:शॉपिंग करने मॉल आए हो तो चालान भी भरते जाओ - गुरूग्राम पुलिस ने शुरू की चालान भरने की पहली कियोस्क मशीन - डिजिटल तरीके से देर रात मॉल में भी भरे जा सकते हैं चालान - ट्रैफिक टावर में 20 दिन के ट्रायल के बाद एंबियंस मॉल में लगाई गई मशीन वीओ-1 अगर आपके वाहन का चालान कटा है और आपके पास उस चालान काे भुगतने का समय नहीं है तो आपके लिए ट्रैफिक पुलिस ने एक खास सुविधा की है। आप मॉल में घूमने जा रहे हो तो यहां घूमने के दौरान ही अपने वाहन के चालान भर सकते हो। इसके लिए गुड़गांव ट्रैफिक पुलिस ने आज एक कियोस्क का शुभारंभ किया है। ट्रैफिक पुलिस की मानें तो यह देश का पहला कियोस्क है atraves जिसमें लोग मॉल में शॉपिंग के दौरान भी अपने चालान का भुगतान बिना किसी परेशानी के कर सकते हैं। इस कियोस्क को एंबिंयस मॉल में लगाया गया है। पुलिस की मानें तो जहां भी लोगों की ज्यादा से ज्यादा संख्या रहती है वहां यह कियोस्क लगाए जाएंगे। इससे लोगों की परेशानी खत्म तो नहीं होगी, लेकिन उन्हें चालान भुगतने के लिए धक्के नहीं खाने पड़ेंगे। बाइट- सत्यापाल यादव , एसीपी ट्रैफिक, गुरूग्राम वीओ-2 ट्रैफिक पुलिस की मानें तो इस कियोस्क का सबसे ज्यादा फायदा उन लोगों को होगा जो पूरा दिन अपने ऑफिस के काम में व्यस्त रहते हैं और उनका चालान पेंडिंग हो जाता है। चालान कटने के पहले 90 दिन के भीतर ही इस मशीन के माध्यम से चालान का भुगतान किया जाएगा। इस कियोस्क को लान्च करने के दौरान उन ट्रैफिक हीरो को भी सम्मानित किया गया जिन्होंने ट्रैफिक नियमों का पालन किया और उनका कोई भी चालान नहीं कटा है। इन लोगों को पुलिस ने सर्टिफिकेट और गिफ्ट देकर सम्मानित किया। बाइट- सत्यापाल यादव , एसीपी ट्रैफिक, गुरूग्राम वीओ-3 पुलिस की मानें तो इस कियोस्क को लगाने के अब 15 दिन तक ट्रैफिक पुलिस के जवान और इस कियोस्क को बनाने वाली एजेंसी के प्रतिनिधि यहां मॉल में ही लोगों की सहायता के लिए उपलब्ध रहेंगे। यहां पहले 45 चालान भुगतने वालों को एजेंसी की तरफ से गिफ्ट भी दिया जाएगा। पुलिस का कहना है कि इस पहल से लोगों को अपने लंबित चालान को भुगतने का अवसर मिलेगा और जल्द ही यह कियोस्क शहर के दूसरे हिस्सों में भी लगाई जाएंगी。
0
comment0
Report
PSPrasenjit Sardar
Oct 13, 2025 10:48:27
Baruipur, West Bengal:शौकत मोल्ला ने अपने भाषण में कहा, "तृणमूल कांग्रेस यहां चूड़ी, शंख, साड़ी पहनकर बैठी नहीं है। पार्टी पूरी तरह तैयार है." उन्होंने विपक्ष को यह याद रखने की हिदायत दी कि TMC अब हर लड़ाई के लिए तैयार है। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष और भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी को लेकर भी उन्होंने तीखी टिप्पणी की। उन्होंने कहा, "शुभेंदु अधिकारी ने कहा था कि अल्पसंख्यक मुस्लिम विधायक को सड़क पर फेंक दिया जाएगा." इस पर प्रतिक्रिया देते हुए शौकत मोल्ला बोले, "अगर तू बाप का बेटा है, मां का दूध पिया है, तो एक अल्पसंख्यक मुस्लिम को हाथ लगाकर देख, तब तुझे ब्याज समेत हिसाब समझा दिया जाएगा।" यह एक सख्त चेतावनी थी, जो उन्होंने मंच से दी। साथ ही, ISF विधायक नवशाद सिद्दीकी और उनके भाई अब्बास सिद्दीकी को भी उन्होंने चुनौती दी। उन्होंने कहा कि अगर अब्बास सिद्दीकी कैनिंग पूर्व विधानसभा क्षेत्र से चुनाव नहीं लड़ते, तो उन्हें कायर कहा जाएगा। उन्होंने अब्बास को खुला आमंत्रण देते हुए कहा, "मैं तुम्हें वेलकम करता हूं, आओ और यहां से चुनाव लड़ो।" जनसभा के दौरान शौकत मोल्ला का भाषण तीखा और चुनौतीपूर्ण था, जिससे यह साफ हो गया कि TMC 2026 विधानसभा चुनाव के लिए आक्रामक रणनीति अपना रही है।
0
comment0
Report
MGMohd Gufran
Oct 13, 2025 10:46:22
Prayagraj, Uttar Pradesh:प्रयागराज बीमार प्रेमानंद महराज के लिए प्रयागराज के मौलाना सूफियान इलाहाबादी ने मदीने में की दुआ, प्रेमानंद महराज की तस्वीर दिखाते हुए उनके स्वस्थ्य होने की दुआ की, सूफियान इलाहाबादी ने इंस्टा ग्राम आईडी पर प्रेमानंद महराज की तस्वीर साझा की, मदीने के गुंबद के सामने सूफियान ने मोबाइल में प्रेमानंद महराज के वीडियो दिखाकर दुआ की, प्रेमानंद महराज का बेड पर लेटे हुए फोटो दिखाते हुए सूफियान ने कहा ये हमारे प्रेमानंद महराज जी हैं, प्रेमानंद महराज की फोटो दिखाते हुए कहा ये हमारे हिंदुस्तान के बहुत अच्छे इंसान हैं, सूफियान ने कहाहम प्रयागराज की गंगा जमुना तहजीब को मानने वाले हैं, मदीने का गुंबद दिखाते हुए कहा हम इस समय उस जगह हैं जहां मैल बह जाती है, इस लिए हम महराज जी के लिए मदीने से दुआ करते हैं, सूफियान इलाहाबादी ने कहा हम अल्लाह और मदीने वाले से महराज जी के सेहत ठीक होने की दुआ करते हैं, करीब 1 मिनट 17 सेकेंड का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
0
comment0
Report
RKRAGHVENDRA KUMAR
Oct 13, 2025 10:45:53
Basti, Uttar Pradesh:मिशन शक्ति फेज 5 के तहत 11 वीं की छात्रा कृति मिश्रा एक दिन की डीएम बनीं, इस दौरान डीएम रवीश गुप्ता भी मौजूद रहे, एक दिन की डीएम कृति मिश्रा ने जन सुनवाई की, संबंधित अधिकारियों को लोगों की समस्याओं के निस्तारण का आदेश दिया, साथ ही डीएम कोर्ट में भी कृति मिश्रा ने बतौर डीएम वादों की सुनवाई की, डीएम रवीश गुप्ता ने जिलाधिकारी के कामों के बारे में एक दिन की डीएम कृति मिश्रा को बारीकी से जानकारी दी, बताएं मिशन शक्ति फेज 5 के तहत 11 वीं की student कृति मिश्रा को एक दिन का डीएम बनाया गया, कृति मिश्रा हाई स्कूल की परीक्षा में जिला टॉप किया था और इस समय वह मां दुर्गा अभिलाषा इंटर कॉलेज में 11 वीं की पढ़ाई कर रही हैं। यह अभियान महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए चलाया जा रहा है, मिशन शक्ति का मुख्य उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा, संरक्षा और आत्मनिर्भर बनाना है ताकि महिलाओं की समाज में सक्रिय भागीदारी हो सके उसी क्रम में कृति मिश्रा को एक दिन का डीएम बनाया गया ताकि समाज में इस का एक अच्छा मैसेज जाए और महिलाओं का आत्मविश्वास बढ़े। डीएम बनने के बाद कृति मिश्रा आत्मविश्वास से भरी नजर आई और उन्होंने बाकायदा डीएम की तरह लोगों की समस्या सुनी उनका निस्तारण करने का निर्देश दिया, डीएम रवीश गुप्ता ने बताया कि मुझे लगता है इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चियों में सिविल सर्विसेज की तरफ रुझान बढ़ेगा, वह भी इन बच्चियों को देख कर आगे आएंगी, कृति को एक दिन का डीएम बनाया गया जो टॉपर होते हैं उनकी एक दिन का डीएम बनने का मौका दिया जाता है, ताकि और बच्चे इनको देख कर अच्छे से पढ़ाई करें जिससे उनको भी यह मौका मिल सके और आगे भी पढ़ाई अच्छी करेंगे तो आगे पूर्ण रूप से सिविल सर्विस में आ कर सेवा दे सकेंगे।
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Oct 13, 2025 10:45:19
Ranchi, Jharkhand:झारखंड में इस बार धान के फसल के अच्छे पैदावार की उम्मीद है। अनुमान लगाया जा रहा है कि 47 मीट्रिक टन से अधिक धान की पैदावार होगी। राज्य सरकार ने भी धान खरीद के लिए एक मुश्त भुगतान की दिशा में काम कर रही है। इसके लिए जेएसएफसी एक हजार करोड़ लोन भी लेने की तैयारी में है। अब तक धान खरीद की राशि किसानों को दो किश्त में दी जाती थी。 क Congress प्रवक्ता राकेश सिंहा ने कहा राज्य सरकार का ये एक महत्वपूर्ण जनउपयोगी फैसला है। अगर हम किसना का धान की खरीद पर एक मुश्त राशि किसान को मिलेगी तो किसान के चेहरे पर भी खुशहाली आएगी। हमारी प्रतिबद्धता है। राज्य की सरकार लगातार केंद्र के बिना सहयोग के राज्य में विकास के काम हो रहे हैं。 बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा कहीं ये भी छलावा न शामिल हो जाए। सरकार को किसानों का विश्वास हासिल करने के लिए काम करना होगा। दूध का जला तो छांछ भी फूंक फूंक कर पियेगा। पिछले वर्ष के धान खरीद की राशि तो अब तक किसानों को नहीं मिला है। किसान सरकार पर कैसे विश्वास करे इसको लेकर काम करना होगा। आखिर बैकलॉग कब क्लियर होगा。 झारखंड जदयू के प्रदेश महासचिव संतोष सोनी ने कहा, किसान को एक मुश्त धान खरीद की राशि मिलेगी तो उन्हें लगेगा उनके मेहनत का पैसा मिला है। मार्केट से कब रेट पर किसानों की धान खरीद होती है, पर जब एक मुश्त राशि मिलेगी तो ये अच्छी पहल होगी।
0
comment0
Report
Oct 13, 2025 10:43:11
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Oct 13, 2025 10:36:52
Jaipur, Rajasthan:कोटा ट्रैवल मार्ट प्रमोशन के लिए होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान की ओर से दिल्ली में ऐतिहासिक रोड शो आयोजित हुआ, होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान के अध्यक्ष हुसैन खान ने बताया कि होटल फेडरेशन ऑफ़ राजस्थान द्वारा दिल्ली में रोड शो में सम्मिलित होने के लिए देश भर से करीब 300 ट्रेवल एजेंटों ने भाग लिया, रोड शो में मुख्य अतिथि के रूप में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शामिल हुए, ओम बिरला ने कहा कि हार्दोती सेक्टर के अलावा राजस्थान में ecotourism, wildlife पर्यटन, ग्रामीण पर्यटन, cruise पर्यटन, धार्मिक पर्यटन, थार मरुस्थल पर्यटन और heritage सेक्टर में अपार संभावनाएं है, जिसके लिए ट्रैवल एजेंट एवं टूर ऑपरेटर के अलावा विभिन्न माध्यमों से हमारे पर्यटक स्थलों के प्रचार-प्रसार की आवश्यकता है, आगामी 2,3 व 4 जनवरी को कोटा में मेघा ट्रैवल मार्ट में टूर ऑपरेटर को शामिल होने के लिए निमंत्रण दिया, सभी 300 ट्रैवल एजेंट ने हार्दोती सेक्टर के पर्यटक स्थलों के बारे में भी जानकारी प्राप्त की और आगामी आयोजित होने वाले कोटा ट्रैवल मार्ट में आने के लिए सभी उत्साहित दिखे, इस अवसर पर अपने विचार रखने वालों में होटल फेडरेशन आफ राजस्थान के संरक्षक सुरेंद्र सिंह शाहपुरा, अध्यक्ष हुसैन खान, सचिव रणविजय सिंह, कोटा संभाग अध्यक्ष अशोक महेश्वरी, संभाग सचिव संदीप पहाड़िया ने भी अपने विचार रखें
0
comment0
Report
STSATISH TAMBOLI
Oct 13, 2025 10:36:33
Kawardha, Chhattisgarh:कवर्धा में गोंडवाना समाज और भीम आर्मी का कलेक्ट्रेट घेराव आज, शहर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम कवर्धा। गोंडवाना समाज और भीम आर्मी के आह्वान पर आज कवर्धा में कलेक्ट्रेट घेराव और पुतला दहन कार्यक्रम आयोजित किया गया। चार सूत्रीय मांगों को लेकर आयोजित इस आंदोलन के मद्देनज़र प्रशासन ने पूरे शहर को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया है। शहरभर में सुरक्षा के कड़े इंतज़ाम किए गए हैं। प्रदर्शनकारियों की प्रमुख मांगों में प्रतापगढ़ कामठी देवालय पर आदिवासी समाज का अधिकार सुनिश्चित करने, कवर्धा में आदिवासी बेटी के साथ हुए गैंगरेप के आरोपियों पर सख्त कार्रवाई करने, डोंगरगढ़ ट्रस्ट द्वारा समाज पर लगाए गए कथित फर्जी आरोपों की जांच कराने और नवागढ़ (बेमेतरा) में दलित युवक की हत्या की सीबीआई जांच कराए जाने की मांग शामिल है। आंदोलन के दौरान किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुलिस ने करीब 700 जवानों की तैनाती کی है। कलेक्ट्रेट की ओर जाने वाले सभी पांच मार्ग पूरी तरह से बंद कर दिए गए हैं और हर मार्ग पर भारी बेरीकेटिंग की गई है। पूरे इलाके में चप्पे-चप्पे पर पुलिसकर्मी तैनात हैं। इसके साथ ही प्रशासन ने CCTV कैमरे और ड्रोन कैमरों के जरिए आंदोलन की निगरानी शुरू कर दी है, ताकि किसी भी उपद्रव या हिंसक गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आंदोलन शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की अपील की गई है। किसी भी तरह की कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल कवर्धा शहर में माहौल तनावपूर्ण है। कलेक्ट्रेट परिसर और आस-पास का इलाका पूरी तरह पुलिस के घेरे में है। प्रशासन हालात पर लगातार नजर बनाए हुए है。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top