Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302006

एसीबी ने रिश्वत मामले में 45 हजार रुपये के लिए दो को ट्रेप किया

VPVinay Pant
Oct 13, 2025 10:51:55
Jaipur, Rajasthan
जयपुर डूंगरपुर में एसीबी की कार्रवाई 45 हजार रुपए की रिश्वत लेते दो जनों को किया ट्रैप राजस्थान ग्रामीण बैंक के प्रबंधक अभिमन्यु कुमार सिंह वही बैंक मित्र भूपेंद्र कुमार परमार को किया गिरफ्तार लोन पास करने की एवज में मांगी गई थी 50 हजार रुपए की रिश्वत परिवादी ने की एसीबी में शिकायत शिकायत का सत्यापन करने के बाद आज की गई ट्रैप की कार्रवाई
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RSRavikant Sahu
Oct 13, 2025 13:01:22
Simdega, Jharkhand:सिमडेगा- सिमडेगा पुलिस ने गांजा तस्करों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल की। जिले के एसपी एम अर्शी को गुप्त सूचना मिली थी कि उड़ीसा से सिमडेगा के रास्ते गांजा की तस्करी एक कार में की जा रही है। सूचना के आधार पर अनुमंडल पदाधिकारी प्रकाश रंजन ज्ञानी और सदर थाना प्रभारी रोहित कुमार सशस्त्र बलों के साथ हवाई पुल के पास चेकिंग अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान एक हुंडई कार से 60 किलो गांजा बरामद किया गया। गांजा तस्करी के एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए व्यक्ति का नाम विशाल पटेल सिवान बिहार का रहने वाला है। जिले के एसपी एम अर्शी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी उन्होंने बताया की कड़ाई से पूछताछ के बाद गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को जेल भेज दिया गया।
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Oct 13, 2025 13:01:07
Ranchi, Jharkhand:झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने रांची में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। बिहार में नई सड़क का नाम राउज एवेन्यू रखा गया – दिल्ली से पटना तक जाती है। सीबीआई ने लालू परिवार और रेलवे अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज किया; चार्जशीट 13 अक्टूबर को दाखिल। ट्रायल 10 नवंबर से शुरू होगा, मतदान से ठीक पहले। भट्टाचार्य ने चुनाव आयोग से अपील की – कोई राजनीतिक मंच इस केस का चुनाव में गलत इस्तेमाल न करे। सिर्फ NDA चुनाव नहीं लड़ेगी बल्कि उसके साथ सारी सरकारी मशीनरी चुनाव लड़ेगी। भट्टाचार्य ने यह भी स्पष्ट किया कि चुनाव आयोग द्वारा फेयर इलेक्शन सुनिश्चित किया जाएगा और आचार संहिता लागू होने के बाद किसी भी राजनीतिक दल के खिलाफ गलत इस्तेमाल की अनुमति नहीं दी जाएगी। सुप्रियो भट्टाचार्य, केंद्रीय महासचिव, झारखंड मुक्ति मोर्चा।
0
comment0
Report
RRRakesh Ranjan
Oct 13, 2025 12:56:07
Noida, Uttar Pradesh:लखनऊ आयुक्त महोदया खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन उ0प्र0 लखनऊ एवं जिलाधिकारी महोदय लखनऊ के निर्देश के क्रम में दीपावली एवं भाईदूज पर्व के अवसर पर मिलावटी खाद्य पदार्थो खोया, पनीर, दूध एवं दुग्ध पदार्थ से निर्मित मिठाइयाँ, नमकीन, खाद्य तेल एवं वनस्पति घी, रंगीन मीठे खिलौने व अन्य खाद्य पदार्थ आदि की बिक्री पर रोकथाम हेतु की गयी प्रवर्तन कार्यवाही के तहत विभिन्न प्रतिष्ठानों/स्थलों का निरीक्षण करते हुए नमूने संग्रहित किये गये। संग्रहित नमूनो का विवरण निम्नवत है- क्र0 सं0 खाद्य पदार्थ प्रतिष्ठान का नाम व पता जब्त/नष्ट खाद्य पदार्थ का नाम, मात्रा व मूल्य 1 घी अहमदपुर कमलापुर स्थित घी निर्माण इकाई - 2 सोनपापड़ी शिवरी, काकोरी स्थित आर्ना सोनपापड़ी निर्माण इकाई अस्वस्थकर परिस्थितियों में भंडारित खराब गुणवत्ता की लगभग 2 क्विंटल सोनपापड़ी का अनुमानित मूल्य: ₹32,000/- को नष्ट कर दिया गया। 3 बेसन - 4 सरसों के तेल ऐन कांझा खेड़ा स्थित वंश एग्रो इंडस्ट्रीज 2816 लीटर सरसों का तेल का अनुमानित मूल्य: ₹ 5,35,040/- को सीज कर दिया गया। 5 सरसों के तेल 6 खोया हारदोई रोड मलिहाबाद में एक पिकअप गाड़ी नम्बर UP30AT2174 पर FBO बलराम का खोया - 7 खोया हारदोई रोड मलिहाबाद में एक पिकअप गाड़ी नम्बर UP30AT2174 पर FBO विमलेश का खोया - 8 दूध भारत दूध डेरी एंड स्वीट इन्द्रिरा नगर लखनऊ अस्वस्थकर परिस्थितियों में भंडारित लगभग 28 Liter दूध का अनुमानित मूल्य: ₹1680/- को नष्ट कर दिया गया। 9 छेना मिठाई Tripathi Mishthan Pratishthaan, Workshop, Chhatarpur, Lucknow - 10 खोया - 11 मिल्क केक - इस प्रकार कुल 2816 लीटर के खाद्य पदार्थ जिनका अनुमानित मूल्य लगभग 5,35,040 रूपये का सीजर कराया गया तथा 228 किग्रा के खाद्य पदार्थ जिनका अनुमानित मूल्य लगभग 33680 रूपये है को विनष्ट कराया गया। इस प्रकार उपरोक्त प्रतिष्ठानों से कुल 11 नमूने संग्रहित कर विश्लेषण हेतु प्रयोगशाला प्रेषित किया गया है रिपोर्ट प्राप्त होने के पश्चात खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अन्तर्गत अग्रिम विधिक कार्यवाही संचालित की जाएगी। सेक्टर 17 इंदिरा नगर स्थित मार्केट में FSW वैन द्वारा आम जनमानस व खाद्य व्यवसायियों के समक्ष कुल 19 विभिन्न प्रकार के खाद्य पदार्थों की जाँच की गई तथा खाद्य व्यवसायियो व आम जनमानस को जागरूक किया गया। जनपद के विभिन्न क्षेत्रो में खाद्य प्रतिष्ठानों के निरीक्षण के दौरान मौके पर पायी गयी कमियों हेतु 1. घंटे वाला कूल कॉर्नर और फास्ट फूड सेंटर नेपियर रोड ठाकुरगंज लखनऊ, 2. मोहम्मद जावेद मिष्ठान हुसैनाबाद, 3. ग्लोब कैफे हुसैनाबाद सहित लगभग 8 प्रतिष्ठानों को चेतावनी देते हुए इप्रूवमेंट नोटिस जारी की जा रही है।
0
comment0
Report
SASARWAR ALI
Oct 13, 2025 12:55:45
Muju, Jeonbuk State:मनेंद्रगढ़ ब्रेक- स्वास्थ्य मंत्री के निज सचिव की पत्नी का सड़क पर बर्थडे सेलिब्रेशन का वायरल वीडियो का मामला...स्वास्थ्य मंत्री के निज सचिव के बर्थडे सेलेशन पर हाईकोर्ट का संज्ञान..हाईकोर्ट बर्थडे सड़क पर मनाए जाने को लेकर जताई नाराजगी...चिरमिरी में सड़क पर हाईप्रोफाइल बर्थडे पार्टी पर अब कानूनी शिकंजा कस गया है...स्वास्थ्य मंत्री के निज सचिव राजेन्द्र दास की पत्नी की जन्मदिन के आयोजन को लेकर छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने स्वतः संज्ञान लिया है और घटना पर संज्ञान लेकर की सुनवाई...कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद चिरमिरी पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए राजेन्द्र दास और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है। चिरमिरी पुलिस ने मंत्री के निज सचिव राजेंद्र दास एवं उनकी पत्नी को रविवार को मामले में गिरफ्तार किया और थाने से ही मुचलके पर छोड़ दिया है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर मोटर व्हीकल एक्ट की कार्रवाई की है। मामले में स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि देश मे कानून से बड़ा कोई नहीं है। कानून सबके लिए बराबर है। मेरे पीएस या उससे संबंधित लोगों ने कोई भी कानून तोड़ा है, जो देेश व समाज के लिए निर्मित है तो निश्चित उसपर कार्रवाई होना चाहिए। जहां तक मुझे जानकारी है पुलिस ने उसमें कार्रवाई भी की है। गिरफ्तारी भी की है। गाड़ी भी जब्त की है। निश्चित रूप से इससे मैसेज जाना चाहिए कि कोई भी कितना भी शक्तिशाली व्यक्ति क्यों न हो? हम सबको कानून का पालन करना चाहिए। मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने यह भी स्पष्ट किया कि निज सचिव राजेंद्र दास ने कोई गंभीर अपराध नहीं किया है। जन्मदिन के उत्साह में ऐसा किया है। वे आगे भी पीएस बने रहेंगे। उन्होंने ने कांग्रेस के बयान को लेकर कहा कि कांग्रेस झूठ बोलने की मशीन है।
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Oct 13, 2025 12:55:28
Ratlam, Madhya Pradesh:रतलाम में सोमवार को तीन घंटे तक चला आदिवासी ग्रामीणों का धरना आखिरकार शाम को कलेक्टर मिशा सिंह के आश्वासन के बाद समाप्त हो गया। कलेक्टर मिशा सिंह ने कलेक्टरेट परिसर में धरने पर बैठी आदिवासी महिलाओं के साथ जमीन पर बैठकर उनकी समस्याएं सुनीं और दिवाली के बाद समाधान का भरोसा दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि उनके क्षेत्रों में ग्रामसभा की अनुमति के बिना खदान आवंटन किया जा रहा है, जिससे उनकी जमीन और आजीविका पर खतरा मंडरा रहा है। धरने का नेतृत्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष केशु नीनामा कर रहे थे। उन्होंने प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं, तो वे धोलावाद जलाशय का पानी रोक देंगे। यह वही जलाशय है, जिससे पूरे रतलाम शहर को पेयजल आपूर्ति होती है। फिलहाल कलेक्टर के हस्तक्षेप के बाद प्रदर्शनकारी शांत होकर लौट गए हैं, लेकिन चेतावनी ने इस बात पर चिंता बढ़ा दी है। अगर दिवाली के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ, और ग्रामीण अपने फैसले पर अडिग रहे, तो शहर की साढ़े चार लाख से अधिक आबादी को जल संकट का सामना करना पड़ सकता है। अब देखना यह होगा कि प्रशासन आदिवासी अंचल की मांगों को किस तरह सुलझाता है, या फिर ये जन प्रतिनिधि अपनी चेतावनी के चलते शहरवासियों की फजहत खड़ी करते हैं।
0
comment0
Report
NTNagendra Tripathi
Oct 13, 2025 12:55:10
Gorakhpur, Uttar Pradesh:गोरखपुर में रविवार को ऐसा नजारा देखने को मिला, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया। रेलवे ट्रैक पर अचानक सौ से ज्यादा बुलडोजर दिखाई दिए — एक साथ, एक ही मालगाड़ी में लदे हुए! लोगों ने जब यह नजारा देखा, तो मोबाइल निकालकर वीडियो बनाना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर भी वीडियो तेजी से वायरल हो गया। लोगों मजाक में कहने लगे - बाबा के बुलडोजर आ गए हैं... अब माफियाओं की शामत आने वाली है। रविवार दोपहर... गोरखपुर रेलवे लाइन पर अचानक हड़कंप मच गया। एक मालगाड़ी पर सवार — एक, दो नहीं बल्कि पूरे 100 से ज्यादा बुलडोजर! जैसे ही ट्रेन गोरखनाथ ओवरब्रिज से गुजरती हुई धर्मशाला रोड के पास पहुंची लोग हैरान रह गए। हर कोई अपने मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने लगा। दीवारों पर चढ़े लोग, ओवरब्रिज पर जमा हो गई भीड़... किसी ने कहा बाबा का बुलडोजर आ गया! तो किसी ने मजे में लिखा अब माफियाओं की खैर नहीं...करीब आधे घंटे तक ये मालगाड़ी गोरखनाथ ओवरब्रिज और तरंग क्रॉसिंग के बीच खड़ी रही। पीले रंग के चमचमाते नए बुलडोजर दूर से ही नजर आ रहे थे। दोपहर साढ़े बारह बजे जैसे ही मालगाड़ी रवाना हुई, लोगों की निगाहें ट्रैक से हट नहीं रहीं थीं। शाम होते-होते बुलडोजर का ये काफिला सोशल मीडिया पर छा गया। वीडियो वायरल हुआ तो लोगों ने कमेंट करना शुरू कर दिया गोरखपुर में इतने बुलडोजर किसके लिए जा रहे हैं? अब कौन माफिया के घर पर गिरेगा बुलडोजर? गोरखपुर रेलवे ट्रैक पर एक साथ सौ से ज्यादा बुलडोजर देखकर लोग दंग रह गए। भले ही ये बुलडोजर किसी ट्रांसपोर्ट डिपो के लिए भेजे जा रहे हों लेकिन लोगों के बीच इसका एक ही मतलब निकला - बाबा का बुलडोजर एक्शन में है। बाबा का बुलडोजर एक्शन में? एक साथ 100 से ज्यादा बुलडोजर! गोरखपुर में दिखा अनोखा नजारा – लोग बोले अब माफियाओं की शामत! #BulldozerExpress वायरल हुआ वीडियो
0
comment0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Oct 13, 2025 12:54:52
Bijnor, Uttar Pradesh:हिस्ट्रीशीटर के घर समन तामील कराने गई पुलिस पर चार लोगों ने हमला कर दिया।दरोगा तथा सिपाही की वर्दी फाड़ डाली।पुलिस कर्मियों को लाठी डंडो से पीट कर घायल कर दिया।आरोपियों ने दरोगा का गला दबा दिया जिससे दरोगा को सांस लेने में दिक़्कत होने लगी। घायलों को पीएचसी कोतवाली देहात में भर्ती कराया गया है। थाना कोतवाली देहात की अकबराबाद पुलिस चौकी पर तैनात दरोगा जोगिंदर तेवतिया कांस्टेबल भूपेंद्र सिंह तथा महिला कांस्टेबल करिश्मा के साथ ग्राम अकबराबाद में हिस्ट्री शीटर बदमाश आसिफ को समन तामील कराने गए थे। मौके पर आसिफ पुत्र रसीद, नजाकत पुत्र समीम तथा मोहम्मद अकरम उर्फ राहुल पुत्र कालू तथा एक महिला मौजूद थे। इस दौरान आरोपियों ने पुलिसकर्मियों पर गाली गलौज शुरू कर दी। समझाने पर सभी ने पुलिसकर्मियों पर हमला बोल दिया। आरोप है कि आरोपियों ने दरोगा का गला दबा दिया। इस दौरान दरोगा के हाथ में काट लिया और वर्दी फाड़ डाली। वर्दी के मोनोग्राम को नोच लिया। मामले की सूचना उपनिरीक्षकअनिल कुमार को दी गई। मौके पर पुलिस पहुंची तब आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए जीने के रास्ते फरार हो गए। पुलिस ने दरोगा जोगिंदर तेवतिया की तहरीर के आधार पर आरोपी आसिफ, नजाकत, मोहम्मद अकरम उर्फ राहुल तथा एक अज्ञात के विरुद्ध संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वही पुलिस ने हमला करने वाले बदमाश आसिफ को गिरफ्तार कर लिया।
0
comment0
Report
SDSurendra Dasila
Oct 13, 2025 12:54:04
Dehradun, Uttarakhand:एंकर उत्तराखंड राज्य कैबिनेट की बैठक में 8 प्रस्ताव पर मुहर लगाई गई। जिनमें महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग, आवास विकास विभाग, चिकित्सा शिक्षा एवं चिकित्सा सेवा, विभाग वित्त विभाग, विधानसभा, समान नागरिक संहिता और कार्मिक विभाग से संबंधित प्रस्ताव शामिल थे। *इन 8 प्रस्तावों पर लगी मंत्रिमंडल की मुहर* 1- समान नागरिक संहिता कानून के तहत प्रदेश में जिनकी शादी नेपाली, भूटानी और तिब्बती मूल के लोगों से होती थी उन्हें आधार कार्ड दिखने में परेशानियों का सामना करना पड़ता था जिसमें अब संशोधन कर दिया गया है जिसके अनुसार नेपाली और भूटानी को समान नागरिक संहिता में पंजीकरण कराने के लिए नेपाल और भूटान का नागरिक प्रमाण पत्र या भारत में 182 दिन से ज्यादा रहने का प्रमाण पत्र और तिब्लती मूल के लोगों को विदेशी पंजीकरण अधिकारी द्वारा दिया गया प्रमाण पत्र देना होगा। 2- महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग में आने वाले मिनी आंगनवाड़ी केदो को अब पूर्ण आंगनबाड़ी केदो का दर्जा दिया जाएगा और मिनी आंगनवाड़ी केंद्र समाप्त कर दिए जाएंगे और आंगनवाड़ी केंद्रों में नियुक्ति के लिए अब मिनी आंगनवाड़ी केंद्र से होने वाली 40% नियुक्ति पूर्ण आंगनबाड़ी केंद्रों से ही की जाएगी। 3- रायपुर में बनने वाले विधानसभा भवन के आसपास निर्माण के लिए फ्री जोन को संशोधित किया गया है जिसके तहत अब विधानसभा भवन के आसपास निजी मकान और छोटी दुकानों को बनाने की अनुमति दी जाएगी जिसका ड्राफ्ट आवास विकास विभाग तैयार करेगा। 4- चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत आने वाले स्वास्थ्य कार्यकर्ता और स्वास्थ्य पर्यवेक्षक की 5 वर्ष की सेवा पूर्ण होने पर स्थानांतरण की व्यवस्था पहाड़ से पहाड़ या मैदान से पहाड़ के लिए की जा सकेगी। 5- कार्मिक विभाग के अंतर्गत राज्य सरकार के अधीन आने वाले कर्मचारी को एक पद से दूसरे पद पर पदोन्नत करने के लिए शिथिलीकरण दिया जाएगा। 6- पब्लिक सेक्टर में काम करने वाले जो भी विभाग होंगे उनमें होने वाला सालाना विशुद्ध लाभ का 15% अब राज्य सरकार को देना होगा। 7- विधानसभा के मानसून सत्र के सत्रावसान को मुख्यमंत्री की सहमति। 8- उत्तराखंड के रजत वर्ष से पहले विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने के लिए मंत्रिमंडल ने मुख्यमंत्री को किया अधिकृत।
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Oct 13, 2025 12:53:53
Jaipur, Rajasthan:आमेर/जयपुर पर्यटक सुरक्षा व्यवस्थाओं के लिये निगरानी की व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं। आमेर में पर्यटकों की सुरक्षा निगरानी के लिए लगाए गए सीसीटीवी कैमरे महीनों से खराब पड़े हैं नगर निगम प्रशासन आंखे मूंदे बैठा है। सीसीटीवी कैमरे खराब पडे स्थल आमेर के मावठा सरोवर के सामने, गांधी चौक, प्रवेश द्वारों और प्रमुख पार्किंग स्थलों पर लगे कैमरे या तो बंद पड़े हैं या उनके बॉक्स टूट चुके हैं। इससे क्षेत्र में सुरक्षा की तीसरी आंख को मोतियाबिंद हो चुका है। स्थानीय लोगों के अनुसार कैमरे कई बार शिकायत के बाद भी दुरुस्त नहीं किए गए। निगम प्रशासन और तकनीकी विभाग के बीच जिम्मेदारी का ठीकरा एक-दूसरे पर फोड़ा जा रहा है। आमेर थाना प्रभारी गौतम डोटासरा ने बताया कि किसी अप्रिय घटना या पर्यटक से जुड़े विवाद की स्थिति में फुटेज न मिल पाना जांच को प्रभावित करता है। आमेर थाना अधिकारी ने इस संबंध में नगर निगम से कैमरे तत्काल सही करवाने को लेकर अवगत कराया है, ताकि क्षेत्र में निगरानी बहाल हो सके। पर्यटन से जुड़े लोगों का कहना है कि यूनेस्को में शामिल आमेर फोर्ट के नियम कहते हैं कि पर्यटकों की सुरक्षा व्यवस्था सुचारू हो, आवागमन के लिये सडक पर गड्ढे नहीं हो, इसके साथ शौचालय, पेयजल समेत अन्य व्यवस्थाएं सुचारू हों। आमेर जैसे हेरिटेज जोन में सुरक्षा व्यवस्था अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि यहां विदेशी पर्यटकों की आवाजाही अधिक रहती है। कैमरों के खराब होने से न केवल सुरक्षा खतरे में पड़ती है, बल्कि पर्यटकों पर भी नकारात्मक असर पड़ता है। स्थानीय निवासियों और व्यापारियों ने प्रशासन से सभी खराब कैमरों की मरम्मत और नए उच्च गुणवत्ता वाले कैमरे लगाने की मांग की है, ताकि आमेर का ऐतिहासिक सौंदर्य और सुरक्षा दोनों बरकरार रह सकें।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top